January 2022

MP NEWS24-महावीर इंटरनेशनल सर्विस आर्गेनाईजेशन (एमआईएसओ) द्वारा रविवार को वर्धमान स्थानकवासी के अध्यक्ष हेतु प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला को मनोनित करने पर उनका शॉल, श्रीफल, पगडी बांध कर व मोतीयों की माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर एमआईएसओ ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला, अध्यक्ष सुशील मोदी, संतोष नाहटा, विमल कटलेचा, जितेन्द्र ओझा, निर्मल दलाल, मनोज गांग, अशोक कोलन, पंकज पोरवाल, सुरेश ओरा, सुरेश नाहटा, नरेन्द्र जैन, दीपक दलाल, राजेन्द्र लुणावत, प्रमोद कोठारी आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-अशासकीय शाला संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सोमवार को पॉंच सुत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को सौंपा।

प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यालयों को कोरोना गाईडलाईन के अनुसार अति शीघ्र खोले जाऐ, आरटीई की राशि वर्ष 2011-12 से लेकर वर्तमान वर्ष का भूगतान संस्थाओं को अतिशीध्र करवाय जावे, कक्षा पहली से आठवीं तक का नवीनीकरण विगत वर्षो की तरह एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन करने हेतु आदेश जारी किए जाऐ, हाई स्कुल एवं हायर सेकेण्डरी स्कुल स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण संभागीय संयुक्त संचालकों द्वारा अमान्य किया गया है समस्त स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण करने हेतु आदेश जारी किया जावे, जिन हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों द्वारा मान्यता नवीनीकरण हेतु किन्हीं कारणों से बस आवेदन नहीं कर सके हैं उन संस्थाओं को आवेदन करने हेतु एक अवसर प्रदान किया जाए।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मांग करती है कि उपरोक्त समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण करवाऐं जिससे की कोरोना काल में प्रभावित प्राईवेट विद्यालय संचालकों को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपते समय श्री चौहान के अलावा सचिव सुधीरसिंह चौहान, मनीष पोरवाल, राकेश ओरा, संतोष शर्मा, विष्णु कुमावत, रमेश सेठिया, गजेन्द्रसिंह गौर, रामसजीवन नोरासी, आशीष जायसवाल, लक्ष्मीनारायण चौहान आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लक्कड़ दास मंदिर में रविवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गांधीजी की जीवन शैली व नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहे जाना विषय पर प्रकाश डाला गया। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्मचारी श्री रामस्वरूप महाराज बनबना ने अपना वक्तव्य दिया और विषय पर प्रकाश डाला तथा सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक गिरधारीसिंह शेखावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य था कि वर्तमान में कांग्रेसी विचारधारा द्वारा नाथूराम गोडसे के इस कृत्य को हिंदू आतंकवाद के रूप में दुष प्रचारित किया जा रहा है। जिस भ्रांति को दूर करने हेतु श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में विचार गोष्ठी का आयोजन लक्कड़ दास मंदिर में किया गया। आयोजन में बताया गया कि नाथूराम गोडसे भी एक देशभक्त था, साथ वह जिस जाती व पेशे से था इस तरह के हिन्दू आतंकवाद शब्द से समुचित हिन्दू जाति को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। गोष्ठी में शहर के वरिष्ठ बुद्धिजीवी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से हनुमान प्रसाद शर्मा, गुलजारीलाल त्रिवेदी, गोपाल यादव, अशोक मावर, नरेंद्र कोठारी, राजेश गगरानी, पंकज नामदेव, भरत पाटीदार, प्रेम भाटिया, नंदकिशोर शर्मा, महेश व्यास, गिरवरसिंह गौतम, अर्जुन बागड़ी, छोटे मल्लाह, अनिल जोशी, गिरधारी सोनी, हेमंत त्रिपाठी, जितेंद्र, निलेश मेहता, राहुल तिवारी, संजय कोठारी, मोहनलाल पांचाल, श्रीराम शर्मा  आदि मौजूद रहे।

MP NEWS24-अमलावदिया रोड निवासी निराश्रित एवं लकवाग्रस्त युवक अनुप शर्मा को मोहनश्री फाउण्डेशन ने शेष जीवन हेतु अपने यहां आसरा दिया है।

उक्त जानकारी देते हुए मोहनश्री फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि  अनुप शर्मा जो कि 5 वर्ष पूर्व लकवाग्रस्त होकर एवं परिवार में कोई भी नहीं होने से लकवाग्रस्त स्थिति में अपने मकान में अकेले शेष जीवन काफी दुखमय तरीके से व्यतीत कर रहा था। लकवाग्रस्त होने की वजह से कोई काम भी नहीं कर पाता है। आय का कोई साधन नहीं होने के कारण प्रतिदिन 4 किलोमीटर पैदल चलकर रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित अन्नक्षेत्र में भोजन के लिये आता था। लगभग 1 वर्ष पूर्व निराश्रित प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग के लिये अनुप मेरे पास आया था। जब मैंने अनुप से बात की तथा उसकी स्थिति को जाना तो मैंने उन्हें अपने साथ चलने को कहा और पिछले 8 माह से मोहनश्री फाउण्डेशन के संरक्षण में रखा गया है। यहां उनके खाने-पीने की सारी व्यवस्था मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा की जा रही है।
श्री राठी ने आगे बताया कि मैं अनुप की सभी तकलीफे खत्म नहीं कर पाया लेकिन उनकी जिंदगी को आसान बनाने का एक प्रयास किया है। गौरतलब है की मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा मानव सेवा के कार्य अपने पिता स्वर्गीय मोहनलाल जी राठी की स्मृति में किए जाते है और राठी परिवार इसके लिए किसी भी तरह की बाहरी या शासकीय सहयता नही लेता है।

MP NEWS24-नागदा-खाचरौद विधानसभा में वर्ष 2017 से स्वीकृत रूके हुए कार्याे के लिये पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत द्वारा अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, पीडब्ल्यूडी. एसडीओ गौतम अहिरवार के साथ चर्चा कर कार्यो को पूर्ण करने हेतु कहा।

अधिकारियों ने बड़ा चिरोला से लुहारी, सुरेल, संदला, मगदनी, भाटीसुड़ा, नागदा रोड़ को अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ कर बारिश से पूर्व कार्य को पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के मड़ावदा फन्टा से चिरोला, थड़ोदा से बोरदिया फन्टा, बोरदिया से रिंगनिया, मीण से बंजारी, किलोड़िया से निनावटखेड़ा तक की सड़क डामरीकरण का कार्य अप्रेल तक पूर्ण करने का आश्वस्त किया।
पूर्व विधायक द्वारा नागदा ग्रामीण मण्डल की बैठक में सभी पालक संयोजक शक्ती केन्द्र आईटी सेल विस्तारक व बुथ विस्तारक को अपने बुथ पर जो भाजपा का आनलाईन अपडेट चल रहा है उसको पुरी जिम्मेदारी से आगामी 3 दिवस में कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में खादी ग्राम अध्यक्ष जितेन्द्र लीटोरिया का स्वागत नागदा-खाचरौद ग्रामीण मण्डल द्वारा किया गया।
बैठक में नागदा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दिनेश जाट, खाचरौद ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अजयसिंह पंवार, जिला मंत्री जीवनसिंह आंजना, महामंत्री मोहनसिंह राठौर, संदला, लुहारी, संडावदा, गेडावदा, मदगनी, अमलावदिया के पालक, संयोजक, सहसंयोजक एवं मण्डल पदाधिकारी व आईटी बुथ विस्तारक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MP NEWS24-स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर एसडीएम एवं नगर पालिका प्रशासक आशुतोष गोस्वामी व मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट ने सोमवार दोपहर को नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छता को लेकर बैठक ली। बैठक में प्रशासक द्वारा बताया गया कि फरवरी माह स्वच्छता संकल्प के रूप में मनाया जाएगा साथ ही आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में निकाय को ओडीएफ प्लस प्लस,  जीएफसी स्टार रेटिंग एवं प्रेरक दौड़ में उत्तम स्थान प्राप्त करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान प्रशासक श्री गोस्वामी द्वारा निकाय की टेक्निकल टीम एव स्वच्छता टीम को सर्वेक्षण की तैयारियों को समय सीमा में पूर्ण किये जाने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने नागदा को नंबर वन बनाने में हम सभी की जिम्मेदारी है, नागदा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नपा का सहयोग करें।
बैठक में नपा एक्जिक्यूटिव इंजीनियर जीएल गुप्ता, इंजीनियर शाहिद मिर्जा, नीलेश पंचोली, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, लेखापाल मनोजसिंह पंवार, नीलेश रघुवंशी, राकेश पंवार, पवन भाटी, दीपक जाटव, संदीप चौहान आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-बिरला सेल्युलोज़ जो कि आदित्य बिड़ला समूह की एक लैगशिप कम्पनी, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का पल्प एवं फाइबर से जुड़ा व्यवसाय है, के द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत कम्पनी ने अपने सभी कार्य संचालनों में कुल कार्बन उत्सर्जन को वर्ष 2040 तक ज़ीरो स्तर पर लाने के लक्ष्य को स्पष्ट किया है। कम्पनी ने यह भी घोषणा की है कि 2035 तक ही उसके इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेने की संभावना हो सकती है। उल्लेखनीय है कि मैन-मेड यानी मानव निर्मित सेल्युलॉइज फाइबर (एमएमसीएफ) उद्योग में वैश्विक स्तर पर किसी कम्पनी द्वारा तय किया गया यह सबसे महत्वाकांक्षी लक्ष्य है।

वर्ष 2030 तक आधा करने का लक्ष्य
उद्योग के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास के मुताबिक कम्पनी ने अपनी ग्रीनहाउस गैसेस (जीएचजी) उत्सर्जन को 2030 तक घटाकर आधा करने का भी लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की बेसलाइन 2019 की है। कार्बन न्यूट्रैलिटी एवं जीएचजी को घटाने हेतु बिरला सेल्युलोज़ की प्रतिबद्धता में स्कोप 1, स्कोप 2 व स्कोप 3 उत्सर्जन के स्तर शामिल हैं। साथ ही इसमें प्रबंधित जंगलों में कार्बन प्रच्छादन तथा विज्ञान आधारित विधियों के प्रयोग से इस प्रक्रिया को संचालित करने जैसे कदम भी शामिल हैं। बिरला सेल्युलोज़ के कुल ज़ीरो उत्सर्जन वाली यह घोषणा, जलवायु परिवर्तन तथा किफायती व स्वच्छ ऊर्जा पर आधारित यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजीज़) 7 व 13 के साथ जुड़ी है।
बिरला सेल्युलोज़ निरन्तर अत्यधुनिक तकनीकों पर काम कर रहा - श्री अग्रवाल
इस घोषणा के सम्बन्ध में अपने विचार प्रकट करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड तथा बिजनेस डायरेक्टर, बिरला सेल्युलोज़ एचके अग्रवाल, ने कहा कि सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में यह बिरला सेल्युलोज़ के वैश्विक स्तर पर नेतृत्व का सहज और प्राकृतिक विकास है। बिरला सेल्युलोज़ का जलवायु लक्ष्य इसकी बिजनेस स्ट्रेटजी (व्यवसायिक रणनीति) की जड़ों से जुड़ा है जो कि जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी चुनौतियों से लड़ने का लक्ष्य रखती है साथ और अधिक सस्टेनेबल, प्रकृति आधारित व निम्न उत्सर्जन उत्पादों के लिए बदलती ग्राहक प्राथमिकताओं को अपनाने के लक्ष्य को साथ लेकर चलती है। उन्होंने आगे कहा कि एमएमसीएफ उद्योग में सात दशकों से जारी इनोवेशन की विरासत के साथ, बिरला सेल्युलोज़ निरन्तर अत्यधुनिक तकनीकों पर काम कर रहा है जो कि इस परिवर्तन काल को और गतिशील बनायेगा।
लक्ष्य तक पहुंचने की इस राह में नवीनीकृत ऊर्जा (रीन्यूएबल एनर्जी) के अधिक उपयोग को इसकी प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। साथ ही कम उत्सर्जन वाली इनोवेटिव तकनीकों में निवेश, अपने प्रबंधित जंगलों में कुल सकारात्मक कार्बन अधिग्रहण (रोक) और सर्क्युलर फैशन पर अधिक ध्यान देने पर भी काम होगा।
वर्तमान में, बिरला सेल्युलोज़ के वैश्विक कार्य संचालनों के लिये उपयोग में लाई जाने वाली करीब 40 प्रतिशत ऊर्जा रीन्यूएबल संसाधनों से प्राप्त होती है। इसके साथ ही, 2019 में ई एण्ड वाय द्वारा किये गए एक मूल्यांकन में कम्पनी द्वारा प्रत्यक्ष रूप से प्रबंधित जंगलों में कार्बन अधिग्रहण (रोक), पूरे वर्ष के दौरान ग्लोबल साइट्स से उत्सर्जित सम्पूर्ण स्कोप 1 व स्कोप 2 से अधिक रहा।
पहला ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) प्लांट स्थापित किया
बिरला सेल्युलोज़ सस्टेनेबिलिटी कार्यों में सम्पूर्ण उद्योग का नेतृत्व अग्रणी रहकर करता है। इसका उदाहरण सस्टेनेबल फॉरेस्ट्री (कैनोपी हॉट बटन रैंकिंग 2021 में 1रु1 रैंक) से स्पष्ट हो जाता है। साथ ही बिरला सेल्युलोज़ ने विस्कोज़ और लायोसेल के उत्पादन में सबसे कम जल गहनता (वॉटर इंटेंसिटी) के लिए उद्योग में एक बेंचमार्क स्थापित किया है। इसने हाल ही में एमएमसीएफ उद्योग में वैश्विक स्तर पर पहला ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) प्लांट स्थापित किया है। साथ ही बिरला सेल्युलोज़ के पास इस उद्योग में सबसे बड़ा सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम भी संचालित हो रहा है।

MP NEWS24- श्रमिकों का ऐतिहासिक समझौता संपन्न होने पर ग्रेसिम मजदूर संघ इंटक के तत्वाधान में उद्योग के वरिष्ठ अधिकारी राजीव पाठक, अनुभव भाले आदि का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। इंटक के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में उद्योग के श्रमिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री पाठक, श्री भाले, जितेन्द्रसिंह रघुवंशी आदि ने श्रमिकों को संबोधित भी किया।

MP NEWS24-राष्ट्रपिता महात्मा गांधजी की पुण्यतिथि रविवार को विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निवास पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजली दी गई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुर्जर गुड्डी दीदी, पूर्व पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, जगदीश मिमरोट, जयप्रकाश मल्लाह, अय्युब कामरेड, वरिष्ठ नेता व्हीपी शुक्ला, साबिर भाई, अशोक मीणा, बन्टु जी-9, फकरू भाई, असलम खान आदि उपस्थित थे

MP NEWS24-पूर्व पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड का जन्मदिवस उनके ईष्टमित्रों द्वारा मनाया गया। श्री धाकड के जन्मदिवस पर उनके निवास एवं कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जन्मदिवस पर श्री धाकड ने अन्नक्षेत्र पहुॅंच कर दरिद्रनारायण को भोजन भी वितरित किया। इस अवस पर राजेश धाकड मित्र मण्डल के पदाधिकारियों, विश्व युवा मण्डल, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावा ईष्टमित्रों द्वारा उन्हें पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी गई। राधीका स्टेश्नरी पर युवा नेता मनीष पोरवाल के नेतृत्व में श्री धाकड का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर एवं पुष्पमाला पहना कर जन्मदिवस की बधाई दी गई।

MP NEWS24-शासकीय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में रविवार को रूसा-वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय वर्चुअल नेशनल कॉन्फ्रेन्स का समापन हुआ। कॉन्फ्रेन्स के मुख्य संरक्षक उज्जैन संभाग के उच्च शिक्षा अतिरिक्त संचालक डॉ. आरसी जाटवा, संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीबी रेड्ी, संयोजक डॉ. सीएम मेहता एवं समन्वयक डॉ. वीणा पारिक रहे। मुख्य वक्ताओं की श्रृंखला में डॉ. रमा भार्गव पूर्व प्रोफेसर आईआईटी रूडकी, डॉ. हरीश व्यास प्रोफेसर कालीदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन, डॉ. आनन्दकर डीन डीएवीवी इन्दौर तथा अमित फिलौरा सीनियर विजलेंस ऑप्रेशन अमेजन किन्डल ने प्रथम दिवस तथा डॉ. दीपक वोरा औद्योगिक सलाहकार, डॉ. ज्योति वोरा, सीईओ धीरंग कन्सलटेन्ट एवं डॉ. वी रामानाथन एससीएसवीएमवी कांचीपुरम द्वितीय दिवस के मुख्य वक्ता रहे। सभी मुख्य वक्ताओं ने पावर पाईंट प्रजेंटेशन के जरिये उत्कृष्ट प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का आभार डॉ. वीण पारिक ने व्यक्त किया। सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रेड्डी ने समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।

MP NEWS24-आन्नद शिक्षण समिति के सदस्य यश सकलेचा ने बताया कि रविवार को रेल्वे स्टेशन परिसर मे बने मदिर के प्रागण मे दरिद्रनारयणो को समिति के द्दारा भोजन के पेकेट कुसुमबेन ओमप्रकाश खण्डेलवाल् एवं गोविन्दलाल पंडया की स्मृति में नन्है नन्है बच्चे जो कि अक्षत, आशु, दिव्याशं, आस्था, दक्ष व्यास परिवार के उपस्थित सदस्यो के द्वारा बांटे गए।

लाभार्थी श्री खण्डेलवाल एवं व्यास परिवार का सम्मान किया गया
ज्ञातव्य है कि गत रविवार को गिरीष शर्मा, सोनु शर्मा, डॉ. राहुल शर्मा परिवार के द्वारा दरिद्रनारायणो को भोजन पैकेट वितरण में सस्था को सहयोग दे चुके है। ग्रुप अध्यक्ष राघवेन्द्र वल्लभ व्यास (गुरुजी) सचिव राजेश सकलेचा ने बताया कि संगठन के माध्यम से प्रति रविवार को लाभार्थी परिवार के सहयोग से शाम को दरिद्रनारयणो को भोजन पेकेट दिये जायेगे। जो भी नगर के भक्तजन अपने जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगाठ या अन्य आयोजन के उपलक्ष्य में इस सेवा कार्य का लाभ लेना चाहते हों वह कोषाअध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र सोलंकी, पुरालाल पोरवाल, अमित बम, राजु कामरिया, नितिन पोरवाल, विजय व्यास, श्रीमती कान्ता सोलंकी, अनमोल पोरवाल् उपस्थित थे।

MP NEWS24- केन्द्र एवं राज्य की सरकारों में बैठे नेताओं द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ दिलाऐ जाने के दावे किए जाते हैं। लेकिन वास्तविकता एवं धरातल पर आज भी पात्र हितग्राही अपनी बारी आने के इंतजार में ही बैठे हुए है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की महती प्रधानमंत्री आवास योजना का हश्र भी कुछ ऐसा ही है। जहॉं अधिक से अधिक हितग्राहीयों को योजना का लाभ प्रदान किए जाने के दावे किए जा रहे हैं वहीं नागदा अनुभाग अंतर्गत शहर से चंद किलोमतीटर की दुरी पर स्थित खाचरौद जनपद पंचायत के आधा दर्जन से भी अधिक गांव ऐसे है जहॉं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ विगत 6 वर्षो में भी पात्र हितग्राहीयों को नहीं मिल पाया है। वहीं वर्ष 2022 में योजना के बंद होने के समाचार मिलने के बाद पात्र हितग्राहीयों में काफी बैचेनी है कि वह अपना मकान अब कैसे बना पाऐंगे।

शासन की क्या थी गाईड लाईन
शासन द्वारा सामाजिक सर्वेक्षण जो वर्ष 2011 में करवाया गया था उसकी सर्वे सूची को आधार माना जा रहा है। जिसके तहत खाचरौद जनपद के ग्राम रतन्याखेडी, जलोदिया जागीर, पाडसुत्या, बनबनी, खजुरिया आदि गांव हैं जहॉं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी हितग्राही को लाभ नहीं मिल पाया है। कई गरीब हितग्राही जो वर्तमान में भी कच्चे मकान में रह रहे हैं आज भी आस लगाए हुए हैं कि भविष्य में उन्हें योजना का लाभ मिलेगा तथा वह भी पक्के मकान में रह सकेंगे।
पंचायत के 150 हितग्राहीयों को योजना के लाभ का इंतजार
ग्राम पंचायत ने वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना में गांव का नहीं होने पर पंचायत ने सर्वानुमती से पात्र हितग्राहीयों का चयन कर सर्वे सूची जनपद के माध्यम से ऑनलाईन जिला पंचायत को भी भेजी जा चुकी है। जिसके तहत रतन्याखेडी पंचायत के करीब 150 हितग्राही जो आवास योजना हेतु पात्रता रखते हैं अभी तक इंतजार कर रहे हैं।
दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने दिया हितग्राहीयों को लाभ
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दो दिन पूर्व ही प्रदेश के 3 लाख 50 हजार हितग्राहीयों के खाते में करोडों की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाईन दी गई। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम भी रखा गया लेकिन ग्राम रतन्याखेडी, जलोदिया जागीर, खजुरिया, बनबनी, पाडसुत्या आदि ग्रामों के हितग्राही अपना नाम आने का इंतजार ही करते रह गए।
इनका कहना है
पंचायत द्वारा प्रार्थीनी का फार्म एवं आवेदन जियो टेग करके जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत को भेज दी गई है। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
लक्ष्मणसिंह चंद्रावत, ग्राम रतन्याखेडी
ग्राम पंचायत रतन्याखेडी में योजना के आरंभ से लेकर अभी तक मात्र एक व्यक्ति को ही आवास योजना का लाभ मिल पाया है। मामले में महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान को भी गांव आगमन पर अवगत कराया गया था, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक माह में कार्रवाई होगी, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आवास योजना का लाभ ग्राम पंचायत के हितग्राहीयों को नहीं मिल पा रहा है। योजना का लाभ दिया जाना चाहिए।
अर्जुनसिंह पंवार, पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत रतन्याखेडी

MP NEWS24-जिला कलेक्टर आशीषसिंह द्वारा संपूर्ण जिले की उचित मुल्य दुकानों की जांच के निर्देश देकर गरीब हितग्राहीयों के हित में एक बडा कदम उठाया है। नागदा शहर की 100 प्रतिशत उचित मुल्य की राशन दुकाने राजनीतिक लोगों के कब्जे में हैं, जिसके चलते शहर के पात्र हितग्राहीयों को शासन द्वारा प्रदान किए जाने वाले राशन एवं केरोसीन की वर्षो से कालाबाजारी की जा रही है। आलम यह है कि शहर के ज्यादातर कंट्रोल संचालक अपनी दुकान ही नहीं खोलते हैं तथा जो खोलते भी हैं वह हितग्राहीयों को उनके हक का राशन नहीं देते हैं। ऐसे में लम्बे समय से कालाबाजारीयों के खिलाफ आवाज उठ रही थी। रविवार को कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा तीन दुकानों की जांच के दौरान दो दुकानों में अनियमितताऐं पाई गई है जिनके विरूद्ध प्रकरण भी दर्ज किया गया है।

सर्वोदय एवं सौरभ उपभोक्ता भण्डार के संचालक पर प्रकरण दर्ज
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर आशीषसिंह के निर्देश अनुसार जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा नागदा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान सौरभ प्राथमिक उपभोक्ता भंडार नागदा, सर्वाेदय प्राथमिक उपभोक्ता भंडार नागदा तथा वर्द्धमान प्राथमिक उपभोक्ता भंडार नागदा की जांच की गई। सर्वाेदय प्राथमिक उपभोक्ता भंडार के 4 उपभोक्ताओ द्वारा बताया गया की विक्रेता द्वारा उन्हें हकदारी से कम मात्रा में सामग्री दी जाती है, वहीं जांच के समय राशन दुकान बंद होने, विक्रेता को जांच मौके पर बुलाये जाने पर फोन बंद पाए जाने से दुकान की विस्तृत जांच के लिए ’दुकान को सीलबंद कर प्रकरण निर्मित किया गया। इसी प्रकार सौरभ प्राथमिक भंडार के विक्रेता द्वारा कुछ उपभोक्ताओं को केरोसिन वितरण नही करने, राशन सामग्री प्राप्त करने पर पीओएस मशीन की रसीद नही दिए जाने के संबंध में प्रकरण निर्मित किया गया।
राशन की कालाबाजारी का अड्डा बन चुका है नागदा
यहॉं यह उल्लेखनिय है कि नागदा शहर में संचालित राशन दुकाने कालाबाजारी का अड्डा बन चुकी है। राजनीतिक दबाव के चलते शहर में संचालित दुकानों पर कभी भी कोई अधिकारी जांच करने नहीं जाते हैं तथा जो अधिकारी जाते भी हैं उन्हें बाद में सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा परेशान किया जाता है। बताया जाता है कि राजनीतिक दबाव के चलते शहर के 50 प्रतिशत हितग्राहीयों को भी उनके हक का राशन नहीं मिल पाता है। आलम यह है की केरोसीन तो डीपो से दुकान तक भी नहीं पहुॅंचता है और उसके पहले ही ड्रम ही कहीं ओर बेच दिया जाता है। स्थिति इतनी विकट है कि गरीब जनता को शासन द्वारा दिया जाने वाला मुफ्त राशन में भी काफी कालाबाजारी की गई तथा कई कालाबाजारी इसमें वारे-न्यारे हो गए।
प्रशासन की कार्रवाई से राशन माफीया में हडकम्प
जिला कलेक्टर द्वारा प्रारंभ की गई इस जांच कार्रवाई के बाद शहर के राशन माफिया में हडकम्प मचा हुआ है। शनिवार की देर शाम को कई राशन दुकान संचालक एकत्रित होकर किसी नेता के निवास पर भी पहुॅंचे थे तथा जांच को रूकवाऐ जाने के प्रयासों में लगे हैं। बताया जाता है कि अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति भी बनाई जा रही है तथा गरीब हितग्राहीयों के राशन को हडपने वाले कंट्रोल माफिया के पक्ष में पार्टी विशेष के लोग अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास भी कर रहे है। प्रशासन को सभी दुकानों की जांच करना चाहिए तथा हितग्राहीयों के बयान भी दर्ज करना चाहिए जिससे की अनियमितता सामने आ सके।

MP NEWS24- थाना क्षेत्र की सधन आबादी में स्थित मस्जिदों में अवैधानिक रूप से बिना अनुमती लिए लाउडस्पीकर लगाकर मानक स्तर से अधिक डेसीबल पर किये जा रहे ध्वनि प्रदुषण को लेकर हिन्दु जागरण मंच नागदा जिला द्वारा शनिवार को मण्डी थाने एवं बिरलाग्राम थाने के प्रभारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत ध्वनि प्रदुषण के मानक स्तर स्थापित किए गए थे संविधान के अनुच्छेद 19(1) एवं 21 में ध्वनि प्रदुषण को जीवन हानि से जोडा गया था, इसके अतिरिक्त कोलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार भी प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म के पालन की स्वतंत्रता तो है परन्तु किसी को भी ध्वनि प्रदुषण करने का अधिकार प्राप्त नहीं है। लाउड स्पीकर एवं एंपलीफायर एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नगर की सघन बसाहट के क्षेत्र में करने से आसपास के रहवासियों, बच्चों और बुजुर्गो, बीमारों, मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों का सामना करना पडता है। ज्ञापन में बताया गया कि सउदी अरेबिया जहॉं 94 हजार मस्जिदें हैं वहॉं के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने लाउड स्पीकर पर रोक लगा दी है। संबंधित क्षेत्रों के रहवासियों की समस्याओं को देखते हुए सम्पूर्ण मालवा प्रांत में प्रत्येक थाने में हिन्दु जागरण मंच द्वारा मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर एवं एंपलीफायर को हटाने के लिए ज्ञापन दिये जा रहे हैं। इसी क्रम में यह ज्ञापन दिए गए।
ज्ञापन देते समय संगठन के प्रांत उपाध्यक्ष भैरूलाल टाक, जिलाध्यक्ष गोपाल पाटीदार, जिला महामंत्री मोनसिंह ठक्कर, मुकेश कुमार शर्मा, अम्बाराम पाटीदार, अजय जाटवा, शैलेन्द्र सोनी, गजेन्द्र जैन, नरेन्द्र माली, दीपक चौधरी, हेमु चंदेल, मुकेश पुरोहित, दीपक शर्मा, लव पाल, अजय पहाडिया, भगवान चौधरी, लक्की वर्मा, दिनेश चौधरी, अंकित टाक, आदि उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष भंवरलाल अटोलिया, जिला मंत्री जितेन्द्र पांचाल, जगदीश धाकड, रमेश प्रजापत बालाजी, मनीष व्यास आदि भी उपस्थित थे। बिरलाग्राम थाने में सम्पर्क प्रमुख पवन पटेल, थाना अध्यक्ष भरतसिंह आंजना, गौतम लश्करी, हरिसिंह, मनोहर परमार, पीयुष जाटवा, भवानी पटेल, कुंदन भाटी, उमेश परमार, हुकुमसिंह पटेल, संजय चौहान आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं पूर्व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमरावत ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट निओकोव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में निओकोव वेरिएंट के बारे में जो स्टडी प्रकाशित हुई है उससे काफी भ्रम की स्थिति फेल रही है। उन्होंने कहा कि निओकोव की जानकारी रखने के साथ ही अफवाह न फेलाने की बात कही है।

डॉ. कुमरावत ने कहा कि निओकोव के बारे में एक आर्टीकल हाल ही में विदेश में प्रकाशित हुआ है जिसमें वुहान के वैज्ञानिकों की एक रिसर्च थी, जिसके बाद अनिश्चितता और चिंता का वातावरण बना। इस आर्टीकल को पढने के बाद वास्तविक स्थिति के लिये सामान्य जानकारी आम भाषा में वह बताना चाहते हैं।
डॉ. कुमरावत ने बताया कि प्रकाशित आर्टीकल में कोई समीक्षा नहीं की गई, जिसका अर्थ है कि जब     जब भी किसी मेडिकल जनरल में कोई रिसर्च, स्टडीज या आर्टिकल पब्लिश होता है तो एडीटर उसका एक्सपर्ट ग्रुप से समीखा करवाते है जिसमे एक्सपर्ट्स उस रिसर्च की मेथड, आंकलन, परिणाम और अनुमान की समीक्षा कर उसकी कमजोरी का पता लगाते है। यह आर्टिकल विशेषज्ञों के परीक्षण से नही गुजरा है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस के कई वेरिएंट मिले है जैसे अल्फा, बीटा, डेल्टा, ओमाइक्रोन आदि तो क्या निओकोव भी कोरोना वायरस का नया वेरिएंट है। उन्होंने बताया कि नही... निओकोव कोरोना वायरस का वेरिएंट नही है, इसका कोविड के वायरस सोर्सकोव-2 से कोई सम्बंध नही है। निओकोव नया भी नही है यह मार्स कोव वायरस का एक वेरिएंट है जो अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ़ चमगादड़ मे बीमारी फैलाता है। निओकोव के आदमी में संक्रमण का कोई प्रमाण नही है यानि मनुष्य में बीमारी फैलाने की क्षमता नही है। उन्होंने बताया कि मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम। यह एक प्रकार का कोरोना वायरस है जो चमगादड़ में बिमारी फैलाता था, परंतु 2012 एवं 2015 मे यह म्युटेट हो कर ऊंट मे और फिर आदमी मे बीमारी फैलाने लगा। उस समय मध्य एशिया के अरब देशो मे यह बीमारी फैली थी। मनुष्यों में कोविड-19 नामक बिमारी करता है और यह आदमी के शरीर मे प्रवेश करने के लिये एसी-2 नामक दरवाजे का उपयोग करता है। उन्होंने कहा कि वुहान के इस आर्टिकल में ऐसा क्या है जिससे पूरी दुनिया चिंतित हो गयी है। वुहान के इस आर्टिकल में बताया गया है कि साउथ अफ्रीका के चमगादड़ो मे निओकोव वायरस नेे एसीई-2 नामक दरवाजे के रास्ते के जरिए चमगादड़ो के शरीर मे प्रवेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है। परंतु चिंता की बात यह है कि यदि निओकोव में म्युटेशन हो जाए और यह मनुष्य के शरीर मे एसीई-2 दरवाजे के रास्ते प्रवेश कर ले तो यह मनुष्य के लिये भी संक्रामक हो जायेगा और मनुष्य मे भी बिमारी फैलाने लगेगा। हालांकि इसके लिये वायरस को बहुत म्युटेशन की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में और अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है।

MP NEWS24-नागदा मण्डी थाने में पदस्थ प्रभारी अधिकारी श्यामचन्द्र शर्मा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा द्वारा उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किए जाने पर प्रेस क्लब नागदा के सचिव दीपक चौहान द्वारा उनका मोतीयों की माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर थाना प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि शहर में गंभीर अपराध जो भी घटित हुए थे उनका शत-प्रतिशत निकाल किया गया, साथ ही चोरी, अंधे कत्लों का खुलासा वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष थाना नागदा में 758 अपराध पंजीबद्व हुए थे जिसमें से शत-प्रतिशत अपराधों का निकाल करते हुए सभी में चालान पेश किया गया तथा चोरी, लुट की वारदातों के आरोपीयों को पकड कर माल की बारामदगी भी की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी पुरी टीम द्वारा संगठित होकर कार्य करते हुए सभी अपराधों को हल करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने थाने में पदस्थ सभी अधिकारियों, जवानों को इसके लिए बधाई भी दी।

MP NEWS24-राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का पंचम समारोह मातृशक्ति सम्मान आगामी 5 एवं 6 मार्च को पुणे महाराष्ट्र में राष्ट्र की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले स्मृति सम्मान होगा। समारोह की व्यवस्था हेतु आयोजन समिति की बैठक 30 जनवरी को पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर आभासी संगोष्ठी में व्यवस्था प्रभारीयों का मनोनयन एवं श्रेष्ठ मातृशक्ति का सम्मान का चयन तथा 5 विशिष्ट नारी अभिनंदन हेतु चयन समिति निर्णय करेगी। चयन समिति संयोजक डॉ. अनसुया अग्रवाल, सदस्य श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. शिवा लोहारिया होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने दी।

आभासी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हरेराम वाजपेयी, विशष्टि अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख, अध्यक्षता श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा होंगे। आयोजक डॉ. रजिया शेख, डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. सुनीता मंडल, लता जोशी, डॉ. ममता झा, डॉ. चेतना उपाध्याय, डॉ. सुरेखा मंत्री, प्रतिभा मगर, भुवनेश्वरी जायसवाल, पूर्णिमा कौशिक, डॉ. सरिता सिद्धी, गरिमा गर्ग, सविता इंगले, सुनीता गर्ग, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. भरत शेणकर, रोहिणी डावरे, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, डॉ. मुक्ता कौशिक संचालन करेगी।

MP NEWS24- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शनिवार को ग्राम बेरछा में जल जागरण कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत के परिसर में किया गया।

जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अभिलाषा म्हस्के ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को पानी की हर एक बूंद का संचय करना, कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देना, पानी को एक अनमोल संपदा समझना, पानी को अनावश्यक व्यर्थ न करना आदि के तरीके सिखाए गए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्लॉक समन्वयक लोकेन्द्र तंवर ने बताया कि कार्यक्रम में पीएचई विभाग द्वारा प्रयोग करके जल की जाँच करना बताया,वर्षा जल को एकत्रित कर उसका रिचार्ज के रूप में उपयोग करने के लिए सोख्ता गड्डा, बोरी बंधान बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक़म में अतिथि के रूप में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश जाट, सरपंच बद्रीलाल बामनिया, पूर्व सरपंच गजेंद्रसिंह, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष रामनारायण,मंडल उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, महामंत्री नागेश्वर,मुकेश जैन रहे। कार्यक़म की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने की व आभार सरपंच बद्रीलाल बामनिया ने माना। इस अवसर पर केंद्र के शुभम परमार, भरतलाल, ग्राम सचिव समरथ धाकड़ आदि मौजूद रहे।

MP NEWS24-आदित्य बिरला हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा का परीक्षा फार्म विद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं भरा गया, जिसकारण छात्रा के भविष्य पर बुरा असर पड़ने एवं विद्यालय प्रबंधन पर कार्यवाही किये जाने के संबंध में अभिभावक जनकल्याण संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चौहान एडवोकेट, सचिव श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं छात्रा के अभिभावको ने एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि स्कूल में छात्रा शैलजा पिता योगेश सोनी नर्सरी से अध्ययनरत रही है तथा वर्तमान में कक्षा 10वीं में है। छात्रा के अभिभावक द्वारा छात्रा की फीस हमेशा नियत समय पर भरी जाती थी लेकिन कोरोना महामारी के दौरान अभिभावक की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कक्षा 9वीं की फीस भरने में अभिभावक लेट हो गये बावजूद इसके पूरी फीस छात्रा के पिता द्वारा जमा करा दी गई थी। कोरोना महामारी को देखते हुए शिक्षा विभाग के भी इस तरह के आदेश थे कि किसी भी विद्यार्थी को फीस के अभाव में उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाये बावजूद इसके विद्यालय द्वारा शासन के नियम को धता बताते हुए छात्रा शैलजा का 10वीं का परीक्षा फार्म नहीं जमा किया जिससे वह इस वर्ष कक्षा 10वी की परीक्षा देने से वंचित हो रही है जिससे छात्रा के भविष्य पर दुरगामी प्रभावी होगा।
एक तरफ तो देश में बेटी पचाओ-बेटी बचाओ का बहुत जोरो से प्रचार-प्रसार चल रहा है उसके विपरित शासन के आदेश होने के बावजूद स्कूल द्वारा शासन के आदेश को धता बताते हुए मंत्र शैलजा का 10वी का परीक्षा फार्म नहीं भरा जिससे उसका एक पुरा वर्ष खराब होकर वह अपने जीवन में एक वर्ष पीछे हो गई है। ज्ञापन के माध्यम से शासन से निवेदन किया गया कि स्कूल के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये व साथ ही शासन के तौर पर प्रयास किया जाये कि बालिका का 10वीं का परीक्षा फार्म भर जाये व उसका भविष्य अंधकारमय न हो। इस मौके पर एडवोकेट शैलेन्द्रसिंह चौहान अध्यक्ष अभिभावक जनकल्याण संघ, सचिव शिल्पा गुप्ता, अभिभावक (शेलजा) एवं योगेश सोनी उपस्थित थे।

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि सम्पूर्ण समाज की नवीन अध्यक्ष के चुनाव हेतु जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन पर मीटिंग बुलाई गई जिसमें विगत आठ वर्षाे से चार कार्यकाल पूर्ण करने वाले प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला द्वारा समाजहित में धार्मिक एवं सेवा कार्याे में एवं जैन साधु-साध्वी की सेवाओं में तत्पर रहते हुए अपने तन-मन एवं आर्थिक सहयोग से समाज को निरंतर नई उंचाईयों पर अग्रसर करने के कारण सम्पूर्ण समाज द्वारा एकमत होकर सर्वानुमति से आगामी दो वर्षाे के लिये समाज का नवीन अध्यक्ष की घोषणा की गई। समाजजनों द्वारा सांवेरवाला को मोतियों की माला पहना स्वागत कर बधाई प्रदान की गई। साथ ही मीटिंग में समाज का ट्रस्ट आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है इसकी आमदनी बढ़ाने हेतु भी सुझाव प्रदान कर ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़ को सुझाव देकर समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु चर्चा की गई।

समाज के वरिष्ठजनों ने दी बधाईयां
नवीन अध्यक्ष बनने पर समाज के मनोहरलाल कांठेड़, राजेन्द्र कांठेड़, आशीष वोरा पूर्व पार्षद, राजा कर्नावट, दिलीप कांठेड, सुनील सकलेचा, चन्द्रप्रकाश कांठेड, सुपार्श्व दलाल, रवि कांठेड, पारस पोखरना, अमरचन्द जैन, कमल नयन चपलोत, दिलीप खरसौदवाला, अरविंद नाहर, मनोज चपलोत, चंदनमल संघवी, संजय मुरडिया, मुकेश धोका, सुरेन्द्र पीतलिया, निर्मल चपलोत, नवीन तरवेचा, नितिन ओरा, आकाश वोरा, सचिन वौरा, सुभाष छोरिया, रसमन तांतेड, धर्मेन्द्र बम, विजय पितलिया, राजेन्द्र मोगरा आदि ने बहुत-बहुत बधाईयां दी।

MP NEWS24- जिला कलेक्टर आशीषसिंह ने भले ही जिलेभर की शासकीय उचित मुल्य की दुकानों की जांच एवं पीओएस मशीनों से निकलने वाली पर्ची को उपभोक्ताओं को प्रदान करने के निर्देश दिए हैं तथा निर्देशों का पालन कराने हेतु टीम का भी गठन किया है, लेकिन कलेक्टर के निर्देशों का पालन स्थानिय अधिकारी राजनीतिक दबाव में नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को उनका वास्तविक हक अभी भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कलेक्टर को जिला खाद्य विभाग की टीम शहर में भेजकर सभी कंट्रोलों का औचक निरीक्षण करना चाहिए, जांच में खाद्यान्न की कालाबाजारी के कई खुलासे होंगे साथ ही केरोसीन की कालाबाजारी की भी जानकारी मिल सकती है।

क्या है जिला कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर आशीष सिंह ने उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार राशन सामग्री प्राप्त होने, विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन की पावती रसीद देने उपभोक्ताओं को प्रदाय किये जा रहे राशन वितरण का उपभोक्ताओं से प्रतिपुष्टि प्राप्त करने और उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण इत्यादि करने के लिये जिले में तहसीलवार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। निरीक्षणकर्ता अधिकारी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से संलग्न उपभोक्ताओं से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न (निरूशुल्क) योजना के अन्तर्गत जनवरी एवं फरवरी-2022 का एकमुश्त राशन सामग्री के वितरण के सम्बन्ध में फीडबेक प्राप्त करेंगे। निर्धारित प्रारूप में उपभोक्ताओं का फीडबेक लेकर निरीक्षण पत्रक भरा जायेगा। उपभोक्ताओं की सूची उचित मूल्य दुकान के वितरण पंजी या वितरित की गई सामग्री की पीओएस की दुकान में रखी रसीद से उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर उनको प्राप्त सामग्री उनकी पात्रता अनुसार प्रदान की स्थिति ज्ञात करेंगे। निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा उचित मूल्य की दुकान पर वितरण के दौरान गली, मोहल्ले, वार्ड, ग्राम, मजरे टोले, बस्ती इत्यादि में उपभोक्ताओं से उन्हें प्राप्त राशन का फीडबेक/निरीक्षण पत्रक भरा जायेगा।
नहीं दिखा कलेक्टर के निर्देशों का प्रभाव
जिला कलेक्टर द्वारा तीन दिन पूर्व अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप कर शासकीय उचित मुल्य की दुकानों की जांच के निर्देश दिए हैं लेकिन टीम द्वारा नागदा के ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों की ही जांच की जा रही है जबकि सबसे अधिक भ्रष्ट्राचार एवं कालाबाजारी शहर की दुकानों में है। यहॉं कई कंट्रोल संचालक वर्षो से एक ही वार्ड की दुकानों का संचालन करते आ रहे हैं जो कि कालाबाजारी का बडा कारण है। लेकिन नागदा शहर की दुकानों की जांच अभी तक नहीं की गई है।
बॉक्स
रोटेशन पद्धति को अपनाना चाहिए
शहर के जागरूक नागरिकों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उचित मुल्य की दुकानों को वार्ड स्तर पर रोटेशन पद्धति से संचालित किया जाना चाहिए। 2-2 माह के लिए विभिन्न वार्डो के हितग्राहीयों को दुकान से राशन उपलब्ध करवाना चाहिए जिससे की कालाबाजारी पर लगाम लगेगी तथा उपभोक्ताओं को भी उनका वास्तविक हक मिल सकेगा। रोटेशन पद्धति अपनाने से पूर्व में जो दुकानदार किसी उपभोक्ता को कम राशन देता होगा तो उसका पता भी लग जाऐगा। ऐसे में इस प्रकार का प्रयोग शासन को करना चाहिए।

MP NEWS24-थाना नागदा क्षेत्र के चंबल मार्ग पर स्थित फरियादी सुंदर चावला के मकान के सामने रखी उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13/एफएम/1451 को अज्ञात चोरों द्वारा 25 जनवरी 2022 की रात्रि में चोरी कर ली हुई। इसकी सूचना पर से थाना नागदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नागदा पुलिस व फरियादी के अथक प्रयास से नागदा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला गया। दो व्यक्ति मोटरसाइकिल ले जाते हुए अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे में देखे गए। घटना करने के उपरांत चंबल मार्ग के कलाली वाली पतली गली से होकर दशहरा मैदान, रंगोली गार्डन के बगल बाईपास होते हुए बेरछा रोड तरफ जाते दिखे।
मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत किए जाने के उपरांत सीसीटीवी फुटेज मिलान करने पर अज्ञात आरोपी की जानकारी लगने पर एक संदेही आरोपी विजय उर्फ रॉनी पिता राम चंद्र उड़िया 19 साल निवासी सी ब्लॉक टापरी रामलीला मैदान बिरलाग्राम को गिरतार कर हिकमतवाली से पूछताछ करने पर एक नाबालिग अपचारी के साथ घटना करना स्वीकार की,
आरोपी विजय उर्फ रानी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल जप्त की गई। नाबालिक की तलाश जारी है।

MP NEWS24-अपने पिता कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम डॉ. थावरचन्द गेहलोत के विचारों एवं जीवनशैली से प्रेरित होकर आलोट के पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने अपनी पुत्री प्रभा एवं पुनीतजी सिसौदिया व पुत्र विशाल एवं हर्षिता गेहलोत के शुभ विवाह उपलक्ष्य में आर्थिक रूप से असक्षम परिवारों एवं निःशक्तजनों की मदद के लिए 2 लाख रूपये की राशि रेड क्रास सोसायटी को प्रदान की है। राशि का चेक गुरूवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सांसद अनिल फिरोजिया की उपस्थिति में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा गया। पार्टी के दोनों ही वरिष्ठजन विवाह समारोह की शुभकामनाऐं देने हेतु श्री गेहलोत के निवास पर पहुॅंचे थे। पूर्व विधायक श्री गेहलोत द्वारा धार रेडक्रास सोसायटी को भी 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है।

MP NEWS24- दिव्यांगजनों के समावेशी विकास पर स्नेह द्वारा संचालित मानव संसाधन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए संस्थापक पंकज मारू को दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे कार्यों एवं कोरोना की दूसरी लहर में दिए गए उत्कृष्ट योगदान पर उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, जिला कलेक्टर आशीषसिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा सम्मानित किये जाने पर प्रेस क्लब नागदा एवं किराना व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा श्री मारू का पुष्पमाला पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत। इस अवसर पर प्रेस क्लब नागदा अध्यक्ष राजेश रधुवंशी ने कहा कि श्री मारू दुखीयों की सेवार्थ हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ किए जा रहे कार्य सराहनिय हैं साथ ही कोविड-19 के दौरान भी उत्कृष्ट कार्य कर शहर को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर किराना व्यापारी संघ के मुख्य संरक्षक मनोज राठी, प्रेस क्लब के सचिव दीपक चौहान, पूर्व अध्यक्ष सलीम खान भी मौजुद थे।

MP NEWS24- राष्ट्रीय सेवा योजनान्तर्गत रक्तदान, नेत्रदान, पौधारोपण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ अभियान, मतदाता जागरूकता, डिजिटल इंडिया, तालाब गहरीकरण जैसे सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्याे के लिये शहर की होनहार छात्रा मधुबाला पोरवाल को 24 जनवरी को म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बेटी दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित ज्ञान विज्ञान भवन में आयोजित राज्यस्तरीय उत्कृष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस पुरस्कारस्वरूप म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के हाथो से मधुबाला पोरवाल को मैडल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं 11000 रूपये की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। मधुबाला की इस उपलब्धि से समाज गौरवान्वित हुआ है। इसी तारतम्य में 26 जनवरी को पोरवाल मित्रमंडल एवं पोरवाल सखी मंडल द्वारा भोपाल से लौटने पर मधुबाला पोरवाल का सम्मान किया गया। मित्र मंडल द्वारा सम्मानस्वरूप मधुबाला का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पोरवाल मित्र मंडल अध्यक्ष दिनेश सेठिया, कमल पोरवाल, अ.भा. पोरवाल महासभा कार्यकारिणी सदस्य बाबुलाल धनोतिया, निलेश पोरवाल, टी.टी. पोरवाल, पोरवाल सखी मंडल अध्यक्ष रीमा पोरवाल, मंजुबाला पोरवाल, प्रीति पोरवाल, रूपाली पोरवाल, पिंकी पोरवाल आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन मित्र मंडल संयोजक टी.टी. पोरवाल ने किया।

MP NEWS24- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सकें, लेकिन विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

मोहनश्री विद्यापीठ पर गणतंत्र दिवस मनाया गया
राठी परिवार द्वारा संचालित पूर्णतः निशुल्क विद्यालय मोहन श्री विद्यापीठ में पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चावला साहब और नगर के प्रमुख चिकित्सक सुनील चौधरी द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यापीठ में अध्ययनरत बच्चो की उपस्थिति में झंडावंदन किया गया। इस अवसर पर मोहन श्री विद्यापीठ के समस्त स्टाफ और मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा गोद लिए गए बच्चे उपस्थित थे। उक्त जानकारी मोहन श्री फाउंडेशन के मनोज राठी बारदानवाला ने दी है।

विश्व तिरंगा लहराए-जैसे देशभक्ति गीतों से सदन हुआ रोमांचित
 एक शाम-देश के नाम कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नवकार कपल ग्रुप के तत्वावधान में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन स्थानीय महावीर भवन में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता ग्रुप के ऊर्जावान अध्यक्ष अमित बम ने की। मुख्य अतिथि का दायित्व संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा ने निभाया। इस अवसर पर नोसेना से निवृत्त अजीतसिंह मारु का नवकार कपल ग्रुप द्वारा बहुमान किया गया। सरस्वती वंदना हरचरणसिंह चावला चंचल ने की। कवि सुंदरलाल जोशी सूरज, डॉ लक्ष्मी नारायण सत्यार्थी, सुग्रीव गोरखपुरी, सुरेश रघुवंशी, अशोक गौर, पुखराज जैन पथिक, कृष्णचंद्र पुरोहित, देवसिंह गुर्जर, सुंदरलाल उपाध्याय, अमितसिंह, पुरषोत्तम पोरवाल, सपना परिहार, आर्ची अग्रवाल आदि अनेक रचनाकारों ने अपनी सारगर्भित एवं ओज पूरक रचनाओं से महावीर भवन को देशभक्ति से सरोबार कर दिया। अंत में राष्ट्र गान एवं जयघोषों से महावीर भवन गुंज उठा। संचालन कवि धर्मेन्द्र बंम धैर्य ने किया एव आभार अंकुर जैन ने माना। इस अवसर पर सर्व राजेश धाकड़, शरद जैन, मनीष चपलोत, संतोष नाहटा, कमल सहारा, सतीश जैन, दिलीप कांठेड़, सुरेन्द्र कांकरिया, मुकेश धोका, राजेश गेलड़ा, नंदकिशोर पोरवाल, डॉ सुनील चौधरी, मनीष धाकड़, रविंद्र संघवी, मुकेश बोहरा, मनीष भण्डारी, अमित कटकानी, भूपेन्द्र संघवी, महेन्द्र जैन, यशवंत धूपिया सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रुप सदस्य उपस्थित थे।
मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा गणतन्त्र दिवस पर भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी नीरज सोनी ने बताया कि स्वर्णकार धर्मशाला पर शाम 7.30 बजे भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। युवा संगठन मंत्री ओमप्रकाश सोनी द्वारा भारत का नक्शा रंगोली से बनाया गया। महाआरती कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन तथा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दीपक सोनी थे। कार्यक्रम मे राजकुमार सोनी, विशाल सोनी, मुकेश सोनी, संजीव सोनी, अनिल सोनी, रोहित सोनी, अशोक सोनी, महेश सोनी, महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला सोनी, आशा सोनी, सरिता सोनी, मंजू सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा संगठन अध्यक्ष मनोज सोनी ने किया तथा आभार अंबर सोनी ने माना।
गणतंत्र दिवस पर एटक ने ध्वजारोहण किया
73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एटक द्वारा उपकार्यालय डी-12 बिरलाग्राम पर 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण श्रीमती सावित्रीदेवी पति स्व. अम्बाराम शर्मा एवं कामरेड नरेश शर्मा ने किया। प्रधानमंत्री हृदयचंद ने श्रम कानुन के विरोध में जानकारी दी। अध्यक्ष दिलीप पांचाल ने बेरोजगारी की समस्या पर अपने विचार रखे। का. जयंत बोराल ने संविधान के बार में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर का. सोमदेव पाल, का.मदन जाट, का.जयप्रकाश सोनी, का.राजपाल, का.व्यास दुबे, का.मंजुर खान, का.प्रभुलाल राठौर, का.जाहिद खान, का. संजय राठौर, का. जाकिर शेख सहित अनेक कामरेड मजदूर साथी उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी नागदा मंडल ने किया ध्वजारोहण
भारतीय जनता पार्टी नागदा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल के नेतृत्व में 73 वे गणतंत्र दिवस पर नागदा स्थित पंडित दीनदयाल चोक पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गीत गा कर भारत माता की जय व वन्देमातरम के जयकारे लगाए गए। उसके बाद वहाँ मौजूद सज्जन सिंह शेखावत, राजेश धाकड़,अशोक मावर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय, गोपाल यादव,प्रदेश नेता तेजबहादुर सिंह चौहान, पूर्व राज्य मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओ व आम जन को सम्बोधित किया भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्षीय भाषण में मण्डल अध्यक्ष सी एम अतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संस्कार व सिद्धान्तों वाली पार्टी है इस पार्टी में काम करने वालो को सम्मान की नजरों से देखा जाता है। इस अवसर पर साधना जैन, प्रकाश जैन, छोटे मल्लाह,आशीष ओरा,मोतीलाल प्रजापत,उषा निषाद,हरीश अग्रवाल,मुकेश प्रजापत,यशपाल सिंह कुशवाहा,निर्मला रावल, अग्निवेश पांडे,योगेश जूनवाल,सत्तू चौरसिया,कय्यूम खान,फय्याज लाला,राजेश मोदी,गोलू यादव,राजू केतवास,राकेश निषाद,सिमा ठाकुर,उषा गुर्जर,राजकुमारी चौरसिया,दिनेश गुर्जर,हरीश रघुवंशी,पूरण पोरवाल, आकाश संकत,अंकुर साहनी,राकेश सोलंकी,अनिल जोशी,दिपक जटिया,शैलेस चौहान,बिट्टू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम जन मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार मोतीलाल प्रजापत ने माना।
माहेश्वरी समाज ने किया ध्वजारोहण
माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों द्वारा माहेश्वरी धर्मशाला पर गणतंत्र दिवस का पर्व ध्वजारोहण कर मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज राठी, प्रदीप राठी, सतीश बजाज, सौरभ मोहता, राजेश मोहता, रमेश मोहता आदि उपस्थित थे।

प्रशासनिक कार्यालयों पर भी हुआ ध्वजारोहण
अनुविभागीय कार्यालय पर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी कार्यालय पर सीएसपी मनोज रत्नाकर, मंडी थाने पर टीआई श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना में थाना प्रभारी आरके सिंगावत, नपा में सीएमओ सीएस जाट, प्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने ध्वजारोहण। कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश वंदना राज पांडेय ने ध्वजारोहणकिया। इस दौरान न्यायाधीश अभिषेक सक्सेना, नदीम जावेद खान, अश्विन परमार, पुनम डामेचा सहित अभिभाषक संघ अयख विजय वर्मा सहित अभिभाषकगण मौजूद थे। इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय में मुनपा अधिकारी सीएस जाट एवं प्रशासक एसडीएम गोस्वामी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। यहॉं मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन भी किया गया।

MP NEWS24-राष्ट्रीय सेवा योजनान्तर्गत रक्तदान, नेत्रदान, पौधारोपण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ अभियान, मतदाता जागरूकता, डिजिटल इंडिया, तालाब गहरीकरण जैसे सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिये शहर की होनहार छात्रा मधुबाला पोरवाल को दिनांक 24 जनवरी को म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बेटी दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित ज्ञान विज्ञान भवन में आयोजित राज्यस्तरीय उत्कृष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


इस पुरस्कारस्वरूप म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहनजी यादव के हाथो से मधुबाला पोरवाल को मैडल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं 11000 रूपये की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। मधुबाला की इस उपलब्धि से समाज गौरवान्वित हुआ है। इसी तारतम्य में दिनांक 26 जनवरी को पोरवाल मित्रमंडल एवं पोरवाल सखी मंडल द्वारा भोपाल से लौटने पर मधुबाला पोरवाल का सम्मान किया गया। मित्र मंडल द्वारा सम्मानस्वरूप मधुबाला का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पोरवाल मित्र मंडल अध्यक्ष दिनेश सेठिया, कमल पोरवाल, अ.भा. पोरवाल महासभा कार्यकारिणी सदस्य बाबुलाल धनोतिया, निलेश पोरवाल, टी.टी. पोरवाल, पोरवाल सखी मंडल अध्यक्ष रीमा पोरवाल, मंजुबाला पोरवाल, प्रीति पोरवाल, रूपाली पोरवाल, पिंकी पोरवाल आदि उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन मित्र मंडल संयोजक टी.टी. पोरवाल ने किया।

MP NEWS24-आम जनता की समस्या का समाधान करने के लिये बनाई गई सी एम हेल्पलाईन 181 वास्तव में जनता की समस्या को हल करती है या मात्र दिखावा है। जनता की समस्या को सी एम हेल्पलाईन में रजिस्टर्ड करवाते ही जिस विभाग की शिकायत होती है संबंधित विभाग उस शिकायत को और उस समस्या को हल करने की बजाय शिकायत को हटवाने में ज्यादा रूचि लेता है। ऐसी ही मामला मंडी पुलिस थाना नागदा का सामने आया है। जब पूरे मध्यप्रदेश में सरकारी योजना के नाम पर धोखाधड़ी और फरेब करने वाले अपराधी ईश्वरसिंह आंजना पिता शिवलाल आंजना, निवासी मंदसौर को पकड़ने की बजाय पुलिस ने सी एम हेल्पलाईन में शिकायत करने वाले फरियादी को शिकायत को न हटाने पर फरियादी आवेदिका के साथ अभद्रता की । आवेदिका जया पति राकेश खत्री ने लगभग चार माह पूर्व अपराधी के विरूद्ध नागदा मंडी पुलिस थाना में धोखाधड़ी की एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस द्वारा आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने पर दिनांक 05/01/22 को सी एम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज करवाई गई। जिस पर मण्डी थाना पुलिस ने दिनांक 06/01/22 को आवेदिका के मोबाईल पर शिकायत हटाने का बोला। आवेदिका द्वारा मना करने तथा शिकायत का निराकरण करने और अपराधी को गिरफ्तार करने का बोलने पर उपरोक्त पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र तरीके से बात की गई। इस पर आवेदिका ने दिनांक 06/01/2022 को सीएम हेल्पलाईन 181 पर उपरोक्त आरक्षक के खिलाफ पुनः शिकायत दर्ज कराई। और 25/01/22 को लिखित आवेदन एस पी कार्यालय उज्जैन में प्रस्तुत किया तथा उपरोक्त आरक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। आवेदिका द्वारा पुलिस के व्यवहार और अपराधी को नहीं पकड़ने की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली को भी भेजी गई है। सी एम हेल्पलाईन में पुलिस की कार्यप्रणा



ली कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आवेदिका के साथ तो पुलिस ने शिकायत ना हटाने पर अभद्र व्यवहार किया वहीं इस योजना में एक फरियादी चेतन पिता सुनीलकुमार को अपराधी बना दिया गया। एस पी कार्यालय उज्जैन के द्वारा सीएम हेल्पलाईन में दिये अपने जांच प्रतिवेदन में फरियादी को आरोपी बना दिया गया और उसके खिलाफ जांच की जा रही है। जबकि मुख्य आरोपी के खिलाफ आज दिनांक तक ना तो कोई ठोस कार्यवाही की गई और ना ही उसकी गिरफ्तारी हुई। पुलिस थाना नागदा का अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर शुरू से ही रवैया शंकास्पद रहा। जिसके कारण आज दिनांक तक अपराधी के विरूद्ध ना तो गिरफ्तारी हुई और ना ही ठोस कार्यवाही हो सकी। यहां तक कि पुलिस इस योजना को आज दिनांक तक बंद नहीं करवा पाई। यह योजना आज भी चालु है।

हमारे देश में कल 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र का अर्थ होता है प्रजा का तंत्र, जनता का तंत्र। लेकिन यहां पर प्रशासन अपराधी को पकड़ने की बजाय फरियादी पर ही दबाव बनायेगा और आम जनता के हित को हम कैसे साधेंगे।

MP NEWS24-73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एटक द्वारा उपकार्यालय डी 12 बिरलाग्राम पर दिनांक 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण श्रीमती सावित्रीदेवी पति स्व. अम्बाराम शर्मा एवं कामरेड नरेश शर्मा ने किया। प्रधानमंत्री हृदयचंद ने श्रम कानुन के विरोध में जानकारी दी। अध्यक्ष दिलीप पांचाल ने बेरोजगारी की समस्या पर अपने विचार रखे। का. जयंत बोराल ने संविधान के बार में विस्तृत जानकारी दी।


इस मौके पर का. सोमदेव पाल, का.मदन जाट, का.जयप्रकाश सोनी, का.राजपाल, का.व्यास दुबे, का.मंजुर खान, का.प्रभुलाल राठौर, का.जाहिद खान, का. संजय राठौर, का. जाकिर शेख सहित अनेक कामरेड मजदूर साथी उपस्थित थे।

MP NEWS24-शहर में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि कोरोना गाईड लाईन के चलते विद्यालय बंद होने के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में सिर्फ ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। इसके अलावा शासकीय कार्यालयों, औद्योगिक ईकाईयों में भी गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया।

ग्रेसिम ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्साह से मनाया  गणतंत्र दिवस
ग्रेसिम उद्योग द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस शासन और प्रशासन के निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि ग्रेसिम स्टॉफ क्लब में इकाई प्रमुख एवं वरिष्ठ अध्यक्ष के सुरेश ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संदेश में राष्ट्र निर्माण में अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प सभी को याद दिलाया। इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ परामर्शदाता शैलेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती निहारिका जैन के अलावा तीनों स्कूलों के प्राचार्य सर्वश्री सुनीलसिंह, योगेश पालीवाल, श्रीमती अजंताहंस अरोरा के अलावा चयनित शिक्षक, अधिकारीगण एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्य्रकम का संचालन शिक्षिका श्रीमती किरण दुबे ने किया। इसी प्रकार ग्रेसिम केमिकल डिविजन में भी गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया।
लेंक्सेस इंडिया में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ मनाई
लेंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर लेंक्सेस इंडिया के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हेड संजय सिंह द्वारा उद्योग परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। यूनिट हेड संजय सिंह ने उपस्थित जन को संबोधित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की। उद्योग के अधिकारी, स्टॉफ, कर्मचारी व श्रमिक गण मौजूद रहे। सभी ने सामाजिक दूरी का पालन कर एक दूसरे को जय हिंद के साथ गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
स्नेह में हर्षाेल्लास के साथ ऑनलाइन उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों ने मनाया गणतंत्र पर्व
उत्कृष्ट योगदान पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने संस्थापक मारू को उज्जैन में किया सम्मानित

लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना तथा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 73वां गणतंत्र दिवस मनाया।  स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया की कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम में बच्चों को ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल मोड़ में शामिल कर हर्षाेल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी लायन गोविन्द मोहता, स्नेह के सचिव एवं झोन चेयरपर्सन लायन विनयराज शर्मा, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन कृष्णकांत गुप्ता, सचिव राकेश डाबी, लायन सतीश बजाज, लायन झमक राठी, लायन राजेश मोहता ने झण्डावंदन किया। अतिथियों का स्वागत स्नेह के वोकेशनल ग्रुप के प्रशिक्षु श्रुति निषाद, सोनू मारू, डिम्पल हनोतिया, अरुण गिरी ने किया। स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस वर्ष कार्यक्रम में बच्चों को वर्चुअल रूप में शामिल किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात् विशेष बच्चों के घर घर जाकर मिठाई का वितरण भी स्नेह के शिक्षकों द्वारा किया गया, जिससे बच्चे घर पर रह कर ही इस कार्यक्रम को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
संस्था प्रमुख मारू को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
झोन चेयरपर्सन लायन विनयराज शर्मा ने दिव्यांगजनों के समावेशी विकास पर स्नेह द्वारा संचालित मानव संसाधन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए संस्थापक पंकज मारू को दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे कार्यों एवं कोरोना की दूसरी लहर में दिए गए उत्कृष्ट योगदान पर उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सम्मानित किये जाने पर बधाइयाँ प्रेषित की। इस अवसर पर लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के लायन अजय पोरवाल, लायन अशोक बिसानी, लायन रोहित प्रजापत, स्नेह के डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, जीवेन्द्र प्रसाद बिसेन, मनीष जोनवाल, चन्दन सिंह, गौरव नागर, प्रिया राठौर, वैशाली गौतम,  दीपिका भावसार, पप्पू पनोला, गुडिया शर्मा, पूजा खेरवाल,  दिनेश दस्लानिया, हेमन्त तलाज, शाहनवाज, प्रमोदधर दुबे, हिरोन डे, आशा नामदेव स्नेह के वोकेशनल ग्रुप अंकित, अजय, गणेश चौहान, शेख फरजान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने किया आभार रंजीता तंवर ने माना।
कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में किया गया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय आजाद चौक पर प्रातः 8.30 बजे झण्डा वंदन किया गया। राष्ट्रध्वज फहराने के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी का संदेश वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से लोकुमल खत्री, साबीर पटेल, मनोज राठी, सुनीता गुर्जर, मोहम्मद रंगरेज, अययुब कामरेड, जगदीश मिमरोट, सेवालाल यादव, विरम गुर्जर आदि ने सम्बोधित कर शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रमोद चौहान ने किया व आभार नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह सुरेल ने माना। इस अवसर पर सरनामसिंह चौहान, रमेशचन्द्र पाल, बन्टु जी-9, ओमप्रकाश मौर्य, जेपी मल्लाह, रमेश बिहाणिया, नाहरू मंसूरी, शकुर भाई, बाबुभाई इत्रवाले, विरेन्द्र शुक्ला, कौशल्या ठाकुर, किशोर चौहान, असलम खान, तस्लीम खान, जीवन कटारिया, कमलेश चावण्ड, हेमलता शाक्य, आशीष जैन, महेन्द्र यादव, मुन्ना सरकार, दौलतराम नावटिया, फखरू भाई, ग्यारसीलाल कैथवास, अनिल रघुवंशी, ज्ञानेश्वर वत्स, मनोज सोलंकी, भानु सिंह, शैलेश सिंह, प्रदीप डे, रणजीत, स्वदेश क्षत्रिय आदि उपस्थित थे।
भारत कॉमर्स विद्यालय,नागदा मे 73 वॉ गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र.शासन रहे, विशेष अतिथि संस्था सदस्य श्री अशोक शर्मा रहे। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, कोविड प्रोटोकॉल की वजह से छब्ब् परेड तथा भव्य आयोजन नही किये गए। स्वागत उद्बोधन संस्था प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह चौहान ने दिया। इस अवसर पर संस्था के बेस्ट छब्ब् कैडेट का अवार्ड कैडेट सौरभ खेरवार तथा कैडेट सूरज शर्मा को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक विद्यालय प्रअ डीसीसविता, पब्लिक स्कूल प्रअ श्रीमति मारग्रेट जोसेफ सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget