October 2020



Nagda(mpnews24)।   कोरोना महामारी के चलते संक्रमित होने से शहर में स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानिय प्रशासन द्वारा बनाऐ गए कंटेनमेंट क्षेत्र में से शनिवार को आठ स्थानों के संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उनके निवास स्थान पर बनाऐ गए कंटेनमेंट क्षेत्र को खोला गया।

शनिवार को जिन स्थानों पर कंटेनमेंट क्षेत्र खोला गया उनमें 17 अक्टूबर को बनाऐ गए कंटेनमेंट क्रमांक 147, पाडल्याकलां में कंटेनमेंट क्र. 148, 56 ब्लॉक, 151 ई-ब्लॉक, 152 ग्राम रूपेटा व 18 अक्टूबर को बनाऐ गए कंटेनमेंट क्र. 153 चंद्रशेखर मार्ग, 154 इंदिरा चैक, 156 ब्लॉक टापरी, 158 गवर्नमेंट कॉलोनी कुल 8 कंटेनमेंट खोले गए। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजुद थे।



Nagda(mpnews24)।   शहर में शरद पूर्णिका का पर्व शुक्रवार को उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वैष्णव संप्रदाय द्वारा गोरधननाथजी की हवेली में आकर्षक साज-सज्जा की गई थी व भगवान का श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर रात्रि 12 बजे श्रीनाथजी की आरती कर पर्व मनाया गया एवं अमृतमयी खीर प्रसादी का वितरण किया गया। शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भजन-किर्तन के आयोजन भी किए गए। कार्यक्रम में गोविन्दलाल मोहता, घनश्याम राठी, अजय राठी, गिरिराज मालपानी, अशोक बिसानी, घनश्याम दवे, राजकुमार मोहता, बंशीलाल राठी, प्रेम पंडितजी सहित बडी संख्या में महिलाऐं भी उपस्थित थी।

इसी प्रकार गुलाबबाई काॅलोनी में भी शरदपूर्णिमा के अवसर पर भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर यहाॅं महिलाओं ने गरबा भी किया।
शनिवार को भी विभिन्न स्थानों पर शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर खीर प्रसादी का वितरण किया गया।



Nagda(mpnews24)।   मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष चेतन स्वरूप जायसवाल का विगत दिनों असामयिक  निधन हो जाने पर मंदिर समिति सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकगणों द्वारा शनिवार को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।
श्रृद्धांजली सभा में समिति सदस्यों ने स्व. श्री जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा उन्हें दो मिनिट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी। इस दौरान आयोजित श्रृद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए कमलेश भदाले, बसंतसिंह रघुवंशी, रामसिंह शेखावत, कैलाश गांधी ने कहा कि स्व. श्री जायसवालजी ने मंदिर के जीर्णोद्धार का बीडा उठाया गया था जिसको साकार करने में लगे हुए थे। उनके कार्यो को समिति आगे बढाऐगी तथा शेष बचे निर्माण कार्य को जल्द ही पूर्ण किया जावेगा।

श्रृद्धांजली सभा में नरपतसिंह शेखावत, बद्रीनारायण मेहता, नन्दकिशोर चावडा, राधेश्याम प्रजापत, पुनम काका, राजू ठाकुर, कन्हैयालाल पालीवाल, रामसिंह शेखावत, जगदीश प्रजापत, महंत प्रकाशजी, घनश्याम दवे, राजेन्द्र जैन, बद्रीलाल चैहान, दिलीप वाटमोर, आदि उपस्थित थे।

 



Nagda(mpnews24)।   इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड ने ईण्डेन कम्पनी के ग्राहकों के लिये आईवीआरएस रिफिल बुकिंग के लिये नया नम्बर 7718955555 शुरू कर दिया है। यह सुविधा आज 1 नवम्बर से लागू हो जाऐगी। स्थानीय कंचन गैस सर्विस नागदा डिलर संचालक आशीष जैन ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर पंजीकृत है उन उपभोक्ताओं की इस नम्बर पर बुकिंग होगी। अन्यथा उपभोक्ताओं को अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करना होगा।

जैन ने बताया कि इसी नम्बर पर ग्राहक काॅल कर अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करवा सकते हैं। मोबाईल नम्बर पंजीकृत करवाते समय उपभोक्ता अपना 16 अंकों वाला एलपीजी (आईडी नम्बर) ग्राहक पहचान संख्या टाईप करनी होगी, उसके बाद एसवी नम्बर उसके बाद आधार प्रमाणीकरण होगा, फिर बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और इस नम्बर पर काॅल करने पर पहले से की गई रिफिल बुकिंग की स्थिति की जांच भी की जा सकती है।



Nagda(mpnew24)।   स्थानीय पार्श्व प्रधान पाठशाला भवन में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी श्री मैत्रीकलाश्रीजी एवं साध्वी श्री निरंजनकलाश्रीजी की पावन निश्रा में समाज के नन्हे मुन्ने नौनिहालों द्वारा 45 उपवास के बियासने की तपस्या कर धर्मजागरण का परिचय दिया गया। इसी तपस्या के अनुमोदनार्थ जैन सोश्यल गु्रप के बेनर तले लाभार्थी समाजसेवी श्रीमति कोमलबेन प्रकाशचंद्र चैधरी परिवार द्वारा सभी तपस्वियों का बहुमान कर उनके तप की अनुमोदना की गई।



प्रभु महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् सभी बच्चों का बहुमान एवं लाभार्थी परिवार का बहुमान ग्रुप सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचन चपलोत द्वारा किया गया एवं आभार मनीष चपलोत ने व्यक्त किया। उपस्थित अतिथि एवं सदस्यों के रूप में ग्रुप अध्यक्ष शरद जैन, झोन कॉर्डिनेटर सुरेन्द्र कांकरिया, सचिव मनीष चपलोत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, सुनील जैन, राजेन्द्र कांठेड़, प्रकाश जैन सांवेरवाले, दिलीप कांठेड़, विरेन्द्र सकलेचा, संजय मुरड़िया, दिलीप गांधी आदि मौजूद थे।



Nagda(mpnews24)।   रोटरी क्लब नागदा द्वारा शिक्षकों का वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मान किया गया। इसी क्रम में रोटरी क्लब के पदाधीकारीगण अनुराग गुप्ता, अल्केश शर्मा, दिनेश दवे, जम्बु सुराणा, मनोज वर्मा, वैभव वाजपेयी द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुॅंचकर संस्था प्राचार्य एवं् विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सनत कुमार व्यास, जनशिक्षक नरेंद्रसिंह रघुवंशी, विद्यालय परिसर की शिक्षिका श्रद्धा भावसार, प्रावि क्रमांक 1 के शिक्षक राजेन्द्र पोरवाल एवम् कन्या विद्यालय परिसर के शिक्षक अशोक कुमार लालावत का सम्मान पत्र भेंट कर के प्रतीकात्मक सम्मान  किया गया। उक्त जानकारी रोटरी क्लब सचिव अल्केश शर्मा ने दी।



Nagda(mpnews24)।   कोरोना महामारी के खतरे के चलते इस पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब (सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम) के जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर मुस्लिम समाजजनों द्वारा निकाला जाने वाला जुलुस इस वर्ष नहीं निकाला गया। समाजजनों द्वारा पर्व को सादगीपूर्ण तरीके से ही मनाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूर्व में ही महामारी के खतरे के चलते समाजजनों की बैठक आहुत कर जुलुस आदि नहीं निकालने की बात कही थी। संक्रमण के खतरे के चलते प्रशासन को सहयोग करते हुए समाजजनों द्वारा किसी भी प्रकार के जुलुस आदि को नहीं निकाला। शुक्रवार को नमाज के बाद नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा आदि ने जामा मस्जिद क्षेत्र में पहुॅंच कर समाजजनों से मुलाकात भी की। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के खतरे के चलते इस वर्ष किसी भी धार्मिक पर्व पर आयोजन नहीं हो पाऐ है। हाल ही में दशहरा पर्व एवं नवरात्रि पर भी किसी भी प्रकार के गरबे आदि के आयोजन पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई थी।



 Nagda(mpnews24)।   वर्तमान दौर भले ही सोश्यल मिडिया पर सुचनाओं के आदान-प्रदान का हो लेकिन आज भी किसी भी खबर पर पत्रकार ही विश्वसनियता की मोहर लगाते है। इन दिनों पत्रकारों की जिम्मेदारियां और चुनौतियां बढ़ी हैं। जनसंचार का चरित्र जनोमुखी एवं लोकतांत्रिक हो गया।
यह बात शुक्रवार को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्रकुमार शर्मा ने नागदा में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं मंत्रणा साहित्यिक संस्था, नागदा द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जनसंचार माध्यम एवं सामाजिक सरोकर विषय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जीवदया मानव सेवा समिति सभागृह में कलमकारों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।


यह थे बतौर अतिथि उपस्थित
कार्यक्रम में बतौेर अतिथि राष्ट्रीय संचेतना शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीडी अग्रवाल इंदौर, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डाॅ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री डा. प्रभुलाल चैधरी एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश रघुवंशी मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्रणा साहित्य संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र कांठेड़ ने की।

चुनौतियों के साथ-साथ अवसर भी प्रदान करती है पत्रकारिता
महात्मागांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित चिंतक डाॅ. शर्मा ने जनसंचार के अतीत, वर्तमान एवं भविष्य को रेखांकित करते हुए कहा कि साथ ही आदिकाल में नारदजी के जनसंचार के माध्यम से सुचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। सृष्टि के पहले पत्रकार नारदजी ही थे। उन्होंने व्यक्तित्व तथा गणेश शंकर विधार्थी, बालकृष्ण शर्मा नवीन की पत्रकारिता को याद किया। मीडिया में कई चुनौतियां सामने खड़ी हुई हैं, लेेकिन अवसर भी है।  जिसको खंगालने की आवश्यकता है। आपने कहा कि अब सामाजिक बदलाव को तैयार करने का समय है। मीडिया सामाजिक बदलाव लाने में सक्षम है। वे बोले जनसंचार में नए जमाने की चुनौतियां आ रही है। मीडिया के किरदार पर तत्काल सोशल मीडिया में टिपण्णियां से मीडिया की भूमिका की समीक्षा सामने आ जाती है। परिस्थतियों एवं समय काल से पत्रकारिता के स्वरूप में परिवर्तन के साथ चुनौतिया आ रही है।

वरिष्ठ कलमकारों ने किया संबोधित
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया ने कहा, पत्रकारिता इन दिनों विश्वनीयता के संकट से जूझ रही है। लेकिन मीडियाकर्मियों को निराश होने की आवयकता नहीं है। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने अपने संबोधन में मीडिया में आ रही नैतिक गिरावट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार की पत्रकारिता इलेक्ट्रानिक मिडिया एवं आॅनलाईन माध्यम से की जा रही है उसमें नैतिकता का अभाव है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में अखबार मालिक सिर्फ पैसे के पीछे भागते हैं तथा उन्हें नैतिक एवं सामाजिक मुल्यों से सरोकार कम ही होता है।

शहर के मिडियाकर्मीयों को किया सम्मानित
कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर मीडियाकर्मी सलीम खान, सुरेश रघुवंशी, दीपक चैहान, पवन जाट, रविंदसिंह्र रघुवंशी, राशिद खान, अशोक दायमा, निलेश मेहता, दिनेश मंडोवरा, विनय मिश्रा, महेंद्र जोशी आदि का सम्मान किया गया। अतिथियों का सम्मान सुनील रांका, अशौक गौर, डॉ. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, सुंदरलाल उपाध्याय, मदन मस्ताना आदि ने किया। संचालन सुंदरलाल जोशी ने किया। आभार हरचरणसिंह चावला ने माना।



Nagda(mpnews24)।   स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. रामचन्द्र नवाल के पुत्र प्रकाशजी नवाल का गत दिनों दुःखद निधन हो गया था। स्व. श्री नवाल की स्मृति में उनके परिवार द्वारा गुरूवार को एक आॅक्सीजन सेपरेटर माहेश्वरी समाज को प्रदान किया गया। परिवार द्वारा भेंट किए गए आॅक्सीजन सेपरेटर का उपयोग सांस की बिमारी से ग्रसित मरीज एवं कोविड पेशेंट कर सकते है। आॅक्सीजन सेपरेटर वातावरण से हवा खींच कर सिर्फ आक्सीजन की आपूर्ति संबंधीत मरीज को करता है। उक्त मशीन द्वारा 5 एम.एल. आक्सीजन प्रति सेकण्ड उपलब्ध करवाई जाती है। स्व. श्री नवाल की स्मृति में आक्सीजन सेपरेटर उनकी धर्मपत्नि श्रीमती अन्नपूर्णा नवाल, पुत्र गूंजन नवाल, रंजन नवाल एवं पुत्री सरिता ईनानी द्वारा प्रदान किया गया है।  

माहेश्वरी समाज द्वारा उक्त आॅक्सीजन सेपरेटर को गठित कमेटी के माध्यम से उपलब्ध करवाऐगा। कमेटी में वरिष्ठ समाजसेवी झमक राठी, रमेश मोहता, सोनू नवाल सम्मिलित है। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अशोक बिसानी, गोपाल बजाज, मनोज राठी, रमेश मोहता, गोपाल मोहता एवं परिवारजन उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   14 दिन पूर्व अज्ञात हमलावरों द्वारा दो व्यक्तियों के साथ की गई मारपीट के मामले का खुलासा गुरूवार को बिरलाग्राम पुलिस ने किया। आरोपीयों ने भाजपा के पूर्व पार्षद एवं एक निजी उद्योग में कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। फरियादी रात को खाना खाकर वापस लौट रहे थे।


नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर एवं बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में बताया कि 15 अक्टूबर को फरियादी महेश पिता शौभानन्द ओझा 46 साल निवासी मेहतवास बिरलाग्राम ने रिर्पोट दर्ज करवाई थी कि 14 अक्टूबर की रात में वह अपने मित्र भाजपा के पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल के साथ मोटर सायकल से शकर यादव के ढाबे वर्धमान काॅलोनी मेहतवास से खाना खाकर अपने घर जा रहे थे कि वर्धमान रोड तिराहे के पास मेहतवास में दो व्यक्ति मोटर सायकल से खडे थे। उन्होंने हमारा रास्ता रोका तो फरियादी ने उनसे पुछा कि क्या हुआ तो वो दोनों व्यक्ति ने फरियादी तथा महेश अग्रवाल को माॅ-बहन की गालियाॅं देते हुए पत्थर से मारा जिसके चलते दोनों को काफी गंभीर चोट आई थी तभी पीछे से फरियादी के दोस्त लोकेश चावला एवं ब्रजमोहन गुप्ता के मोटर सायकल से आ जाने स ेआरोपीगण वहाॅं से भाग गए थे। मामले में फरियादी की रिर्पोट पर अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध बिरलाग्राम थाने पर अपराध क्र. 383/20 धारा 341, 323, 294, 34 भादवि में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था जिसमें विवेचना उपरांत धारा 307 भादवि बढाई गई थी।

थाना प्रभारी श्री जादौन ने बताया कि मामले में एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, एएसपी आकाश भूरिया व सीएसपी मनोज रत्नाकर के निर्देशानुसार उनके द्वारा आरोपीयों की धरपकड हेतु टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान 28 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मारपीट की घटना पंकजसिंह शेखावत व उमेश कल्याणे द्वारा की गई है। सूचना के आधार पर दोनों को उनके घर पर तलाश किया तो वह घर पर नहीं मिले। बाद में गश्त में तलाश करते समय बीसीआई चैराहे पर दोनों आरोपी पंकज शेखावत, 21 वर्ष निवासी एक्सवाईजेड काॅलोनी बिरलाग्राम एवं उमेश कल्याणे, 23 वर्ष निवासी सी-ब्लाॅक टापरी बिरलाग्राम मिले। आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगे जिन्हें बल के साथ पकडा व पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र. एमपी13 ईवाय 4311 व पत्थर जप्त किये गये। संपूर्ण विवेचना एवं धरपकड में थाना प्रभारी श्री जादोन, उनि रामसिंह दांगी, आरक्षक दीपक पाल, सुरेश डांगी, मनीष, कालूराम, पुष्पेन्द्रसिंह, विजय थापा, प्रकाश यादव की सराहनिय भूमिकारही।



Nagda(mpnews24)।   शेषशायी काॅलेज आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कई वर्षो से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इन्टरनेशनल बिजनेस कौंसिल नई दिल्ली द्वारा बुधवार दोपहर को राष्ट्रीय पुरस्कार एशिया पेसीफिक ऐज्युकेशनलिस्ट अवार्ड में संस्था संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता को गुगलमीट पर वर्चुअल आॅनलाईन के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के प्रशासनिक अधिकारी डीके गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। काॅलेज को प्राप्त अवार्ड, सम्मान पत्र एवं कार्यक्रम की संपूर्ण रिकार्डिंग डाक द्वारा काॅलेज को प्राप्त होगी। संस्था की इस उपलब्धि पर काॅलेज प्रबंधक एवं समस्त विद्यार्थीयों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।



Nagda(mpnews24)।   गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आकस्मिक रूप से थोक पटाखा विक्रेताओं के गौदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पटाखा गोदाम पर सुरक्षा संसाधनों की जानकारी ली तथा थोक विक्रेताओं को शासन के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं राजस्व विभाग की टीम चावडा फायर वक्र्स एवं सांवरिया फटाका थोक पटाखा विक्रेताओं के गोदाम पर पहुॅंचे। अधिकारिगण ने पटाखा गोदाम पर घटना-दुर्घटना होने पर क्या सुरक्षा प्रबंध है इसकी जानकारी संचालकों से ली तथा उन्हें हिदायत दी कि शासन के नियमों का हर हाल में पालन करें तथा सुरक्षा के सभी इंतजाम पटाखों के विक्रय के दौरान रखे जाऐं। जांच कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन भी राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाया गया जिसे जिला प्रशासन को प्रेषित किया जावेगा।



Nagda(mpnews24)।   शहर के जाने-माने चिकित्सक एवं पूर्व ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. संजीव कुमरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के उपचार में रेमडेसिविर को पहली दवा के रूप में एफडीए द्वारा एप्रुवल मिल गया है।


डाॅ. कुमरावत ने बताया कि अमेरिका मे नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसिस (एनआईएआईडी) के रेमडेसिविर पर तीन फेज मे ट्रायल के बाद एफडीए ने एप्रूवल दिया। वही डब्ल्यूएचओ ने 30 देशो के 11266 मरीजों पर मार्च से अक्टूबर में किये गये ट्रायल के आधार पर रेमडेसिविर को अनुपयोगी बताया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के ट्रायल मे रेमडेसिविर उपयोगी और डब्ल्यूएचओ के ट्रायल मे अनुपयोगी, इस अंतर को समझने के लिये हम दोनों ट्रायल को जानते है। पहले हम अमेरिका के थ्री फेज ट्रायल को देखते है.इसकी पहली फेज मे 1062 मरीजों पर ट्रायल किया, जिसमे आधे मरीजों को रेमडेसिविर दस दिन तक दी और आधे को रेमडेसिविर नही दी। इसके निष्कर्ष में उन्होंने पाया कि जिन मरीजों को रेमडेसिविर दी उनका हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज 11 दिन मे हो गया और जिनको रेमडेसिविर नही दी उनका हास्पिटल से डिस्चार्ज 18 दिन मे हुआ। जिसके निष्कर्ष में पाया गया कि रेमडेसिविर गंभीर कोविड मरीजों के हाॅस्पिटल मे भर्ती समय को कम करने मे उपयोगी है।

क्या है दोनों ट्रायल में अंतर
डाॅ. कुमरावत ने बताया कि दुसरी और तीसरी फेज की ट्रायल में तीन ग्रुप बनाये। पहले ग्रुप को रेमडेसिविर पांच दिन दी, दुसरे ग्रुप को रेमडेसिविर दस दिन दी और तीसरे ग्रुप को रेमडेसिविर नही दी। जिसके बाद जो निष्कर्ष निकला वह काफी चैकाने वाला था कोविड के मरीजों मे रेमडेसिविर का पांच दिन का इलाज प्रभावी है, रेमडेसिविर को दस दिन तक देने की आवश्यकता नही है। सेफ्टी और प्रभाव की दृष्टि से भी रेमडेसिविर का पांच दिन का ट्रीटमेंट महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की ट्रायल ने बताया कि रेमडेसिविर कोविड के गंभीर मरीजों मे पांच दिन के इलाज से हास्पिटल मे भर्ती समय को कम करने मे प्रभावी है। अमेरिका ने रेमडेसिविर का कोविड के गंभीर मरीजों के भर्ती समय पर प्रभाव जानने के लिये ट्रायल की इसके विपरीत डब्ल्यूएचओ ने रेमडेसिविर का कोविड के मरीजों की मृत्यु दर पर प्रभाव जानने के लिए ट्रायल की। यही दोनो ट्रायल का बेसिक अंतर है।

डाॅ. कुमरावत ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने अपनी ट्रायल में यह पाया कि रेमडेसिविर (और एचसीक्यू, लोपिनावीर-रिटोनावीर, इंटरफेरॉन) कोविड के मरीजों की मृत्यु दर पर कोई प्रभाव नही डालती है। ये दवाएं कोविड मरीजों की मृत्यु कम करने अप्रभावी और अनुपयोगी है।
कोविड मरीजों की मृत्यु का कारण वायरस न होकर एम्युन सिस्टम डिसरेग्युलेशन ज्यादा
डाॅ. कुमरावत ने कहा कि उनका मत यह है कि कोविड मरीजों मे मृत्यु का कारण वाइरस न होकर इम्युन सिस्टम डिसरेग्युलेशन होता है। अतः कोविड में मृत्यु रोकने मे रेमडेसिविर का कोई महत्वपूर्ण रोल नही है। मृत्यु रोकने मे स्टीरॉयड, आईएल-6 इंहीबिटर, सीसीआर-5 एंटागोनिस्ट, वीआईपी, एगोनिस्ट का महत्वपूर्ण रोल है। यानि यह कह सकते है कि डब्ल्यूएचओ की ट्रायल ही गलत डायरेक्शन में थी। डब्ल्यूएचओ ने अपने इस ट्रायल मे एचसीक्यू का भी हाई डोज (800एमजी पहला डोज, फिर 400 एमजी सुबह शाम) उपयोग किया। इससे भी संदेह होता है कि डब्ल्यूएचओ की मंशा एचसीक्यू को रिजेक्ट करने की रही। फिलहाल देखना यह है कि भारत सरकार अपनी गाइडलाइंस में क्या परिवर्तन करती है, क्या वो रेमडेसिविर और एचसीक्यू को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में लेगी। हालांकि अभी तो आईसीएमआर ने डब्ल्यूएचओ की ट्रायल को सहमति दी है, क्योंकि भारत सरकार ने इस ट्रायल में भाग भी लिया था। उधर डब्ल्यूएचओ कोविड की शुरुआत से ही संदिग्ध रहा है और अपनी विश्वनीयता खो चुका है।



Nagda(mpnews24)।   भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही यूरिया की कालाबाजारी के कारण आज क्षेत्र में किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है शासन, प्रशासन किसानों की समस्या पर जानबूझकर ध्यान नहीं दे रहा है भाजपा नेताओं के इशारे पर यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग धड़ल्ले से की जा रही है एक-एक बोरी यूरिया की 400 तक वसूले जा रहे हैं जबकि 230 में यूरिया की बोरी मिला करती है सोयाबीन की फसल अति वर्षा में बर्बाद होने के बाद भाजपा शासन द्वारा किसानों को ना तो मुआवजा दिया गया ना ही बीमा की राशि उपलब्ध कराई गई और उसके बाद यह यूरिया संकट किसानों पर दोहरी मार लेकर आया है यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी द्वारा यूरिया के संकट को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को दिए गए ज्ञापन के दौरान कही।

युवाओ, श्रमिकों की समस्याओं को नजर अंदाज कर रहा प्रशासन
श्री स्वामी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है युवाओं की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है श्रमिकों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है भाजपा सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों और अपने दलालों को खुश करने में लगी हुई है त्योहारों के मौसम में कमरतोड़ महंगाई ने हमारे सभी त्योहार सीके करती हैं।

श्री जायसवाल ने चेतावनी दी है कि यूरिया की उपलब्धता शीघ्र किसानों को नहीं की गई तो किसान हित में कांग्रेसी आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सरनाम सिंह चैहान, रघुनाथ सिंह बब्बू, ओमप्रकाश मौर्य, अजय शर्मा, विशाल गुर्जर, गुड्डू चैधरी आदि ने भी अपनी बात रखी। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर हरहंगी तिवारी, बन्ना शैलेन्द्रसिंह चैहान, शिवनारायण चैधरी, योगेश मीणा, जगदीश मिमरोट, प्रमोद चैहान, अमित राठौर, रणजीत गुर्जर, कन्हैयालाल सोनगरा, मोहम्मद रंगरेज, आशीष जैन, साबीर पटेल, असलम खान, जीतु कुशवाह, अनिस खान, भुपेन्द्र टटावत, राजु खटाना, निलेश गुर्जर, जुनैद खान, उमराव गुर्जर, देवराम चैधरी, पप्पुसिंह कलसी आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   मंगलवार को खाचरौद प्रशासन द्वारा निजी चिकित्सक डाॅ. प्रफुल्ल सुराणा पर की गई कार्रवाई के विरोध में नागदा के निजी चिकित्सकों द्वारा एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को सौंपा।


नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन शाखा नागदा के बैनरतले प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि 27 अक्टूबर को खाचरौद में डाॅ. प्रफुल्ल सुराणा जो की शासकीय नियमानुसार निजी क्लिनिक का संचालन कर रहे हैं को प्रताडित कर उनका क्लीनिक सील कर दिया गया तथा जनता के दबाव में 5 घंटे बाद खोल दिया गया। यहह घटना प्रशासन एवं चिकित्सकों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञापन में कहा गया कि जहाॅं एक और कोरोना महामारी काल में शासन चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से सद्भावपूर्ण वातावरण में सहयोग की अपेक्षा करता है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं मेडिकल आॅफिसर के कहने पर उपाधिधारक चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही करने को तैयार रहता है तथा प्रशासन को अंधेरे में रखकर पैथी के विरूद्ध भी आयुर्वेद ऐलोपैथ में विभेद करने लगता है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के जिला मुख्य चिकित्सक अधिकारी सीएमएचओ एवं मेडिकल आॅफिसर को पैथी के संबंध में कार्यवाही करने का कोई अधिकार नहंी है। यह जो भी कार्यवाही प्रशासन से करवाते हैं वह नियम विरूद्ध है।

शहर के निजी चिकित्सकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि की मनोयोग से विचार कर भविष्य में इस प्रकार की नियम विरूद्ध कार्यवाही से प्रशासन को बचना चाहिए।

यह थे उपस्थित
ज्ञापन प्रेषित करते समय एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप रावल, डाॅ. एचएस सिकरवार, डाॅ. राकेश कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. हिमांशुदत्त पाण्डे, डॉ. रमेश जोशी, डॉ. एनसी गुप्ता, डॉ. एएच मंसूरी, डॉ. डॉ. एचएस सिकरवार, डॉ. राकेश परमार, डॉ. सीबी पाण्डेय, डॉ. सलीम खान, डॉ. विनय सरकार, डॉ. प्रदीप रावल के अलावा खाचरौद के साथी डॉ. बृजेश पुरोहित, डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. धीरेन्द्र दवे, डॉ. प्रफुल्ल सुराणा, डॉ. रणछोड़ राठौर, डॉ. सौरभ कटारिया, डॉ. गणेश पाटीदार, डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. दीपक भाटी, डॉ. हिमांशु पुरोहित आदि उपस्थित थे।


आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा बेविनार पर एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन हास्य, व्यंग्य श्रृंगार और ओज के साथ सम्पन्न हुआ। माँ सरस्वती की मधुर वंदना श्रीमती लता जोशी मुम्बई ने की। स्वागत गीत  संचेतना प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज नागदा जंक्शन द्वारा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके शर्मा के मार्गदर्शन एवं सार गर्भित उद्बोधन ने कवियों में जोश भर दिया। संस्था परिचय एवं प्रस्तावना महासचिव डॉ. प्रभु चैधरी ने प्रस्तुत की। मुम्बई के डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने संस्था की गतिविधियों को पटल पर रखा। शिक्षाविद हरेराम वाजपेयी जी ने बेटी की महत्ता पर रचना सुनाकर खूब दाद बटोरी। अध्यक्षता करते हुए श्रीमती सुवर्णा जाधव (मुम्बई) ने भी बेटी को कविता का विषय चुना। सचिव मनीषासिंह एवं समीर शेख की रचनाओं ने तालियां बटोरी। डाॅ. रेणु शर्मा जयपुर, रोहिणी दावरे के गीतों डॉ आशीष नायक की रचना ने गोष्ठी को ऊँचाईयां दी। आभार सुनीता चैहान ने माना, संचालन ममता झा ने किया।



Nagda(mpnews24)।   बुधवार दोपहर को भारतीय मजदूर संघ नागदा के महामंत्री जोधसिंह राठौर की अगुवाई में श्रम कानूनों में किए गए परिवर्तनों पर पुर्नविचार कर परिवर्तन कर निरस्त करने की मांग को लेकर देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को सौंपा गया। जिसमें बताया कि भारतीय मजदूर संघ श्रम कानूनों में किए गए श्रमिक विरोधी बदलावों का विरोध करता है।

ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री में मांग की गई कि औद्योगिक रोजगार स्थाई आदेश कानून में 300 से अधिक कर्मचारियों के लिये छूट दी गई है यह बहुत ही आपत्तीजन है। वर्तमान में कुछ राज्यों में यह संख्या 100 एवं 50 है। इसी प्रकार वास्तव में दो एनसीएल ने 50 से 20 श्रमिकों से स्थाई आदेशों को तैयार करने के लिये सीमा को नीचे लाने का प्रस्ताव दिया है। पीएससीएल ने यह कहते हुए स्थाई आदेश में छूट का विरोध किया है कि हितधारकों के मन में अनिश्चिता पैदा कर सकता है। इसके अलावा एमओएलई ने पीएससीएल को बताया कि माॅडल स्टेडिंग आॅर्डर सर्टीफिकेशन आॅफ स्टेंडिंग आर्डर को नहीं बदला क्योंकि ये अच्छी तरह से कसम कर रहे हैं। पीएससीएल ने ट्रेड यूनियन के पंजीयन के लिए 45 दिनों की समय सीमा की सिफारिश की। यह संयुक्त ट्रेड यूनियनों के लंबे समय से लंबित मांग थी जिसे अभी भी शामिल नहीं किया गया है जबकि नियोजित करने के लिये नियोक्ताओं की अनुमती के लिए छंटनी और समापन निर्धारित 60 दिनों की समय सीमा है। इसी प्रकार एकमात्र बातचीत संघ के नए प्रावधान में पात्रता केवल 51 प्रतिशत या अधिक है। पिछले मसौदे में यह 75 प्रतिशत थी यह एकल संघ का एकाधिकार करने और अन्य सभी यूनियनों को खत्म करने का एक अतिवादी प्रयास है।
ज्ञापन में कहा गया कि सबसे विवादास्पद अध्याया वीबी और चेप्टर एक्स ले आउट छंटनी और बंद करने पूर्व अनुमती पर तीन सौ श्रमिक तक की छूट दी गई है। यह व्यापार बंद करने में आसानी से बढावा देना व्यापार करने में आसानी नहीं है। आईआर कोड संसद के नौकरशाहों की जगह लेने की कोशिश से भरा है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी ज्ञापन दिया गया तथा उपरोक्त परिवर्तन का विरोध करते हुए इन्हें निरस्त किऐ जाने की मांग की गई।

यह थे उपस्थित
ज्ञापन प्रेषित करते समय श्री राठौड के अलावा अशोक गुर्जर, मनोहर गुर्जर, राजेन्द्र पेंडसे, दशरथसिंह तंवर, सत्यनारायण शर्मा, राजकुमार सिसौदिया, कैलाश मरमट, बालकृष्ण धोलपुरे, मोहब्बतसिंह, नरेश शर्मा, लालचन्द कंडारे, रामलाल मेडवा, राकेश कल्याणे, जितेन्द्र चैहान आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   विद्युत क्षेत्र में किए जा रहे निजीकरण की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय आवाहन पर भारतीय मजदूर संघ एवं पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवराजसिंह चैहान के नाम एक ज्ञापन नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा।

पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ महामंत्री राजेंद्र पेण्डसे ने बताया कि, महासंघ के राष्ट्रीय आह्वान पर 10 से 16 अक्टूबर तक पोस्टर, सेमिनार, वर्चुअल बैठक, नुक्कड़ नाटक के जरिए संघ सदस्यों द्वारा चेतावनी सप्ताह मनाया गया. वहीं 28 अक्टूबर बुधवार को ज्ञापन सौंपकर मांगों का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है।

मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ की मांगे
ज्ञापन में जिन मांगों का उल्लेख किया गया है उनमें प्रमुख रूप से विद्युत अधिनियम 2020 के जरिए वितरण में निजी क्षेत्रों का प्रवेश बंद किया जाए, विद्युत सुधार कानून 2003 की वर्तमान स्थिति पर श्वेत पत्र जारी किया जाए, विद्युत जैसे संवेदनशील उद्योग के स्थाई कार्य में कुशलकर्मी नियुक्त कर आउटसोर्सिंग, ठेका कर्मियों को लेने पर तुरंत रोक लगाई जाएं. वर्तमान संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए, पूरे देश में एक देश, एक ग्रीड, एक टैरिफ, एक वेतन, सेवा शर्तों को लागू किया जाए, निजी पूंजीपतियों के हाथों में प्राकृतिक ऊर्जा संसाधनों का हस्तातंरण रोके, भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सार्वजनिक उपक्रमों में विनिवेश बंद करें।



Nagda(mpnews24)।   केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री थावरचन्द गेहलोत की दिवंगत पुत्रवधु के औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लाॅट पर से चोरी गई हजारों ईंटों को पुलिस ने बरामद कर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मामले में पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर को राजेश कुमार मोहता पिता सूरजमल मोहता निवासी जवाहर मार्ग द्वारा थाने पर रिर्पोट कि की इण्डस्ट्रीयल एरिया भगतपुरी बिरलाग्राम में प्लाॅट नं. 28 जो मेरे पुत्र शुभम एवं देवेन्द्र गेहलोत की माताजी के नाम से संयुक्त प्लाॅट है पर लगभग 10 दिन पहले उन्होंने 54 हजार ईंटी खरीदी थी जो कि प्लाॅट पर रखवाई थी। 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे प्लाॅट पर गया तो देखा कि वहाॅं सिर्फ 4 हजार ईंट ही थी, 50 हजार ईंटे प्लांट से अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये थे। फरियादी की रिर्पोट पर पुलिस द्वारा 401/20 धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।

प्रेसवार्ता में बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन ने बताया कि एसपी उज्जैन के निर्देशानुसार सीएसपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना की गई। मामले में गठित टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान जानकारी मिली कि 22 अक्टूबर को सुबह तीन ट्रक एवं एक ट्रेक्टर-ट्राली से ईंट भरी गई है। मामले में आरोपीयान धर्मेन्द्र प्रजापत पिता बाबूलाल प्रजापत निवासी किल्कीपुरा ईदगाह के पास, अशोक मीणा पिता स्व. नाथूलाल मीणा निवासी जबरन काॅलोनी को गिरफ्तार किया गया जिनसे पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लाला खां पिता उमराव खां निवासी इंदिरा काॅलोनी जूना नागदा, इस्लाम पिता मुबारिक खां गफूर बस्ती, राजू पिता मुन्ने खां इंदिरा नगर से ट्रक बुलवाकर चोरी की ईंट भरवाना बताया तथा ईंटों को अन्य स्थानों पर भेजना बताया जिस पर तीनों ट्रक ड्रायवरों को गिरफ्तार किया। चोरी गई ईंटों में 21 हजार ईंटे आरोपीयों के पास से तथा 10 हजार ईंटे आरोपी लाला खां की निशानदेही पर रतलाम के ग्राम बीडपाडा से जप्त की गई है। इसी प्रकार 7 हजार ईंट दलोदा से बरामद की गई है। इसी प्रकार 10 हजार ईंट मल्हारगढ में भी डाले जाने की जानकारी मिली है जिससे प्राप्त 50 हजार रूपये भी आरोपीयों से बरामद किए गए है।

इन्होंने दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस ने मामले में धर्मेन्द्र प्रजापत, अशोक मीणा, लाला खां, इस्लाम खां, राजू खां के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। साथ ही जप्त माल में 21 हजार ईंटे कीमती एक लाख रूपये तथा 50 हजार नगदी, तीन ट्रक व एक ट्रेक्टर-ट्राली भी जप्त की है। 
 
इनका रहा सहयोग
मामले के खुलासे में टीआई हेमन्तसिंह जादौन, सउनि हेमन्त कुमार कटारे, आरक्षक दीपक पाल, सुरेश डांगी, मनीष, कालूराम, पुष्पेन्द्रसिंह, विजय थापा, प्रकाश यादव, राकेश मालवीय की भूमिका सराहनिय रही।



Nagda(mpnews24)।   सरकारी अस्पताल में लैंक्सेस उद्योग द्वारा 2 डायलिसिस मशीन दी गई है, लेकिन एक मशीन का ही संचालन हो पा रहा है। वहीं डायलीसीस कीट के क्रय हेतु राशि के अभाव में इस एक मशीन का संचालन भी सहीं तरीके से नहीं हो पा रहा है। यहीं वजह है कि मात्र 6 मरीजों को ही डायलिसिस की सुविधा मिल पा रही है और 30 मरीजांे को इंतजार करना पड़ रहा है। गरीब मरीज डायलिसिस के लिए भटक रहे है। अभा क्षत्रिय महासभा ने स्वयं उनकी पीड़ा को सरकारी अस्पताल में देखा और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा भी की। अस्पताल प्रबंधन की मजबूरी भी सामने आई।

मरीजों को उचित उपचार दिलाने के लिए अभा क्षत्रिय महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिभाषक शैलेंद्रसिंह चैहान ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मंगलवार को विधायक व रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष दिलीपसिंह गुर्जर से मुलाकात की। विधायक श्री गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि न्यूनतम शुल्क रखकर के दोनांे मशीनों का चालू किया जाए और गरीब परिवार की निः शुल्क डायलिसिस की जाए। दोनों मशीने चालू होने से एक ही दिन में 6 मरीजांे की डायलिसिस हो सकेगी। साथ ही शहर में स्थित उद्योगों से चर्चा कर सीएसआर फंड से सहयोग लेने की बात कहीं गई।

रोगी कल्याण समिति के माध्यम से गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाआंे को जोड़कर राशि जुटाई जाए, इससे डायलिसिस मशीन सुचारू चल सके। ऐसे दानदाताआंे का सामूहिक सम्मान भी किया जाए, ताकि और दानदान आगे आ सके। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम आशुतोष गोस्वामी से भी मुलाकात की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्हें अस्पताल और मरीजों की पीड़ा बताकर शासन के माध्यम से टेक्निशियन का वेतन और रोगी कल्याण समिति को फंड उपलब्ध कराने की मांग की गई। वजह शहर सहित खाचरौद, महिदपूर, उन्हेल और लगभग 300 गांवों के किडनी ग्रस्ति मरीज डायलिसिस की उम्मीद लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचते है। यहां व्यवस्था नहीं मिलने पर उन्हें उज्जैन या इंदौर की और रुख करना पड़ता है। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ सदस्य रावले रामनाथसिंह नरुका, धर्मेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह, सूरजसिंह, राजेशसिंह चैहान शामिल थे।



Nagda(mpnews24)।   अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी द्वारा कृषि भूमि पर प्लाॅट काट कर विक्रय करने वालों के विरूद्ध जांच प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। प्रशासन की जांच से किसी को भी गूरेज नहीं लेकिन स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों को इस और भी ध्यान देना चाहिए कि आखिर क्यों नागरिक नामांतरण एवं डायवर्शन की प्रक्रिया को नहीं अपनाते है ? इस पुरे मामले में जो मुख्य बात निकल कर सामने आई है वह राजस्व विभाग की लेतलाली एवं प्रक्रिया में लगने वाला अत्यधिक धन एवं समय। किसी भी नागरिक को यदि अपनी कृषि, रहवासी अथवा व्यवसायिक भूमि का नामांतरण एवं डायवर्शन करवाना आसान नहीं होता। प्रक्रिया भले ही बहुत छोटी होती है लेकिन इसे करने वाले काफी असंवेदनशील होते है। जिसके कारण शासन को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है तथा नियमों का पालन भी नहंी हो पा रहा है।

नामांतरण एवं डायवर्शन की प्रक्रिया में लगता है अत्यधिक समय एवं पैसा
मामले में हमारे प्रतिनिधि को कई भूखण्ड स्वामी ने बताया कि कृषि भूमि को रहवासी भूमि में डायवर्ट अथवा व्यय परिवर्तन करवाने में एक आम इंसान को काफी मशक्कत करना पडती है। नामांतरण की प्रक्रिया होती बहूत सरल है लेकिन पटवारी, गिरधावर एवं तहसील कार्यालय के चक्कर लगा-लगा कर आवेदक परेशान हो जाते है। इसी प्रकार प्रत्येक भूखण्ड स्वामी अपने प्लाॅट का डायवर्शन करवाना चाहता है लेकिन यहाॅं पर भी वहीं स्थिति उत्पन्न होती है कि राजस्व विभाग के अधिकारी बिना लाभ-शुभ के किसी भी नागरिक का कार्य नहीं करते है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि नामांतरण एवं डायवर्शन की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए इसे समयसीमा में बांधना चाहिए। जिससे की आम नागरिक भी इसका लाभ ले सके। इस पुरे घटनाक्रम से दो फायदे होंगे एक तो नागरिकगण अपनी अचल संपत्ति को सुरक्षित रूप से दस्तावेजों में दर्ज करवा सकेंगे साथ ही शासन को भी राजस्व प्राप्त हो सकेगा।

नियमों एवं प्रक्रिया का बोर्ड तहसील में लगे
  स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों को इस और भी ध्यान देना चाहिए कि भूमि के नामांतरण एवं डायवर्शन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी तहसील कार्यालय से ही मिल सके। जिससे की नियमों की जानकारी प्राप्त कर नागरिकगण उसका लाभ प्राप्त सकें। अमूमन देखा गया है कि राजस्व विभाग के अधिकारी जिसमें पटवारी, गिरधावर एवं तहसील कार्यालय द्वारा आवेदकों को महिनों-महिनों चक्कर लगवाऐं जाते हैं जिससे परेशान होकर नागरिकगण अपने प्लाॅट, भूमि का नामांतरण, डायवर्शन नहीं करवा रहे है। प्रशासन को चाहिए कि पहले अपनी प्रक्रिया को सरल बनाऐ उसके बाद ही क्षेत्र में इस प्रकार की सख्ती करना चाहिए। प्रक्रिया का सरलीकरण होने पर हर व्यक्ति इसको अपनाने में पिछे नहीं रहेगा।

बाॅक्स
शासकीय भूमियों पर कब्जेधारियों पर प्रशासन क्यों मेहरबान ?

प्रशासन द्वारा कृषि भूमियों के क्रय-विक्रय के बाद नामांतरण, डायवर्शन आदि नहीं करवाने के मामले में सख्ती जरूर की गई है लेकिन शहर के नागरिकों में इस बात को लेकर भी काफी चर्चा है कि प्रशासन उन शासकीय भूमियों से अवैधानिक कब्जा क्यों नहीं हटवाता है जिन पर रसूखदारों का अवैधानिक कब्जा है। मामले में तो यहाॅं तक जानकारी लगी है कि जवाहर मार्ग बस स्टेण्ड क्षेत्र की शासकीय भूमि पर एक रसूखदार व्यक्ति ने अपना कब्जा जमा रखा है। जिसको लेकर प्रशासन अपनी कार्रवाई में पीछे है। स्थानिय अधिकारियों को इस दिशा में भी कार्रवाई करना चाहिए।

बाॅक्स
नामांतरण में ही छिन लेते हैं 5 से 7 हजार

कृषि भूमि, प्लाॅट के क्रेताओं द्वारा हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि भूमि के क्रय करने के बाद नामांतरण की प्रक्रिया में काफी समय लगता है। इतना नहीं गिरधावर एवं पटवारी द्वारा नामांतरण के नाम पर 5 से 7 हजार रूपये की मांग तक की जाती है। नहीं देने पर महिनों चक्कर लगवाऐ जाते है। जिससे थक हार कर भूमि स्वामी को पैसा देना ही होता है। ऐसे में भूमि के क्रय (रजिस्ट्री) में जितना पैसा नहीं लगता उससे अधिक तो राजस्व विभाग के नामांतरण में लग जाते है। इसी प्रकार भूमि के सीमांकन के भी यही हालात है महिनों एवं वर्षो में भी भूमि का सीमांकन राजस्व विभाग द्वारा नहीं किया जाता है। फौती नामांतरण नियमानुसार विभाग को स्वयं ही करना चाहिए लेकिन वह भी नहीं हो पा रहा है।



Nagda(mpnews24)।   नागदा शहर के लिए यह गौरव का विषय है कि शेषशायी काॅलेज आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कई वर्षो से उत्कृष्ट कार्य करने हेतू इन्टरनेशनल बिजनेस काउंसिल नई दिल्ली द्वारा  राष्ट्रीय पुरस्कार “एशिया पेसिफिक एजुकेशनिलिष्ट अवार्ड“ से सम्मानित किया जा रहा है। उक्त अवार्ड को संस्था के संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा गुगल मीट पर वर्चुव्ल आॅन लाईन आयोजित कार्यक्रम में नई दिल्ली से लाइव बुधवार को दोपहर 2.30 बजे प्राप्त करेगे।

यह पुरस्कार कालेज की अच्छी शिक्षण व्यवस्था, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, सामाजिक कार्य एवं विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष मेरिट जैसे उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार हेतू कालेज का चयन किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात अवार्ड एवं प्रमाण पत्र सहित कार्यक्रम की पूरी रिकाडिंग डाक द्वारा कालेज को प्राप्त होगी। इस उपलब्धि पर कालेज स्टॅाफ सहित, विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।



Nagda(mpnews24)।   पाडल्या ग्राम स्थित प्रसिद्ध श्री खेडापति हनुमान मंदिर पर दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में महाआरती का आयोजन किया गया। यहाॅं भगवान की पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, राधेश्याम प्रजापत, रमेश लाडा, विश्वजीतसिंह चैहान सहित बडी संख्या में श्रृद्धालुगण उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   कोरोना महामारी का दंश पुरा देश विगत मार्च माह से ही झेल रहा है। लेकिन अॅनलाॅक के बाद वर्तमान में आम जनजीवन सामान्य हो चला है। लेकिन कोरोना का खतरा खत्म नहीं हो पाया है। प्रशासन जहाॅं सार्वजनिक रूप से मनाऐ जाने वाले धार्मिक आयोजनों पर अभी भी अत्यधिक सख्त है। इसी के चलते न तो दशहरा उत्सव पर नागरिकों को हिस्सेदारी की अनुमती दी गई और ना ही नवरात्रि पर गरबों को। इसी प्रकार पूर्वांचल वासियों के तहत्वपूर्ण त्यौहार छठ पर्व को भी प्रशासन ने घरों पर ही मनाने के निर्देश जारी कर दिए है। इसी सिललिसे में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूर्वांचल समाज के आगेवानों की मिटिंग लेकर उन्हें अवगत कभी करा दिया है।

सोमवार को स्थानिय विश्राम गृह पर आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जौदान, मुनपा अधिकारी अशफाक खान, नोडल अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी आदि ने पूर्वांचल समाज के आगेवानों से विस्तृत चर्चा की तथा कोरोना महामारी के खतरे से अवगत कराया तथा सभी से अनुरोध किया कि वह छठ पर्व को घर पर ही मनाऐं। बैठक में नपा इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहिद मिर्जा, अजीत तिवारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर अरूण दुबे आदि भी उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   इनर व्हील क्लब नागदा द्वारा दो युवतियों को ब्यूटी पार्लर का वाॅकेशनल प्र्रशिक्षण दिलवाया गाय। बिंदिया ब्यूटी पार्लर की प्रोप्रायटर दिव्या उद्देनिया द्वारा दोनों ही युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया। इनर व्हील क्लब की सदस्यों द्वारा दोनों ही युवतियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जया राठी, प्रितीपोरवाल, मोना पोरवाल, शैली सलुजा, सोनी सलूजा, आशा जवेरिया आदि उपस्थित थी।



Nagda(mpnews24)।   गायत्री शक्तिपीठ नागदा पर सोमवार को पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। नवरात्रि पर नौ दिनों की साधना के बाद गायत्री महामंत्र का जाप सभी गायत्री साधक द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पर किया गया। नवरात्रि के दौरान 11 लाख गायत्री महामंत्र का जाप हुआ जो प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से सूर्यास्त तक चल रहा था। जाप सभी गायत्री साधक अपने-अपने समय पर गायत्री शक्तिपीठ पर आते थे। दशहरे के दिन सभी साधकों ने नवरात्रि अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जिसमें 200 भाई बहन एवं कुंवारी कन्याओं ने नवरात्रि अनुष्ठान की पूर्णाहुति की। शक्तिपीठ पर कन्या पूजन का आयोजन भी किया गया। कई परिजनों ने कन्या पूजन किया और पूजन के बाद सभी परिजनों को प्रसाद वितरण किया गया। आए हुए सभी परिजनों एवं गायत्री साधक जो कि 9 दिन की साधना गायत्री शक्तिपीठ पर की कई। साधक तो ऐसे आते थे जैसे कि नौकरी करने जाते 5 मिनट पहले गायत्री शक्तिपीठ अपने समय से 5 मिनट पहले शक्तिपीठ पहुंच जाते थे ऐसे साधकों को शक्तिपीठ की तरफ से कोटि-कोटि नमन किया गया और जिन साधकों ने गायत्री शक्तिपीठ पर अपना अनुष्ठान किया और समय दिया शक्तिपीठ ने उन सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया तथा सभी के मंगलमय जीवन सुख शांति समृद्धि भौतिक अध्यात्मिक उन्नति की कामना की गई।



Nagda(mpnews24)।   शक्ति की भक्ति के पर्व नवरात्रि महोत्सव के समापन के उपरांत सार्वजनिक स्थानों, गली मोहल्लों में पाण्डाल सजा का विराजित माता प्रतिमाओं का विसर्जन चंबल नदी तट पर सोमवार को हर्षोउल्लास के साथ किया गया। माॅं दुर्गा की प्रतिमाओं के चंबल में विसर्जन को लेकर कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थानिय प्रशासन ने गाईड लाईन तैयार की थी उसी के अनुरूप आयोजन समितियों एवं मंदिर प्रमुखों ने छोटे जुलुस की शक्ल में प्रतिमाओं को नदी तट पर ले जाकर प्रशासन के सहयोग से उनका विसर्जन किया। चंबल तट पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों के नेतृत्व में दोनों विभागों के कर्मचारियों का जमावडा देखने को मिला, उन्हीं के द्वारा बेहद व्यवस्थित तरीके से यहाॅं लाई गई माॅं दुर्गा की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना करने के उपरांत नदी के जल में उन्हें प्रवाहित किया गया।


रविवार को दशहरा पर्व होने के कारण माता प्रतिमाओं का विसर्जन एक दिन विलम्ब से यहाॅं किया गया। वैसे पारम्परिक रूप से भी प्रतिवर्ष दशहरा बीतने के बाद ही यहाॅं विसर्जन के कार्यक्रम होते आए हैं। पाण्डालों में सुबह हवन एवं पूजा अर्चना के पश्चात एक-एक कर विसर्जन जुलुस निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप निकलना आरंभ हुए यह क्रम देर शाम तक चला। इस दौरान पुरे समय चंबल नदी तट पर प्रशासन एवं पुलिस के अफसर, कर्मचारी भी डटे रहे। कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए नागरिकों एवं नवदुर्गा महोत्सव आयोजन समितियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को जो हिदायतें दी गई थी उनका पालन उनसे गंभीरता से करवाया गया।
यह अधिकारी थे उपस्थित
विसर्जन के दौरान चंबल तट पर अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, तहसीलदार आरके गुहा, मुनपा अधिकारी अशफाक खान, नोडल अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी, नपा इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहीद मिर्जा, राकेश पंवार तथा नपा की टीम मौजुद रही। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम यहाॅं किए गए थे।



 Nagda(mpnews24)।   नागदा शहर के गांव पाडल्या में वर्ष 2001 में खाल के समीप बने कुएं के पानी में डूबने से जितेंद्र पिता अर्जुन सिंह बोडाना की मृत्यु हो गई थी तब से लेकर आज तक परिजनों को शासन की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि नहीं मिल पाई। जिसके चलते वर्ष 2016 में परिजनों ने सहायता राशि के लिए कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाई थी। लेकिन जहां से उन्हें निराशा मिली वर्ष 2019 में परिजनों ने आर्थिक सहायता मांग का एक पत्र डिप्टी कलेक्टर आरपी वर्मा साहब के समक्ष प्रस्तुत किया। डिप्टी कलेक्टर श्री वर्मा ने रुचि दिखाते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का विश्वास दिलाते हुए मुख्यमंत्री सहायता राशि हेतु पुलिस प्रकरण पीएम रिपोर्ट पटवारी रिपोर्ट तहसीलदार जांच प्रतिवेदन इत्यादि सभी दस्तावेज तैयार कर फाइल जिला कलेक्टर उज्जैन के समक्ष प्रस्तुत की गई। लगभग 1वर्ष का लंबा समय गुजर जाने के बाद भी राशि नहीं मिलने के कारण परिजनों ने 30 जुलाई 2019 को सीएम हेल्पलाइन में राशि नहीं मिलने की शिकायत है 3 माह में सीएम हेल्पलाइन कार्यवाही के बाद जिला कलेक्टर उज्जैन ने अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार नागदा से इस मामले में जांच प्रतिवेदन मांगा। आर्थिक सहायता राशि के मामले में तहसीलदार सलोनी पटवा द्वारा परिजनों को संबंधित दस्तावेज सहित उपस्थित होकर चर्चा कर जांच प्रतिवेदन प्रकरण क्रमांक 125ब-121/2019-20 दर्ज कर रूपये दो लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर कलेक्टर को भेजा जा चूका है। चार लाख के स्थान पर मात्र दो लाख की स्वीकृति एसडीएम नागदा ने अपने अभिमत प्रतिवेदन में जिला कलेक्टर उज्जैन के समक्ष स्वीकृति प्रकरण प्रस्तुत किया है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद परिजनों को एक बार पुनः सहायता राशि मिलने की आस बंधी है।



Nagda(mpnews24)।   विजयादशमी पर्व नगर में धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। रविवार शाम को पारम्परिक रूप से दशहरा उत्सव व रावण दहन कार्यक्रम स्थानिय दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस वर्ष प्रशासन द्वारा शहर के नागरिकों को दशहरा मैदान पहुॅंचने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके चलते समिति पदाधिकारियों के द्वारा ही यहाॅं रावण दहन प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस वर्ष आयोजन का 49वां साल है। इसी तरह बिरलाग्राम स्थित ग्रेसिम खेल परिसर के मैदान पर नगर पालिका परिषद एवं राजस्थान नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में भी रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गौरतलब है कि नगर में इस परम्परा की शुरूआत 48 वर्ष पूर्व नगर के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से की थीं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालेश्वर दयाल जायसवाल इस आयोजन के सूत्रधार थे। 71 फूट उंचे रावण के पुतले का निर्माण स्थानिय कलाकारों द्वारा किया गया था। शाम को दशहरा मैदान प्रांगण में विद्युत रोशनी एवं भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई रात 8 बजे भगवान श्रीराम व उनकी सेना दशहरा मैदान प्रतिक स्वरूप युद्ध आदि करते हुए अग्निबाण चला कर रावण दहन किया।

बिरलाग्राम खेल परिसर में भी हुआ रावण के पुतले का दहन
इसी प्रकार बिरलाग्राम स्थित ग्रेसिम खेल परिसर के मैदान पर भी रावण के विशाल एवं आकर्षक पुतले का निर्माण स्थानिय कलाकारों द्वारा किया गया था जिसका वध एवं दहन किया गया। राजस्थान नवयुवक मण्डल द्वारा इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। अब नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में संस्था द्वारा इस कार्यक्र्रम का आयोजन किया जा रहा है। 





Nagda(mpnews24)।   अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराजा मानसिह तोमर कोरोनो योद्घा सम्मान से शहर की बेटी हर्षिता तिरवार पिता जगतसिह तिरवार अभिभाषक का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेट किया। हर्षिता ने उज्जैन आर्डी-गार्डी अस्पताल में कोरोना पिडीत मरीजो का सुपर विजन कर उनके ईलाज मे महत्वपूर्ण भुमिका का निर्वहन किया।

हर्षिता ने बताया लगातार छःसे आठ घन्टे की ड्यूटी करना पडती थी, जिसमे कोरोनो बचाव की किट पहनने के बाद पानी तक नही पी पाते थे, क्योंकि ड्यूटी पुरी होने तक किट नही उतार सकते थे न ही मास्क हटा सकते थे। शहर की इस बिटिया के द्वारा अपने कर्तव्य को निभाते हुए जो शहर का नाम रोशन किया है। हर्षिता ने चिकित्सा क्षेत्र मे अपना भविष्य देख कर विद्यार्थियों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया। सम्मान कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष अ.भा.क्ष. महासभा हेमलता तोमर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्रसिह चैहान एडवोकेट, जगतसिह तिरवार एडवोकेट, डाॅं पवन शर्मा, डाॅं प्रमोद बाथम, डाॅं शंकर गुर्जर, रवि कुमावत, हर्ष तिरवार, लोकेन्द्रसिंह, शंकरसिह मीणा आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   प्रकाश नगर शिव हनुमान दुर्गा साईं मंदिर प्रांगण पर नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का समापन अखंड रामायण पाठ के साथ हुआ। महानवमी पर्व पर 6 जोड़ों के साथ हवन कर महा प्रसादी आरती के साथ नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गायत्री परिवार के मदनलाल पांचाल द्वारा मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। मंदिर के कार्यकर्ता सीएल वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ भी हुआ। उक्त अवसर पर पंडित राजेश शर्मा, नारायणसिंह बेस, सुरेश शर्मा, भंवरसिंह चैहान, कालीचरण शर्मा, शैलेंद्रसिंह भदोरिया, केएल  साहनी, गोविंदसिंह दरबार, शैलेश भाई, योगेश पोरवाल, श्रीराम, दिनेश सैनी आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।   अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी द्वारा अनुभाग स्तर पर अवैध काॅलोनी काट कर भूखण्डों का विक्रय करने वाले काॅलोनाईजरों पर लगाम कस दी है। एसडीएम द्वारा गठित दल द्वारा लगातार जांच कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है तथा तथ्यों को एकत्रित किया जा रहा है। शासन स्तर पर प्रारंभ हुई इस कार्रवाई से अवैध काॅलोनाईजरों में हडकम्प है। वहीं रेरा कानून की तलवार भी अब इन अवैध काॅलोनाईजरों पर लटक गई है। कानून के तहत 500 वर्गमीटर से अधिक कृषि भूमि पर छोटे-छोटे भूखण्डों अर्थात प्लाॅट काटने वालों को तीन वर्ष तक की जेल तक का प्रावधान है। ऐसे में अवैध काॅलोनाईजर अब बचाव के रास्ते ढूंढने में लग गए हैं।

क्या कहता है कानून
भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 में नाॅन डायर्वशन एवं रेरा पंजीयन के बिना अवैध काॅलोनी काटने वालों के विरूद्ध सख्त प्रावधान किए गए है। अधिनियम के चेप्टर 8 अपराध, शास्तियां और न्यायनिर्णयन के बिन्दु क्र. 59 (1) कहती है कि यदिक ोई संप्रवर्तक धारा 3 के उपबंधों का उल्लंघन करता है तो वह ऐसी किसी शास्ति के लिए जो प्राधिकरण द्वारा यथा अवधारित भू-संपदा परियोजना की अनुमानित लागत के दस प्रतिशत तक की हो सकेगी, दायी होगा। वहीं धारा (2) में इस बात का उल्लेख है कि यदि संप्रवर्तक उपधारा (1) के अधीन जारी किए गए आदेशों, विनिश्चयों या निर्देशों का अनुपालन नहीं करता है या धारा 3 के उपबंधों का उल्लंघन जारी रखता है तो वह कारावास से सिकी अवधि तीन वर्ष की हो सकेगी या जुर्मान से, जो भू-संपदा परियोना की अनुमानित लागत के दस प्रतिशत तक का हो सकेगा या दोनों से दंडनीय होगा।

एसडीएम ने दिए हैं जांच के आदेश, इन्हें बनाया दल का सदस्य
अनुविभागीय अधिकारी श्री गोस्वामी द्वारा कार्यालयीन आदेश क्र. /री-2/20/1628 दिनांक 21/10/2020 को आदेश जारी कर बगैर डायवर्शन भवन निर्माण एवं कृषि भूमि पर प्लाॅटों की बिक्री किये जाने के संबंध में नियमानुसार जांच कार्यवाही हेतु अधिकायिों, पटवारियों, कर्मचारियों का दल गठित किया है। गठित दल में एसडीएम द्वारा नागदा तहसील हेतु तहसीलदार आरके गुहा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही दल में राजस्व निरीक्षक राकेश मिततल, रतनलाल डामोर, पटवारी अनिल शर्मा, किश्ज्ञनलाल परमार, सुनिल दत्त, अरविन्द नामदेव, अनिल परमार (चेनमैन), राधेश्याम (कोटवार) को भी शामिल किया गया है। आदेश में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दल जांच कर सात दिवस के भीतर प्रभारी अधिकारी को रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे एवं प्रभारी अधिकारी विस्तृत रिर्पोट तैयार कर अद्योहस्ताकर्ता को प्रेषित करेंगे। संबंधित हल्कों के पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों में जांच कर संबंधित दल को रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे, इस कार्य को इस सप्ताह एक विशेष अभियान के रूप में सर्वोच्च प्राथमिकता देवें कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की बात भी कही गई है।

दी जा सकती है गोपनीय सूचना
एसडीएम द्वारा गठित दल में शामिल तहसीलदार एवं अन्य सदस्यों के मोबाईल नम्बर भी कार्यालय द्वारा सार्वजनिक किए गए है। जिसके चलते कोई भी जागरूक नागरिक अवैध काॅलोनी के संबंध में जानकारी दल प्रभारी तहसीलदार श्री गुहा को उनके मोबाईल नम्बर 9893021071 पर प्रदान कर सकता है।

बाॅक्स
क्यों पडी अधिनियम बनाने की आवश्यकता

रेरा का मतलब है रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी। संसद ने यह कानून इसलिए पास किया ताकि रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आए और आशियाना खरीदने वालों को बिल्डरों के हाथों धोखाधड़ी से बचाया जा सके। संसद ने इस कानून को पास किया लेकिन इस कानून के तहत नियम बनाने का अधिकार राज्य सरकारों को है लेकिन केंद्र सरकार ने मॉडल नियम बनाए हैं ताकि राज्य उनके आधार पर अपने राज्य के लिए नियम बना सकें। अमूमन शहर में ऐसे कई लोग है जिन्हें वर्षो पूर्व प्रलोभन देकर कुछ लोगों ने कृषि भूमि पर प्लाॅट तक काट दिए थे लेकिन उन्हें रजिस्ट्री होने के बाद भी आज तक प्लाॅटों का पजेशन (कब्जा) तक नहीं मिल पाया। रेरा ऐसे खरीददरों के हितों की रक्षा करता है, ताकि इस प्रकार की धोखाधडी अब किसी से न हो पाऐ। लेकिन आज भी शहर में ऐसे कई अवैध काॅलोनाईजर है जो बिना रेरा में रजिस्टर्ड हुए ही सैकडों बीघा कृषि भूमि पर ही प्लाॅट, भूखण्ड काट कर विक्रय कर चुके हैं। ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए ही इस कानून को बनाया गया है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget