February 2021



Nagda(mpnews24)।  लायंस क्लब नागदा व श्री महावीर गौ सेवा समिति के तत्वाधान में पाल्यारोड़ स्थित गौशाला मंें समस्त गायो का मेडिकल चेकअप पशु चिकित्सक डाॅ. प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया। डाॅ. शर्मा द्वारा सभी गायो को इंजेक्शन, दवाई भी वितरीत कि गई। कार्यक्रम के अंत में गायो को गुड़, चारा आदि खिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व संस्थापक लायंस क्लब नागदा बालेश्वर दयाल जायसवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री महावीर गौ सेवा समिति द्वारा श्री जायसवाल व डाॅ. प्रदीप शर्मा का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जायसवालजी द्वारा लायंस क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना कि व सेवा के महत्व को प्रतिपादित किया। इस दौरान गोविंद मोहता, एसएम सिसौदिया, चंद्रशेखर जैन, निरंजन खंडेलवाल, अरिवंद नाहर, प्रमोद कोठारी, राजेश इंद्र, लता खेतान, आरके यादव, महावीर गौ सेवा समिति के अभय बोहरा, पारस पोखरना, भूपेंद्र कुमार लुणावत, मनोज वागरेचा, ऋषभ बोहरा, अजीत कुमार मारू, सोहन लाल माहेश्वरी, श्रीमती प्रीति कमलेश जायसवाल, श्रीमती अनुराधा कपूर, श्रीमती गीता सेन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लायन डाॅ. प्रदीप रावल ने किया आभार सचिव लायन विरेंद्र मालपानी ने माना। जानकारी लायंस क्लब अध्यक्ष पीआरओ नीरज सोनी ने दी।



Nagda(mpnews24)।  अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा नागदा के तत्वाधान मे परम पूज्य पुण्य सम्राट, लोकसंत,संयम दानेश्वरी, साहित्य मनीषी, आचार्य भगवंत ’श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के त्रिस्तुतिक पाट परंपरा में आचार्य पद पर 38 वे शोभायमान दिवस माघ सुदी तेरस गुरूवार को परिषद परिवार द्वारा स्नात्र महोत्सव के रूप में मनाया गया। परम पूज्य गुरुदेव के  आचार्य पदवी दिवस के आराधनार्थ परिषद द्वारा एक दिवसीय धार्मिक आयोजन में सुबह 11.30 बजे सार्वजनिक अन्नक्षैत्र मे भोजन वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे नागदा परिषद् अध्यक्ष मनोज वागरेचा सहित पूर्व पार्षद राजेश धाकड, मुकेश बोहरा, अनिल ओरा, भुपेन्द्र लुणावत, दिनेश चोरडिया, पारस पोखरना, दिलीप ओरा, ऋषभ बोहरा तुषार धाकड़ आदि उपस्तिथ थे। दोपहर को 2बजे शांतीनाथ जिनालय जैन कालोनी मे स्नात्र महोत्सव पर अखिल भारतीय महिला परिषद व बहु परिषद् शाखा नागदा द्वारा स्नात्र पुजन पढाई गई।जिसमे महिलाओ की उपस्तिथी अच्छी रही। शाम को श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मन्दिर मे पुण्य सम्राट की महाआरती का आयोजन रखा गया। सम्पूर्ण एक दिवसीय कार्यक्रम के लाभार्थी परिषद् व श्रीसंघ के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी  ब्रजेश कुमार बाबुलालजी बोहरा भाटीसुडा वाला परिवार थे।



Nagda(mpnews24)।  राष्ट्रीय न्यास की जिला स्तरीय लोकल लेवल कमेटी की बैठक गुरुवार शाम सिंहस्थ मेला कार्यालय के वृहस्पति सभा कक्ष में जिलाधीश आशीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। लोकल लेवल कमेटी सदस्य एवं संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने जानकारी देते हुए बताया की उज्जैन जिले के दिव्यांगजनों को शासन की कल्याणकारी योजनओं से जोड़ने के लिए लोकल लेवल कमेटी द्वारा प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाती है।

प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को लगेगा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र केम्प
गुरूवार को आयोजित एलएलसी की बैठक में जिलाधीश की अध्यक्षता में हाई सपोर्ट नीड वाले दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र जारी करने हेतु बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया। जिससे विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को हाई सपोर्ट नीड के प्रमाण पत्र जारी होंगे। इसी प्रकार नागदा में प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए शिविर का आयोजन, जनपद स्तर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करना, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के रिक्त पदों की पूर्ति, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के दिव्यांगजनों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना, योजनओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार सामग्री तैयार कर ग्रामीण स्तर पर जनता को जागरूक करना एवं जिले की प्रत्येक जनपद व स्थानीय निकाय पर रिक्त समग्र सुरक्षा अधिकारीयों की पूर्ति संबंधित निर्णय लिए गए।

एलएलसी की बैठक में जिले के 25 बौद्धिक दिव्यांगजनों को लीगल गार्जियनशिप प्रदान की गई। जिले के दिव्यांगजनों की पहचान एवं उनकी आवश्यकता अनुसार भविष्य की योजनओं को तैयार करने हेतु जिलाधीश द्वारा संस्था स्नेह द्वारा तैयार दिव्यांगजन सर्वे एप्प को लॉन्च कर सर्वे कार्य को सक्रीय रूप से क्रियान्वित करने हेतु जिले की समस्त जनपद क्षेत्र के ग्राम सचिवों व नगरीय निकायों के कर्मचारियों को मार्च माह में प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। आत्मनिर्भर भारत की पहल पर जिलाधीश द्वारा संस्था स्नेह को जनपद स्तर पर दिव्यांगजनों को मिट्टी के कलात्मक दीपकों को तैयार करने हेतु कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अधिकृत किया।
इस अवसर पर सीएल पंथारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, दिलीपसिंह सिसोदिया एमईआईओ स्वास्थ्य विभाग, विक्रम चंद्रवंशी सदस्य एलएलसी, संजय सक्सेना सदस्य एलएलसी, सुनील खुराना प्रशासनिक अधिकारी, स्नेह के परियोजना अधिकारी महेशचन्द्र राठौड़ एवं अशोक गेहलोत कार्यालय सहायक सामाजिक न्याय उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  शुक्रवार को कैट संस्था द्वारा जीएसटी में सुधार के सन्दर्भ में भारत बंद का आव्हान किया गया था। जिसको लेकर नागदा शहर के समस्त व्यापारी संगठनो ने इसका समर्थन करते हुए जीएसटी के नवीन प्रावधानों को वापस लेने की मांग करते हुए सम्पूर्ण नगर बंद रखा गया।

चार वर्षो में 950 संशोधन सरकार ने कर दिए
व्यापारियों ने शहर बंद कर प्रेषित ज्ञापन में कहा कि पुरे लॉकडाउन में व्यापारी जगत पहले से ही बहुत परेशान हो चुका है। बीते 4 वर्षो में जीएसटी में करीब 950 संशोधन लाए गए है। कोई भी संशोधन लाने से पहले व्यापारियों से किसी ने कोई बातचीत नहीं की और न ही जीएसटी को लेकर व्यापारियों की परेशानियों को जानने का कोई प्रयास ही सरकार द्वारा किया गया। प्रत्येक दिन एक नया प्रावधान लागू कर दिया जाता है जिसकी पालन करना व्यापारियों के लिए बेहद मुश्किल भरा है। व्यापारी को अनेक प्रकार के कानून का पालन करने वाली मशीन बना दिया है।

ज्ञापन में दिए यह सुझाव
शहर के समस्त व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के विरोध में अपना व्यापार-व्यवसाय बंद रखकर ज्ञापन देते हुए निम्न सुझाव प्रेषित किए जिसमें प्रमुख रूप से अगर व्यापारी ने जीएसटीआर-1 में अपनी लायबिलीटी दिखा दी और जीएसटीआर-3 बी में उसको नहीं लिया तो डिपार्टमेन्ट बिना नोटिस दिए डिफरेंस अमाउंट की वसूली कर सकता है और यह वसूली व्यापारी के बैंक अकाउंट अटैच करके या व्यापारी के किसी भी देनदार से रिकवरी कर सकते है। अगर व्यापारी 2 महीने का जीएसटीआर-2 बी फाईल नहीं करते है तो वे ई वे बिल नहीं बना सकते है। अगर व्यापारी किसी भी कारण से रिटर्न फाईल नहीं कर पाते है तो डिपार्टमेंट सेक्शन 73 के अंदर व्यापारी को नोटिस दे सकता है। अगर व्यापारी के जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3 बी में डिफरेंस पाया जाता है तो डिपार्टमेन्ट बिना नोटिस या सुनवाई के व्यापारी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर सस्पेंड कर सकता है। ई वे बिल की वैलिडिटी प्रतिदिन 100 किमी से 200 किमी कर दी गई है जो कि संभव नहीं है। यदि व्यापारी ने गलती से कोई गलत इनपुट क्रेडिट ले लिया है तो उसका बैंक खाता सीज हो जायेगा। अधिकारी अपने खुद के विवेक के आधार पर किसी का भी सर्वे या ऑडिट कर सकते है।  

इंस्पेक्टर राज ला रही केन्द्र सरकार
व्यापारियों ने कहा कि नवीन प्रावधानों से एक बार फिर इंस्पेक्टर राज चालु हो जाऐगा। साथ ही 4 साल हो गये है पर अभी तक अपीलेट ट्रिब्यूनल गठित नहीं हुआ है जिसकी वजह से हर छोटे केस के लिए व्यापारी को हाईकोर्ट जाना पड़ रहा है। जीएसटी के कुछ ऑफिसर देश भर में व्यापारियों को बुरी तरह से प्रताड़ित करते है और बिना सुनवाई के व्यापारियों से जबरदस्ती विभाग में ढेर पैसा भरवाते है। यदि व्यापारी का इनपूट जमा है तो उसका रिफण्ड दिया जाने का प्रावधान होना चाहिये। यदि व्यापारी ने रिटर्न लेट भरी गई जो निल रिटर्न होने के बाद भी लेट फी टैक्स से ज्यादा लगाई जाती है। हर बात के लिये पेनेल्टी का प्रावधान भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा। ऐसे और कई अनेक प्रावधान है जिनका पालन करना लोहे के चने चबाना है। ज्ञापन देकर कैट द्वारा दिये गये संशोधनो पर विचार कर उन्हें मान्य करने की मांग नगर के समस्त व्यापारीगण ने की। ज्ञापन का वाचन सचिव रमेश मोहता ने किया एवं आभार महासंघ अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बिन्दु ने माना।

यह थे उपस्थित
इस मौके पर दिनेश अग्रवाल, हनुमानप्रसाद शर्मा, दिलीप कांठेड़, सज्जनसिंह शेखावत, गोपाल मोहता, मनोज राठी, जगदीश मेहता, सजन बंका, महेन्द्र राठौड, दीपक जैन, अन्नु शर्मा, किशोर सेठिया, सुशील सकलेचा, अतुल छोरिया, राजेश पोरवाल, प्रेम पोरवाल, सुभाष गेलड़ा, ब्रजमोहन टाक, पुखराज जैन, राजेश सेठिया, प्रकाश ओरा, विकास पोरवाल, दिलीप सोनगरा, दीपक पोरवाल, अंशुल पोरवाल, कमलेश पंवार, अमित जैन, अजय मुरड़िया, जोगेन्द्रसिंह नारंग, पंकज कामरिया, शुभम चैधरी, अशोक कोलन, गोविन्द मोहता, नरेन्द्र राठी, धनसुख गेलड़ा, मुस्तफा भाई, घनश्याम राठी, बाबुलाल धनोतिया, कमलेश नागदा, गणेश अरोडा, द्वारका प्रसाद, महेन्द्र, निलेश जैन, नरेन्द्र रघुवंशी, विमल अरोडा, लोकुमल खत्री, टीटी पोरवाल, रमेश पाल, बंशी पोरवाल, सुरेन्द्र राठी, अनिल पोरवाल सहित कई व्यापारीगण उपस्थित थे।

बाॅक्स
किसानों के बंद की मुखालफत की थी नागदा व्यापारी संघ ने

शुक्रवार को नागदा बंद करने वाले व्यापारीयों ने बीते दिनों देश के किसानों के आव्हान पर बुलाऐ गए भारत बंद का विरोध किया था। मामले में क्षेत्र के अनेक किसानों ने कहा कि नागदा व्यापारी संघ के दिनेश अग्रवाल जो कि पूर्व विधायक के समर्थक माने जाते हैं ने खुलेआम किसानों के बंद की मुखालफत यह कहते हुए करी थी कि कोरोना के चलते व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में परिवार चलाने के लिए वह बंद नहीं करेंगे। कृषकों का कहना है कि किसानों का समर्थन नहीं करने वाले व्यापारी आज अपने पर आई तो शहर बंद करवाने आ गए।



Nagda(mpnews24)।  विधानसभा में नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्री भुपेन्द्रसिंह ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के प्रश्न के उत्तर में बताया है कि 27 जनवरी 2021 को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने तथा स्थान चयन करने के संबंध में सर्किट हाउस में नगर पालिका प्रशासक एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कोई मीटिंग आयोजित नहीं की गई एवं यह भी बताया है कि नगर पालिका प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में डाॅ. भीमराव अम्बेडकरजी की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में किसी भी जनप्रतिनिधी को न तो आंमत्रित किया था और ना ही कोई मीटिंग की गई है।

उल्लेखनिय है कि 27 जनवरी को स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंहजी के नागदा आगमन के बाद ताबडतोड डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी थी जिसपर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इसका श्रेय लेने के लिए सर्किट हाउस की झुठी बैठक का हवाला देकर नागदा की जनता को गुमराह किया था। विधानसभा में नगर पालिका प्रशासन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के दावे को बेबुनियाद बताया गया है।

बाबा साहब की प्रतिमा नहीं लगाने पर अनुयाईयों ने किया था आंदोलन
गौरतलब है कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह जी ने 1 माह में प्रतिमा नहीं लगाये जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी क्योंकि नगर पालिका द्वारा अन्य प्रतिमा लगा दी गई थी तथा बाबा साहब की प्रतिमा को नहीं लगाया गया था ऐसे में आंदोलन कर रहे बाबा साहब के अनुयायियों को जैसे ही कांग्रेस नेताओं का समर्थन मिला वैसे ही प्रशासन हरकत में आ गया तथा ताबडतोड पुराने बस स्टेण्ड प्रतिक्षालय के समीप प्रतिमा लगाये जाने का निर्णय लिया गया। प्रतिमा लगाये जाने का श्रेय लेने की होड में भाजपा के कई नेता लग गये थे तथा उन्होंने प्रशासनीक अधिकारियों की उपस्थिति में मीटिंग कर निर्णय लेने की बात प्रचारित की थी। श्रेय की इस राजनीति को विधानसभा में करारा झटका लगा है।
नागदा नगर में महापुरूषों की प्रतिमा स्थापित करने हेतू नगर पालिका परिषद् नागदा एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर किये गये विभिन्न प्रस्तावों तथा इस हेतू प्रशासन द्वारा 27 जनवरी को सर्किट हाउस नागदा में आयोजित बैठक आदि का मुद्दा विधायक गुर्जर ने विधानसभा में उठाकर नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यानाकर्षित किया। जिसके प्रश्न के उत्तर में मंत्रीजी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा 27 जनवरी को इस संबंध में कोई बैठक आयोजित ही नही की गई और मीटिंग नहीं होने का खुलासा होने से स्थानीय भाजपा नेताओं की झुठ की पोल भी खुल गई है।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार की पहल पर किए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मीयों को टीके लगाऐ जा रहे है। स्थानिय ग्रेसिम खेल परिसर में गुरूवार को भी निजी चिकित्सालयों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मीयों को टीके लगाऐ गए। इसी क्रम में इन्दुभाई पारिख मेमोरियल ट्रस्ट हाॅस्पिटल के लेब टेक्निशियन हरीश तिवारी को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने टीकाकरण सेंटर पर बनाऐ गए सेल्फी पाईंट पर सेल्फी भी ली।



Nagda(mpnews24)।  नागदा-खाचरौद क्षैत्र में नवीन गेहूॅं पंजीयन केन्द्रों की स्वीकृति के संबंध में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा विधानसभा में पुछे गये प्रश्न के उत्तर में जानकारी दी है कि क्षैत्र के 7 सेवा सहकारी संस्थाओं के प्रेषित प्रस्ताव को विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है अन्य जानकारी भी विधायक श्री गुर्जर के प्रश्न के उत्तर में शासन के मंत्री द्वारा दी गई है।

खाद्य मंत्री ने दिया प्रश्न का जवाब
श्री गुर्जर ने बताया कि विधानसभा प्रश्न के उत्तर में खाद्य मंत्री द्वारा अवगत कराया कि रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में समर्थन मुल्य पर गेहूॅं उपार्जन हेतू ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन केन्द्र स्थापित करने हेतू खाचरौद-नागदा तहसील के सेवा सहकारी संस्था कनवास, बेडावन्या, कमठाना, रोहलखुर्द, बनबना, आक्यानजीक व बेडावन के प्रेषित प्रस्तावों को संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति भोपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। पंजीयन केन्द्र कनवास का प्रस्ताव यथावत रखा गया है।

उमरना, नंदियासी में नवीन केन्द्र बनाने हेतू प्रस्ताव संचालनालय को प्रेषित
श्री गुर्जर ने अवगत कराया कि एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया गया है कि जिला उपार्जन समिति उज्जैन द्वारा प्रस्ताव का परीक्षण उपरांत उमरना (संस्था नायन), नंदियासी में नवीन केन्द्र बनाये जाने हेतू प्रस्ताव संचालनालय खाद्य को प्रेषित किया गया। नंदियासी नवीन केन्द्र एवं आक्याजागीर को यथावत पंजीयन केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की गई एवं केन्द्र बनाया गया है। सेवा सहकारी संस्था नायन के मुख्यालय उमरना में पंजीयन केन्द्र बनाया गया है एवं उमरनी ग्राम संस्था नायन का ही ग्राम होने, ग्राम बरखेडा जावरा पूर्व से संचालित केन्द्र घिनौदा के निकटतम (4 कि.मी.) होने से इन दोनो ग्रामों पंजीयन केन्द्र बनाने का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। वहीं ग्राम बुरानाबाद में स्व सहायता समूह को उपार्जन केन्द्र बनाना प्रस्तावित है आदि जानकारी विधानसभा में माननीय मंत्री द्वारा दी गई है।

प्रश्न कर शासन से मांगी थी जानकारी
श्री गुर्जर द्वारा सदन में प्रश्न पुछा गया था कि कलेक्टर (खाद्य) उज्जैन द्वारा रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में समर्थन मुल्य पर गेहूॅं उपार्जन कार्य हेतू जिले में नवीन गेहूॅं पंजीयन केन्द्रों के निर्धारण एवं अनुमति हेतू खाचरौद-नागदा तहसील के सेवा सहकारी संस्था कनवास, बेडावन्या, कमठाना, रोहलखुर्द, बनबना, आक्यानजीक व बेडावन के पे्रषित प्रस्ताव को संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति भोपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है? क्या कनवास में प्रस्ताव को यथावत रखा गया है? यदि नहीं तो क्यों? कारण सहित विवरण दें तथा प्रश्नकर्ता द्वारा किसानों की मांग अनुसार ग्राम बरखेडा जावरा, उमरनी या भगतपुरी, बुरानाबाद, नंदियासी में नये केन्द्र खोलने व आक्याजागीर में केन्द्र यथावत रखने हेतू कलेक्टर उज्जैन व संचालक खाद्य को प्रस्ताव पे्रषित किए गए थे? यदि हाॅं तो क्या स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है? विवरण दें।



Nagda(mpnews24)।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय नागदा एवं छात्रावास से जुड़ी समस्याओं को लेकर 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर नगर मंत्री जुबेर कुरैशी ने ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम से मांग की है कि शीघ्र ही इन मांगों पर ध्यान देकर प्रशासन समस्याओं का निराकरण करें, अन्यथा अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
इस बवसर पर नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना, जुबेर कुरेशी, नगर सह मंत्री, अभिषेक पहाड़िया, तरुण रघुवंशी ,कमल सोनगरा, आकाश विश्वकर्मा, सुधीर सोलंकी,आदिश जैन,प्रियेश मीणा, मोनू यादव ,निखिल परिहार,हिमांशु राठौर,पृथ्वीराज सिंह पंवार, केशव परिहार, युवराज पाँचाल, अभय शर्मा,अरुण परमार, भोला पाटीदार,मोहन पांडे, मंगलेश परमार ,पंकज परमार, सचिन टॉक आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Nagda(mpnews24)।  श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा 24 फरवरी से 2 मार्च तक भागवताचार्य दीपक रावल के मुखारविंद से प्रकाश नगर गली नंबर 5 में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा निकालकर कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा विश्वकर्मा मंदिर से प्रकाश नगर गली नंबर 5 तक पहुंची। कथा में शुकदेवजी का जन्म और गौकर्ण व धुंधकारी की कथा को विस्तार से बताया गया। कथा में सुनीलसिंह यादव, मोनू टक्कर, रणजीतसिंह निर्वाण, अखिलेश सिंगर, हीरालाल पांचाल धर्मेंद्र मिश्रा, अनिल गौर, राजेशसिंह निर्माण, हेमंत सेंगर, भूपेंद्रसिंह राणावत, निलेश वर्मा, अनिल सोनी, सीएल वर्मा शेखर जोशी, बैजनाथसिंह चैधरी, राजेश मिश्रा, मेघराजसिंह गौतम, राधेश्याम, राजेन्द्र शर्मा, आकाश विश्वकर्मा, अखिलेश सेंगर की उपस्थिति रही।



Nagda(mpnews24)।  केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी में पुरानी विसंगतियों एवं नये लाये कानुन के विरोध में अखिल भारतीय केट दिल्ली एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं देश के सभी व्यापारी संगठनो के आव्हान पर 26 फरवरी शुक्रवार को सम्पूर्ण भारत का व्यवसाय बंद का आव्हान किया है। जिसके अन्तर्गत नागदा के व्यापारी भी अपना व्यवसाय शुक्रवार को बंद रखेंगे।

वरिष्ठ व्यवसायी रमेश मोहता ने बताया कि जीएसटी में पुरानी विसंगतियां बहुत अधिक है जिसमें सुधार आवश्यक है उस पर नये कानुन और लाये गये है जो कि व्यापारी विरोधी है। इसमें सुधार हेतु एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को शाम 4 बजे दिया जायेगा।

इन संगठनों ने बुलाया बन्द
नागदा बंद का समर्थन नगर के व्यापारी संगठनों नागदा व्यापारी संघ, किराना व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, मेडिकल व्यापारी एसोसिएशन, मिठाई व्यापारी एसोसिएशन, बुक व स्टेशनरी व्यापारी एसोसिएशन, नमकीन व्यापारी एसोसिएशन, बर्तन व्यापारी एसोसिएशन, बीज खाद व्यापारी एसोसिएशन, ऑटो डील एसोसिएशन, नागदा डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, अनाज व्यापारी एसोसिएशन एवं अन्य व्यापारी संगठनो ने किया है।

इन्होंने की बंद की अपील
नागदा बंद को सफल बनाने की अपील हनुमानप्रसाद शर्मा, विरेन्द्र जैन बिन्दु, दिनेश अग्रवाल, दिलीप कांठेड़, मनोज राठी, महेन्द्र राठौर, देवेन्द्र सेन, सुरेन्द्र कांकरिया, सुभाष गेलड़ा, जगदीश मेहता, निलेश चैधरी, दीपक जैन दलाल, सज्जनसिंह शेखावत, किरण पोरवाल, नंदकिशोर पोरवाल, घनश्याम राठी, दीपक दलाल, राधेश्याम पोरवाल, नरेन्द्र राठी, गोपाल मोहता, कैलाश पोरवाल, बसन्तीलाल मेहता, शिवनारायण प्रजापत, अरविन्द नाहर, बद्रीलाल पोरवाल, योगेश शुक्ला, श्याम शेखावत, मोतीसिंह शेखावत, मोहनसिंह ललावत, नाहरू पानवाले, बद्रीलाल पोरवाल, नीरज सेनी, आशीष चैधरी, गोपाल सलूजा, शौकत मोहम्मद, ललीत खण्डेलवाल, बृजमोहन टांक, सुनील जायसवाल, राजेश गगरानी, अभिषेक कोलन, चन्दु टिलवानी, शकील भाई, बाबुलाल धनोतिया ने की है।

बाॅक्स
नगर बंद को कांग्रेस का समर्थन

26 फरवरी शुक्रवार को व्यापारी संगठन के आह्वान पर किए जा रहे नगर बंद को कांग्रेस द्वारा समर्थन दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राधे जायववाल ने बताया कि जीएसटी कानून में केन्द्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन के कारण व्यापारी व ट्रांसपोर्टरों को भविष्य में परेशानियों का सामना करना पडेगा। जिसको लेकर व्यापारी साथी व ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। व्यापारी हित व जनहित में किए जा रहे इस बंद को कांग्रेस समर्थन करती है।



Nagda(mpnews24)।  स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय में एनसीसी बी-सर्टीफिकेट शिविर का आयोजन 17 से 20 फरवरी तक किया गया। शिविर के दौरान कैडेट्स को संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डाॅ. पीबी रेड्डी तथा 21वीं म.प्र. बटालियन रतलाम के कमान्डींग आॅफिर कर्नल एचपीएच का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

प्राचार्य डाॅ. रेड्डी ने कैडेट्स को एनसीसी का मतलब समझाते हुए कैडेट्स को राष्ट्र के लिए योगदान करने हेतु प्रेरित किया। बटालियन प्रमुख कर्नल अहलावत ने एनसीसी कोर्स के बाद केरियर बनाने के बारे में जानकारी दी एवं केडेट्स को रेग्युलर होने के निर्देश दिए।
सी-सर्टीफिकेट के लिए शिविर 21 फरवरी को संचालित किया गया। शिविर के दौरान मेजर सुरेन्द्रसिंह चैहान, सुबेदार जलवीरसिंह, हवलदार चन्द्रपालसिंह, किशनसिंह का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन के साथ कैडेट्स को जरूरी ट्रेनिंग प्रदान की। संस्था के एनसीसी प्रभारी डाॅ. केसी मिश्रा ने महाविद्यालय में शिविर के आयोजन से खुशी जताई।



Nagda(mpnews24)।  वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महासंघ के संरक्षक सुल्तानसिंह शेखावत के नेतृत्व में ईपीएफओ पेंशन बढ़ोतरी में देरी के खिलाफ श्रमिको द्वारा सरकार व सभी सांसदो को आवेदन के जरिये जगारे के लिये भरे जा रहे फार्म को श्रमिको की मांग पर 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। फार्म भरने का समय 7 दिन निर्धारित किया गया था। इस समय तक हमारो श्रमिक पेंशनरों ने स्वेच्छा से फार्म भरे, लेकिन अब भी कई श्रमिक यह कहकर डे केअर पर फार्म भरने के लिये आ रहे है कि हमें अभी-अभी पता चला है। अतः महासंघ ने सभी पेंशनरो की मांग पर फार्म भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी कर दी गई है।

श्रीराम कॉलोनी स्थित डे केअर पर यह संकल्प फार्म रविवार को छोड़कर पूरे दिन 28 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। आधार कार्ड नंबर, पीपीओ नंबर एवं मोबाईल नंबर फार्म में भर सकते है। डे केअर पर फार्म भरने के लिये सचिव गिरधारीलाल सोनी, पारसनाथ साहू, गोपाल गुंजाल, प्रेम भाटिया, सुरेश शर्मा, सत्यनारायण परमार, ग्रेबियल फर्नांडिस, अजय भटनागर, सुरेश पांचाल, महेश शर्मा, सुरेश देशमुख, बालमुकुंद बुआ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहते है।



Nagda(mpnews24)।  चरित्र सत्यापन हेतू उज्जैन एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने से आम जनता को हो रही परेशानी को मद्देनजर रखते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने एसपी उज्जैन सत्येन्द्रकुमार शुक्ल से चर्चा कर पूर्व की भांति नागदा एवं बिरलाग्राम थानों में ही चरित्र प्रमाण-पत्र बने ऐसे निर्देश देने का अनुरोध किया है।

श्री गुर्जर ने एसपी श्री शुक्ल को अवगत कराया कि पूर्व में नागदा शहर के थाना क्षैत्रों में थाना प्रभारी के आदेश से बनने वाले चरित्र प्रमाण पत्र के लिए अब युवाओं को एसपी आॅफिस जाना पडेगा जिससे उनको समय एवं धन दोनो की बर्बादी होगी तथा वर्तमान में कोरोना काल की वजह से लोकल ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से नहीं होने से उन्हें बस अथवा उनके स्वयं के वाहन से 50 किमी दुर जाकर अपना चरित्र सत्यापन करवाना पडेगा।

चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता रहती है
श्री गुर्जर ने बताया कि वर्तमान समय में एमपी पुलिस व कई ओर वैकेन्सीयां शासन द्वारा निकाली गई है कोई सी भी वैकेन्सी है चाहे वह प्रायवेट कम्पनी की हो या सरकारी विभाग की हो उसके लिए आवेदकों को चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता रहती है जो कि थाने द्वारा बनाया जाता है लेकिन अभी एक सप्ताह भर से थाने पर चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे है। वहीं नागदा एवं बिरलाग्राम दोनो ही पुलिस थानों में ही एक नोटिस चस्पा कर दिया गया है कि चरित्र प्रमाण पत्र के लिए उज्जैन एसपी कार्यालय में आवेदन करना पडेगा। जिससे कि कई आवेदकों को कई समस्याओं का सामना करना पडेगा।

जिला मुख्यालय जाने में होगी परेशानी
श्री गुर्जर ने बताया कि इस संबंध में मुझे विद्यार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि जब यह प्रमाण पत्र नागदा में बनाये जाते थे तो 200 से 300 रूपये तक का खर्च आता था वहीं उसे 3 से 4 बार थाने के चक्कर लगाने पडते थे ऐसे में अगर नागदा से 50 कि.मी. दूर उन्हें आवेदन करने जाना पडेगा जिसमें उसके समय व धन दोनो की बर्बादी होगी वहीं चरित्र प्रमाण पत्र उसे 10 से 15 दिनों मे मिलना भी मुश्किल लग रहा है।

श्री गुर्जर ने बताया कि कोरोना काल में कई युवा बेरोजगार हो गये है जो रोजगार की तलाश में वैकेन्सीयों मे आवेदन कर रहे है नागदा श्रमिक क्षैत्र है इसमें कई श्रमिक वर्तमान में बेरोजगार है श्रमिकों को अपना घर चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है ऐसे में अगर वह या उनके परिवार का कोई सदस्य उज्जैन जाकर आवेदन करेगा तो उसे एक बार उज्जैन आने-जाने में 500 से 700 रूपये का खर्च होगा वहीं उसे चरित्र प्रमाण पत्र के लिए उज्जैन कार्यालय के कई चक्कर लगाने पडेगें जिसके कारण उस आवेदक पर आर्थिक बोझ भी बढेगा।

श्री गुर्जर ने एस.पी. श्री शुक्ला से पूर्व की भांति थानों में ही चरित्र प्रमाण-पत्र बने ऐसे निर्देश देने का अनुरोध किया है जिससे युवाओं को उज्जैन आने-जाने में हो रही कठिनाई से निजात मिल सके।



Nagda(mpnews24)।  आईसीआईसीआई बैंक शाखा नागदा में किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी एवं फसल बीमा का प्रीमियम बीमा कम्पनी को जमा नहीं करने का मामला विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधानसभा के शून्यकाल में उठाया।

बैंक अधिकारियों ने की 2 करोड से अधिक की धोखाधडी
श्री गुर्जर ने विधानसभा को अवगत कराते हुए नागदा आईसीआईसीआई बैंक की स्थानीय शाखा में किसानों के साथ लगभग 2 करोड़ से अधिक रूपये की धोखाधड़ी की गई है। 30 से अधिक किसानों के केसीसी खाते से उनके बिना जानकारी के 2 करोड़ से अधिक रूपये निकाल लिये। किसानों द्वारा नागदा पुलिस थाने में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस धोखाधड़ी काण्ड का मास्टरमाईण्ड कहे जाने वाले बैंक कर्मी व उसके साथियों को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पायी है। बैंक में हुई इस धोखाधड़ी के मामले में बैंककर्मी दिलीप व्यास सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है क्योंकि कुछ किसानों ने दिसम्बर-जनवरी के बीच ही बैंक मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों को रूपये गायब होने की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें यह कहा जाता रहा कि सर्वर में दिक्कत होने की वजह से इस तरह की परेशानी आई है। इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं अन्य अधिकारी भी इस सांठ-गांठ में लिप्त हैं। निजी बैंक में जिन जिम्मेदारों पर किसानों के खातों की सुरक्षा का जिम्मा था, उन्होंने ही बैंक में भ्रष्टाचार की परते फैसते हुए किसानों के खातों पर डाका डालकर दिया। किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में हर दिन शिकायतकर्ता किसानों की संख्या बढ़ रही है।

फसल बीमा की प्रिमियम भी बैंककर्मीयों ने बीमा कंपनी में नहीं की जमा
आईसीआईसीआई बैंक नागदा-खाचरौद द्वारा सैकड़ों किसानों की फसल बीमा की राशि की प्रीमियम तो किसानों के खातों से जमा करा ली गई परन्तु उन्हें बीमा कम्पनियों को जमा नहीं कराया जिससे कि किसान बीमा राशि से वंचित रह गये हैं इस प्रकार उनके साथ भी गबन किया गया है। पीड़ित किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं परन्तु शासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।



Nagda(mpnews24)।  मध्यप्रदेश मंत्री परिषद् की मीटिंग में 18 मार्च 2020 को नागदा, मैहर, चाचोडा को जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था यह जानकारी विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के विधानसभा प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा दी गई।

विधायक गुर्जर ने विधानसभा में उठाया मामला
विधायक गुर्जर द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री से विधानसभा प्रश्न किया था कि 18 मार्च 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में किन-किन विषय-प्रस्ताव पर मंत्रि-परिषद द्वारा क्या-क्या निर्णय लिये गये है? प्रत्येक मंत्री-परिषद आदेश आयटम, विषय पर लिए गए निर्णय का पृथक-पृथक विवरण दें। क्या यह सही है कि 18 मार्च 2020 को आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में मंत्रि-परिषद द्वारा नागदा, मेहर, चांचोडा को जिला बनाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास करने का निर्णय लिया गया था? विवरण दें।

मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
विधायक गुर्जर द्वारा किए गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान द्वारा अवगत कराया कि सरल क्रं. 7 में राजस्व विभाग के अन्तर्गत नवीन जिलों नागदा, मैहर, चांचोडा का गठन तथा लिये गये निर्णय अनुसार वर्तमान उज्जैन जिले की सीमाओं को परिवर्तित करते हुए उसमें से नवीन जिला नागदा को गठित किये जाने की सैद्धातिंक स्वीकृति दी जाये तथा म.प्र. भु राजस्व संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा नवीन जिलों के गठन हेतू अंगे्रतर कार्यवाही की जाये। मंत्री परिषद की मिटिंग में कुल 11 प्रस्ताव पास किये गये।

गुर्जर ने की गजट नोटिफिकेशन किए जाने की मांग
विधायक श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री श्री चैहान से मांग की है कि नागदा को जिला बनाने की कार्यवाही को आगे बढाते हुए नागदा को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन कर दावे-आपत्ति आमंत्रित की जाये। जिससे नागदा जिला बन सके। नगर की जनता आपकी आभारी रहेगी।



Nagda(mpnews24)।  देश में लगातार पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ रहे हैं। बीते 24 दिनों पर ही गौर किया जाऐ तो पेट्रोल के दाम 5-6 रूपये बढ चुके हैं। साथ ही डीजल के दामों में भी इसी प्रकार से बढोत्री हो रही है। जिसके चलते आवश्यक वस्तुओं के दाम भी निरंतर बढते ही जा रहे है। जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भूगतना पड रहा है तथा आम नागरिकों की रसोई से लेकर प्रतिमाह का बजट भी बिगड गया है। वर्तमान में कच्चे तेल के दाम भी कम है बावजुद इसके केन्द्र एवं राज्य की सरकारों द्वारा अत्यधिक कर लगा कर आम जनता की कमर तोड दी है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों का लाभ सरकार जनता को देने के बजाए अपनी तिजोरी भर रही है। वर्तमान में अंतराष्ट्रीय बाजार में जो दरें कच्चे तेल की है उसके तहत पेट्रोल 50-60 रूपये प्रति लीटर से अधिक कीमत का नहीं है। ऐसे में सरकार को जनता को मुल्य कम कर राहत देना चाहिए।

लगातार बढ रहे दाम
वर्ष 2021 के प्रारंभ के साथ ही लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है। पेट्रोल जहाॅं 3 फरवरी को 94 रूपये 60 पैसे प्रति लीटर था वहीं 24 फरवरी मंगलवार को एसआर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की दरें 99.88 रूपये प्रति लीटर रही। ऐसे में पेट्रोल के दाम नागदा में भी शतक लगाने से मात्र 12 पैसे ही दूर हैं। लगातार बढ रहे पेट्रोलीयम पदार्थो के दामों से जनता हलाकान हो चुकी है।

डीजल के दामों में भी लगातार हो रही वृद्धि
पेट्रोल के साथ डीजल के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। क्षेत्र में डीजल 3 फरवरी को 84 रूपये 85 पैसे प्रति लीटर था वहीं वर्तमान में डीजल की दरों में भी काफी इजाफा हो चुका है तथा डीजल लगभग 90 रूपये प्रति लीटर पर विक्रय किया जा रहा है। ऐसे में कृषि उपकरणों के साथ-साथ माल वाहक वाहनों के संचालकों के लिए भी बडी परेशानी खडी हो गई है तथा आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में आना वाला व्यय भी काफी बढ गया है ऐसे में कई वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।

घरेलु गैस के दामों में भी भारी इजाफा, सब्सीडी भी लगभग खत्म
पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ घरेलु गैस सिलेण्डर के दामों में भी भारी इजाफा हो गया है। कुछ समय पूर्व 650 रूपये में मिलने वाला गैस सिलेण्डर फरवरी माह में 828 रूपये की दरें पार कर चुका है। इतना ही नहीं शासन द्वारा पूर्व में 200 से 250 रूपये तक की सब्सीडी भी घरेलु उपभोक्ताओं को दी जाती थी वह भी वर्तमान में लगभग खत्म की जा चुकी है तथा मात्र 40 से 50 रूपये की सब्सीडी सरकार द्वारा दी जा रही है। जिसके चलते आम नागरिकों के रसोई का बजट भी बिगड गया है।

बाॅक्स
लगातार बढ रहा टैक्स, सरकार भर रही जेब

पिछले 5 साल की तुलना करें तो पेट्रोल पर 2014 में एक्साइज ड्यूटी महज 9.48 रुपए प्रति लीटर थी, जो 2020 तक बढ़कर 32.9 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है. वहीं, डीजल पर 2014 में महज 3.56 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगती थी, अब यह 31.83 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है। इसी प्रकार केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने पेट्रोलीयम पदार्थो पर टैक्स में बेतहाशा वृद्धि की है। ृ



Nagda(mpnews24)।  वर्ष 2020 में माणकचैक थाने में पंजीबद्ध अपराध क्र. 95 में चोरी के आरोपीयों की निशानदेही पर रतलाम पुलिस की टीम मंगलवार की शाम को जन्मेजय मार्ग स्थित सर्राफा बाजार से दो व्यापारियों को अपने साथ रतलाम ले गई है। मामले में चोरी के आरोपीयों को साथ लेकर नागदा पहुॅंचे माणकचैक थाने के उपनिरीक्षक श्री डावन ने बताया कि निम्बोदिया ग्राम के आरोपीयों द्वारा रतलाम जिले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें उन्हें चुराए गए गहनों को नागदा में बेचे जाने की बात कही है तथा जन्मेजय मार्ग स्थित दो दुकान संचालकों को आभुषण विक्रय किए जाने पर उनकी निशानदेही पर व्यापारियों को पुछताछ हेतु रतलाम ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपीयों ने व्यापारियों को 800 ग्राम के लगभग सोना नागदा के ज्वेलर्स मन्नालाल एण्ड सन्स तथा खाचरौद वाला के यहाॅं बेचना बताया है। पुलिस दोनों ही व्यापारियों को अपने साथ रतलाम ले गई है।



Nagda(mpnews24)।  जनसुनवाई पर मिले आवेदन पर मुख्य नपा अधिकार ने तुरंत कार्यवाही कर एमजी रोड़ स्थित पान की दुकान का अतिक्रमण हटाया गया। मुनपा अधिकारी भविषयकुमार खोब्रागडे के पास जनसुनवाई के दौरान मीले आवेदनों का तुरंत निराकरण किया जा रहा है। इस प्रकार एक शिकायत एमजी रोड़ मुख्य मार्ग की भी आई थी। जिसमें खंडेलवाल धर्मशाला के नीचे पान की दुकान पर अतिक्रमण किया हुआ था। मुनपा अधिकारी ने अतिक्रमण दल को शिकायत का निराकरण करने हेतु निर्देश दिए कि ओर तत्काल प्रभाव से हटाया गया। इस दौरान टीम प्रभारी पवन भाटी, दीपक बामनिया, अनोख बोयत, अनिल राठौर सहित नपकर्मी उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  नगर में अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के साथ लंबित पडे मामलों को टीम के साथ सफलतापूर्वक तेजी से हल करने वाले थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा का प्रेस क्लब नागदा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। कोरोना काल के दौरान व्यवस्थाओं के संचालन में श्री शर्मा द्वारा दिए गए अभूतपूर्व योगदान को लेकर भी उनका सम्मान इसी कडी में किया गया है। दो दिन पूर्व यहाॅं प्रेस क्लब द्वारा आयोजित आंचलिक पत्रकारों के मिलन समारोह में चुनिन्दा शख्सीयतों के साथ श्री शर्मा का सम्मान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह के हाथों होना था। कानून व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम में उपस्थित न हो पाने पर श्री शर्मा को प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उनके कार्यालय पहुॅंच कर सम्मानित किया।

बतौर थाना प्रभारी यहाॅं पदस्थ होने के बाद श्री शर्मा ने न सिर्फ तेजी से अपराधों पर लगाम लगाने का कार्य किया बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ही उन्होंने अनेक गंभीर अपराधिक मामले जो पुलिस के लिए चुनौती बने होने के साथ वर्षो से लंबित पडे हुए थे को भी तत्पतरतापूर्वक सुलझाने में सफलता हांसिल की। मिली जानकारी के अनुसार श्री शर्मा की पदस्थित के समय यहाॅं लगभग नागदा थाना क्षेत्र के अलावा उन्हेल के कुछ लंबित मामले जिनकी कुल संख्या 80 थी को तेजी से एक-एक कर हल करने का कार्य श्री शर्मा एवं उनकी टीम ने किया। अंधेकत्ल के रूप में दर्ज हो चुका बहुचर्चीत नितेश हत्याकाण्ड भी श्री शर्मा के साथ अधिनस्थ अधिकारियों व पुलिसर्मीयों ने सफलता के साथ हल कर आरोपीयों को सलाखों के पीछे पहुॅंचाने का कार्य किया। गौरतलब है तीन वर्ष पूर्व 56-ब्लाॅक निवासी नितेश नामक युवक की लाश एक बोरे में बंद बायपास से बरामद की गई थी। पश्चात यहाॅं पुलिस ने मामले की लंबी पडताल तो की लेकिन आरोपीयों तक उनके हाथ नहीं पहुॅंच पाऐ। हत्याकाण्ड से जुडी इस गुत्थी को श्री शर्मा से पूर्व यहाॅं पदस्थ तीन अन्य थाना प्रभारी भी सुलझा नहीं पाऐ थे। यहीं नहीं चैरी व लूट के पूर्व से लंबित अनेक मामलों को भी श्री शर्मा के कार्यकाल में ही हल करते हुए न सिर्फ माल की बरामदगी की गई अपितु आरोपीयों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

कोरोना महामारी के दौर में अपने जीवन की परवाह किए बगैर शहर के नागरिकों की रक्षार्थ दिन-रात सतत कार्य भी थाना प्रभारी श्री शर्मा ने किया। श्री शर्मा को मंगलवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, सचिव दीपक चैहान एवं संरक्षक सलीम खान द्वारा शाॅल ओढाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

बाॅक्स
थाना प्रभारी श्री शर्मा के साथ नागदा थाना की टीम ने जिन मामलों को सुलझाने में सफलता हांसिल की है उनकी फेहरिस्त वैसे तो काफी लंबी है। लेकिन गंभीर मामलों की बात करें तो नागदा क्षेत्र के हत्या के पाॅंच मामलों के अलावा उन्हेल की ही एक लूट का मामला जानकारी में सामने आया है जिन्हें श्री शर्मा व नागदा थाने की टीम द्वारा सुलझाया गया। नागदा क्षेत्र में घटित लूट एवं चोरी के अनेक मामले भी वर्तमान में पदस्थ टीआई श्री शर्मा ने हल किए है।



Nagda(mpnews24)।  दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त विकास निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत शीघ्र की जावेगी।

स्नेह संस्थापक पंकज मारु ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की तर्ज पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत के निर्देश से दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने हेतु निगम द्वारा स्वावलंबन केंद्र के माध्यम से योजना शुरू की गयी है। क्षेत्र के इन वर्गों के युवाओं को स्नेह के समीप स्थापित इस स्वावलंबन केंद्र के माध्यम से कन्साइनमेंट ट्रेकिंग, टेलरिंग तथा रिटेल सेल्स असिस्टेंट के ट्रेड में 30-30 के बैच में कौशल प्रशिक्षण नई दिल्ली की नवज्योति ग्लोबल सोल्यूशन द्वारा दिया जावेगा।

तीन माह के इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र तथा स्टाइपेंड प्रदान कर उनके स्वरोजगार एवं नियोजन हेतु भी सहयोग प्रदान किया जावेगा। केंद्र का संचालन विशेष रूप से तैयार किए गए सर्व सुविधा युक्त कंटेनर में होगा। केंद्र को प्रारंभ करने हेतु मंगलवार को निगम के मुख्य प्रबंधक (परियोजना) मनु मिश्रा ने अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

निगम द्वारा नागदा क्षेत्र के युवाओं हेतु दी गई इस महती सौगात पर मिश्रा का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। स्नेह की निदेशक डॉ. नैना क्रिश्चियन एवं परियोजना अधिकारी महेश चन्द्र राठौड़ ने युवाओं से उपरोक्त केंद्र के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु श्रीराम कॉलोनी स्थित स्नेह पर सम्पर्क कर पंजीयन कराने की अपील की है।



Nagda(mpnews24)।  नागदा-खाचरौद क्षैत्र के किसानों की फसल बीमा, मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होने पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधानसभा में उठाया।

प्रश्न के उत्तर में कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल ने बताया कि तहसील खाचरौद के 1625 प्रभावित कृषकों को राशि रूपये 46,09,231 व तहसील नागदा के 570 प्रभावित कृषकों को राशि रूपये 34,26,986 का भुगतान किया जाना शेष है। समयावधि की जानकारी राजस्व विभाग से एकत्रित की जा रही है।

खरीफ 2018 में सोयाबीन फसल के 12875 किसान ,रबी 2018-19 में गेहूॅं के 3899 किसान एवं चने के 2215 किसान के पटवारी हल्कों में वास्तविक उपज थेरसहोल्ड उपज से अधिक पाई जाने के कारण बीमा दावा राशि की पात्रता नहीं बनती है। खरीफ 2019 में सोयाबीन फसल के 847 किसानों के संबंधित बैंकों द्वारा यथासमय युटीआर नम्बर दर्ज नहीं किये जाने के कारण बीमा दावा राशि का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा नहीं किया गया है। बैंकों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर युटीआर दर्ज किये जाने पर बीमा कम्पनी द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

श्री पटेल ने बताया कि नागदा-खाचरौद तहसील में वर्ष 2018-19 में गेहूॅं के 36239 एवं चने के 29227 किसानों को बीमा दावा राशि का भुगतान कर दिया गया है। गेहूॅं के 114 एवं चने के 111 इस तरह कुल 225 किसानों की दावा राशि 1718253 रूपये का भुगतान किसानों के त्रुटिपूर्ण बैंक खातों की जानकारी एवं आधार के साथ लिंक न होने के कारण कार्यवाही बीमा कम्पनी स्तर पर प्रचलन मे है। वर्ष 2019-20 में अतिवृष्टि एवं बाढ से हुई सोयाबीन फसल क्षति हेतू आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत स्वीकृत राशि की 25 प्रतिशत राशि के वितरण हेतू प्राप्त शासन आदेश अनुसार तहसील खाचरौद में 37184 प्रभावित कृषकों को कुल राशि रूपये 20,18,88,733 एवं तहसील नागदा में 24,444 प्रभावित कृषकों कुल राशि रूपये 16,94,04,685 का वितरण किया जा चुका है।



Nagda(mpnews24)।  संपूर्ण प्रदेश में नागदा नगर पालिका परिषद् ऐसी अनोखी परिषद् है जिसने नगर निकाय आयुक्त के आदेश पर नगर के नागरिकों पर जलकर वृद्धि, संपत्ति कर वृद्धि अन्य करो में वृद्धि का एक तरफा प्रस्ताव लेकर आए और विज्ञप्ति जारी कर दी। प्रशासन के अधिकारी किसी भी कार्य के पूर्व सत्ता पक्ष के नेताओं को जानकारी भी देते हैं और सत्ता पक्ष को विश्वास मे लेकर प्रस्ताव आगे बढ़ाते हैं करों में वृद्धि का प्रस्ताव भी भाजपा नेताओं को विश्वास में लेकर किया गया है तभी वरिष्ठ नेता कोई भी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं।

यह बात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका द्वारा लागू जलकर वृद्धि के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कहीं।

श्री स्वामी ने कहा कि 99 करोड के सालाना बजट वाली नगर पालिका परिषद को यह चाहिए था कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए करो में रियायत देकर जनता को राहत पहुंचाए ना कि उल्टा करो को थोपा जाए भाजपा की नौटंकी जनता जान चुकी है जब तक जलकर वृद्धि और अन्य करो कि वृद्धि वापस नहीं होगी कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

पानी जैसी मुलभूत सुविधा के लिए भी नपा ने की मुल्यवृद्धि
धरने को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने कहा कि मिनरल वाटर पिलाने का दावा करने वाली नगर पालिका आज नगर की जनता को मटमैला पानी पिला रही है आज पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है बड़ी संख्या में माताएं, बहने परेशान हो रही है महंगाई के इस दौर में जब आमजन की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है नगर पालिका करो कि वृद्धि के माध्यम से जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

प्रदर्शन को सरनामसिंह चैहान, अययुब कामरेड, रघुनाथसिंह ठाकुर, विशाल गुर्जर, कौशल्या देवी ठाकुर, लोकूमल खत्री, कमलेश चावण्ड, सुपाश्र्व दलाल, दिनेश ररोतिया, जितेन्द्र चैहान, कन्हैया मिश्रा, जुझारसिंह ठाकुर, योगेश मीणा, ओमप्रकाश मौर्य, योगेश मीणा, रोशनसिंह सिकरवार, जीतु ठाकुर, स्वदेश क्षत्रिय, सुरेश उपाध्याय, हेमलता शाक्य, शैलेन्द्रसिंह चैहान, फिरोज अहमद शेख, रतन सिंह, श्याम राव, सीएल वर्मा, मंजु कुंवर ररोतिया, संदीप गुर्जर, जगदीश मिमरोट, रमेशचन्द्र पाल, भेरूलाल चावडा, कालू गुर्जर, राकेश वाजपेयी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन साबीर पटेल ने किया। आभार महेन्द्र यादव ने माना। ज्ञापन का वाचन श्री जायसवाल ने किया।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर बाबुदादा गुर्जर, हरहंगी तिवारी, वर्षा रवि ललावत, अंजना जितेन्द्र चैहान, कुसुम साहनी, मंजुलता बाई, वर्षा ठाकुर, केशर बाई, लीला बाई, तेजू बाई, प्रीति गंगवाल, कमला बाई, मुन्नी ठाकुर, सुन्दर बाई, दर्याव बाई, चुन्नी बाई, सीमा बाई, शारदा बाई, नीता ठाकुर, सोमवती बाई, विमला बाई, उमा बाई, गुडडु बाई, आशा ठाकुर, उर्मिला ठाकुर, बल्लु ठाकुर, असलम खान, कैलाश अहिरवार, अमित राठौर, सरोज जोशी, अमृतसिंह ठाकुर, सुभाष बैरागी, रणजीत गुर्जर, मोन्टु ठाकुर, अनिल सोनी, देवेन्द्र नागर, जितेन्द्र डागर, जितेन्द्र कुशवाह, नरेन्द्र गुर्जर, कैलाश राठौर, हेमन्त कप्तान, बन्टु जी-9, साईराम सेन, प्रदीप डे, कमलेश शंखवार, गोपालसिंह कुशवाह, मनोज पाण्डे, रामतारा शर्मा, नरेन्द्र रघुवंशी, राम भाटिया, मुकेश मालवीय आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  नागदा-महिदपुर के मध्य रूपेटा रेल्वे फाटक क्रमांक-3 व औद्योगिक बिरलाग्राम रिंगरोड पर रेल्वे ओवरब्रिज बनाने की मांग विधानसभा में विधायक दिलीप गुर्जर द्वारा उठायी गई। विधानसभा में दोनों ओवरब्रिज सहित अन्य सड़कों के प्रस्ताव बजट 2021-22 में सम्मिलित करने हेतुु मुख्यमंत्री से मांग की थी।

श्री गुर्जर के प्रश्न के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि पत्र क्रमांक 4120 दिनांक 12 नवम्बर 2020 में फाटक नं. 3 पर आरओबी निर्माण कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये तथा नागदा की औद्योगिक रिंग रोड जो बिरलाग्राम को जोड़ती है उस पर भी कार्यवाही की जा रही है।
श्री गुर्जर ने अपने कंचनखेड़ी, भैंसोला, गोठडा, बडावदा मार्ग की बचत लंबाई से लोहचितारा (खाचरौद) से रघुनाथगढ़ (जावरा) मार्ग को जोड़ने की मांग, ग्राम चिरोला से मडावदा फंटा मार्ग की स्वीकृति एवं अन्य रोडों की स्वीकृति की मांग की थी तथा आर्थिक महत्व की रोड जूना नागदा से गिटगढ़, निनावटखेड़ा, किलोडिया, खुरमुडी, झिरमिरा, दिवेल चंदोडिया, तारोद, मोकड़ी रोड लंबाई 22 किमी आदि रोडों केा स्वीकृत करने की मांग मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से की गई। इन रेल्वे ओवर ब्रिज एवं रोड के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी।



Nagda(mpnews24)।  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नागदा के तत्वावधान में नवम् युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हमीरसिंह राठौर (जावरा) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व केबिनेट मंत्री जयवर्द्धनसिंह ने अपने उद्बोधन में समाज की बहनो और युवाओं को सामाजिक दायित्व पूरा करने में अपनी भूमिका निभाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जो उत्साह आप लोगो में मैं देख रहा हूँ उससे लगता है कि क्षत्रिय समाज का भविष्य उज्ज्वल है। अपनी ओर से सभी के लिये शुभकामना की और परिचय सम्मेलन की सफलता के लिये आयोजको को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान द्वारा देते हुए संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मंचासीन अतिथि पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, मनजीतसिंह देवड़ा, डॉ. तेजबहादुरसिंह चैहान, रतनसिंह सोलंकी, वीरेन्द्रसिंह सोलंकी, कप्तानसिंह पंवार, श्रीमती नीलम सोलंकी(आलोट), विधायक दिलीपसिंह गुर्जर थे।

इस अवसर पर अ.भा. क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चैहान को राजपूत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ‘क्षत्रिय परिचय दर्पण‘ पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी सरदारों को साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस मौके पर विज्ञापनदाताओं का सम्मान किया गया।

अतिथियों का स्वागत मनोहरसिंह देवड़ा, योगन्द्रसिंह पंवार, जीवनसिंह तंवर, शैलेन्द्रसिंह चैहान, लक्ष्मणसिंह शेखावत, गजराजसिंह पंवार, श्रीमती मंजुकूंवर डोडिया, श्रीमती सपना परिहार, बजरंगसिंह चैहान, धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, दीपेशसिंह गौतम, शिवसिंह परिहार, राजेश चैहान, जितेन्द्रसिंह शेखावत, दीपेन्द्रसिंह पंवार, लालसिंह राठौर, राव महेन्द्रसिंह देवड़ा, कविता देवड़ा, गजेन्द्रसिंह राणा, राजेन्द्रसिंह शेखावत की आर्मी सेवा टीम ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत वीर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। सम्मेलन में 110 युवको एवं 100 युवतियों की पृविष्टियाँ प्राप्त हुई थी। कार्यक्रम में जावरा, मंदसौर, रतलाम उज्जैन, इन्दौर, शाजापुर, सारंगपुर, देवास आदि स्थानो से युवक-युवती अपने अभिभावको के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने मधुर स्वागत गीत गाकर किया गया। अंत में आभार कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला श्रीमती हेमलता तोमर ने माना।



Nagda(mpnews24)।  किराना व्यापारी संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय पारिवारिक धार्मिक यात्रा 1 मार्च सोमवार को भ्रमण पर जायेगी। यह निर्णय संघ अध्यक्ष के निवास पर आयोजित बैठक में लिया। बैठक की अध्यक्षता महेन्द्र राठौड ने की। संघ संरक्षक मनोज राठी ने ताया कि धार्मिक यात्रा 1 मार्च सोमवार को प्रातः 6 बजे स स्टेण्ड स्थित श्री मनशापूरण गणेश मंदिर से प्रस्थान कर श्री होरी हनुमानजी, मंदसौर स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव दर्शन एवं श्री सांवरिया सेठ के दर्शन एवं महाआरती व प्राकट्य स्थल के दर्शनों का लाभ लेकर पुनः नागदा प्रस्थान करेंगे। बैठक में व्यापारी संघ की आगामी वार्षिक गतिविधियों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से शरण गर्ग, किशोर सेठिया, श्याम पोरवाल, अतुल छोरिया, किरण पोरवाल, आशीष जैन, संजय सोनी, मयूर राठौड, टीटी पोरवाल, सौरभ भंडारी, राहुल छिपानी, दीपेश सोलंकी, दीपक जायसवाल, घनश्याम राठी, दिनेश चैरडिया आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  अपनी जान को जोखम में डालकर पत्रकार खबरों को नागरिकों तक पहुंचाते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार को उठाना चाहिए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट प्रदेश में लागू होना चाहिए तथा प्रेस क्लब नागदा द्वारा की गई इस मांग को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाने का मैं आपको आश्वासन देता है।

यह बात रविवार को पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री एवं विधायक जयवर्धनसिंह ने प्रेस क्लब नागदा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मिलन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार में पत्रकारों के लिए प्रोटेक्शन कानून को बनाने के लिए कार्य शुरू किया गया, लेकिन बाद में सरकार गिर गई और कानून मूर्तरूप नहीें ले सका। उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि इस एक्ट पर कार्यवाही के लिए वे सरकार के समक्ष अब मांग रखेंगे। प्रेस क्लब नागदा के भवन के लिए भूमि आवंटन की मांग को उन्होंने गभीरता से लिया। उज्जैन कलेक्टर आशीषसिंह से आज ही बात करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नागदा को जिला बनाने की मांग विधानसभा में उठाने की बात भी कही। समारोह में आमंत्रित प्रविष्टियों के आधार पर पत्रकारिता प्रतियोगिता के विजेता कलमकारों  को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंचलिक पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक दिलीसिंह गुर्जर ने करते हुए कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर जनता से जुडे मामलों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागदा को जिला बनाने का प्रस्ताव केबिनेट में स्वीकृत हो चुका है। श्री गुर्जर ने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा जो भी मांगे रखी गई है उन्हें प्रदेश सरकार तक पहुॅंचाऐंगे तथा प्रेस भवन के लिए भूमि प्रदान किए जाने के लिए भी पूर्ण प्रयास किए जाऐंगे।
बतौर विशेष अतिथि कार्यक्रम में मप्र असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत ने शिरकत की उन्होंने भी पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट को आवश्यक बताया तथा भूमि प्रदान किए जाने हेतु भी प्रयास करने की बात कही। मप्र शासन पूर्व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त शेखावत ने पत्रकारों के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुॅंचाने का आश्वासन दिया। प्रेस क्लब नागदा के अध्यक्ष राजेश रघुवंशी एवं सचिव दीपक चैहान भी मंचासीन थे। स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने दिया।

पत्रकारों के लिए मांगपत्र
पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सलीम खान ने अतिथियों को सौंपे गए मांग पत्र पत्र का वाचन किया। मांगपत्र में प्रदेश में पत्रकारों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट बनाने, आंचलिक क्षेत्रों में मप्र शासन पत्रकारिता अधिमान्यता योजना के नियमों में शिथिलीकरण तथा अधिमान्यता चयन समिति में ग्रामीण पत्रकारों को प्रतिनिधितत्व देने की मांग रखी। पत्रकारों को जलकर एवं अन्य टैक्सों में रियायत देने की मांग भी मांगपत्र में शामिल है।


पत्रकारिता में कुछ नया करने की आवश्यकता
समारोह में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार अर्जुनसिंह चंदेल ने बदलते परिवेेश में पत्रकारिता में चुनौतिया विषय पर संबोधन दिया। उन्होंने पत्रकारिता के अतीत को याद करते हुए वर्तमान समय में पत्रकारिता में कुछ नया करने का आव्हान किया। कहा कि पत्रकारिता में अब कुछ नया करने की आवश्यकता है। अन्यथा पत्रकारिता के इस संक्रमणकाल में पत्रकार अपने अस्तित्व को खो देंगे। जनता का विश्वास नए सिरे से पत्रकारों को जीतने की आवश्यकता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त शेखावत ने पत्रकारों के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

बाॅक्स
विजेता पत्रकारों को पुरस्कृत किया

समारोह में प्रविष्टियों के आधार पर उत्कृट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मान राशि से पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार इसरार कुरैशी उन्हेल को 5100 रुपये से नवाजा गया। यह पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया के सौजन्य से भेंट किया गया। द्वितीय पुरस्कार स्वस्तिक चैधरी महिदपुर को 3100 की सम्मान राशि भेंट की। यह पुरस्कार दिवंगत पत्रकार प्रकाश मेहता की स्मृति में उनके पुत्र प्रशांत मेहता के सौजन्य से दिया गया। तृतीय पुरस्कार अजय राठौर बडनगर को 2100 रुपये से नवाजा गया। यह पुरस्कार दिवंगत पत्रकार स्वं अब्दुलखलील खान की याद में उनके पत्रकार पुत्र सलीमखान के सौजन्य से भेट किया। चतुर्थ पुरस्कार श्याम पुरोहित रूनिजा को 1100 रुपये पत्रकार सुरेश रघुवंशी के सौजन्य से तथा पंचम अवॉर्ड तन्मय खंडूजा महिदपूर को पत्रकार अतुल उपाध्याय के सौजन्य से दिया गया।

समारोह में इनका सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियत का सम्मान किया गया। कोरोनाकाल में अविस्मरणीय योगदान के लिए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सौलंकी, रचनात्मक कार्य के लिए अभय चैपड़ा, शिक्षा में धर्मेद्र गुप्ता तथा पत्रकारिता के लिए कैलाश सनोलिया का अतिथियों ने सम्मान किया। थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा का नाम भी सम्मान में शामिल था। समारोह में उपस्थित एसडीएम आशुतोष गोस्वामी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। संचालन अतुल मालपानी ने किया एवं आभार सचिव दीपक चैहान ने माना। अतिथियों को सम्मान मंच पर अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष द्वारा ससम्मान लाया गया। अतिथियों का स्वागत ओमप्रकाश पुरोहित, प्रशांत मेहता, मुकेश जैन, निर्मल गर्ग, रविन्द्र रघुवंशी, निलेश रघुवंशी, सुरेश रघुवंशी, विभोर चैपडा, अशोक दायमा, राकेश शर्मा, कृष्णकांत गुप्ता, अविनाश उपाध्याय, अतुल उपाध्याय, फिरोज एहमद शेख ने किया। कार्यक्रम में उन्हेल, इंगोरिया, रूनिजा, बडनगर, झारडा, घटिया, घोंसला, महिदपुर रोड, महिदपुर सीटी, उज्जैन सहित नागदा के पत्रकारों ने शिरकत की।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget