June 2022

MP NEWS24-किराना व्यापारी संघ के 151 सदस्यों का पारिवारिक दल 2 दिवसीय यात्रा कर पुनः ापदा प्रस्थान किया। किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड एवं यात्रा संयोजक घनश्याम राठी ने बताया कि क्षेत्र में पर्याप्त बारिश व व्यापार व्यवसाय की प्रगति के नये आयाम की कामना को लेकर संघ के 151 सदस्यों का जत्था विभिन्न धार्मिक, पर्यटन स्थल, मथुरा वृन्दावन, गोकुल, बरसाना नन्दगांव, यमुना मैय्या की महाआरती का लाभ लेकर 29 जून को प्रातः 7 बजे नागदा प्रस्थान किया।

विविद हो कि संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड के अध्यक्षीय कार्यकाल में मथुरा स्थित यमुना तट पर यमुना मैय्या को 51 फीट लंबी चुनरी ओढाकर महाआरती का लाभ, गिरिराज धरण का दुग्धाभिषेक, 56 पकवानों का भोग अर्पण किया एवं तत्पश्चात गिरिराज धरण की परिक्रमा का पुण्य लाभ लिया। तत्पश्चात बरसाना, नंदगांव वृन्दावन पहुॅंचकर राधा रानी मंदिर, मंदिर, नंदगांव में नंदबाबा के मंदिर का दर्शन लाभ एवं श्री बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, वैष्णों माता मंदिर, इस्कॉन मंदिर आदि दर्शन लाभ लिया।
इस अवसर पर यात्रा में महेन्द्र राठौड, घनश्याम राठी, शरण गर्ग, किरण पोरवाल, किशोर सेठिया, संजय सोनी, मयूर राठौड, अतुल छोरिया, दीपक जायसवाल, दशरथ राठौड, पानसिंह बघेल, यशवंत राठौड, दीपेश सोलंकी आदि ने मौजूद रहकर यात्रा का लाभ लिया।

MP NEWS24- राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया नामक युवक की हुई हत्या को लेकर बुधवार शाम भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सीएम के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम को प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के नाम सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मंडल अध्यक्ष अतुल ने कहा कि टेलरिंग का कार्य करने वाले कन्हैया को कई दिनों से धमकियां मिल रही थी ओर कन्हैया ने पुलिस को सूचना भी दी लेकिन राजस्थान पुलिस ने कन्हैया की शिकायत को गंभीरता से नही लिया जिसका नतीजा हम सब के सामने है मंडल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार को तत्काल बर्खास्त कर के राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाया जाय। ज्ञापन सौंपते समय राजेश गगरानी, ओम प्रकाश मेतवासा, हरीश रघुवंशी, अंकुर साहनी, राजेश कुमार इंद्र, प्रेम राजावत, राहुल पोरवाल राही, राहुल गढ़वाल, आकाश संकत, जितेंद्र मेवाती, लोकेश माली, राजा पंवार आदि मौजूद थे। यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने दी।


MP NEWS24- नागदा की नगर पालिका का गठन 21 जनवरी 1968 को हुआ। तब प्रशासक नियुक्त थे। 1982 से 2020 तक कांग्रेस व निर्दलीय के नपा अध्यक्षो का कार्यकाल बीस वर्ष चार माह एवं भाजपा की परिषदो का कार्यकाल 18 वर्ष 2 माह रहा तथा प्रशासको का कार्यकाल अब तक 16 वर्ष 6 माह रहा। कुल मिलाकर नागदा का विकास बावन वर्षाे में भी अधूरा क्यों है ?

नपा में पर्सेंटेज वसुली में हुआ विकास गुम
यह बात सोश्यल वर्कर अब्दुल हमीद ने कहते हुए आरोप भी लगाया कि नागदा नगर पालिका चारागाह बन गई है। गुणवत्ताहीन एवं दिशा भ्रमित निर्माण कार्य, बंदरबांट में चल रहे सामग्री सप्लाय, नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार कर मुख्य मार्गाे पर अतिक्रमण करवाना, परसेंटेज वसुली में विकास गुम हो गया है। हम आरोप प्रत्यारोप में व्यस्त है। बावन वर्षाे में शहर को पर्याप्त शुद्ध जल नहीं दे सके, प्रकाश व्यवस्था लचर है। सफाई के अभाव में नागरिक परेशान है, सब्जी बाजार का सर्वसुविधायुक्त स्थायी हल नहीं हो पाया है। शहर में सीवरेज सिस्टम नहीं बन पाया कारणवश गंदी नालियों से निजात नहीं हो सकी, गौवंश के लिये उत्तम गौशाला नहीं बन सकी, आवारा पशुओं व कुत्तों के प्रकोप का समाधान नहीं है। पाल्या खाल (नाला) गंदगी से कच्चा होकर बदबूदार हो चुका, उद्योगो से निकलने वाला जहरीले पानी का गंदा नाला इस क्षेत्र के नागरिको को नारकीय जीवन दे रहा है, चामुण्डा माता मंदिर क्षेत्र व शिव मंदिर क्षेत्र विकास के नाम पर शून्य है, चम्बल नदी के कुंड पर डेम नहीं बन सका, कन्याशाला चौराहे के जर्जर स्कूल भवन के स्थान पर शॉपिंग काम्पलेक्स नहीं बन सका, झुग्गी-झोपड़ी, टापरियों के निवासियों के लिए पर्याप्त सुविधायें नहीं है। कन्याशाला चौराहे से 56 ब्लॉक तक सड़क निर्माण नहीं हो सका, प्रकाश नगर समीप रेल्वे भूमि गंदगी से आच्छादित है, उक्त खुली भूमि पर हम कुछ नहीं कर सके। शिव मंदिर मेला ग्राउंड का क्षेत्रफल बढ़ाकर वहाँ धूल से मुक्ति नहीं दिला सके, पुलिस भूमि में हो रहे दशहरा उत्सव को पर्याप्त सुविधाजनक स्थल पर स्थानांतरित नहीं कर सके। पशु हाट व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी, खतरनाक केमिकल उद्योग लैंक्सेस व ग्रेसिम केमिकल डिवीजन के जहरीले पानी के रिसाव को नायन डेम में मिलने से नहीं रोका जा सका, खतरनाक केमिकल उद्योगो को घनी आबादी से अन्यत्र ले जाने की कार्यवाहियों आज तक नहीं की गई। लगभग पच्चीस वर्षाे में मध्यमवर्गीय आवासहीनों के लिये हाउसिंग बोर्ड से कोई कॉलोनी क्यों नहीं बन पाई, वार्ड क्रमांक एक से आठ के मध्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उद्यान, स्वीमिंग पूल व्यवस्था नहीं हो सकी, पुराने रेल्वे ओव्हर ब्रिज जर्जर हालत में है, युवाओं के लिये सर्वसुविधायुक्त खेल संस्थानयुक्त स्टेडियम नहीं है, इस प्रकार की कई प्रयुक्त समस्याओं के निराकरण के प्रस्ताव परिषद भी कर चुकी, मगर उनको अमलीजामा नहीं दे सके।
बॉक्स
नेताओं के घर पर काम करते हैं नपा के कर्मचारी

अब्दुल हमीद ने कहा है कि वादे तो किये गये मगर दृढ़ संकल्प उन्हें पूर्ण करने की दिशा में ना करते हुए केवल नगर पालिका को परसेंटेज वसूली, कर्मचारियों को अपने घरों में काम करवाने, अपनों को सप्लाय व निर्माण कार्याे के ठेके दिलवाकर धन कमाने का साधन बना दिया गया है। जो जनता के ध्यान में है। अब समय गंवाये बिना हमें ऐसी परिषद् का गठन करना आवश्यक है, जो इन समस्याओं का ईमानदारी से निराकरण कर शहर को वास्तविक विकास दे सके।
 

MP NEWS24- कॅरियर काउंसलिंग पर मंगलवार को शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज में सत्र का आयोजन किया। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन व व्यक्तिव विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित सत्र में छात्र-छात्राओं को कॅरियर को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विषय विशेषज्ञ ऋषभ ने सीए व राजश्री मार्केटिंग की तरफ से एमबीए से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. भास्कर पी रेड्डी ने की। उन्होंने कहा कि कॉलेज लगातार छात्र-छात्राओं के विकास के लिए वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा दे रहा है। सत्र में मुख्य अतिथि ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के जीवन पोरवाल थे। उन्होंने कहा विभिन्न क्षेत्रों में सफल कॅरियर बनाने व जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्तित्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छात्र-छात्राओं को स्नातक शिक्षा के दौरान से ही लगातार अपने व्यक्तिव को लगातार परिष्कृत करने पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. रचना खंडेलवाल, डॉ. आशाराम चौहान आदि मौजूद थे। संचालन कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर पूजा शर्मा ने किया। आभार डॉ. केपी नरुका ने माना।

MP NEWS24-नगरीय निकाय आम निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका ापदा निर्वचन के लिए प्राप्त ईव्हीएम के रिर्टनिंग ऑफिसर लेवल का द्वितीय रेण्डमाईजेशन मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे अनुविभागीय कार्यालय में पर किया गया।

रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया के दौरान शहर के 36 वार्डो में निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। रेण्डमाईजेशन की संपूर्ण प्रक्रिया कम्प्युटर के माध्यम से बडी स्क्रीन पर प्रदर्शीत की गई। इस प्रशासनिक अधिकारीगण, निर्वाचन कार्य से जुडे अधिकारी, अभ्यर्थी, अभ्यर्थीयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। रेण्डमाईशन के पश्चात कौन से मतदान केन्द्र पर कौन सी ईव्हीएम उपलब्ध होगी उसके नम्बर एवं रिजर्व ईव्हीएम के नम्बर आदि भी राजनीतिक दलों को प्रदान किए गए। रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया के दौरान एसडीएम एवं रिर्टनिंग ऑफिसर आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार आशीष खरे, मुनपा अधिकारी सीएस जाट एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

MP NEWS24-आगामी 13 जुलाई को होने वाले नगर पालिका के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी उज्जैन के जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की सहमति से भारतीय जनता पार्टी नागदा के मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने नागदा निकाय चुनाव हेतु प्रबंधन समिति की घोषणा की समिति में संयोजक की जिम्मेदारी जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल को सौपी व सह संयोजक सज्जनसिंह शेखावत, रामसिंह शेखावत, राजेश धाकड़, जितेंद्र दुबे ओर समिति में सदस्य सुल्तानसिंह शेखावत, दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, तेजबहादुरसिंह चौहान, श्रीमति विमला चौहान, राजेन्द्र अवाना, गोपाल यादव, शोभा यादव, अशोक मालवीय, राकेश यादव, बबिता रघुवंशी, अशोक मावर, पंकज माखरिया, ओपी गेहलोत, साहिल शर्मा को नियुक्त किया। समिति के माध्यम से पूरे नगर के चुनाव को नियंत्रित करने एवं प्रत्याशियों को सही मार्गदर्शन देने हेतु इस समिति का कार्य किया जाएगा।। यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने दी।

MP NEWS24- नगरीय निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस दोनो बीना घोषणा पत्र चुनाव लड़कर जनता को गुमराह करके नपा में विजय पाना चाहते है। जबकि बगैर घोषणा पत्र के चुनाव प्रचार का कोई औचित्य नही है। घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव होते है तो फिर घोषणा पत्र का क्रियान्वयन राजनैतिक दलो कि मजबूरी हो जाता है और जनता को भी अपना मत देने में घोषणाओ कि तुलना करने मे काफी समय मिल जाता है।

नागारिक अधिकार मंच ने चुनाव चिन्ह के वितरण के साथ ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था। राजनैतिक दल नागरिक अधिकार मंच की घोषणा को देखकर अपना घोषणा पत्र जारी करने कि हिम्मत नही कर पा रहे है। उक्त आरोप नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चोपड़ा और संयोजक शैलेन्द्र चोहान एडव्होकेट ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे लगाया।
मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि जनता जनसम्पर्क कर रहे राजनेताओं और उम्मीदवारो से घोषणा पत्र कि मांग करे। राजनैतिक दल जनता को गुमराह करने और घोषणा पत्र जारी नहीं करने के लिये एक दूसरे पर अर्नगल व गन्दे आरोप लगाकर चुनाव जीतना चाहते है, और आखरी समय पर घोषणा पत्र जारी कर जनता को पूरा अक्सर देना नही चाहते। उन्होंने मिडीया से भी अनुरोध है कि राजनेतिक दलो को जनहित मे शीघ्र घोषणा पत्र जारी करे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की पूर्व परिषद में व्याप्त गबन और भ्रष्टाचार के चलते एवं कांग्रेस अपनी निष्क्रियता के चलते घोषणा पत्र जारी नही कर रही है।

MP NEWS24-सोमवार को हनुमान डेम स्थित फलहारी हनुमान मंदिर पर रत्नराज गु्रप की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान निर्वतमान अध्यक्ष शुभम कटलेचा ने आगामी वर्ष के लिए नवीन अध्यक्ष के रूप में ऋषभ सालेचा व्होरा एवं सचिव के लिए सुमित बाबेल का नाम प्रस्तावित किया। उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत के साथ सर्वसहमति से नवीन अध्यक्ष एवं सचिव का चयन किया। इस मौके पर नवीन अध्यक्ष ने कार्यकारणी की घोषणा करते हुए संरक्षक आयुष गांग, अंकित लोढ़ा, अंकित कांकरिया, आशीष वागरेचा उपाध्यक्ष शुभम वागरेचा, आदित्य कोठारी, कोषाध्यक्ष आयुष बोहरा व ऋषभ वागरेचा, सहसचिव नमन संचेती व आश्रय गांग, मीडिया प्रभारी सुजय कांकरिया व वैभव बांठिया, संगठन मंत्री अजय नांदेचा औरा को नियुक्त किया। नवीन अध्यक्ष द्वारा घोषित कार्यकारणी से गु्रप सदस्यों में हर्ष व्यप्त है।

MP NEWS24- श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज नागदा के मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावन वाला ने बताया की 2022 के भव्य चातुर्मास हेतु श्रमण संघीय आचार्य सम्राट पूज्य श्री आनंदऋषिजी, आचार्य भगवन पूज्य श्री शिवमुनिजी, युवाचार्य पूज्य श्री महेंद्रऋषिजी, महाराष्ट्र प्रवर्तक पूज्य श्री कुंदनऋषिजी की शुशिष्या महा श्रमणी, जीनशासन ज्योति गुरुमाता पूज्य श्री रामकुंवरजी की आज्ञानुवर्ती सुशिष्या उप प्रवर्तिनी, खानदेश भूषण, संयम शिरोमणि पूज्य श्रीदिव्यज्योतिश्रीजी अर्पणा, मधुर व्याख्यानी पूज्य श्री दीप्ति श्रीजी, तप सिद्धेश्वरी पूज्य श्री सौम्याश्रीजी, तप कोमुदिनी पूज्य श्री वैभवश्रीजी, संबोधी, मधुर गायिका पूज्य  श्री काव्या श्रीजी चेतना, एवं नवदीक्षिता पूज्य श्री नाव्या श्रीजी आदि ठाना-6 का भव्य मंगल प्रवेश 30 जून गुरुवार को नागदा जंक्शन में श्री कान्हा गार्डन ललित टेंट हाउस टेलीफोन टावर के पास से भव्य जुलूस के रूप में प्रातः 9 बजे विभिन्न मार्गों से होता हुआ श्री महावीर भवन में प्रवेश होगा।

इसके पूर्व समग्र जैन समाज नवकार मंत्र की भव्य नवकारसी का आयोजन भी प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक कान्हा गार्डन ललित टेंट हाउस टेलीफोन टावर के पास से किया जायेगा। इसके पश्चात समाज द्वारा गुरुदेव का मंगल दर्शन एवं आशीर्वाद के पश्चात मंगल प्रवेश होगा। जो नगर के प्रमुख मार्गाे से होता हुआ जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन पर सभा के रूप में परिवर्तित होगा। मंगल प्रवेश में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केशरिया वस्त्र धारण करेंगी एवं अन्य सामाजिक ग्रुप बने हुए हैं वे अपने ग्रुप का ड्रेस कोड पहन कर शामिल होंगे। श्री संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन लुणावत, चतुर्मास समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेर वाला ने संपूर्ण सकल जैन समाज से महासती मंडल की अगवानी एवं नवकारसी का लाभ लेने की भाव भरी विनंती की है।

MP NEWS24- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रविवार को नशा मुक्ति दिवस मानते हुए युवा व बच्चो को नशा न करने व नशे से होने वाले हानिकारक प्रभाव बता कर खुद न नशा करने व अन्य को भी नशा न करने देने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र तंवर व खेल व युवक कल्याण विभाग के सपना कछावा उपस्थित रहे।

MP NEWS24-देश की संविधान सम्मत सभी भाषाओं के उन्नयन एवं विकास के लिए समर्पित वैश्विक संस्था अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति जो अभी तक ग्वालियर, दिल्ली, गुवाहाटी, कश्मीर, अंडमान निकोबार, मसूरी, भोपाल, शिमला, शिरडी, बैंगलुरु,गोवा, बद्रीनाथ, खरगोन, मुंबई तथा पटना में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कर चुकी है ने अपना तीन दिवसीय सोलहवां राष्ट्रीय अधिवेशन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया। सम्मान समारोह, स्वच्छता के दर्शन पर संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन  श्रीसत्य साई विद्या विहार के वातानुकूलित सभागार में संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन विश्व विख्यात समाज वैज्ञानिक, सुलभ आंदोलन के जनक पद्मभूषण डॉक्टर विन्देश्वर पाठक ने तथा अध्यक्षता प्रतिष्ठित साहित्यकार प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव ने की। मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदीप के संपादक महेश बंसल रहे। इस अवसर पर संस्था ने अपने सर्वाेच्च अलंकरण श्संस्कृति समन्वय शिखर सम्मानश् से अलंकृत किया। डॉक्टर पाठक ने इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज साहित्य और पर्यावरण के बीच समन्वय बहुत जरूरी है। और इस दिशा में पंडित सुरेश नीरव के कुशल नेतृत्व में यह संस्था कार्य कर रही है यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। और इस अवसर पर आयोजित स्वच्छता का दर्शन और पर्यावरण संगोष्ठी की प्रासंगिकता को जोरदार  शब्दों में रेखांकित किया। पर्यावरण संगोष्ठी में पर्यावरणविद्

डॉक्टर बृजेश सिंह (बिलासपुर), डॉक्टर मधु चतुर्वेदी (गजरौला), सविता चड्ढा (दिल्ली) तथा पंडित सुरेश नीरव (ग़ाज़ियाबाद) ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित पत्रकार महेश बंसल को संस्था के महत्वपूर्ण सम्मान संस्कृति समन्वय सम्मान से अलंकृत किया गया। दूसरे सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें गुजरात से राजस्थान पत्रिका (सूरत, गुजरात) के संपादक प्रदीप जोशी, डॉक्टर राखी कटियार (बड़ोदरा, गुजरात), कर्नाटक बैंगलुरु से दर्शन बेज़ार, महाराष्ट्र मुंबई से डॉक्टर ऋचा सिन्हा, मध्यप्रदेश दमोह से डॉक्टर प्रेम लता नीलम, नागदा से दिनेश दवे, हरियाणा गुरु ग्राम से राजेन्द्र निगम, इंदु राज निगम, यशपाल सिंह यश, छत्तीसगढ़ बिलासपुर से डॉक्टर बृजेश सिंह ब्रजेश तथा दुर्ग से रमाकांत छत्रसाल वडरिया, उत्तर प्रदेश से डॉक्टर मधु चतुर्वेदी (गजरौला), डॉक्टर एलबी तिवारी अक्स (प्रताप गढ़), डॉक्टर कल्पना पांडेय (गौतम बुद्धनगर), मधु मिश्रा (ग़ाज़ियाबाद) तथा भारत की राजधानी दिल्ली से सविता चड्ढा, अरुण कुमार पासवान और ब्रह्मदेव शर्मा ने कविता पाठ किया। उल्लेखनीय है कि इस पूरे अधिवेशन का फेसबुक लाइव प्रसारण भी किया गया। समारोह में पुस्तक प्रदर्शनी और अधिवेशन में शामिल रचनाकारों की प्रमुख पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। अहिंदी भाषी राज्यों में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति इसी प्रकार के राष्ट्रीय अधिवेशन समय-समय पर करती रहती है। समिति के यह प्रयास निश्चित ही राष्ट्रीय एकता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

MP NEWS24-भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध केमिकल श्रमिक संघ के तत्वावधान में एक निजी होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें अतिथि के रुप में केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, आरएसएस के विभाग प्रमुख अजय शर्मा देवास, भामसं के जौधसिंह राठौड़, कृष्णासिंह तंवर, किशनसिंह शेखावत ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ भामसं के संस्थापक दत्तोपंत ठेगड़ी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संघ के सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि भामसं के 15 सदस्य केमिकल डिवीजन उद्योग में स्थायी होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया। केबिनेट मंत्री शेखावत ने कहा भारत से अन्य देशों में जाने वाले जाकर काम करने वालों को शोषण नहीं होगा, भामसं द्वारा दिए गए सुझावों को अन्य देशों द्वारा पालन किया जा रहा है जिसमें विदेशों में काम करने वाले भारतीय श्रमिकों के वेतन का पूर्ण भुगतान के साथ उनको भारत पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित द्वारा वहन की जाएगी, जिससे श्रमिक परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर अशोक गुर्जर, गिरधारीलसिंह शेखावत, गिरधारीलाल सोनी, राजकुमार सिसोदिया, मधु नायर, रामलाल पंड्या सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

MP NEWS24-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन के आदेशानुसार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ब्लॉक नागदा डॉक्टर कमल सोलंकी के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजेशन श्रुतिका भोंडवे द्वारा समाज में नशे की प्रवृत्ति एवं उसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।

अंतर्राष्ट्रीय नशा दिवस प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है इसमें नशीली वस्तुएं एवं मादक पदार्थों के निवारण हेतु प्रयास किए जाते हैं। इस दिन लोगों में जागरूकता तथा प्रसार-प्रसार के द्वारा लोगों को नशे की लत एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी जाती है। समाज में दिन प्रतिदिन शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन की बढ़ती हई प्रवृत्ति को रोकने के लिए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य नशे के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना है साथ ही मादक पदार्थों का सेवन तथा रोकथाम के लिए उचित वातावरण एवं चेतना का निर्माण किया जाता है। रविवार के इस कार्यक्रम में नितेश उपाध्याय, श्रद्धा मरकाम, बेनजीर अंसारी, महिमा कैथवास, पवन धारु एव सिविल हॉस्पिटल स्टॉफ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

MP NEWS24-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शिक्षा की गुणवत्ता हेतु ग्रामीण व गरीब जनता के विद्यार्थीयों के लिये सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल जिला व तहसील स्तर पर प्रदेश में 375 स्कूल खोल रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थीयों को बैठने के लिए भी सही व्यवस्था नहीं है।

ग्राम निपानिया के प्राथमिक विद्यालय का भवन छात्र-छात्राओं के बैठने लायक नहीं होने से एक वर्ष से माध्यमिक विद्यालय के भवन में लग रहा है। मिडिल स्कूल व प्राईमरी के विद्यार्थी सुबह व दोपहर की अलग-अलग शिफ्ट में पढ रहे हैं। जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि विद्यालय एक पारी में चल रहा है सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक लगना चाहिए। लेकिन शिक्षा विभाग व जनपद पंचायत की लापरवाही से भवन बेहाल है व दो वर्ष से ग्रामीण व शाला प्रबंध समिति अवगत करा रही है।
पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह पंवार ने बताया की शाला प्रबंध समिति ने प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को विभाग के माध्यम से अवगत कई बार करा दिया गया है। शिक्षा विभाग व जिला पंचायत भवन निर्माण या मरम्मत की व्यवस्था का जिम्मा एक दुसरे पर डाल कर राशि की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। जबकी शाला के पास शिक्षा उपकर व वित्त आयोग की मद में लाखों रूपये रहते हैं। पंवार ने जिला पंचायत को पत्र लिखकर छात्रहित में दोनों ग्रामों में प्राथमिक विद्यालय के भवन बनाने हेतु राशि स्वीकृत करने का अग्रह किया है।

MP NEWS24-लायन्स क्लब नागदा का दायित्वग्रहण एवं 47वां संस्थापन समारोह शुक्रवार को विधिवत रूप से इंगोरिया रोड स्थित स्नेहकूंज गार्डन में सम्पन्न हुआ जिसमें लायंस सदस्य एवं पदाधिकारी, नागदा नगर के गणमान्य नागरिकगण, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारीगण, लियो, लायनेड, पत्रकारगण, मीडियाकर्मी की गौरवमयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में दिलीपसिंह शेखावत उपस्थित थे। शपथ अधिकारी के रूप में एमजेएफ लायन अविनाश शर्मा, पूर्व मल्टिपल कॉसिल चेयरपर्सन, मल्टिपल 3233 उपस्थित थे। समारोह में शपथ अधिकारी ने नवीन कार्यकारिणी सत्र 2022-23 के लिये अध्यक्ष लता अग्रवाल, सचिव एनके मिश्रा, कोषाध्यक्ष एसएस शर्मा उपाध्यक्ष प्रमोद जैन, विरेन्द्र मालपानी, राजेश इन्द्र, सह सचिव डॉ सुनील चौधरी, श्याम भरावा, सह कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, टेलटिविस्टर डॉ प्रदीप शर्मा, टेमर आरके यादव, कोर्डिनेटर्स डॉ. प्रदीप रावल, सुशील ओझा, डॉ हर्षित पोरवाल, सदस्यता समिति चेयरमेन अरविन्द नाहर, हरिश तिवारी, रामचन्द्र ऊँटवाल, संचालक मण्डल मदन महेश्वरी, गोविन्द मोहता, गुलजारीलाल त्रिवेदी, चन्द्रशेखर जैन, बद्रीलाल पोरवाल, डॉ. एसआर चावला, डॉ. अनिल दुबे, विरेन्द्र कटियार, सुनील नरुला, रवि शर्मा, डॉ. अमित नवलखा, मोतीसिह शेखावत को शपथ दिलाई। नवीन सदस्यो को संयोजक गुलजारीलाल त्रिवेदी ने शपथ दिलायी।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द नाहर, सुनील नरूला ने किया व आभार संयोजक चंद्रशेखर जैन ने माना। इस अवसर पर अशोक मेहता, नरेन्द्र अग्रवाल, अजय खेतान, सुरेश पंजाबी, मारिया शेखावत, चन्द्रकान्ता जैन, डॉ. शानू मेहता, लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर लायन्स क्लब खाचरौद, लायंस क्लब खाचरौद श्रीसाईं के सदस्यगण उपस्थित थे। यह जानकारी संयुक्त रूप से लायंस प्रवक्ता लायन सतीश जैन, लायन प्रदीप शर्मा ने दी है।

MP NEWS24-वार्ड क्रं. 4 में कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल शरीफ (भय्यु कबाडी) के कार्यालय का उद्घाटन विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने किया। इस अवसर पर वार्ड क्रं. 4 में विधायक श्री गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल शरीफ के समर्थन में जनसम्पर्क किया। वहीं विधायक जी की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल शरीफ को केले से तोला गया।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, युसुफ पहलवान, वार्ड क्रं. 6 के प्रत्याशी आसिफ हुसैन, वार्ड क्रं. 5 की प्रत्याशी अनिता कुंवर, वार्ड क्रं. 7 के प्रत्याशी राजकुमार राठौर, दादा भाई ठेकेदार, असलम खान वकील, राजु लाला, मेहफुज अली, शरीफ पहलवान, बब्बी उस्ताद, जुनैद खान, असलम डीपी, रशिद कबाडी, इरफान खान, आमीन मंसूरी, शादाब मिर्जा, घोटु बर्फ, मोहम्मद अली सैलानी, शराफत अली, विरेन्द्रसिंह, शाबीर हुसैन, मंसूर हुसैन, परवेज हुसैन, मसुक खान, युसुफ खान, जमील शाह, अययुब मेव, रफीक खान, माजिद हुसैन, आबिद हुसैन, फकरू भाई, नाहरू खान, फकरू शेख आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-नगर पालिका एवं नगर परीषण के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होने पर दल-बदल एक महत्वपूर्ण समस्या के रूप में खडा हो गया है। जिससे की नगरीय निकायों में अस्थिरता फैलेगी, जिस तरह अध्यक्ष पद हेतु अधिनियम में त्रुटि होने के कारण आयु सीमा 25 वर्ष से कम कर 21 वर्ष की उम्र का अध्यादेश लाकर शासन द्वारा निर्धारित करते हुए संशोधन किया गया है उसी तरह अप्रत्यक्ष प्रणाली के चलते दल-बदल विरोधी विधेयक अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में शासन द्वारा इस संबंध में शीघ्रता-शीघ्र अध्यादेश जारी कर दल-बदल पर रोक लगाते हुए इसे एक अपराधिक क्रत्य घोषित करते हुए दण्ड का प्रावधान किया जाए।

उक्त मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता, ज्युडिशियल एक्टीविट्स एवं व्यापम पिटिशनर अभय चौपडा ने बताया कि दल-बदल विरोधी कानून सांसद, विधानसभा सदस्यों को एक पार्टी से दुसरी पार्टी में शामिल होने पर दण्डित करता है। संसद ने इसे 1985 में 10वीं अनुसूची एवं 52वें संशोधन के रूप में संविधान में जोडा है। इसका उद्देश्य दल-बदलने वाले जनप्रतिनिधियों को हतोस्थाहित कर सरकारों में स्थिरता लाना है। इस तरह का कानून की आवश्यकता वर्तमान में नगरीय निकायों में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होने पर आवश्यक हो गई है जिसका की अधिनियम में शासन द्वारा किसी का प्रावधान इसलिए नहीं किया गया था कि पिछले 15 वर्षो से सतत प्रत्यक्ष प्रणाली से जनता अध्यक्ष चुन रही थी। शासन ने इसे अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव कराने का आदेश तो कर दिया लेकिन दल-बदल के संबंध में शासन द्वारा भारी चुक हो गई जिससे की छोटे स्तर पर दल-बदल की स्थिति का भारी सामना करना पडेगा और सारे नगरीय निकाय अस्थिर हो जाऐंगे जिससे की आम जनता के सामान्य काम और विकास रूक जाऐगा और भ्रष्ट्राचार, दादागिरी, आतंक बढेगा और देश की लोकतांत्रिक प्रणाली के समक्ष बडा खतरा उत्पन्न हो जाऐगा।
श्री चौपडा ने कहा कि उक्त संबंध में एक सूचना पत्र राज्य शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित करते हुए मांग की गई है कि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम एवं अध्यक्ष के निर्वाचन कार्यक्रम के रूप इस तरह का अध्यादेश शीघ्रताशीघ्र जारी किया जाऐ। साथ ही सामुहिक एवं व्यक्तिगत किसी भी प्रकार के दल-बदल पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाते हुए अपराधिक क्रत्य घोषित किया जाऐ।

MP NEWS24- अच्छी बारिश और क्षेत्र में खुशहाली के लिए ग्रेसिम प्रबंधन द्वारा तीन दिवसीय वरूण यज्ञ का आयोजन चंबल नदी तट स्थित बिरला हाउस प्रांगण में किया गया।

संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि सोमनाथ (गुजरात) के मर्मज्ञ श्री विक्रांत पाठक एवं उनके सहयोगी विद्वानों की मौजूदगी में तीन दिवसीय तप साधना एवं जल तपस्या की गई। शुक्रवार को संस्थान के अधिशाषी शैलेन्द्र कुमार जैन एवं श्रीमती निहारिका जैन तथा इकाई प्रमुख एवं वरिष्ठ अध्यक्ष के सुरेश एवं श्रीमती सुमा बिंदु सुरेश ने चंबल मैया की विधिवत पूजा अर्चना के साथ चुनरी अर्पित की तत्पश्चात तीन दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति हुई।
श्री व्यास ने बताया कि वर्षों से चंबल मैया की पूजा एवं चुनरी अर्पण की परंपरा अनवरत चलती आ रही है । इसी का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी उत्साह से यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख सुधीर कुमार सिंह, वित्त प्रमुख महावीर जैन, मैकेनिकल प्रमुख अमित चांद, तकनीकी प्रमुख बिस्वदीप मैती, एनर्जी सेंटर प्रमुख मिनेश अग्रवाल के अलावा प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, श्रीमती अजंता हंस अरोरा, इंदु भाई पारेख चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार, सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, संजय कुमार धानुका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण सपत्नीक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के कार्मिक, प्रशासनिक टीम की बेहतर भागीदारी रही।

MP NEWS24- नगर पालिका चुनाव की रणनीति व चुनाव की रूपरेखा बनाने हेतू कांग्रेस प्रत्याशियों की एक मिटिंग पूर्व नपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालेश्वरदयाल जायसवाल के मुख्य अतिथि व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

नगर के चहुॅंमुॅंखी विकास का वादा करते हैं - विधायक गुर्जर
इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा है कि हमारा उद्देश्य नगर में नये कार्य करने की है जिससे कि नगर का चंहुमुखी विकास हो सके क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार से आम जनता व व्यापारी वर्ग को मुक्ती दिलाई जाएगी जो अनावश्यक ज्यादा टैक्स है जो नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में है उसे विधी वक्ताओं से राय लेकर नियमानुसार कम किया जाएगा, नगर पालिका के कर्मचारियो को स्थाई करने हेतू पहल की जाएगी, शहर में सुव्यवस्थित गौशाला के अलावा नगर पालिका कार्यालय के स्थान पर भव्य शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कम्युनिटी हॉल व नगर पालिका कार्यालय बनाने का उद्देश्य है इस हेतू प्रदेश कांग्रेस सरकार में इसके निर्माण हेतू रूपरेखा बनाई गई थी ऐसे अनेक कार्य है शहर में किस प्रकार से व्यापार बढे जिससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होये ऐसे अनेक उद्देश्यों के साथ जनता के बीच जाए और उनसे आशिर्वाद प्राप्त करे। चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री जी आएगें तो जनता को गजट नोटिफिकेशन करने की मांग की जाना चाहिए जिससे कि नागदा जिला बन सके।
नपाध्यक्ष रहते बिना भेदभाव के काम किया - श्री जायसवाल
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बालेश्वरदयाल जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने 18 साल नगर पालिका का अध्यक्ष रहा हुं और शिवराजसिंह चौहान तक मुझे हटाया नही जाता तो मैं 24 साल तक अध्यक्ष रहता मै जब पहली बार नगर पालिका अध्यक्ष बना था तो नागदा की स्थिति बहुत भयानक थी और जिस भी वार्ड में से निकलते थे उसमें घुटने-घुटने तक किचड भरा रहता था मैंने अपने कार्यकाल में किसी भी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं किया मैं जब अध्यक्ष था तब पुनमचन्द गेहलोत भी उसमें पार्षद थे और उनके वार्ड में भी घुटने-घुटने तक किचड रहता था मैंने उनके वार्ड में भी बिना भेदभाव के विकास कार्य किया। मेरी प्राथमिकता रहती थी कि क्षेत्र का विकास ठीक तरह से किया जाए लेकिन वर्तमान में नगर पालिका ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड दिए है। इस बार कांग्रेस को जिताकर 18 साल का मिथक तोडा जाए।
सभी प्रत्याशीयों से की चर्चा
कांग्रेस प्रत्याशियो की सूची जारी होने के बाद सिटी सेन्टर कॉम्प्लेक्स में पार्षद प्रत्याशियों से चुनाव की रूपरेखा बनाने के संबंध में सभी से वन टु वन चर्चा की गई और उन्हें कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाने पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर का आभार माना।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि इस मिटिंग में जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, बार एसोशिशन के अध्यक्ष विजय वर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, चौधरी समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजु चौधरी, मनोज राठी, प्रमोदसिंह चौहान, ओमप्रकाश राठौर, कमल शर्मा, कमलेश चावण्ड, अजय शर्मा, योगेश मीणा, सीएल वर्मा, राजेश तिवारी, संदीप चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विनयराज शर्मा ने किया और आभार जगदीश मिमरोट ने माना।

MP NEWS24-शुक्रवार कको मध्यप्रदेश पेंशनर महासंघ के संरक्षक कैबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत के नेतृत्व में संपूर्ण मध्य प्रदेश के ईपीएफओ पेंशनधारियों के प्रतिनिधिमंडल की अजय मेहरा क्षेत्रिय पीएफ निर्देशक मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ भोपाल में बैठक की गई। बैठक में पेंशन और ईपीएफओ पेंशनरों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के संबंध में चर्चाएं की गई।

बैठक में क्षेत्रीय निदेशक को बताया गया कि विक्रम सीमेंट, लेंसेक्स व अन्य उद्योगों में कोरोना काल में जिन श्रमिकों की मौत हो गई उनके परिवार को कंपनसेशन अब तक नहीं मिला है उस पर शीघ्र कार्यवाही की जाए तथा हायर पेंशन जो इस माह से रोक दी गई थी उस पर भी चर्चा की गई। क्षेत्रीय निदेशक ने पेंशनधारियो को यह आश्वासन दिया के जुलाई माह में उनके अकाउंट में पेंशन पहुंचा दी जाएगी तथा कोरोनाकाल में जिन श्रमिकों की मौत हुई उनके कंपनसेशन का शीघ्र निर्णय का आश्वासन भी दिया तथा चर्चा में क्षत्रिय निर्देशक ने यह भी कहा कि संभवत जुलाई 17 तक ईपीएफओ  पेंशन का सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ भी जाएगा। बैठक में संपूर्ण मध्यप्रदेश के हजारों ईपीएफओ पेंशनधारियों की पेंशन के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिस पर क्षेत्रीय निदेशक द्वारा सभी समस्याओं को शीघ्र हल करने हेतु आश्वासन दिया गया। महासंघ अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत एवं कोषाध्यक्ष जयभवानी सिंह जी निरवाण ने भारत कॉमर्स नागदा के श्रमिकों के यू एन आई नंबर के समस्याओं के बात रखी। भारत का मध्य इंडस्ट्रीज बंद होने के कारण यू एन आई नंबर नहीं मिल पा रहे हैं इस पर क्षेत्रीय निदेशक ने शीघ्र इस समस्या को दूर करने का भी आश्वासन दिया। उपरोक्त जानकारी महासंघ महामंत्री गिरधारी लाल सोनी ने दी।

MP NEWS24-आचार्य श्री ज्ञानमुनिजी की आज्ञानुवर्ति महासति शुचिता श्रीजी, पूज्य अमिता श्रीजी, पूज्य आराधना श्रीजी ने चंदनबाला भवन में धर्मसभा में कहा कि हम खाली हाथ आये है खाली हाथ ही जायेंगे। जो जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल भोगना पड़ेगा। अधर्म से बचना चाहिये, धर्म की ओर बढ़ना चाहिये। धार्मिक प्रभावना का लाभ नीलमदेवी प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला ने लिया।

नवकार महामंत्री के जाप-जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में आचार्यश्री उमेशमुनिजी अणु की मासीक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में नवकार महामंत्र का सामुहिक जाप किया गया। इसकी धार्मिक प्रभावना का लाभ जतनबाई रमेशचन्द्र वोरा मुलथान वाला ने लिया। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने दी।
मार्गदर्शको की नियुक्ती श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला द्वारा चातुर्मास काल में समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवियों का मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु निम्न को नियुक्त किया गया जिसमें अमरचन्दजी जैन, रवि कांठेड़, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, कमल जैन सहारा, दिलीप कांठेड़, पंकज मारू, सुशील कोलन, मुकेश धोका आदि प्रमुख नाम है।

MP NEWS24- जिला निर्वाचन अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार एव मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में शुक्रवार प्रातः 8 बजे शेषशायी कॉलेज चौराहे पर संस्था संजीवनी फाउंडेशन के सदस्यों निकाय कर्मचारियों ने मतदाता जागरूक करने के लिए हाथों में फ्लेक्स लेकर मतदाता जागरूकता के स्लोगन के साथ मानव श्रखंला बनाई व सभी ने मतदताओं को जागरूकता के नारे लगाए। अपने मत अधिकार का किस प्रकार उपयोग किया जाए बताया। इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी जितेंद्र पटेल ने बताया कि मतदाताओ जागरूक करने के लिए निरंतर नए प्रयोग किये जा रहे है। इसी प्रकार 26 जून को मतदाता जागरूकता के लिए निकाय के वाहनों में मतदाता जागरूक की जिंगल चला कर पूरे शहर का भ्रमण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संस्था संजीवनी के सदस्य रवि आंजना, विजयसिंह, मधुबाला पोरवाल, मनीष व्यास, आलोक नागर, नपा के सन्दीप चौहान  रितेश मावर आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- नगर पालिका चुनाओं की रंगत अब धीरे-धीरे जमने लगी है, 11 जून से प्रारंभ हुई नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को 8 लोगों द्वारा नपा चुनाव में पार्षद पद हेतु उम्मीदवार के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र रिर्टनीग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय दोनों ही राष्ट्रीय दलों के बडे नेताओं के अलावा पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता भी बडी संख्या में निर्वाचन कार्यालय क्षेत्र में पहुॅंचे थे।

इन्होंने जमा किया नाम निर्देशन पत्र
बुधवार को कार्यालय प्रारंभ होने से पूर्व ही एसडीएम कार्यालय पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भीड लगना प्रारंभ हो गई थी। बुधवार को फार्म जमा करने वालों में वार्ड क्र. 9 अनारक्षित महिला से श्रीमती श्वेता मोदी पति राजेश मोदी ने भाजपा से, वार्ड क्र. 11 पिछडा वर्ग से विजय मीणा पिता नाथुलाल ने कांग्रेस, वार्ड क्र. 12 से मोहम्मद रफीक मंसुरी पिता शब्बीर मंसुरी ने निर्दलीय, वार्ड क्र. 14 से सीमा पति भुपेन्द्रसिंह ने भाजपा से, वार्ड क्र. 15 से श्रीमती अनिता पति योगेश मीणा ने कांग्रेस, वार्ड क्र. 19 से सुपार्श्व पिता बापूलाल ने कांग्रेस, वार्ड क्र. 26 से संदीप चौधरी पिता शिवनारायण चौधरी, वार्ड क्र. 28 से श्रीमती कौशल्या पति रघुनाथसिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। हालांकि पार्टी द्वारा जारी बी-फार्म में जिन उम्मीदवारों के नाम दर्ज होंगे उन्हें ही पार्टी का अधिकृत चुनाव चिन्ह आवंटित होगा। श्रीमती कौशल्यादेवी का नामनिर्देशन पत्र जमा करने के लिए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, सुबोध स्वामी, राधे जायसवाल, शिवनारायण चौधरी सहित बडी संख्या में कांग्रेजन पहुॅंचे थे। इसी प्रकार श्रीमती मोदी का फार्म जमा करने के लिए पोरवाल समाज के वरिष्ठ, युवा एवं महिलाऐं बडी संख्या में पहुॅंचीं।
खर्चों का हिसाब रखने के लिए प्रत्याशी को खुलवाना होगा नया बैंक खाता
नगरीय निकाय चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार को बैंक में नया खाता खुलवाना होगा। किसी भी बैंक का पुराना खाता मान्य नहीं होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लीड बैंक मैनेजर को सूचना जारी कर यह भी निर्देशित किया गया है कि, उम्मीदवारों का बैंक अकाउंट तत्काल खोला जाए। स्थानीय स्तर पर चेकबुक भी उपलब्ध करवाई जाए। प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार, चुनाव सामग्री व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 5 हजार से अधिक का भुगतान यदि किसी का है तो वह नकद की बजाए चेक से ही करना होगा। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में किसी एक व्यक्ति को 5 हजार तक नकद भुगतान ही किया जा सकता है। गौरतलब है कि, नागदा में निकाय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अधिकतम ढाई लाख रुपए खर्च करने की छूट रहेगी। हर खर्च के हिसाब का ब्यौरा भी निर्वाचन कार्यालय का प्रस्तुत करना होगा।
गलती होने पर नामांकन हो जाएगा निरस्त
इस बार निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा बदलाव और किया है। वो यह नामांकन में किसी स्थान पर निरंक शब्द का उपयोग नहीं किया जा सकता है। यदि कोई जानकारी उम्मीदवार पर लागू नहीं है या वो उसकी परिधि में नहीं आता है तो निरंक लिखने के बजाए उन्हें लागू नहीं शब्द लिखना होगा। भूल से भी गलती की गई तो संबंधित का नामंकन निरस्त किया जा सकता है। वहीं यह भी ध्यान रखना होगा कि जो भी व्यय पत्रक प्रस्तुत किया जा रहा है वो बिलकुल सही हो, अगर गलती पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
जाति प्रमाण पत्र के लिए पटवारी रहेंगे मौजूद
उम्मीदवारों के जाति प्रमाण पत्र शीघ्र बनाने के लिए श्रीराम कॉलोनी स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर कैंप शुरू किया है। यहां पर शहर के तीनों हल्कों के पटवारी मौजूद रहेंगे। अधिकतम दो दिन में जाति प्रमाण पत्र बनाकर दे दिए जाएंगे।

MP NEWS24-राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना इकाई प्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित संतश्री कबीरदास जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी का आभासी राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विनय पाठक, शिक्षाविद् साहित्यकार बिलासपुर, डॉ. विनोद वर्मा पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय बिलासपुर, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल प्राध्यापिका साहित्यकार महासमुंद, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद विलासराव वायचल उस्मानाबाद(महाराष्ट्र), प्रो. सरोजकुमार गुप्ता रोहतास बिहार एवं अध्यक्षता डॉ. कान्हा कौशिक वरिष्ठ साहित्यकार छत्तीसगढ़ रायपुर ने डॉ. चौधरी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय मानिकपुरी ने किया एवं आभार संयोजक डॉ. रचना पाण्डे ने माना। उल्लेखनीय है कि डॉ. चौधरी द्वारा समाज एवं शिक्षको को भारतीय संस्कृति, शिक्षा एवं साहित्य तथा महापुरूषो से सुपरिचित कराने हेतु सतत् समारोह एवं जयंतीयों के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों के द्वारा राष्ट्र हित में शिक्षक संचेतना के माध्यम से महत्वपूर्ण सेवा कर रहे है। आपने कोरोना समयावधि में 200 आभासी संगोष्ठियां की है। डॉ. चौधरी को अभिनंदन पत्र प्राप्त होने पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधई एवं शुभकामनाएं दी है।

MP NEWS24- केन्द्र की सरकार राहुल गांधी एवं कांग्रेसजनों पर कितने ही अत्याचार कर लें तथा उन्हें जेलों तक में ढूंस दें चाहे तो उनकी जान भी लें ले लेकिन देश की खातीर मोदी सरकार के भ्रष्ट्राचार एवं देश को डुबाने वाली नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जान की बाजी लगाकर संघर्ष करेगा। अंग्रेजी शासन के खिलाफ आजादी की लडाई लडने वाली कांग्रेस को मोदी सरकार हल्के में ले रही है, लेकिन देश की जनता इस आतंक एवं जुल्म के खिलाफ है।

यह बात वरिष्ठ श्रमिक एवं कांग्रेस नेता कैलाश रघुवंशी ने दिल्ली में केन्द्र सरकार के ईशारे पर ईडी द्वारा राहुल गांधी से लगातार तीन दिनों से की जा रही पुछताछ एवं कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुस कर कांग्रेस नेताओं, महिला कार्यकर्ताओं एवं मिडियाकर्मीयों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने की घोर निन्दा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के ईशारे पर केन्द्र की विभिन्न एजेन्सीयों द्वारा कांग्रेस के नेताओं को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो लगातार आवाज बुलंद कर रही है, इसी से घबराकर केन्द्र सरकार द्वारा कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पर झुठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
श्री रघुवंशी ने कहा कि केन्द्र की सरकार देश में महंगाई, पेट्रोल-डीजल में मुनाफाखोरी, बेरोजगारी एवं स्वयं के भ्रष्ट्राचार के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान ही विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे भ्रष्ट्राचारियों ने देश की जनता की खून पसीने की कमाई को हडप लिया तथा अपने आप को चौकीदार कहने वाले लोगों के सामने ही देश से फरार हो गए।
श्री रघुवंशी ने कहा कि केन्द्र सरकार में इन लोगों को देश में लाकर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है, ऐसे में जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाकर भटकाया जा रहा है। श्री रघुवंशी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडित आज सुरक्षित नहीं है। देश में पुनः 1990 वाले हालात बन रहे हैं तब भी भाजपा समर्थित सरकार केन्द्र में थी और आज भी भाजपा की सरकार ही काबिज है। ऐसे में कश्मीरी पंडित अपने आप को असुरक्षित महसुस कर रहे है। श्री रघुवंशी ने कहा की कांग्रेस की सरकार ने ही कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में पुनः बसाने का अभियान प्रारंभ किया था, लेकिन भाजपा सरकार में उन्हें पुनः बेघर होने पर मजबूर होना पड रहा है।
श्री रघुवंशी ने कहा कि केन्द्र सरकार को कांग्रेस नेताओं पर अत्याचार करने के बजाए बेरोजगारी, महंगाई, भूखमरी, आतंकवाद पर कार्रवाई करना चाहिए।

MP NEWS24-ग्रेसिम खेल परिसर में 3 जून से चल रही ग्रेसिम प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का फ़ायनल मुक़ाबला मंगलवार शाम को हुआ। बहुत ही रोमांचक फ़ायनल मुकाबले में मैंटेनेंस टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 84 रन बनाएं। जिसने सर्वाधिक 39 रन बनाकर 2 विकेट कप्तान भूपेंद्र चौहान ने लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कांट्रेक्टर -11 टीम 66 रन पर ही सिमट गई। 18 रन से मैंटेनेंस टीम ने जीत का शानदार वरण किया।
संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि विजेता टीम को संस्थान के उपाध्यक्ष एसके सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, जनसेवा चिकित्साकय अधीक्षक डॉ. परवीन कुमार के साथ ग्रेसिम संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे के सर्वश्री जगमालसिंह, ह्रदय चंद, अशोक शर्मा, सुजानसिंह ठाकुर, दिलीप पांचाल, सोमदेव पाल, राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि ने विजेता मैंटेनेंस टीम को 3000 रुपये की सम्मान राशि तथा चमचमाती ट्रॉफी से सम्मानित किया। वही अतिथियों ने उपविजेता टीम कॉन्ट्रेक्टर -11 टीम को 2000 रुपये की सम्मान राशि एवं रनर अप ट्रॉफी से सम्मानित किया।
इन्होंने दिखाया अपनी प्रतिभा का जौहर
इस मौके पर फ़ायनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भूपेंद्र चौहान को दिया गया। वही स्पर्धा के श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार प्रखर सिंह तथा श्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब तौसीफ़ को प्रदान किया गया। इस मौके पर स्पर्धा को सफल बनाने के साथ अंपायर, कमेंट्रेटर एवं स्कोरर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सर्वश्री महेश शर्मा, कैलाश सोनी, जितेंद्र दुबे, संजय ओलतीकर,मुकेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, नीरज खंडेलवाल, संजीव बर्मी, पंकज उपाध्याय, चरणजीत सिंह, भीम सिंह और राजेश कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष रूप से श्रीमती अनीता शर्मा, लक्ष्मण सिंह भदौरिया, जम्बू सुराणा, अशोक ठाकर, अंकुर पारीक, विजय कुमार मिश्रा, प्रवीण नॉटियाल, जीवन पोरवाल सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।निप्र। ग्रेसिम खेल परिसर में 3 जून से चल रही ग्रेसिम प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का फ़ायनल मुक़ाबला मंगलवार शाम को हुआ। बहुत ही रोमांचक फ़ायनल मुकाबले में मैंटेनेंस टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 84 रन बनाएं। जिसने सर्वाधिक 39 रन बनाकर 2 विकेट कप्तान भूपेंद्र चौहान ने लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कांट्रेक्टर -11 टीम 66 रन पर ही सिमट गई। 18 रन से मैंटेनेंस टीम ने जीत का शानदार वरण किया।

संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि विजेता टीम को संस्थान के उपाध्यक्ष एसके सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, जनसेवा चिकित्साकय अधीक्षक डॉ. परवीन कुमार के साथ ग्रेसिम संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे के सर्वश्री जगमालसिंह, ह्रदय चंद, अशोक शर्मा, सुजानसिंह ठाकुर, दिलीप पांचाल, सोमदेव पाल, राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि ने विजेता मैंटेनेंस टीम को 3000 रुपये की सम्मान राशि तथा चमचमाती ट्रॉफी से सम्मानित किया। वही अतिथियों ने उपविजेता टीम कॉन्ट्रेक्टर -11 टीम को 2000 रुपये की सम्मान राशि एवं रनर अप ट्रॉफी से सम्मानित किया।
इन्होंने दिखाया अपनी प्रतिभा का जौहर
इस मौके पर फ़ायनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भूपेंद्र चौहान को दिया गया। वही स्पर्धा के श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार प्रखर सिंह तथा श्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब तौसीफ़ को प्रदान किया गया। इस मौके पर स्पर्धा को सफल बनाने के साथ अंपायर, कमेंट्रेटर एवं स्कोरर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सर्वश्री महेश शर्मा, कैलाश सोनी, जितेंद्र दुबे, संजय ओलतीकर,मुकेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, नीरज खंडेलवाल, संजीव बर्मी, पंकज उपाध्याय, चरणजीत सिंह, भीम सिंह और राजेश कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष रूप से श्रीमती अनीता शर्मा, लक्ष्मण सिंह भदौरिया, जम्बू सुराणा, अशोक ठाकर, अंकुर पारीक, विजय कुमार मिश्रा, प्रवीण नॉटियाल, जीवन पोरवाल सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

MP NEWS24-अपने 43 वर्षीय पुत्र की मृत्यु के बाद खरगोन जिले के बलकवाडा थाने द्वारा कराऐ गए अन्त्य परीक्षण की प्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए शहर के एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग परेशान हो रहे है। बुजुर्ग ने रजिस्टर्ड एडी के माध्यम से पुनः एक पत्र पुलिस थाने को भेजा गया है।

बुजुर्ग ने जारी किया प्रेस बयान
शहर के बुजुर्ग कन्हैयालाल सोनी पिता जगन्नाथ सोनी आयु 83 वर्ष निवासी 58/3, प्रकाश नगर नागदा ने जारी प्रेस बयान में बताया कि वह सेवानिवृत्त शिक्षक है तथा 11 जून को उनके द्वारा एक रजिस्टर्ड पत्र एडी के सथ पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन को पुलिस की मूल दस्तावेज की प्रतियों को प्राप्त करने हेतु भेजा है जिसकी एक प्रति पंजीकृत डाक से 11 जून को ही मानव अधिकार आयोग भोपाल को भी भेजी है।
श्री सोनी ने बताया कि उनके 43 वर्षीय पुत्र मुकेश सोनी को दिनांक 8 अप्रैल 2019 को ग्राम सावदा क्षेत्र में डंपर ड्रायवर के पद पर नियुक्ति श्री रवि कंपनी द्वारा दी गई थी। 8 जून 2019 को कंपनी के नियोजक ने सावदा क्षेत्र से बाहर सिनगुन क्षेत्र में निर्माणाधीन सडक पर देवदास के खेत तथा उसकी पथरीली जमीन से मिट्टी खोदकर डंर में भरकर निर्माणाधीन सडक पर डंपर से मिट्टी डाल रहा था, उसके साथ में कंपनी के हेल्पर की नियुक्ति नहीं की थी। कार्य करते हुए उनका पुत्र बेहोश हो गया विलम्ब से कंपनी के साथी वाहन से शासकीय चिकित्सालय खरगोन में उपचार हेतु भर्ती कराया। वहॉं पर सही उपचार नहीं हेाने पर रात्रि के करीब 8 बजे उनके पुत्र का देहान्त हो गया। पीएम रिर्पोर्ट में डॉक्टर ने कार्डियक फेल होने अर्थात हार्ट अटैक से मृत्यु होना दर्शाया। यदि रवि कंपनी के अधिकारी ह्दय के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से उपचार कराते तो उसकी जान बच सकती थी। यहॉं पर भी कंपनी की उदासीनता एवं लापरवाही का प्रमाण है।
मृतक मुकेश कुमार सोनी के पीढति परिजनों का क्षतिपूर्ति क्लेम का प्रकरण श्रम न्यायालय खण्डवा ने स्वीकार किया है। श्री रवि कंपनी से एक करोड का मुआवजा तथा बजाज कंपनी पुणे से सांठ लाख रूपये का मुआवजा पीडित परिवार को दिये जाने हेतु मृतक के पिता कन्हैयालाल सोनी रिटायर्ड शिक्षक ने न्यायालय से निवेदन किया है। दो वर्ष पूर्व प्रतीक सोनी पिता स्व. मुकेश सोनी ने थाना बलकवाडा से पुलिस दस्तावेज की छायाप्रतियॉं प्रदान की थी लेकिन मूल प्रतियॉं देने से इंकार कर दिया था। जबकि न्यायालय द्वारा प्रमाणित प्रतियों की मांग की गई है।

MP NEWS24-केन्द्र में मोदी सरकार के सफलत आठ वर्ष पूर्ण करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा उज्जैन ग्रामीण के तत्वाधान में बुधवार शाम को एक दुपहिया वाहन रैली नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। वाहन रैली का आयोजन भाजयुमो उज्जैन जिला ग्रामीण द्वारा किया गया था। दुपहिया वाहन रैली में पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड के अलावा भाजयुमो के भवानीसिंह देवडा, लक्की गुर्जर, राजा कर्नावट के अलावा बडी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण रैली में सम्मिलित हुए।

MP NEWS24-नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र जलवा के आह्वान पर नागदा नगर में भाजयूमो द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी।

रैली बुधवार को शाम 4ः00 बजे खड़े हनुमानजी मंदिर इंगोरिया रोड से प्रारंभ होकर नागदा के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए बिरलाग्राम पर समाप्त होगी। भारत मां की जय के नारों के साथ मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को रैली के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का काम युवा मोर्चा इस रैली के माध्यम से करेगा। रैली नागदा मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह देवड़ा के नेतृत्व में निकाली जाएगी ।
रेली में अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह युवा मोर्चा के जिले के मंत्री लकी गुर्जर जिले के सहकोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र सोलंकी, युवा मोर्चा नेता त्रिलोक प्रजापत, लखन टाटावत, निलेश प्रजापत, शुभम पोरवाल, राहुल जैन, मिलन चौरसिया, आशीष मेवाती, विजय चौहान, अजय प्रजापत, मेहरा जी, लखन वर्मा, रूपम सिंह ठाकुर, आदित्य रघुवंशी, रजत साहनी आदि ने किया।

MP NEWS24-स्‍पेशियल्‍टी केमिकल्‍स कंपनी लैंक्‍सेस ने प्रतिष्ठित गोल्‍डन पीकॉक एचआर एक्‍सीलेंस अवार्ड 2021 प्राप्‍त किया है। कंपनी को यह अवार्ड मानव संसाधन प्रबंधन के सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिबद्धता और उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिये दिया गया है। भारत सरकार के संसदीय मामलों एवं संस्‍कृति राज्‍यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभी विजेताओं को प्रतिष्ठित पुरस्‍कार प्रदान किये।

 

पीटीएसई के कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख श्री नमितेश रॉय चौधरी और मानव संसाधन के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड श्री सुनील एंटोनी ने नई दिल्‍ली में 3 जून 2022 को आयोजित एक कार्यकम में लैंक्‍सेस इंडिया की ओर से एचआर एक्‍सीलेंस अवार्ड प्राप्‍त किया।

 

गोल्‍डन पीकॉक एचआर एक्‍सीलेंस अवार्ड उन संस्‍थाओं को दिया जाता हैजिन्‍होंने अपनी एचआर एवं लोक प्रबंधन पद्धतियों में समग्र उत्‍कृष्‍टता अर्जित की हो और इस प्रकार व्‍यवसायपेशेकर्मचारियोंउद्योग और देश की आवश्‍यकताओं में योगदान दिया हो। इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्‍टर्स (आईओडी) द्वारा 1991 में स्‍थापित इस पुरस्‍कार को विश्‍वभर में कॉर्पोरेट उत्‍कृष्‍टता का मापदंड माना जाता है।

 

कर्मचारियों की सुरक्षा लैंक्‍सेस के मूल सिद्धांतों में है। कोविड-19 महामारी से पैदा हुईं कठिन चुनौतियों से उभरने में अपने कार्यबल की सहायता करने हेतु कंपनी ने कुछ अनूठी नीतियाँपद्धतियाँ और पहलें प्रस्‍तुत की थींजैसे विशेष मेडिकल बीमाडॉक्‍टर टेली-कंसल्‍टेशन (फोन पर परामर्श)मेडिकल ऑक्‍सीजन कंसेन्‍ट्रेटर्सआदि।

 

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, लैंक्‍सेस इंडिया के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नीलांजन बनर्जी ने कहा, “लैंक्‍सेस में हम मानव संसाधनों के विकास और प्रबंधन में उत्‍कृष्‍टता हासिल करने के लिये लगातार प्रयास करते हैं। हमारे कर्मचारी हमारी सबसे महत्‍वपूर्ण संपत्ति हैं और उनकी सेहत सुनिश्चित करना हमारी सफलता और वृद्धि का अभिन्‍न हिस्‍सा है। हमारा लक्ष्‍य काम के लिये ऐसा सकारात्‍मक माहौल बनाना है, जो अभिनव युक्तियों के विस्‍तार को प्रोत्‍साहित करता हो और कर्मचारियों के साथ हमारे अच्‍छे रिश्‍ते, वृद्धि और विकास को सुनिश्चित करता हो।”

MP NEWS24-नगर पालिका निर्वाचन हेतु चुनावी प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है। शनिवार को पहले दिन जहॉं 26 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए थे यह क्रम निरंतर जारी है। सोमवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किए है जिसमें से वार्ड 12 से बद्रीलाल सेठिया ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है वहीं वार्ड क्र. 19 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चन्द्रशेखर जायसवाल ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा है। इस प्रकार सोमवार को 2 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए है। इसी प्रकार सोमवार तक कुल 51 उम्मीदवारों ने निर्वाचन कार्यालय से फार्म प्राप्त किए हैं।

उम्मीदवारों को रखना होगा खर्च का हिसाब, बैंक खाता भी खुलवाना होगा
रिर्टनिंग ऑफिसर नपा निर्वाचन ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्षद पद के उम्मीदवारों को इस बार अपने व्यय का खर्च भी निर्वाचन आयोग को बताना होगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र भरने वाले सभी अभ्यर्थीयों को अपने नाम निर्देशन पत्र में बैंक खाते का भी उल्लेख करना है तथा इसी बैंक खाते से चुनाव में खर्च कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक लाख से अधिक जनसंख्या वाली नगर पालिका हेतु पार्षदों को अधिकतम 2 लाख 50 हजार रूपये व्यय करने का अधिकार होगा।

MP NEWS24- गत 7 जून को नगर पालिका द्वारा संचालित स्वीमिंग पुल में लसुडिया जयसिंह के 18 वर्षीय युवक की डूबने से हुई मौत के मामले में पुलिस थाना नागदा मण्डी द्वारा नगर पालिका में कार्यरत एक अधिकारी एवं चार कर्मचारियों के विरूद्ध रविवार को धारा 304 ए में प्रकरण दर्ज किया गया था। सोमवार को उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस ने मुचलके के बाद छोड दिया है। वहीं मुनपा अधिकारी सीएस जाट ने स्वीमिंग पुल के सहायक प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है साथ ही तीन अन्य कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही नपा के इंजीनियर के विरूद्ध भी कार्रवाई किए जाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखने की बात सूत्रों ने बताई है।

क्या है मामला
गौरतलब है कि 7 जून को नगर पालिका द्वारा अटल निसर्ग उद्यान में संचालित स्वीमिंग पुल में डूबने से लसुडिया जयसिंह के 7 वर्षीय युवक शिवम आंजना की मौत हो गई थी। मामले में पूर्व में तो पुलिस थाना नागदा मण्डी द्वारा मर्ग कायम किया गया था, लेकिन बाद में नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही समाने आने तथा परिजनों द्वारा आरोप लगाने के बाद पुलिस द्वारा नपा के इंजीनियर एवं स्वीमिंग पुल प्रभारी शाहीद मिर्जा, सहायक प्रभारी कैलाश मरमट एवं तीन अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध धारा 304 ए में प्रकरण दर्ज किया था। सोमवार को उक्त सभी नपाकर्मी पुलिस थाने में उपस्थित हुए जहॉं से उन्हें मुचलके पर छोड दिया गया है। क्योंकि 7 वर्ष से कम अवधि की सजा वाले अपराधों में वर्तमान में गिरफ्तारी नहीं की जाती है।
मुनपा अधिकारी ने की कार्रवाई
मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुनपा अधिकारी श्री जाट ने स्वीमिंग पुल मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी इंजीनियर मिर्जा के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई हेतु पत्र वरिष्ठ कार्यालय को लिखा है, वहीं सहायक प्रभारी मरमट को निलंबित कर दिया गया है साथ ही स्वीमिंग पुल पर कार्यरत तीन अन्य कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने की जानकारी भी मिली है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget