October 2021

MP NEWS24- इनरव्हील क्लब की पदाधिकारियों द्वारा रविवार को वृद्धाश्रम पहुॅंच कर आगामी दीपोत्सव त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए वृद्धजनों को फल, मिठाई, नमकीन, बिस्किट, शॉल, मोजे आदि प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन अध्यक्ष श्रीमती जया राठी के सहयोग से किया गया। इसके साथ ही क्लब सचिव डॉ. गुरुचरण सलूजा ने अपना अवतरण दिवस वृद्धजनों के साथ मनाकर उनसे आशिर्वाद लिया।

MP NEWS24- नागदा-खाचरौद क्षैत्र में किसान गेहूॅं, चना, बटला, लहसून, प्याज, आलू आदि की बोवनी करने के लिए तैयार है लेकिन क्षैत्र के अन्नदाताओं के सामने सबसे बडी दिक्कत खाद ही आ रही है। युरिया और डीएपी खाद के लिए किसान दर-दर भट रहा है फिर भी खाद नहीं मिल पा रहा है।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अविलम्ब युरिया और डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में किसानों को उपलब्ध कराने के मांग की है।
श्री गुर्जर ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण खाद का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार 75 फीसदी सरकारी सोसायटीयों और 25 फीसदी निजी व्यापारियों के माध्यम से बेचने का नियम वर्तमन में किसानों के लिए आफत बन चुका है इस नियम में तत्काल बदलाव कर निजी व्यापारियों को भी पूर्व की तरह उर्वरक बेचने की शत प्रतिशत छुअ प्रदान करना चाहिए तभी जाकर खाद संकट का हल निकल सकता है।
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि जाो डीएपी फर्टीलाइजर कंपनियां उर्वरक नहीं भेज रही है उसका मुख्य कारण सोसायटियों द्वारा कम्पनियों को समय पर भुगतान नही करना है वहीं व्यापारी अग्रिम भुगतान करने को तैयार है लेकिन उर्वरक उपलब्ध नहीं करा रहे है यह खाद संकट का बहुत बडा कारण है।
श्री गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में किसान सिर्फ खाद बीज के संकट से ही नहीं झुझ रहा है किसानों के समक्ष बिजली संकट भी है कई जल ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे है भारी भरकम बिजली बील थमाए जा रहे है क्षैत्र का किसान सरकार की दोहरी नीति के चलते काफी परेशान है। मुख्यमंत्री जी तत्काल खाद बीज किसानों को उपलब्ध कराया जाए साथ ही खराब बिजली ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाने के बडे निर्देश दिए जाये ताकि किसान समय पर बोवनी कर सकें।

MP NEWS24- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधीजी की पूण्यतिथि व लौह पूरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्मजयंति शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निवास पर मनाई गई।

इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए पाकिस्तान का भुगोल बदल दिया तथा पाकिस्तान के दो टुकडे कर दिये थे वहीं गरीब, आमजनता के लिए सराहनीय कार्य करती रही तथा आंतकवाद से लडती रही है। इंदिरा जी ने निजीकरण को रोककर सार्वजनिककरण को बढावा दिया बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा किसानों और मजदुरों के हित के फैसले लिए थे। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल ने जो देश को एकता व अखण्डता को लेकर सबको मिलाकर देश को एक मजबुत रूप से बांधा है आज देश को उनके विचारों की आवश्यकता है। आज पुरा देश इन दोनो को याद कर रहा है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, सरनामसिंह चौहान, हरहंगी तिवारी, अययुब कामरेड, मोहम्मद रंगरेज, जगदीश मिमरोट, रमेशचन्द्र पाल, सुशील मोदी, हेमलता शाक्य, कमलेश शंखवार, मेघा धवन, लोकेश चौहान, मुकेश परमार आदि ने सम्बोधित किया। युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, व्ही.पी. शुक्ला, शैलेन्द्रसिंह चौहान, श्रीराम भाटिया, अययुब मेव, असलम खान, रहिम भाई, मुकेश खटाना, अशोक मीणा, मनोज पाण्डे, मुन्ना सरकार, अमित राठौर, भावेशसिंह चौहान, सुभाष बैरागी, विजय चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मण्डलम अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया।

MP NEWS24- लोक निर्माण विभाग में 35 वर्षो की सेवा उपरांत नागदा में पदस्थ सब इंजीनियर अरूण कुमार दुबे रविवार को सेवानिवृत्त हुए। डॉ. चावला मित्र मण्डल द्वारा सब इंजीनियर श्री दुबे की सेवानिवृत्त पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, सेवानिवृत्त मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसआर चावला, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, महेश पंजाबी, गोविन्दलाल मोहता, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, भाजपा नेता डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, राजेश धाकड, सीएम अतुल, प्रकाश जैन, हनुमान प्रसाद शर्मा, कांग्रेस नेता राधे जायसवाल, व्यवसायी मनोज राठी, महेश पंजाबी, बद्रीलाल पोरवाल, पत्रकार सलीम खान, रविन्द्र रघुवंशी, विजय रघुवंशी, निलेश रघुवंशी, लोकेश तंवर, डॉ. रमेश जोशी, नगर पालिका इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहीद मिर्जा, रईस एहमद कुरैशी, अभिभाषक केशव रघुवंशी, अनिलसिंह रघुवंशी, ज्ञानेश्वर वत्स आदि ने श्री दुबे को सेवानिवृत्त पर शुभकामनाऐं देते हुए स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालन गोपाल यादव ने किया एवं आभार जगदीश मेहता ने माना।

MP NEWS24- सामाजिक नारी संगठन द्वारा दीपो का त्यौहार दीपावली के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रूप चौदस 3 नवम्बर बुधवार को भव्य रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

संयोजक सीमा सारस्वत ने बताया कि यह प्रतियोगिता वार्ड नं. 16 पाल्या रोड के लिये आयोजित की जा रही है जिसमें सभी प्रतियोगियो को अपने-अपने घरो के आगे निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे के मध्य रांगोली बनाना होगा। प्रतियोगिता पुर्णतः निःशुल्क है जिसके लिये पूर्व में टोकन लेना अनिवार्य होगा। रांगोली पर टोकन अंकित करना अनिवार्य होगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय सर्वाेपरि होगा।
विजेताओं को पुरस्कार दोपहर 12 बजे नारायण मांगलिक परिसर में वितरीत किये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार पार्षद आशीष वोरा के सहयोग से, द्वितीय पुरस्कार रूपश्री सौन्दर्य के सहयोग से, तृतीय पुरस्कार सज्जन ऑटो मोबाईल के सहयोग तथा 11 पुरस्कार आदित्य विद्या मंदिर, 5 पुरस्कार सत्यसांई कान्वेन्ट स्कूल, 5 पुरस्कार पंकज नामदेव, 5 पुरस्कार डॉ. अग्निवेश पाण्डेय, 5 पुरस्कार राधा पांचाल, 5 पुरस्कार किशोर सेठिया के सहयोग से एवं ढेरो सांत्वना पुरस्कार वितरीत किये जायेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु टोकन सीमा बिफोर, अन्नपूर्णा शर्मा, ममता पांचाल से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। समिति ने पाल्या रोड व पटेल गली के निवासियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने घरो के आगे रांगोली बनाकर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाए।
इस हेतु निशा पाल, माया कछावा, संगीता शर्मा, शकुन्तला मकवाना, मंजु धाकड, सरोज मकवाना, आशा पोरवाल, उर्वशी शर्मा, रितु अरोडा, विद्या अग्रवाल, राखी सेठिया, ऋतु पाण्डेय, चांदनी पोरवाल, किरण रघुवंशी, प्रीति जायसवाल, मधु शर्मा, वंदना कुशवाह, वर्षा अग्रवाल, जयश्री पांचाल, कविता तिवारी ने अपील की है।

MP NEWS24- राष्ट्रीय सेविका समिति नागदा द्वारा नगर में राष्ट्र गणवेश पहनकर पथ संचलन निकाला गया, जो मोदी खेल स्टेडियम से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए पुनः स्टेडियम पर समापन हुआ। पथ संचलन का नगर के विभिन्न मार्गाे पर पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत बौद्धिक प्रमुख प्रतिमा सोनटके, गुरूचरण सलुजा, पुनमजी बहल थे। प्रारम्भ में सामुहिक गीत व अमृत वचन की प्रस्तुति नन्दनी प्रजापत ने दी, जिसमें प्रतिमा सोनटके ने कहा कि जिस प्रकार मातृशक्ति अपने परिवार का चिंतन करती है उसी प्रकार राष्ट्र का भी चिन्तन करे। हमे हमारे देश की संस्कृति व उसकी श्रेष्ठता को समझकर उसे आगे बढ़ाना चाहिये। हमारी संस्कृति हजारो वर्षाे पुरानी है जिसके प्रमाण रामसेतु व कई पुरातत्व वस्तुओं से मिली है। आपने बताया कि जिस प्रकार माताजीजा बाई ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बाल्यकाल से राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करके छत्रपति शिवाजी महाराज को एक वीर राजा बनाया हमें अपनी बालिकाओं की शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए हमें हमारी बालिकाओं को माता अहिल्या बाई रानी लक्ष्मी बाई जैसी बनने की प्रेरणा देना चाहिए इन सारी चीजों का चिंतन हमें करना चाहिए राष्ट्र विरोधी ताकतें सीना तानकर खड़ी है इनसे मुकाबला मातृशक्ति को भी आगे आकर करना होगा और राष्ट्र विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला करना होगा विश्व के कई देशो में हमारी संस्कृति आज भी जागृत है। पुनः भारत माता को विश्वगुरु बनाना होगा।

MP NEWS24- दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं कल्याणार्थ कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में पुरस्कार स्नेह के संस्थापक एमजेएफ लायन पंकज मारू निरंतर सेवा कार्यो से किसी ने किसी व्यक्ति के जीवन में खुशीयॉं प्रदान करते आ रहे हैं।

इसी क्रम में लायन मारू के द्वारा घटिया तहसील के नेत्रहिन व्यक्ति को उनका मनचाहा उपहार देकर जीवन को खुशीयों से भर दिया। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए श्री मारू ने बताया कि ईश्वर उन्हें इस प्रकार के सेवा कार्यो को करने के अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य की माध्यम बनी उज्जैन की अति सक्रिय झोन चेयरपर्सन लायन छाया लोखंडे जी है, कुछ दिन पूर्व उन्होंने श्री मारू को घटिया तहसील के एक नेत्रहीन व्यक्ति के बारे में बताया कि वह भजन एवं गीत अच्छे गाते है और इसी को वह अपने जीवन-यापन का साधन बनाना चाहते है। लायन लाखंडे ने श्री मारू को उसके लिए बैटरी से चलने वाले ट्रॉली युक्त एक स्पीकर और माइक प्रदान करने का आग्रह किया।
मारू ने बताया कि चुंकि सरकार की किसी योजना में इस प्रकार का उपकरण देने का प्रावधान नहीं है तो उन्होंने स्नेह के माध्यम से इस दिव्यांग को 5000 कीमत का बैटरी से चलने वाला स्पीकर एवं माइक सिस्टम लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा एवं लायन छायाजी के माध्यम से प्रदान करवाया। इस अवसर पर इस दिव्यांग बंधु के  द्वारा बहुत ही मधुर आवाज में इसी माइक पर एक गीत को भी सुनने का अवसर व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से प्रदान किया। दिव्यांग युवक के चेहरे की खुशी ने हम सब लायन साथियों की दिवाली को अब और भी जगमग बना दिया। मारू ने लायन छायाजी एवं लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा के समस्त साथीयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस पुनीत कार्य में निमित बनने का अवसर प्रदान किया।

MP NEWS24- औद्योगिक क्षेत्र बिरलाग्राम का थाना लम्बे समय से उपनिरीक्षक के हवाले हैं यहॉं दुसरी मर्तबा एक उपनिरीक्षक को थाने का प्रभारी बनाया गया है। वर्तमान में यहॉं प्रभारी अधिकारी के रूप में आरके सिंगावत पदस्थ हैं, इससे पूर्व भी बिरलाग्राम थाने का इंचार्ज उपनिरीक्षक हेमन्तसिंह जादौन को बना रखा था जिसका स्थानांतरण होने के बाद यहॉं श्री सिंगावत पदस्थ हुए है। जबकि बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में आधा दर्जन के लगभग औद्योगिक ईकाईयॉं एवं शहर की लगभग आधी आबादी आती है। ऐसा भी नहीं है कि बिरलाग्राम थाने में कभी कोई स्थायी थाना प्रभारी पदस्थ नहीं रहे हों इससे पूर्व यहॉं एक-डेढ वर्ष तक थाने की कमान आईपीएस अफसर भी संभाल चुके हैं। जिनके कार्यकाल में बिरलाग्राम क्षेत्र में काफी शांति रहती थी तथा अपराधों का ग्राफ भी कम हुआ था। लेकिन विगत एक-डेढ वर्ष से थाना स्थायी थाना प्रभारी का इंतजार कर रहा है। जिसका खामियाजा भी क्षेत्र के नागरिकों को उठाना पड रहा है तथा बिरलाग्राम क्षेत्र में लगातार अपराधों का ग्राफ बढता ही जा रहा है।


स्मैकची ने कार के कांच फोडे, युवतियों को भी छेडा
बिरलाग्राम की गर्वमेंट कॉलोनी में एक स्मैकची ने नशे की हालत में कॉलोनी क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। नशेडी ने क्षेत्र में स्थित कार में तोडफोड की व युवतियों से छेडछाड भी की। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने उसे पकडकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बिरलाग्राम पुलिस ने नशेडी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। गर्वमेंट कॉलोनी निवासी प्रमोद शर्मा ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खडी थी। शाम 6.30 बजे यहॉं से गुजर रहे यशवंत निवासी अशोक कॉलोनी ने नशे की हालत में जमकर हंगामा मचाया। यशवंत ने प्रमोद व क्षेत्र के ही एक अन्रू व्यक्ति की कार को नुकसान पहुॅंचाया। इसक ेअलावा उसने क्षेत्र से गुजर रही युवतियों से भी छेडछाड की। जिस पर लोगों ने उसे पकडकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रमोद की शिकायत पर जसवंत पर धारा 427, 295, 506 में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।

MP NEWS24- देशी एवं विदेशी मदिरा के लायसेंसी ठेकेदार द्वारा अपनी कमाई में ईजाफा करने के लिए एक नई प्रथा ’डायरी’ को चलन में लाए तथा इस प्रथा को आबकारी से लेकर पुलिस अधिकारियों ने भी अघोषित समर्थन कर डाला। लायसेंस ठेकेदार की कमाई तो डायरी प्रथा से दो-तीन गुना बढ गई लेकिन डायरी प्रथा के नाम पर नशाखोरी का जो खेल शहर में प्रारंभ हुआ था आज उसे अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि आज हर गली-मोहल्ले में शराब से लेकर मादक पदार्थो जिसमें गांजा, स्मैक, ब्राउनशुगर खुलेआम बेची जा रही है। बिरलाग्राम के एक युवा का स्मैक जैसे मादक पदार्थो के साथ पकडाना समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। वहीं राजनेताओं के वर्दहस्त के चलते पुरे शहर में मादक पदार्थो की खुली बिकवाली होना तथा युवाओं का नशे की गिरफ्त में फंसते जाना कहीं न कहीं अपराधों को तो बढा ही रहा है साथ ही युवाओं को नशे की जद में धकेलते हुए आत्महत्या की कगार पर भी ले जा रहा है। ऐसे में यदि राजनेताओं एवं पुलिस प्रशासन ने अपने निहित स्वार्थो को भूल कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की तो वह दिन दूर नहीं जब शहर में अपराधों का ग्राफ काफी उंचा चला जाऐगा।

आखिर क्या है डायरी प्रथा ... कैसे मिल जाता है अवैध शराब दुकानों को लायसेंस
शराब के अधिकृत ठेकेदारों द्वारा डायरी प्रथा की शुरूआत की गई है। अधिकृत शराब विक्रेता स्वयं मात्र एक लायसेंस पर कई दुकानों का संचालन अवैध तरीके से डायरी प्रथा के नाम पर करते हैं। वर्तमान में शराब के अधिकृत लायसेंसी ठेकेदार के शहर में मुख्य कर्ताधर्ता ने स्वयं इस बात को कई बार स्वीकार किया है कि डायरी प्रथा के तहत उन्हें दुकान चलाने के लिए लोगों को शराब देना पडती है क्योंकि मात्र एक दुकान से शासन के शुल्क को चुकाना काफी मुश्किल होता है। इस प्रथा को चलाने में उन्हें आबकारी एवं पुलिस विभाग का भी सहयोग मिलता है। ठेकेदार ने अपनी कमाई बढाने के लिए दर्जनों दुकान तो खोल दी लेकिन इन अवैध दुकानों से शराब के साथ-साथ अन्य मादक पदार्थ भी खुलेआम अब बिकने लगे हैं। ठेकेदार की कमाई ने पुरे शहर को नशे की गिरफ्त में पहुॅंचा दिया है। जिसका खामियाजा अब शहर की जनता को भूगतना पड रहा है।
क्या राजनेताओं एवं प्रशासन के प्रशय के बिना बीक सकते हैं मादक पदार्थ ?
शहर के नागरिकों में इस बात को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है कि राजनेताओं, आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों के प्रश्रय के बल पर ही इतना बडा नशे का कारोबार शहर में चल रहा है। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष स्वयं मण्डी थाना प्रभारी को नशे के व्यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई का पत्र सौंपते हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता नशाखोरी के खिलाफ सीएसपी कार्यालय घेरते हैं उसके बाद भी शहर में धडल्ले से नशे के सौदागर अपना व्यापार-व्यवसाय चलाते हैं आखिर ऐसा क्यों ? यह विचारणीय प्रश्न है। जब पक्ष-विपक्ष दोनों ही नशे के सौदागरों के खिलाफ हैं तो प्रशासन आखिर किसका इंतजार कर रहा है ऐसे तत्वों पर कार्रवाई आखिर कब होगी ?
सोश्यल मिडिया पर स्थान तक बता दिए नागरिकों ने
नशे का व्यवसाय करने वालों के पते-ठिकाने कई बार सोश्यल मिडिया पर शहर के जिम्मेदार नागरिकों ने बताऐ हैं। लेकिन आबकारी विभाग, पुलिस प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाऐ। वर्तमान में पुलिस द्वारा एक-दो लोगों को पकडने की कार्रवाई की गई है लेकिन स्मैक, गांजा जैसे मादक पदार्थो के विक्रेताओं तक पुलिस के हाथ अभी तक नहीं पहुॅंच पाऐ हैं। ऐसे में राजनेताओं एवं प्रशासन की इच्छाशक्ति का अभाव इस पुरे मामले में साफ दिखाई देता है।

MP NEWS24- महिदपुर रोड के एक निजी प्लॉट पर चुरी खाली करने आऐ सचिन पाटनी का एक डम्फर अत्यधिक भारी होने के कारण जमीन में धंस गया तथा वहीं पर फंस गया।

मामले में प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि शनिवार को उन्हेल सचिन पाटनी का चुरी का डम्फर जिसका क्रमांक एमपी13 जीए 7056 बताया गया है पुरा फुल भरकर महिदपुर रोड स्थित एक निजी प्लॉट पर खाली करने के लिए पहुॅंचा था। डम्फर को रिवर्स लेने के दौरान समीप ही स्थित नपा के नाले की फर्श टुट गई तथा डम्फर का पिछला पहिया उसमें काफी धंस गया। डम्फर में चुंकी काफी चुरी भरी हुई थी जिसका वजन भी अत्यधिक था। ऐसे में डम्फर घंटों तक वहीं फंसा रहा तथा उसे खाली भी नहीं किया जा सका था। बताया जाता है कि शहर में इन दिनों कई डम्फर ओव्हर लोड होकर माल का परिवहन कर रहे हैं जिसके चलते शहर की सडकें तो बर्बाद हो ही रही है साथ ही अन्य शासकीय संपत्ति को भी गहरा नुकसान पहुॅंच रहा है। गौरतलब है कि जिस नाले में डम्फर धंसा है वह करोडों की लागत से नपा द्वारा बनाया गया है। ऐसे में डम्फर से नाला क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की कई कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी पर असर पड सकता है तथा मौसम परिवर्तन के इस दौर में इसका विपरित प्रभाव भी नागरिको ंपर पडेगा। ऐसे में नपा प्रशासन द्वारा उक्त डंम्पर चालक पर कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द नाले को सुधारना चाहिए।

MP NEWS24-शहर के व्यस्तम जवाहर मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण मेडिकल स्टोर से शुक्रवार-शनिवार की दर्मीयानी रात को अज्ञात चोर द्वारा 1 लाख 50 हजार रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शहहर के मुख्य मार्ग पर हुई इस चोरी की वारदात ने पुरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। त्यौहार के समय हुई इस घटना ने शहर के व्यापारियों को भी भयभीत करके रख दिया है।

क्या है मामला
मामले में श्रीकृष्ण मेडिकोज के संचालक सुनील पंवार ने बताया कि वह जवाहर मार्ग सिविल हॉस्पिटल के समीप मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। उनकी दुकान एवं घर एक ही परिसर में स्थित है। मेडिकल संचालक ने बताया कि रात्रि करीब 1 बजे तक तो किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई थी, क्योंकि वह रात्रि में 1 बजे तक जग रहे थे तथा दुकान वाले तल पर ही पानी की मोटर चालु करने भी आऐ थे। सुबह वह जब 7 बजे उठे तथा दुकान के नीचे मोटर बंद करने आऐ तो देखा कि दुकान की शटर खुली हुई है। खुली शटर को देखकर वह घबरा गए तथा उन्होंने तत्काल दुकान के गल्ले को चेक किया तो उसमें से डेढ लाख रूपये की नगद राशी गायब थी।
मेडीकल संचालक ने बताया कि दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पुरी घटना कैद हुई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर दोपहर 3 बजे के लगभग ही उनकी दुकान के अन्दर आकर छुप कर बैठ गया था तथा उसने रात तक का इंतजार किया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में रात्रि 1.40 बजे अज्ञात चोर द्वारा गल्ले से राशि निकालते हुए देखाई दे रहा है तथा वह दुकान की शटर खोल कर बाहर भाग गया। उन्होंने बताया कि उनके वहॉं मेडिकल के साथ ही अन्दर अन्य चिकित्सक भी अपना क्लिनिक चलाते हैं। इस दौरान यहॉं कई लोग आते-जाते है। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर उनके परिसर में घुसा तथा वारदात को अंजाम देकर भाग गया है।
इस पुरे मामले की शिकायत मेडिकल संचालक द्वारा मण्डी पुलिस थाने में दर्ज करवाई है तथा तमाम सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाऐं। मामले में पुलिस द्वारा तफतीश की जा रही है।

MP NEWS24- नगरीय निकाय कर्मचारी महासंघ उज्जैन (इंटक) के महामंत्री भवानीसिंह शेखावत ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के उपश्रमायुक्त द्वारा निरंजन माली, माली, सरीताबाई पति रमेशचन्द्र, अनिताबाई पति नाहरू, शीलाबाई पति मांगीलाल, मासूमबाई पति रमेश, राधेश्याम पिता कनिराम, मायाबाई पति ईश्वर, भेरू पिता बसंतीलाल, अनिताबाई पति बाबुलाल, सीमाबाई पति जगराम, श्याम बाई पति शिवलाल, राधाबाई पति रामप्रसाद, मंजुबाई पति अशोक, भगवन्तीबाई पति राजेश, मुकेश पिता नागुजी, दीपक पिता  बलराम, मुन्नीबाई पति रमेशचन्द्र, रीनाबाई पति राजेश, सुमित्राबाई पति विष्णुराम मकवाना, राधाबाई पति कैलाश, राकेश पिता मुन्नालाल, डालाबाई पति प्रकाश, सुनीताबाई पति राजु, शीलाबाई पति मांगीलाल, सुशीलाबाई पति बाबुलाल, राकेश पिता प्रकाश, महेश पिता मांगीलाल, सनताबाई पति राजेन्द्र, रामकन्याबाई पति अशोक, मायाबाई पति बलराम आदि के प्रकरण श्रम न्यायालय उज्जैन में न्याय निर्णयन हेतु संदर्भित किये गये है।

इन बिन्दुओं को लेकर किया प्रश्न
क्या आवेदक श्री निरंजन माली पिता श्री विक्रम माली को म.प्र. शासन सामान्य विभाग मंत्रालय के परिपत्र दिनांक 7 अक्टुबर 2016 के अनुसार वेतन, वेतनमान का महंगाई भत्ता एवं वेतनमान करने एवं विनियमितिकरण किए जाने तक प्रतिमाह कम दिए जा रहे वेतन, वेतन का महंगाई भत्ता व वेतनमान जोडकर प्राप्त करने के पात्र है ? यदि नहीं तो आवेदक किस सहायता का पात्र है एवं इस संबंध में अनावेदक पक्ष को क्या निर्देश दिये जाने चाहिये ?
यूनियन के अध्यक्ष सुरेश रघुवंशी, उपाध्यक्ष पवन गुर्जर, दीपक मकवाना, राजु मुनिया, खडकसिंह, पवन भाटी, महामंत्री भवानीसिंह शेखावत, मंत्री विष्णु मकवाना, तानसेन मेवाती, महेश, हनी मालवीय, दुलेसिंह, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि कुछ युनियनों काम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को गुमराह कर कर्मचारियों में अफवाह फैलाना कर भ्रमित करना रह गया है।
वर्षाे से नगर पालिका नागदा के कर्मचारियों का शोषण करवाकर दुकाने चला रही यूनियन के नेताओ के पैसो से नगरीय निकाय कर्मचारी महासंघ इंटक के गठन एवं पंजीयन के बाद से जमीने खिसक रही है इसलिए कुछ लोग महासंघ्ज्ञ इंटक की कार्यवाही पर रोक लगाने के लिये बेईमान अधिकारियों से मिलकर खासकर सफाई कर्मचारियों का नुकसान करवाने के असफल प्रयास कर रहे है। उनको यह नहीं भूलना चाहिये कि मध्यप्रदेश में कानुन के लिये न्यायपालिकाएं बनी हुई है और कोई कितना भी बडा क्यों ना हो न्यायालय में सच्चाई सामने आ ही जाती है। यदि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को न्याय दिलवाने में अडचन पैदा करने से बाज नहीं आये तो उनके पापों का घडा फोडने में महासंघ नहीं हिचकेगा। नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों से महासंघ इंटक अपील करती है कि एकजूट होकर यूनियनो के नाम से पर्दे के पीछे से षडयंत्र रचने वालो को पहचानना होगा। दीपावली बाद महासंघ इंटक सभी कर्मचारियों को एकजूट कर हकीकत से भी अवगत कराया जावेगा।

MP NEWS24- बिरलाग्राम पुलिस को 350 क्वार्टर प्लेन शराब को जप्त करने में सफलता मिली है। पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की अवैध बिकवाली पर लगाम लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया, सीएसपी नागदा एवं मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान कार्यवाहक प्रधान आरक्षक कालूराम को शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पिपलौदा बागला का व्यक्ति अपने पुराने घर के ढालिये के पीछे तिरपाल के नीचे अवैध शरा छिपाकर बेच रहा है। सूचना पर मय आरक्षक मनीष व्यास, संजय राणा व मय प्रायवेट वाहन एवं पंचान के ग्राम पिपलौदा बागला पहुॅंचे तथा मुखबीर द्वारा बताये व्यक्ति को पकडा तथा उसके कब्जे से 7 पुष्ठे की पेटियों में भरी अवैध प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर कुल 350 क्वार्टर देशी प्लने शराब के भरे प्रत्येक में 180 एमएल मदिर है। आरोपी के कब्जे से कुल शराब 63 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 29 हजार 750 रूपये मिली। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त किया। आरोपी का क्रत्य 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में अपराध क्र. 544/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनिय के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनका रहा सहयोग
इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका एसडीओपी श्री रत्नाकर के निर्देशन में थाना प्रभारी आरके सिंगावत, कार्यवाहक प्रआ कालूराम, आरक्षक मनीष व्यास, संजय राणा की मूख्य भूमिका रही।

MP NEWS24- नागदा-खाचरौद क्षैत्र में किसान गेहूॅं, चना, बटला, लहसुन, प्याज, आलू की बोवनी करने हेतू तैयार है लेकिन किसानों की बोवनी करने में सबसे बडी दिक्कत डीएपी, यूरिया खाद की आ रही है क्षैत्र का अन्नदाता खाद के लिए दुकान-दुकान भटक रहा है।

1200 का बेग किसानों को मिल रहा 2500 में
उक्त आशय का पत्र शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व कलेक्टर को पत्र लिखकर किसानहित में अनुरोध किया है। श्री जायसवाल ने पत्र में लिखा है कि बोवनी के समय डीएपी खाद की अत्यंत जरूरत रहती है खाद के संकट के चलते क्षैत्र का किसान ब्लैक में 1200 का बेग 2500 रूपये में खरीदने को मजबुर हो रहा है सरकार की नाकामी और गलत नीतियों के कारण अधिकारी किसानों को खाद की किल्लत के चलते सलाह दे रहे है कि एक बोरी युरिया तीन बोरी सुपर को मिलाकर खेत में बोवनी करे जो डीएपी की पूर्ति कर देगा। लेकिन कोई सा भी खाद नहीं मिल रहा है वहीं नीजि क्षैत्र में भी उर्वरकों को बेचने की खुली छुट नही होने के कारण गंभीर समस्या बनी हुई है।
किसानों के लिए आफत बने नियम
श्री जायसवाल ने किसानहित में यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सरकार को उर्वरक नीति में तत्काल ठोस बदलाव करना चाहिए चाहिए, वरना 75 फीसदी सरकारी सोसायटी और 25 फीसदी नीजि व्यापारियों के माध्यम से बेचने का नियम तो किसानों के लिए आफत बन चुका है इस नियम में बदलाव कर नीजि व्यापारियों को भी पूर्व की तरह उर्वरक बेचने की शतप्रतिशत अनुमति बिना किसी बंधन के देना चाहिए ताकि अन्नदाताओ को हर सीजन में खाद के लिए दर-दर भटकना ना पडे।
फर्टीलाईजर कंपनियॉं नहीं भेज रही उर्वरक
श्री जायसवाल ने यह भी बताया कि जो डीएपी फर्टीलाइजर कंपनियां उर्वकर नहीं भेज रही है उसका कारण भुगतान समय पर नहीं करने तथा नीजि व्यापारी तत्काल भुगतान कर देते है लेकिन नीजि को खाद उपलब्ध नहीं करा रहे है सोसायटीयों का भुगतान समय पर नहीं होने से अधिकांश कंपनियाां मध्यप्रदेश में उर्वरक भेजने की इच्छुक नहीं है इसी के चलते खाद की कमी है किसानों को सीजन में पर्याप्त खाद मिले सरकार को ऐसी व्यवस्था गंभीरता से करनी चाहिए अन्यथा कांग्रेस को मजबुरन आंदोलन करने को मजबुर होना पडेगा।

MP NEWS24-रोटरी क्लब ऑफ शेषशायी कॉलेज द्वारा राश्टीय सेवा योजना के अन्तर्गत कालेज के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति, सोशल मिडिया से बढ रहे अपराध एवं युवाओं मे बढती हुई आत्महत्या के ज्वलंत मुदों को लेकर समाज को जागरूक करने हेतु नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।

नुक्कड नाटक के माध्यम से शहर की जनता को नशे से दूर रहने एवं उसके दुष्प्रभाव को बताया साथ ही सोशल मिडिया से जो अपराध बढ रहे है उससे बचने के उपाय भी बताए गये। इस अवसर पर सीएसपी मनोज रतनाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, उन्होने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान मे जो स्थिति चल रही है उसके कारण से एक दुसरे को देखकर नशे की जो लत बढ रही है एवं युवाओ द्वारा जो आत्महत्याऐं कर रहे है वह समाज के लिए धातक है एवं समाज को नुकसान पहुॅचा रहे, ऐसे युवाओं को प्रेरणा की आवश्यकता है जिससे अपराध की प्रवृत्ति से बचाया जा सके।
इस अवसर पर आरपीएफ के अधिकारी संतोशसिंह व पुलिस अधिकारी सहित रोटरी क्लब की डॉ. रेणू सिंह, रोटरी अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, रोटरी सदस्य सहित कालेज का स्टॅाफ एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार धर्मेन्द्र गुप्ता ने माना।

MP NEWS24- आजादी के 75 वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अपने आयाम ‘राष्ट्रीय कला मंच‘ के अंतर्गत कार्यक्रम अमृत महोत्सव के तहत रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन फातिमा कान्वेन्ट स्कूल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय संयोजक  निरंजन एवं अभाविप के जिला प्रमुख सुनील व्यास का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित बिरलाग्राम पुलिस थाना की उपनिरीक्षक श्रीमती योगिता उपाध्याय एवं शासकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती वीना पारीख ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रेया जैन, द्वितीय स्थान पर तृप्ति तंवर, तृतीय स्थान भूमिका वागवन एवं चतुर्थ स्थान पर साहीमीन खान रही। विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना, नगर मंत्री जुबेर कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष हर्षद चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी निखिल परिहार, नागेश्वर परमार, सिद्धार्थ, पंकज परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MP NEWS24- शहर के जाने-माने समाजसेवी हाजी नासिर मौलाना की दुसरी पुण्यतिथि 1 नवम्बर को उर्स के रूप में मनाया जाऐगा। नासिर साहब के उर्स के अवसर पर परिवार द्वारा विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया जाऐगा जिसमें बायपास मार्ग स्थित कब्रिस्तान पर दोपहर 2.30 बजे खुसूसी दुआ होगी और अमन, शांति के लिए सभी समाजजन मिलकर दुआऐं करेंगे। साथ ही इस दौरान उनकी कब्र पर फुलों की चादर भी पेश की जाऐगी।

गौरतलब है कि नासिर मौलाना पुरे शहर में नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए मशहुर रहे है। परिवार के बडे पुत्र जाहिद खान भारत संचार विभाग में कार्यरत रहे तो छोटे पुत्र पत्रकार राशीद खान के वालिद साहब विगत 60 वर्षो से नागदा ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों से आऐ लोगों की शारीरिक एवं अन्य समस्याओं का समाधान बखुबी किया करते थे। सबसे बडी बात यह रही कि किसी भी प्रकार की खीदमत का उन्होंने कभी भी कोई शुल्क नहीं लिया। नासीर साहब हकीमी ईलाज भी किया करते थे तथा गरीब-अमीर सभी के लिए वह बहुत ही नेक शख्सियत थे।

MP NEWS24- आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, पडवा एवं भाईदुज आदि पर शहर में रहने वाले यातायात के भारी दबाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी प्रतिदिन यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु काफी प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, मुनपा अधिकारी सीएस जाट आदि ने शहर के मुख्य मार्गो का पैदल भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा मुख्य मार्गो पर आगामी दिनों में किस प्रकार की व्यवस्था को अंजाम दिया जाना है इस हेतु यातायात जवान एवं नपा कर्मचारियों केा निर्देश प्रदान किए।

बद्रीविशाल मंदिर चौक की व्यवस्था से नाराज दिखाई दिए अधिकारी
प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मुख्य मार्गो का पैदल भ्रमण के दौरान जैसे अधिकारी बद्रीविशाल मंदिर के समीप स्थित चौक में पहुॅंचे वहॉं बेतरतीब खडे दु-पहिया वाहनों को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इस प्रकार की व्यवस्था से बाजार में त्यौहार के दौरान अव्यवस्था फैलेगी। अधिकारियों ने समुचित पार्कींग व्यवस्था होने तथा संपूर्ण बाजार में वाहनों की आवाजाही पर आगामी दिनों में रोक लगाने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार शहर के मुख्य मार्गो पर फ्लेक्स बैनर एवं बैरिकेट लगाकर भारी वाहनों, चार पहिया वाहनों एवं दुपहिया वाहनों को मुख्य बाजार में जाने से रोका भी जा रहा है।
पार्कींग क्षेत्र कृष्णा जिनिंग का भी लिया जायजा
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने शहर के मध्य कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री परिसर में बनाऐ गए पार्कींग स्थल का भी जायजा लिया। विगत दो दिनों से यहॉं मिट्टी का भराव कर आदि कर अस्थायी पार्कींग स्थल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे की नगर में यातायात व्यवस्था को त्यौहार के दौरान सुचारू रखा जा सके।
मुख्य मार्गो पर सडक पर डली लाईनों का पालन करवाऐ प्रशासन, 70 प्रतिशत समस्या होगी कम
गौरतलब है कि नपा द्वारा जवाहर मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग एवं अन्य मार्गो पर सडक निर्माण के दौरान सफेद पट्टीया भी डाली गई है। उक्त पट्टीयों के अन्दर ही यदि वाहनों को पार्क किया जाऐ तथा स्ट्रीट पर दुकान लगाकर व्यापार करने वाले व्यापारी भी इन पट्टीका के अन्दर रहकर ही व्यापार करें तो शहर की 70 प्रतिशत यातायात व्यवस्था को सुधारा जा सकता है। लेकिन इन पट्टीकाओं का पालन कोई भी नहीं करता तथा मुख्य मार्गो पर तो बडे दुकानदार स्वयं ही अतिक्रमण करते हुए इन पट्टीकाओं तक अपनी दुकाने सडक पर ही सजा लेते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले नागरिकों को भी परेशानियों का सामना करना पडता है। यहॉं विचारणीय प्रश्न यह है कि जब बडे दुकानदारों के पास इतनी बडी-बडी दुकाने होने के बाद भी वह अपना सामान आखिर सडकों पर क्यों सजा देते हैं। ऐसे में प्रशासन को ऐसे लोगों पर तो कार्रवाई करना ही चाहिए।
भ्रमण के दौरान नपा इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहीद मिर्जा, निलेश रघुवंशी, रईस एहमद कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, यातायात पुलिसकर्मी मुकेश राठौर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजुद थे।

MP NEWS24- व्यापारी महासंघ द्वारा शनिवार को पुलिस थाना मण्डी में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने वाले आशीष जैन को 2 लाख 43 हजार 9 सौ रूपये की राशि सीसीटीवी कैमरे हेतु एवं 40 हजार रूपये के मुल्य की 50 इंची एलईडी प्रदान की गई।

दिनेश अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द करने हेतु मण्डी थाना प्रभारी श्री शर्मा द्वारा नगर में स्वयं के खर्च पर लगभग 20 सीसीटीवी कैमरे विभिन्न स्थानो पर लगवाये गये थे। श्री शर्मा के इस सराहनीय कार्य से प्रेरणा लेते हुए व्यापारी महासंघ द्वारा व्यापारी संगठनो से सहयोग राशि एकत्रित कर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु कुल 2,83,900 रूपये एकत्रित किये गये। जिसमें से 2,43,900 रूपये सीसीटीवी हेतु प्रदान किये गये एवं 40 हजार रूपये एलईडी प्रदान की गई।
इन व्यापारी सदस्यो ने दिया सहयोग
शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु गुलजारीलाल त्रिवेदी, राजेन्द्र कांठेड, रमेश मोहता, बंशी पोरवाल, कैलाश पोरवाल, विरेन्द्र सकलेचा, अशोक जैन, रमेशचन्द्र पाल, दीपक गांग, ब्रजमोहन राठी, घनश्याम अग्रवाल, पवन पोरवाल, अभय गांग, अनिल पोरवाल मोहनभोग, गोपाल सलूजा, आशिक भाई, बाबुलाल धनोतिया, विजय पोरवाल, विनोद पोरवाल, पुखराज जैन, होरी पात्र भण्डार, जाबिर भाई, दीपक सेठिया, बालकृष्ण अरोडा, कमलेश भटेवरा, राजकुमार मोहता, मयंक जैन, हर्ष गर्ग, रामचन्द्र सोलंकी, आशीष अग्रवाल, सत्यनारायण बिन्दल, बद्रीलाल पोरवाल, राधेश्याम पोरवाल, मुकेश जैन, दिलीप सेठिया, ललित खण्डेलवाल, सचिन सकलेचा, अजय खेतान, दिनेश अग्रवाल, शरद जैन, दिलीप सेठिया, देवेन्द्र फर्नाखेडी, राधेकृष्ण ग्लास, ललित खण्डेलवाल, जेठाभाई, देवदास पाटीदार, चंदू दासवानी, निलेश चौधरी, बुरहानी हार्डवेयर, शेखर जैन, अनिल जैन, मुरली राठी, गोपाल मोहता, महावीर ऑटो पार्टस, राजेन्द्रकुमार पारसमल जैन एवं मेडिकल एसोसिएशन सहित कई व्यापारियो ने अपना सहयोग दिया।
यह थे उपस्थित
इस मौके पर व्यापारी महासंघ अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बिन्दु, सचिव रमेश मोहता, कोषाध्यक्ष दिपक जैन, संरक्षक हनुमानप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र कांठेड, भंवरलाल बोहरा, रमेश पाल, सजनसिंह शेखावत, लता खेतान, अजय मुरडिया, शंकरलाल पोरवाल, जितेन्द्र जैन, सुनिल पोरवाल, मनीष शर्मा, प्रसन्नजीत, निलेश चौधरी, राधेश्याम पोरवाल, बाबुलाल धनोतिया, विरेन्द्र सकलेचा, गोपाल मोहता सहित व्यापारीगण उपस्थित थे। नगर सुरक्षा में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु सभी व्यापारी सदस्यो का आभार व्यापारी महासंघ सचिव रमेश मोहता ने माना।

MP NEWS24- नागदा तथा क्षैत्र में लगातार हो रही आत्महत्या के प्रकरणों पर पीडित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पिछले दस माह मे लगभग 65 आत्महत्याओ के प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच करवाकर कार्यवाही करवाई जाए।

मुख्यमंत्री को लिखा विधायक ने पत्र
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्री गुर्जर ने अवगत कराया है कि नागदा तथा क्षैत्र में लगातार आत्महत्या होना किसी आपराधिक गतिविधि का परिणाम है। शहर में खुलेआम नशे का व्यवसाय और अवैध धंधे इसका मुख्य कारण है लेकिन आत्महत्या मे उपलब्ध साक्षों को आरोपियो से सांठगांठ रफादफा किया जा रहा है, ऐसे कई प्रकरण है आत्महत्याा करने वाले व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के पूर्व लिखे गए पत्रों में किन कारणों से कर रहे है उसका खुलासा करते हुए किन व्यक्तियों से प्रताडित होकर नाम सहित लिखने के बावजुद भी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पिडित के परिवारजन जब इस संबंध में जानकारी मांगते है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने का कह कर टाल दिया जाता है और दोषी लोगों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
शीतकालनी सत्र में विधानसभा में उठाऐंगे मामला
श्री गुर्जर ने शासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच समस्त आत्महत्याओं की करवानी चाहिये और नशे, अवैध धंधो, ब्याजखोरों पर शीघ्र रोक लगाना चाहिये। सरकार ने इस ओर ध्यान देकर जांच नहीं करवाई तो आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र में विधानसभा मे मामला उठाकर शासन का ध्यान आर्कषित किया जाएगा।

MP NEWS24-द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड नागदा नदीम जावेद खान द्वारा वादी/फरिसादी रमेशचन्द्र शर्मा निवासी बीमा औषधालय जवाहर मार्ग नागदा के पक्ष में अस्थाई निषेद्याज्ञा के आवेदन को स्वीकार करते हुए मध्यप्रदेश शासन के पक्षकार तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी, म.प्र. राज्य द्वारा कलेक्टर उज्जैन के विरूद्ध प्रकरण के निराकरण होने तक स्टे प्रदान किया गया है।

यह आदेश 28 अक्टूबर को पारित कर आदेशित किया गया है कि रमेशचंद्र के आधिपत्य एवं स्वामित्व के प्रकाश नगर स्थित प्लॉट में किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं करे व अन्य किसी से भी नहीं करवाऐ।
मामला यह है कि फरियादी रमेशचन्द्र शर्मा के द्वारा वर्ष 1992 में 15 बाय 60 का प्लॉट जर्ये रजिस्ट्री क्रय किया था, जिस पर प्रतिवादीगण के कर्मचारियों द्वारा गड्डे खोदे जा रहे थे, जिस पर फरियादी द्वारा मना किया गया व दस्तावेज दिखाये, किन्तु शासन ने बात नहीं सुनी इस पर फरियादी की और से पैरवी कर रहे अधिवक्ता एसके साहु द्वारा शासन को सूचना पत्र जारी कर अवैधानिक रूप से खोदे जा रहे गड्डों को नहीं खोदने हेतु निर्देशित किया फिर भी नहीं मानने पर न्यायालय में वाद दायर किया जिसमें शासन ने उचित समय प्राप्त होने पर भी लिखित जवाब नहीं पेश किया। मौखिक तर्क उपरांत फरियादी के पक्ष में स्टे प्रदान किया।

MP NEWS24- यदि किसी स्कूल की छात्रा के साथ अपहरण या बलात्कार की घटना कारित होती है तो अपराधी को सजा दिलाने के लिए छात्रा, टीचर और पुलिस अधिकारी की गवाही काफी होती है।

यह बात जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश वंदना राज पाण्डेय ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बैरछा में आयोजित विधिक सहायता शिविर में कहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने से लेकर आरोपी को सजा दिलाने तक छात्रा का नाम, पता सहित अन्य पहचान को गोपनीय रखा जाता है। यदि कोई व्यक्ति छात्रा का नाम उजागर करता है तो उसको न्यायालय सजा देगा। शासकीय कर्मचारी ऐसे में मामले में गोपनीयता को भंग करता है तो उसको विभागीय जांच का सामना करना पड़ सकता है।
एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने कहा कि 1 से 15 नवंबर तक भु-अभिलेख शुद्धीकरकण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें भूमि के नाम परिर्वतन, संशोधन या अन्य त्रुटियों को सुधारने का कार्य किया जाएगा। सामान्यतः इस तरह की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए लगभग तीन माह का समय लगता है इस अभियान के अंतर्गत 15 दिन की समय अवधि में त्रुटियों का सुधार किया जाएगा।
सीएसपी मनोज रत्नाकर ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बषों को बिना लाईसेंस के वाहन चलाने के लिए नहीं दे, दुर्घटना की स्थिति में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक पर भी प्रकरण दर्ज हो सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर सरपंच बद्रीलाल बामनिया ने न्यायाधीश पांडे का सम्मान अभिनंदन पत्र भेंटकर किया। इस दौरान सचिव विनोद शर्मा, जीआरएस दशरथ धाकड़, पटवारी जितेंद्रसिंह राणावत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंगला शर्मा सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे। संचालन अभिभाषक शैलेंद्रसिंह चौहान ने किया व आभार सरपंच बद्रीलाल बामनिया ने माना।

MP NEWS24- वार्ड नं. 24 की कॉलोनिया में रूके हुए कार्याे एवं विभिन्न समस्याओ को हल करने हेतु विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता स्वदेश क्षत्रिय ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी एवं नपा प्रशासक आशुतोष गोस्वामी को पत्र सौपकर समस्याओ के निराकरण की मांग की गई। साथ ही कलेक्टर उज्जैन, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर एवं नपा सीएमओ को भी पत्र दिया गया।

क्षत्रिय द्वारा पत्र में उल्लेख किया कि वार्ड नं. 24 में सुनीर नगर एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की 6 सड़को का निर्माण अधुरा पड़ा हुआ है। जिसके टेण्डर जारी हो चुके है, परन्तु निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। वारको सिटी एवं एमपीईबी कॉलोनी में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कचरा संग्रहण हेतु कचरा वाहन भेजने की मांग की है। साथ ही सम्पूर्ण वार्ड क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से समुचित स्थानों पर व्यवस्थित रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये। जिसमें वार्डवासीयो से जनसहयोग लेने की बात कही है। त्योहारो एवं शादी ब्याह के सीजन में यातायात का दबाव बढ़ने पर गोल्डन केमिकल के सामने स्टेट हाईवे बायपास तिराहे पर सुरक्षा के अन्तर्गत बेरिकेटिंग लगवाने की मांग की।
क्षत्रिय ने पत्र में मांग की है कि शहर के प्रमुख मंदिर खड़े हनुमान मंदिर एवं बंगला कॉलोनी में डोम शेड लगाया जाए एवं मंदिर पर हाईमास्ट लाईट लगवाई जावे जिससे पुरे मंदिर परिसर में रोशनी की व्यवस्था हो सकेगी। अटल गार्डन एवं मिनी अटल गार्डन में वाटर कुलर लगाया जाए एवं बिमारियो से बचाव हेतु नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करवाई जावे। उत्कृष्ठ सड़क पर सुरक्षा हेतु बेरिकेटिंग की जावे। इसाई कब्रिस्तान में लाईट एवं सफाई व्यवस्था करवाई जावे।

MP NEWS24- राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा गठित तदर्थ समिति के संयोजक विजयसिंह वर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ नागदा की तदर्थ समिति का गठन 28 सितम्बर को राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के द्वारा किया गया जाकर निवृत्तमान अध्यक्ष विनोद रघुवंशी एडव्होकेट और उनकी कार्यकारिणी को जबलपुर परिषद ने भंग कर दिया था और श्री रघुवंशी को परिषद ने निर्देशित किया था कि वह अभिभाषक संघ नागदा की सम्पत्ति (अमानत) प्रोसेडिंग रजिस्टर, मेमों रजिस्टर और संघ के रसीद कट्टे तदर्थ समिति को तत्काल सौंप देंवे किन्तु श्री रघुवंशी ने परिषद के आदेश एवं निर्देशों का पालन नहीं किया, इस पर तदर्थ समिति ने लगातार जबलपुर परिषद को पत्र व्यवहार किया जिस पर परिषद ने 20 अक्टूबर को पुनः श्री रघुवंशी को पत्र जारी कर निर्देश दिये कि वह अभिभाषक संघ नागदा की सम्पत्ति समस्त प्रोसेडिंग रजिस्टर मेमों रजिस्टर तथा रसीद कट्टे तदर्थ समिति को तत्काल सौंपे परन्तु श्री रघुवंशी ने संघ की समस्त उल्लेखित सम्पत्ति अभिभाशक संघ कक्ष से निकालकर ले गये और तदर्थ समिति को नहीं सौंपी इस पर 29 अक्टूबर को तदर्थ समिति की और से संयोजक विजयसिंह वर्मा एडव्होकेट ने श्री रघुवंशी को उनके सूचना पत्र के उत्तर में 24 घंटे का अल्टीमेटम लिखित में देकर अभिभाषक संघ की संपत्ति तदर्थ समिति को सौंपने का निवेदन किया है अगर फिर भी पूर्व अध्यक्ष श्री रघुवंशी संघ की संपत्ति तदर्थ समिति को नहीं सौंपते हैं तो फिर तदर्थ समिति श्री रघुवंशी के खिलाफ थाने में आवेदन देकर अमानत में खयानत का मामला दर्ज करवायेगी।

MP NEWS24- शहर के तबला वादक एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के संगत शिक्षक सतीश गोथरवाल को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई। शोध निदेशक डॉ. इब्राहिम अली के मार्गदर्शन में आपने शास्त्रीय गायन के लिए आदर्श तबला संगत की अवधारणा-कलाकारों के मतों पर आधारित एक विश्लेष्णात्मक विवेचन विषय में शोध कार्य किया। पिछले 7 वर्षो में सतीश गोथरवाल ने तबला संगत पर अध्ययन कर, ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों तथा तबला कलाकारों का साक्षात्कार लेकर उनसे प्राप्त ज्ञान को सहज शब्दों में शास्त्रीय नियमों के अंतर्गत संयोया। सतीश गोथरवाल ने शैक्षणिक योग्यता में संगीत विषय गायन में विक्रय विश्वविद्यालय, उज्जैन से स्नातकोत्तर तथा यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ से तबला विषय में भी प्रावीण्य सूची में स्नातकोत्तर परीक्षा के साथ यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

आपने प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से गायन में संगीत प्रभाकर तथा राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर से सुगम संगीत में सीनियर डिप्लोमा भी किया है। आपने हाल ही में एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा बनाई जा रही कक्षा 12वीं की संगीत विषय की पुस्तक हिन्दुस्तानी संगीत-तबला एवं पखावज के निर्माण में 18 से 21 अक्टूबर तक डीईएए, एनसीईआरटी दिल्ली में देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों और विद्वानों के साथ कार्य किया है। श्री गोथरवाल वर्तमान में संगीत गुरू के रूप में सुप्रतिष्ठित होने के साथ-साथ कंपोजर, लेखक और आयोजन भी हैं।
आपने तबला वादन और गायन के मंचीय कार्यक्रमों की शुरूआत अखिल विश्व गायत्री परिवार के आयोजनों से की। इनकी प्रतिभा निखरती गई और परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी के आशीर्वाद से आपने यह उपलब्धि प्राप्त की। देशभर में बडे-बडे यज्ञीय आयोजन में आप संगीत टोली के सदस्य रहे हैं। संगीत का प्रचार-प्रसार करने वाले श्री गोथरवाल वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय, बडवानी में संगीत शिक्षक के पद पर कार्यरत है तथा बडवानी क्षेत्र की प्रथम महिला सुंदरकाण्ड की टोली का संचालन करते हुए संगीत की सेवा में संलग्न रहते हुए विद्यार्थीयों की प्रतिभा को निखार रहे हैं।

MP NEWS24- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए कर्मचारीयों की सामाजिक सुरक्षा सर्वाेपरी है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के आयुक्त अजय मेहरा के निर्देशन में अब निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि संगठन के प्रत्येक सदस्य को सरकार की सभी योजनाओं का तत्काल एवं सुगम तरीके से लाभ मिले।

नागदा में हुआ ई-नॉमिनेशन एवं पेंशन योजना के केम्प का आयोजन
यह बात क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वैभव सिंह ने शुक्रवार को नागदा के ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खेल परिसर में आयोजित ई नॉमिनेशन एवं पेंशन योजना ’’प्रयास’’ के संदर्भ में उपस्थित विभिन्न संस्थानों के नियोक्ताओं, श्रम संगठनों के पदाधिकारियों प्रबंधकीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।
इस प्रकार के आयोजनों से मिलता है कर्मचारियों को लाभ - श्री सिंह
इस अवसर पर ग्रेसिम मानव संसाधन प्रबंधन के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कर्मचारियों को निश्चित ही लाभ मिल सकेगा और भविष्य में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु निरन्तर प्रयास जारी रहेंगे। औद्योगिक संबंध विभाग के सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों के आधार सीडिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ई-नोमिनेशन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके कर्मचारी ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
तीन कर्मचारियों को प्रदान किए पीपीओ पत्र
भविष्य निधि कार्यालय के पेंशन सेक्शन प्रभारी मकरंद फँसलकर के प्रयासों से कार्यक्रम में सेवा काल के दौरान अक्टूबर माह में अपनी आयु के 58 वर्ष पूर्ण कर चुके तीन कर्मचारी सर्वश्री सरबजीत सिंह, साजिद हुसैन एवं मणिकंठन नायर को पेंशन शुरू होने संबंधी पीपीओ पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे के सर्वश्री जगमालसिंह राठौड़, जोधसिंह राठौड़, जागेश्वर शर्मा, ह्रदय कुमार चंद के अलावा आदित्य बिड़ला हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अजंता हंस अरोड़ा ने भी भविष्य निधि योजनाओं का सभी से लाभ लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर भविष्य निधि कार्यालय के वरिष्ठ प्रवर्तन अधिकारी हरीश आहूजा, तकनीकी प्रभारी विक्रम कुशवाह भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत जम्बू सुराना, शीतल शर्मा, विजय मिश्रा, अंकुर पारीक, अदित अरोरा, महेश चिनोरिया, केमिकल डिवीजन के एमपी पुजारी, लेक्सेस इंडिया से अजय पोरवाल, ट्रस्ट से अनुराग पोद्दार, मनीष सक्सेना, स्कूल टीम से श्रीमती ललिता बिरला, गजानंद टिकार, जगत सिंह धोनी आदि ने किया। संचालन डॉ सुरेन्द्र मीणा ने किया तथा आभार ग्रेसिम के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने व्यक्त किया।

MP NEWS24-श्री बद्रीविशाल मंदिर में अन्नकूट महोत्सव व पोरवाल समाज का दीपावली मिलन समारोह 5 नवम्बर शुक्रवार को श्री बद्रीविशाल मंदिर परिसर में आयोजित किया जायेगा। इसके तहत 5 नवम्बर को प्रातः गोवर्धन पुजा होगी व भगवान का विशेष श्रृंगार किया जावेगा। संध्या 5 बजे अन्नकूट महोत्सव की महाआरती एवं भगवान को 56 पकवानो का भोग लगेगा। इसके पश्चात् पोरवाल समाज का दीपावली मिलन समारोह व महाप्रसादी होगी ।

पोरवाल समाज अध्यक्ष नन्दकिशोर पोरवाल, संरक्षक राधेश्याम कामरिया, उपाध्यक्ष कैलाश सेठिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पोरवाल, सचिव अशोक पोरवाल, सहसचिव रमेशचन्द्र फरक्या, मंदिर समिति के मोहनलाल खजूरीवाला, प्रकाशचन्द्र पोरवाल, किशनलाल कामरिया, देवेन्द्र सेठिया, सुरेश पोरवाल, दिलीप मेहता, ज्ञानेश्वर पोरवाल, बद्रीलाल पोरवाल, अनिल पोरवाल सहित पोरवाल युवा संगठन, पोरवाल महिला मंडल, पोरवाल बहुमंडल, पोरवाल सखी मंडल सहित पोरवाल समाज के सदस्यो ने सभी स्वजाति बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। यह जानकारी योगेन्द्र पोरवाल ने दी।

MP NEWS24- त्रिपुरा में मुस्लिम समाज की इबाददगाह एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर विगत दिनों की गई तोड-फोड एवं हजारों की संख्या में एकत्रित होकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से हुजुर की शान में की गई गुस्ताखी के विरोध में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद क्षेत्र में समस्त मुस्लिम समाजजनों ने एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।

मुस्लिम समाज नागदा के बैनरतले सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि त्रिपुरा में घोर निन्दनीय एवं असहनीय साम्प्रदायिक उन्माद की घटनाओं पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए आग्रह करते हैं कि त्रिपुरा में मुसलमानों की इबादतगाहों, उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, घरों को क्षति पहुॅंचाई गई है, साथ ही एक रैली में माइक पर हमारे नबी ए करीब हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी वाले असहनीय नारे लगाये गये, वहॉं पुलिस मूक दर्शक बनी रही। ज्ञापन में कहा गया कि कोई भी मुसलमान इस क्रत्य को बर्दाश्त नहीं कर सकता है, तथा सभी मुस्लिम समाजजन इसका विरोध करते है व निवेदन करते हैं कि उपरोक्त क्रत्यकर्ताओं के खिलाफ शीघ्र ही सख्त कार्यवाही गृह विभाग करें एवं मुसलमानों की जान-माल, इबादतगाहों की हिफाजत करें तथा कानून व्यवस्था बरकरार रखने में विफल रहने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई कि देश की धर्मनिरपेक्ष छवि बरकरार रखने की दिशा में आवश्यक निर्देश प्रदान करने की कृपा करें।
इससे पूर्व समाजजनों को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ अब्दुल हमीद ने कहा कि हिन्दुस्तान में सदियों से सभी धर्म, सम्प्रदाय के नागरिक हिन्दु, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई अमन, चैन एवं भाईचारे के साथ रहते आऐ है। लेकिन कुछ देश विरोधी ताकतें आपसी भाईचारे को मिटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज बांग्लादेश में हिन्दु भाईयों के साथ हुई घटना की भी कडे शब्दों में निन्दा करता हैं तथा महामहिम राष्ट्रपति से इस देश की गंगाजुमनी तहजीब को बरकरार रखते हुए त्रिपुरा में घटित घटनाओं में लिप्त लोगों पर केन्द्र सरकार के माध्यम से कार्रवाई की मांग करते हैं।
ज्ञापन प्रेषित करते समय जामा मस्जिद के सदर मुन्ना लाला, श्री हमीद, युसुफ पहलवान, रशीद एहमद मंसुरी डब्बू भाई, जावेद आजम, अकरम भाई, वाहीद लाला, कुर्बान भाई, सादिक मंसुरी के अलावा ईदगाह मस्जिद, नूरानी मस्जिद, गौशिया मस्जिद, बायपा रोड मस्जिद, नई दिल्ली मदीना मस्जिद, चेनपुरा स्जिद, ब्रिजवाली मस्जिद, पाल्यारोड मस्जिद, गुलशने इस्लाम मस्जिद, बादीपुरा मस्जिद, शहींदा मस्जिद आदि के सदर एवं बडी संख्या में मुस्लिम समाज के नागरिकगण उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अमजद लाला ने किया।

MP NEWS24- नागदा नगर से लगभग 30 किमी दूर शुक्रवार सुबह उन्हेल-पांसलोद मार्ग पर स्थित एक रेल फाटक पर क्रास कर रहे ट्रक का एक्सल टूटने से वह बीच पटरी में ही खडा हो गया। जिसके चलते नागदा से निजामुद्दीन ट्रेन को करीब पॉंच मिनट खडा रखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय ट्रक का एक्सल रेल पटपरी पर टुटा तब तक नागदा से निजामुद्दीन ट्रेन इंदौर के लिए निकल चुकी थी, जिसे बीच में रोका गया। इस मामले में रतलाम मंडल रेल्वे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह की है उन्हेल-पंासलोद के समीप गेट नम्बर 10 ई के पास ट्रक फंस गया था, तकरीबन 5 मिनिट के बाद फंसे ट्रक को निकाल लिया गया। इस दौरान निजामुद्दीन ट्रेन को मात्र 5 मिनिट के लिए बीच में रोका गया। हालांकि कोई ज्यादा ट्रेन लेट नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मदद तथा अन्य वाहन की सहायता से ट्रक को बाहर निकाला गया।

MP NEWS24- बेरोजगारी, सूदखोरी, नशाखोरी, पारिवारिक कारणों एवं अन्य कारणों के चलते बीते कुछ माह में दर्जनों लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों में ही एक दर्जन के लगभग लोगों ने आत्महत्या की है जिसमें युवा भी शामिल है। ऐसे में लगातार बढ रही घटनाओं से पुलिस प्रशासन भी काफी सकते में है। शुक्रवार को भी एक मजदूर ने अपने घर पर ही फॉंसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दुरभाष पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी जुना नागदा में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम वहॉं पहुॅंची तो जानकारी लगी कि जुना नागदा निवासी रमेशचन्द्र आयु 35 वर्ष ने साडी का फंदा बना कर फांसी लगा ली है, तथा उनकी मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को अस्पताल पहुॅंचाया तथा अन्त्य परीक्षण उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नि करीब 20 दिन पूर्व ही घर से चली गई थी। मृतक के दो पुत्र 11 वर्ष एवं 8 वर्ष आयु के हैं। भाई परिवार से अलग रहता था। श्री शर्मा ने बताया कि युवक द्वारा फांसी किन कारणों से लगाई है इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। बताया जाता है कि युवक मजदूरी कर अपना व परिवार का लालन-पालन करता था।

MP NEWS24- त्यौहारों के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाऐ रखने के उद्देश्य से गत दिनों प्रशासन एवं व्यापारियों की मिटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री में वाहनों की पार्कींग हेतु स्थल तैयार किया जा रहा है। पार्कींग स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा पहुॅंचे। अधिकारियों ने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा की तथा नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी प्रदान किए।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि गत दिनों व्यापारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक आहुत की गई थी। बैठक में दीपोत्सव त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए कई निर्णय लिए गए थे जिससे की शहर की यातायात व्यवस्था त्यौहार के समय सुचारू रूप से चलती रहे तथा नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पडे।
अधिकारीगण ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री में पार्कीग क्षेत्र बनाया जावेगा जहॉं दुपहिया-चार पहिया वाहनों को खडा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग कर प्रमुख मार्गो को वाहनों की आवाजाही हेतु बंद कर दिया जावेगा, तथा इस दौरान सिर्फ पैदल ही बाजार में पहुंचा जा सकेगा। ऐसे में वाहनों की पार्कींग हेतु रेल्वे स्टेशन परिसर, कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री आदि स्थानों पर वाहन पार्क करना होंगे। अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारों के चलते प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट है तथा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था किए जाने हेतु पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget