April 2022

NEWS24-शहर में एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का मामला सामने आने पर सपाक्स ने इसका विरोध दर्ज करवाया है। यहां नगर पालिका के कर्मचारियों ने कर्मचारी नेता भवानीसिंह शेखावत को एट्रोसिटी हथियार का दुरुपयोग करते हुए दुर्भावना के साथ आहत किया है।

पार्टी प्रवक्ता जेआर माहुरकर एड़व्होकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि नपा परिषद नागदा में सफाई का काम देखने वाली मैनेजमेंट एंड कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सफाई कामगारों को कम वेतन देने, उनका पीएफ जमा ना करने, सफाई कर्मियों को कोई सुविधा ना देने तथा अधिक राशि के वाउचर बनाने की शिकायत करने पर कर्मचारी नेता शेखावत के विरुद्ध नागदा नगरपालिका के  स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान एवं कुशल धौलपुरे ने शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं एट्रोसिटी एक्ट में पुलिस में झूठी एफ आई आर दर्ज करा दी है। उक्त कार्रवाई के विरुद्ध शुक्रवार को सपाक्स प्रतिनिधिमंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी (पूर्व आईएएस) के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला एवं एडीएम संतोष टैगोर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारी से पूरी जांच करने, नगर पालिका के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, तथा सफाई कर्मियों को उनका हक दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में सपाक्स पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जियालाल शर्मा, जिलाध्यक्ष अरविंदसिंह चंदेल, राजहंस गायकवाड, विशाल महाडिक, पीपी त्रिपाठी, हरिसिंह पंड्या, चतरसिंह, कमल जोशी, माणकलाल उपाध्याय, ग्रेसिम कर्मचारी युनियन के पवन गुर्जर, संजय रघुवंशी के साथ बड़ी संख्या में सपाक्स विचारधारा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

MP NEWS4- मोहन श्री फाऊंडेशन द्वारा गोद ली गयी बच्ची वैशाली ने कक्षा दसवीं में 85 प्रतिशत अंक अर्जीत किए। वैशाली की देखभाल करने वाले फाउण्डेशन के प्रमुख मनोज राठी बारदान वाला ने बताया कि आलोट निवासी वैशाली की माँ अपने पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी, सौतेला पिता वैशाली को बहुत प्रताड़ित करता था। 6 वर्ष पहले यह बच्ची उनके सम्पर्क में आई तब से वैशाली की समस्त जवाबदारी मोहन श्री फाऊंडेशन वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैशाली बिटियॉं ने इतनी विपरीत परिस्थिति में भी इतना कर पाई यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि मैं बेटी वैशाली के लिए जितना भी कर सकता हु उतना करने का प्रयास करता रहूंगा। श्री राठी ने कहा कि यदि किसी की भी नज़र में ऐसा कोई बच्चा हो जिसकी माँ ना हो या माता पिता दोनो ही नहीं है और वो बच्चा अपने रिश्तेदारों के यहाँ रहकर प्रताड़ित होता हो तो एसे बच्चे की जानकारी मोहन श्री फाऊंडेशन को दे। उस बच्चे की 21 वर्ष तक की आयु पूरी होने तक सम्पूर्ण जवाबदारी मोहन श्री फाऊंडेशन द्वारा वहन की जायेगी।

  MP NEWS24- मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शुक्रवार को घोषित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणामों में नागदा शहर के विद्यार्थीयों ने अपना परचम लहराया है। मदर मेरी विद्यालय में अध्ययनत छात्र राकेश जैन ने जहॉं हाई स्कूल (10वी) में टाप किया है वहीं हायर सेकेण्डरी (12वीं) में शासकीय कन्या विद्यलय की नाजिया ने पुरे जिले में टॉप थ्री में स्थान पाकर शहर का नाम गौरवान्वित किया है। शहर के अन्य विद्यालयों का परीक्षा परिणाम भी काफी अच्छा रहा है तथा यहॉं के विद्यार्थीयों ने ज्यादातर ने फर्स्ट क्लास में इस वर्ष की परीक्षाऐं उत्तीर्ण की है।

दोनों ही कक्षा के परिणामों में नागदा का नाम किया रोशन
माध्यमिक शिक्षा मंडल के ओर से घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर को जारी हुए। इसमें नागदा के अक्षत पिता राकेश जैन को मेरिट लिस्ट में प्रदेश में 10वां स्थान मिला है। अक्षत जैन मदर मेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र है। जैन को विज्ञान-गणित समूह 482 नंबर मिले हैं। उनके पिता राकेश जैन ने कहा बेटा शुरू से ही आशान्वित था कि, उसे काफी अच्छे नंबर आएंगे। अक्षत ने टॉप करने का पूरा श्रेय परिवार एवं विद्यालय को दिया है। अक्षत इन दिनों जेईई मेन्स की तैयारी कर रहे हैं। भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते है।

MP NEWS24-श्रमिक नेता भवानीसिंह शेखावत के खिलाफ झुठे हरिजन एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया गया है जिसके विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन तहसीलदार और सीएसपी मनोज रत्नाकर को देकर उक्त घटना की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में और जिले कीं तहसील में सामान्य वर्ग पर लगातार हरिजन एक्ट के दुरुपयोग के मामले सामने आ रहे हैं जो निंदनीय है। श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पहले ही खाचरोद तहसील के ग्राम चंदवासला में 6 राजपूत भाइयों पर पुलिस की मिलीभगत से झुठे हरिजन एक्ट की कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करवा दिया है। इसी तरह श्रमिक नेता भवानीसिंह शेखावत के खिलाफ भी नगर पालिका कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश और उनके वेतन आदि से सम्बंधित जानकारी मांगने पर नगर पालिका प्रशासन ने आवेश में आकर उसी कर्मचारी पर दबाव डालकर एफआईआर दर्ज करवा दी गई जिन कर्मचारियो के हक और अधिकारियों की लड़ाई श्री शेखावत लड़ रहे थे। चौहान ने मांग की है की उक्त घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर की गई झुठी हरिजन एक्ट की कार्यवाही को वापस ली जाए अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नगर पालिका प्रशासन के  खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरू सिंह चौहान, यशपाल सिंह सिसौदिया, जीवन सिंह तंवर, शैलेन्द्र सिंह चौहान, बजरंग सिंह चौहान, गजराज सिंह पंवार, गोविंद सिंह देवड़ा, श्रीमती प्रेम कुंवर चंद्रावत, राजेन्द्र सिंह शेखावत, तेज सिंह पंवार, सत्येंद्र सिंह पंवार, सूर्य प्रताप सिंह शेखावत, भवानी सिंह देवड़ा, जीवन सिंह डोडिया आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-महावीर भवन की धर्मसभा में प्रवर्तक प्रकाशमुनिजी निर्भय ने कहा कि वर्तमान समय में हर मानव की इच्छा होती है कि प्रत्येक व्यक्ति मेरे हिसाब से चले लेकिन प्रत्येक मानव अपने ही हिसाब से चलता है। लेकिन ज्ञानी पुरूष कहते है कि आप अपनी विचारधारा बदल दिजीये फिर पायेंगे कि जो मैं सोच रहा हूँ वही हो रहा है। जैसे नकारात्मक विचारधारा वाला कहता है कि पानी का आधा गिलास खाली है। जबकि सकारात्मक व्यक्ति कहता है कि पानी का गिलास आधा भरा हुआ है। यही पहचान ज्ञानी एवं अज्ञानी मानव की है जैसे हम पाप को पाप मानने को तैयार नहीं है। पाप को भी धर्म मानकर खुश हो रहे है।

धर्मसभा में महासतीजी रमणीककुंवरजी रंजन ने कहा कि संसार की मोह माया कुछ पल की होती है। बचपन जाता है तो जवानी आती है। जवानी के बाद बुढ़ापा आता है एवं मरने के बाद बुढापा चला जाता है। नगर की जनता को धर्मलाभ मिल रहा है। गुरूभक्तो को पूज्य दर्शनमुनिजी, पूज्य अभिनंदनमुनिजी एवं साध्वी मण्डल चन्दनबालाजी एवं चन्दनाजी के भी दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। गुरूदेव के दर्शनार्थ विभिन्न शहरो से गुरूभक्तो का आवागमन निरंतर चल रहा है। रात्री को कल्याण मंदिर के श्रवण हेतु काफी संख्या में जनसमुह लाभ ले रहा है। तपस्या के अंतर्गत रमेश तांतेड के 5 उपवास की तपस्या चल रही है। संचालन अरविंद नाहर ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना। उपरोक्त जानकारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने दी।

MP NEWS4-आध्यात्म योगी परम पूज्य आचार्य श्री विजय कलापूर्ण सूरीश्वर जी के शिष्य रत्न सूरी मंत्र समाराधक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुमुदचंद्र सूरीश्वरजी एवं मुनि श्री पुण्यनिधान विजयजी महाराज साहब ने शुक्रवार को आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मानव अपनी जीवन लीला को समेट के परलोक गमन करता है तो उसकी प्रार्थना सभा में सब अपने अपने शब्दों में भावांजलि अर्पण करते हैं, सभा के भाव अंजलि के अंत में एक वाक्य समान होता है, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। बात स्पष्ट है पर उस महानुभाव के पास धन दौलत शोहरत पद प्रतिष्ठा सब कुछ था पर शांति नहीं थी कोई भी उनके लिए धन मिले दौलत मिले परिवार मिले ऐसी प्रार्थना नहीं करता जीवन में शांति का स्थान ना हो तो जीवन व्यर्थ है मरने के बाद जो शांति हम चाहते हैं वह शांति अभी नहीं होगी तो मरने के बाद कहां से मिलेगी। एक चिंतक ने बड़ी अच्छी बात बताई हैं पहले अभाव में खुशी थी अब खुशी का अभाव है वस्तु सामग्री का ढेर है पर जीवन में शांति का एक क्षण मात्र का अंदेशा नहीं है। इसलिए जीवन में शांति प्रसन्नता समाधि की समता को बनाए रखें जो पाओगे वही मरने के बाद साथ आएगा। पूज्य आचार्य की श्री पार्श्व प्रधान पाठशाला मे दो दिन की स्थिरता रहेगी। शनिवार को भी प्रधान पाठशाला भवन में सुबह 9 बजे प्रवचन रखे गये है। उपरोक्त जानकारी नागदा श्रीसंघ के दिलीप ओरा व ब्रजेश बोहरा द्वारा दी गई।

MP NEWS24- समाज के बच्चे शिक्षित होगें तो समाज में जागृति आएगी वहीं अपने हक एवं अधिकारों के लिए मांग उठाएंगे समाज को उन्हीं लोगों का साथ देना चाहिए जो समाज का साथ देते है यह बात अखिल भारतीय मेवाडा गायरी समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु चौधरी ने कही।

सामूहिक विवाह समाज को, एकता के सुत्र में बांधते है - विधायक गुर्जर
क्षत्रिय मेवाडा गायरी (चौधरी) समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सरक्षक विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज को, एकता के सुत्र में बांधते है सामूहिक विवाह से समाज के अमीर, गरीब वर्ग के व्यक्ति को एक समान अवसर प्रदान करता है। स्व. राकू चौधरी न्याय दिलाने हेतू हर सम्भव मदद की जाएगी।
11 जोडों को हुआ विवाह, प्रदान किए उपहार
ग्राम फर्नाजी में गुर्जर गायरी समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान के मंदिर पर आयोजित मेवाडा गायरी चौधरी समाज के बारवा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में विधायक गुर्जर द्वार 11 जोडों को 11 गैस कनेक्शन टंकी चुल्हा प्रदान कर वर-वधु को शुभ आशीष प्रदान किया। विवाह समिति द्वारा प्रत्येक जोडे को 21 बर्तन, वस्त्र, मंगलसुत्र, बिछुडी, अंगुठी, अलमारी और विशेष रूप से वर को हेलमेट प्रदान किया गया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, सामूहिक विवाह समिति के संयोजक गिरधारीलाल चौधरी, अध्यक्ष बहादुरसिंह चौधरी, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजु चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, युकां अध्यक्ष विशाल गुर्जर, रमेशचन्द्र पाल, शाहनवाजउद्दीन शेख, डॉ. रविन्द्र पाल ताल, डॉ. लक्ष्मण काटकर, भंवरलाल काटकर, गोविन्द चौधरी, कचरूलाल चौधरी, चम्पालाल चौधरी, रायसिंह चौधरी, मोहनलाल चौधरी, सेवाराम चौधरी, मनोहरलाल चौधरी, बद्रीलाल चौधरी, संजय चौधरी, भंवर पहलवान, बाबुलाल चौधरी, नरसिंह चौधरी, विक्रम चौधरी, बालेश्वर चौधरी, गोपाल चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, छोटु चौधरी, राकेश चौधरी, बगदीराम गुर्जर, मोहन गुर्जर, निलेश गुर्जर, रामकिशन गुर्जर आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- शहर में किसी भी प्रकार की घटना होने अथवा रात्रि गश्त में अब तत्काल पुलिस प्रभावी ढंग से एवं तत्काल पहुॅंच सकेगी। मंडी पुलिस को दो सुव्यवस्थित चार पहिया वाहन मुख्यालय से प्राप्त हुए है। दरअसल डेढ लाख से अधिक की आबादी वाले नागदा शहर की सुरक्षा व्यवस्था जून माह से भागवान के भरोसे चल रही थी। शहर में कोई भी बड़ी घटना, वारदात होने पर पुलिस जर्जर हो चुके वाहनों के भरोसे मौके पर देरी से पहुंचती थी। इतना ही नहीं कई बार तो पुलिस जवानों को अपने निजी वाहनों से ही घटना स्थल पर पहुंचना पड़ता था। मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि, थाने पर दो चार पहिया वाहन प्राप्त हुए है। जिसमें एक 100 डायल और एक थाना वाहन है। गत जून माह से वाहन में कई प्रकार की परेशानी आ रही थी। बार-बार वाहन खराब हो रहे थे। मुख्यायल पर सूचना के बाद वाहन गुरुवार को प्राप्त हुए हैं। मंडी पुलिस के पास एक चार पहिया वाहन उपलब्ध था, जिसके उपकरण काफी खराब हो चुके थे। ऐसे में वाहन के अन्य उपकरण भी निरंतर टूटना आम बात हो चुकी थी। मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने 100 डायल की शुरुआत ही तत्काल पीड़ितो को मदद करने के लिए की थी।

MP NEWS24-30 अप्रेल वैशाख सुदी अमावस्या शनिवार को श्रीराम कॉलोनी स्थित श्री सूर्य पुत्र शनिदेव मन्दिर पर शनिश्चरी अमावस्या के पावन पर्व पर श्री शनिदेव का महाअभिषेक एवं नवग्रह हवन व पुजन यज्ञाचार्य पं. श्री जगदीशचन्द्र जी पण्डया के द्वारा वैदिक मंत्रो के उच्चारण के साथ किया जायेगा। श्री शनि मंदिर के पुजारी अशोक जोशी ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे श्री शनिदेव का महाअभिषेक किया जावेगा इसके बाद 10 बजे नवग्रह हवन व पुजन होगा। सायं 7 बजे  श्री शनिदेव की महाआरती होगी इसके पश्चात् महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। रात्रि 8 बजे संगीतमय भव्य सुन्दरकाण्ड का आयोजन मंदिर परिसर में किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने की अपील प्रकाशचन्द्र पोरवाल, श्रीराम भाटिया, युवराजसिंह राणावत, सागरमल भण्डारी, मोहनलाल पोरवाल, दिनेश बैरागी, अरविन्दजी, दीपु भाटिया, कैलाश राठौर, शैलेन्द्र जैन, हेमेन्द्र जोनवाल, भूपेन्द्र राणावत, चेतन जैन, इशान भाटिया, दीपक जैन, राजेन्द्र गुप्ता, मुकेश पाटीदार, रमेश शर्मा, दिपेश पांचाल, भंवरलाल चौधरी, ओमप्रकाश दीक्षित सहित कार्यकर्ताओ ने की है।

MP NEWS24-महावीर भवन में पूज्य प्रकाशमुनिजी निर्भय ने धर्मसभा में कहा कि वर्तमान समय में रायचन्दो की कोई कमी नहीं हैं, फोकट की राय एवं फ्री का ज्ञान मानव की आदत बन चुकी है और यह ज्ञान अपने जीवन में उतार ले तो हमारी अशान्ती खत्म होगी एवं शान्ती का जीवन जीने की कला आ जायेगी। क्योंकि जीवन में शान्ती मिलना बहुत कठिन है। आपने कहा कि जैसे आवश्यकता से बहुत ज्यादा कपडे बनवाकर समाज में दिखावा करने के लिये धर्मस्थान एवं शादी, पार्टियों या मिलने जाते है। घर पर अलमारियां पर अलमारिया भरकर अधर्म की ओर प्रेरीत करने की भावना भड़का रहा है। सभी का उपयोग लिमिट में अच्छा रहता है इससे बाहर बुराइयों को जन्म देता है।

धर्म सभा में महासति रमणीककुंवरजी रंजन ने कहा कि जो आत्मा धर्म के साथ जुड़ती है वहीं पुण्य कमा सकती है। जो आत्मा जागृत होती है वहीं समय की कीमत को समझ सकती है। तपस्या के अन्तर्गत रमेशचन्द्र तांतेड़ के 4 उपवास, कमल नयन चपलोत एवं चंदनमल संघवी के वर्षीतप की तपस्या के उपलक्ष्य में चपलोद परिवार की ओर से रात्रि 8 बजे जीवदया मानव सेवालय हाल में चौबीसी का आयोजन किया गया। संचालन अरविंद नाहर ने किया। आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चतुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना। उक्त जानकारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने दी है।

MP NEWS24-वार्ड नंबर 18 गांधीग्राम कॉलोनी की श्रीमती मीना मनोज अग्रवाल ने अपनी शादी की सालगिरह आंगनवाड़ी के बच्चों फल, चाकलेट एवं मिठाई वितरण कर मनाई। श्रीमती अग्रवाल द्वारा उक्त आंगनवाड़ी को गोद लिया हुआ है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अग्रवाल दम्पत्ति का पुष्पहार पहनाकर उपस्थित जनो ने स्वागत किया गया एवं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ दी। तत्पश्चात् अग्रवाल दम्पत्ति के द्वारा बच्चो को फल, चॉकलेट, बिस्किट व मिठाई प्रदान की गई। इस अवसर पर श्रीमती इंद्रकुंवर शेखावत, बबीता रघुवंशी, काजल तिवारी, हेमलता पाटीदार, श्यामल पोरवाल, दुर्गा लीलानी, वर्षा अग्रवाल, तपस्या सहित आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता नीलम शर्मा व रीना उपस्थित थी।

MP NEWS24-नागदा नगर पालिका मे एलम और कीट नाशक खरीदी और उपयोग तथा डीजल-पेट्रोल में भारी गबन हो रहा है। नागरिक अधिकार मंच द्वारा मांग कि गई है कि इस घोटाले कि उच्च स्तरीय जाच कर दोषी अधिकारियो ओर सप्लायरो पर कार्यवाही कि जाय।

नपा द्वारा एलम खरीदी की जांच की जाऐं
मंच के अध्यक्ष अभय चोपडा एवं संयोजक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने जारी प्रेस बयान में बताया कि जल शुद्धिकरण नागदा में उत्पादित पीएसी से प्रभावी और अच्छे तरीके से किया जा सकता है। लेकिन नपा इंजीनियर द्वारा जानबूझकर घटिया ओर रेती युक्त ठोस एलम खरीदा गया। जबकि शोध रिपोर्ट के अनुसार पोलीएल्युमिनियम कलोराईड जलशुद्धीकरा हेतु ज्यादा प्रभावी है। सत्ताधारी नेताओ को ठेका देना और मोल-तोल मे हेराफेरी कि गई। मात्र दो टेन्डर पर पहली बार में प्रदाय आदेश दिया गया। दोनों टेन्डर एक ही फर्म से आन्तरिक संबंध रखते है। मंच ने मांग की है कि नपा में सप्लाई की गई एलम के प्रदायकर्ता के जीएसटी खरीदी बिल के आधार पर भौतिक सत्यापन करवाया जाय।
कीटनाशक छिडकाव में भी हो रहा भारी भ्रष्ट्राचार
किटनाशक और फिनाईल खरीदी और वितरण मे भारी भष्ट्राचार किया जा रहा है। पिछले पन्द्रह् दिनो के फिनाईल और कीटनाशक वितरण के रिकार्ड का पुलीस थाने पर लगे सीसीटीवी केमरो से भोतिक सत्यापन करवाया जाय। सप्लायरों के खरीदी बिल कि जांच कि जाए और भण्डारग्रह में सीसीटीवी केमरे लगाये जाय। नपा में नेताओ और प्रभाव शाली व्यक्तियो के वाहनो मे फर्जी तरीके से डीजल भरवाने कि शिकायत आये दिन नागरिको द्वारा कि जा रही है। जिस डीजल पम्प से पेट्रोल डिजल भरवाया गया उसका सीसीटीवी फुटेज से जांच कि जाए और भविष्य मे बिल के साथ विडीयो फुटेज लगाये जाय।
नगर पालिका के अधिकारियो और सताधारी नेताओ कि सांठगांठ से जनता कि गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। नपा प्रशासक कि निष्क्रियता से लगातार घोटाले बड़ रहे है। जिलाधीश और उप संचालक नगरीय प्रशासन को शिकायत भेजकर कार्यवाही किये जाने कि मांग कि है।

MP NEWS24-आज सत्ताईसवां रोजा है। कल छब्बीसवां रोजा और शबे-कद्र (सत्ताईसवीं रात) साथ-साथ थे। यहां यह बात जानना जरूरी है कि छब्बीसवां रोजा जिस दिन होगा, उसी शाम गुरुबे-आफताब के बाद (सूर्यास्त के पश्चात) सत्ताईसवीं रात यानी शबे-कद्र भी शुरू हो जाएगी।

छब्बीसवें रोजे के साथ ताक रात (विषम संख्या वाली रात्रि) यानी शबे-कद्र आएगी ही। सत्ताईसवां रोजा तो वैसे भी दोजख से निजात के अशरे (नर्क से मुक्ति के कालखंड) में अपनी अहमियत रखता ही है। सत्ताईसवां रोजा दरअसल रोजादार को दोहरे सवाब का हकदार बना रहा है। अब यह भी समझना जरूरी है कि आखिरी जुमा क्या अहमियत रखता है? जवाब यह है कि जिस तरह यहूदी मजहब में सनीचर (शनिवार) को और ईसाई मजहब में इतवार (रविवार) को इबादत के लिए हफ्ते का खास दिन माना जाता है। वैसे ही इस्लाम मजहब में जुमा (शुक्रवार) इबादत और इज्तिमाई नमाज (सामूहिक प्रार्थना के लिए) खास दिन माना जाता है।
हदीस-शरीफ में है कि जुमा के दिन ही हजरत आदम (अलैहिस्सलाम) को जन्नत से दुनिया में भेजा गया। उन्हें वापस जन्नत भी जुमा के दिन मिली। उनकी तौबा (प्रायश्चित) भी जुमा के दिन अल्लाह ने कुबूल की और सबसे बड़ी बात तो यह कि हजरत मोहम्मद (सल्ल.) की जिंदगी का आखिरी हज जुमे के दिन ही था। कुरआने-पाक में सूरह जुमा नाजिल की गई।
आखिरी जुमा, माहे-रमजान की रुखसत का पैगाम है। कुल मिलाकर आखिरी जुमा यानी यौमे-खास रमजान की विदाई का अहसास।

MP NEWS24-पवित्र माह रमजान में रोजा इतार की अलग-अलग तस्वीरे आ रही है। इस बीच बुधवार को शहर में अनुठा कार्यक्रम हुआ। जिसमें एक हिंदू युवक ने मुस्लिम समाजजनों का रोज इफतार कराया। शाम 6 बजे पुरानी नपा क्षेत्र में काल भैरव मंदिर के नरेंद्र लोहार ने रोजा इफतार का कार्यक्रम रखा। जिसमें लोहार ने रोजेदार मुस्लिम समाजजनों को आमंत्रित कर उनका रोजा खुलवाया। दिनभर निरआहार रहकर मुस्लिम समाजजन खुदा की इबादत में लीन है। समाज के बडे, वृद्ध, युवा तो ठीक बच्चे तक रोजा रख रहे है। लोहार ने कहा इस कार्यक्रम का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द को बढावा देना है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक एकता व भाईचारा बढेगा।

MP NEWS24-गुलाबबाई कॉलोनी महिला मंडल द्वारा 22 अप्रैल से भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। कथा मंे बुधवार को कथावाचक पंडित लोकेश व्यास ने कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया। इस दौरान श्रद्धालु रुक्मिणी और श्रीकृष्ण के रूप में कथा में पहुंचे। जहां विवाह का आयोजन कर श्रद्धालु कृष्ण-रुक्मिणी के साथ भजनांे पर झूमते नजर आए। पंडित व्यास ने कहा कि जिस तरह गोपियों ने भक्ति में रमकर भगवान कृष्ण को प्राप्त किया। उसी तरह हर इंसान की गोपियों की तरह भक्ति कर भगवान को प्राप्त करना चाहिए, ताकि वह मोक्ष पद को प्राप्त कर सके। यहॉं प्रतिदिन कथा में महिलाओं की भारी भीड उमड रही है।

MP NEWS24-दिव्यांगता में क्षमता का दर्शन विषय पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के अंदर छिपी प्रतिभा से जन-जन को परिचित कराने हेतु राष्ट्रीय दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन अलीयावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवन दिव्यांगजन संस्थान के संयोजन में किया गया।

स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने बताया कि 27 अप्रैल को मुंबई के सबसे बड़े ऑडिटोरियम नेहरु प्लेनेटोरियम में आयोजित दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोशयारी के आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में देश के छः राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गोवा व दमन एवं दीप के 86 प्रतिभाशाली दिव्यांगजनों ने आत्मनिर्भर भारत की थीम पर शिरकत की। मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्नेह के संस्थापक पंकज मारू के नेतृत्व में प्रदेश के 16 प्रतिभावान दिव्यांगजनों ने नृत्य एवं गायन का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर नेहरू केंद्र सभागार में खूब तालियां बटोरीं।
राष्ट्रीय दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम में उज्जैन के शासकीय श्रवन एवं दृष्टि विद्यालय की श्रवण दिव्यांग बालिका सुनीता तोमर, शालिनी रावल, रेखा चौहान, राखी चौहान, पायल दसोंधी, बुलबुल राठौर, सपना परमार, शिवानी पंचाल, सावेरा परवीन एवं स्वरांजली भोपाल से दृष्टि दिव्यांग दिव्यता गर्ग, अमित गर्ग तथा स्नेह नागदा से बौद्धिक दिव्यांग प्रमोदधर दुबे, आशा नामदेव, सोनू मारू, भूमी चौहान व चलन दिव्यांग सोनू मीना ने अपने हुनर का प्रदर्शन राष्ट्रीय मंच पर किया।
कार्यक्रम में इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने वर्चुअल माध्यम से दिव्यांगजनों को संबोधित किया कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सचिव सुश्री अंजली भावड़ा, संयुक्त सचिव राजेश कुमार यादव, महाराष्ट्र सरकार के विभिन्न अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, मिडिया दिव्यांगजनों के अभिभावक एवं सहायक, दिव्यांगता के क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थीगण, स्नेह के परियोजना समन्वयक विप्लव चौहान, विशेष शिक्षक रंजीता तंवर, पूजा खेरवार, गौरव नागर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का यूट्यूब एवं राष्ट्रीय चेनल पर लाइव टेलीकास्ट भी किया गया।
स्नेह की उपलब्धि पर इन्होंने जताई खुशी
प्रदेश व स्नेह के दिव्यांगजनों की इस उपलब्धि पर स्नेह के सचिव व लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा, गोविन्द मोहता, पंकज पावेचा, विजय पोरवाल, रवि कांठेड, सुरेन्द्रसिंह चौहान, अजय गरवाल, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन कृष्णकान्त गुप्ता, झमक राठी, निर्मल जैन, मनोहर लाल शर्मा, यशवंत दुबे, सलीम खान, मुकेश जैन, मनीष पोरवाल, राकेश डाबी, बाबुलाल प्रजापत, डॉ. विजेन्द्रसिंह डोडिया, डॉ. सपना राठौर, मनीष जोनवाल, सुनील गौतम, लोकेश चौहान, दीपिका भावसार, दिनेश दस्लानिया, मनीष बामनिया, हेमंत तलाज, शाहनवाज, हिरोन डे आदि ने शुभकामनाये प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है।

MP NEWS24-मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू होने के बाद शहर से 62 तीर्थ यात्रियों का चयन हुआ है। इन सभी यात्रियों को काशी विश्वनाथ की यात्रा पर ले जाया जाएगा। बुधवार को चयनित सभी यात्रियों का नपा कयूनिटी हॉल में स्वागत किया गया। अतिथियों ने सभी तीर्थ यात्रीयों का पुष्पमालाऐं पहना कर स्वागत किया।

योजना के तहत 160 लोगों ने आवेदन किए थे। जिसमें से लक्की ड्रॉ के माध्यम से 62 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायकद्वय दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, अशोक मालवीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, प्रकाश जैन, दिनेश गुर्जर, कल्याणसिंह कुशवाह, सज्जनसिंह शेखावत थे। इस मौके पर सहायक राजस्व निरीक्षक निलेश रघुवंशी, राकेश पंवार, निशांत मीणा, राधे जायसवाल, राजकुमार गुर्जर आदि मौजूद थे। संचालन हरीश अग्रवाल ने किया। आभार सीएमओ सीएस जाट ने माना।

MP NEWS24-शहर में नगर पालिका द्वारा बदबुदार, पीले पानी के वितरण एवं फिल्टर प्लांट के रखरखाव तथा घटिया किस्म की एलम खरीदी के मामले ने सत्ताधारी दल भाजपा को बैकफुट पर लाकर खडा कर दिया है। सोश्यल मिडिया पर लगातार भाजपा के चर्चीत चेहरे दिनेश को लेकर सवाल उठाऐ जा रहे हैं। बताया जाता है कि श्री विनायक मार्केटिंग नामक जिस फर्म से नगर पालिका द्वारा एलम खरीदी गई पार्टी एवं एक पूर्व जनप्रतिनिधि के खासमखास माने जाते हैं। ऐसे में घटिया किस्म की सामग्री नगर पालिका में सप्लाय करने का मुद्दा शहर में काफी गर्म है। गुरूवार को सोश्यल मिडिया पर घटिया सामग्री सप्लाय को लेकर काफी टीका-टिप्पणी हुई।

क्या है मामला
शहर में नगर पालिका द्वारा 17 हजार नल कनेक्शनों एवं 1 लाख से अधिक जनसंख्या को दुषित एवं बदबुदार पेयजल का वितरण किया जा रहा है। नपा का फिल्टर मिडिया कई महिनों से खराब है लेकिन उसको बदलने में अभी एक महिना और लगेगा। नपा में घटिया किस्म की एलम सप्लाय का मुद्दा भी काफी चर्चाओं में है। ऐसे में 20 से 25 करोड से अधिक की राशि जल आवर्धन योजना पर व्यय होने के बाद भी शहर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जबकि योजना के मुर्तरूप लेने से पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने तीसरी मंजिल तक आरो जैसा शुद्धपेयजल नागरिकों को प्रदान किए जाने के दावे किए गए थे। 20 वर्षो से जारी जल आवर्धन योजना के कार्य अभी तक पुरे नहीं हो पाऐ हैं। ऐसे में अब जनता के सब्र का बांध टूट गया है तथा भीषण गर्मी में जनता पेयजल के लिए भटक रही है। नवीन वितरण लाईन लडने के बाद भी कई क्षेत्रों में आज भी 10-15 मिनिट ही पेयजल मिल पा रहा है।
बॉक्स
नपा के सारे ठेके नेताओं का चहेता दिनेश ही लेगा, और जनता को गंदा पानी मिलेगा

शहर में इन दिनों उक्त जुमला काफी चर्चा में है कि नगर पालिका के सारे ठेके चाहे वह रेलिंग का हो या फिर पेंटिंग, शहर में लाईट लगाने, फिटकरी, एलम सप्लाय, चाईना लाईट, फिनाईल हो या छाती बरसाती सभी दिनेश ही सप्लाय करता है। नपा के सुत्रों का कहना है कि इस सप्लायर को कार्य देने हेतु नेताओं द्वारा दबाव बनाया जाता है जिसके चलते वह घटिया एवं गुणवत्ताविहिन सामग्री सप्लाय करता है तथा नपा के अधिकारी एवं कर्मचारी आंखमुंद का भ्रष्ट्राचार करते हैं। बताया जाता है कि नपा जहॉं जनता की खून-पसीने की कमाई टैक्स के रूप में जमा होती है में नेताओं ने खुली लूट मचा रखी है तथा 22 से 30 प्रतिशत कमीशन एक आम शिष्टाचार माना जा रहा है। ऐसे में यदि नपा 1 लाख का कार्य करती है तो 30 हजार रूपये तो भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ जाते हैं तथा शेष राशि में से ठेकेदार भी 20 प्रतिशत कमाता है। ऐसे में 50 प्रतिशत राशि ही वास्तविक लग पाती है। ऐसे में कार्य एवं सामग्री क्रय की गुणवत्ता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

MP NEWS24-मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की सुविधा प्रदान की गई है लेकिन अधिकारी शासन की इस योजना को किस प्रकार से पलीता लगा रहे हैं इसका उदाहरण नागदा शहर में देखा जा सकता है।

एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में खासा हंगामा हुआ। जनसुनवाई में सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के उपस्थित रहने के निर्देश के बाद भी तहसीलदार के अलावा यहां किसी भी विभाग का अधिकारी या उनका प्रतिनिधि मौजूद नहीं होने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। खासकर राजस्व व जमीन संबंधी मामलों की सुनवाई करने के लिए संबंधित हलके के पटवारी तक मौके पर मौजूद नहीं थे। इस पर पक्षकारों को परेशान होता देख अभिभाषक संघ ने तहसीलदार आशीष खरे की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा व कलेक्टर आशीष सिंह को लिखित शिकायत ई-मेल की है। इस दौरान शिकायतों को लेकर तहसीलदार खरे और संघ अध्यक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई। इस पर अन्य अभिभाषकों ने मध्यस्थता कर विवाद को शांत किया। अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि कई मामले ऐसे हैं जो लंबे समय से जनसुनवाई में पहुंच रहे हैं। बावजूद शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जनता को न तो पीने का पानी शुद्ध मिल रहा है, न नपा संबंधी किसी शिकायत की सुनवाई हो रही है। अभिभाषक संघ ने शिकायत के माध्यम से कलेक्टर से मांग की है कि प्रति मंगलवार को जनसुनवाई में सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। इस दौरान अभिभाषक संघ के राजेंद्र गुर्जर, स्मिता पाठक, एडवोकेट शाकेब अहमद कुरैशी सहित बड़ी संख्या में संघ सदस्य मौजूद रहे।

MP NEWS24- अभिभावक जनकल्याण संघ द्वारा स्कूल प्रबंधकों द्वारा फीस में नियम से अधिक बढ़ोतरी करने पर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया कि नए शिक्षण सत्र 2022-23 में स्कूल शुरू हो चुके हैं। कई स्कूलांे द्वारा पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र स्कूल फीस में 10 की जगह 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है, जबकि शासन द्वारा फीस वृद्धि के लिए कोई नए दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। संघ द्वारा मांग की गई है कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए कि किन-किन स्कूलों में कितने प्रतिशत फीस की वृद्धि की गई है और उन पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मेघा धवन, तहसील सचिव शिल्पा गुप्ता मौजूद थी।

MP NEWS24-मंडी थाना प्रांगण में शाम 7 बजे यहां रैली के रूप में पहुंचे नपा के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने थाने का घेराव कर दिया। कर्मचारियों का कहना था कि उनके हक में आवाज उठाने वाले नगरीय निकाय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री भवानीसिंह शेखावत पर नपा के स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैयालाल चौहान की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा व एट्रोसिटी एक्ट में दर्ज किया गया केस पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर झूठा है। मामले की निष्पक्ष जांच कर केस को वापस लिया जाना चाहिए। ट्रेड यूनियन नेता पर कथित रूप से दर्ज किए गए झूठे प्रकरण पर कांग्रेस ने भी विरोध जताया है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी ने नपा के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कर्मचारियों के हक की बात करने पर इस तरह झूठे प्रकरण लादे जा रहे जो लोकतंत्र की हत्या है।

क्या है मामला
मामले में नगरीय निकाय महासंघ के महामंत्री शेखावत ने बताया कि 7 अप्रैल को वे संघ अध्यक्ष सुरेश रघुवंशी के साथ नपा सीएमओ सीएस जाट से मिलने नपा कार्यालय पहुंचे थे। सीएमओ को अवगत कराया गया था कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश देने के 30 मार्च 2022 को जारी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। इस पर सीएमओ ने अपने चैंबर में ही स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैयालाल चौहान को बुलाकर आदेश का पालन नहीं होने का कारण पूछा तो चौहान ने बताया कि अभी अवकाश देने का रोस्टर नहीं बनाया गया है। इस पर ट्रेड यूनियन नेता ने यह कहा था कि अगर आप रोस्टर बना रहे थे तो इसकी जानकारी संघ को दी जाना थी। वे धूप में नाहक नपा कार्यालय नहीं आते। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हर जानकारी कर्मचारी संघ को नहीं दी जा सकती। इस पर शेखावत ने अक्षय मकवाना नाम के एक कर्मचारी के वेतन में हेराफेरी के मामले से सीएमओ को अवगत कराया तो सीएमओ ने यह जांच स्वास्थ्य अधिकारी चौहान से ही कराने की बात कही। इस पर यूनियन ने आपत्ति ली थी जिस विभाग की शिकायत है उसी विभाग के प्रभारी से जांच करना न्यायसंगत नहीं है। यह मांग करना सीएमओ व स्वास्थ्य अधिकारी को नागवार गुजरा। ज्ञापन सीएसपी मनोज रत्नाकर को दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में नपा के सफाई कर्मचारी एवं अन्यकर्मचारीगण उपस्थित थे।

MP NEWS24- जिस दिन छब्बीसवां रोजा होता है, उस तारीख को माहे-रमजान की सत्ताईसवीं रात होती है। इस रात को ही अमूमन शबे-कद्र (अल्लाह की मेहरबानी की खास रात) शुमार किया जाता है।

हालांकि हदीसे-नबवी में जिक्र है कि शबे-कद्र को रमजान के आखिरी अशरे (अंतिम कालखंड) की ताक रातों (विषम संख्या वाली रातें) जैसे 21वीं, 23वीं, 25वीं, 27वीं, 29वीं रात में तलाश करो, लेकिन हजरत उमर और हजरत हुजैफा (रजियल्लाहु अन्हुम) और असहाबे-रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) में से बहुत से लोगों को यकीन था कि रमजान की सत्ताईसवीं रात ही शबे-कद्र है।
सवाल यह उठता है कि शबे-कद्र क्या है ? शब के माश्नी है रात, कद्र के माश्नी है इज्जत। शबे-कद्र यानी ऐसी शब (रात) जो कद्र (इज्जत, सम्मान) वाली है। माहे-रमजान के आखिरी अशरे में ही शबे-कद्र यानी इज्जत और अजमत वाली ये रात आती है।
अब दूसरा सवाल यह पेश आता है कि शबे-कद्र की ऐसी क्या खासियत है कि इसे इतनी अहमियत हासिल है? इसका जवाब यह कि जिस तरह नदियों में कोई नदी बहुत खास होती है, पहाड़ों में कोई पहाड़ बहुत खास होता है, परिंदों (पक्षियों) में कोई परिंदा बहुत खास होता है, दरख्तों (वृक्ष) में कोई दरख्त बहुत खास होता है, दिनों में कोई दिन बहुत खास होता है वैसे ही रातों में कोई रात बहुत खास होती है।
रमजान के माह में शबे-कद्र ऐसी ही खास और मुकद्दस (पवित्र) रात है जिसमें अल्लाह ने हजरत मोहम्मद (सल्ल.) के जरिए से कुरआने-पाक की सौगात दी। मजहबे-इस्लाम की पाकीजा किताब-कुरआने-पाक दरअसल तमाम दुनिया और इंसानियत के लिए रहनुमाई, रौनक और रहमत की रोशनी तो है ही, समाजी जिंदगी का पाकीजा आईन (विधान) भी है।
कुरआने-पाक के तीसवें पारे (अध्याय-30) की सूरह कद्र की पहली आयत में जिक्र है इन्ना अन्जल्नाहु फी लैलतिल कद्रश् यानी यकीनन हमने इसे (कुरआन को) शबे-कद्र में नाजिल किया। शबे-कद्र हजार महीनों से ज्यादा बेहतर है। शबे-कद्र में सच्चे दिल से इबादत करने से मिलती है अल्लाह की रहमत और इनायत।

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि मालव केसरी पूज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी के सुशिष्य श्रमण संघीय प्रवर्तक पूज्य श्री प्रकाशमुनिजी  निर्भय खाचरौद रोड़ स्थित टेलीफोन टावर से भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जहां युवा वर्ग की टोलियां श्वेत वस्त्र में एवं बालीका मण्डल चुन्दड़ी की साड़ियो में जयकारो के साथ भगवान महावीर का दिव्य सन्देश जीयो और जीने दो के साथ गुरूदेव का भव्य मंगल प्रवेश में चल रहे थे। जगह-जगह पर गुरूभक्तो ने दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया आपके पीछे-पीछे महासति रमणीककुंवरजी रंजन एवं महासति चंदनाजी भी अपने साध्वी मंडल का भी मंगल प्रवेश हुआ जो पुरानी नगर पालिका होते हुए चंदनबाला भवन एमजी रोड होकर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हो गया। यात्रा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर भी सम्मिलित हुए। इसके पूर्व शहर में हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त उपाध्यक्ष भेरूलाल टांक, भाजपा नेता प्रकाश जैन, श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत, चातुर्मास समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला, मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेश धाकड़, पूर्व पार्षद आशीष वोरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, नागदा व्यापारी संघ के संयोजक दिलीप कांठेड, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड ने गुरूदेव की आगवानी की।

मंगल प्रवेश में स्थानकवासी जैन समाज, मूर्तिपूजक जैन समाज, दिगम्बर जेन समाज, जीवदया मानव सेवा समिति, महावीर गौशाला समिति, महिला मण्डल, ब्राम्ही बहुमण्डल, महावीर कान्टीनेन्टल, जय जिनेन्द्र ग्रुप, जैन सोश्यल ग्रुप, णमो सिद्धाणम् गु्रप, आदर्श महिला मण्डल, चन्दन मण्डल, मूर्तिपूजक महिला मण्डल, नवरतन मण्डल, आदिनाथ ग्रुप, महावीर इंटरनेशनल केन्द्र, नवकार कपल ग्रुप, बालीका मण्डल, सहित खाचरौद, रतलाम, बड़नगर, उज्जैन के गुरूभक्तो ने अगवान की।
धर्मसभा में पूज्य प्रकाशमुनिजी ने गुरूभक्तो से कहा कि सभी साधु साध्वीयों को समभावो से दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिये जब भी हम धर्म स्थानक में जाये तब हमको भगवन महावीर के नियमो, सिद्धांतो का पालन करते हुए धर्म के अनुरूप् उनके आदर्शे को आत्मसात करते हुए हम चौरासी लाख जीवा योनियो में भटकने के बाद शुभ कार्याे के उदय से मानव जीवन के साथ जैन धर्म प्राप्त हुआ है। इसका हमें पूर्णतम सदुपयोग करना चाहिये। संचालन अरविन्द नाहर ने किया। महावीर भवन में प्रातः प्रार्थना, सुबह प्रवचन, दोपहर धर्मचर्चा, रात्री में प्रतिक्रमण रहेगा एवं प्रतिक्रमण के पश्चात् ज्ञानवर्द्धक बाते गुरूदेव के द्वारा बताई जावेगी।

MP NEWS24-प्रदेश में दलित उत्पीड़न की घटनाओं में अचानक हुई वृद्धि के पीछे आरएसएस का मनुवादी एजेंडा है, जिसे शिवराजसिंह चौहान की सरकार तेज़ी से लागू कर रही है। इसे सिर्फ दलित दूल्हे क़ो घोड़ी से उतार देने, मंदिर प्रवेश से रोकने या हुक्का पानी बंद कर देने की घटनाओ तक सीमित नहीं करना चाहिए, बल्कि सबको जोड़कर समग्रता से देखने की जरुरत है। यह बात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने दलित शोषण मुक्ति मंच के कार्यकर्ताओं क़ो सम्बोधित करते हुए कहीं।

माकपा नेता ने कहा कि भाजपा और संघ परिवार का असली मकसद हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना नहीं बल्कि मनुवादी व्यवस्था कायम करना है। इसलिए उनके असली दुश्मन भी अल्पसंख्यक नहीं, बल्कि दलित, आदिवासी, पिछड़े और महिलाएं हैं। इस्लाम तो 1400 साल पहले पैदा हुआ है जबकि दलित आदिवासियों और पिछड़ों पर उत्पीड़न तो पांच हज़ार साल से हो रहा है। जसविंदर सिंह ने कहा कि ज़ब भाजपा ने हमें मंदिर मस्जिद, हिज़ाब और लाउड स्पीकर में उलझा रखा है, तब पुलिस की भर्ती में आरक्षण खत्म कर दिया गया। हमारे बच्चों क़ो मिलने वाला किराया और छात्रवृती पर हमले हो रहे हैं। भाजपा और संघ परिवार की इन हरकतों क़ो समझना होगा।
माकपा नेता ने कहा कि इस क्षेत्र का सांसद तो दलित है, फिर भी वह चंदवासला, बदनावर और इस प्रकार की घटनाओ पर चुप है, क्योंकि वह संघ परिवार की विचारधारा के खिलाफ नहीं जा सकता है। उन्होंने दलित उत्पीड़न की घटनाओ के खिलाफ सभी दलितों क़ो एकजुट करने की बात कहीं। विभिन्न दलित जातियों के बीच भेदभाव मनुवादी साजिश का हिस्सा है. जिसे समझना बहुत जरूरी है।
जसविंदर सिंह ने कहा कि भाजपा और संघ परिवार मुस्लिम समुदाय यार अल्पसंख्यक समुदायों पर हमला कर ज़ब सारे हिन्दुओं क़ो एकजुट करने की बात करता है, तब भी वह अपने मनुवादी एजेंडे और दलितों पर हमले क़ो कम नहीं करता है। बैठक में 29 अप्रैल क़ो खाचरोद एसडीएम क़ो ज्ञापन देने का भी निर्णय किया गया। बैठक क़ो माकपा नेता कैलाश लिम्बोदिया, अयूब खान, अमृतलाल जाटवा, दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता मांगीलाल नागावत, सीएल सरावत, भागीरथ कच्छवाहा आदि ने भी सम्बोधित किया।

MP NEWS24-शहर के 17 हजार घरों में तथा 1 लाख 25 हजार की जनसंख्या को दुषित पेयजल पिलाने वाली नगर पालिका के निर्णय ही नपा की पोल खोल रहे हैं। शहर में लगातार दुषित पेयजल नपा द्वारा वितरित किया जा रहा है, जनता द्वारा रोज गंदा, मटमेला, बदबुदार पेयजल वितरण की शिकायत की जा रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने भी जिला कलेक्टर को नपा द्वारा प्रदाय किए जा रहे दुषित पेयजल की जांच करने की मांग की है। उसके बावजुद नपा के अधिकारी भ्रष्ट्राचार का पुरा खेल खेल रहे हैं। मुनपा अधिकारी की माने तो नपा ने पुनः एलम के ही टेण्डर आमंत्रित किए हैं जबकि शहर की ही ग्रेसिम केमिकल डिविजन में बनने वाला पीएसी (पॉली एल्युमिनियम क्लोराईड) एलम के मुकाबले पानी का ज्यादा साफ करता है तथा इससे गाद भी नहीं होती। लेकिन नपा को एलम खरीद कर भ्रष्ट्राचार करना है तथा कई राजनेताओं को कमीशन कैसे पहुॅचेगा यदि एलम की जगह पीएसी ले ली जाऐगी।

पानी शुद्ध- ही नहीं भ्रष्ट्राचार करने के लिए प्रेरित करते हुए सत्ताधारी दल से जुडे नमकीन व्यवसायी को नपा में घटिया एलम सप्लाई की तथा भ्रष्ट्राचार से प्राप्त जनता के पैसों की बंदरबांट सभी नेताओं ने की। जिसको लेकर भी जनता में अब आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। नागरिक नपा एवं नेताओं की कार्यप्रणाली पर सतत निगाह लगाऐ हुए हैं तथा सही समय आने पर निश्चित ही जवाब देंगे।
इनका कहना है
नपा के तकनिकी अमले की अनुशंसा पर ही फिल्टर प्लांट में लगने वाली एलम का उपयोग किया जा रहा है। यदि तकनिकी अमला पीएसी के उपयोग को कहेगा तो पीएसी मंगवाया जाऐगा। वैसे इस बार नवीन टेण्डर में हमारे द्वारा अच्छी एलम मंगवाई गई है।
सीएस जाट, मुनपा अधिकारी, नगर पालिका नागदा

MP NEWS24- जैन धर्मावलम्बियो में श्रावक एवं श्राविकाओं के चल रहे 13 माह के कठिन वर्षीतप की तपस्या का पारणा 3 मई को पुर्ण होने जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीमती संगीता सकलेचा द्वारा भी 13 माह (396 दिन) की कठिन तपस्या चल रही है। शनैः शनै. वर्षीतप तपस्या पूर्ण होने को आ रही है जिसका सामूहिक पारणा 3 मई को होगा। ज्ञातव्य हो कि वर्षीतप रंगपंचमी के दुसरे दिन यानी शीतला सप्तमी से शुरू होकर 13 माह पश्चात् आखातीज के दिन पूर्ण होता है। इस दौरान उपवास, बेला, तेला, एकासना, आयम्बिल एवं प्रतिक्रमण समयिक, माला आदि नित्य प्रतिदिन धर्म आराधना इस तपस्या में करनी होती है। वैसे भी जैन समाज में त्याग, तपस्या एवं तप का अपना एक अलग ही महत्व है। चाहे छोटे से छोटा बालक या बड़े से बड़ा बुजूर्ग हो। चातुर्मास हो या ना हो 12 ही महिने जैन समाज में तपस्या निरन्तर गतिमान रहती है। वर्षीतप आराधको का समाजजन सहित परिवार एवं ईष्ट मित्रो द्वारा इनकी कठिन तपस्या की सुखसाता पुछते हुए अनुमोदना कर रहे है एवं उनका अभिनंदन भी कर रहे है। वर्षीतप तपस्या में श्रीमती संगीता सकलेचा सहित चंदनमल संघवी, कमलनयन चपलोत, श्रीमती मानुबेन तरवेचा, श्रीमती चमेली बेन नवलक्खा, श्रीमती रंजना लुणावत, कम उम्र की बालिका श्रेया कटलेचा, इस 13 माह की कठिन तपस्या में सहभागी बने हुए है, जिनका पारणा आखातीज के दिन पूर्ण होगा। 13 माह के इस कठिन तपस्या का पारणा गुरू भगवंतो, साधु-साध्वीजी की निश्रा में अथवा पालीताना, हस्तिनापुर आदि धार्मिक स्थलो पर सामूहिक रूप से किया जाता है।

MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि मालव केसरी पूज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी के सुशिष्य पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी निर्भय ठाणा 3 सहित एवं साध्वीवृन्द महासति मण्डल सहित 27 अप्रेल बुधवार को प्रातः 8 बजे ललीत टेन्ट हाउस टेलीफोन टावर के पास से नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।

विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने बताया कि नगर के इतिहास में पहली बार अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वर्षीतप के पारणे का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। इस तपस्या के अन्तर्गत 1 वर्ष तक 1 दिन उपवास एवं 1 दिन पारणा की कठिन तपस्या पूरे एक वर्ष तक करने के पश्चात् अक्षय तृतीया पर पारणे के बाद इसका समापन होता है। समाज को इसका लाभ मिला है जो पूज्य गुरूदेव के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से समापन होगा।
लुणावत एवं सांवेरवाला ने बताया कि मंगल प्रवेश के पूर्व सम्पूर्ण समाज, गुरूभक्तो एवं अतिथियों के नवकारसी का आयोजन ललित टेन्ट हाउस पर किया गया है। जहां नवकारसी के पश्चात् मंगल प्रवेश का जुलुस प्रारम्भ होकर पूरानी नगर पालिका से होता हुआ चंदनबाला भवन एम.जी. रोड़ से होता हुआ जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में धर्मसभा के में परिवर्तित होगा।
भव्य मंगल प्रवेश में अधिकतम संख्या में भाग लेने की विनम्र अपील ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़, आशीष वोरा पूर्व पार्षद, राजा कर्नावट, अरविंद नाहर, दिलीप कांठेड़, निर्मल दलाल, पंकज मारू, रवि कांठैड़, अनिल पावेचा, मुकेश धोका, चन्द्रप्रकाश कांठैड, सुनील सकलेचा, संतोष कोलन, निर्मल चपलोत, चंदनमल संघवी, रजनेश भटेवरा, विजय पितलीया, आकाश वौरा, मयंक चपलोत, अमरचन्द जैन, रमेश तांतेड़, चन्द्रशेखर जैन, मनीष चपलोद, पारस पोखरना, अजीत कांठैड़, आशीष पोखरना, संजय मुरडिया, सचिन वोरा, वर्धमान नवादावाला, सुभाष छोरिया, सुपार्श्व दलाल, श्रेणीक बम, राजेन्द्र जैन, मनोज चपलोद, नितिन औरा, देवेन्द्र कांठैड, राकेश कोलन, मनीष भण्डारी, संदीप कांठैड, प्रशान्त नाहर, कमल जैन, सुनील जैन गैस, निलेश जैन, प्रकाशचन्द्र जैन बुडावनवावला, महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला द्वारा अधिकतम संख्या में भव्य मंगल प्रवेश पर भावभरी विनती की गई।

MP NEWS24- शहर में इन दिनों नगर पालिका के ओर से दूषित जलप्रदाय किया जा रहा है। जलप्रदाय व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले नागरिक अधिकार मंच अध्यक्ष अभय चोपड़ा ने एक और शिकायत प्रशासक आशुतोष गोस्वामी को की है। जिसमें 11 बिंदुओं पर दोबारा सवाल उठाए गए हैं। चोपड़ा ने बताया कि, जल आवर्धन योजना के तहत शहर में बिछाई गई पाइप लाइन व घरों में दिए गए नल कनेक्शन में टोटियां नहीं लगाने पर नपा इंजीनियर शाहिद मिर्जा ने स्वीकार किया था कि टोटियां लगाना शेष है। बावजूद एसडीएम के ओर से नपा सीएमओ सीएस जाट के माध्यम से कराई गई जांच रिपोर्ट में इस बात का कोई उल्लेख नहीं हैं। दूषित पेयजल सप्लाई के मामले में महज उपयंत्री जितेंद्र पटेल की वेतनवृद्धि रोकी गई है। जबकि पटेल नपा सीएमओ विभाग के इंजीनियर के निर्देशन में काम करते हैं। ऐसी स्थिति में इन दोनों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।

एक समय जलप्रदाय का लिखित दस्तावेज नहीं
नागरिक अधिकार मंच को शहर में एक समय जलप्रदाय का निर्णय क्यों लिया, इसके जवाब में बताया गया है कि चंबल का जलस्तर कम होने पर जलप्रदाय एक समय करने पर सहमति बनी थी। मगर चंबल का जलस्तर कितना कम हुआ, कितना पानी चंबल में संग्रहित, एक समय जल प्रदाय का आदेश किसने दिया इसकी लिखित जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। जनता के विरोध के बाद सुबह और शाम दोनों समय जलप्रदाय का निर्णय लिया गया। इसके लिखित आदेश की प्रतिलिपि भी नहीं दी गई, इससे स्पष्ट होता है कि नपा का प्रशासनिक ढर्रा मनमर्जी के आदेश से चल रहा है। चोपड़ा ने उनकी शिकायत के सभी बिंदुओं के जवाब मय दस्तावेज के उपलब्ध कराने का अनुरोध एसडीएम गोस्वामी से किया है।
घटिया एलम की जांच कराने से क्यों कतरा रहे अधिकारी
चौपडा ने बताया कि गुर्जर मोहल्ला, महात्मा गांधी मार्ग, बिरलाग्राम, जवाहर मार्ग, कसाई मोहल्ला, जामा मस्जिद रोड पर नये कनेक्शनो पानी नहीं आ रहा है एवं पुरानी पाईप लाईन से एक ही समय पर वार्डवासियो को जल प्रदाय किया जा रहा है, जबकि दोनो समय जल प्रदाय करने के आदेश है। बाकी पुरे नगर में दोनो समय जल प्रदाय किया जा रहा है। पानी को शुद्ध करने के लिये नपा को सप्लाय एलम दोयम दर्जे का है और फिल्टर प्लांट के कर्मचारी ने सप्लाय में गोलमाल, प्लांट की सफाई करने में टेंक में निकली रेत में गुणवत्ताहीन एलम की गोलमाल की पोल खोली है।  उक्त घटिया एलम की जब्ती करके शीघ्र कार्यवाही करते हुए दोषी अधिकारियों एवं सप्लायर्स के विरूद्ध निम्न कोटि का एलम सप्लाय करके जनस्वास्थ्य को गंदा पानी पिलाने पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की है। नपा को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सक्षम अधिकारी को नियुक्त नहीं करने से आम लोगो को सूचना का अधिकार में जानकारी नहीं दी जा रही है। सुचना के अधिकार का रजिस्टर भी मेन्टन नहीं किया जा रहा हैं और पदस्थ सीएमओ द्वारा इसमें लापरवाही बरती जा रही है। नपा का रजिस्टर बुलाकर के इस संबंध में शीघ्रताशीघ्र कार्यवाही कर आम जनता को सूचना के अधिकार उपलब्ध कराये एवं सूचना के अधिकार में जानबुझकर वांछित जानकारी नहीं दी जा रही है।

MP NEWS24-इस वर्ष लगातार तेज गर्मी पड रही है। मौसम में हो रहे बदलाव का परिणाम है कि बीते कुछ वर्षो में गर्मी अपना काफी रोद्र रूप दिखा रही है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि इस वर्ष पारा 44 को भी पार कर सकता है। जबकि मध्यप्रदेश एवं खासकर मालवा क्षेत्र में इतनी अत्यधिक गर्मी कभी नहीं पडी। मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के लिए कहीं नहीं कहीं इंसान ही जिम्मेदार है जो अपनी विलासीता भरी जिन्दगी को जिने के लिए लगातार प्रकृति एवं पर्यावरण के साथ खिलवाड कर रहा है। कभी मात्र पंखों में ही पुरी गर्मी के मौसम को निकालने वाले नागरिक आज कुलर एवं एयर कंडिशन के बीना रह नहीं पा रहे हैं। जिसका दुष्परिणाम भी प्रतिवर्ष झेलने पड रहे हैं, एयर कंडिशनर से निकलने वाली गैसों से कुछ समय के लिए तो आपका घर ठंडा हो जाता है लेकिन आने वाले दिनों के मौसम पर काफी विपरित प्रभाव डालता है।

मार्च-अप्रैल के महिने में ही सूर्य ने दिखाया रोद्र रूप
भीषण गर्मी में सूरज ने अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस दिन पिछले वर्ष की तुलना में 2-3 डिग्री अधिक था। अप्रैल माह में मई-जून के मुकाबले इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन बढ़ने के साथ-साथ लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। आलम यह है कि लोगों को चेहरे पर कपड़ा बांधकर एवं छाता लेकर घर से निकलना पड़ रहा है। दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही कम देखी जा रही है। शहर के मुख्य बाजारों और चौराहों पर सन्नाटे की स्थिति दिख रही है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया। सूरज की तपिश इतनी बढ़ गई है कि सुबह 9-10 बजे से ही धूप झुलसाने लगती है।
गर्मी के दिनों में इन बातों का रखें ख्याल
गर्मी के दिनों में कुछ बातों का ख्याल रखकर आप अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकते हैं। जैसे की तापमान अधिक होने पर धूप में लंबे समय तक रहने से बचें, धूप में निकलते समय छतरी का उपयोग करें,सुबह दस बजे से शाम चार बजे के बीच धूप में जाने से बचें। गर्मी में बाहर निकलने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आप ठीक से हाइड्रेटेड हैं या नहीं. गर्मियों में पानी की जरूरत सर्दियों के मुकाबले 500 मिलीलीटर अधिक होती है। गर्मी के मौसम में ठोस आहार की जगह तरल पेय पदार्थ जैसे ठंडा पानी, नींबू शिकंजी, शरबत, कैरी का पना, फलों का रस, छाछ, लस्सी ज्यादा मात्रा में लें। इऩ सभी चीजों से शरीर में तरावट बने रहने के साथ शरीर में ऊर्जा का स्तर भी बना रहता है। समर ड्रिंक्स को ताजा और ठंडा होना चाहिए जैसे कि पन्ना, खसखस, गुलाब जल, नींबू पानी, बेल शरबत और सत्तू का शरबत आदि। गर्मी में खुद को कूल रखने के लिए हल्के रंग के कपड़ों का उपयोग करें, हल्के रंग आंखों को ठंडक पहुंचाते हैं। इस मौसम में पहनने के लिए कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप जैसे पतले और हलके कपड़ों का चुनाव करें। गर्मियों में कोशिश करें कि हल्का, ताजा और जल्दी पचने वाला भोजन डाइट में शामिल करें। भूख से कम खाएं और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। गर्मियों में पर्याप्त मात्रा में नींद लेने की कोशिश करें. नींद पूरी न होने पर थकान बनी रहती है, जो अनावश्यक चिड़चिड़ाहट को जन्म देती हैं।

MP NEWS24- खुदा की इबादत के पवित्र माह रमजान का अंतिम अशरा चल रहा है। लगातार एक माह से इबादत का दौर जारी है। इसी बीच छोटे-छोटे मासुम बच्चों द्वारा भी रोजा रखकर खुदा की इबादत की जा रही है। इन छोटे बच्चों की इबादत से प्रभावित होने से क्षेत्र के विधायक भी अपने आप को नहीं रोक पाऐ तथा रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत कर दोनों बच्चों को दुआओं से नवाजा।

सोमवार को जब भीषण गर्मी का दौर था उसी दौरान शहर के युवा व्यवसायी मुबारिक खान एवं नगमा बी के दो पुत्रों मीजान खान एवं जीशान खान ने रोजा रखकर खुदा की इबादत की। बच्चों की इस इबादत पर परिजनों द्वारा बच्च्चों को और प्रेरणा देते हुए उनके लिए रोजा इफ्तार कार्यक्रम भी रखा। इफ्तार कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबुलाल गुर्जर, पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, राजू लाला, पत्रकार सलीम खान, बल्लु गुर्जर, रतन गर्जुर, यश तिवारी, दीपक गुज्रर, उन्हेल ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू कुरैशी, शरीउद्दीन कुरैशी, आसीफ अली, बन्टु जीनाईन सहित अन्य मेहमानों ने बडी संख्या में उपस्थित होकर बच्चों की होसलाअफजाई करते हुए दुआओं से नवाजा।

MP NEWS24-आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रेसिम जनसेवा ट्रस्ट और संस्था बाएफ लाइवलीहूडस द्वारा किसानों को कृषि उद्यानिकी द्वारा आय बढ़ाने की पहल से सतत कृषि विकास होगा। हमारा मकसद भी यही है कि अत्याधुनिक कृषि सुविधाओं के द्वारा हम अपने किसान भाईयों को ओर अधिक सुदृढ बनाएं।

यह  बात बिरला ग्राम स्थित ग्रेसिम खेल परिसर में मंगलवार को प्रातः 11 बजे आयोजित एक समारोह में ग्रेसिम इकाई प्रमुख एवं वरिष्ठ अध्यक्ष के सुरेश ने कार्यक्रम में मौजूद 20 गांवों सरपंच, सचिव के साथ सैकड़ों कृषकों को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत, खाचरौद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री जिमी बाहेती ने कहा कि तकनीकी प्रयासों से कृषि को आज बहुत संपन्न और खुशहाल बना कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है और ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते है।
संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि एकीकृत पशुधन विकास कार्यक्रम की सफलता के बाद एवं  वर्तमान में क्षेत्र की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को पशुपालन के अलावा कृषि-उद्यानिकी में आय बढ़ाने हेतु समुउत्थानशील एवं सतत कृषि विकास कार्यक्रम के तहत 20 गांवों का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत तकनीकी मार्गदर्शन में 1000 किसानों को तीन वर्ष की अवधि में विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। श्री व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कर शुभारम्भ किया तत्पश्चात विषय केंद्रित एक चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर आयोजन का शुभारंभ किया।
इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से किसानों के उत्थान में सहायक सिद्ध होगा। गांव के पंच, सरपंच निरंतर अपने गाँवों के लोगों को जागरूक कर इस तरह की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित करे। कार्यक्रम में संस्था बाएफ लाइव ली हूडस के अपर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक पवन पाटीदार, प्रदेश प्रमुख प्रदीप खोसे,कृषि विभाग उज्जैन के मनोज हेड़ाऊ, पशुपालन विभाग नागदा की प्रमुख डॉ. सुश्री जैकब, कार्यक्रम संयोजक जेएल पाटीदार, ग्रेसिम के सीएसआर हेड सतीश भुवीर ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौक़े पर संस्थान के सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक अजय माहेश्वरी, प्रबंधक अंकुर पारीक, डॉ सुरेन्द्र मीणा ,अनुराग पोद्दार, विजय मिश्रा, केमिकल डिवीजन के ग्रामीण विकास अधिकारी अजय नागर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रेसिम ग्रामीण विकास के अरविंदसिंह सिकरवार ने किया एवं आभार जीवन पोरवाल माना।

MP NEWS24-. निप्र। इस भीषण गर्मी के समय में पेयजल की आपूर्ति करने में अक्षम साबित हो रही नगर पालिका के शुद्ध पेयजल वितरण के दावों की भी पोल अब खुलने लगी है। कमीशनखोरी, भ्रष्ट्राचार के दलदल में डुब चुकी नपा के कर्णधारों का आलम यह है कि कमिशन खोरी के चक्कर में राजनीतिक रसुख के बल पर एक ऐसे ठेकेदार को पानी साफ करने वाली एलम का ठेका दिया गया है जिसको सेंव-नमकीन बनाने का अनुभव था। ऐसे में यह स्थिति शहर के नागरिकों को पेयजल के रूप में नगर पालिका ने बीमारियॉं वितरित कर दी तथा करोडों खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। नपा के सूत्रों की मानें तो पेयजल को साफ करने में अहम एलम की सप्लाई का ठेका नागदा की ही एक फर्म श्री विनायक मार्केटिंग को दिया गया था जिसने घटिया किस्म का एलम नपा में सप्लाई किया जिसका खामियाजा अब नगर की जनता को भूगतना पड रहा है।

पेयजल जैसे मामलों में भ्रष्ट्राचारी क्यों हुई नपा ?
नपा की मूलभूत सुविधाओं में शुमार पेयजल वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी नपा में किस प्रकार से भ्रष्ट्राचार फैला हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सेंव-नमकीन बनाने वाले शख्स को पेयजल साफ करने वाली महत्वपूर्ण एलम सप्लाई का ठेका दिया गया। नपा के कर्णधारों ने राजनीतिक दबाव में शहर की जनता को बिमारियों एवं मौत के मुॅंह में धकेलने का कार्य किया है। श्री विनायक मार्केटिंग के प्रोप्रायटर दिनेश अग्रवाल को बताया जाता है। जिसके कई बडे राजनेताओं से गहरे एवं घरेलु ताल्लुकात हैं तथा पूर्व जनप्रतिनिधि के आयोजनों में हमेशा अग्रणी देखा जाता है। तो क्या जनता को बिमारियों में धकेलने एवं मौत के मुॅंह में डालने के एवज में जो पैसा मिलता है वह राजनेताओं पर खर्च करता है अग्रवाल ?
फिल्टर प्लांट में निकली रेत की बडी मात्रा, जानकार कह रहे गुणवत्ताविहिन है एलम
  पेयजल सप्लाई में एक ओर बड़ा गोलमाल उजागर हुआ है। मिडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार सोमवार को फिल्टर प्लांट के टैंक की सफाई में निकली गाद में रेत ही रेत निकली है। प्लांट के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पानी को शुद्ध करने का सबसे महत्वपूर्ण संयंत्र फिल्टर मीडिया खराब होने से पानी को शुद्ध करने के लिए जलकार्य विभाग ने एलम की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुसार एलम की मात्रा बढ़ा दी गई। मगर तीन से चार दिनों के बाद टैंक में गाद जमा दिखाई देने लगी। इस पर सोमवार को टैंक का पानी खाली कर सफाई की गई तो टैंक में से निकली गाद में रेत की बड़ी मात्रा मिली है। इतनी बड़ी मात्रा में रेत टैंक में कहां से आई, इसका पता लगाने पर सामने आया कि नपा को जो एलम सप्लाई की गई है, उसमें रेत बड़ी मात्रा में मिली हुई है।
नवीन टेण्डर में भी सप्लाईयर है श्री विनायक
नपा ने फेरिक एलम को वित्तीय वर्ष 2022-23 में सप्लाई सप्लाय हेतु टेण्डर क्र. 2022 यूएडी 192834-1 आमंत्रित किए थे। आमंत्रित टेण्डरों के तहत मात्र दो फर्म ने टेण्डर नपा में डाले हैं उसमें भी श्री विनायक मार्केटिंग प्रमुख है जिसके प्रोप्रायटर अग्रवाल बताऐ जाते हैं। ऐसे में आगामी वर्ष हेतु राजनीतिक दबाव में फिर टेण्डर अग्रवाल को ही मिलेगा तथा शहर की जनता को दुषित पेयजल पिलाया जाऐगा। भ्रष्ट्राचार से कमाऐ हुए पैसे में लगता है राजनेताओं का भी हिस्सा फिक्स हो चुका है नहीं तो शहर में बिमारियॉं और मौत बांटने वाले इस ठेकेदार को राजनेताओं द्वारा इतना करीबी नहीं बनाया जाता।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget