November 2020



Nagda(mpnews24)।   कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदीयों में दीपदान का विशेष महत्व है। माना जाता है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा देवी-देवताओं को प्रसन्न करने का दिन है। इसलिए इस दिन श्रृद्धालु दीपदान कर देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते है। इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की भी पुजा की जाती है। इसी के अवसर पर चंबल तट पर बडी संख्या में उपस्थित श्रृद्धालुओं द्वारा दीप दान किया गया।



Nagda(mpnews24)।   सोमवार को गर्वमेंट काॅलोनी स्थित राजराजेश्वरी मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। यहाॅं मंदिर समिति द्वारा भगवान को 56 भोग लगाया गया तथा दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें बडी संख्या में श्रृद्धालुजन मौजुद थे।



Nagda(mpnews24)।   गुरू नानकदेव की 551वीं जयंती समाजजनों द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दशहरा मैदान स्थित गुरूद्वारे में विशेष आयोजन किए गए। यहाॅं अमृतसर के रागी जत्थे द्वारा दो घंटे कीर्तन किया गया। समाज प्रधान अमरजीतसिंह चावला ने बताया गुरू नानक देव की जयंती को समाजजनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई, इस अवसर पर गुरुद्वारे में कीर्तन, अरदास का आयोजन किया गया। जिसके बाद गुरू के लंगर का आयोजन हुआ, जिसका लाभ जगजीतसिंह चावला व सुंदरसिंह चावला परिवार ने लिया।



Nagda(mpnews24)।   सांसारिक जगत को छोड चुके माता-पिता की याद में उनके पुत्रों ने एक अनूठा कार्य किया है। पिता ने जिस मंदिर को बनवाने में सहयोग किया था, पुत्रों ने भी उसी मंदिर की छत पर 11 फीट की आकर्षक शिव प्रतिमा को स्थापित करवाया है। सोमवार को प्रतिमा का लोकार्पण भी गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। लोकार्पण अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, भाजपा नेता राजेश धाकड, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, भाजपा नेता डाॅ. तेजबहादुरसिंह चैहान, हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष भैरूलाल टांक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, अनिल जोशी सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।

प्रकाश नगर की गली नंबर 4 स्थित इच्छापूर्ण महादेव मंदिर 1997 में बनाया गया था। इस मंदिर को बनवाने में स्व. भैरूलालजी जाट ने सहयोग दिया था। उनके प्रयासों से ही मंदिर बनकर तैयार हुआ। उनकी पत्नी संपतबाई जाट भी बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की थी। संपतबाई का 2003 में और भैरूलालजी का 2019 में निधन हो गया था।

माता पिता की याद में करवाई स्थापना
पुत्र पवन, मनोज और सूरज ने माता-पिता की याद में इसी मंदिर की छत पर 11 फीट उंची शिव प्रतिमा को स्थापित करवाया। पवन ने बताया कि माता-पिता धरती पर ईश्वर का स्वरूप होते हैं। जीवित रहते हुए सेवा की, अब ख्याल आया कि पिताजी द्वारा तैयार करवाऐ गए मंदिर को ऐसा स्वरूप् दिया जाऐ, जिससे लोगों को दूर से भगवान के दर्शन हो सके। साथ ही युवाओं को यह संदेश मिले कि वे अपने माता-पिता की सेवा करें। इसलिए तीनों भाईयों ने मिलकर माता-पिता की स्मृति में यह निर्णय लिया।



Nagda(mpnews24)।   सूना है आंगन और सूना है मन-गुरूणीसा ना जाओं यहीं कहता है धड़कन, आप छोड़ के जाओंगे हम सब को रूलाओंगे ..... जैसे ही यह भजन विदाई समारोह में गुन्जाए मान हुआ उपस्थित जनसमुदाय की आंखों से आसू धारा बह निकली। यह नजारा था सोमवार सुबह 10.30 बजे लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पाठशाला भवन में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वीश्री मैत्रीकलाश्रीजी मसा एवं साध्वीश्री निरंजनकलाश्रीजी मसा के चातुर्मास की विदाई समारोह की धर्मसभा का। गौरतलब है कि साध्वीश्री विगत पांच माह से पाठशाला में विराजित होकर शहर में नित्य धर्म की गंगा बहा रही थी।


धर्मसभा का हुआ आयोजन
विदाई समारोह की शुरूआत साध्वीश्री के मंगलाचरण से हुई। इससे पूर्व पाठशाला भवन में सुबह 9 बजे शंत्रुजय तीर्थ की भाव यात्रा, देववंदन एवं शंत्रुजय रास का वांचन किया गया। विदाई समारोह को श्रीसंघ अध्यक्ष विरेन्द्र सकलेचा, सचिव मुकेश बोहरा, पाठशाला भवन के ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल बोहरा, अभय चैपड़ा, सुरेन्द्र कांकरिया चातुर्मास समिति कोषाध्यक्ष हर्षित नागदा, डाॅ. पूजा नांदेचा औरा, शोभा कोचर, कोमल चैधरी आदि ने संबोधित कर चातुर्मास की यशोगाथा का गुणगान किया। धर्मसभा को साध्वीश्री ने भी संबोधित किया। इस मौके पर श्रीसंघ पदाधिकारी एवं चातुर्मास समिति पदाधिकारियों की साक्षी में उपस्थित महिलाओं ने साध्वीश्री को कांबली अर्पण कर अभिनंदन किया गया। धर्मसभा में गवली का लाभ कांतिलाल सोभाग्यमल गेलड़ा परिवार ने एवं प्रभावना का लाभ अशोककुमार शांतिलाल वागरेचा परिवार ने लिया। धर्मसभा का संचालन चातुर्मास समिति अध्यक्ष डाॅ. विपिन वागरेचा ने किया एवं आभार चातुर्मास समिति सचिव अमित गुगलिया ने माना। शंत्रुजय पट की वासक्षेप पूजन, पुष्प पूजन एवं राजेन्द्रसूरी गुरूदेव की आरती का लाभ दाखाबाई माणकलाल बोहरा परिवार, प्रथम आरती का लाभ राजेन्द्रकुमार रावतमल कोचर परिवार एवं मंगल दिपक आरती का लाभ अभयकुमार विभोरकुमार चैपड़ा परिवार ने लिया।

सदकार्य की ज्योति फैलाते रहना - साध्वीश्री मैत्रीकलाश्रीजी मसा
विदाई समारोह की धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वीश्री मैत्रीकलाश्रीजी मसा ने कहा कि प्रबल पुण्योदय से प्राप्त इस मानव भव के माध्यम से 84 लाख जीवयोनी के परिभ्रमण को रोका जा सकता है। यदि 84 लाख जीवयोनी के परिभ्रमण को रोकना है और मोक्ष रूपी शाश्वत सुख को प्राप्त करना है तो नित्य सद कार्य की ज्योति को फैलाते रहना। वहीं साध्वीश्री ने उपस्थित श्रद्धालू को सिख देते हुए कहा कि हमने हमारे संयम जीवन के 28 अलग - अलग श्रीसंघ चातुर्मास किये किन्तु नागदा श्रीसंघ जो एकता है उस एकता एवं समन्वय को चिर स्थायी रखना, उसमे किसी भी प्रकार का भेद मत होने देना। इसी प्रकार तप आराधना, जाप अनुष्ठान कर अपनी आत्मा का कल्याण करते रहना। दोपहर 3 बजे साध्वीश्री ने लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पाठशाला भवन से चातुर्मास उपरांत पहला विहार किया।



Nagda(mpnews24)।   जैन धर्मावलंबियो के चातुर्मास समापन के पूर्व जैन सोश्यल ग्रुप नागदा द्वारा शिशु दर्शन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो का बहुमान करके श्रीसंघ में अपनी एक नई अमिट छाप छोड़ी।

अपने दो वर्षीय अध्यक्षीय कार्यकाल में नगर व समाज 100 से अधिक कार्यक्रमो का आयोजन कर चुके उर्जावान अध्यक्ष शरद जैन गबुल एवं सचिव मनीष चपलोत ने बताया कि महावीर भवन स्थानक में विराजित साध्वी आचार्य भगवन्त 1008 श्री रामलालजी की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री अरूणाश्रीजी आदि ठाणा 4 के पांच माह के चातुर्मास के दौरान जिन बच्चो ने प्रतिदिन महाराज साहब के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया है। ऐसे 75 से अधिक बच्चो का बहुमान जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा किया गया।

बहुमान के पूर्व बच्चो द्वारा मंगलाचरण करके कार्यक्रम की शुरूआत की। वहीं दूसरी ओर साध्वी मण्डल द्वारा बच्चो को धर्म की ओर अग्रसर हो ऐसे प्रवचन देकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में चातुर्मास अध्यक्ष दिलीप वोरा, निर्मल चपलोत, विनोद जैन, चन्द्रशेखर जैन, मुकेश धोका, सुरेन्द्र कांकरिया, मुकेश बोहरा, कमल जैन, श्रेणीक बम, धर्मेन्द्र बम, राजेश मेहता, अजीत कांठेड़, मनोज वागरेचा, मयंक चपलोत, उमेश दलाल, रवि संघवी, अमित बम, चन्दु नागदा, जयेश राठोड, मनोज कोठारी, विजय संघवी, उमेश संघवी, प्रकाश बुडावनवाला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कांठेड़ द्वारा किया गया एवं आभार सचिव मनीष चपलोत ने माना।



Nagda(mpnews24)।   विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि मटरफली का उचित मुल्य किसानों को दिलाया जाये जिससे कि उन्हें लागत का मुल्य मिल सके तथा शासन हरी सब्जीयों,  आलु, प्याज आदि का समर्थन मुल्य तत्काल घोषित करें।


फसल के कम मूल्य मिलने से ठगा सा महसुस कर रहे खाचरौद के अन्नदाता
श्री गुर्जर ने कहा कि नागदा-खाचरौद जो मटरफली व सब्जीयों के उत्पादन का गढ माना जाता है प्रतिदिन सैकडों ट्रक बटलाफली, फूल व सब्जीयों दिल्ली, मुम्बई, गुजरात व अन्य प्रदेशों में जाती है क्षैत्र में मटरफली, हरी सब्जीयों व फुल का भारी मात्रा में उत्पदान होता है वहीं क्षैत्र की मटरफली महानगरों में जाकर नगर का नाम बढा रही है। लेकिन इस फसल को सिंचकर जो मण्डी तक ला रहे किसानों को कम मुल्य मिलने और अधिक लागत लगने से किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। क्षैत्र के कृषकों के लागत अनुरूप दाम नहीं मिलने से किसानों को काफी घाटा उठाना पड रहा है।

श्री गुर्जर ने पत्र में यह भी लिखा कि समृद्ध ओर खुशहाल किसान म.प्र. की पहचान बने इसके लिए कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन उन्नत कृषि के तौर तरिकों के प्रयोग करने के साथ किसानों को फसल का उचित मुल्य मिलना जरूरी है।
श्री गुर्जर ने यह भी मांग की है कि सिचाई क्षमता बढाने के लिए नदी, नालों, खाल आदि स्थानों पर स्टाॅप डेम बनाने, गांवों में पुराने तालाबों का गहरीकरण करवाने के कार्यों में तेजी लाई जाये ताकि सिचाई क्षमता बढ सके। वहीं एक-एक इंच भूमि तक पानी पहुंच सके।

75 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर
श्री गुर्जर ने पत्र में बताया कि प्रदेश की कुल आबादी की 73 प्रतिशत जनसंख्या आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। क्षैत्र के किसानों को यदि फसल उत्पादन का सही मुल्य मिलने लगेगा तो प्रदेश का किसान समृद्ध होगा वहीं शासन को भी आय में भी चहुं और वृद्धि होगी। वर्तमान हालात में कृषि कार्य उद्योग जैसा व्यवसाय हो गया है। लागत अनुसार फसल का उचित मुल्य नहीं मिलने के कारण किसान काफी घाटे में है कई बार प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों का मुंह आया निवाला भी छीना गया है। किसानों को फसल का उचित बीमा भी हो और फसल नष्ट होने पर उसका पर्याप्त मुआवजा (क्लेम राशि) देने का ठोस प्रावधान भी हो ऐसी ठोस व्यवस्था की जाए।

ठोस रणनीति बनाऐ सरकार
श्री गुर्जर ने पत्र में कृषि को लाभ का धंधा बनाकर किसानों की जिंदगी बदलने की ठोस रणनीति बनाने की मांग की है ताकि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की योजना साकार हो सके। सरकार हरी सब्जीयों, मटर, प्याज, आलू आदि का समर्थन मुल्य तत्काल निर्धारित करें। सरकार किसानों को राहत, सहयोग और प्रोत्साहन लगातार दे तभी अन्नदाता की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी।



Nagda(mpnews24)।   सात वर्षो बाद हो रहे मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस चुनाओं को लेकर इस बार संगठन से जुडे युवा मतदाताओं में उत्साह कम ही दिखाई दे रहा है। इस चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत हो जाने के बाद भी युवाओं में मतदान को लेकर अधिक उत्सुकता एवं उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है जिसका परिणाम भी देखने को मिला है जितनी पोस्ट है उतने भी फार्म नहीं जमा हुए है। अभी तक दो मर्तबा हुए निर्वाचन में विधायक गुट काफी हावी रहा है तथा दोनों ही बार उनके पदाधिकारी विजयी रहे है। पहली बार हुए निर्वाचन में राधे जायसवाल ने बसंत मालपानी को शिकस्त दी थी तथा दुसरी बार के निर्वाचन में दिपेन्द्रसिंह पंवार उनके प्रतिद्वंदी रहे कमल आर्य को हरा चुके है। तिसरी मर्तबा हो रहे युवक कांग्रेस के नागदा-खाचरौद विधानसभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन में इस बार पुनः दो उम्मीदवार ही मैदान में है जिसमें जीवन पाटीदार ढोला तथा कमल आर्य के बीच मुकाबला है। शेष उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं लेकिन वेब पोर्टल पर अभी भी उनका नाम प्रदर्शित हो रहा है।

संभवतः अंतिम बार हो रहा निर्वाचन, भविष्य में नाॅमिनेट ही होंगे
 युवक कांग्रेस चुनाओं को लेकर कयास लगाऐ जा रहे हैं कि यह चुनाव सिर्फ पैसे वाले नेताओं के होकर रह गए है तथा आॅनलाईन निर्वाचन प्रक्रिया ने लगातार संगठन को कमजोर किया है। क्योंकि जिस प्रकार का जज्बा पूर्व में नाॅमिनेशन एवं शक्ति प्रदर्शन के दौरान देखा जाता था वह अब कोसों दूर हो चला है। ऐसे में संगठन को निर्वाचन के स्थान पर पुनः नाॅमिनेट प्रक्रिया पर ही विचार करने पर मजबूर होना पड रहा है। इससे पहले वर्ष 2013 में संगठन के चुनाव हुए थे, जिसके बाद 2018 में निर्वाचन होना थे लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते युंका के निर्वाचन को टाल दिया गया। इसके बाद इसी साल मार्च में नए सदस्य बनाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हुई लेकिन निर्वाचन के पूर्व ही कोविड महामारी के चलते यह फिर ठंडे बस्ते में चले गए।

पुनः प्रारंभ हुई प्रक्रिया
वर्तमान में एक बार फिर चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है इसमें 24 व 25 नवम्बर को दावेदारों के नाॅमिनेशन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया है। 26 नवम्बर को दावे आपत्ति व निराकरण होने की बातें कही गई हैं, लेकिन जिन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए है आज भी उनके नाम पोर्टल पर दर्शाए जा रहे है जिसमें दीपक गुर्जर एवं जितेन्द्र पाटीदार के नाम शामिल है जिन्होंने अपने नाम वापस ले लिए है तथा मुख्य मुकाबला जीवन पाटीदार ढोला एवं कमल आर्य के बीच ही होना है।

इन्होंने संभाल रखी है कमान
युवक कांग्रेस के होने वाले निर्वाचन की तारीख तो अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन विधायक दिलीपसिंह गुर्जर गुट की और से शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने कमान संभाल रखी है वहीं दुसरी और बसंत मालपानी कमल आर्य के पक्ष में दमखम लगा रहे है।

नम्बर बदले, कहीं वोटिंग से न रह जाऐ महरूम
युवक कांग्रेस चुनाओं को लेकर यह बात भी सामने आई है कि संगठन के इतने वर्षो बाद हो रहे निर्वाचन में सैकडों मतदाताओं के मोबाईल नम्बर बदल गए है या बंद हो गए है। ऐसे में पुराने नम्बर पर ही ओटीपी के आधार पर मतदान होना है जिसके चलते निर्वाचन से कई मतदाता महरूम भी रह सकते है। इसी के चलते संगठन के पदाधिकारी बैलेट से ही मतदान कराने की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि अभी निर्वाचन की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनाव चिन्ह आदि का आवंटन हो जाने के बाद भी इस बार के चुनावों में उत्साह की भारी कमी देखने को जरूर मिल रही है।



Nagda(mpnews24)।   रविवार को तहसीलदार राजेन्द्र गुहार एवं नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में नपा की टीम द्वारा पुराने ओव्हर ब्रिज कोटा फाटक को नवीन ओव्हर ब्रिज से जोडने वाले एप्रोच रोड पर एक तरफ किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटवा कर मार्ग को पुनः यातायात हेतु व्यवस्थित किया गया।

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने एप्रोच रोड पर रेत के चट्ठे आदि को हटवाया तथा मार्ग पर खडे हुए वाहनों को भी वहाॅं से हटा कर मार्ग को पुनः प्रारंभ करवाया। गौरतलब है कि कोटा फाटाक से कंचन गैस सर्विस के कार्यालय तक एक तरफ के मार्ग पर काफी लोगों द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था तथा मार्ग पर ही रेत के चट्ठे लगा कर मार्ग को अवरूद्ध किया जा रहा था। साथ ही रोड पर वाहनों को खडा कर मार्ग को काफी सकरा कर दिया गया था जिसके चलते एप्रोच रोड पर सिर्फ एक तरह की साईड से ही आवागमन हो पा रहा था। मार्ग पर से अतिक्रमण हटा कर पुनः प्रारंभ किए जाने पर क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया।



Nagda(mpnews24)।   शहर में तीन महापुरुष सम्राट राजा जन्मेजय, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना में हो रही देरी को लेकर ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति संयोजक बंटू बोडाना द्वारा केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत के समक्ष जल्द प्रतिमा स्थापित करने की मांग का एक पत्र गत माह सौंपा गया था। केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत के द्वारा शहर प्रतिमा स्थापित करने हेतु निर्देश जिला कलेक्टर उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिए गए। उक्त निर्देश पत्र केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी पंकज कुमार मेहता द्वारा भेजा गया है। पत्र में शहर के अति प्राचीन श्री नवकलीनाग महाराज मंदिर एवं सार्वजनिक श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग भी की गई। मांगों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला कलेक्टर उज्जैन को निर्देश दिया है।



Nagda(mpnews24)।   भारतीय जनता पार्टी उज्जैन ग्रामीण जिलाअध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के निर्देशानुसार व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद चंतामन मालवीय, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. तेजबहादुर सिंह चैहान, पूर्व कर्मकार मंडल बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, जिला महामंत्री अशोक कटारिया, गणपत डाबी, यशोदा बैरागी जनपद अध्यक्ष श्यामू रमेश मालवीय, जनपद उपाध्यक्ष लालसिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल धाकड़, पूर्व महामंत्री जीवनसिंह आंजना, पूर्व महामंत्री लालसिंह आंजना की सहमति से मंडल अध्यक्ष दिनेश जाट ने कार्यकारिणी का विस्तार किया।

जाट द्वारा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह, रामेश्वर नंदेडा, योगेन्द्रसिंह, जसवन्त व्यास एवं धर्मेन्द्र आंजना, महामंत्री मोहनसिंह राठौर एवं नागेश्वर परिहार, मंत्री श्रीमती मंजु मुकेश चंद्रवंशी, श्रीमती रूकमाबाई जगदीश पाटीदार, दरबारसिंह एवं श्रीमती ममता दशरथ मालवीय, कोषाध्यक्ष ईश्वर गुर्जर एवं मीडिया प्रभारी संतोष पाटीदार तथा सहप्रभारी विनोद गुर्जर सहित कार्यसमिति सदस्यो की नियुक्ति की घोषणा की गई।



Nagda(mpnews24)।   स्वास्थ्य सेवाऐं उज्जैन संभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. संजीव कुमरावत ने कहा है कि कलोंजी श्वास संबंधी रोगों में बहुत ही गुणकारी होती है साथ ही कोविड संक्रमण से बचाव हेतु भी यह बहुत ही कारगर है।

डाॅ. कुमरावत ने बताया कि कलोंजी का उपयोग भारत में सब्जियों और अचार के साथ एक प्रमुख मसाले के रुप किया जाता है। इसको ब्लैक सीड, ब्लैक क्युमिन भी कहते है। इसका बाटनिकल नेम नाइजिला स्टाइवा है। उन्होंने बताया कि कलोंजी एक प्रमुख मेडीसीन भी है, इसका उपयोग अस्थमा, दमा, एलर्जी, बीपी, दिल के रोग, जोड़ों के रोग, इम्युनिटी, कैंसर आदि मे किया जाता रहा है। कलोंजी के बारे मे यह यह विचार भी सर्वव्यापी है कि यह सब बीमारी का ईलाज है।

डाॅ. कुमरावत ने कहा कि कलोंजी के कोविड पर प्रभाव देखने के लिये एक अध्ययन अप्रैल से जुलाई 2020 के बीच हुआ। यह स्टडी शेख जावेद मेडिकल कालेज में शोएब अशरफ की लीडरशिप मे हुई। कोविड की रोकथाम और इलाज मे विटामिन-सी, जिंक, हाइड्रोआक्सीक्लोरोक्वीन और क्वेरसेटिन का महत्वपूर्ण रोल है और यह चारो ही कलोंजी में मौजूद है, मतलब यह छोटा सा काला बीज कोविड की रोकथाम और इलाज का काॅम्बो पेक है।

क्या-क्या गुण होते हैं कलोंजी में
डाॅ. कुमरावत बताते हैं कि कलोंजी एंटीवायरल है यह कोरोनावाइरस की वृद्धि को रोकती है, इसी प्रकार एंटी आक्सीडेंट है, एंटीइंफ्लेमेटरी है, इम्युनोमाड्युलेटर है यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता मे बैलेंस रखती है। इस स्टडी में कोविड के गंभीर (माॅडरेट) और अतिगंभीर (सेवर) दोनों मरीजों को लिया गया था। उपचार मे शहद (1 ग्राम प्रति किलो प्रति दिन) और किलौंजी पाउडर (80एमजी प्रति किलोग्राम प्रति दिन) 14 दिन तक दिया। आधे मरीजों को किलौंजी का कैप्सूल दिया (ट्रीटमेंट ग्रुप) और आधे मरीजों को बिना किलौंजी के खाली कैप्सूल दिये गये (प्लेसिबो ग्रुप)। दोनो ही ग्रुप को प्रोटोकॉल के तहत कोविड का इलाज भी दिया गया।

स्टडी डिजाइन आरसीटी डबल ब्लाइंड थी, यानि मरीजों को नही पता था कि वो किलौंजी वाले केप्सूल खा रहे है या बिना किलौंजी वाले केप्सूल खा रहे है। वही इलाज कर रहे डाॅक्टर को भी नही पता था कि कौन मरीज किलौंजी खा रहा है और कौन नही। यह एक परफेक्ट स्टडी डिजाइन थी। स्टडी के रिजल्ट उत्साहवर्धक थे, जिन मरीजों को किलौंजी दी उनमे कोविड के लक्षण 4-6 दिन मे खत्म हुए और जिनको नही दी उनमे लक्षण 7-13 दिन बाद खत्म हुए। किलौंजी वाले ग्रुप मे वाइरस क्लिरियेंस 6 दिन मे हुआ जबकि बिना किलौंजी वाले ग्रुप में 12 दिन लगे। सबसे महत्वपूर्ण रिजल्ट यह रहा कि जिनको किलौंजी दी उनमे मृत्यु दर 4 प्रतिशत थी और जिनको किलौंजी नही दी उनमे मृत्यु दर 18 प्रतिशत थी। यानि किलौंजी मृत्यु दर को चार गुना कम करती है। किलौंजी हाइड्रोआक्सीक्लोरोक्वीन, रेमडेसिविर, डेक्सोना से ज्यादा प्रभावी सिद्ध हुई। किलौंजी सस्ती और आसानी से उपलब्ध दवा है इसलिए कोविड रोकथाम और इलाज मे महत्वपूर्ण साबित होगी।

इसके उपयोग में सावधानी भी रखना जरूरी
डाॅ. कुमरावत बताते हैं कि इसके उपयोग में सावधानी रखना भी बुहत ही आवश्यक है, किलौंजी ब्लड प्रेशर कम करती है, अतः जिनका ब्लड पे्रशर पहले से ही कम है वो सावधानी से उपयोग करे। इसी प्रकार मधुमेह के मरीज शहद का उपयोग भी बहुत सावधानी से करे। वैसे अभी कोविड पेनडेमिक पिरीयड मे किलौंजी के सात बीज प्रतिदिन खाना लाभदायक होता है।



Nagda(mpnews24)।   अगस्त माह में ग्रेसिम केमिकल डिविजन के एक गोदाम की छत भरभरा कर गिरने तथा उक्त घटना में श्रमिक के घायल होने की उच्च स्तरीय जांच किए जाने की बात ततसमय औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अरविन्द शर्मा ने कही थी। लेकिन घटना को तीन माह बीत जाने के बाद भी उद्योग के गोदामों की जांच की गई या नहीं तथा यदि की गई है तो उसकी रिर्पोट पर केमिकल डिविजन द्वारा अमल किया गया है या नहीं इससे जुडी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई। बताया जाता है कि उद्योग के ज्यादातर गोदाम इसी प्रकार से जर्जर हो चुके है जिसके चलते यहाॅं आऐ दिन दुर्घटनाऐं हो रही है। कुछ मामले तो सामने आ जाते हैं, लेकिन ज्यादातर में उद्योग के अस्पताल में ही उपचार करवा कर उन्हें दबा दिया जाता है। ऐसे में शासन के औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग पर भी सवालिया निशान अब उठने लगे है।

क्या है मामला
गौरतलब है कि 25 अगस्त को केेमिकल डिविजन के गोदाम में एक गंभीर घटना घटित हुई थी जिसमें उद्योग के एसबीपी प्लांट के गोदाम की छत भरभरा के नीचे गिर गए थी दुर्घटना के चलते यहाॅं पर कार्यरत एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुआ थ। श्रमिक को गंभीर चोट होने के कारण उसे जनसेवा हाॅस्पिटल से उज्जैन रेफर किया गया था। बताया जाता है कि केमिकल डिविजन के एसबीपी प्लांट के गोदाम जहाॅं पर ब्लीचिंग पाउडर का भण्डारण किया जाता है में शाम 4 से 5 बजे के मध्य यह गंभीर दुर्घटना घटित हुई थी यह तो गनीमत थी कि शाम का समय होने के कारण ज्यादातर श्रमिक वहाॅं से जा चुके थे नहीं तो गंभीर हादसा भी हो सकता था। दुर्घटना में श्रमिक के पांव में गंभीर फ्रेक्चर हुआ था।

पूर्व भी हो चुके है एसबीपी प्लांट में हादसे
ग्रेसिम केमिकल डिविजन का एसबीपी प्लांट हमेशा से ही विवादों में रहाॅं यहाॅं पूर्व में भी कई गंभीर हादसे हो चुके है। एसबीपी प्लांट में कार्य करवाने वाले ठेकेदार की कार्यपद्धति भी काफी विवादित है इनके ठेके में कार्यरत कई श्रमिक पूर्व में हादसों का शिकार हो चुके है। बताया जाता है कि उक्त ठेकेदार द्वारा अनस्कील्ड श्रमिकों के माध्यम से कार्य करवाया जाता है जिसके चलते हादसे होते रहते है। बताया जाता है कि ग्रेसिम केमिकल उद्योग में ऐसे कई गोदाम है जिसमें यहाॅं उत्पादित होने वाली सामग्री का भण्डारण किया जाता है। लेकिन उक्त गोदाम वर्षो पुराने होने के कारण काफी जर्जर अवस्था में आ चुके हैं।

बाॅक्स
सवालों के घेरे में सुरक्षा नीति

आदित्य बिरला केमिकल्स की अधिकृत वेबसाईट पर उद्योग समुह द्वारा 2 जनवरी 2019 को जारी सुरक्षा नीति को प्रस्तुत किया गया है। जिसके तीसरे काॅलम में स्पष्ट उल्लेख है कि उद्योग में उत्पादन प्रक्रिया के दौरान प्रक्रिया, मशीनरी, बुनियादी ढांचे और मानव व्यवहार में यथोचित व्यवहारिक रूप से जोखिम की पहचान कर सुरक्षित कार्य स्थान प्रदान करें। उसके बावजुद स्थानिय प्रबंधन द्वारा अपनी सुरक्षा नीति को ही धता बताते हुए दुर्घटना को आमंत्रित किया। यदि सुरक्षा नीति के तहत कार्य होता तो दुर्घटना से पूर्व ही गोदाम की स्थिति का आंकलन कर उसे दुरस्त किया जा सकता था, जो कि नहीं किया गया। इसे सुरक्षा नीति की गंभीर अवहेलना माना जाऐगा। उद्योग की सुरक्षा नीति जहाॅं सुरक्षा प्रदर्शन में लगातार सुधार करने की बात करती है, लेकिन ऐसा नागदा स्थित उद्योग में होता हुई दिखाई नहीं दे रहा है।

बाॅक्स
आदर्श वाक्य सुरक्षा प्रथम, लेकिन गोदाम जर्जर

आदित्य बिरला उद्योग समुह अपने उद्योगों में सुरक्षा प्रथम हमारा आदर्श वाक्य है के ध्येय के साथ कार्य करने की सीख देता है। ग्रुप जहाॅं शून्य दुर्घटना अपनी नीति का हिस्सा बताता है वहीं स्थानिय केमिकल डिविजन में आऐ दिए इस प्रकार की दुर्घटनाऐ होती रहती है। इससे पूर्व भी उद्योग में वर्ष 2016 में एक गंभी दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई थी तथा लगभग एक दर्जन से अधिक घायल हुए थे। बीते कुछ माह में क्लोरिन के रिसाव की चपेट में आने से भी कई दुर्घटनाऐं हुई है तथा ज्यादातर दुर्घटनाऐं उद्योग के चहेते ठेकेदार शर्मा बन्धूओं के ठेकों में ही होती है, जहाॅं अनस्कील्ड श्रमिकों से कार्य करवाया जाता है। ऐसे में उद्योग अपनी सुरक्षा नीति का पालन करने में अक्षम होता दिखाई दे रहा है।

बाॅक्स
मामले में अधिकारी ने उच्चस्तरीय जांच की बात कही थी

इस पुरे मामे में औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग उज्जैन के डिप्टी डायरेक्टर अरविन्द शर्मा ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान मामले की उच्चस्तरीय जांच करने तथा उद्योग के तमाम गोदामों की जांच कर सुरक्षा के उपाय किए जाने की बात कही थी। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी मामले में क्या जांच की गई तथा क्या-क्या सुरक्ष संबंधी उपाय किए गए उनके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल आज भी खडे हुए हैं।



Nagda(mpnews24)।   दिव्यांगजनों के पूनर्वास हेतु कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू को सक्षम के दस सदस्यीय राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड का सदस्य मनोनित किया गया है।


स्नेह के पंकज पावेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिव्यांगों के कल्याण हेतु सक्षम राष्ट्रीय स्तर पर एक सेवा प्रकल्प के रूप में कार्यरत है, जिसका ध्येय समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल है। देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में स्वयं सेवकों के माध्यम से सक्षम दिव्यांगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पूनर्वास एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु सक्रियता से कार्यरत है।
रविवार को सम्पन्न सक्षम की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. दयालसिंह पंवार ने संस्था के थींक टेंक के रूप में कार्य करने हेतु पहली बार राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के गठन की घोषणा की। इस बोर्ड में देशभर से दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत 10 विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जिसमें मारू के साथ हंस फाउण्डेशन के पूर्व सीईओ लेफ्टीनेन्ट जनरल एस.एम. मेहता दिल्ली, हैदराबाद के ख्यात नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. जी.एन. राव, सीबीआर नेटवर्क बैंगलुरू की निदेशक श्रीमती इन्दुमती राव, पूर्व मुख्य दिव्यांगजन आयुक्त डाॅ. कमलेश कुमार पाण्डे वाराणासी, परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमान्डर श्रीरंग बिजुर पुणे, केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य श्री विजय राघवन त्रिवेन्द्रम, ख्यातीमान अभिभाषक उदय वारून्जीकर मुम्बई, प्रोफेसर डीवीआर सेक्षाद्री हैदराबाद तथा डाॅ. हिमांशु दास निदेशक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादुन शामिल हैं।

मारू की इस महत्वपूर्ण बोर्ड में नियुक्ति पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. थावरचन्द गेहलोत, सांसद अनिल फिरोजिया, मध्यप्रदेश असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख जगदीश शर्मा, सहसेवा प्रमुख शंभुजी गुलिया, सेवा भारती नागदा अध्यक्ष विरेन्द्र सकलेचा, सचिव परेश त्रिवेदी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ. तेजबहादुरसिंह चैहान, जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीपसिंह शेखावत, जितेन्द्र गेहलोत, सतीश मालवीय, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती विमला ओमप्रकाश चैहान, राजेन्द्र अवाना, गोपाल यादव, श्रीमती शोभा यादव, अशोक मालवीय, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती साधना जैन, मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड, पंकज जैन, धर्मेश जायसवाल, रामसिंह शेखावत, सज्जनसिंह शेखावत, प्रकाश जैन, ओमप्रकाश गेहलोत, अशोक मावर, पंकज माखरिया, अमनदीपसिंह खालसा, विजय पोरवाल, महेश व्यास, संदीप व्यास, दिनेश जाट, जीवनसिंह आंजना आदि ने हर्ष प्रकट करते बधाई प्रेषित की है।



Nagda(mpnews24) -   नगर पालिका चुनाव के ठीक पहले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री थावर चन्द गेहलोत कि पुत्र वधू एवं  विधायक जीतेन्द्र गेहलोत कि पत्नी कि मृत्यु पर सवेदना प्रकट करने नागदा आये । तो उनके आयोजक इस दौरे को अवसर के रूप मे भुना नही सके । रणनिति रूप से भाजपा को नकारात्मक उपलब्धि वाला रहा ।

सबसे प्रमुख तो जिले के मुद्दे पर शिवराज जी का नकारात्मक रवैय्या भाजपा को भारी पड सकता है । जब प्रक्रिया प्रारंभ करना ही शेष था और उन्होने गोल मोल जबाब देकर नागदा कि जनता को भड़का दिया है

नागदा कि चम्बल नदी मे जहरीला रसायन मिलाने के प्रश्न को टालकर आरोपियो को खुलम खुला सरक्षण प्रदान किया । जबकि कम से जाच करवाने का आश्वासन तो मुख्यमन्त्री दे सकते थे । वही ठेका श्रमिको कि मांग पर एयर पोर्ट पर खडे उद्योग समूह से चर्चा कर हल निकाल सकते थे । लेकिन भाजपा के स्थानीय नेता आये दिनो श्रमिको के लिये समाचार पत्रो मे नोटंकी करते रहते है अमूमन चूप ही बैठे रहे । उद्योग समूह के प्रभाव के चलते भाजपा द्वारा बिरलाग्राम मे स्थित घनी झुग्गी बस्तियो को छोड़कर मडी के वार्ड कं २१ मे झुग्गी झोपड़ियो मे कार्यक्रम कराया जिससे मात्र १०० लोगो को ही पट्टा मिल सका । जबकि बिरलाग्राम मे यह कार्यक्रम किया जाता तो लगभग आठ हजार झुग्गी वासी लाभान्वित होते । बताया जाता है नरोतमत मिश्रा गुट के शिक्षा मंत्री मोहन यादव के समक सासद को एक चुनौती के रूप मे खडा करने के प्रयास के चक्कर मे स्थानीय भाजपा के प्रभावशाली नेताओ कि सलाह नही लेकर जनहित के मुद्दे पर भाजपा व मुख्यमत्री पूरी तरह असफल रहे । इस दौरे मे भाजपा नेताओ कि बढ़ती दूरिया शीघ्र ही मैदानी संघर्ष का रूप ले सकती है । भाजपा मे सर्वश्री सुल्तान सिह शरेवान्त डा तेजबहादुर सिह चौहान और राजेश धाकड़ के बढ़ते प्रभाव क़ि उपेक्षा के गभीर परिणाम होगे ।



Nagda(mpnews24)।   कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी उज्जैन आशीषसिंह द्वारा 25 नवम्बर को आदेश जारी कर कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न आयोजनों हेतु गाईड लाईन जारी की है, जो दो माह तक प्रभावशील रहेगी। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड वायरस संक्रमण बढ रहा है। ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में संपादित होने वाली शादी, ब्याह आदि अन्य कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण की गाईड लाईन का उल्लंघन होने व कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। ऐसे मेमं आवश्यक हो गया है कि समस्त धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों को इस प्रकार से विनियमित किया जाए कि विभिन्न कार्यक्रमों के संपादन में कोई बाधा उत्पन्न न हो और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाईड लाईन के प्रावधानों का समुचित क्रियान्वयन भी किया जा सके। उन्होंने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

इन पाबंदियों को लगाया
आदेश में कहा गया है कि विभिन्न सामाजिक एवं सामुहिक कार्यक्रमों में एक स्थान पर एक समय में 200 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमती रहेगी। इसी प्रकार विवाह हेतु चल समारोह में बैड बाजे के साथ केवल 50 व्यक्तियों को (बैण्ड पार्टी वर्कर को छोडकर) प्रोसेशन निकालने की अनुमती रहेगी। ऐसे व्यक्ति जो मैरिज हाॅल, गार्डन, धर्मशाला के स्थान पर अपने घरों एवं घरों के आसपास खुले सार्वजनिक स्थान पर विवाह समारोह कर रहे हैं उन्हें ऐसे स्थानों पर आम यातायात बाधित न होने की शर्त पर विवाह समारोह आयोजित करने की छूट रहेगी। विवाह समारोह कार्यक्रम अधिकतम केवल रात्रि 10 बजे तक ही आयोजित किये जायेंगे। आयोजकों को विवाह एवं अनय पारिवारिक संस्कार कार्यक्रम हेतु अनुमती लेने की आवश्यकता नहीं होगी किन्तु इस हेतु आयोजक को संबंधित थाना में लिखित सूचना प्रदान करना आवश्यक होगा। इसके अलावा अन्य निर्देश जो 9 अक्टूब्र को जारी किए गए थे वह यथावत जारी रहेंगे।
आदेश में यह भी कहा गया है कि जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी आवश्यक होने पर किसी पक्ष के आवेदन पर अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित नगर पुलिस अधीक्षक से परामर्श कर आवश्यक प्रतिबंध शर्तो सहित किसी कार्यक्रम में अन्य छूट प्रदान करने हेतु अधिकृत होंगें। 



Nagda(mpnews24)।   समीपस्थ ग्राम बनबना की कुमारी मानसी उपाध्याय ने विक्रम विश्वविद्यालय कालिदास समिति द्वारा अखिल भारतीय निबन्ध प्रतियोगिता जो संस्कृत, हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में विश्व मंगल हित चिन्तक महाकवि कालिदास विषय पर भाग लेकर भारत भर से करीब चार हजार प्रतियोगियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानसी शासकीय संस्कृत महाविद्यालय उज्जैन संस्कृत में प्रथम हिन्दी भाषा के अन्तर्गत एलडी महाविद्यालय नागपुर की तृप्ति विजय काशीकर तथा अंग्रेजी भाषा अंतर्गत महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के व्यंकटेश अग्निहोत्र ने प्राप्त किया। सभी को तीन हजार का चेक व प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने यह राशि बढ़ाकर 15 हजार रूपये करने की घोषणा की। कालिदास समारोह में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश सरकार श्री मोहन यादव उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, जिलाधीश आशीषसिंह, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डेय, पूर्व कुलपति डॉ. बालकृष्ण शर्मा, संभागायुक्त आनन्द शर्मा, तथा भाजपा नेता रूप पमनानी ने प्रमाण पत्र व तीन हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित किया। मानसी ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक डॉ. हेमन्त शर्मा, डॉ. पं. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. जाटवाजी को दिया। इस सफलता पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक मण्डल व ब्रह्मचारी आचार्य रामस्वरूपजी ने विशेष बधाई दे हर्ष जताया। उनकी इस बधाई पर आर्य समाज नागदा व हिन्दी प्रचार सेवा समिति, महिला हिन्दी प्रचारिणी सभा के समस्त सभासदो एवं सदस्यो ने हर्ष जताया। जानकारी योगेश शर्मा ने दी।



Nagda(mpnews24)।   जिला कलेक्टर आशीषसिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी के मार्गदर्शन में शनिवार को पाडल्याकलां स्थित रविदास चैक में केम्प लगाकर क्षेत्र के हितग्राहीयों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। केम्प के आयोजन के दौरान मुनपा अधिकारी अशफाक खान एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

केम्प में क्षेत्र के नागरिकों की राजस्व, खाद्य एवं नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा समस्याओं को सुना गया तथा उनका निराकरण भी किया गया। केम्प के दौरान विशेषकर खाद्यान्न पर्ची, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना संबंधी आवेदनों को प्राप्त किया गया तथा सस्याओं को सुन कर उनका निराकरण भी किया गया।

बाॅक्स
एसडीएम ने किया उन्हेल चिकित्सालय का निरीक्षण

एसडीएम श्री गोस्वामी द्वारा उन्हेल के शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण शनिवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्हेल तहसीलदार सुश्री अन्नू जैन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए।



Nagda(mpnews24)।   प्रकाश नगर गली नंबर 4 स्थित इच्छापुण महादेव मंदिर की छत के ऊपर 11 फीट की समाधि में लीन बाबा महाकाल की शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन जाट परिवार द्वारा उनके माता-पिता स्वर्गीय भेरु लाल जाट एवं माता श्रीमती संपतबाई कि स्मृति में किया जा रहा है

प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सोमवार दोपहर 1 बजे  किया जाएगा जाट परिवार के सदस्यों ने बताया  की मंदिर की छत पर विराजित 11 फीट ऊंची बाबा महाकाल की प्रतिमा में बाबा की जटा से मां गंगा बहती नजर आएगी, मंदिर की छत पर स्थापित प्रतिमा के दर्शन दूर से ही रेल यात्री भी कर अभिभूत होंगे, क्योंकि रेलवे लाइन के सहारे मंदिर स्थापित है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शहर के गणमान्य जन भी सम्मिलित होंगे आयोजन में प्राण प्रतिष्ठा के साथ हवन पूजन कर महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।

 


Nagda(mpnews24) ।   शहर के लगभग 10 किमी दूर गांव खिमला खेड़ी व जलोदिया उन्हेल के जंगल में दो दिन पूर्व हुई नील गायों की हत्या के मामले में वन विभाग का अमला शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचा। हिंदू जागरण मंच की चेतावनी के बाद जिला मुख्यालय से विभाग के अधिकारी व वनपाल नरेश  कुशवाह नागदा पहुंचे। इधर विभाग के डीएफओ ने भी नागदा में पदस्थ विभाग के फोरेस्ट गार्ड संजय झा को फोन कर घटना स्थल का मौका मुआएना का आदेश दिया। जिसके बाद दोपहर 12 बजे झा गांव पहुंचे और मृत नील गाय को नागदा में स्थित वन विभाग की नर्सरी लेकर आए। यहां से गाय को उज्जैन ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों की पैनल द्वारा उसका अन्त्य परीक्ष्ज्ञण कर गाय का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नील गाय का शिकार करने की घटना गुरुवार रात की बताई गई है, शुक्रवार सुबह गांव में राजस्व व पशु विभाग के अधिकारी ने पहुंचकर पंचनामा बनाया व मृत गाय का पीएम किया था। पीएम नागदा के पशु विभाग ने किया था। चिकित्सक ने कहा था कि मृत गाय पर कोई फायर व धार-धार हथियार के निशान नहीं है। जबकि राजस्व विभाग के पटवारी विनोद कुमार भिलवानिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाया था और पंचनामे में उल्लेख किया था कि नीलगाय पर हमले की सूचना मिली, मौके पर जाकर देखा तो गाय के शरीर पर गोली लगने जैसे व धार-धार हथियार के निशान थे। इस पूरे प्रकरण को लेकर हिंन्दू जागरण मंच ने आक्रोश जताया और मंच के प्रांितय उपाध्यक्ष भेरुलाल टांक ने शनिवार सुबह वन विभाग के डीएफओ को शिकायत की थी। चूंिक ग्रामीणों का भी कहना था कि नीलगाय का शिकार किया गया है। शिकायत के बाद वन विभाग हरकत में आया और शनिवार को कार्यवाही की।

इनका कहना
हमे शनिवार सुबह मिडिया के माध्यम से सूचना मिली की नागदा के समीप नीलगाय की हत्या की गई है। हमने घटना स्थल का निरीक्षण करवाया है। हिंदू जागरण मंच कि शिकातय पर मृत नीलगाय का पुनः पीएम उज्जैन में डॉक्टर की एक पैनल से कराया जाएगा।
नरेश कुशवाह, वनपाल, वन विभाग उज्जैन

गुरुवार रात को गांव जलोदिया उन्हेल के जंगल में शिकारियों द्वारा नील गाय का शिकार किया गया है। वह लोग एक मृत नील गाय को अपने साथ वाहन में ले गए। जबकि दूसरी मृत गाय पर गोली के निशान व आधा गला कटा नर नील गाय को वहीं छोड़ गए थे। स्थानीय प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। पशु चिकित्सक ने जो पीएम किया है उस पर हमे विश्वास नहीं है। पूर्व में भी इस तरह के मामले आए थे। हम ने वन विभाग से इस पूरे प्रकरण जांच की मांग की है।
भेरुलाल टांक, प्रांतीय उपाध्यक्ष, हिन्दू जागरण मंच नागदा



Nagda(mpnews24)।   चंबल नदी के तट पर स्थित श्री अयोध्याधाम आश्रम नायन डेम पर 15 दिसंबर से विश्व कल्याणार्थ हेतू श्रीराम महायज्ञ नौकुडात्मक पंच दिवसीय का आयोजन होगा। यज्ञ में मध्यप्रदेश सहित विभिन्न प्रांत के साधु-संत शामिल होगे। आश्रम के महंत आयोजनकर्ता महामंडलेश्वर महंत नारायणदास त्यागी ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के चलते कुछ संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। यज्ञ का समापन 19 दिसंबर को होगा। गौरतलब है कि आश्रम पर यह यज्ञ प्रतिवर्ष होता है, इस यज्ञ में देश भर से लगभग 500 से अधिक साधु-संत शािमल होते है। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन भंडारा भी होता है, जिसमें आसपास के लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीण प्रतिदिन भोजन करते है। यज्ञ समापन द्वारा प्रतिवर्ष महंत नारायणदास लगभग 1000 से अधिक कंबल वितरण किए जाते है।



Nagda(mpnews24)।   पुण्य सम्राट प.पु. सुविशाल गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी महाराजा के दिव्य आशीर्वाद व वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी व आचार्य श्रीमद् जयरत्न सूरिश्वरजी के आशीर्वाद से श्री राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर, श्री शांतिनाथ जिनालय में नव निर्मित कार्य व ऑफिस पर वासक्षेप साध्वी श्री अविचल दृष्टा श्रीजी की शिष्या साध्वी श्री मैत्रीकला श्रीजी एवं साध्वी श्री निरंजनकला श्री की पावनतम निश्रा में शुभ मुहूर्त शनिवार को सुबह 8 बजे किया गया।

श्री शान्तीनाथ जिनालय के भूमिदान दाता स्व. बाबुलाल हुक्मीचन्द बोहरा ने अपने अध्यक्ष कार्यकाल मे जिनालय का निर्माण व प्रतिष्ठा गुरूदेव के आशीर्वाद से सम्पन्न कराई थी। जिनालय ट्रस्ट का आफिस का कार्य शेष रह गया था जिसका कार्य संपन्न होकर शुभ मुर्हुर्त किया गया। जीनालय का कार्यालय प्रारंभ होने के साथ ही स्व. श्री बोहरा का स्वप्न भी साकार हो गया।

कार्यक्रम मे सुबह साध्वीश्रीजी का आगमन श्रीसंघ के साथ हुआ, विधिकारक हेमन्त कांकरिया द्वारा विधी विधान से मुहूर्त सम्पन्न कराया मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ नागदा के अध्यक्ष विरेन्द्र सकलेचा व ट्रस्टीगण ने कार्यालय का फीता काटा। श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष ब्रजेश बोहरा ने उपस्थित जन समुदाय का आभार माना। इस मौके पर ट्रस्ट सचिव दिनेश चोरडिया कोषाध्यक्ष निलेश पगारिया, वरिष्ठ ट्रस्टी भंवरलाल बोहरा, सुभाष गेलडा, राजकुमार भारतीय, मुकेश बोहरा, मनोज वागरेचा, सुरेश नाहटा, दिलीप गादियाआदि ट्रस्टीगण उपस्तिथ थे। प्रभावना का लाभ ट्रस्टीगण ने लिया।



Nagda(mpnews24)।   नागदा को जिला बनाने का राज्य शासन द्वारा गजट नोटिफिकेशन करने हेतू विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत को पे्रषित पत्र पर श्री गेहलोत द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को 22 जुलाई 2020 को पत्र लिखकर नागदा को जिला बनाने हेतू गजट नोटिफिकेशन की कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है।

केन्द्रीय मंत्री ने पत्र में कहा केबिनेट में स्वीकृत है प्रस्ताव
विधायक गुर्जर ने बताया कि श्री गेहलोत द्वारा मुख्यमंत्री को पे्रषित पत्र में उल्लेख किया था कि म.प्र. शासन द्वारा 18 मार्च 2020 को मंत्री परिषद् की बैठक में नागदा को शासन द्वारा जिला बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी थी, उक्त विषय में कार्यवाही अपेक्षित है। नागदा को जिला बनाने की अधिसूचना जारी कराये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कराये जाने का कष्ट करेगें।

मुख्यमंत्री के सचिवालय द्वारा भी कार्रवाई के निर्देश दिए
केन्द्रीय मंत्रीजी के पत्र पर मुख्यमंत्री के निर्देश से महीप तेजस्वी उपसचिव मुख्यमंत्री द्वारा 10 नवम्बर को अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, राजस्व विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

श्री गुर्जर ने कहां है कि उन्होंने पूर्व में नागदा को जिला बनाने हेतू नागदा नगर सहित प्रस्तावित जिले के केन्द्रीय मंत्री, भाजपा, कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व विधायक, सांसद, राजनैतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं, समाज प्रमुखों को भी सहयोग देने संबंधित पत्र भी पे्रषित किए गए थे। उसी के फलस्वरूप केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत द्वारा मुख्यमंत्री श्री चैहान को पत्र पे्रषित कर कार्यवाही करने का अनुरोध किया था।



Nagda(mpnews24)।   कोरोना संक्रमण से शहर के नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु स्थानिय प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर अधिकारियों ने कार्रवाई की।

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी बस स्टेण्ड पर मास्क नहीं पहनने वालों को समझाईश देकर स्पाॅट फाईन की कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे। इसी के चलते 15 लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की मार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अरूण दुबे, नपा कर्मचारी उस्मान बेग, यातायात पुलिसकर्मी मुकेश राठौड आदि उपस्थित थे।
गुरूवार को फिर मिले चार पाॅजिटिव
गुरूवार को रेंडम कोरोना जांच में चार कोरोना पाॅजिटिव फिर निकले। उसके बाद प्रशासन द्वारा उक्त स्थलों पर कंटेनमेंट एरिया बनाकर संबंधित को उपचार संबंधी सलाह एवं दवाईयाॅं भी उपलब्ध करवाई।




Nagda(mpnews24)।   भारत सरकार ने दिव्यांगजनों को अधिक सक्षम बनाने हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम को 2016 में संसद में पारित किया था, जिसमे उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण, रोजगार, सुगम्यता, पुनर्वास एवं सामाजिक सुरक्षा को सुनिशिचित करने हेतु अनेक अधिकार प्रदान किये गए है। अब ये हर राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो इस अधिनियम के प्रावधानों को अपने राज्य में लागु करने में सक्रियता से कार्य करें जिससे इसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल सके।
उपरोक्त उदगार केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर थावरचंद गेहलोत ने दिव्यांगजनों के लिए देश की सर्वोच्च नीति निर्धारण करने वाली केन्द्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड की चैथी बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। अपने गृहनगर नागदा से ऑनलाइन बैठक में सम्मिलित हुए श्री गेहलोत ने उपस्थित विभिन्न राज्यों के सामाजिक न्याय मंत्रियो एवं प्रमुख सचिवों को उनके राज्यों में सभी दिव्यांगजनो के युडीआईडी कार्ड तेजी से बनाने, स्वतंत्र दिव्यांगजन आयुक्त नियुक्त करने, राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के गठन करने, निर्धारित समय सीमा में सार्वजानिक भवनों एवं यातायात के साधनों को सुगम्य बनाने तथा दिव्यांगो को उचित पेंशन, देखभाल कर्ता भत्ता, छात्रवृति एवं कम ब्याज की दर पर ऋण उपलब्द्ध कराने का भी अनुरोध किया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपालसिंह गुर्जर ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।

मारू ने भी दिए महत्वपूर्ण सुझाव
बैठक में दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु कार्यरत संस्था स्नेह के संस्थापक एवं इस बोर्ड में विशेषज्ञ सदस्य के रूप में मनोनीत पंकज मारू ने भी शिरकत करते हुए महतवपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने एडीप योजना के तहत सभी 21 प्रकार के दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण देने, दिव्यांगो को स्वरोजगार हेतु दिए जाने वाले ऋण हेतु क्रेडिट गारंटी योजना शुरू करने, उच्च सहायता की आवश्यकता वाले दिव्यांगो के निर्धारण मापदंडों में परिवर्तन करने एवं बौद्धिक दिव्यांग जनों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के माध्यम से टीएलएम किट एडीप योजना के तहत प्रदान करने का अनुरोध किया जिसे बोर्ड द्वारा अनुसंशित करने का निर्णय लिया। बैठक में सभी राज्यों द्वारा दिव्यांगजनों हेतु उनके राज्य में की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया गया। बैठक में विभाग की सचिव सुश्री शकुन्तला डोले गामलिन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए वर्तमान समय में शीघ्र हस्तक्षेप एवं समावेशी शिक्षा पर बल देने का अनुरोध किया। बैठक में दिव्यान्गता से सम्बंधित विभिन राष्ट्रीय संस्थानों एवं स्वायत्त संस्थानों के निदेशकगण, सदस्य सचिव, अध्यक्षगण तथा विभाग के अधिकारीगण के साथ साथ दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली देश की ख्यातिमान संस्थाओं के मनोनीत प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। बैठक का संचालन विभाग के संयुक्त सचिव प्रबोध सेठ ने किया।



Nagda(mpnews24)।   मध्यप्रदेश शहरी, ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नागदा आगमन पर उनका स्वागत करते हुए 11 सुत्रीय मांग पत्र प्रेषित कर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की और उनका ध्यान आकर्षित किया है।

श्री शेखावत ने प्रेषित मांग पत्र में कहा कि 4-5 अक्टूबर को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कार्यरत विभिन्न क्षेत्रों के कर्मचारी संगठनों से चर्चा की गयी थी। सभी कर्मचारी संगठनों ने विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन उन्हें दिया था इसी के साथ प्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत तथा जनपदों के चुनाव के पूर्व सभी मांगों को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।

श्री शेखावत ने मुख्यमंत्री श्री चैहान को मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए अनुरोध किया था कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी संविदा कर्मचारियों को जिनका सेवा काल 10 वर्ष का हो गया है, पूर्व निर्णयानुसार उनका विनिमितिकरण किया जावे। इसी प्रकार प्रदेश के परीक्षा एवं पात्रता प्राप्त अतिथि शिक्षकों को शिक्षा विभाग में स्थायी नियुक्ति दी जावे, प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में पूर्व में स्व्ीकृत पदों को योग्यता एवं पात्रतानुसार भरा जावे, वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतनमान देने का निर्णय लिया गया था, वर्तमान में केन्द्र एवं राज्य द्वारा मिलकर चायी जाने वाली योजना आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मनरेगा में कार्यरत कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिला है, इनमें 10 वर्ष से अधिक सेवा देने वालों को वेतनमान एवं सभी प्रकार के संविदा कर्मचारियों का विनिमितिकरण किया जावे। प्रदेश की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के वेतनमान में पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार ने जो 1500 रूपये प्रतिमाह कम किये थे, वह मानदेय पुनः दिया जावे, साथ ही घोषणानुसार सेवानिवृत्त होने पर आंगनवाडी कार्यकर्ता को एक लाख रूपये की राशि बतौर उपादान दी जावे।

श्री शेखावत ने कहा कि प्रदेश में चूंकि न्यूनतम वेतन निर्धारण हुए पांच वर्ष से अधिक हो गया है, अतः प्रदेश के सभी छोटे-बडे कारखानों एवं अशासकीय उपक्रमों में कार्यरत सभी संविदा, दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों के न्यूनतम वेतन का पुनः निर्धारण किया जावे। नागदा नगर के सभी कारखानों में कार्यरत ठेका, संविदा श्रमिकों को 22 मार्च की उपस्थिति अनुसार कार्य पर रखा जावे, नागदा नगर के सभी वार्डो में झुग्गी-झोपडियों का सर्वे कर नियमानुसार उन्हें मालिकाना हक दिया जावे, नागदा नगर स्थित महाविद्यालय में सभी संकायों (विषयों) की कक्षाऐं प्रारंभ की जावे एवं आवश्यकतानुसार स्टाफ की व्यवस्था की जावे। साथ ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत कन्या महाविद्यालय का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावे एवं 50 बिस्तरों वाले शासकीय अस्पताल का कार्य भी अतिशीघ्र प्रारंभ किया जावे। कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा संचालित इंगोरिया रोड स्थित अस्पताल में सभी बिमारियों के विशेषज्ञों की नियुक्ति की जावे एवं बिरलाग्राम तथा मण्डी स्थित दोनों औषधालय में पर्याप्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जावे, नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में एक उत्कृष्ट विद्यालय की सौगात दी जावे। आदि का मांग पत्र दिया गया।



Nagda(mpnews24)।   देव प्रबोधिनी एकादशी पर खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य भजन संध्या में 51 किलो का केक काटकर, 56 भोग लगाए व नगर के भजन, संगीत कलाकार, बाबा के सेवार्थी व रंगोली प्रतियोगियों का सम्मान किया।

बुधवार को देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर नगर के श्याम परिवार ने खाटू श्याम बाबा का जन्मदिवस धूम धाम से मनाया। जिसमे मेहतवास स्थित खाटू श्याम मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। दिन में महिलाओं द्वारा आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके बाद शाम 8 बजे से भव्य भजन संध्या मे शृद्धालुगण जमकर झूमे और खाटू श्याम के जयकारें लगाए। आयोजन में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सभी प्रतियोगियों को श्याम परिवार द्वारा पुरूस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। बाबा के मंदिर सेवार्थीयों को सेवा सम्मान देकर आभार माना। साथ ही वर्ष भर बाबा के भजन व आयोजनो में सहयोग देने वाले भजन व संगीत सेवाकारों को भी स्मृतिचिन्ह भेट कर सम्मानित किया। अभूतपूर्व संगीत आयोजन में श्याम प्रेमीयों देर रात तक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे व भक्ति रस का आनंद लिया। आयोजन का समापन महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर राकेश रघुवंशी, मुकेश मोहता, पंकज नामदेव, पंकज अग्रवाल, शैलेश जालवाल, डॉ. विनोद रावल, रमेश पोरवाल, राघवेंद्र ठाकुर, भरत पाटीदार, आशीष सोनी, राधा पांचाल, स्वाति जैन, गीता गांधी, विरल गुर्जर, शिल्पा शर्मा, वंदना गुप्ता, वर्षा झंवर व श्याम परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे। जानकारी निलेश मेहता ने दी।



Nagda(mpnews24)।   सरकार किसी भी दल की हो यदि जनप्रतिनिधी जागरूक हो तो क्षैत्र के चहुमुंखी विकास को रोका नहीं जा सकता है। उक्त विचार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने खाकचैक मंदिर से रामातलाई तक 3.15 किमी 592 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सडक का भूमिपूजन धाकड समाज के अध्यक्ष ईश्वरलाल सगीत्रा, मोहनलाल बम्बोरिया, मोहनलाल ठन्ना के आतिथ्य में सैकडों समाजजन व कार्यकर्ता की उपस्थिति में किया गया।

रोड के निर्माण का चुनाव में किया था वादा
श्री गुर्जर ने इस अवसर पर समाजजन को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व इस रोड के निर्माण का वादा किया था वो आज भूमिपूजन कर पूरा किया है। इस मार्ग के बन जाने से रतलाम व अन्य शहरों में आने-जाने में किसानों, व्यापारियों तथा आमजन को काफी सुविधा होगी।

श्री गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के 2019-20 के मुख्य बजट में कमलनाथ सरकार द्वारा अपने प्रथम बजट में क्षैत्र की सडकों की सौगात प्रदान की थी जिनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमे प्रमुख रूप से रामातलाई (खाचरौद-रतलाम मार्ग) खाकचैक मंदिर मार्ग धाकड धर्मशाला खाचरौद मार्ग, बनवाडा से राजगढ मार्ग, सोनचिडी से सण्डावदा मार्ग, कमठाना से बरथुन मार्ग, निनावटखेडा से किलोडिया मार्ग शामिल हैं।

श्री गुर्जर ने बताया कि इसी प्रकार कंचनखेडी-भैंसोला-बंजारी-श्रीबच्छ-गोठडा रोड,   नागदा-बनबना-बोरखेडा पित्रामल-गुण्डला-परवल-रूद्रहेडा-महिदपुर मार्ग का निर्माण कार्य भी प्रगतिरत है।

श्री गुर्जर ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि हर गांव शहर से जुडे ताकि गांवों का समुचित विकास हो सके। आगामी दिनों में क्षैत्र की कई सडकों के प्रस्ताव स्वीकृति हेतू शासन के पास लम्बित है जिसमें पुराने थाने से नरेडी हनुमान तक की रोड सहित अन्य रोडों की स्वीकृति शीघ्र कराई जाएगी ताकि आमजन को इसकी सुविधा मिल सके।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रामलाल मुकाती, संतोष बरखेडावाला, संजय नन्देडा, नारायण मण्डावलिया, गोविन्द मोहता, दुर्गालाल मण्डावलिया, घनश्याम नागर, बाबुलाल पटेल, गोपाल नागर, राधेश्याम नंदेडा, नारायण मेहता, अशोक सागीत्रा, मदन नागर, मंगल नागर, यशवंत किलोरिया, प्रकाश धाकड, लोकेन्द्र मेहता, दिपक धाकड, लक्ष्मीनारायण, अनिल कटारिया, अर्जुन पहलवान, लखन, नागेश्वर पाटीदार सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व धाकड समाजजन उपस्थित थे।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget