August 2021

MP NEWS24-श्री बद्रीविशाल मंदिर में पोरवाल समाज द्वारा मंगलवार से सात दिवसीय भागवत सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। कोरोना गाईड लाइन के चलते भागवत पोथी की शोभायात्रा मंदिर परिसर में ही निकाली गई तद्पश्चात् पूजा अर्चना कर भागवत कथा का वाचन प्रारंभ हुआ। कथा का वाचन दि. 31 अगस्त से 6 सितबर तक दोप. 1 बजे से 5 बजे तक बद्रीविशाल मंदीर के प्रवचन हाल में होगा। कथा का वाचन श्री सुनिलकृष्णजी व्यास(बेरछावाले) द्वारा किया जा रहा है। कथा का श्रवण करने वाले सभी श्रद्धालुओं से पोरवाल समाज द्वारा निवेदन किया है कि वे मास्क लगाकर आए एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

इस मौके पर पोरवाल समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर पोरवाल सहित मंदिर समिति के ट्रस्टीगण, समाजजन एवं महिलाएं उपस्थित थी।

MP NEWS24- मंगलवार को गांव भीकमपुर व बड़ागांव में गौशाला एवं ग्रामीण क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। जिमें पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागदा ग्रामीण दिनेश जाट, जनपद अध्यक्ष श्यामू रमेश मालवीय, एसडीएम खाचरोद पुरुषोत्तम कुमार, जनपद सीईओ जिम्मी बाहेती, व इंजीनियर पीसीओ सचिव ग्रामीणजन के साथ विक्रमपुर गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक दिलीप शेखावत को ग्रामीणजनों ने पानी की समस्या व लाइट की समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व विधायक ने हाथोहाथ एमपीईबी के अधिकारियों से बात करके लाइट की व्यवस्था सुधारने को निर्देशित किया व पानी की समस्या हेतु ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि आप भी जो मोटर पंप जल गया है उसको तुरंत ठीक करा कर पानी की व्यवस्था दुरुस्त करें । वहीं ग्रामीणजनों ने गौमाता के लिए चारा सुखला आदि के लिए भी निवेदन किया उस पर शेखावत जी ने आसपास के ग्रामीणजनों से निवेदन किया कि आप आपस में एक बड़ी चौपाल लगाकर एसडीएम साहब की मौजूदगी में कैसे व्यवस्था ठीक हो इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया व पूर्व विधायक जी ने बड़ागांव गौशाला को लेकर भी एसडीएम व जनपद सीईओ से चर्चा कर किसी भी प्रकार की गौशाला में कमियों को दूर करने के लिए ग्रामीण जनों को प्रेरित करने के लिए चौपाल लगाने हेतु निर्देशित किया । भीकमपुर में वर्तमा में 76 गाये पाली जा रही है वही बड़ागांव में 70 गाये पाली जा रही है और माननीय पूर्व विधायक जी ने गौशाला में जितनी भी गाय बीमार होती है उनके लिए एसडीम साहब को निवेदन किया कि आप एक दिन सप्ताह में डॉक्टर खुद गौशाला जाकर गायों का उपचार करने हेतु निर्देशित किया उससे गाय तंदुरुस्त रहेगी वह कुछ दुख तकलीफ होगी तो डॉक्टर लोग दवाई देकर उसको ठीक करने का काम करेंगे इसी प्रकार पूर्व विधायक जी ने जितने भी नागदा खाचरोद विधानसभा में गौशाला हैं सभी गौशालाओं में जिम्मेदारी से गौशाला संचालित हो ऐसा ग्रामीण जन वह कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया।

निरीक्षण दल में मंडल महामंत्री मोहन सिंह राठौड़, जुझारसिंह जाधव, सरवनसिंह यादव, जोरावरसिंह, जगदीश पटेल देवीलाल पाटीदार, भगवानसिंह जाधव, गोवर्धनलाल जलवाल, गोविंद चौधरी, दशरथ मालवीय, गोवर्धन चंद्रवंशी नानूराम कुशवाह व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

दिनांक - 31/08/2021

MP NEWS24-ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, बौद्धिक दिव्यान्गता और बहु-दिव्यान्गता वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्यरत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के स्वायत्तसाशी संस्थान राष्ट्रीय न्यास के द्वारा अपनी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने हेतु राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन संस्था स्नेह के साथ किया गया।

स्नेह के उपनिदेशक महेश राठौर ने बताया कि जम्मु एवं काश्मीर तथा लद्दाख के लिए विशेष रूप से आयोजित इस वेबिनार को जम्मु एवं कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार फारुक अहमद खान ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए इस तरह की अनूठी बैठक आयोजित करने के लिए नेशनल ट्रस्ट द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए इन दिव्यांगजनों  के साथ कार्य करते समय विशेष रूप से मानवीय पहलुओं पर ध्यान रखने का जोर दिया एवं सभी से अनुरोध किया कि वे आगे आएं और निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना को अपनाएं।
सुश्री अंजलि, भावरा, सचिव, दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग और अध्यक्ष, नेशनल ट्रस्ट ने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं और कार्यक्रमों के अभिसरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, ताकि दिव्यांगजनों को अधिकतम लाभ हो सके। निकुंजा किशोर सुंदरे, संयुक्त सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नेशनल ट्रस्ट ने राष्ट्रीय न्यास के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी से मानसिक मंदता शब्द के स्थान पर बौद्धिक दिव्यांग शब्द के उपयोग करने का आग्रह कियाद्य न्यास के कार्यक्रम निदेशक उमेश कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय न्यास द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
स्नेह के पंकज मारू ने उज्जैन जिले द्वारा जिलाधीश आशीष सिंह के नेतृत्व में किये जा रहे कार्यों जिनमे दिव्यांगजनों को अपनी पसंद के विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, नगर पालिकाओं के वार्षिक बजट में दिव्यांगजनों के लिए वित्तीय प्रावधान, निरामय योजना की प्रीमियम का रेड क्रॉस के माध्यम से भुगतान, दिव्यांग अनुभूति पार्क का निर्माण एवं महाकालेश्वर मंदिर को सुगम्य बनने जैसे कार्याे को रेखांकित किया जिसकी सभी ने सराहना करते हुए उज्जैन मॉडल को देश के अन्य स्थानों पर भी लागु करने पर जोर दिया। मारू ने निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना और केके श्रीवास्तव द्वारा घरौंदा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जम्मु एवं कश्मीर के समाज कल्याण विभाग की सचिव सुश्री शीतल नंदा ने बैठक से निकले प्रमुख बिंदुओं को साझा करते हुए इस क्षेत्र में काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों की विशेषज्ञता के साथ सेवाओं को लागू करने में जिलाधिकारियों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का आह्व्हान किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज मारू एवं आभार राष्ट्रीय न्यास के उप निदेशक नवनीत कुमार ने माना। कार्यक्रम में जम्मु कश्मीर के विभिन्न जिलो के जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ सहित अनेक विभाग के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधिगण एवं अभिभावक गण उपस्तिथ थे।

MP NEWS24-विद्युत मण्डल द्वारा अत्यधिक बिजली के बील उपभोक्ताओं को दिए जाने को लेकर मंगलवार को जवाहर मार्ग स्थित विद्युत मण्डल कार्यालय के सामने महिलाओं ने भूख हडताल प्रारंभ कर दी। यहॉं आंदोलन पर बैठी महिलाओं ने बताया कि विगत कुछ माह से उनके विद्युत के बील अत्यधिक आ रहे हैं जबकि उनके घरों में वहीं सामान उपयोग में आ रहा है जो पूर्व में था। ऐसे में एकाएक विद्युत की खपत आखिर कैसे बढ गई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जो लोग विभाग के अधिकारियों को लाभ-शुभ कर देते हैं उनके बीलों को कम कर दिया जाता है। इतना ही नहीं महिलाओें ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में तो उनके घरों का विद्युत बील इतना अधिकार नहीं आता था लेकिन वर्तमान में कुछ माह से अत्यधिक बील आ रहे है, जबकि कोरोना महामारी के चलते उन्हें परिवार चलाने में वैसे ही बहुत दिक्कते आ रही है साथ ही बढती हुई महंगाई ने भी हालत खराब कर रखी है। महिलाओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बील कम किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया है।

MP NEWS24- नगर पालिका की लापरवाही के चलते पुरे शहर में व्याप्त गंदगी के चलते मच्छरों का भारी प्रकोप इन दिनों शहर में देखा जा रहा है। वर्तमान में बारिश का समय होने से शहर में जगह-जगह पानी के गड्डे भरे हुए हैं जिसके कारण इनमें मच्छर पनप रहे हैं तथा वह शहरवासियों में वायरल, डेंगू, मलेरिया आदि बिमारियॉं फैला रहे हैं। नगर पालिका को तत्काल फाग मशीन से किटनाशकों का छिडकाव करवाने की आवश्यकता है।

यह बात जारी प्रेस बयान में नागरिक अधिकार मंच के अभय चौपडा एवं संयोजक अभिभाषक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने कही। उन्होंने बताया कि फिनाईल और पेस्टी साईड कागजो पर छिड़काव किये जा रहे। जिलाधीश से नागरिक अधिकार मन्च द्वारा मांग कि गई है कि लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध शीघ्र कठोर कार्यवाही करते हुए तीसरी लहर कि सम्भावना को देखते हुए शीघ्रता शीघ्र प्रभावी कदम उठाये जाय।
चोपड़ा एवं चौहान ने कहा कि नगर पालिका कि स्वास्थ्य व्यवस्था मे अराजक व अफरा तफरी का माहौल है। कृष्णा जिनीग फेक्ट्री सहित शहर कि कई कालोनियो मे पानी भरने से मच्छरो को अम्बार है। नागरिको का जीना दूभर हो गया ह्ै। नगर पालिका द्वारा कृष्णा जिनीग फेक्ट्री सहित शहर के अन्य गढठो का न तो पानी निकालने का प्रयास किया जा २हा है न ही दवाई छिडकी ज़ा रही। धुआ मशीन से धुआ भी नही किया जा रहा है। गन्दे नालों कि सफाई भी नही कि जा रही ह्ै। इससे आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त 

MP NEWS24- स्पेशियल्टी केमिकल्स कंपनी लैंक्सेस इंडिया ने साल 2020 के लिये वाटर मैनेजमेंट के लिये प्रतिष्ठित कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) अवार्ड जीता है। कंपनी को यह अवार्ड नागदा, मध्यप्रदेश में अपनी विनिर्माण परिचालन में जल संरक्षण के लिये अपनी प्रतिबद्धता और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये मिला है। यह अवार्ड लैंक्सेस को शनिवार, 28 अगस्त को आयोजित एक वर्चुअल समारोह में दिया गया था।

कंपनी ने विगत वर्षों में इस साइट पर अपने जल के उपयोग को बेहतर बनाने हेतु जल संरक्षण के लिये नई-नई तकनीकों और सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को अपनाकर लगातार प्रयास किये हैं। लैंक्सेस की नागदा साइट के पास एक पूर्ण-विकसित एलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) और एक अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है। यह प्लांट आस-पास की कॉलोनियों के सीवेज वाटर को ट्रीट करता है और उसे उत्पादन प्रक्रियाओं के लिये उपयुक्त बनाता है।
स्थायित्व के लिये अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, लैंक्सेस ने अपनी नागदा साइट पर साल 2012 में ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) फैसिलिटी के साथ एक वेस्ट वाटर पोस्ट ट्रीटमेंट प्लांट चालू किया था। यह प्लांट मौजूदा एलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट के डिस्चार्ज को ऐसे ट्रीट करता है कि साइट से प्रवाही तरल नहीं निकलते हैं। जेडएलडी वाले वेस्ट वाटर पोस्ट ट्रीटमेंट प्लांट से रिकवर किये गये पानी का इस्तेमाल उत्पादन प्रक्रियाओं में होता है। यह भारतीय केमिकल उद्योग में एक महत्वपूर्ण कदम है और स्थायित्व के मामले में एक नया मापदंड स्थापित करता है।
इस सम्मान पर अपनी बात रखते हुए, लैंक्सेस इंडिया के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नीलांजन बैनर्जी ने कहा, “एक जिम्मेदार कॉर्पाेरेट नागरिक होने के नाते, लैंक्सेस इंडिया जल प्रबंधन के स्थायी समाधान निर्मित करने और जल संसाधनों के संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध है। यह सम्मान हमें स्थायित्व के लिये अपने प्रयासों को और भी मजबूत करने की प्रेरणा देता है।”

MP NEWS24- महासति पूज्य श्री पुण्यशिलाजी ने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य के दुःख का प्रमुख कारण अज्ञानता है, क्योंकि ज्ञान न होने के कारण कार्य के संचालन के सही तरीके से न कर पाने के कारण कार्य सफल नहीं हो पाता। प्रत्येक कार्य की सफलता हेतु उसका सम्पूर्ण ज्ञान नॉलेज आवश्यक है। जहां भी जब भी जैसे भी हमको ज्ञान की प्राप्ति हो इसका निरंतर प्रयास करते रहना चाहिये। इसके लिये भौतिक आध्यात्मिकता आवश्यक है। साध्वी नेहप्रभाजी ने कहा कि अपना कल्याण करने वाला हमेशा दुनिया देखकर नहीं करता है अपना कल्याण अपनो को ही करना है। धर्म ध्यान तपस्या मानव के तिर्थंकर के मार्ग की ओर अग्रसर करती है।


मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि त्याग तपस्या के अन्तर्गत 3 उपवास सोनम कांठेड एवं लम्बी अवधी की तपस्या 25 उपवास श्रीमती शान्ताबहन सुनील वौरा, 31 उपवास श्रीमती निर्मला चण्डालिया के चल रहे है। धार्मिक प्रभावना अर्जुनसिंह पंवार रत्नीयाखेड़ी वाले ने वितरीत की।
अतिथि सत्कार का लाभ राजेन्द्र मनीष हितेश कांठेड ने लिया। आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जेन सांवेरवाला ने माना। सभा में प्रेमचन्द्र वोहरा, हुकुमचन्द चपलोत, देवेन्द्र कांठेड, नरेश ओरा, सन्तोष चपलोत, चंदनमल संधवी, दिलीप ओरा, जसवंतसिंह, शैलु चौरडिया, निर्मल चपलोत, अमृतलाल कांठेड, राजेन्द्र गोखरू, सुनिल भण्डारी आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- 84 लाख जीवयोनी के परिभ्रमण के बाद प्रबल पुण्योदय से मिले इस मानव जीवन को धर्म आराधना कर धन्य बना चाहिए, क्योकि नरक गति में जन्म लेने वाला जीव धर्म आराधना न सुन सकता हैै और नहीं कर सकता है। इसी प्रकार तियर्च गति में जन्म लेने वाला केवल धर्म आराधना को सुन सकता है कर नहीं सकता, देव गति का जीव धर्म आराधना को सुन सकता हैै समझ सकता है किन्तु वह भी तियर्च गति के जीव की तरह धर्म आराधना कर नहीं सकता है। चार गति में शेष रही मानव गति ही एक मात्र ऐसी गति है जो धर्म आराधना को सुन भी सकती है और कर भी सकती है। इसलिए कहा गया है कि मोक्ष पद की प्राप्ति मानव भव से ही संभव है।

यह बात लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पाठशाला भवन में चातुर्मास हेतु विराजित मुनिप्रवरश्री चन्द्रयशविजयजी ने मंगलवार सुबह 9.30 बजे आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि मानव जीवन में सुख और दुख का आना दिन और रात के समान है। यदि जीवन में दुख आया है तो यह निश्चित है एक समय के बाद सुख भी आना वाला है। जो मानव इस सुख की घड़ी में धर्म आराधना का साथ नहीं छोड़ता है, धर्म आराधना के प्रभाव से आना वाला दुख भी सुख में परिवर्तित हो जाता है। उपस्थित श्रद्धालू को सीख देते हुए मुनिश्री ने कहा कि चाहे सुख हो या दुख हर समय धर्म आराधना कर मानव जीवन को धन्य बनाने का कार्य करते रहना चाहिए।
पर्यूषण पर्व आराधना 3 सितम्बर से, सजाने लगे मंदिर
मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ की पर्यूषण पर्व आराधना की शुरूआत 3 सितम्बर शुक्रवार से होगी। 8 दिन तक चलने वाले इस पर्व आराधना का समापन 10 सितम्बर शुक्रवार को सवत्सरी महापर्व के साथ होगा। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. विपिन वागरेचा ने बताया कि पर्यूषण पर्व से पूर्व मंदिर को सजाने क्रम निरन्तर जारी है।

MP NEWS24- जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज के इष्टदेव भगवान श्री गोविंद माधवजी को माखन मिश्री का भोग लगाकर आरती की गई।

मीडिया प्रभारी महेंद्र जोशी ने बताया प्रकाश नगर स्थित समाज की धर्मशाला में सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण युवाओं द्वारा जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण उत्सव व रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाकर उपस्थित समाज को मंगल बधाई प्रेषित की गई। पूजा व आरती पंडित दीपक रावल द्वारा कराई गई। आरती के पश्चात प्रसादी वितरण कर वरिष्ठ समाजजन व युवाओं को रेशमी धागा बांधा, केसर तिलक व इत्र पान किया गया। रक्षा सूत्र बांधकर समाज हित मे कार्य करने का संकल्प लिया गया। औदीच्य समाज के अध्यक्ष रामचन्द्र त्रिवेदी का स्वागत कर उपस्थित युवाओं द्वारा समाजहित में योगदान व युवा संगठन के मार्गदर्शन हेतु आभार प्रकट किया गया।
सांस्कृतिक सचिव पंडित अजय पंड्या परिवार द्वारा उनके पूज्य पिताश्री स्व. सुरेश पण्ड्याजी की पुण्य स्मृति में समाज की धर्मशाला में उपयोग हेतु स्टील के पात्र दान स्वरूप भेंट किये गए। युवा संगठन ने उपस्थित समाज जन का आभार प्रकट किया। सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री त्रिवेदी, सुभाष व्यास, सुन्दरलाल जोशी, डॉ. रमेश रावल, चन्दनसिंह व्यास, राजकुमार जोशी, युवा अध्यक्ष निलेश मेहता, महेंद्र जोशी, पंडित अजय पण्ड्या, पंडित दीपक रावल, उमेश त्रिवेदी मौजूद रहे।

MP NEWS24-  ग्राम राजगढ में हुई एक हत्या के मामले में नागदा मण्डी पुलिस ने 10 नामजद लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। घटना में एक व्यक्ति की हत्या हुई है तथा तीन लोग घायल हुए है।

क्या है मामला
मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राजगढ के समीप इुई इस घटना में घात लगाकर आरोपीयों ने मारपीट की जिसमें इंदरसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर आयु-45 वर्ष निवासी राजगढ की गंभीर चोट आने से मौत हो गई। साथ ही तीन लोग अन्य फरियादी बच्चनसिंह पिता भैरूसिंह, शंकरलाल पिता कान्हाजी, देवीसिंह पिता मदनलाल सभी निवासी राजगढ घायल हुए है। पुलिस ने 10 आरोपीयों के विरूद्ध धारा 302, 341, 323, 294, 506, 147 भादवि में प्रकरण दर्ज किया है।
घटना के संबंध में फरियादी ने बताया कि वह तथा इदरसिंह सोमवार को मंडावल मोटर सायकल से गये थे वहाँ से करीव 8 बजे निकले व अपने गांव राजगढ आ रहे थे कि करीव 9 साडे नौ बजे जैसे ही वह राजगढ देवनारायण मंदिर के पास पहुँचे वहाँ देवीसिंह गुर्जर, सुरेश, नाहरसिंह, उदयसिंह, धारासिंह, बाबू, रामसिंह, निर्भयसिंह, अमरसिंह सभी निवासी राजगढ एवं बाबू भानेज व मांगू गुर्जर भूपकाखेडी जिला रतलाम व अमरसिंह पिता मदन चौधरी एवं अन्य ग्वालखेडी थाना जावरा के लोग तलवार, फरसी, धारिया, लकडी चाकू, लेकर खडे थे। जिन्होने हमारा रास्ता रोका और हम दोनो को मां बहन की नंगी-नंगी गालिया देकर बोले कि तुम लोग गांव में बहुत तेज चलते हो हम तुम्हे जान से खत्म कर देंगे इतने में धारासिंह, सुरेश, नाहरसिंह ने तलवार व लकडी की इंदरसिंह को मारी जिससे उसके सीर में पीछे व दोनो पैर, पेट में चोट लगी, फरियादी ने कहा कि क्यो मार रहे हो तो वह लोग बोले कि तुम लोग बहुत तेज चलते हो तो आरोपीयों ने मिलकर लकडी, फरसी से मारपीट की जिसके चलते फरियादी को भी दाहिने हाथ की कलाई व दाहिने पैर, बाये पैर की जांघ पर चोट लगी। आरोपीयों द्वारा मारपीट करने पर चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव का चौकीदार शंकरलाल व देवीसिंह, मदन गुर्जर आये तो इन लोगो ने उन दोने के साथ मारपीट की तो उनको भी हाथ पैर शरीर में चोट लगी है। गांव के लोग आ गये जिन्होने घटना देखी तो ये लोग वहाँ जाते वक्त बोले कि आज तो बच गये आइन्दा से ज्यादा तेज चले तो जान से खत्म कर देगे। फरियादी ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही हमारे परिवार के लोग आये तथा निजी गाडी लेकर इंदरसिंह व मुझे सरकारी अस्पताल इलाज के लिये नागदा लाये शंकर व देवीसिंह भी हमारे साथ अस्पताल आये जहाँ चिकित्सकों द्वारा इंदरसिंह जांच की गई तथा मृत घोषिंत कर दिया। इंदरसिंह को मारपीट में सिर में आई चोटो के कारण मृत्यु हो गई तथा फरियादी व शंकर चौकीदार व देवीसिंह का उपचार चल रहा है।  
इनको बनाया आरोपी
पुलिस ने घटना में जिन लोगों के विरूद्ध नामजद प्रकरण दर्ज किया है उनमें देवीसिंह, सुरेश,  उदयसिंह, धारासिंह, बाबू, रामसिंह, अमरसिंह, बाबू भानेज नि. भूपकाखेडी, मांगू गुर्जर नि. भूपकाखेडी जिला रतलाम व अमरसिंह, मदन चौधरी अन्य शामिल हैं।

MP NEWS24- शहर में मादक पदार्थो स्मैक, ब्राउन शुगर, गांजा एवं अन्य की तस्करी एवं बिक्री करने वाले शातिर आरोपी कालु डागा को नागदा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कालु पर एसपी उज्जैन द्वारा 5000 रूपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था। गौरतलब है कि उक्त आरोपी नागदा में मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री में संलग्न था बडे पैमाने पर मादक पदार्थ स्मैक, ब्राउन शुगर आदि की बिक्री कर शहर के युवाओं को नशे की गिरफ्त में डालने का आरोपी हैं। कालु डागा की गिरफ्तारी के बाद कई बडे नाम भी इस गौरखधंधे में संलिप्त लोगों के सामने आ सकते है।

क्या है मामला
मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र शुक्ल एवं एएसपी आकाश भूरिया द्वारा चलाए जा रहे हैं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत, सीएसपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना नागदा पुलिस द्वारा 5000 का इनामी बदमाश यूनुस उर्फ कालू डागा पिता इलियास खान निवासी बालाराम की कुटिया को चंबल मार्ग नागदा से गिरतार किया गया है। आरोपी यूनुस उर्फ कालू डागा जिस पर थाना नागदा में  पूर्व के अपराध हत्या के प्रयास, मारपीट और नारकोटिक्स एक्ट के  पंजीबद्ध है। आरोपी द्वारा शहर में काफी दिनों से स्मैक गुड़िया बनाकर बेचने का काम किया जा रहा था।
शहर में स्मैक लाने वाले आरोपीयों ने बताया था डागा का नाम
गौरतलब है कि 18 जून को मुखबिर की सूचना के आधार पर दशहरा मैदान नागदा के पास से टाटा इंडिगो गाड़ी में स्मैक पकड़ी गई थी जिसमें आरोपी जुबेर, शहनवाज और नाहर सिंह को गिरतार किया गया था इस प्रकरण में आरोपी कालू डागा फरार चल रहा था, जिस पर एसपी उज्जैन द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था।
कैसे पकडाया आरोपी
पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार आरोपी इंदौर में निवासरत है जिसकी गिरतारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम इंदौर भेजी गई, 2 दिनों तक लगातार नागदा पुलिस द्वारा इंदौर में डेरा डाले हुए थी, इंदौर में मरीमाता, राउ, वाणगंगा थाना क्षेत्र, किशनगंज थाना क्षेत्र, लसुडिया, आजादनगर व इंदौर के विभिन्न स्थानो पर आरोपी युनुस उर्फ कालू डागा की तलाश की गई, इसी दौरान विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी नागदा पुलिस के इंदौर में आने की भनक लगने से आरोपी युनुस उर्फ कालू डागा इंदौर से नागदा की ओर भाग गया है। मुखबिर सूचना विश्वनीय होने से नागदा पुलिस इंदौर से नागदा पहुंची और मंगलवार सुबह जुना नागदा से चंबल मार्ग की ओर जा रहे आरोपी को गिरतार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया गया।
इनकी रही सराहनिय भूमिका
आरोपी की गिरतारी में सराहनीय भूमिका टीआई नागदा श्यामचन्द्र शर्मा, उनि होतमसिंह बघेल प्र.आर विनोद माली, सुनील बैस, आरक्षक सुखदेव की रही।

MP NEWS24-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व शान्ति एवं देशवासियो के अच्छे स्वास्थ्य तथा सर्वांगीण विकास हेतु चारभुजा की पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है यह यात्रा 31 अगस्त मंगलवार को सुबह निकलेगी।


यात्रा संयोजक नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि हमारा दल पिछले 7 वर्षो से चारभुजा की पैदल यात्रा कर रहा है इस यात्रा में प्रतिवर्ष पैदल यात्रियो की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। इसके पूर्व हमारा पैदल यात्री दल रतलाम से निकलने वाली यात्रा में शामिल हो रहा था जो कि करीब 30 वर्षो से निकाली जा रही थी।

इस यात्रा में नरेन्द्र भारद्वाज, अजय गुर्जर, अभय कर्णावत, राजेश तंवर, छब्बु गुर्जर, नन्दकिशोर प्रजापत, दिनेश परमार, रतन गुर्जर सहित बडी संख्या में यात्री शामिल होंगे।

MP NEWS24-आंखों में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों के निदान, चश्मा हटाने का ऑप्रेशन, मोतियाबिन्द आदि के उपचार हेतु शहर में आनन्दम परिवार द्वारा विशेष सौगात दी गई है। जवाहर मार्ग कोटा फाटक मार्ग पर सर्वसुविधाओं से युक्त आनन्दम नेत्रालय का रविवार को फीता काट कर लोकार्पण विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने किया।

इस अवसर पर आनन्दम नेत्रालय के स्टाफ के अलावा डॉ. विवेक अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, मनोज राठी, निर्मल जैन, अजय गरवाल, प्रेस क्लब नागदा के अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, सचिव दीपक चौहान, सलीम खान, राकेश शर्मा, श्री कछावा, हनुमान प्रसाद शर्मा, अभिभाषक सुशील कुमार मोदी, परवेज खान, हरीश तिवारी आदि ने आनन्दम परिवार को शहर को सौगात प्रदान करने पर बधाई दी।

MP NEWS24- विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी नागदा की मातृशक्ति बहनों द्वारा रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों को राखी बांध कर रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया। मातृशक्ति बहन श्रीमती उर्मिला डांगरा, राजकुमारी चौरसिया, चेतना मिमरोट व हेमलता तोमर तथा दुर्गावाहिनी की बहनें पूजा जोशी, शालिनी मकवाना, निशा, जागृति सोनी, तुलसी सोनी, रक्षा पटेल, रूपाली मेहता, रागिनी सोनी व आर्ची अग्रवाल ने नागदा बिरलाग्राम व मण्डी थाना के पुलिस पदाधिकारीयों को राखी बांधकर समस्त महिलाओं की रक्षा करने का आश्वासन प्राप्त किया। जानकारी मनीष व्यास ने दी।

MP NEWS24- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पर्यूषण पर्व प्रारम्भ होने के पूर्व एक साथ 1200 जैन मन्दिरों का शुद्धिकरण कार्य  पूज्य आचार्य देवेश जन-जन की आस्था के केन्द्र श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी के कृपा पात्र शिष्य पूज्य आचार्य युवा सम्राट श्री विश्वरत्न सागरजी की पावन निश्रा में श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपूर्ण मालवा मध्यप्रदेश, वागड़ राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पंजाब आदि प्रदेशों के 1200 जैन मंदिरों की एक साथ शुद्धिकरण अभियान के साथ ही श्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ जिनालय, महावीर जिनालय सहित नीमच के अन्य सभी जिनालयों में भी शुद्धिकरण किया गया, मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार के द्वारा विधिवत रूप से 1200 जिन मन्दिरों में शुद्धिकरण की सामग्री प्रदान की गई थी एवं 29 अगस्त को एक साथ सभी 1200 जिनालयों में शुद्धिकरण कार्य हुआ। इसी प्रकार जिले के सभी जैन श्वेताम्बर मन्दिरों में भी युवान, श्रावक-श्राविकाओं ने शुद्धिकरण का कार्य सम्पादित किया ।

श्री जैन श्वैताम्बर मालवा महासंघ के महासचिव द्वय राजेश मानव नीमच एवं अभय चोपड़ा नागदा ने बताया कि जिनालय शुद्धिकरण के अंतर्गत प्रतिष्ठित पाषाण एवं धातुओं की मूर्तियों को विभिन्न औषधियों से विलेपन कर अभिषेक किया गया। जिनालय एवं उपाश्रय में प्रत्येक वस्तुओं की साफ-सफाई की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
जिनालय शुद्धिकरण के इस वर्ष के मुख्य लाभार्थी तेजराज कोठारी, चौनई एवं साथ ही श्री जैन श्वैताम्बर मालवा महासंघ के अध्यक्ष दिलसुखराज कटारिया, बाबूलाल आंचलिया, प्रितेश जैन, रखब बिजावत, अमित भैरविया, सुबोध सरैया, ललित सी जैन ने जिनालय शुद्धिकरण भाग लेने वाले सभी भक्तजनों की अनुमोदना करते हुए धन्यवाद आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि 3 सितम्बर से 10 सितम्बर तक पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व प्रारम्भ होने जा रहे है । इस हेतु यह शुद्धिकरण कार्य प्रतिवर्ष बड़े ही उत्साह से किया जाता है।

MP NEWS24- गैस की टंकी, पेट्रोल, डीजल, खाने के तेल व खाद्यान्नों में बढती मुल्य वृद्धि व बेहताशा महंगाई के विरोध में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार के विरोध में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मार्गदर्शन एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अर्चना जायसवाल के आव्हान पर प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव निशा चौहान के नेतृत्व में रैली निकाल कर आंदोलन किया गया।

जनता को धोखा दे रही भाजपा सरकार, महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आए थे - गुर्जर
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए विधायक गुर्जर ने कहा कि महंगाई कम करने व देश को नहीं बिकने दुंगा के वादे पर विश्वास करके देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी सरकार को इस देश का नेतृत्व सौंपा था सत्ता में आने के बाद मोदी अपने किए वादे को भुल गए है, कांग्रेस सरकार के समय जो महंगाई थी वर्तमान में उससे दुगनी हो गई है। पेट्रोल, डीजल, गैस टंकी, खाद्यान्न तेलों एवं खाद्यान्नों पर लगातार भाव बढते जा रहे है और रिकॉर्ड तोड रहे है पहले जो भारतीय जनता पार्टी के नेता जो एक रूपये की मुल्य वृद्धि पर सडकों पर प्रदर्शन करते फिरते थे आज कोई दिखाई नहीं दे रहा है और उधर मोदी जी अपने वादे के विपरित 70 साल में कांग्रेस शासन में जो देश की सम्पत्ति व कम्पनियां निर्मित की थी जो लाभ में चल रहे थे उनको लगातार बेच कर अपने उद्योगपति मित्रों का हित लाभ कर रहे है। जनता आने वाले समय में निश्चित रूप से भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखाएगी।
सौ दिन में न तो काला धन आया और ना ही महंगाई कम हुई - चौहान
महिला नेत्री निशा चौहान ने कहा कि भुख, भय, भ्रष्टाचार एवं 100 दिन में काला धन वापसी को लेकर नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री बने थे भाजपा जिन मुद्दो को लेकर सरकार में आई उनमें सबसे पहला मुद्दा था महंगाई कम करेगें, 100 दिन में काला धन वापस लाएगें और देश की जनता के अच्छे दिन आएगें तो आज देश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से सवाल पुछती है कि किसके आज अच्छे दिन आये।
बडे कारोबारियों के आए अच्छे दिन, जनता का जीना मुहाल
श्रीमती चौहान ने आगे कहा कि अच्छे दिन स्मृति ईरानी के आए, बाबा रामदेव, अंबानी, अडानी, हेमा मलानी, अन्ना हजारे और उन बिचोलियों दलालों के आए जो सरकारी उपक्रमों को बेचने का काम कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी सरकार की सोच गरीब को ओर गरीब कर रही है वहीं अमीर को ओर अमीर कर रही है। रोजगार नहीं है आए दिन शिक्षित युवा आत्महत्या कर रहे है और अपने साथ अपने परिवार को भी खत्म कर रहे है बढती महंगाई और बढती बेरोजगारी को लेकर महिलाएं सडको पर, युवा सडको पर, किसान सडकों पर है।
प्रदर्शन को सरनामसिंह चौहान, अययुब कामरेड, रघुनाथसिंह बब्बु, रामतारा शर्मा, कौशल्या ठाकुर, रमा दुबे, लोकुमल खत्री, कला चौहान, श्यामु कटारिया आदि ने सम्बोधित किया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सुमन साहनी, किरण चौहान, कलावती शर्मा, श्यामु चौहान, मकसुदा बी, देवकी बाई, रतन बाई, दुगेश्वरी, शांतिबाई, रानी, रजिया बी, शकिला बानो, चन्दा कुंवर, सरबती देवी, जानकी बाई, सीसम बाई, अनिता यादव, अंजु ठाकुर, रामु ठाकुर, शकुन्तला परमार, अख्तर, सलमा, राशिदा बी, अम्बा साहनी, पुनम चौहान, मुन्नी कुंवर, शमा बी, किर्ती, अनिता माली, काजल शर्मा, जीवन कटारिया, मुकेश गुर्जर, अजय, असलम खान, जगदीश चन्द्रवंशी, नरेन्द्र रघुवंशी, लीला चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया है। इससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकार की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।कोरोना महामारी के समय बहुत ऐसे श्रमिक परिवार थे,जिनको सरकार की सहायता से वंचित रहना पड़ा। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह योजना शुरू की है,जिससे भविष्य में सभी को सीधी सहायता पहुंच सके।इस योजना में दिहाड़ी मजदूरी से लेकर हेयर ड्रेसर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, रिक्शा-ठेला चालकों जैसे मजदूरो और वर्कर्स को योजना का लाभ मिल सकेेगा।

26 अगस्त से योजना लागू होने के बाद 3 सितंबर से देशभर में पंजीयन शुरू होगे। इसके तहत सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयासो से जिलेभर में वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर असंगठित कामगारों का पंजीयन किया जाएगा। सांसद फिरोजिया ने बताया कि पंजीयन के माध्यम से असंगठित कामगारो का डाटा जुटाया जा रहा है। इसके बाद योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। कार्ड धारकों को सरकार की और से मदद दी जाएगी और इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। ई-श्रम पोर्टल पर देश के हर कामगार का रिकार्ड भी होगा। करोड़ो कामगारो को नई पहचान मिलेगी। क्षेत्र में शिविर लगाने के लिए पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, डां. तेजबहादुर सिंह चौहान,पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव,राजेन्द्र अवाना, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, प्रकाश जैन जुटे है।
कैसे करा सकते हैं पंजीयन
पंजीयन के लिए श्रमिको को आधार कार्ड, मोबाइल फोन, चालू खाता पासबुक को लेकर पंजीयन कराना होगा। इस योजना का लाभ 16 से 59 वर्ष के व्यक्ति एवं 5 लाख से कम आय वाले मजदूर ले सकेंगे, जो ईपीएफओ, ईएसआईसी के सदस्य ना हो।

MP NEWS24- वधाओं-वधाओं, तपस्वी ने वधाओं जैसे ही यह भजन गुन्जाए मान हुआ मुनिद्वय ने 101 सिद्धितप के तपस्वियों पर अक्षत, मोती, सोना-चांदी के फूल बरसा कर तपस्वीयों की वधामना की। यह नजारा था रविवार दोपहर 3.30 बजे लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित गोपाल गोशाला परिसर में आयोजित तपस्या के वधामने का। नगर के इतिहास में मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ में अभी तक आयोजित चातुर्मास में यह पहला मौका है जब मुनिद्वय अपने हाथों से तपस्वीयों को अक्षत, मोती से वधाया (बरसाए)। जैसी मुनिद्वय ने तपस्वीयों को वधाया वैसी तपस्वी खुशी से झुम उठे।

तपस्वी वधामने के कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9.15 बजे मुनिश्री चन्द्रयशविजयजी एवं मुनिश्री जिनभद्रविजयजी के मंगलाचरण से हुई। मुनिश्री ने स्तवन के माध्यम से सिद्धितप के 101 तपस्वी की अनुमोदना की। इस मौके पर मुनिश्री ने धर्मसभा को संबोधित किया। 7 घंटे तक चले तप वधामना के कार्यक्रम को मोहनखेड़ा तीर्थ से आए संगीतकार देवेश जैन एण्ड पार्टी ने संगीतमय कर दिया। कार्यक्रम में सिद्धितप तपस्वी के पद पक्षालन करने के बाद अक्षत, मोती, सोना-चांदी के फूल से वधया गया। जिसका लाभ सरदारमल, विमलचन्द्र, सतीशकुमार नागदा परिवार ने लिया। तपस्वी के वधामने के पश्चात लाभार्थी परिवार द्वारा मुनिद्वय का पद पक्षालन कर केशर एवं अक्षत(चावल), मोती, सोने-चांदी के फूल से वधामना किया गया। अंतः मुनिद्वय नेे तपस्वियों पर अक्षत(चावल), मोती, सोने-चांदी के फूल बरसा कर तप की वधामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विपिन वागरेचा एवं आयुष बोहरा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ के स्वामीवात्सलय का आयोजन किया गया। जिसका लाभ सोहनबेन, जवाहरलाल विजयकुमार तांतेड़ परिवार ने लिया।
देवता भी तरसते तप आराधना करने के लिए - मुनिश्री चन्द्रयशविजयजी
वधामना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनिश्री चन्द्रयशविजयजी ने कहा कि नरक, तियर्च, देव और मनुष्य इन चार गति में केवल मनुष्य गति में तप आराधना कर आत्मा मोक्ष रूपी शाश्वत सुख को प्राप्त कर सकती है। मानव द्वारा की गई तप आराधना की अनुमोदना देवलोक में देवता भी अप्रत्यक्ष रूप से करते है क्योकि देवलोक में समस्त प्रकार वैभव, सुख, समृद्धि है किन्तु तप आराधना करने की आज्ञा नहीं हैै। उन्होने कहा कि पुण्यानुबंधी पुण्य के योग से मानव जीवन में तप आराधना करने का अवसर प्राप्त होता है। नगर की 8 साल की बेटी स्तुति कुंवर से लेकर 78 वर्ष तक वयोवृद्ध ने जो सिद्धितप आराधना कर जैन समाज को ही रोशन नहीं किया है अपितु सम्पूर्ण नगर को गौरवान्वित किया।
12 सितम्बर को होगा पारणा
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. विपिन वागरेचा ने बताया कि मुनिद्वय की निश्रा में 12 सितम्बर रविवार को 101 सिद्धितप तपस्वीयों का सामूहिक पारणे का आयोजन होगा। इससे पूर्व 11 सितम्बर को 44 दिवसीय सिद्धितप का अंतिम बियासना एवं क्षमा वाणी का आयोजन होगा।
यह थे उपस्थित
तप वधामने के आयोजन में श्रीसंघ अध्यक्ष हेमंत कांकरिया, मनीष सालेचा व्होरा, हर्षित नागदा, रितेश नागदा, राजेश गेलड़ा, निलेश चौधरी, भंवरलाल बोहरा, सुनील कोठारी, सुनील वागरेचा, सुरेन्द्र कांकरिया, विरेन्द्र सकलेचा, कमलेश नागदा, ऋषभ नागदा, अतिश नागदा, यश गेलड़ा, कल्पेश भंसाली, भावेश बुरड़, मनोज वागरेचा, अंकित कांकरिया आदि पदाधिकारी सहित गणमान्य समाजजन उपस्थित थे।

MP NEWS24- अभा क्षत्रिय महासभा नागदा इकाई द्वारा श्रीमती हेमलता तोमर के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा की उपस्थिति में कोरोना काल में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

पुलिस थाना मण्डी से प्रधान आरक्षक गोविन्दसिंह चौहान, नारायणसिंह कुशवाह, सोमसिंह भदौरिया, दिनेश गुर्जर, यशपालसिंह सिसोदिया, धर्मेन्द्रसिंह, सियाराम, सुनील बैस, आरक्षक संदीप यादव, नटवरसिंह, हरिओम विश्वकर्मा, रोहित मालवीय, ईश्वरसिंह, विजय मीणा, मुकेश राठौर, सौरभसिंह भदौरिया, राजेश चंदेल, सुखदेव सोलंकी, विनोद माली, मदन पग्गी एवं नगर सुरक्षा समिति अनुभाग संयोजक भरतसिंह सेंगर सदस्यगण राजू प्रजापति, आशीष चंदेल, अशोक चौहान, शाहरूख खान का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। रक्षाबंधन पर्व होने के अवसर पर थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती तोमर ने तिलक लगाया एवं रक्षासुत्र बांध कर उनकी लम्बी आयु की कामना की।
इस मौके पर अभा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान, यशपालसिंह सिसोदिया, गजराजसिंह पंवार, धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, रानू मालवीय, रूहानिका मेहता, आर्ची अग्रवाल उपस्थित थे।

MP NEWS24- कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु चलाऐ जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सोमवार को वैक्सीनेशन कार्य का अवकाश रहेगा। एसडीएम के रीडर महेन्द्र अरोडा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व होने से सोमवार को नागदा अनुभाग में कोविड-19 का टीकाकरण नही होगा। इसके स्थान पर मंगलवार को कोविड-19 का टीकाकरण किया जावेगा।

MP NEWS24- शहर के विद्यार्थियो के लिए शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में लगातार जॉब केम्पस का आयोजन करता रहा है। कुछ दिन पहले ग्रेसिम का जॅाब केम्पस आया था जिसमें विद्यार्थियों को ग्रेसिम द्वारा नौकरी दी गईं। 31 अगस्त को कॉलेज पर आईसीआईसी आई बैक का जॉब केम्पस का आयोजन हो रहा है जिसमें नागदा नगर के सभी स्नातक व स्नात्कोत्तर विद्यार्थी शामिल हो सकते है। आईसीआईसी आई बैक जॉब केम्पस के द्वारा सहायक मैनेजर पद हेतु भर्ती होगी चयन उपरान्त चयनित विद्यार्थी तीन माह की ट्ेनिग लेगे उसके उपरान्त मध्यप्रदेश में किसी भी आईसीआईसीआई बैक की शाखा में ज्वाईनिंग होगी। जॉब केम्पस के लिए शेषशायी कॉलेज पर आकर विद्यार्थी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं धर्मेन्द्र गुप्ता सर से सम्पर्क कर सकते है।

MP NEWS24- पाल-धनगर-बघेल समाज नागदा द्वारा प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर दीपक पाल को सम्मान समारोह आयोजित कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पाल समाज के सदस्यो ने प्रधान आरक्षक दीपक पाल को पुष्पहार पहनाया पश्चात् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन में पाल समाज के अध्यक्ष रमेशचन्द्र पाल, प्रधानमंत्री राजेश पाल, समाजसेवी सोमदेव पाल, प्रवीण पाल, रमेश पाल बिरलाग्राम, रामसुरेश पाल, मुकेश पाल, अमित पाल, लोकेंद्र पाल, लव पाल, राजेन्द्र पाल,  सुनील पाल एवं समस्त पाल परिवार नागदा उपस्थित रहे।

MP NEWS24- वर्षावास में महासति पूज्य श्री पुण्यशिलाजी ने कहा कि जैन समाज में प्रतिक्रमण का बहुत बड़ा महत्व एवं स्थान है जिसमें 32 आगम इसका अमृत रसायन पाने के बाद ही साधु साध्वीयों को दीक्षा दिला सकता है एवं न ही ले सकता है एवं इसके बाद ही मोक्ष के अधिकारी एवं तिर्थंकर पद को प्राप्त कर सकते है। यह सबसे बड़ा कर्म है। साध्वी नेहप्रभाजी ने कहा कि संकट काल में दो मुही बाते होती है जिसमें गलत को सही एवं सही को गलत बता दिया जाता है।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि आज सिद्धीतप के तपस्वियों के आराधको श्रीमती सुनीता कांकरीया, कुमारी शिवानी धोका, कुमारी चांदनी कांकरिया, मास्टर विरल चौधरी की तपस्या के उपलक्ष में महावीर भवन में श्रीमती अनिता चोरडिया थांदला एवं संगीता कांठेड जावरा वालो की ओर से चौबीसी का आयोजन किया गया। धार्मिक सभा में प्रभावना का लाभ श्रीमान् चन्द्रकांताजी धोडावत थांदला वाले एवं ईश्वरसिंहजी तोलारामजी आंजना रोलकला वाला ने वितरीत की। अतिथि सत्कार का लाभ राजेन्द्रजी मनीषजी हितेशजी कांठेड ने लिया।
आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला ने माना। धर्मसभा में संतोष चपलोत, अमरचंद जैन, राजेन्द्र सांवेरवाला, जवाहर ओरा, धर्मेन्द्र बम, राजेन्द्र गौखरू, विलास पावेचा, विनोद राठौड, विजय पितलीया, अर्जुनसिंह रत्नीयाखेडी आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- जैन सोश्यल ग्रुप के उर्जावान अध्यक्ष शरद जैन के मार्गदर्शन में संस्थाएक अनूठा आयोजन कर रही है जिसमें ग्रुप के सदस्य एकत्रित होकर सिद्धीतप के तपस्वीयो के घर-घर पहुंचकर उनके तप की अनुमोदना एवं सुखसाता पूछ रहे है। ऐसा अनुठा प्रयास जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा समाज में चल रही तपस्याओं को लेकर किया।

पार्श्वप्रधान पाठशाला में विराजित मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी आदि ठाणा 2 एवं महावीर भवन स्थानक में विराजित साध्वी श्री पुण्यशिलाजी आदि ठाणा 7 की प्रेरणा से जैन समाज में ऐतिहासिक तपस्या करने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। शायद पिछले किसी भी चातुर्मास में इतनी तपस्या नहीं हुई जितनी इस चातुर्मास में होने जा रही है। साधु-साध्वी की प्रेरणा से जहां एक ओर पार्श्वप्रधान पाठशाला में 101 सिद्धीतप तपस्या चल रही है वहीं महावीर भवन स्थानक में 6 सिद्धीतप तपस्या चल रही है। इस सिद्धीतप तपस्या में देखने लायक बात यह है कि अक्सर बड़े या बुजुर्ग ही तपस्या में संलग्न होते थे। लेकिन इस बार चातुर्मास में कम उम्र के बालक-बालिकाएं तपस्या में जुड़े है। जो जैन समाज के लिये गौरव का विषय है।
ऐसी तपस्या की अनुमोदना करने हेतु जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यो द्वारा शनिवार रात्रि 8 बजे तपस्वियो के घरो पर पहुंचकर चन्द्रशेखर नागदा, राकेश ओरा, कमलनयन चपलोत द्वारा सुमधुर भजनो के माध्यम से तपस्या करने वाले तपस्वियो का मनोबल बढाया गया।
तपस्या की अनुमोदना हेतु समाजसेवी राजेश सकलेचा, मनीष चपलोत, अमित बम, प्रकाश चपलोत, संतोष नाहटा, मनीष धाकड, भूपेन्द्र गेलडा, मुकेश धोका, सुरेश नाहटा, राजेश गेलडा, संजय कोठारी, निखिल मेहता, दीपक धाकड, पंकज कुवंर, पंकज वोहरा, रितेश नागदा, आजीत कांठेड, सुरेन्द्र कांकरिया, नरेश बुडावनवाला आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- सबके दिलो को छुकर अन्तर्मन में उतरने वाली एक संजीदा आवाज के धनी बालीवुड के पार्श्वगायक स्व. मुकेश के चाहने वालो ने एक शाम मुकेश के नाम स्वरसंगीत कार्यक्रम आयोजित कर सुरमयी श्रद्धांजली मुकेश कुमार माथुर के सुमधुर नगमे गाकर दी।

स्व. मुकेश की 45वीं पुण्यतिथि पर 27 अगस्त को नगर के कलाकारों द्वारा महाशक्ति रेस्टोरेन्ट बीएसएनएल टॉवर के पास उनके गीतों को अमरत्व प्रदान करते हुए प्रस्तुतियां दी गई। प्रस्तुति के दौरान कलाकारों राजेन्द्र गुर्जर, शैलेन्द्र सोनु राठौर, राधाकृष्ण कदम, चंदन चौहान, रईस भाई, रमा सैनी, आनंदीलाल सोनी, संगीता निम्बोला, फारूखभाई अगवान, मनीष जैन, कमलनयन जैन, मनीष धाकड, सोनू एलआईसी, यशवन्त जोशी, कमल कटारे, महेश खत्री, एसएस कुन्दी, राजकुमार जोशी, अशोक पांचाल, आयुषी पांचाल, देव बाम्बीवाल एवं अजय गरवाल द्वारा सुर बिखेरे गए ।
मंच संचालन देव बॉम्बीवाल एवं अजय गरवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आभार मनीष चपलोद एवं अशोक पांचाल ने माना।

MP NEWS24- राजनीति में सकारात्मक नजरियें से ही आमजनता की परेशानियों को दुर किया जा सकता है तथा लक्ष्यों तक पहुंचाने में मदद करता है क्षैत्र के उन्नति, विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएगें उक्त विचार क्षैत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ग्राम सेकडी सुल्तानपुर व कडियाली में 28.38 लाख के ग्राम विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।

श्री गुर्जर ने बताया कि देश-प्रदेश में सरकार किसी भी दल की हो यदि जनप्रतिनिधि जागरूक हो तो हर प्रकार का विकास कार्य कराया जा सकता है। मेरा सदैव क्षैत्र के विकास कार्य का रहा है मेरे विधायक निर्वाचित होने के पूर्व ग्रामीण क्षैत्र मे माध्यमिक प्राथमिक, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल उंगलियों पर गिने जा सकते थे और आज हर एक कि.मी. पर प्राथमिक, तीन कि.मी. पर माध्यमिक व चार कि.मी. पर हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल खुलवा दिए है तथा हमारे ग्रामीण क्षैत्र के बच्चों को पढाई में कोई दिक्कत न हाए ऐसी ही व्यवस्था आंगनवाडी व ग्रामीण सडको की सुगम व्यवस्था की है। आने वाले समय में मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि हर गांव में पीने का पानी, हर घर को शुद्ध मिले।
ग्राम सेकेडी सुल्तानपुर में 11.40 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया वहीं 3.68 लाख रूपये की लागत से सेकडी सुल्तानपुर व कडियाली में किचन शेड व 3.50 लाख रूपये की पंच परमेश्वर राशि से स्कूल के सामने खरंजा निर्माण, 1 लाख रूपये विधायक निधि $ 1.50 लाख पंचायत निधि की लागत से पानी की टंकी व 7.50 लाख की लागत से श्मशान पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विशाल गुर्जर, उपसरपंच नरेन्द्र पटेल, जीवन ढोला पाटीदार, पदमसिंह आंजना, गोकुलसिंह पटेल, राजाराम चौधरी, गब्बरसिंह गोयल, गोविन्द चौधरी, यशवंत व्यास, सुकरामजी, मांगीलाल चरड, कमल सूर्यवंशी, मांगीलाल आंजना, भंवरलाल आंजना, संदीप गौतम, अर्जुन प्रजापत, मांगीलाल मालवीय, कालू प्रजापत, बाबू चन्द्रवंशी, वानू चौधरी, रमेश प्रजापत, गोरर्धन चौधरी, राजेश नाथ, रामकिशन व्यास, आदि उपस्थित थे।

एचडीएफसी बैंक ने 48 लोगों को ड्राई राशन कीट प्रदान की
ग्राम सेकडी सुल्तानपुर में छः गांवों के लोगों को एचडीएफसी बैंक परिवर्तन परियोजना अन्तर्गत 48 व्यक्तियों को ड्राई राशन किट वितरण विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक गुर्जर ने कहा है कि कोरोना की दुसरी लहर के कारण आम व्यक्ति काफी दुखी व परेशान है उससे रोजगार के साधन छीन गए है और बीमारी ने सैकडों घरों को तबाह कर दिया है लोगों के पास अपना घर चलाने हेतू पर्याप्त संसाधन व धन उपलब्ध नहीं है। ऐसे अवसर पर एचडीएफसी बैंक एस.आर. मद एवं क्रियान्वयन संस्था आसा समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अन्तर्गत एचडीएफसी बैंक परिवर्तन परियोजना खाचरौद द्वारा कोविड राहत कार्यक्रम 2021-22 के अन्तर्गत ड्राई राशन किट वितरण कार्यक्रम में सेकडी सुल्तानपुर, लुहारी, गेडावदा, सण्डावदा, मदगनी, कडियाली छः गांवों के 48 हितग्राहियों को राशन किट का वितरण किया गया।
श्री गुर्जर से प्राचार्य शासकीय विद्यालय द्वारा फर्नीचर तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करने पर श्री गुर्जर द्वारा प्रोग्राम मैनेजर वरूणसिंह से सेकडी सुल्तानपुर में विद्यार्थियों के बैठने हेतू फर्नीचर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर वरूणसिंह जी द्वारा शीघ्र फर्नीचर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर डॉ. वरूणसिंह, टीम लीडर आशीष कुशवाह, कैलाश शर्मा, निधि तिवारी, नागेश्वर चौधरी, युकां शहर कांग्रेस अध्यक्ष विशाल गुर्जर, उपसरपंच नरेन्द्र पटेल, जीवन ढोला पाटीदार, पदमसिंह आंजना, गोकुलसिंह पटेल, राजाराम चौधरी, गब्बरसिंह गोयल, गोविन्द चौधरी, यशवंत व्यास, सुकरामजी, मांगीलाल चरड, कमल सूर्यवंशी, मांगीलाल आंजना, भंवरलाल आंजना, संदीप गौतम, अर्जुन प्रजापत, मांगीलाल मालवीय, कालू प्रजापत, बाबू चन्द्रवंशी, वानू चौधरी, रमेश प्रजापत, गोरर्धन चौधरी, राजेश नाथ, रामकिशन व्यास आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- नगर पालिका नागदा के तत्वाधान में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में 23 लाख 90 हजार की राशि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक गुर्जर ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि चाहे कोई भी सरकार हो गरीबों, महिलाओं, शोषित, पिडित समाज के उत्थान हेतू केन्द्र व राज्य सरकार कई योजनाएं बनाती है जिन हितग्राहियों द्वारा ईमानदारी से योजना के नीति निर्देशों का पालन किया जाता है तो निश्चित रूप से उनका जीवन संवर जाता है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के उत्थान हेतू सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है। उपलब्ध राशि का सही उपयोग होने पर स्वसहायता समूह लाभ में चलने लगते है तथा स्वसहायता समूह के सदस्यों का जीवन भी बदल जाता है ऐसे देश व प्रदेश में कई उदाहरण है। हम जनप्रतिनिधियों का दायित्व व कर्तत्व है कि शासन की योजनाओं का लाभ निचे तबके के लोगों को दिलाकर उनका जीवन संवारने का प्रयास करें।
रविवार को पीएम स्वनिधि सहायता 29 हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार रूपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एमयुआईएम योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाभांवित 3 हितग्राही कमलसिंह दुध डेयरी, रितिक कसीदा लुगडा कार्य, ओमप्रकाश किराना व्यवसाय को दो-दो लाख कुल 6 लाख रूपये इसी प्रकार स्वसहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण नर्मला स्वसहायता समूह 5 लाख, श्री सांवरिया स्वसहायता समूह 5 लाख, कौशल स्वसहातया समूह 01 लाख, पार्श्व स्वसहायता समूह 01 लाख, ज्ञानज्योति स्व सहायता समूह 1 लाख, तनू स्वसहायता समूह 1 लाख, खुशी श्री स्वसहायता समूह 1 लाख आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप में प्रकाश जैन सांसद प्रतिनिधि, पूर्व पार्षणगण आशीष वोरा, उषा गुर्जर उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार ख्रोबागडे, इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहीद मिर्जा, राकेश पंवार, जितेन्द्र पटेल, सुमित्रा शर्मा, निलेश रघुवंशी, निलेश पंचोली, कुशल धौलपुरे ने किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अपने स्वागत भाषण में शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महेश खत्री ने कि

MP NEWS24- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अल्प प्रवास पर नागदा आगमन के अवसर पर बायपास मार्ग पर उनका पुष्पमालाओं से स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला आदि भी उपस्थित थे। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीप शेखावत, राजेश धाकड, सीएम अतुल, श्रीमती साधना जैन, जीवनसिंह डोडिया, विजय पोरवाल, लक्की गुर्जर, विजय पटेल, महेन्द्र राठौड, अनिल जोशी, जगदीश मेहता,  आदि शामिल थे।

MP NEWS24- शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 857 लोगों को प्रदान की गई किश्त में भेदभाव किए जाने का आरोप पूर्व पार्षद जगदीश मिमरोट ने किया है। मिमरोट ने इस संबंध में एक पत्र भी सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को सौंपा है।

प्रेषित पत्र में मिमरोट ने बताया कि उनके द्वारा नपा को विगत डेढ़ वर्ष पूर्व आवास योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु करीब 20 आवेदन दिये गये थे। जिसमें से 12 हितग्राहीयों के दस्तावेज नपा के अधिकारियों द्वारा गुमा दिए गए। जिसकी जानकारी ततकालीन मुनपा अधिकारी अशफाक खान को भी उनके द्वारा दी गई थी। शिकायत के बाद मुनपा अधिकारी द्वारा उन्हें हितग्राहीयों के फार्म पुनः प्रस्तुत करने को कहा था जिसके बाद 20 सितम्बर को पुनः आवेदन दिये गये, जिसकी प्राप्ती भी मुनपा अधिकारी द्वारा दी गई थी। ततसमय भोलेनाथ पिता मोतीलाल वार्ड नं. 4, अशोक पिता कोमलसिंह वार्ड नं. 7, शमा पति मोहम्मद शाकिर वार्ड नं. 8, मनोज पिता मिश्रीलाल गिरी वार्ड नं. 7, संतोषबाई हिरालाल वार्ड नं. 7, सुल्तान  पिता सहमत खां वार्ड नं. 5, कमलदेवसिंह पिता रूपईसिंह वार्ड नं. 35, नंदकिशोर पिता कन्हैयालाल वार्ड नं. 7, ललिता पति सुनील कुमार वार्ड नं. 7, बबीता पति अशोक वार्ड नं. 7, देवबाई पति शंकरलाल वार्ड नं. 7, रामधन पिता मोतीलाल वार्ड नं. 7 आदि के आवेदन पत्र दिए गए थे। लेकिन भेदभावपूर्ण कार्रवाई करते हुए इनके किसी के भी आवेदन स्वीकृत नहीं किए गए। मिमरोट ने सांसद, विधायक से अनुरोध किया है कि नगर में कई ऐसे प्रकरण है जिनको कि इस योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने सभी पात्र हितग्राहीयों को योजना का लाभ प्रदान किए जाने की मांग की है।

MP NEWS24- शुक्रवार को वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की एक साधारण सभा नागदा में उज्जैन जिला अध्यक्ष जगदीश राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण शाह उज्जैन तथा प्रदेश मंत्री व उज्जैन प्रभारी अशोक सोमानी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की सहमति से बसंत मालपानी को वैश्य महासम्मेलन का नागदा तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया।

मुख्य अतिथि तरूण शाह ने कहा कि 373 घटको के समूह में बंटे वैश्य समाज को एकजूट करने की आवश्यकता है। राष्ट्र विकास का आधार स्तम्भ वैश्य समाज अपने अधिकारों से वंचित रहा है। समय के साथ शोषित भी हुआ है। लेकिन अपना राष्ट्रधर्म निभाते हुए वैश्य समाज ने हमेशा राष्ट्र के आर्थिक विकास को सतत् गति दी है। श्री सोमानी ने कहा कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में वैश्य समाज के लगभग 40 हजार सदस्य हैं। आने वाले समय में हमें वैश्य महासम्मेलन का पंचायत एवं वार्ड स्तर पर विस्तार करते हुए समाजजनों में एकजूटता की भावना पैदा करना है। जिला अध्यक्ष राठी ने कहा कि तहसील अध्यक्ष पद पर उर्जावान साथी मालपानी को नियुक्ति पत्र  देते हुए हर्ष तो हो रहा है। नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष मालपानी ने कहा कि जो जवाबदारी संघटन ने मुझे दी है उसे पुरी सक्रियता और ताकत से निभाउंगा।
इस मौके पर सुनील बडजात्या, अतुल चौरडिया, चितरंजन मंडोवरा, नंदकिशोर पोरवाल, सुरेन्द्र पोरवाल, राजेश धाकड, गोविन्दलाल मोहता, सुशील कांठेड़, प्रदीप राठी, जमना मालपानी, मनोज राठी, अजय माहेश्वरी, घनश्याम राठी, कृष्णकांत गुप्ता, विपिन बुडावनवाला, निलेश अग्रवाल, हेमन्त मेहता, राहुल पोरवाल, लोकेन्द्र पोरवाल, चेतन नामदेव, विरेन्द्र मालपानी, दिनेश सेठिया, मोनु जैन, उमंग जैन, संदीप पोरवाल, काकु पोरवाल, गगन पोरवाल, उमेश सेठिया, निखिल माहेश्वरी, पुरूषोत्तम काबरा आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- चातुर्मास में महासति श्री पुण्यशिलाजी ने कहा कि कितना बदल गया इंसान अपने सम्पूर्ण जीवन काल में मानव दुसरों गैरो के प्रति सदभावना प्रेम विश्वास करता है लेकिन वही दुसरी ओर अपनो के प्रति हमेशा दुर्भावना की भावना से ग्रसित होकर नफरत के साथ हमेशा बुराई करता हुआ नीचे गिराने की कोशिश करता रहता है एवं दुशमन की तरह का व्यवहार करता है। साध्वी नेहप्रभाजी ने कहा कि प्रत्येक महत्वपूर्ण कार्य, धार्मिक त्यौहार, पर्व मनाने का समय सीमा निश्चित रहती है एवं उसी समय उसका महत्व रहता है वैसे ही जैन समाज का चातुर्मास वर्षावास भी प्रत्येक वर्ष निश्चित समय पर ही मनाया जाता है। इस समय हमको पूर्णतम लाभ की प्राप्ती होती है।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि वर्षीतप की कठिन तपस्या एक वर्ष तक एक दिन उपवास एवं एक दिन पारणा की तपस्या श्री चंदनमल संघवी, कमलनयन चपलोत एवं श्रीमती संगीता सुनिल सकलेचा के चल रहे है। तेले की लड़ी मधुलिका नाहर, 22 उपवास शान्ताबहन सुनील वौरा एवं 28 उपवास की तपस्या निर्मला चण्डालिया के चल रहे है। ध्धार्मिक प्रभावना कमलेशपूरी संजयपूरी रतनीयाखेडी वालो ने वितरीत की। अतिथि सत्कार का लाभ राजेन्द्र मनीष हितेश कांठेड ने लिया। आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला ने माना। सभा में संजय मुराडिया, सन्तोष चपलोत, नवीन तरवेचा, किशोर राठौर, सुरेन्द्र पितलीया, राकेश कोलन, प्रशान्त नाहर, सन्तोष कोलन, रजनेश भटेवरा, वर्धमान धोका, रमेशचन्द्र वौरा, महेन्द्र बाफना एवं सुनिलजी पितलीया आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- एनआईटी के लिये आयोजित परीक्षा नीमसेट 2021 में नागदा के आकाश दवे ने आलइंडिया में 22वीं रेक प्राप्त की। आकाश दवे ने प्रतिदिन 14 से 16 घंटे तक पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है। उसका एक ही सपना था कि एनआईटी की नंबर वन संस्थान तिरूचिरापल्ली (त्रिची) में उसका एडमिशन हो। घोषित परीक्षा के परिणाम ने उसके सपनो को साकार होने का अवसर प्रदान किया। इससे पहले बीट्ज पिलानी द्वारा आयोजित परीक्षा में भी उसकी 33वीं रेंक आई थी।आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तो एवं कोचिग इंस्टीट्यूट को दिया। उक्त जानकारी कमलेश दवे ‘सहज‘ ने दी है।

MP NEWS24- जैन सोश्यल ग्रुप के बैनर तले नागदा रेल्वे स्टेशन परिसर में यात्रियो की सुविधा हेतु सर्वसुविधायुक्त स्थायी प्याऊ के निर्माण के लिए शुक्रवार को सांसद अनिल फिरोजिया को पत्र सौपा गया। इस मौके पर ग्रुप के अध्यक्ष शरद जैन, मनीष चपलोत, राजेश सकलेचा, प्रकाश जैन, राजेश जैन, मौजूद थे।

ग्रुप के अध्यक्ष शरद जैन एवं सदस्यो द्वारा सांसद से चर्चा की गई एवं कहा कि यदि रेल्वे द्वारा जगह उपलब्ध कराई जाती है तो वहां पर जैन सोश्यल ग्रुप अपने स्वयं के खर्च से सर्वसुविधायुक्त प्याऊ बनवाई जावेगी जो जिले में आकर्षण का केन्द्र होगी।
जैन ने बताया कि इस प्याऊ की स्थापना से नागदा नगर में बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों को आरओ का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा। नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त प्याऊ का निर्माण कर जैन सोश्यल ग्रुप मानव सेवा करना चाहता है।

MP NEWS24- समाज में अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र एवं राज्य की सरकार योजनाओं का लाभ देने में लगी हुई है। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा देश के करोड लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया। इतना ही नहीं उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। केन्द्र एवं राज्य की सरकार गरीबों की सरकार है जो भी हितग्राही किसी भी योजना में पात्र पाया जाता है तो उसे उस योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। कोई भी गरीब शासन की योजनाओं से वंचित न रहे ऐसे निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।

यह बात शनिवार को स्थानिय कम्युनिटी हॉल में नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त के वर्चुअली वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने कही। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जो भी व्यक्ति इन योजनाओं में पात्र है वह शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य लें।
नागरिकों को पट्टे प्रदान किए जाऐं - विधायक गुर्जर
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने सभी हितग्राही को बधाई देते हुए कहा कि काफी समय से आवास योजना की राशि की प्रतिक्षा कर रहे थे समय पर किस्तें नहीं मिलने के कारण आप लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा, किराए के मकानों में रहना पडा। केन्द्र सरकार आवास योजना की राशि राज्य सरकार को देती है और राज्य सरकार नगर पालिका एवं जनपद पंचायत को देती है अभी भी सैकडों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ मिलना शेष है तथा इसी प्रकार सैकडों लोगों को पट्टा मिलना बाकी है यदि उनको पट्टे मिल जाएगें तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा। शीघ्र ही पट्टे प्रदान करने हेतू समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की जाना चाहिए। गुर्जर ने कहा कि शासन कोई भी योजना को लागू करता है तो उसका लाभ ऑटोमेटिक ही पात्र हितग्राहियों को मिलने लगता है इसमें हम जनप्रतिनिधियों की कोई भुमिका नहीं रहती ना ही हमें इसका श्रेय लेने का प्रयास करना चाहिए यदि कोई योजना लागू नहीं है तो उसका लाभ हम हितग्राहियों को नहीं दिला सकते।
रोड निर्माण हेतु प्रस्तुत प्रपोजल स्वीकृत किए जाऐं
श्री गुर्जर ने सांसद फिरोजियाजी से भी अनुरोध किया है कि बिरलाग्राम गवर्नमेंट कॉलोनी चम्बल नदी दडिया डेम से नायन पुल तक बीसीआई स्टॉफ कॉलोनी के पीछे चम्बल नदी किनारे रोड के निर्माण हेतू टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग के प्रपोजल दिया है उस हेतू सक्रिय प्रयास कर रोड की स्वीकृति कराए जिससे कि उक्त रोड पर्यटन के रूप में विकसित हो सके और वाटर स्पोर्टस एवं मोटर बोट नाव आदि चल सके तथा अन्य कई समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री के अभिभाषक को बडी स्क्रीन पर सुना
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भाषण को बडी स्क्रीन पर सुना गया जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा नागदा शहर के 875 हितग्राहीयों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि सीधे बैंक खातों में वर्चुअली प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिक स्वरूप कुछ हितग्राहीयों को योजना की स्वीकृति के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर आवास योजना के कुछ हितग्राहीयों को गृह प्रवेश की रस्म भी अदा की गई तथा पुष्पमालाओं से स्वागत कर पात्र हितग्राहीयों को गृह प्रवेश करवाया गया।
इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्या बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, लालसिंह राणावत, कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंश जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष गोपाल यादव, श्रीमती विमला चौहान, राजेन्द्र अवाना, राजेश धाकड आदि भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के पूर्व नगर में 3 हितग्राहियों के आवास का भूमिपूजन तथा 3 हितग्राहियों के आवास का गृहप्रवेश किया गया जिसमें वार्ड क्र 21 में हितग्राही श्रीमती चित्रा बाई पति रामलाल के आवास पर सांसद फिरोजिया, पूर्व विधायक शेखावत, श्री बोरमुंडला पूर्व पार्षद विजय पटेल ने भूमिपूजन किया। इसी प्रकार 257 हितग्राहियों को सम्मान कर प्रमाण पत्र भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन सज्जन शेखावत ने किया आभार नपा प्रशासक एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने माना। मुख्य नपा अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागड़े ने उपस्थितजनों एवं अतिथियों को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रथम किश्त 1 लाख रुपये की 257 हितग्राहियों को, द्वितीय क़िस्त 1 लाख रूपये 201 हितग्राहियों व तृतीय किश्त 50 हजार रुपये 417 हितग्राहियों को कुल 875 हितग्राहियों को 6 करोड़ 66 लाख 50 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्रीजी द्वारा खंडवा से सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खातों में डाल दी गई है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget