March 2022

MP NEWS24-नागदा के बिरलाग्राम में ग्रेसिम उद्योग के श्रमिक महिपाल पिता नरपत सिंह ने बुधवार दोपहर करीब 4 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिरलाग्राम पुलिस के अनुसार श्रमिक उद्योग के स्पीनिंग डिपार्टमेंट में काम करता था। पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाना पाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मर्ग कायम कर लिया गया है। श्रमिक क्वार्टर के पिछले कमरे में सुबह से बंद था। परिजनों ने कई बार आवाज लगाई पर महिपाल ने गेट नहीं खोला। गेट खोलने पर श्रमिक फंदे पर झूलता नजर आया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है युवक विवाहित है और उसकी एक बेटी भी है।

MP NEWS24-1 अप्रैल को आचार्य श्री प्रदीप मिश्राजी के नगर आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी बुधवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर एवं थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम प्रभारी श्री पाल द्वारा दी गई।

अधिकारीगण ने बताया कि आचार्य श्री मिश्राजी के नगर आगमन पर उनकी शोभायात्रा सायं 4 बजे दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी मार्ग, कन्याशाला चौराहा, जवाहर मार्ग, बस स्टेण्ड से होकर बिरलाग्राम ब्रिज होकर ग्रेसिम खेल परिसर पर पहुॅंचेगी। यात्रा के पश्चात खेल परिसर में आचार्यजी के प्रवचन होंगे। उक्त आयोजन में आने वाले गणमान्य नागरिक व भक्तजनों के लिए प्रशासन द्वारा स्थलों पर पार्कींग व्यवस्था रखी गई है।
इन स्थानों पर रहेगी पार्कीग की व्यवस्था
अधिकारीगण ने बताया कि जिन स्थानों पर वाहनों की पार्कींग आदि की व्यवस्था की गई है। उनमें थाना नागदा क्षेत्र के महिदपुर, रतन्याखेडी एवं उन्हेल की तरफ से आने वाले भक्तजनों के वाहनों की पार्कींग सूर्य गार्डन के सामने होगी। इसी प्रकार शहर के लोगों के लिए मोदी खेल प्रशाल, बिरलाग्राम क्षेत्र में नायन तरफ से आने वाले के लिए भारत कॉमर्स स्कूल, बिरलाग्राम क्षेत्र में आने वाले ट्रेक्टर, बडे वाहन जो कि खाचरौद, घिनोदा की तरफ से आएंगे उनकी पार्कींग व्यवस्था बीसीआई कॉलोनी हनुमान डेम की तरफ रहेगी। इसी प्रकार गर्वमेंट कॉलोनी संगम मैदान पर बिरलाग्राम क्षेत्र में मोटर सायकल की पार्कींग की जाऐगी। ासाथ ही शौभा यात्रा में शामिल लोगों के वाहनों की पार्कींग कृषि उपज मण्डी एवं थाना प्रांगण में की जाऐगी। इसी के साथ मोटर सायकल के लिए पार्कींग हेतु टेम्पल गेस्ट हाउस के सामने के स्थान को चयनित किया गया है। दुर्गापुरा पारदी मोड पर पार्कींग ग्राम पारदी तरफ के सभी ग्रामवासियों के लिए होगी।
प्रशासन द्वारा शहर में होने वाले इस बडे आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि खेल परिसर में की जाने वाली विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी उद्योग प्रबंधन को दी गई है। साथ ही यात्रा मार्ग पर मवेशियों का प्रवेश न हो इस हेतु नपा को निर्देश प्रदान किए गए है। अधिकारीगण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु 200 का बल आने वाला है जिसमें यातायात व्यवस्था हेतु जवान भी तैनात किए जाऐंगे।

MP NEWS24-बिरलाग्राम स्थित जी-ब्लॉक निवासी नायब सूबेदार हरीश भंडारी की अंतिम यात्रा बुधवार सुबह-सुबह 10.30 बजे निकाली गई। यात्रा जी- ब्लॉक से गवर्नमेंट कॉलोनी होते हुए मुक्तिधाम पहुंची। जहां पर दिवंगत सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि सूबेदार साल 2021 से बीमार चल रहे थे। जिनका उपचार लखनऊ आर्मी अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान 2 दिन पूर्व सैनिक का निधन हो गया। सैनिक के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े। देशभक्ति गीतों के साथ अंतिम यात्रा चंबल तट स्थित मुक्तिधाम पहुंची। यात्रा का शहर के प्रमुख मार्गों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया।

MP NEWS24-शहर में विभिन्न समाजों द्वारा गणगौर महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत किराना व्यापारी महिला मंडल द्वारा 3 अप्रेल को गणगौर फूलपाती का चल समारोह निकाला जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार शाम 4 बजे कृषि उपज मंडी स्थित गणेश मंदिर पर महिला मंडल की बैठक का आयोजन किया गाय। बैठक में 3 अप्रैल शाम 4 बजे बस स्टेण्ड स्थित मंशापूरण गणेश मंदिर से फूलपाती निकालने का निर्णय लिया गया। फूलपानी चल समारोह स स्टैंड, जवाहर मार्ग, कन्याशाला चौराहा, एमजी रोड होकर कृषि उपज मंडी पहॅुॅचकर समाप्त होगी। अध्यक्षता पुष्पा रघुवंशी ने की। संचालन निर्मला शर्मा ने किया। आभार रूपाली पोरवाल ने माना। इस मौके पर मीना अग्रवाल, ममता ठाकुर, मीना राठौड, किराना व्यापाीर महिला मंडल अध्यक्ष रीमा पोरवाल, निर्मला सोनी, संगीता पोरवाल, गुड्डी गुर्जर, मधुबाला पोरवाल, आरती पोरवाल, मंजूबाला पोरवाल, निर्मला सोनी, पूजा भंडारी, गीता गांधी, किरण पोरवाल, सीमा कामरिया आदि मौजुद थे।

MP NEWS24-विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बास्केटबॉल सीमेन्ट कांक्रीट कोर्ट व क्रिकेट के लिए सीमेन्ट कांक्रीट पिच व एक वाटर कुलर लगाने तथा आगामी वर्ष में क्रिकेट प्रतियोगिता व कब्बडी प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की है।

विधायक गुर्जर ने खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित विधायक कप कब्बडी प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि नागदा में इण्डोर स्टेडियम व मल्टीपरपस हॉल के निर्माण की आवश्यकता है जिससे कि इण्डोर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा सके इसकी स्वीकृति हेतू प्रयास किए जा रहे है।
इस अवसर पर खिलाडियों ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर से ग्राउण्ड में खिलाडियो के लिए पानी की व्यवस्था नही है वहीं क्रिकेट के छोटे खिलाडियो ने सीमेन्ट कांक्रीट पिच का निर्माण करने व लडकियों ने बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण की मांग की जिसपर विधायक गुर्जर ने स्वीकृत करने की घोषणा करते हुए जीते हुए सभी खिलाडियों को बधाई दी।
विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार शरद गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रघुनाथसिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह सुरेल, पुर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, सुनीता गुर्जर, शेषशायी कॉलेज प्राचार्य धर्मेन्द्र गुप्ता, शिवनारायण चौधरी, सेवालाल यादव, विशाल गुर्जर, दिपक गुर्जर, लोकेश चौहान, रमेशचन्द्र बिहाणिया, मुकेश खटाना आदि उपस्थित थे।
विधायक गुर्जर के सौजन्य से प्रदान किए पुरस्कार
खेल युवा कल्याण विभाग की सपना कछावा ने बताया कि सभी नगद पुरस्कार विधायक गुर्जर द्वारा दिए गए है। कब्बडी प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया जिसमें बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये शेषशायी कॉलेज की टीम को मिला, वहीं द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये अटल स्पोटर्स की टीम को व तृतीय पुरस्कार 7 हजार रूपये वर्धमान कॉलेज की टीम को मिला। वहीं शासकीय कॉलेज नागदा की टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में टी-शर्ट वितरण की गई। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये भाटीसुडा बी टीम को, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये करणी सेना की टीम को, तृतीय पुरस्कार 7000 रूपये भाटीसुडा ए टीम को मिला, सांत्वना पुरस्कार मदर मेरी विद्यालय की टीम को दिया गया। वहीं इसके अलावा सभी विजेता टीमो को ट्रॉफी, मेडल व टी-शर्ट भी वितरण की गई।
इस कब्बडी प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका नरेश कुंदी, कैलाश पाटीदार, इकबाल खान, हेंमत कनौजिया, कमलेश साहनी, बबलु शर्मा, अजय शर्मा ने की वहीं सहयोगी वाईलेन्टर के रूप में शरद भार्गव, रिक्की मेतवासा, गौतम बंसल की भुमिका रही वहीं प्रतियोगिता की कामेन्ट्री संदीप चौधरी द्वारा की गई और संचालन प्रमोदसिंह चौहान द्वारा किया गया। इन सभी का भी विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।
इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर बल्लु गुर्जर, रोहित गुर्जर, मुक्तेश सेन, सागर बिलवाल, जितेन्द्र वाघेल, अमन रघुवंशी, मुबारिक खान, श्याम प्रजापत, ललित राठौर, नागेश पोरवाल, दिपक परमार, रिन्कु सैनी, अमित राठौर, असलम खान का भी सहयोग रहा।

MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि जिन शासन गौरव आचार्य भगवंत पूज्य श्री उमेशमूनिजी अणु की 10वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में गुरू भक्तो द्वारा 60 मिनिट का सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप किया गया जिसकी धार्मिक प्रभावना का लाभ सुषमा सुशील कोलर द्वारा वितरीत की गई। इसके पश्चात् 111 तपस्वियों द्वारा एकासना की तपस्या की गई जिसके लाभार्थी श्री अणु मित्र मण्डल ने लाभ लिया।

जाप एवं एकासना में प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित
प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, बसन्तीलाल कोलन, अरविन्द नाहर, सुरेन्द्र पितलीया, गंभीरमल पावेचा, सुनील वोरा, मनोज चपलोत, चंदनमल संघवी, रजनेश भटेवरा, सचिन वोरा, अर्जुनसिंह पंवार, प्रेमचन्द बोहरा, रसीला कांठेड, शकुंतला चपलोत, नमीता कांठेड़, सोनाली बुडावनवाला, कमला बहन लुणावत, मधुलीका नाहर, सीमा कांठेड, शान्ता बहन वोरा उपस्थित थे। सभी गुरूभक्तो का आभार श्रीसंघ अध्यक्ष श्री प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत सांवेरवाला ने माना।

MP NEWS24-वरिष्ठ समाजसेवी, जीवदया, मानवसेवा के कार्याे में सदैव तत्पर रहने वाले मनोहरलाल कांठेड़ एवं रवि कांठेड परिवार द्वारा नगर में मुक पशुओं के पेयजल हेतु नगर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर 60 हजार की होद (पानी की टंकी) विभिन्न स्थापना पर स्थापित की गई है।

राजेश सकलेचा ने बताया कि गर्मी के आते ही इंसानो के लिये तो जगह-जगह पानी की व्यवस्था नगर में सुचारू रूप से चालु हो जाती है परन्तु मुक पशुओं को पीने का पानी बहुत ही मुश्किलो से उपलबध हो पाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी रवि कांठेड़ द्वारा शीघ्र ही नगर के कई प्रमुख स्थानों पर जहां पर मूक पशुओं का निरन्तर आना जाना होता है वहां पर सीमेन्ट से बनी पक्की होद पानी की टंकी रखी जावेगी।
पानी की होद वहीं रखी जा रही है जहां पर भरपूर पानी की व्यवस्था हो एवं जहां होद की नियमित साफ सफाई हो सके। नगर में ऐसे कई प्रमुख स्थान है जहाँ पर मुक पशुओं को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं के बराबर है। सकलेचा ने नगर वासियों से अपील की है कि अपनी-अपनी छतो पर मिट्टी से निर्मित जलपात्र अवश्य रखे ताकि इस चिलचिलाती धूप में पक्षियों के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके।

MP NEWS24-नपा परिषद को पेयजल संरक्षण अधिनियम के प्रावधानो के चलते एक समय जल प्रदाय करने के निर्णय का वैधानिक अधिकार नही है। पेयजल संरक्षण अधिनियम के अर्न्तगत पेयजल के प्रयोजन के लिये कृषि और औद्योगिक उपयोग पर पेयजल संकट से निपटने के लिये जिलाधीश प्रतिबन्ध लगा सकता है। लेकिन नपा प्रशासक एवं एसडीएम तथा मुनपा अधिकारी द्वारा पेयजल मे कटौती ओद्योगिक प्रयोजन हेतू जल बचाने के लिये की है। इसकी नागरिक अधिकार मंच ने कठोर शब्दो मे निन्दा करते हुए पेयजल कटोती के आदेश को तुरन्त निरस्त करने कि मांग की है।

पहले तो कटौती का अधिकार नहीं, यदि कटौती की तो शुल्क भी आधा करे नपा
नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चोपड़ा और संयोजक अभिभाषक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि चंबल नदी मे वर्ष भर उपयोग मे आने के लिये भरपूर पेयजल है। इसमे कोई कमी आती है तो पहले औद्योगिक एवं कृषि प्रयोजन हेतु प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिये। पेयजल पर प्रतिबन्ध लगाना औचित्यहीन है।
55 लीटर प्रति व्यक्ति जल का मौलिक अधिकार प्राप्त है जनता को
एक समय जल प्रदाय करने से प्रति व्यक्ति 55 लिटर जल प्रदाय के मौलिक अधिकार का पालन नही होगा। अगर एक समय जल प्रदाय किया जाता है तो शुल्क भी आधा करना चाहिये। नपा अधिनियम 1961 की किसी भी धारा में प्रशासक या सीएमओ को पेयजल प्रदाय मे कटौती करने का अधिकार नही है। उद्योग समूह के इशारे पर अधिकारी प्रशासन चलाकर जनता को पेयजल मे बाधा पहुचा रहे है। जो कि आवश्यक सेवा अधिनियम मे बाधा पहुंचाने की परिधि मे आता है। नागरिक अधिकार मन्च, सत्ताधारी नेताओ और क्षेत्रीय विधायक की भी कठोर शब्दो में निन्दा करते है कि पेयजल जैसे मुद्दे पर मौन है।
बॉक्स
एक समय पेयजल सप्लाय का निर्णय जनभावना के खिलाफ-अब्दुल हमीद
नपा द्वारा शहर में एक समय पेयजल सप्लाय वह भी ग्रीष्मकाल में, दुर्भाग्यपूर्ण होकर जनभावना के खिलाफ है। शहर में दो समय भी पर्याप्त पेयजल नागरिकों को मुहैय्या नहीं हो रहा है। तो फिर एक समय सप्लाय से नागरिको में रोष होना स्वाभाविक है। उक्त बात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री व सोश्यल वर्कर श्री अब्दुल हमीद ने कहते हुए बताया कि नागदा नगर पालिका का गठन 21 जनवरी 1968 को हुआ। हमीद ने कहा कि मिर्ची बाजार स्थित पानी की टंकी के पास स्थित चंबल सागर कॉलोनी, जन्मेजय मार्ग, चम्बल मार्ग, किल्कीपुरा, जीनिंग भूमि, 64 ब्लॉक, चेतनपुरा, जबरन कॉलोनी के नागरिक पानी प्राप्ति के लिए इधर-उधर भटक रहे है। केवल 15 से 20 मिनट थोड़ा पानी मिलता है, वह भी बिना मोटर लगाए नहीं आता। जब शिकायत करते है तो कहा जाता है कि टंकी जीरो हो गई। नयी पाइप लाईन से पानी और भी कम प्रेशर से आता है। कई मोहल्लो में नयी सब लाइने बिछाई ही नहीं गई है। ऐसे में यह कथन कि बि नयी लाइन से ही पेयजल सप्लाय होगा, न्यायसंगत नहीं है। आज भी शहर में ट्यूबवेल के सहारे व सार्वजनिक नलो से नागरिक पानी प्राप्त कर रहे है। दो समय पानी सप्लाय से भीषण गर्मी में पानी कम प्रेशर से आने के उपरांत भी पेयजल पूर्ति हो जाती है। ऐसे में नपा को अपना निर्णय वापस लेना चाहिए।

MP NEWS24- विधायक कप प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बास्केटबॉल सीमेन्ट कांक्रीट कोर्ट व क्रिकेट के लिए सीमेन्ट कांक्रीट पिच व एक वाटर कुलर लगाने तथा आगामी वर्ष में क्रिकेट प्रतियोगिता व कब्बडी प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की है।

विधायक गुर्जर ने खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित विधायक कप कब्बडी प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि नागदा में इण्डोर स्टेडियम व मल्टीपरपस हॉल के निर्माण की आवश्यकता है जिससे कि इण्डोर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा सके इसकी स्वीकृति हेतू प्रयास किए जा रहे है।
इस अवसर पर खिलाडियों ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर से ग्राउण्ड में खिलाडियो के लिए पानी की व्यवस्था नही है वहीं क्रिकेट के छोटे खिलाडियो ने सीमेन्ट कांक्रीट पिच का निर्माण करने व लडकियों ने बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण की मांग की जिसपर विधायक गुर्जर ने स्वीकृत करने की घोषणा करते हुए जीते हुए सभी खिलाडियों को बधाई दी।
विशेष अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर ब्युरो चीफ शरद गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रघुनाथसिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह सुरेल, पुर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, सुनीता गुर्जर, शेषशयी कॉलेज प्राचार्य धर्मेन्द्र गुप्ता, शिवनारायण चौधरी, सेवालाल यादव, विशाल गुर्जर, दिपक गुर्जर, लोकेश चौहान, रमेशचन्द्र बिहाणिया, मुकेश खटाना आदि उपस्थित थे।
खेल युवा कल्याण विभाग की सपना कछावा ने बताया कि सभी नगद पुरस्कार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा दिए गए है कब्बडी प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया जिसमें बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये शेषशयी कॉलेज की टीम को मिला वहीं द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये अटल स्पोटर्स की टीम को व तृतीय पुरस्कार 7 हजार रूपये वर्धमान कॉलेज की टीम को मिला। वहीं शासकीय कॉलेज नागदा की टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में टी-शर्ट वितरण की गई। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये भाटीसुडा बी टीम को, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये करणी सेना की टीम को, तृतीय पुरस्कार 7000 रूपये भाटीसुडा ए टीम को मिला, सांत्वना पुरस्कार मदर मेरी विद्यालय की टीम को दिया गया। वहीं इसके अलावा सभी विजेता टीमो को ट्रॉफी, मेडल व टी-शर्ट भी वितरण की गई।
इस कब्बडी प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका नरेश कुंदी, कैलाश पाटीदार, इकबाल खान, हेंमत कनौजिया, कमलेश साहनी, बबलु शर्मा, अजय शर्मा ने की वहीं सहयोगी वाईलेन्टर के रूप में शरद भार्गव, रिक्की मेतवासा, गौतम बंसल की भुमिका रही वहीं प्रतियोगिता की कामेन्ट्री संदीप चौधरी द्वारा की गई और संचालन प्रमोदसिंह चौहान द्वारा किया गया। इन सभी का भी विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बल्लु गुर्जर, रोहित गुर्जर, मुक्तेश सेन, सागर बिलवाल, जितेन्द्र वाघेल, अमन रघुवंशी, मुबारिक खान, श्याम प्रजापत, ललित राठौर, नागेश पोरवाल, दिपक परमार, रिन्कु सैनी, अमित राठौर, असलम खान का भी सहयोग रहा।

MP NEWS24-प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी सरदार गोपालसिंह सलुजा की माताजी स्व. अमृतकौर सलुजाजी की आत्मिक शांति हेतु वरीने के पाठ का आयोजन गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा पर किया गया।

यहॉं आयोजित कार्यक्रमों में 25 मार्च शुक्रवार को श्री अखण्ड पाठ साहिब का आरंभ प्रातः 10 बजे किया गया था, समापन रविवार को प्रातः 10 बजे हुआ। पश्चात कीर्तन (हजुरी रागी) प्रातः 10.30 बजे से 12 बजे तक हुआ, पश्चात आनंद साहिब का पाठ एवं अरदास दोपहर 12.15 की गई। अरदास पश्चात गुरू के लंगर का आयोजन 12.30 बजे से किया गया।
आयोजन में बडी संख्या में सिक्ख समाज के वरिष्ठजनों एवं महिलाओं ने हिस्सेदारी की। इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबुलाल गुर्जर, युवा समाजसेवी रवि कांठेड, भाजपा नेता विजय पोरवाल, विरेन्द्र जैन बिन्दु, सुरेन्द्र कांकरिया, ठाकुर शाहनवाजउद्दीन शेख छन्नू भाई, लोकेश चौहान, विनयराज शर्मा, प्रेस क्लब नागदा के सचिव दीपक चौहान, पत्रकार सलीम खान, रविन्द्र रघुवंशी, अनिलसिंह रघुवंशी, ज्ञानेश्वर वत्स,  सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

MP NEWS24-दिगंबर जैन समाज द्वारा भगवान आदिनाथ का जन्मोत्सव भगवान का पूजन, अभिषेक, शांतिधारा आदि कार्यक्रम कर धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में समाज द्वारा वर्षी तप आराधकों का समाज द्वारा मंदिरजी में बहूमान किया गया।

गौरतलब है कि 26 मार्च 2017 को भीकमपुर में दिगंबर जैन प्रतिमाएं भूगर्भ से निकली थी इसी के चलते शनिवार को 5 साल पूर्ण होने पर भीकमपुर में यह दिन एक उत्सव के रूप में मनाया गया। यहां दोपहर 3 बजे भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा का पूजन अभिषेक शांति धारा की गई। शाम 4.30 बजे समाज का स्वामी वात्सल्य रखा गया इसके पश्चात भक्तांमर का पाठ एवं भगवान की आरती कर कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम के लाभार्थी सुनील कुमार हीरासिंहजी जैन (शाजापुर वाले) बिरलाग्राम परिवार का समाज द्वारा बहूमान किया गया। यह जानकारी समाज के अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा दी गई ।
कार्यक्रम में समाज के पंकज जैन, राजेश जैन, प्रेमचंद शाह, अनिल जैन, दीपक जैन, सुरेश जैन, अशोक जैन, अनूप जैन, नितिन जैन, शरद जैन, मुकेश जैन, मनोज विरौले, मुकेश कटारिया, पारस जैन, रमेश जैन, मनोज जैन, भूपेन्द्र जैन, नीरज जैन, महावीर मोदी, आंशिक सेठी, बंग कुमार बड़जात्या, सचिन बड़जात्या आदि समाजजन एवं खाचरौद समाज से विजय सेठी, सुनील बड़जात्या दिलीप बड़जात्या आदि समाज जन उपस्थित थे।

MP NEWS24-नगर के मुख्य बाजार स्थित रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर रविवार को जय हिंद पान सदन से अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचका कर नगदी रुपये व सामान लेकर भगा। पान की दुकान के संचालक सुनील उपाध्याय पटवारी ने बताया जब वे दुकान पर नहीं थे, तब कोई अज्ञात बदमाश उनकी दुकान में रखे करीब 400 नकदी एवं बाहुबली पाउच, विमल पाउच, राजश्री पान मसाला एवं अन्य सिगरेट गोल्ड फ्लैक आदि के पैकेट सहित 3000 का सामान चोरी कर भागा। जिसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी गई है।

MP NEWS24- 34 वर्षों से सतत् कार्यरत आदर्श बिहार परिषद पारिवारिक मिलन समारोह का सफलतम आयोजन किया गया। जिसमें नए मनोनीत अध्यक्ष एनके मिश्रा द्वारा आगे की रूपरेखा पर विचार रखे गए व पूर्व अध्यक्ष राजीवसिंह का शाल, श्रीफल व मिथिलांचल के पाग से सम्मानित किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त किया गया व सहभोज से कार्यक्रम का समापन हुआ।

आयोजन में संस्था के लगभग सौ सदस्य उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से जगदीश मिश्रा, विनोद मिश्रा, शंभू नाथ, मृत्युंजयसिंह, रतन झा, बबलू पाण्डेय, राजेश इन्द्र, संतोष मिश्रा, संजय झा, उपेन्द्र शर्मा, एसएस शर्मा, कामेश्वरसिंह, रवींद्र चौधरी, बजरंगी श्रीवास्तव, जितेंद्र तिवारी, अयोध्या झा, जवाहर जी सभी वरिष्ठ अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मन्नु जगदीश मिश्रा द्वारा दी गई।

MP NEWS24-शहर में पानी का दुरूपयोग रोकने के नाम पर नगर में दो समय होने वाले पेयजल वितरण को एक समय करने के फैसले का विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विरोध करते हुए शासन प्रशासन से पेयजल वितरण पूर्व की भांति दो समय प्रदाय करने को व्यवस्था यथावत रखने की मांग की है।

जमीनी हकीकत को जाने बगैर लिया निर्णय, गर्मी में शहरवासी होंगे परेशान
श्री गुर्जर ने लिखे पत्र में अवगत कराया कि पेयजल वितरण व्यवस्था की जमीनी हकीकत को जाने बगैर नगर पालिका प्रशासन द्वारा 01 अप्रैल से शहर में एक समय पेयजल वितरण का फरमान जारी करना गलत है। एक तरफ तो प्रशासन द्वारा नगर में विभिन्न वार्डों में सालों से नगरवासियों को पानी की पूर्ति करने वाली ट्युबवेलों को बंद कर दिया जा रहा है, वहीं दुसरी ओर नई पाईप लाईनों से आधे नगर में भी पूर्ण रूप से पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है तथा कई इलाकों में वार्डवासियों को पीने का पानी तक नपा की पाईप लाईनो से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, तथा उन्हें पेयजल के लिए भटकना पड रहा है। वहीं दुसरी ओर प्रशासन द्वारा एकाएक 01 अप्रैल से एक समय पेयजल वितरण की कार्यवाही किए जाने से गर्मी के मौसम में नगरवासियों को काफी बडे पेयजल संकट की ओर धकेल रहे है।
जनता की सुविधा के लिए लगाए गए ट्युबवेलों को भी यथावत जारी रखा जाऐ
श्री गुर्जर ने बताया कि शहर की 220 ट्युबवेलों में से 80 प्रतिशत ट्युबवेलों को बंद करने की तैयारी कर ली गई है जो कि अनुचित है। नगर पालिका द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत शहर में जो पेयजल की राईजनिंग लाईन बिछाई गई है उसमें अधिकांश इलाकों में शत प्रतिशत गति से पानी सप्लाई नही हो पा रहा है तकनीकी त्रुटि के कारण पानी सप्लाई नहीं होने के बावजुद भी प्रशासन द्वारा ट्युबवेलों को बंद करना, दो समय वितरण के पानी को एक समय करना मात्र आमजनता को परेशान करने वाला फरमान है।
शहरवासियों को पेयजल हेतु भटकना पडा तो करेंगे आंदोलन
श्री गुर्जर ने शासन, प्रशासन को सख्त हिदायत दी है कि जब तक नई जल आवर्धन योजना से सम्पूर्ण नागदा शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित ना हो जाए तब तक पूर्व की भांति पेयजल वितरण की प्रणाली ही लागू रहने दी जाए जिससे आमजनता को गर्मी के मौसम में पानी के लिए इधर-उधर ना भटकना पडे। यदि शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो मजबुरन कांग्रेस पार्टी को आंदोलन का सहारा लेना पडेगा।

MP NEWS24-खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन स्थानिय नरेन्द्र मोदी खेल प्रशाल में किया जा रहा है। शनिवार को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पूर्व सभी खिलाडियों द्वारा राष्ट्रगान गाया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री गुर्जर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में खिलाडियों के प्रोत्साहन हेतु खेल के प्रति माहौल पैदा किया जाऐगा, इसके लिए जो भी कार्य करना होगा खिलाडियों के हित में करेंगे।
श्री गुर्जर ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र में एक इंडोर स्टेडियम हो जिससे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताऐं नागदा शहर में आयोजित हो सके। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जो खेल के मैदान है उनको खेल कुद कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर शासन से राशि लाकर खेल मैदान विकसित कर खेलों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता जिला खेलकुद अधिकारी ओपी हरोड ने की। बतौर विशेष अतिथि पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, जनभागीदारी समिति पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, पार्षद संदीप चौधरी, मुकेश खटाना, रणजीत गुर्जर, शरद भार्गव, शाकीर अली, नरेश कुंदी, कैलाश पाटीदार, लौकेश चौहान, हेमन्त, इकबाल खान, असलम डीजी आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता की संयोजक सुश्री सपना कछावा ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग के लिए पृथक-पृृथक पुरस्कार रहेंगें। बालक वर्ग के लिए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की और से प्रथम पुरस्कार 21,000, ट्राफी, मेडल व टीशर्ट प्रदान किए जाऐंगे। वहीं द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11,000, ट्राफी, मेडल व टीशर्ट प्रदान किए जाऐंगे इसी प्रकार तृतीय पुरस्कार के रूप में 7000, ट्राफी, मेडल व टीशर्ट के पुरस्कार प्रदान किए जाऐंगे। सांत्वना चतुर्थ पुरस्कार के रूप में टी-शर्ट प्रदान की जाऐगी। प्रतियोगिता के मैच शनिवार-रविवार को सायं 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रतियोगता में नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र की 8 बालिका वर्ग एवं 20 बालक वर्ग की टीमें हिस्से लें रही है। इस अवसर पर जितेन्द्र बागेला, प्रेम सागर बिलवाल, दीपक परमार, मुक्तेश सेन आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-नवकार कपल ग्रुप द्वारा वर्षीतप आराधकों के सम्मान में चल समारोह निकाला गया, साथ ही सामुहिक पारणा एवं बहुमान भी किया गया। चल समरोह मे समाजजनो, पुरूष, महिलाये, बच्चो ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इसके पूर्व तपस्वियों का बहुमान दिगम्बर समाज द्वारा किया गया। चल समारोह बैंड बाजे के साथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में समापन हुआ। महावीर भवन प्रवेश द्वार पर ही दूध एवं पानी से तपस्वी चंदनमल संघवी, कमलनयन चपलोत, संगीता बेन सकलेचा, मानुबेन तरवेचा, चमेली बेन नवलखा, रंजनाजी लुनावत एवं श्रेया कटलेचा के पैरों का पक्षाल किया गया तत्पश्चात उन्हें ससम्मान मंच पर बिराजमान किया गया जहाँ पर समस्त लाभार्थियों द्वारा बारी-बारी से तपस्वीयो का शाल, श्रीफल, माला एवं प्रतीक चिन्ह से उनका बहुमान किया गया। समाज की अन्य संस्थाओं एवं सदस्यों ने भी व्यक्तिगत रूप से समस्त तपस्वियों का बहुमान किया।

कार्यकम के पूर्व सपना जैन, अपूर्वा जैन एवं श्रद्धा संघवी ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। स्वागत उद्बोधन ग्रुप के ऊर्जावान अध्यक्ष अमित बम ने प्रदान किया। संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपाध्यक्ष दिलीप कांठेड़, मूर्तिपूजक श्रीसंघ से सुरेन्द्र कांकरिया, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन, जैन सोश्यल ग्रूप के अध्यक्ष शरद जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश धाकड़, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, श्रीमति साधनाजी जैन आदि अनेक वक्ताओं ने अनुमोदन स्वरूप अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम संयोजक अरविंद नाहर, कमल जैन सहारा एवं श्रेणिक बम ने आयोजन का शानदार संयोजन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ मंच संचालक श्री अरविंद नाहर ने किया एवं आभार ग्रुप के सचिव धर्मेन्द्र बंम ने किया। कार्यकम समापन के पूर्व नवकारसी का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर सर्वश्री प्रकाश लुनावत, पारस पोखरना, रमेश तांतेड, मनीष चपलोद, अनिल ओरा, भूपेंद्र लुनावत, राजेंद्र कर्णावत, जंबू सुराणा, यशवंतजी धुपीया, अजीत कांठेड़, महेशजी मेहता, अशोकजी चपलोद, निर्मल जैन, सुशील मोदी, राजेश गेलडा, सुरेश जैन वकील सा., राजेंद्र जैन, चंद्रप्रकाश नागदा, रवि संघवी, मनीष धाकड़, अंकुर जैन, महेंद्र जैन, आशीष पोखरना, भूपेंद्र संघवी, प्रमोद कोठरी, अमित गुगलिया, अनिल नाकोड़ा, अमृतलाल ओसतवाल, सुरेश नाहटा, अक्षय नाहर, जयेश जैन, रवि हिंगड़, श्रीमति सुनिताजी सकलेचा, संगीता बम, प्रतिभा जैन, विभा बम, शर्मिला बम, सपना जैन, श्रद्धा संघवी, अपुर्वा जैन, रेखाजी नाहटा, अन्तिमा ओरा, सेजल चपलोद आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे।

MP NEWS24- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना संस्था स्नेह के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यक्रम कालिदास अकादमी उज्जैन में संपन्न हुआ।

स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय नीधि योजना में दिव्यांगजनों की प्रतिभा को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से उज्जैन के कालिदास अकादमी में तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी के माध्यम से मध्यप्रदेश प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात की 26 संस्थाओं ने शामिल होकर दिव्यांगजनों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रचार प्रसार एवं विक्रय किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ लायंस इंटरनेशनल प्रान्त 3233-जी2 के उप प्रांतपाल प्रथम लायन अजय गुप्ता, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उज्जैन के कार्यक्रम के संयुक्त संचालक साबिर एहमद सिद्दकी, सीआरसी भोपाल के कुसुम कुमार वर्मा, लायन संजय सक्सेना एवं शैलेश सोनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर दिव्यांगों द्वारा तैयार उत्पादों को अधिक मात्रा में क्रय करने का आह्वान किया। प्रदर्शनी के दूसरे दिन उज्जैन के सेवाधाम आश्रम, मनोविकास विशेष विद्यालय, प्रेमसागर स्पेशल स्कूल, स्नेह नागदा एवं शासकीय श्रवण एवं दृष्टि विद्यालय मालनवासा के दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटौरी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में शामिल सभी बच्चों को स्नेह के मारू द्वारा समूह प्रस्तुति के लिए 2100 रुपये, एकल प्रस्तुति के लिए 500 रुपये, प्रयास स्पेशल स्कूल राजकोट की पूजा पटेल द्वारा 1100 रुपये, राजरानी सेवा शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र रीवा के संजय सिंह द्वारा 1100 रुपये, डॉ एनिबिसेन्ट स्पेशल स्कूल की आरती दत्ता द्वारा 500 रुपये के नकद पुरस्कार से बच्चों को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यक्रम में स्नेह के पंकज मारू द्वारा केबीसी के तर्ज पर तैयार इन्क्लुसिव  इंडिया ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को भी कॉलेज के बच्चों एवं आम जनता द्वारा खूब पसंद किया गया। तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रदर्शनी में शामिल सभी संस्था प्रतिनिधियों को प्रदर्शनी के समापन अवसर पर प्रमाणपत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, विशेष शिक्षक चंदनसिंह, कार्यालय सहायक गौरव नागर, वोकेशनल के दिनेश दासलनिया का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने किया।

MP NEWS24- बजरंग दल के जिला प्रचार प्रमुख राकु चौधरी हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी आर्यन आर्य की जमानत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय से खारिज हो गई है। वहीं मामले में पुलिस चालान भी न्यायालय में प्रस्तुत करने जा रही है। ऐसे में एफआईआर में नामजद अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी होती है या नहीं इस पर हिन्दु संगठनों की निगाह लगी हुई है।

गौरतलब है कि बजरंग दल के जिला प्रचार प्रमुख राकु चौधरी की हत्या के चार दिन पूर्व ही उनके नेतृत्व में भव्य हिन्दु शौर्य संचलन का आयोजन किया गया तथा जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं का संचलन संपूर्ण नगर में निकाला गया गया था। आयोजन के बाद चौधरी का कद भी संगठन में काफी बढा था। 29 दिसम्बर को अचानक उनके कार्यालय पर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें उनके भाई की रिर्पोट पर पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता कमल आर्य, उनके भाई यशवंत आर्य, भतीजे आर्यन आर्य, विजय पटेल एवं गोली मारने वाले तरूण शर्मा के विरूद्ध हत्या एवं षडयंत्र के मामले में अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना के बाद आर्यन के सगे भाई एवं एक अन्य युवक को का नाम भी अपराध में शामिल किया गया है।
हत्याकाण्ड के आरोपी की जमानत खारिज
पुलिस विवेचना में बजरंग दल के जिला प्रचार प्रमुख की हत्या में मुख्य षडयंत्रकारी के रूप में आर्यन आर्य का नाम सामने आया था तथा आरोपीयों से पुलिस द्वारा की गई पुछताछ के बाद आर्यन के छोटे भाई को भी हत्याकाण्ड में आरोपी बनाया गया था। आर्यन के छोटे भाई की नाबालिक होने के कारण पूर्व में ही जमानत हो चुकी है। वहीं न्यायालय ने आर्यन के जमानत के आवेदन को खारिज कर दिया है। चर्चा इस बात की जोरों पर है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस जांच में राकु चौधरी के भाई द्वारा दर्ज करवाऐ गए नामजद आरोपी कमल, यशवंत, विजय को एफआईआर से बाहर किया जा सकता है। हिन्दु संगठनों एवं राकु के परिवारजनों द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। गत दिनों उज्जैन में प्रेसवार्ता के माध्यम से हिन्दु संगठनों के आगेवानों एवं राकु चौधरी के भाई ने मिडिया के सम्मुख सभी को आरोपीयों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी, क्योंकि राकु का आर्य परिवार से मंदिर की भूमि को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा था वहीं पुलिस थ्योरी जो सुनने में आई कि अन्य आरोपीयों की कोई कॉल डिटेल नहीं है, जबकि षडयंत्रकर्ता के परिवार के दो सदस्य हत्याकाण्ड में आरोपी हैं तथा उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। जब दो परिवार के सदस्य षडयंत्र में शामिल हैं तो अन्य परिजन शामिल कैसे नहीं हो सकते है ? नामजद आरोपीयों को गिरफ्तार नहीं होने पर हिन्दु संगठनों ने संपूर्ण जिले में आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दे रखी है।
32 हिन्दुवादी कार्यकर्ताओं पर बनाऐ प्रकरण
बजरंग दल नेता राकु चौधरी की हत्या के बाद शहर में उत्पन्न स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा 32 हिन्दुवादी कार्यकर्ताओं पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किये है। जिसको लेकर भी हिन्दुवादी संगठनों में काफी आक्रोश है। पूर्व में भी हिन्दु जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भैरूलाल टाक के परिजनों एवं सैकडों कार्यकर्ताओं पर झुठे प्रकरण प्रशासन द्वारा दर्ज कर लिए गए थे। भाजपा शासन में हिन्दु समाज के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार हो रही झुठी कार्रवाईयों को लेकर हिन्दु समाज में आक्रोश व्याप्त है। न्याय करने का कार्य न्यायालय का है परन्तु हिन्दु संगठनों का कहना है कि पुलिस अधिकारी स्वयं न्यायालय का कार्य करने लग गए हैं।

MP NEWS24-किसानों द्वारा जिला सहकारी व अन्य बैंको से लिए गए कर्ज के भुगतान की तारीख 28 मार्च से बढाकर 31 मई करने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।

श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि किसानों द्वारा अपनी उपज एवं अन्य खर्चें हेतू जिला सहकारी बैंकों एवं अन्य बैंकों से कर्ज लिया था जिसके भुगतान की शासन द्वारा अंतिम तारीख 28 मार्च निर्धारित की गई है यदि किसानों द्वारा उक्त दिनांक तक अपनी बकाया राशि जमा नहीं करवाई जाती है तो शासन द्वारा उस पर सम्पूर्ण ऋण अवधि का ब्याज लगाया जाएगा, जबकि किसान रबी फसल बेचकर ही बैंकों का कर्ज जमा कराता है किसानों को बैंको द्वारा बकाया राशि जमा करने के मैसेज आ रहे है जबकि अभी गेहूॅं की फसल खेतों में ही है।
श्री गुर्जर ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में क्षेत्र में हुई असमय बारिश से अधिकांश गांवों की फसल पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो पाई है एवं शासन द्वारा भी गेहूॅं की खरीदी 28 मार्च से प्रारंभ करने की घोषणा की गई है एवं उपज बिकने के उपरांत उसका भुगतान होने में भी कम से कम 10 से 15 दिनों का समय लगेगा जिसके कारण किसान बैंकों से लिए गए ऋण को 28 मार्च तक किसी भी हालत में जमा करने की स्थिति में नहीं है।
श्री गुर्जर ने बताया कि किसानों द्वारा मजबुरी में 28 मार्च के पूर्व भुगतान करने के लिए अन्य जगह सहुकार आदि से ब्याज से पैसा लेकर बैंकों का ऋण चुकाने के लिए मजबुर होना पड रहा है जिससे उनको दोहरी मार झेलना पड रही है। इतना ही नहीं अभी कई किसानों को बीमा की राशि खाता नम्बर गलत होने से या किसान के मृत्यु हो जाने के कारण उनकी बीमा राशि भी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है।
किसानों को उक्त समस्याओं को देखते हुए विधायक गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बैंकों के ऋण के भुगतान की अवधि 28 मार्च से बढाकर 31 मई करने के निर्देश किसानहित में शीघ्र अतिशीघ्र जारी किए जाए जिससे अतिवर्षा, ओलावृष्टि की मार झेल रहे किसानों को राहत मिल सके।

MP NEWS24- शीतला सप्तमी पर्व पर  शीतला माता मंदिरों पर महिलाओं की भारी भीड उमडी। बुधवार रात 12 बजे से ही मंदिरों पर कतार लगना प्रारंभ हो गई थी, यह सिलसिला  सुबह 11 बजे तक चला। मान्यता है कि यह पर्व ठंडाई के लिए मनाया जाता है इसलिए इस दिन घरों में गर्म भोजन नहीं बनता है और तेज धुप निकलने के पूर्व ही महिलाऐं पूजन कर लेती हैं। इसलिए रात 12 बजे से ही माताजी के मंदिरों पर लाईन लग जाती है। शहर में दशहरा मैदान स्थित शीतला माता मंदिर, पाडल्या रोड इन्द्राचौक स्थित मंदिर, पुराने बस स्टेण्ड, चंबल मार्ग आदि स्थानों पर स्थित मंदिरों पर पूजन अर्चन हुआ। यह पर्व होली के सात दिन बाद मनाया जाता है।

सप्तमी का व्रत रखने वाली महिलाओं ने मंदिरों में माता को प्रसादी का भोग लगा  पूरा दिन व्रत करने वाली महिलाओं के घरों में चूल्हा नहीं जलेगा। इस दिन परिवार के लोग ठंडा भोजन ग्रहण करेंगे। यह व्रत गर्मी की शुरुआत का पहला ऐसा त्यौहार होता है जिसके बाद से ठंडा खाना प्रचलित हो जाता है। घरों में महिलाएं तरह-तरह के व्यंजन बनाकर शीतला सप्तमी पर मां शीतला को अर्पण कर पूजा-अर्चना करती हैं। महिलाएं लाइन लगाकर मां शीतला के पूजन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आई। शहर के दशहरा मैदान स्थित शीतला माता मंदिर, पुराने बस स्टैंड स्थित शीतला माता मंदिर, बिरलाग्राम स्थित बड़े गणेश मंदिर पर पूजन के लिए महिलाओं की भीड़ देखी गई। पर्व की कड़ी में आगामी रविवार को दशा माता का पूजन किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन घर की साफ सफाई कर व्रत करने वाली महिलाएं पीपल के वृक्ष की पूजन करती है। घर की दशा सुधारने के लिए यह पूजन किया जाता है। जिसके बाद दशा माता की कथा सुनी जाती है।
नहीं हुआ शांति समिति की बैठक में लिए निर्णय का पालन
होली पर्व के पूर्व प्रशासन ने मण्डी पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में कई सदस्यों ने यह मांग की थी कि शीतला सप्तमी के दिन महिलाओं की रात से मंदिरों के बाहर भीड लग जाती है। ऐसे में कई मंदिरों पर मवेशी महिलाओं को परेशान करते हैं। चुंकि महिलाओं के हाथ में पूजन की थाली रहती है जिसमें सामग्री रहती है, उसको खाने के लिए मवेशी महिलाओं के पीछे आते हैं, जिससे कई बार भगदड की स्थिति निर्मित हो जाती है। दशहरा मैदान स्थित मंदिर पर सुबह 6 बजे इस तरह का मामला देखा गया। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने भी सुबह 7 बजे जब शहर का निरीक्षण किया तो उन्होंने स्वयं देखा कि कई मवेशी महिलाओं को परेशान कर रहे हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा नपा अधिकारी को फटकार लगाते हुए प्रत्येक मंदिर पर नपा कर्मचारी तैनात करवाऐ।

MP NEWS24-लायन्स क्लब नागदा के सदस्य, समाजसेवी व युवा प्रतिष्ठित व्यापारी अजय मरमट उम्र 36 वर्ष का बुधवार रात को आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मरमट को बुधवार की दोपहर में दिल का दौरा पडा था, उनको शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया था, लेकिन उज्जैन के पूर्व ही रात 10 बजे अजय ने दम तोड दिया। गुरूवार सुबह चंबल तट पर अजय का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि दिवंगत अजय समाजसेवा में हमेशा अग्रणी रहते थे। उनके द्वारा प्रतिवर्ष शहर में निःशुल्क आरोपानी वितरित किया जाता था। स्वयं ने अपने खर्च से एक आरओ प्लांट भी लगाया था। इसके अलावा उनके मोहल्ले चेतनपुरा में लाखों की लागत से एक मंदिर का निर्माण भी करवाया था। अजय द्वारा प्रतिमाह लायन्स क्लब के माध्यम से नेत्र परीक्षण शिविर भी लगवाया जाता है। 10 दिन पूर्व ही अजय ने अपने पिता की स्मृति में 13 मार्च को शिविर लगवाया था। अजय की अंतिम यात्रा में लायन्स क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र राठौड, व्हीप नेता अजय जाटवा, पूर्व पार्षद विजय पोरवाल, जीवनसिंह डोडिया, मनोहर अखण्ड सहित बडी संख्या में गणमान्यजन मौजुद थे। दिवंगत अजय के दो छोटे-छोटे बेटे हैं।

MP NEWS24-शहीद बादलसिंह चन्देल के नाम से एप्रोच रोड़ का नामकरण किया जाना चाहिये इसके लिये अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चौहान के नेतृत्व में एक ज्ञापन श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी नागदा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका नागदा को दिया गया।


ज्ञापन में बताया गया कि बादलसिंह चन्देल नागदा के गौरव होकर भारतीय सेना में पदस्थ रहे और आज ही के दिन 24 मार्च 21 को अपने कर्त्तव्यो का पालन करते हुए शहीद हो गये थे। उनके बलिदार को याद करते हुए एवं उनकी शहादत को स्थायित्प प्रदान करने हेतु एप्रोच रोड का नामकरण शहीद बादलसिंह चंदेल के नाम पर नामांकित किया जावे। यही शहीद चन्देल के लिये सच्ची श्रद्धांजली होगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चौहान, जिला अध्यक्ष जीवनसिंह तंवर लेकोडिया, प्रदेश संगठन मंत्री यशपालसिंह सिसौदिया, नगर अध्यक्ष बजरंगसिंह चौहान, प्रदेश मंत्री शैलेन्द्रसिंह चौहान एडवोकेट, जिला महामंत्री गजराजसिंह पंवार, जिला संगठन मंत्री धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, भवानीसिंह देवड़ा, परवेज अजीत खान, भावेशसिंह चौहान सहित अ.भा क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

MP NEWS24- हिन्दु नववर्ष गुडी पडवा की पूर्व संध्या पर 1 अप्रैल को शहर में आयोजित होने वाली राम रथ यात्रा को लेकर हिन्द सांस्कृतिक मंच द्वारा भव्य स्तर पर तैयारियॉं की जा रही है। गौरतलब है  िकइस यात्रा में शिव पुराण वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल होंगे। जिसको लेकर बडे स्तर पर आयोजिन होगा। आयोजन को लेकर प्रतिदिन गांव व शहर के वार्डो में बैठकें आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूररेखा बनाई जा रही है।

गुरूवार को आयोजन को लेकर मंच संयोजक व पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने प्रेस वार्ता आयोजित की। श्री शेखावत ने बताया कि यात्रा को लेकर शहर में लगभग 20 हजार भगवा ध्वज लगाऐ जाऐंगे। 29 मार्च को शहर के 35 वार्ड, खाचरौद के 21 व लगभग 150 गांव के हनुमान मंदिरों में महाआरती आयोजित की जाऐगी। 30 अप्रैल को नगर में नागदा व खाचरौद नगर तथा जनपद स्तर पर वाहन रैली नकाली जाऐगी।
राम रथ यात्रा शाम 4 बजे दशहरा मैदान से प्रारंभ होगी जो महात्मा गांधी मार्ग, कन्याशाला चौराहा, जवाहर मार्ग, पुराना बस स्टेण्ड, शेषशायी कॉलेज, एप्रोच रौड, न्यू ओव्हर ब्रिज होती हुई ग्रेसिम खेल परिसर पहुॅचेगी। यात्रा में लगभग 1 लाख से अधिक श्रृद्धालुओं के आने का अनुमान है। जिसको लेकर शहर में आधा दर्जन स्थानों पर वाहन पार्कींग लगाई गई है। बिरलाग्राम क्षेत्र में ग्रेसिम हवाई पट्टी, बीसीआई स्कूल, गर्वमेंट कॉलोनी स्थित बीसीआई क्लब, चंबल तट स्थित मेला प्रांगण, नरेन्द्र मोदी खेल प्रशाल व बायपास स्थित सूर्य महल के सामने वाले मैदान में भी पार्कींग की व्यवस्था की जाऐगी।
सवा लाख दीपों से आरती होगी
नगर भ्रमण के बाद रथ यात्रा ग्रेसिम खेल परिसर पहुॅंचेगी यहॉं पर लगभग शाम 7 बजे सवा लाख दीपकों से आरती की जाऐगी। आयोजनकर्ताओं ने सभी श्रृद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने साथ एक-एक दीपक व थाली लेकर आऐं। इसके अलावा एक दीपक आयोजनकर्ताओं द्वारा दिया जाऐगा।
प्रेस वार्ता में मंच अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद विजय पोरवाल व मण्डल उपाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापत पभी मौजुद थे।

MP NEWS24-नागदा के सौरभ सेजवार पिता सुनील सेजवार जो व्यवसाय प्रबंध संस्थान (एमबीए), देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इन्दौर में अध्ययरत रहते हुए विशेष योग्यता से पास कर रजत पदक प्राप्त किया।

सौरभ को विशेष योग्यता प्राप्त होने पर बुधवार 23 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह 2022 में राज्यपाल मांगुभाई पटेल द्वारा रजत पदक प्रदान किया गया। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव डॉ. संचिदांनद जोशी उपस्थित थे। सौरभ को यह उपलब्धि 120 विद्यार्थियों की बीच प्राप्त हुई है। सौरभ को मिली इस उपलब्धि पर उनके परिजनो एवं ईष्ट मित्रो ने बधाई दी है।

MP NEWS24-विधायक दिलीपसिंह गुर्जर और शिव दुर्गा विकास समिति के संरक्षक कौशल्या देवी रघुनाथसिंह बब्बू द्वारा स्व. कैलाश सोलँकी बच्चन के परिवार को लगभग एक लाख रूपये और 4 माह का राशन दिया गया। साथ ही परिवार को आगे भी जरूरत पडने पर विधायक श्री गुर्जर और शिव दुर्गा समिति द्वारा मदद करने का भरोसा दिया गया।

विधायक गुर्जर द्वारा बच्चन परिवार को कंपनी के द्वारा भी सभी हितलाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया है। उल्लेखनीय है कि स्व. कैलाश उद्योग पर ड्यूटी जाते समय गिरने से मृत्यु को प्राप्त हो गया था। इसके पश्चात् कैलाश के परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था। क्षेत्रीय विधायक एवं शिवदुर्गा विकास समिति नागदा द्वारा पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की एवं राशन सामग्री भी प्रदान की गई।
इस मौके पर विघायक दिलीपसिंह गुर्जर, शिवदुर्गाविकास समिति के संरक्षक श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बु, राधे जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता सदस्य उपस्थित थे।

MP NEWS24-गर्मी प्रारंभ होते ही शहर में जल संकट भी उत्पन्न हो गया है। नपा प्रशासक एवं मुनपा अधिकारी ने जल संकट से निजात पाने के बजाए शहरवासियों और जल संकट की और धकेल दिया है। नपा प्रशासन ने दो दिन पूर्व शहर में चल रहे बोरिंग को बंद करवा दिया है। जिससे कई क्षेत्रों में जल संकट उत्पन्न हो गया है। इन बोरिंगों को नपा में प्रत्येक वार्ड में दो से तीन बोरिंग लगा रखे हैं। इन बोरिंगों के माध्यम से पाईप लाईन बिछा रखी है जिससे नागरिकों के घरों में पानी पहुॅंचता है। इन बोरिंगों में सभी जगह टोटियॉं लगी हुई है तथा व्यर्थ जल भी नहीं बहता है। इसके अलावा नदी के पानी की पाईप लाईन भी बीछी हुई है। लेकिन नवीन एवं पुरानी लाईन से पेयजल वितरण में उलझी नपा अभी तक न तो पुरी तरह नवीन पेयजल लाईन प्रारंभ कर पाई है और ना ही पुरानी पुरी तरह बंद हुई है। ऐसे में नवीन पेयजल लाईन से पानी सप्लाई के दौरान काफी व्यर्थ बहता है। वहीं बोरिंग की लाईन बंद होने से कई स्थानों पर जल संकट उत्पन्न हो गया है। मध्यमवर्गीय तो पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं वही रसुखदार व राजनेता बोरिंग से ही पानी लेकर अपने व्यवसाय चला रहे हैं। प्रशासक की दलील है कि नपा द्वारा शहर में दो समय नदी का पानी पाईप लाईन के माध्यम से सप्लाई किया जा रहा है ऐसे में बोरिंग से अनावश्यक पानी बहता है। जबकि नपा के कर्मचारी बाले-बाले पानी के टेंकर बेच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को उजागर हुआ।

राजनेता का टेंकर पकडा, बिना कार्रवाई के छोडा
शहर में कई रसुखदार व राजनेता खुलेआम नगर पालिका के संसाधनों से पानी की चोरी कर रहे हैं। उन पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार सुबह देखने को मिला। एसडीएम व नपा प्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने नपा के बोरिंग से पानी ले रहे एक प्रायवेट टेंकर को पकडा। एसडीएम ने तुरंत नपा अधिकारियों केा बुला कर उस टेंकर को वहॉं से हटवाया और उस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। लेकिन कुछ देर बाद ही टेंकर मालिक व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापत मौके पर आ गए और टेंकर अपने साथ ले गए। प्रजापत का कहना था कि उनके क्षेत्र में कुछ दिन से पानी नहीं आ रहा है इस कारण घर के लिए टेंकर ले जा रहे थे। जिससे एसडीएम के आदेश हवा में उड गया। इसके कुछ देर बाद ही एक और प्रायवेट टेंकर उक्त बोरिंग पर पानी भरने आ गया, यह टेंकर भी किसी व्यक्ति का था जो जुना नागदा ईंट के भट्टे पर ले जाया जा रहा था। इस टेंकर को नपा के वाहन शाखा के अधिकारी अशोक परमार ने पकडा इसको भी चेतावनी देकर छोड दिया।
इनका कहना है
नपा के बोरिंग से किसी भी निजी टेंकर को पानी नहीं भरने दिया जाऐगा। सभी बोरिंग पर ताले लगाऐ जाऐंगे। गुरूवार को एक टेंकर को पकडा था जिसे चेतावनी देकर छोड दिया है।
आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम एवं नपा प्रशासक नागदा

MP NEWS24-प.पु. आचार्य देवेश नवरत्न सागर सुरीश्वरजी के सुशिष्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सुरीश्वरजी का 50वाँ जन्मोत्सव 7 अप्रेल से 17 अप्रेल तक दस दिवसीय महोत्सव के रूप में उज्जैन नगरी के कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर वृहद स्तर पर अनेकानेक जीवदया एवं मानवसेवा के साथ ही ओलीजी तप आयंबिल तप एवं कई महापुजनो श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव पूजन अनुष्ठान, सिद्धचक्र महापुजन, सरस्वती महापुजन, शक्रस्तव महामस्तकाभिषेक के साथ मनाया जा रहा है। समस्त श्रीसंघो में निमंत्रण देने व एकता के संदेश को प्रचारीत करने हेतु पुरे म.प्र. में अहिंसा यात्रा का आयोजन कर निमंत्रण दिया जा रहा है । उसी तारतम्य में बुधवार को यात्रा का नागदा श्रीसंघ में यात्रा संयोजक त्रिलोकजी मोदी के नेतृत्व में उक्त यात्रा का नगरागमन हुआ।

श्री संघ अध्यक्ष हेमंत कांकरिया, सचिव मनीष सालेचा व्होरा, कोषाध्यक्ष हर्षित नागदा, मालव महासंघ के राष्ट्रीय महाप्रबंधक अभय चोपडा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय तांतेड़, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, के आव्हान पर श्रीसंघ सदस्यो द्वारा उक्त यात्रा की अगवानी बस स्टेण्ड स्थित होटल आंगन से करते हुए वाहन रैली के रूप में नगर के राजमार्गाे से होती हुई स्थानीय रानी लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पार्श्वाप्रधान पाठशाला भवन पहुंचकर एकता का संदेश देते हुए उज्जैन महोत्सव में आगमन का निमंत्रण पधारे गये अतिथियो द्वारा दिया गया जहाँ श्रीसंघ सदस्यो मनोज ओरा, मनोज वागरेचा, आशीष छाजेड़, भावेश बुरड़, राजेश गेलड़ा, शरद जैन (गबुल), चन्द्रप्रकाश कांठेड़, नरेन्द्र ओरा, सुनील सकलेचा अमित बम, राजेश सकलेचा, ब्रजेश बोहरा, अमित कांकरिया, राहुल चौरड़िया, पारसमल पोखरना, कमल जैन, श्रेणिक बम, यश गेलड़ा, दिपक गांग, दिपक धाकड़, राकेश ओरा(नुतन), सुरेश नाहटा सहित कई समाजजनो की उपस्थिति में बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत बहुमान किया गया। अतिथियों द्वारा गुरूदेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एकता के संदेश को प्रचारित किया गया एवं बताया गया कि दस दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत सभी परंपरा के आचार्याे की गुणानुवाद सभा का आयोजन भी किया जायेगा।

MP NEWS24-महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नागदा के नवीन पदाधिकारियो का शपथ विधि व कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह स्नेहकूंज गार्डन पर सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष राजेश गेलडा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय महासचिव महावीर इंटरनेशनल एपेक्स से वीर अनिल जैन उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर अशोक भंडारी, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, अपर कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम खाचरौद पुरूषोत्तम कुमार, रेल्वे डीएसपी मानसिंह परमार इन्दौर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड, झोन अध्यक्ष राजेन्द्र हिंगड, झोन सचिव मनीष सालेचा व्होरा  रहे।
नवीन अध्यक्ष के रूप में चन्द्रप्रकाश कांठेड़ एवं सचिव सुनील सकलेचा ने शपथ ग्रहण की तत्पश्चात कार्यकारिणी एवं पदाधिकारीगण द्वारा शपथ ग्रहण की गई। जिसमें कोषाध्यक्ष आशीष पोखरना, उपाध्यक्ष मनोज वागरेचा, अभिषेक कोलन, सहसचिव अभय बोहरा, जितेन्द्र पोखरना ने शपथ ग्रहण की। ग्रुप के संरक्षक राजेन्द्र कांठेड़, वर्धमान जैन, सुरेन्द्र कोलन, विजय तांतेड, कमल जैन, संजय वागरेचा, दिलीप कांठेड, रवि कांठेड, कमलेश नागदा, ऋषभ नागदा नियुक्त किये गये। इसके साथ ही ग्रुप सदस्यो के विभिन्न मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं कोरोना काल में मानव सेवा प्रदान करने वाले कोरोना योद्धाओं थाना प्रभारी श्री शर्मा, एसडीएम श्री गोस्वामी, श्री पुरूषोत्तम कुमार, डॉ. सुनील चौधरी, शरद जैन, मनीष चपलोत, अनिल छाजेड का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कमल जैन एवं दिलीप सिसोदिया के द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, दिगंबर संघ अध्यक्ष सुनील जैन एवं स्थानकवासी श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाश लुणावत, हर्षित नागदा, मनोज ओरा, मुकेश बोहरा, ललित सोलंकी, रसमन जैन, श्रेणिक बम, राजेश सकलेचा, अमित बम, मनीष चपलोत, यश गेलडा, पंकज पोरवाल, रमेशचन्द्र पाल, नितिन बुडावनवाला, आदि उपस्थित थे। आभार मनोज वागरेचा ने माना।

MP NEWS24-नागदा के गौरव शहीद बादलसिंह चंदेल की प्रथम पूण्यतिथि 24 मार्च गुरूवार को शाम 7 बजे एक कार्यक्रम ‘एक शाम शहीद के नाम‘ का आयोजन किल्कीपुरा स्थित अंबेमाता मंदिर नागदा पर होगा। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती हेमलता तोमर ने बताया कि शहीद बादलसिंह चंदेल जो कि नागदा के गौरव है एवं आज से एक वर्ष पूर्व 24 मार्च 2021 को 27000 फीट की उंचाई सियाचिन ग्लेशियर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे। शहीद चंदेल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए गीतो भरी महफिल के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजली दी जावेगी। आयोजन में शहीद चंदेल की पत्नी दीपीका चंदेल तथा पुत्र विवान चंदेल एवं उनके माता-पिता श्रीमती उमादेवी-राजेन्द्रसिंह चंदेल अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में रीवा मध्यप्रदेश से पधारे असीम शुक्ला अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे साथ ही गीतो की प्रस्तुति स्वर सरगम ग्रुप के अजय गरवाल, सखी म्यूजिकल ग्रुप के महेश खत्री एवं नटराज म्यूजिकल ग्रुप उज्जैन की साधनासिंह ठाकुर अपनी प्रस्तुति देगी।

श्रीमती तोमर ने नगर की शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधाकर आयोजन को सफल बनावे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाजसेवी गुलजारीलाल त्रिवेदी, लल्ला चौहान, रमेश प्रजापत, नरेन्द्रसिंह तंवर, सुमित तंवर, विजयसिंह राठौर, राजकुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र इन्द्र, गज्जु राणा, विशाल गुर्जर, डॉ. प्रमोद बाथम, अनुराग प्रजापत, विपिन प्रजापत, श्रीमती निर्मला रावल, पुष्पा रघुवंशी, गुड्डी गुर्जर, मंजूकुंवर डोडिया, पल्लवी प्रजापत, निशा चौहान सहित कई लोगो ने अपील की है।

MP NEWS24- सिविल अस्पताल नागदा की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज किए जाने की गति का निरीक्षण बुधवार दोपहर को पीआईयू के अफसरों ने किया। निरीक्षण के दौरान नए भवन के निर्माण को लेकर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर,, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, प्रभारी बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पीआईयू के जतिन कुमावत ने चर्चा की।

एसडीएम गोस्वामी ने बताया कि रोगी कल्याण समिति द्वारा अस्पताल परिसर के बाहर कुछ दुकानें स्थानीय व्यापारियों को किराए पर दी गई हैं। पुराने भवन को डिस्टमेंटल किए जाने में अधिक समय लग जाने से व्यापारियों में चिंता व्याप्त है। कहीं ना कहीं व्यापारियों के मन में असमंजस है कि रोगी कल्याण समिति द्वारा उन्हें दोबारा दुकानें वितरित की जाएगी या नहीं। उक्त संबंध में बुधवार को दौरा किया गया है। निरीक्षण में नए लेआउट को देखा गया। मुख्य द्वार को जवाहर मार्ग पर बनाने की बजाए, रेलवे स्टेशन मार्ग की ओर देने पर चर्चा की गई।
अन्त्य परीक्षण रूम पर मंथन
शासकीय अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर 60 बेड का नया सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 7 लाख 50 हजार का बजट स्वीकृत है, लेकिन हाल ही में यह पता चला है कि बहुमंजिला भवन को बनाने के लिए 11 करोड़ की लागत आ रही है। पीआईयू के जतिन कुमावत ने बताया कि, अफसरों ने चर्चा कर पुराने पीएम रूम को नए ड्राईंग में शामिल करने की बात कही है साथ ही उचित पार्किंग को लेकर भी चर्चा की गई।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget