Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा नागदा के तत्वाधान मे परम पूज्य पुण्य सम्राट, लोकसंत,संयम दानेश्वरी, साहित्य मनीषी, आचार्य भगवंत ’श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के त्रिस्तुतिक पाट परंपरा में आचार्य पद पर 38 वे शोभायमान दिवस माघ सुदी तेरस गुरूवार को परिषद परिवार द्वारा स्नात्र महोत्सव के रूप में मनाया गया। परम पूज्य गुरुदेव के आचार्य पदवी दिवस के आराधनार्थ परिषद द्वारा एक दिवसीय धार्मिक आयोजन में सुबह 11.30 बजे सार्वजनिक अन्नक्षैत्र मे भोजन वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे नागदा परिषद् अध्यक्ष मनोज वागरेचा सहित पूर्व पार्षद राजेश धाकड, मुकेश बोहरा, अनिल ओरा, भुपेन्द्र लुणावत, दिनेश चोरडिया, पारस पोखरना, दिलीप ओरा, ऋषभ बोहरा तुषार धाकड़ आदि उपस्तिथ थे। दोपहर को 2बजे शांतीनाथ जिनालय जैन कालोनी मे स्नात्र महोत्सव पर अखिल भारतीय महिला परिषद व बहु परिषद् शाखा नागदा द्वारा स्नात्र पुजन पढाई गई।जिसमे महिलाओ की उपस्तिथी अच्छी रही। शाम को श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मन्दिर मे पुण्य सम्राट की महाआरती का आयोजन रखा गया। सम्पूर्ण एक दिवसीय कार्यक्रम के लाभार्थी परिषद् व श्रीसंघ के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश कुमार बाबुलालजी बोहरा भाटीसुडा वाला परिवार थे।
Nagda(mpnews24)। वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महासंघ के संरक्षक सुल्तानसिंह शेखावत के नेतृत्व में ईपीएफओ पेंशन बढ़ोतरी में देरी के खिलाफ श्रमिको द्वारा सरकार व सभी सांसदो को आवेदन के जरिये जगारे के लिये भरे जा रहे फार्म को श्रमिको की मांग पर 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। फार्म भरने का समय 7 दिन निर्धारित किया गया था। इस समय तक हमारो श्रमिक पेंशनरों ने स्वेच्छा से फार्म भरे, लेकिन अब भी कई श्रमिक यह कहकर डे केअर पर फार्म भरने के लिये आ रहे है कि हमें अभी-अभी पता चला है। अतः महासंघ ने सभी पेंशनरो की मांग पर फार्म भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी कर दी गई है।
श्रीराम कॉलोनी स्थित डे केअर पर यह संकल्प फार्म रविवार को छोड़कर पूरे दिन 28 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। आधार कार्ड नंबर, पीपीओ नंबर एवं मोबाईल नंबर फार्म में भर सकते है। डे केअर पर फार्म भरने के लिये सचिव गिरधारीलाल सोनी, पारसनाथ साहू, गोपाल गुंजाल, प्रेम भाटिया, सुरेश शर्मा, सत्यनारायण परमार, ग्रेबियल फर्नांडिस, अजय भटनागर, सुरेश पांचाल, महेश शर्मा, सुरेश देशमुख, बालमुकुंद बुआ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहते है।Nagda(mpnews24)। जनसुनवाई पर मिले आवेदन पर मुख्य नपा अधिकार ने तुरंत कार्यवाही कर एमजी रोड़ स्थित पान की दुकान का अतिक्रमण हटाया गया। मुनपा अधिकारी भविषयकुमार खोब्रागडे के पास जनसुनवाई के दौरान मीले आवेदनों का तुरंत निराकरण किया जा रहा है। इस प्रकार एक शिकायत एमजी रोड़ मुख्य मार्ग की भी आई थी। जिसमें खंडेलवाल धर्मशाला के नीचे पान की दुकान पर अतिक्रमण किया हुआ था। मुनपा अधिकारी ने अतिक्रमण दल को शिकायत का निराकरण करने हेतु निर्देश दिए कि ओर तत्काल प्रभाव से हटाया गया। इस दौरान टीम प्रभारी पवन भाटी, दीपक बामनिया, अनोख बोयत, अनिल राठौर सहित नपकर्मी उपस्थित थे।
Nagda(mpnews24)। नागदा-महिदपुर के मध्य रूपेटा रेल्वे फाटक क्रमांक-3 व औद्योगिक बिरलाग्राम रिंगरोड पर रेल्वे ओवरब्रिज बनाने की मांग विधानसभा में विधायक दिलीप गुर्जर द्वारा उठायी गई। विधानसभा में दोनों ओवरब्रिज सहित अन्य सड़कों के प्रस्ताव बजट 2021-22 में सम्मिलित करने हेतुु मुख्यमंत्री से मांग की थी।
श्री गुर्जर के प्रश्न के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि पत्र क्रमांक 4120 दिनांक 12 नवम्बर 2020 में फाटक नं. 3 पर आरओबी निर्माण कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये तथा नागदा की औद्योगिक रिंग रोड जो बिरलाग्राम को जोड़ती है उस पर भी कार्यवाही की जा रही है।Nagda(mpnews24)। किराना व्यापारी संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय पारिवारिक धार्मिक यात्रा 1 मार्च सोमवार को भ्रमण पर जायेगी। यह निर्णय संघ अध्यक्ष के निवास पर आयोजित बैठक में लिया। बैठक की अध्यक्षता महेन्द्र राठौड ने की। संघ संरक्षक मनोज राठी ने ताया कि धार्मिक यात्रा 1 मार्च सोमवार को प्रातः 6 बजे स स्टेण्ड स्थित श्री मनशापूरण गणेश मंदिर से प्रस्थान कर श्री होरी हनुमानजी, मंदसौर स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव दर्शन एवं श्री सांवरिया सेठ के दर्शन एवं महाआरती व प्राकट्य स्थल के दर्शनों का लाभ लेकर पुनः नागदा प्रस्थान करेंगे। बैठक में व्यापारी संघ की आगामी वार्षिक गतिविधियों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से शरण गर्ग, किशोर सेठिया, श्याम पोरवाल, अतुल छोरिया, किरण पोरवाल, आशीष जैन, संजय सोनी, मयूर राठौड, टीटी पोरवाल, सौरभ भंडारी, राहुल छिपानी, दीपेश सोलंकी, दीपक जायसवाल, घनश्याम राठी, दिनेश चैरडिया आदि उपस्थित थे।
Nagda(mpnews24)। अपनी जान को जोखम में डालकर पत्रकार खबरों को नागरिकों तक पहुंचाते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार को उठाना चाहिए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट प्रदेश में लागू होना चाहिए तथा प्रेस क्लब नागदा द्वारा की गई इस मांग को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाने का मैं आपको आश्वासन देता है।
यह बात रविवार को पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री एवं विधायक जयवर्धनसिंह ने प्रेस क्लब नागदा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मिलन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार में पत्रकारों के लिए प्रोटेक्शन कानून को बनाने के लिए कार्य शुरू किया गया, लेकिन बाद में सरकार गिर गई और कानून मूर्तरूप नहीें ले सका। उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि इस एक्ट पर कार्यवाही के लिए वे सरकार के समक्ष अब मांग रखेंगे। प्रेस क्लब नागदा के भवन के लिए भूमि आवंटन की मांग को उन्होंने गभीरता से लिया। उज्जैन कलेक्टर आशीषसिंह से आज ही बात करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नागदा को जिला बनाने की मांग विधानसभा में उठाने की बात भी कही। समारोह में आमंत्रित प्रविष्टियों के आधार पर पत्रकारिता प्रतियोगिता के विजेता कलमकारों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंचलिक पत्रकार मौजूद थे।