July 2022

MP NEWS24-स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में शर्मा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। गायत्री मंदिर शक्तिपीठ परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवतजी का शुभारंभ गत 24 जुलाई को हुआ था। यहॉं कथा वाचक श्री रामस्वरूपजी शर्मा (शांतिकुंज हरिद्वार) द्वारा समापन पर श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता एवं सुदामा चरित्र के बारे में बहुत ही सुन्दर चित्रण किया गया एवं भक्त की पराकाष्ठा के बारे में बताया गया। श्रीमद भागवतजी का आयोजन गुलाबबाई कॉलोनी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल शर्मा, अखिलेश शर्मा एवं पंकज शर्मा किया गया था। शनिवार को प्रातः 8 बजे से पूर्णाहुती यज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें सभी वरिष्ठ एवं गणमान्य भक्तगण सम्मिलित हुए। समापन अवसर पर हरीश अग्रवाल, रवि चौहान, अवधेश राजपुरोहित आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में शनिवार को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डे द्वारा कालेज के विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक सवंाद किया गया, जिसमें कुलपति श्री पाण्डे द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित पाठयक्रम के साथ विक्रम विश्वविद्यालय में किए जा रहे शोध के विषय पर विद्यार्थियो से चर्चा करी साथ ही मशरूम से नये-नये उत्पादन बनाना एवं खादय वस्तुओं का अविश्कार करके निर्यात करने पर भी जोर दिया। उन्होने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर भी चर्चा की। विश्वविद्यालय में जो नये नये विषय रोजगारन्मुखी खोले गये है उनमें प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थियों से संवाद किया साथ ही कालेज के विद्यार्थियों के मन में प्रश्न व जिज्ञासा थी उनके प्रश्नो के समाधान भी बताए। इस सवांद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पाण्डे कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन थे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सीएम मेहता प्राचार्य शा. महाविद्यालय नागदा, डॉ. शीला ओझा प्राचार्य शा. कन्या महाविद्यालय नागदा, शरद गुप्ता पत्रकार, पूर्व विधायक दिलिपसिंह शेखावत एवं विक्रम विष्वविद्यालय के काउंसलर के रूप में डॉ. अरविन्द शुक्ला, डॉ. भसीम सहीत कालेज संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता, राजेश शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, प्रशांत मेहता, प्रत्रकार हरीश पॉचाल सहित विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रय का संचालन डॉ. सुरेन्द्र मीणा ने किया एवं आभार धर्मेन्द्र गुप्ता ने माना।

MP NEWS24-संदेह यह छोटा सा था आयोजन, लेकिन गरिमा से था ओतप्रोत।  अनूठा तो था साथ ही पहली बार कोई जलसा कलम की इस उर्वराभूमि नागदा में पत्रकारिता जगत में कोई संदेश भी छोड़ गया। यूं तो पत्रकार औरों के लिए रोजमर्रा की आपाधापी की जिंदगी में कभी सडक़ों पर तो कभी सभागृह में समाचार कवरेज करते दिखते, लेकिन इस अनूठे दिन पत्रकारिता जगत के वे लोग याने प्रेस क्लब नागदा के किरदार गोपाल गौशाला के एक सभागृह में एकत्रित थे। प्रसंग था शहर के जाने-माने कलमकार चितंक  एवं पूर्व नपा अध्यक्ष श्री बालेश्वर की मंशा- अभिलाषा का। उन्होंने प्रेस क्लब नागदा की नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों का अभिनंदन करने की भावना अभिव्यक्त की। संभवत इस शहर का यह पहला आयोजन था जो किसी गैर राजनैतिक मंच पर पत्रकारिता जगत की तमाम वे हस्तियां मौजूद थी जिन्होंने इस मिशन में 30 से 35 वर्ष का सफर किया। पत्रकारिता की युवा पीढ़ी की नई पौध भी इस समारोह की ना मात्र गवाह बनी बल्कि नई उर्जा के साथ घर लौटी। सादगी से परिपूर्ण मंच पर साहित्य, सियासत एवं चिंतक की त्रिवेणी के समागम बालेश्वर दयाल जायसवाल आसीन थे। मंच को लायंस क्लब के एसएम सिसौदिया ने भी सांझा किया। प्रेसक्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, सचिव राजेश सकलेचा एवं कोषाध्यक्ष मुकेश जैन मंचासीन थे।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा पत्रकारों में देश की दिशा एवं देश को बदलने की शक्ति होती है। देश के साथ-साथ  नगर के विकास में भी पत्रकारों का बड़ा योगदान होता है। उन्होंनें पत्रकारों की अहमियत का बखान करते हुए कहा कि प्रेस का दायरा बहुत बड़ा है। देश  की तस्वीर और तकदीर बदलने की कुबत मीडिया के पास है। इस मौके पर उन्होंने शहर में बंद हुए भारत कामर्स उद्योग से बेरोजगार हुए मजदूरों पर पीड़ा जताई। इसके लिए जिम्मेदारों को आडे. हाथों भी लिया।
इधर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सलीम खान ने मंच  संचालन की जिम्मेदारी कभी काव्य की फुहारों से तो कभी शेरों-शायरी से संगत कर  समारोह को नई उंचाईया दी। सलीम ने इस मौके पर पत्रकारिता जगत में श्री जायसवालजी की भूमिका को भी याद किया। वे बोले, शहर में किसी जमाने में प्रकाशित समाचार अग्रिदर्पण की उत्कृष्ए एवं आदर्श पत्रकारिता को आज भी याद किया जाता है। साथ  ही वर्तमान परिवेश में बालाजी चैनल के माध्यम से जन सरोकार के समाचार से जनता की व्यथा एवं पीड़ा  निराकरण की पहल मीडिया की जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यक्रम का आरंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। मेहमानों की सत्कार रस्म में प्रेस क्लब के मुखिया दीपक चौहान, सहभागी बने। स्वागत भाषण की रस्म में अध्यक्ष ने प्रेस क्लब को उचाईयों पर ले जाने की मंशा जताई। बशर्त सभी इस मिशन में नीवं के पत्थर बने। उद्बबोधन की बारी आई तो मप्र सरकार पत्रकारिता अवॉर्ड से पुरस्कृत राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार कैलाश सनोलिया ने प्रेस की अहमत को रेखाकिंत किया। वे बोले देश के हर शहर में प्रेस क्लब नामक संस्था शीर्ष संगठन हुआ करता है। समाज इस संगठन के आदर्श को अंगीकार करने की अपेक्षा करते हैं। ऐसी स्थिति में पत्रकारों को अपने नैतिक जिम्मेदारी पर चलते जनसरोकार के समाचारों पर कार्य करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार भेरूलाल टांक ने समाजहित की खबरों पर कार्य करने की सलाह दी। वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश पुरोहित ने अपनी दीर्घकालीन पत्रकारिता के अनुभवों को साझा किया। प्रशांत मेहता ने इस प्रकार के आयोजन से पत्रकारों को एक नई उर्जा मिलने की बात कही।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को किया सम्मानित
समारोह में वह पल आया जब इस के मकसद को चरितार्थ किया गया। शहर के तमाम मीडियाकर्मी जो पत्रकारिता जगत के पुरोधा थे या युवा पीढी के कलमकार, सभी को सम्मान के लिए मंच के सम्मुख आंमत्रित किया तथा श्री जायसवाल के हाथों सम्मानित किया। उत्कृष्ट पत्रकारिता करने का आर्शीवाद भी दिया। सम्मान समरोह के इस क्रम में कैलाश सनोलिया, भेरूलाल टांक, ओमप्रकाश पुरोहित, प्रशांत मेहता, दीपक चौहान, राजेश सकलेचा, मुकेश जैन, निलेश रघुवंशी, राशिद खान, विभोर चौपड़ा, रविंद्र रघुवंशी, अतुल उपाध्याय उन्हेल, सलीम खान, सुरेश जायसवाल, राकेश शर्मा, अशोक दायमा, फिरोज अहमद शेख एवं राहुल शर्मा का अभिनंदन किया गया। यह नजारा बड़ा उत्कृष्ट था। यह सम्मान एक नई और बेहत्तर पत्रकारिता की जिम्मेदारी निभाने की और ईशारा भी कर रहा था।
बॉक्स
अभिनंदन  पत्र भेंट
सम्मान से अभिभूत प्रेस क्लब ने दो काव्यकृतियों के लेखक एवं सियासत में शुचिता के आदर्श श्री बालेश्वर दयालजी का अभिनंदन करने करने का निर्णय लिया। इस दौरान एक अभिनंदन पत्र भेंट भी किया गया। अभिंनदन पत्र के रचयिता कवि सुंदरलाल जोशी के प्रत्येक लफ्ज ने जायसवालजी के प्रखर व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समारोह में साक्षात प्रकट किया। अभिनंदन पत्र वाचन की जिम्मेदारी युवा पत्रकार एवं बसंल न्यूज संवाददाता निलेश रघुवंशी ने निभाई। प्रेस क्लब के सभी साथियों ने श्रीफल एवं शॉल ओढाकर साहित्य साधक श्री जायसवाल का अभिनंदन किया।

MP NEWS24- शहर के नामी व्यापारी दिलीप पोरवाल (दिलीप सावन) का शनिवार को सुबह तीन बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर पुजा करने पहुॅंचे थे। मंदिर से निकलते ही आरोपीयों ने पिस्तौल की नोक पर दिलीप को अगवा किया तथा इन्दौर पासिंग गाडी में जबरन बैठा कर वहॉं से भाग निकले। दिलीप के अपहरण होने की सूचना परिजनों को आए फौन के पश्चात पुलिस को लगी। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपीयों की धरपकड हेतु प्रयास आरंभ किए। तत्परतापूर्वक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का परिणाम रहा कि आरोपीयों के चंगुल से दिलीप को सुरक्षित छुडा लिया गया बल्कि तीनों आरोपीयों को भी पुलिस ने खाचरौद के समीप गिरफ्तार कर बडी सफलता हांसिल की है। कार्रवाई के दौरान आरोपीयों ने 4 राउंड फायर पुलिस दल पर किए पश्चात बचाव में पुलिस ने भी दो राउण्ड हवाई फायर करने के बाद मशक्कत कर बमुश्किल आरोपीयों को पकडा। आरोपीयों द्वारा पुलिस कार्रवाई से पूर्व व्यापारी दिलीप के साथ मारपीट भी की गई। उसे उपचार हेतु जनसेवा ट्रस्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। 10 लाख रूपये की फिरोती परिजनों से मांगे जाने की जानकारी भी मिली है। पकडे गए आरोपीयों के नाम कुख्यात बदमाश गुलफ्ाम, इमरान व समद पिता जावेद लाला तीनों निवासी खाचरौद बताऐ गए हैं। नागदा पुलिस ने तीनों आरोपीयों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

क्या है मामला
थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि दोपहर को दिलीप पोरवाल के परिजनों एवं मित्रों ने पुलिस थाने पर पहुॅंच कर जानकारी दी कि प्रातः 10.30 बजे के लगभग दिलीप जवाहर मार्ग रेल्वे कॉलोनी स्थित मंदिर पर गया था। उसके बाद से वह घर नहीं आऐ, वहीं दिलीप के मोबाईल से ही फोन आया है तथा कुछ लोग 10 लाख रूपये की फिरोती की मांग कर रहे हैं। परिजनों द्वारा पुलिस को अपहरण की जानकारी दिए जाने के बाद टीआई श्री शर्मा ने तत्काल दिलीप के मोबाईल को सर्विलांस पर लिया तथा उसकी लोकेशन तलाश की, जिससे दिलीप की मोबाईल लोकेशन खाचरौद के आसपास ही दिखाई दे रही थी। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने इसी परिजनों द्वारा बताऐ गए समय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक मारूति इको गाडी जवाहर मार्ग से जाती हुई दिखाई दी जो जवाहर मार्ग से होते हुए सुरजसेठ मांगलिक परिसर वाले रास्ते से सीधे बायपास की तरफ जाती हुई दिखाई दी। थाना प्रभारी तत्काल दल-बल के साथ आरोपीयों की तलाश में रवाना हो गए। इस दौरान वह पल-पल की मोबाईल लोकेशन ले रहे थे।
खाचरौद नाका टर्न पर पेट्रोल पंप के पास मिले आरोपी
थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि आरोपीयों की तलाश में वह खाचरौद नाका टर्न के समीप जैसे ही पहुॅंचे उन्हें समीप ही एक मारूति इको गाडी खडी दिखाई दी जिसमें से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। उन्होनंे तत्काल एक हवाई फायर किया जिसके बाद आरोपी वहॉं से भागने लगे, पुलिस ने गाडी का पीछा किया तथा टेंचिंग ग्राउण्ड के समीप आरोपीयों की और से भी फायर किया गया। आरोपी गाडी से उतर कर दुर्गम क्षेत्र में भी भागे जहॉं गिरने से उन्हें चोट भी आई, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपीयों को धरदबोचा तथा अपहृत दिलीप को गाडी में से निकाला। टीआई शर्मा ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने दिलीप पोरवाल के साथ काफी मारपीट की तथा उसे गंभीर चोटे भी आई है।
गाडी पर नकली नम्बर लगा कर लाऐ थे आरोपी
टीआई श्री शर्मा ने बताया कि आरोपी जिस इको वाहन को लेकर अपहरण करने नागदा पर पहुॅेंचे थे उस पर कागज की पट्टी लगाकर नकली नम्बर दर्ज किए गए थे। आरोपीयों ने पुलिस को धोखा देने के लिए कागज पर हाथ से एमपी 14 सीसी 7964 नम्बर अंकीत किए थे, लेकिन मारूती इको का वास्तविक नम्बर एमपी 09 सीएच 8836 होना पाया गया है।
इन्हें किया गिरफ्तार
टीआई श्री शर्मा ने बताया कि मुदभेड के बाद तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें गुलाफम पिता मुन्ना खां आयु 46 वर्ष निवासी राजीव कॉलोनी नागदा एवं हाल मुकाम खाचरौद, समद पिता जावेद खान आयु 20 वर्ष निवासी जुना शहर खाचरौद एवं इमरान पिता गफ्फार खान आयु 252 वर्ष निवासी रावत पथ खाचरौद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध धारा 307, 353 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपीयों के पास से एक पिस्टल 32 बोर देशी एवं एक चाकु भी बरामद किया गया है। आरोपी गुलफाम पर विभिन्न थानों में 20 से अधिक अपराध दर्ज होना बताया जा रहा है जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा एवं अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्ध है। दो अन्य आरोपीयों के अपराधों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इनकी रही सराहनिय भूमिका
अपहरण की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, यदि पुलिस द्वारा तत्परता नहीं दिखाई गई होती तो आरोपी किसी बडी घटना को भी अंजाम दे सकते थे। पुलिस की इस प्रशंसनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक प्रताप गुंजाल, विनोद माली, रोहित, सुखदेव सोलंकी, जोगेन्द्र पाटीदार, यशपाल सिसौदिया, मुकेश पाटीदार का सराहनिय योगदान 

MP NEWS24-नागदा लक्की शिक्षण समिति एवं जन अभियान परिषद् द्वारा हरियाली अमावस्या पर मुक्तिधाम, हनुमान मंदिर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिसर, चंबल सागर मार्ग व विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर जन अभियान के समन्वयक मुकेश कटारीया, नागदा लक्की शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुरेश माली, जुझारमल माली, राजू चौधरी, वासुदेव चौहान, रोशन शुक्ला, जितेन्द्र चौहान, पदम गोडाना, कल्लू चौधरी, सेवाराम चौधरी आदि संस्था के लोग उपस्थित थे।


MP NEWS24- सेवा सहकारी संस्था रोहलखुर्द से बच्चो को बांटी जाने वाली करीब 6.55 क्विंटल मुंग से भरी एक गाडी जिसका नंबर एमपी 13 एल 2558 है, को ग्रामीणजनो द्वारा पकड़ा गया। गाडी के ड्रायवर से जब पूछताछ की गई तो ड्रायवर ने बताया कि गाडी बनबना वाले सचिव के कहने पर ले जा रहे है। इस प्रकार से बच्चो को बांटी जाने वाली मूंग की कालाबाजारी रोहलखुर्द संस्था के पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है जिसकी शिकायत रोहलखुर्द के ग्रामीणो द्वारा खाद्य निरीक्षक नागदा को की गई है। उक्त जानकारी दादु राणावत ने दी।

MP NEWS24- जन अभियान परिषद द्वारा हरियाली अमावस के उपलक्ष में झांझाखेड़ी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दिवेल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अटलावदा द्वारा 214 पौधारोपण किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल भवन, शासकीय भूमि, पंचायत भवन एवं अन्य जगहो पर पौधारोपण किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री, मंडल के उपाध्यक्ष, सरपंच, जनपद सदस्य मौजूद थे।

जन अभियान परिषद द्वारा हरियाली अमावस पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण किया गया है। पौधारोपण में नागदा लक्की संस्था एवं ग्रेसिम ग्रामीण विकास विभाग का भी सहयोग रहा। इस मौके पर जनपद सदस्य भगवानसिंह डोडिया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अटलावदा के पप्पू शर्मा, सचिव परमेश्वर, लालसिंह आंजना, निर्माण पंवार, दशरथसिंह पवार, श्रीपालसिंह डोडिया, ग्राम सरपंच प्रकाश गुर्जर और विद्यालय के शिक्षणगण मौजूद थे।

MP NEWS24-शासन द्वारा लागु की गई नई नीति एवं सॉफ्टवेयर के बाद एक खसरा में दर्ज जमीन का फसल बीमा किसान किसी एक ही बैंक से करा सकेंगे। 21 जुलाई से शुरू किए गए बीमा पोर्टल का फिल्टर ऐसे किसानों के आवेदन स्वतः ही निरस्त कर देगा, जिसका बीमा पहले हो चुका है। क्षेत्र के सभी सेवा सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों को लिखित आदेश भेजकर किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

रुपेटा प्राथमिक साख संस्था के प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, अब तक यह व्यवस्था थी कि किसान एक ही खसरा में दर्ज जमीन पर अलग-अलग बैंकों से लोन लेता था। इसके साथ ही फसल बीमा भी कराता था। इससे उस पर प्रीमियम का बोझ बार-बार आता था। अब किसान एक से अधिक बैंकों से लोन तो ले सकता है, लेकिन फसल बीमा अब एक से अधिक बार नहीं होगा।
बीमा पोर्टल पर संबंधित खसरा दर्ज करते ही यह पता चल जाएगा कि संबंधित किसान की जमीन पर पहले से फसल बीमा हो चुका है या नहीं। मालूम हो कि, नागदा की जिला सहकारी बैंक से जुड़ी क्षेत्र में 11 सेवा सहकारी साख संस्थाएं है। इन 11 संस्थाओं से कुल 5938 किसानों ने केसीसी लोन ले रखा है। फिलहाल हो यह रहा था कि साख संस्थाओं से केसीसी लोन लेने वाले किसानों को फसल बीमा स्वतः ही कर दिया जाता था। चूंकि संस्थाएं लोन कम देती है। ऐसे में किसान अन्य किसी बैंक से लोन लेता था तो यहां भी उसे फसल बीमा कराना प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता था। बीमा पोर्टल किसानों को यह दुश्वारी समाप्त कर देगा। गलती से किसी अन्य बैंक ने किसान का दोबारा फसल बीमा कर दिया तो उसे प्रीमियम राशि किसान को लौटाना होगी। गौरतलब है कि, फसल बीमा किसानों के लिए ऐच्छिक है, लेकिन लोन लेने की स्थिति में यह अनिवार्य हैं।


MP NEWS24-सायबर क्राईम के इस दौर में नागरिकों के साथ ठग ठगी करने के तरीके भी बदल रहे है। पहले लॉटरी का लालच, फिर सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो कॉलिंग करने जैसे तरीकों से ठगी की जा रही थी। शहर के कई व्यापारी अभी तक हजारों लाखों रूपये सायबर ठगी में गंवा चुके हैं। अब ठगों ने ठगी का तरीका बदलते हुए बिजली कंपनी का सहारा लिया हैं। ठग लोगों खुद को बिजली कंपनी का अफसर बताकर लोगों के वाट्सएप पर पर्सनल नंबर से मैसेज भेज रहे है। इस मैसेज में बिजली काटने का कहकर अलग से एक पर्सनल नंबर पर कॉल करने को कहा जा रहा है। इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की जरुरत हैं। क्योंकि शहर में कई लोगों को इस तरह के मैसेज मिल रहे है।

किराना व्यापारी संघ के संरक्षक को मिला मैसेज
फर्जी मैसेज का शिकार किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी हुए है। राठी ने बताया कि गुरुवार को उन्हें पर्सनल नंबर से मैसेज मिला था। जिसमें लिखा कि उनका बिजली बिल बकाया है और जमा नहीं करने पर रात 9.30 बजे कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस मैसेज में एक और पर्सनल नंबर था, जिस पर कॉल करने को कहा गया था। हालांकि राठी ने तत्ककाल इसकी सूचना बिजली कंपनी को दी।
इनका कहना है
बिजली कंपनी पर्सनल नंबर से बिजली बिल बकाया के मैसेज नहीं करती है। किसी के पास इस तरह के मैसेज आ रहे हैं तो उस पर ध्यान नहीं दें। साथ ही इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दें।
दिनेश शर्मा, जेई, म.प्र.वि.वि.कं.लि., नागदा

MP NEWS24-रविवार को मेहतवास स्थित देवनारायण मंदिर प्रांगण में अहिर (यादव) समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका में विजयी हुवे यादव समाज के चारो पार्षदो का समाज द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात् समाज के सभी वरिष्ठजन एवं युवा सार्थी व पूर्व अध्यक्षो की सहमति से नागदा नगर अहिर (यादव) समाज के अध्यक्ष पद पर राकेश यादव को सर्वसहमति से यादव समाज का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही समाजजनो द्वारा समाज के सामाजिक कार्याे पर विचार विमर्श किया गया जिसमें आगामी दिवस में समाज द्वारा जन्माष्टमी पर निकलने वाले चल समारोह पर चर्चा की गई। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री यादव द्वारा सभी समाजजनो व वरिष्ठजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं उनका आभार माना। यादव को अध्यक्ष बनाये जाने पर उनके परिवारजनो व ईष्ट मित्रो ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर समाज के गोवर्धनसिंह यादव, गोपाल यादव, अशोक यादव, महेश यादव, रमेश यादव, चेतन यादव, मुकेश यादव, गुड्डू यादव, रविन्द्र यादव, चन्दनसिंह यादव, ब्रजेश यादव, पंजाब यादव एवं समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी पंजाबसिंह यादव ने दी है।

MP NEWS24- सावन माह के दुसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही बडी संख्या में धर्मालुजन बडी संख्या में भगवान भोलेनाथ का पूजन करने के लिए पहुॅंचे। शाम को बच्चों ने भोले बाबा की सवारी भी धुमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली।

सावन सोमवार पर चंबल तट स्थित अति प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर भी बडी संख्या में भक्तगण पहुॅंचे तथा बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पूजन किया। यहॉं महिलाओं की लम्बी-लम्बी लाईन दर्शनार्थ लगी हुई थी। इसी प्रकार चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर पर भी बडी संख्या में भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा की। बस स्टेण्ड जन्मेजय स्कूल के समीप स्थित शिव मंदिर पर भी भक्तों का दिनभर तांता लगा रहा तथा भगवान की पुजा की गई।
शाम को शिवजी का आकर्षक श्रृंगार कर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न मोहल्लों में सवारी निकाली। इस दौरान ढोल-ढमाकों के साथ बच्चे उत्साह में भोले शंकर भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।

MP NEWS24-भारतीय जनता पार्टी नागदा मंडल द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में विजय के पश्चात के स्थानीय सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में आभार बैठक आहूत की गई। बैठक का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया उसके पश्चात मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल द्वारा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। पश्चात सभी 36 वार्ड के भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का सम्मान मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। बैठक के दौरान पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष राजेंद्र अवाना, गोपाल यादव ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए निकाय चुनाव में मिली जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते उनका आभार प्रकट किया।

इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, अशोक मावर, रामसिंह शेखावत, सज्जनसिंह शेखावत, मंच पर उपस्थित थे। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री ओपी गेहलोत ने किया और आभार साहिल शर्मा ने माना। यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने दी।

MP NEWS24-राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी नागदा-खाचरौद सदस्यों द्वारा शुक्रवार को पंडित अजय पंड्या के निवास पर जाकर स्वागत किया गया। पंडित हेमंत त्रिपाठी ने बताया युवा वाहिनी के मार्गदर्शक श्री पंड्या को जन्मदिन के अवसर पर युवाओं द्वारा स्वस्ति वाचन कर इष्टदेव भगवान परशुरामजी की तस्वीर भेंट की गई। इस अवसर पर युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष संतोष शर्मा, तहसील संयोजक निलेश मेहता, नगर अध्यक्ष मनोहर पराशर,, शिव उपाध्याय, अनिल शर्मा, मनोज व्यास, अर्जुन पंडित, रोहित व्यास, आलोक नागर, राजू प्रधान, दीपक पंड्या, यशेष वशिष्ठ, मनोज व्यास, मनीष व्यास, डॉ. पवन शर्मा, अवधेश पुरोहित, आकाश शर्मा, विजय शर्मा, दीपक रावल राहुल तिवारी, शशिकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

MP NEWS24- वरिष्ठ नेता जगदीश रावल की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा रावल ने ग्राम पंचायत रानी पिपलिया विकासखंड खाचरोद से सरपंच पद पर विजय हासिल की। श्रीमती रावल के सरपंच पद पर निर्वाचित होने पर सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सिद्धनाथ पाठक, सर्व ब्राह्मण समाज युवा विंग अध्यक्ष निलेश मेहता तथा राष्ट्रीय परशुराम सेना प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत त्रिपाठी, अध्यक्ष मुरली मनोहर पाराशर तहसील अध्यक्ष संतोष शर्मा द्वारा हर्ष व्यक्त कर उनका स्वागत कर बधाई दी गई। श्रीमती रावल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 271 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है।  पंडित दीपक रावल ने बताया कि क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबुलाल गुर्जर के द्वारा भी श्रीमति रावल की जीत पर बधाई प्रेषित की गई है। इस अवसर पर नागदा सर्व ब्राह्मण महिला समाज मंडल अध्यक्ष निर्मला रावल, प्रकाश रावल, मोहन रावल, गोविन्द रावल, सुखदेव रावल, दीपक रावल मौजूद रहे।

MP NEWS24-75वें स्वराज अमृत महोत्सव अंतर्गत चंदशेखर आजाद व बालगंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर स्वराज अमृत म्होत्सव समिति द्वारा शनिवार शाम 4 बजे रेल्वे स्टेशन प्रांगण से साइकिल यात्रा निकाली गयी, जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पाल्यारोड़, वीर तेजाजी महाराज मंदिर प्रांगण पर पहुँची। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक केशव चौहान व जिला बाल कार्य प्रमुख प्रशांत  व्यास मंचासीन थे। मुख्य वक्ता के रूप में श्री चौहान ने बाल स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंदशेखर आजाद जन्मजात राष्ट्र भक्त थे, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमे भी देश के लिए जीना होगा मात्र 25 वर्ष की उम्र में माँ भारती की सेवा में अपने प्राणों को न्योछावर कर देश के लिए बलिदान हो गए। कार्यक्रम के प्रारंभ पर राष्ट्र गान हुआ।

MP NEWS24- केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के कक्षा 12वीं एवं 10वीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। शहर के प्रतिष्ठित आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयों ने घोषित नतीजों में उच्च स्थान पाया है। बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के रिजल्ट में विद्यालय के 73 विद्यार्थीयों में से सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 4, 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 12 एवं 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 50 तथा 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 73 विद्यार्थी हैं। विद्यालय में विज्ञान संकाय में परिणामों में प्रथम स्थान पर अनिकेत साहू 95.4 प्रतिशत, द्वितीय आदित्य भगत 95 प्रतिशत एवं तृतीय सलोनी बोहरा 94.4 प्रतिशत रहे। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनन्या श्रीवास्तव 96 प्रतिशत, द्वितीय पार्थ त्रिवेदी 95.8 प्रतिशत, कुनालसिंह ने 93.8 प्रतिशत अंक अर्जीत किए।
कक्षा 10वीं का परिणाम भी रहा शत प्रतिशत
इसी प्रकार विद्यालय का कक्षा 10वीं का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में कुल 120 विद्यार्थी हाई स्कूल में अध्यनरत थे। जिसमें से 13 ने 95 प्रतिशत, 38 ने 90, 91 विद्यार्थीयों ने 75 एवं 118 विद्यार्थीयों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जीत किए है। विद्यालय में प्रथम स्थान पर अनिरूद्ध पारिख एवं मनसवी मिश्रा ने 98.4 प्रतिशत अंक अर्जीत किए वहीं रूषिका जैन 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं, तृतीय स्थान अर्शिता शर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाया।
विद्यार्थीयों के उत्कृष्ट परिणाम पर प्राचार्य सुनिल कुमार ने विद्यार्थीयों को उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


राजोरिया ने 93 प्रतिशत अंक अर्जीत किए

विद्यालय के छात्र एवं युवा समाजसेवी योगेन्द्र राजोरिया के पुत्र सार्थक राजोरिया ने भी कक्षा 10वीं ने भी 93.2 अंक अर्जीत कर परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। राजोरिया के दादाजी संतोषकुमार राजोरिया, दादी, पिता योगेन्द्र राजोरिया, माता रूची राजोरिया, अंकल-आंटी एवं ईष्टमित्रों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सार्थक ने अंग्रेजी विषय में बी1 तथा अन्य सभी संकाय में ए1 ग्रेड प्राप्त की है।

MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि जैन समाज के सक्रिय, युवा एवं जैन समाज के सर्वाधिक मतो से विजय होने वाले नवनिर्वाचित पार्षद प्रकाश जैन का स्थानकवासी जैन समाज द्वारा जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला द्वारा प्रकाश जैन का शॉल, मोतीयो की माला से सम्मान किया गया। महावीर भवन में उपस्थित साध्वी मण्डल का प्रकाश जैन ने दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विराजित महासति दिव्यज्योतिजी, पूज्य दिप्तीश्रीजी, पूज्य सौम्याश्रीजी, पूज्य वैभवश्रीजी, पूज्य काव्याश्रीजी, पूज्य नाव्याश्रीजी ने आशीर्वाद प्रदानकर सेवा कार्याे में और सक्रियतापूर्वक करने की सलाह दी।

यह थे उपस्थित
सम्मान समारोह में चन्द्रशेखर जैन, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, रमेश तांतेड़, बसन्तीलाल कोलन, राजा कर्नावट, निर्मल दलाल, अनिल पावेचा, सुभाष छोरीया, देवेन्द्र कांठेड़, अजीत मारू, राजेन्द्र कांठेड़, राजेन्द्र जैन सांवेरवाला, हुकमचन्द चपलोत, सुशील कांठेड, राजेन्द्र गोखरू, अभय चपलोत, हर्ष तरवेचा, प्रशान्त नाहर, सागरमल भण्डारी, दिलीप ओरा, पारस पोखरना सहित काफी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

MP NEWS24- वार्ड नं. 23 एवं 25 ई ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम नागदा स्थित कंट्रोल के संचालक द्वारा आम नागरिको के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किये जाने, कन्ट्रोल का सामान अन्य लोगो को चोरी से बेचने एवं कंट्रोल दुकान समय पर न खोलने की शिकायत प्रजापति समाज के शंकरलाल प्रजापत ने प्रदेश के खाद्य मंत्री, कलेक्टर उज्जैन, एसडीएम, खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस थाना बिरलाग्राम में की है।

शंकरलाल प्रजापत ने बताया कि वार्डवासी जब भी उक्त कन्ट्रोल पर राशन का सामान लेने जाते है तो कंट्रोल का संचालक गोविन्द पिता नारायण अग्रवाल द्वारा ग्राहको के साथ अभद्रतापूर्ण तरीके से व्यवहार किया जाता है साथ ही ग्राहको के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने को उतारू हो जाता है। साथ ही ग्राहको को संचालक द्वारा धमकी भी दी जाती है कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड सकता है मेरी पहुंच उपर तक है।
प्रजापत ने बताया कि शुक्रवार को वह जब दुकान पर राशन लेने पहुंचा तो उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने की कोशिश की गई तब लोगो द्वारा बीचबचाव कर मुझे बचाया गया। उक्त कंट्रोल संचालक द्वारा लोगो के हक का राशन अन्य लोगो को बेचता है और ग्राहको को राशन नहीं है कहकर वापस लौटा दिया जाता है। साथ ही संचालक द्वारा कंट्रोल दुकान को समय पर नहीं खोला जाता है जिससे वार्डवासी राशन के लिये परेशान होते है।
आवेदन देकर समाजसेवी प्रजापत द्वारा मांग की गई है कि उक्त कंट्रोल दुकान में हो रहे घोटाले की जांच करवाई जाए एवं लोगो के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने व धमकी देने पर संचालक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

MP NEWS24- नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष अभय चौपडा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि शहर की जनता द्वारा एक बार पुनः भाजपा को बहुमत देकर शहर के विकास को उंचे आयाम देने का फैसला लिया है। नगर को वर्तमान मे सुनियोजित विकास कि दरकार है। भाजपा ने अपने द्रष्टि पत्र मे एक हजार गायों की गौशाला सहित कई जनहित वाले मुद्दे सम्मिलित किये है, और सम्भावित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के पति ओपी गेहलोत कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गेहलोत के निकट सहयोगी और रिश्तेदार है। केन्द्रीय मंत्रालय में कार्य करते हुए काफी प्रशासनिक अनुभव है और नगर के समग्र विकास के साथ साथ अपने मधुर व्यवहार के साथ-साथ विवेकशील इन्सान है। साथ ही सभी वर्गाे को साथ लेकर चलने कि अदभुत क्षमता है। अगर उनके परिवार से अध्यक्ष बनता है तो नगर के लिये विकास एवं उन्नति का बड़ा अक्सर प्राप्त होगा। पारिवारिक प्रष्ठ भूमि और अपनी पहचान के बल बूते पर राज्य शासन से कई बड़ी विकास योजनाओ कि स्वीकृती प्राप्त हो सकती है। नगर के हित में उनके द्वारा उन्हे एक वर्ष पूर्व अध्यक्ष लड़ने पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया था। संयोग से आज श्री गेहलोत के परिवार से अध्यक्ष बनने जा रहा है।

चौपडा ने कहा कि नागरिक अधिकार मंच और उनका उद्देश्य शहर के विकास के लिये ध्यान आकर्षित करने का रहा है। विरोध या विद्वेष या राजनिती के स्थान पर जनहित सर्वाेपरि है और भाजपा कि शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई के साथ-साथ शहर के विकास कि पूर्ण सहयोग के लिये तत्पर रहने के साथ-साथ एक बार पुनः श्री गेहलोत जैसे व्यक्तित्व का स्वागत करता हूॅं।

MP NEWS24- इसे योग-संयोग ही कहा जाय कि जैन धर्मावलम्बियो के चातुर्मास के दौरान साध्वीमंडल श्री दिव्यज्योति आदि ठाणा की प्रेरणा से चल रही तपस्या में श्रावक रमेशचन्द्र तांतेड़ मुनीमजी के द्वारा तपस्या के दौरान उन्होंने अपनी तपस्या पूर्ण करने हेतु अभिगृह ले लिया। जिससे जैन समाज का कोई भी सदस्य तपस्या का पारणा पूर्ण कराने में अपनी सहभागिता निभा सकता है। ऐसे में अभिगृह श्रावक की तपस्या एक उपवास से बढ़कर पांच उपवास तक पहुंच चुकी थी। पुरा जैन समाज इनका अभिगृह की तपस्या पूर्ण करने हेतु इनके निवास स्थान पर तपस्या का पारणा करने हेतु प्रयास कर रहे थे परन्तु किसी भी समाजजनो को सफलता प्राप्त नही हुई ऐसे मे

उपरोक्त जानकारी देते हुए मयंक चपलोत ने बताया कि इसी प्रयास की कड़ी में समाजजनो की उपस्थिति में मनीष चपलोत द्वारा राजेश सकलेचा से निवेदन किया कि इनको मांगलिक सुनाई जाए। यह बात स्वीकार करते हुए सकलेचा द्वारा सभी समाजनो की उपस्थिति में अभीगृह श्रावक को मांगलिक सुनाई गई। मांगलिक पूर्ण होते ही अभिगृह श्रावक श्री तांतेड़ द्वारा अभीगृह की पर्ची  समाजजनो के बीच में रखी और कहा कि यही मेरा अभिगृह था।  कोई भी श्रावक मुझे मांगलिक सुनायेगा उसी के हाथो से तपस्या का पारणा करूंगा। उसी समय श्री तांतेड़ का संघ द्वारा सम्मान भी किया गया। सकलेचा एवं चपलोत के द्वारा अभिगृह श्रावक श्री तांतेड़ का समाजजनो की उपस्थिति में पारणा कराकर तपस्या की सुखसाता पुछी।
यह रहे उपस्थित
संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, दिगम्बर संघ अध्यक्ष सुनील जैन, पारस पोखरना, दिलीप कांठेड़, राजेश धाकड़, सुरेन्द्र संचेती, शरद जैन, सुनील सकलेचा, सतीश जेन, मनोज वागरेचा आदि सदस्य उपस्थित थे।

MP NEWS24-नागदा-खाचरौद लियाफी द्वारा एलआईसी परिवार से नवनिर्वाचित पार्षदद्वय श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत एवं प्रमोदसिंह चौहान का शाखा नागदा में गुरूवार को लियाफी पदाधिकारियो की उपस्थिति में पुष्पहार पहना एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। बुधवार को नगर पालिका चुनाव के जारी हुए परिणाम में लियाफी सदस्य श्रीमती गेहलोत एवं श्री चौहान पार्षद चुने गये जिनका स्वागत कार्यक्रम लियाफी द्वारा शाखा कार्यालय में आयोजित किया गया।

स्वागत कार्यक्रम में लियाफी अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार आपने भारतीय जीवन बीमा निगम में लोगो के प्रति विश्वास अर्जित किया है ठीक उसी प्रकार नगर के सम्माननीय नागरिक बंधु ने आप दोनो के प्रति अपना अटूट विश्वास व्यक्त किया है। आप नगर की उन्नति में एक नई परिभाषा लिखेंगे, ऐसा हमारा मानना है। श्री गुप्ता ने संभावना व्यक्त की है कि लियाफी सदस्य श्रीमती गेहलोत को नगर पालिका नागदा का अध्यक्ष तथा श्री चौहान को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना लगभग तय है जो कि लियाफी नागदा के लिये गौरव की बात होगी। इस हेतु पार्षदद्वय को अग्रिम बधाई हम सभी की ओर से प्रेषित है। श्री चौहान जो कि लियाफी के सचिव भी है तथा लगातार चौथी बार पार्षद के रूप में चुने गये है, उन्हें भी मैं हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
साथ ही लियाफी संरक्षक नरेन्द्र गांधी अपने वक्तव्य में बताया कि यदि विपक्ष मजबूत हो तो सत्ता पक्ष सही दिशा में कार्य करने हेतु उचित प्रयास करता है। लियाफी के वरिष्ठ साथी उमेश कुमार पाण्डे द्वारा पार्षदद्वय को मंगल शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। लियाफी के वरिष्ठ साथी डॉ. केएल गामी ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि लियाफी के दो सदस्य इस नगर का प्रतिनिधित्व करेंगे। आशा करते है कि वे अपनी कार्यकुशलता से नगर में सेवा कार्य करते हुए लोगो के विश्वास पर खरे उतरेंगे। पूर्व सरपंच लालसिंह आंजना ने बधाई देते हुए कहा कि आप द्वय की ऐतिहासिक जीत हुई है। पुरे लियाफी परिवार की ओर आपको शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। इस मौके पर वरिष्ठ साथी नरेन्द्र गांधी, उमेश कुमार पाण्डे, लालसिंह आंजना, कैलाश त्रिवेदी, सुरेन्द्र जैन, डॉ. राम होशीला राही, पवन गुप्ता, बालमुकुन्द बुवा, रामप्रकाश मिश्रा, रोहित साहनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन लियाफी कोषाध्यक्ष जयप्रकाश साहनी ने किया एवं आभार पवन गुप्ता ने माना।

MP NEWS24-बुधवार को नगर पालिका परिषद के घोषित परिणामों में भारतीय जनता पार्टी ने परिषद में एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है। भाजपा के जहॉं 22 पार्षद विजयश्री का वरण करने में सफल रहे वहीं कांग्रेस 13 पार्षद ही जीत सके। ऐसे में बहुमत का आंकडा भाजपा के पक्ष में रहा तथा भाजपा एक बार फिर नगर पालिका में बोर्ड बनाने में सफल रही है। जहॉं पुरे शहर में कांग्रेस के बहुमत में आने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के बागीयों ने पुरा गणित बिगाड दिया। कांग्रेस के दिग्गज नेता जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी मात्र 1 वोट से चुनाव हार गए। श्री स्वामी की हार की चर्चा पुरे नगर में रही। किराना व्यापारी संघ के संरक्षक एवं वरिष्ठ व्यापारी मनोज राठी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडा लेकिन वह भी सफल नहीं हो सके, श्री राठी भाजपा के गढ माने जाने वाले वार्ड क्र. 12 में पिछले चुनावों के मुकाबले हार के अंतर को कम करने में तो सफल रहे बावजुद इसके वह 74 वोट से चुनाव हार गए। भाजपा की बात करें तो यहॉं वार्ड क्र. 22 से चुनाव जीते प्रकाश जैन ने उनके वार्ड में अन्य दलों व निर्दलीयों के रूप में किस्मत आजमाने वाले शेष सभी प्रत्याशीयों की जमानत जप्त करवा दी। नगर पालिका चुनाव में श्री स्वामी की एक वोट से हार तथा श्री जैन का सामने खडे सभी प्रत्याशीयों की जमानत जप्त करा कर जीतना इतिहास के रूप में दर्ज होगा। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडे बद्रीलाल सेठिया को मात्र 1 वोट मिला।

कांग्रेस नेता स्वामी की हार की चर्चा रही हर नागरिक की जुबां पर
नागदा नगर पालिका के चुनाव को लेकर कांग्रेस की परिषद बनने के कयास राजनीतिक कार्यकर्ताओं ही नहीं अपितु नागरिकों द्वारा भी लगाए जा रहे थे, लेकिन 13 जुलाई को हुए मतदान के बाद, छाई चुप्पी ने सभी संभावनाओं पर विराम लगाने का कार्य किया। बुधवार को मतगणना के बाद भाजपा की प्रचण्ड जीत से जहॉं भाजपाई खेमे में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण छाया रहा, वहीं अप्रत्याशीत रूप से पिछडे कांग्रेस खेमे में अब मंथन का दौर चल रहा है। कांग्रेस के सशक्त उम्मीदवार सुबोध स्वामी का मात्र 1 वोट से हार जाना भी वार्ड क्र. 19 ही नहीं अपितु पुरे नगर के लिए दुर्भाग्य के रूप में देखा जा रहा है। पूर्व पार्षद श्री स्वामी का नाम जनता के हितों को लेकर आवाज उठाने में जहॉं प्रमुख रूप से लिया जाता है वहीं कांग्रेस के इस सशक्त उम्मीदवार का नगर पालिका में नहीं पहुॅंचना अब विपक्ष के लिए कमजोर साबित होगा।
अनुमान के विपरित मात्र एक निर्दलीय जीत सका चुनाव
पूर्व पार्षद फिरोज आजम के पुत्र सोहेल आजम ने वार्ड क्र. 11 में भाजपा एवं कांग्रेस को पटकनी देते हुए निर्दलीय चुनाव जीत लिया। सोहेल ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदीयों को हरा कर 224 मतों के बडे अंतर से जीत हांसिल की। यहॉं निर्दलीय उम्मीदवार आजम को 676 मत प्राप्त हुए वहीं भाजपा के योगेश जोनवाल को 455 व कांग्रेस के विजय मीणा को 213 मत हांसिल हुए।
दोनों प्रमुख दलों में बडे अंतरों से जीते उम्मीदवार
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्राप्त आंकडों के मुताबिक 500 से अधिक मतों से जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची में जहॉं भाजपा के सुमीत यादव 891, प्रकाश जैन 769, संतोषबाई 614, बबीता रघुवंशी 608 तथा गौरव यादव 578 मतों से जीते वहीं कांग्रेस के कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह 719, माधुरी धवन 626, प्रमोदसिंह चौहान 542 मतों से जीते।
प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक चौबंद
मतगणना के दौरान सुरक्षा प्रबंध एवं प्रशासनिक व्यवस्था पुरी तरह चाक चौबंद रही। जिले से आऐ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यहॉं अनुभाग के अधिकारियों ने सारी व्यवस्थाओं को बखुबी संभाल रखा था। मतों की गिनती के दौरान कहीं कोई अव्यवस्था होने की जानकारी नहीं मिली। वहीं सुरक्षा के प्रबंध भी तगडे रहने के कारण किसी तरह के विवाद की खबर प्राप्त नहीं हुई है। निर्वाचन के पश्चात प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्डो में शांतिपूर्ण तरीके से आभार जुलुस निकाले। एडीएम संतोष टैगोर, निर्वाचन अधिकारी एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार आशीष खरे, एसडीओपी , थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम प्रभारी करणसिंह पाल, मुनपा अधिकारी सीएस जाट एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी पुरी तरह मुस्तैद दिखाई दिए। परिणामों की घोषणा के बाद सभी निर्वाचित पार्षदों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
बॉक्स
प्रशासन के दुरूपयोग के साथ पैसे, शराब आदि बांटने के आरोप लगे भाजपा पर
नगर पालिका चुनाव में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि जनता का निर्णय स्वीकार है नागदा नगर पालिका में भाजपा की जीत का कारण पैसे, शराब, प्रशासन का दुरूप्रयोग, वोटर लिस्ट में नामों की गडबडियां तथा निर्दलीय कांग्रेसी उम्मीदवार है। चार सीटे कांग्रेस 100 वोट के अंदर ही हारी है इन सबके बावजुद भी कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी पुरी ताकत के साथ मैदान में डटे रहे तथा कांग्रेस को जिताने का पुरा प्रयास किया इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र की जनता तथा जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उनके प्रति कांग्रेस पार्टी की ओर से आभार व्यक्त करता हुं।

MP NEWS24-नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर आज बुधवार को नगर पालिका परिषद के 36 वार्डो के पार्षद पद उम्मीदवारों के लिए 13 जुलाई को डाले गए मतों की गणना होना है। मतगणना के पूर्व मंगलवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना स्थल का दौरा कर मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

रिर्टनिग ऑफिसर एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, एसडीओपी, तहसीलदार आदि अधिकारियों ने बिरलाग्राम स्थित भारत कॉमर्स विद्यालय पहुॅंच कर मतगणना कक्षों में की गई व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को भी इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। ऐसे में कोई भी रिर्टनिंग ऑफिसर, सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के अलावा अन्य कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मतगणना स्थल पर मोबाईल नहीं लाऐगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें मतगणना कक्ष, मिडिया रूम एवं अन्य व्यक्तियों के बैठने वाले स्थान शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी अधिकारियों द्वारा ली गई। मतगणना के दौरान भारी पुलिस बल क्षेत्र में तैनात रहेगा तथा पल-पल की जानकारी निर्वाचन आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे जाने के निर्देश दिए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक मतगणना कक्ष की विडियोग्राफी भी की जा रही है।

MP NEWS24-मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में महासति श्री दिव्यज्योतिजी एवं पूज्य काव्याश्रीजी ने कहा कि मानव जीवन लाखो जीवा योनियों में परिभ्रमण के बाद शुभ कर्माे के उदय एवं पुण्य कर्माे के उदय से मानव प्राप्त होता है एवं जैन कुल एवं धन धान्य से भरपुर घर एवं परिवार प्राप्त होता है। नरक की गति बड़ी दुःखदायक एवं स्वर्ग की गति बड़ी सुखदायक होती है क्योंकि देने वाला देव एवं पाने या लेने वाला दानव प्रकृति का होता है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि विभिन्न शहरों से गुरू भक्तों का आवागमन निरंतर चल रहा है। मधुबाला निर्मल चपलोद के आठ उपवास की तपस्या चल रही है। जाप की प्रभावना का लाभ विजया बहन लुणावत सांवेरवाला ने लिया। अतिथि सत्कार का लाभ राजेन्द्र कांठेड़, धर्मचक्र की तपस्या का लाभ सुरेन्द्र पितलीया ने लिया। संचालन श्रेणीक बम ने किया एवं आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत व सतीश जैन सांवेरवाला ने माना। सभा में प्रमुख रूप से अनुज कांठेड़, मनोज चपलोत, बसन्तीलाल बेरछावाला, विलास पावेचा, हितेश कांठेड़, अभय चपलोत, अनिल पावेचा, चंदनमल संघवी, सरोज सांवेरवाला, रेशमबाई भटेवरा, बिन्दु कांठेड़, साधना जैन, अमृतबहन मारू, रानु आशीष वोरा, रसीला कांठेड़, मुन्नीबाई छोरीया, मधुलिका नाहर, सोनाली बुडावनवाला आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- जनता द्वारा शहर में कौन से दल को सरकार बनाने हेतु अपने मतों की आहुती दी है इसका फैसला आज बुधवार को हो जाऐगा। विगत एक माह से चल रही नगर सरकार की निर्वाचन प्रक्रिया परिणामों के साथ ही पूर्ण होगी। हालांकि बुधवार को शहर के 36 वार्डो के पार्षद उम्मीदवारों के परिणाम आऐंगे तथा इन निर्वाचित पार्षदों में से ही बाद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी चुने जाऐंगे। परिणामों की घोषणा के पूर्व तक प्रदेश में सबसे धनाड्य मानी जाने वाली नगर पालिका पर आखिर किस दल का कब्जा होगा इसके कयास भी देर रात तक लगते रहे। दोनों ही राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने वार्डो में पुरे दमखम के साथ चुनाव लडा तथा परिणामों के प्रति भी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जनता ने आखिर किसे चुना है इसका फैसला तो मतपेटियों के खुलने के बाद ही सामने आऐगा।

मतगणना हेतु प्रशासन ने किए हैं पुख्ता इंतजाम
मतगणना से पूर्व रिर्टनिंग ऑफिसर एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर नपा निर्वाचन में हिस्सा लेने सभी अभ्यर्थीयों की एक आवश्यक बैठक दोपहर 1 बजे आहुत कर उन्हें मतगणना से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। एसडीएम ने बताया कि भारत कॉमर्स विद्यालय में बनाऐ गए मतगणना परिसर में प्रत्येक अभ्यर्थी की और से तीन लोगों को प्रवेश दिया जाऐगा जिसमें से एक अभ्यर्थी, एक पोलिंग एजेन्ट एवं एक काउन्टींग एजेन्ट होगा, लेकिन इनमें से केवल एक व्यक्ति को ही मतगणना टेबल पर बैठने की अनुमती होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में प्रातः 7 बजे से प्रवेश की अनुमती होगी, 8 बजे स्ट्रांगरूम को खोला जाऐगा तथा 9 बजे मतगणना प्रारंभ कर दी जाऐगी। श्री गोस्वामी ने बताया कि मतगणना हेतु 6 अलग-अलग कमरों में 6-6 टेबल लगाई गई है जहॉं अलग-अलग वार्डो की ईवीएम मशीनें गणना हेतु लाई जाऐगी तथा जिन वार्डो में एक से अधिक मशीनें हैं वहॉं प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ चरण के तहत मतगणना की जाऐगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित होगा। बैठक के दौरान एसडीओपी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण मौजुद थे।
दोनों ही दलों ने बुलाई अपने-अपने उम्मीदवारों की बैठक
मतगणना से पूर्व कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की बैठक रख कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए तथा मतगणना के दौरान चौकस रहने की हिदायत भी दी गई है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। अब उंट किस करवट बैठेका इसका फैसला आज हो जाऐगा।

MP NEWS24-इनरव्हील क्लब नागदा ने अपने वर्क्स वंडर की थीम के तहत रविवार के दिन किशोर नवजीवन संस्थान बीसीआई स्टाफ कॉलोनी बिरलाग्राम पर पहुंचकर वहां अध्ययनरत 50 से ज्यादा निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया।

सत्र 2022-23 के तहत इनरव्हील क्लब नागदा का यह पहला सेवा प्रकल्प नवीन अध्यक्ष श्रीमती अंजू कांठेड़ एवं सचिव श्रीमती सोनम कांठेड़ के सानिध्य में किया गया, जिसमें सभी ग्रुप सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्लब की नवीन अध्यक्ष श्रीमती अंजू कांठेड़ ने इस अवसर पर सभी क्लब सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं किशोर नवजीवन संस्थान को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी तरह के सेवा प्रकल्प के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए जो हो सकेगा वह क्लब हमेशा करता रहेगा। इस अवसर पर क्लब की सदस्य श्रीमती जया राठी, रेखा कांठेड़, शैली सलूजा, स्वाति राठौर, सोनी सलूजा, प्रीति कांठेड़, सुरभि अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

MP NEWS24-सावन माह के पहले सोमवार पर शहर के प्रमुख भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों का तांता दिनभर लगा रहा। सोमवार को सुबह से ही चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, हॉस्पिटल मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर, बस स्टेण्ड स्थित शिवजी के मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भक्तगण बडी संख्या में पहुचे तथा भगवान की पूजा-अर्चना की। शाम को छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सावन सोमवार के अवसर पर भगवान की सवारी भी निकाली।

तेज बारिश के चलते मॉं चामुण्डा का मंदिर हुआ जलमग्न
सोमवार की सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते तथा केचमेंट एरिए में लगातार हो रही बारिश के बाद चंबल का जलस्तर भी काफी बढ गया है। चंबल के सभी डेम लबालब होकर हनुमान डेम से पानी ओव्हर फ्लो हो रहा है। सोमवार को मॉं चामुण्डा का मंदिर भी पुरी तरह से जलमग्न हो गया। ऐसे में श्रृद्धालुओं ने पुलिया पर से ही माता चामुण्डा के दर्शन किए।
बॉक्स
तेज बारिश से कई स्थानों पर भरा पानी
तेज बारिश के चलते शहर की कई सडकें पुरी तरह से तालाब बन चुकी थीं। जवाहर मार्ग स्थित पुराना बस स्टेण्ड, न्यायालय परिसर आदि स्थानों पर जल भराव की स्थिति देखी गई। जिसके चलते नागरिक, अभिभाषक एवं पक्षकारगण आदि परेशान भी होते रहे।

MP NEWS24-लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना और देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्त्वावधान में 86 बौद्धिक दिव्यांगजनों को एडीप योजना के तहत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यान्गजन सशक्तिकरण संस्थान सिंकदराबाद के माध्यम से टीएलएम किट का वितरण किया गया।

स्नेह संस्थापक एवं केन्द्रीय दिव्यान्गजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य पंकज मारू ने बताया कि उनके द्वारा केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को देश भर के विभाग से सम्बद्ध बौद्धिक दिव्यांगजन के विशेष विद्यालयों में अध्यान्रत विशेष बच्चों को टीएलएम किट राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यान्गजन सशक्तिकरण संस्थान के माध्यम से एडीप योजना के अंतर्गत वितरित करने का सुझाव दिया गया था। विभाग द्वारा इस पर कार्यवाही करते हुए देशभर के 17000 बौद्धिक दिव्यांगजनों को इस हेतु चयनित कर किट वितरित करने का निर्णय लिया गया है। लगभग दस हजार रूपये मूल्य की इस किट में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को उनकी आयु के अनुसार दैनिक जीवन यापन के लिए आवश्यक गतिविधियों को सिखाने हेतु विभिन्न सामान एवं पुस्तके प्रदान की जाती है। स्नेह के लायंस हाल में आयोजित एक सादे समारोह में समेकित क्षेत्रीय केंद्र राजनांदगांव के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेंद्र कुमार प्रवीण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग उज्जैन के संयुक्त संचालक साबिर अहमद सिद्दकी तथा लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष झमक राठी के आतिथ्य में स्नेह के 6 वर्ष से अधिक आयु के चयनित 86 बच्चों को इन किट का वितरण किया गया तथा अभिभावकों एवं स्नेह के प्रशिक्षकों को किट के प्रयोग संबधी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर लायन राजेश मोहता, अजय गरवाल, घनश्याम राठी, कमलेश नागदा, महेशचन्द्र राठौर, रमेश सिलावट,  दिनेश परमाल, चन्दनसिंह, सुनील गौतम, जीवेन्द्र बिसेन, रंजीता तंवर, पूजा खेरवार, दीपिका भावसार, सविता उपाध्याय,  अनिल कँवर आदि उपस्तिथ थे।

MP NEWS24-करोना के बाद से शैक्षणिक गतिविधियां धीरे-धीरे लौटने लगी है तथा छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ स्कूल आने लगे हैं। विद्यालय परंपरा अनुसार इस वर्ष विद्यालय चुनाव सोमवार को निर्धारित किए गए जिसमें करीब विद्यालय के 600 छात्र छात्राएं क्लास प्रतिनिधि एवं स्कूल हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल को वोट डालकर चुने गए। चुनाव लेकर बच्चों में काफी उत्साह था, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय संरक्षक ओपी जायसवाल, पत्रकार प्रफुल्ल शुक्ला, हरीश पांचाल उपस्थित थे।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के साथ कुल 40 शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई थी। ज्ञातव्य रहे हेड बॉय एवं हेड गर्ल  के रूप मे दीपक मीणा, जतिन राठौर, हिमांशी दासवाणी, मनीषा बोधाले, प्रगति सोनगरा चुनाव मैदान में थे। चुनाव की प्रणाली ठीक उसी तरह होती जैसे नगर पालिका एवं विधानसभा चुनाव होते हैं कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्रीमती प्रीति कमलेश जायसवाल, श्रीमती रूबी आनंद, नमन जायसवाल चुनाव निर्वाचन अधिकारी दिनेश मीणा, जितेंद्र अग्रवाल अमन जायसवाल श्रीमती गीता वर्मा, नोडल अधिकारी आसिफ हुसैन, हेमंत सूर्यवंशी, श्रीमती रश्मि वेद श्रीमती नाज़नीन कुरेशी, चुनाव मीडिया प्रभारी हरीश मालवीय, विशेष सहयोग वंदना शर्मा, सपना परिहार, मनीषा ठाकुर, गोरी अग्रवाल, सविता शुक्ला, कविता मालवीय, रानी सोनी, कल्पना राणावत, निशा टाक, रितेश गुर्जर, सोना सोनी, दीपिका सोनी, ममता शिकारी, मधु यादव, मीराली चांबुलवार, कुंजलता शर्मा, सपना अरोड़ा, सुनीता पोरवाल, ममता शिकारी, मधुबाला यादव, पवन प्रजापत, प्रियंका श्रीवास्तव, ज्योति भारद्वाज, आयुषी राठौर, अनुष्का जोशी, सुमन मोदी, मोहिनी जोशी, रचना गोमें, ममता कुवल, अरुण मीणा। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र अग्रवाल ने किया एवं आभार विद्यालय उप प्राचार्य रूबी आनंद ने माना उक्त जानकारी नमन जायसवाल एवं हरीश मालवीय द्वारा दी गई।
चुनाव के नतीजे इस प्रकार रहे।
हेड बॉय - दीपक मीना, हेड गर्ल - मनीषा बदहाले, कक्षा प्रतिनिधि के नतीजे कक्षा 5 - दिव्यांशी जटिया, प्रथम भूरत, कक्षा 6 - इंद्र बिलवाल, यश श्रीवास्तव,, कक्षा 7 - कृतिका सेन, कक्षा 8 - सलोनी प्रजापत, कुलदीप आंजना, कक्षा 9 - उजमा शेख, कुलदीप चावड़ा, कक्षा 10 - मुस्कान। सिसोदिया, मो.इमरान, कक्षा 11 - संजना पोरवाल, पंकज पिपलोदिया विजेता रहे।

MP NEWS24- सदगुरु महाराज श्रीश्री 1008 श्री पुश्करानंदजी, श्री श्री 108 श्री सुखदेव आनंदजी महाराज की प्रेरणा से पिछले 33 वर्षों से नागदा नगर से बिना किसी राजनीतिक संरक्षण के शिवभक्तों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष भी सार्वजनिक श्री जन्मेजय महादेव कावड़ यात्रा समिति द्वारा लगातार 34वें वर्ष में 24 जुलाई रविवार सुबह 7 बजे सार्वजनिक श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से चंबल मैया का जल लेकर उज्जैन बाबा महाकाल के जलाभिषेक के लिए प्रस्थान करेगी।

यात्रा के संयोजक नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि कोरोना काल में भी कावड़ यात्रा की ध्वजा बाबा महाकाल के द्वार तक पहुंची थी। इस कावड़ यात्रा यात्रा के दौरान भव्य भजन संध्या एवं रात्रि विश्राम रविवार उन्हेल धाकड़ धर्मशाला में रहेगा। वहीं सोमवार को यात्रा धाकड़ धर्मशाला से सुबह 7 बजे उज्जैन की ओर प्रस्थान करेगी। उज्जैन में रात्रि विश्राम अन्नपूर्णा धर्मशाला में रहेगा।
सार्वजनिक श्री जन्मेजय महादेव कावड़ यात्रा के भक्तों के द्वारा 26 जुलाई मंगलवार सुबह 7 बजे  बाबा महाकाल का जल अभिषेक महाकाल प्रशासन द्वारा दिए गए समय नियम अनुसार किया जाएगा। जो भी माता, बहने, श्रद्धालु भगत इस कावड़ यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं वे सभी श्रद्धालु रविवार सुबह 7 बजे तक सार्वजनिक श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे ओम नमः शिवाय, बम बम महाकाल की जय घोष के साथ कावड यात्रा में सम्मिलित हो।

MP NEWS24-मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि धर्मसभा में महासति श्री दिव्यज्योतिजी महासति दिप्तिश्रीजी पूज्य काव्याश्रीजी ने कहा कि जो भी मानव धर्म की शरण में जायेगा, उसका परिणाम अपने आप पायेगा। धर्म के प्रभाव एवं आस्था एवं विश्वास से जो भी अपनी शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं का समाधान सुगमतापूर्वक प्राप्त कर सकता है एवं उसका कुछ भी नहीं बिगड़ता है। हमारा धर्म अहिंसक है, हिंसा में विश्वास नहीं करता है। हमको अपने जीवन में 24 घंटे में केवल 60 मिनट ही धार्मिक कार्याे के साथ जप, तप के साथ धार्मिक सत्संग करना चाहिये।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज से सत्ताईस दिन तक सत्ताईस बहनों का सामुहिक उवसग्गहर स्त्रोत का जाप प्रारम्भ किया। प्रश्न मंच की प्रभावना श्रेणीक बम एवं अतिथि सत्कार का लाभ राजेन्द्र कांठेड़ ने लिया। तपस्या में रमेश तांतेड़ ने 4 उपवास पूर्ण कर पारणा किया। श्रीमती संगीता सुनील सकलेचा की 3 उपवास की तपस्या चल रही है। संचालन अरविन्द नाहर ने किया एवं आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना। सभा में प्रमुख रूप से संगीता बम, प्रिया नवावदावाला, ममता दलाल, विमलाबाई मुरडिया, श्रीमती अंजु कांठेड, लीलाबाई छाजेड


, सीमा लुणावत सांवेरवाला, निर्मला नवादावाला, इन्दु पावेचा, निर्मला बोहरा आदि उपस्थित थी।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget