August 2022

MP NEWS24- दिल्ली स्थित हाउस साहित्य अकादमी के संगोष्ठी कक्ष में गत दिनों आयेाजित साहित्य शिरोमणिस्वर्गीयपंडितदामोदर दास चतुर्वेदी जी  की 112 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नागदा के वरिष्ठ कवि दिनेश दवे को साहित्यशिरोमणिपंडित दामोदरदास चतुर्वेदी सृजन सम्मान से अलंकृत किया गया

नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा पुंज रहे साहित्य शिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदीजी।
समारोह का उद्घाटन करते हुए सुप्रसिद्ध समाज विज्ञानी एवं सुलभ आंदोलन के जनक पद्मभूषण डॉक्टर विन्देश्वर पाठक ने कहा कि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदीजी का संपूर्ण व्यक्तित्व साहित्य और देश को समर्पित व्यक्तित्व रहा है और उन्होंने बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश में रहकर पत्रकारिता और साहित्य की सेवा की है। उनका व्यक्तित्व नई पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा पुंज बना रहेगा। मुझे प्रसन्नता है कि उनके सुपुत्र प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव उनकी यशस्वी परंपरा को पूरी गरिमा के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों को साहित्य शिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी सृजन सम्मान से अलंकृत भी किया गया।
इन्हें किया सम्मानित
डॉक्टर सतीन देसाई (गुजरात), सुरेश चौधरी (बंगाल) डॉ. ऋचा सिन्हा (महाराष्ट्र), महेश बंसल (हरियाणा), ज्ञानचंद मर्मज्ञ (कर्नाटक), जयप्रकाश पांडेय (दिल्ली), डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी (राजस्थान), किशन स्वरूप (उत्तर प्रदेश), अनीता प्रसाद (बिहार), दिनेश दवे (नागदा, मध्यप्रदेश), ऋषि सिन्हा (बिहार), मानवर्धन कंठ (दिल्ली), डॉ. वीणा मित्तल (ग़ाज़ियाबाद), राजेन्द्र राज निगम (गुरु ग्राम), यशपालसिंह यश (रतलाम), इंदु राज निगम (गुरुग्राम), ब्रह्मदेव शर्मा,विनय विक्रम सिंह,के.पी चौहान (दिल्ली) तथा मधु मिश्रा। सम्मान में सभी प्रबुद्धजनों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर साहित्य शिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित ग्वालियर से प्रकाशित पत्रिका लोकमंगल का लोकार्पण भी किया गया।

MP NEWS24- 75वां स्वतंत्रता दिवस सोमवार को शहर में उत्साह से मनाया गया। मुख्य समारोह नगर पालिका कार्यालय में नव निर्वाचित नपाध्यक्ष संतोष गहलोत द्वारा ध्वजारोहण के साथ आयोजित हुआ। इसी प्रकार न्यायालय परिसर, एसडीएम कार्यालय, सीएसपी ऑफिस, मण्डी एवं बिरलाग्राम पुलिस थाना, रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं उद्योग परिसर एवं विद्यालयों में संस्थान प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

ग्रेसिम, केमिकल, लैंक्सेस एवं गुलब्रेण्डसन उद्योग में ध्वजारोहण हुआ
शहर में संचालित विभिन्न उद्योग ग्रेसिम स्टेपल फायबर डिविजन, ग्रेसिम केमिल डिविजन, लैंक्सेस इंडिया केटेलिस्ट लिमिटेड, गुलब्रेण्डसन उद्योग आदि उद्योगों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्योग परिसर एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर उद्योग के ईकाई प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारीगण एवं श्रमिकों को संबोधित भी किया।
लेंक्सेस इंडिया में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया
लेंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट परिसर में सोमवार को प्रतिवर्षानुसार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ उल्लासपूर्ण मनाया गया। उद्योग के अधिकारी संतोष कालन्दरी एजीएम टेक्नोलॉजी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कर ध्वज को सलामी दी गयी। सुरक्षा अधिकारी, उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने एक साथ राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर सैनानी व वीर शहीदों को नमन कर शृद्धाञ्जली दी गयी। सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
नपा कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती गेहलोत ने किया ध्वजारोहण
नगर पालिका कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वायन किया। इस अवसर पर म.प्र. कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानंिसह शेखाावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीप शेखावत आदि उपस्थित थे। यहॉं पर शहर के चार शहीदों के परिजनों का शॉल औढाकर एवं पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन किया गया। संचालन ओपी गेहलोत ने किया एवं आभार मुनपा अधिकारी सीएस जाट ने माना।
आजाद चौक पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वायन किया। इस अवसर पर मनोज राठी, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, श्रीमती कोशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बू, विशाल गुर्जर, आसीफ हुसैन बन्टु, अय्यूब कामरेड, मोहम्मद रंगरेज, साबीर पटेल, राजेश मोहता, ओम सेठिया, संदीप गुर्जर, कालु गुर्जर आदि उपस्थित थे। दीनदयाल चौक पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहॉं पर बडी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। स्नेहकुटी पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, यहॉ। इस अवसर पर निर्मला शर्मा, सुनीता गुर्जर, माया शर्मा, प्रतिभा शर्मा, राजेश शर्मा, तन्मय शर्मा आदि उपस्थित थे।
माहेश्वरी समाज ने किया ध्वजारोहण
माहेश्वरी समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानिय माहेश्वरी धर्मशाला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर गोविन्दलाल मोहता, मनोज राठी, झमक राठी, अशोक बिसानी, घनश्याम राठी, रमेश मोहता, सतीश बजाज, जमना मालपानी एवं अन्य समाजजन के अलावा महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती ज्योति मोहता, सुनीता राठी, प्रिती मालपानी, सीमा मालपानी, उपस्थित थे। इसी प्रकार सिविल हॉस्पिटल में बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी ने ध्वजारोहण किया। रेल्वे स्टेशन, न्यायालय परिसर, शेषशायी कॉलेज, मदर टेरेसा स्कूल, आदित्य विद्या मंदिर विद्यालय आदि स्थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

MP NEWS24- रक्षाबंधन का पर्व गुरूवार को उल्लास के साथ मनाया जाऐगा। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर शहर के बाजारों में बुधवार को काफी रौनक दिखाई दी। सजे-धजे बाजार में दुकानों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियां सजी हुई हैं। इन दिनों में बाजार में सामान्य दिनों के मुताबिक ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है। दुकानों पर उपहार के गिफ्ट पैक भी आ गए हैं। ज्वेलर्स की दुकानों में भी चांदी की राखियां बिक रही हैं। जिनके डिजाइन सभी को आकर्षित कर रहे हैं।

भाई-बहनों का यह त्योहार काफी प्रचलित है इसे सभी धर्मों के लोग समान उत्साह और भाव से मनाते हैं। बरसों से चला रहा रक्षाबंधन का त्योहार आज भी बेहद हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। बहनें अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधने के लिए खरीदारी कर रही हैं। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ती ही जा रही है। बाजारों में भी विभिन्न प्रकार की राखियों की भरमार है। बाजारों में रंगीन कलावे, रेशमी धागे तथा सोने या चांदी जैसी महंगी राखियां भी उपलब्ध हैं।
मिठाई एवं वस्त्रों की दुकानों पर भी दिखाई दी भीड
रक्षाबंधन पर्व को लेकर मिठाई, नमकीन एवं रेडीमेड कपडों के साथ ही साडियों की दुकानों पर काफी चहल-पहल दिखाई दी। मान्यता है कि रक्षाबंधन के पर्व पर बहन अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेती है। भाई भी अपनी बहनों को मिठाई, कपडे एवं गहनों के उपहार प्रदान करते हैं। हालांकि तेज बारिश के चलते खरीददारी में नागरिकों को काफी परेशानी भी उठानी पडी, लेकिन रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार को मनाने हेतु तेज बारिश में भी खरीददारी के लिए बडी संख्या में नागरिक एवं महिलाऐं बाजारों में दिखाई दी।

MP NEWS24-शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में विगत दो दिनों से कभी तेज तो कभी रूक-रूक कर वर्षा का दौर चल रहा है। मंगलवार से प्रारंभ हुआ बारिश का क्रम बुधवार को भी दिनभर चलता रहा। पुरे दिन जहॉं बादलों ने आसमान में डेरा डाले रखा जिसके चलते थोडी-थोडी देर में तेज बारिश का क्रम देर रात तक चल रहा था। बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी देखी गई। वहीं केचमेंट एरिये में हो रही लगातार बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर भी काफी बढ गया है तथा नदी तट पर स्थित मॉं चामुण्डा का मंदिर भी पुरी तरह से जलमग्न हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते त्यौहार का रंग जरूर थोडा फीका हुआ तथा बाजार में ग्राहकी का जो दौर चलना था वह अत्यधिक बारिश की वजह से कम रहा, लेकिन जैसे ही वर्षा की फुहार कम होती थी वैसे ही बाजारों में रौनक दिखाई दी।

MP NEWS24-नगर सरकार में एक बार फिर कमल खीला है। नगर पालिका परिषद में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के पदों पर भी भाजपा कब्जा जमाने में सफल रही है। बुधवार को संपन्न अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु भाजपा ने कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत के परिवार की बहु श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत को उम्मीदवार बनाया था जिन्हें 23 वोट q    azp[;'\/मिलें वहीं कांग्रेस ने पार्षद उम्मीदवार के रूप प्रचण्ड वोटों से निर्वाचित श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बू को अपना उम्मीदवार बनाया जिन्हें 13 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा की और से सुभाष शर्मा उम्मीदवार थे जिन्हें 22 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस की श्रीमती श्यामकुंवर शेखावत को 14 मत प्राप्त हुए। नगर सरकार में दलीय स्थिति पर नजर डालें तो भाजपा के 22 तथा कांग्रेस 13 व 1 पार्षद निर्दलीय निर्वाचित हुए। ऐसे में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार को एक मत कम प्राप्त हुआ, जो चर्चा का का विषय बना रहा।

गेहलोत परिवार की बहु बनी नगर की प्रथम नागरिक
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत के परिवार की बहु हैं। श्रीमती गेहलोत के पति ओपी गेहलोत डॉ. गेहलोत के निजी सहायक के रूप में भी वर्षो से कार्यरत हैं। राजनीतिक क्षेत्र में रहते हुए भी ओपी गेहलोत ने निष्पक्ष एवं स्वच्छ छवि शहर में बनाई है, जिसका लाभ उन्हें इन चुनावों में मिला। पार्षद पद के निर्वाचन के दौरान श्रीमती गेहलोत प्रचण्ड मतों से विजयश्री को वरण करने में सफल रही इसीलिए अध्यक्ष पद पर पार्टी ने उन्हीं पर विश्वास जताया। वैसे नागदा नगर पालिका परिषद पर भारतीय जनता पार्टी का विगत 20 वर्षो से भी अधिक समय से कब्जा रहा है। इसके मध्य कुछ वर्षो के लिए जरूर भाजपा नपा की सत्ता में नहीं, लेकिन लगातार दो कार्यकाल भाजपा का बोर्ड ही नपा में सत्तासीन रहा है।
पूर्व विधायक के समर्थक शर्मा बने उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा की और से बिरलाग्राम क्षेत्र से पार्षद तथा पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के समर्थक सुभाष शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं कांग्रेस ने सभी को चौंकाते हुए बिरलाग्राम क्षेत्र से ही निर्वाचित राजपुत समाज की महिला पार्षद श्रीमती श्यामकुंवर शेखावत को अपना उम्मीदवार बनाया। उपाध्यक्ष पद पर संपन्न निर्वाचन में जहॉं भाजपा उम्मीदवार श्री शर्मा को 22 मत मिले वहीं कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती शेखावत को 14 मत प्राप्त हुए। यहॉं चौकाने वाली बात यह रही कि अध्यक्ष के निर्वाचन के मुकाबले उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस को एक मत अधिक मिला। जबकि कांग्रेस के 13 ही पार्षद निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में यह चर्चा का विषय बना रहा।
बॉक्स
दो वरिष्ठ पार्षदों को नहीं मिला मौका
उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा पार्षदों को उम्मीद थी कि वरिष्ठता क्रम को ध्यान में रखते हुए पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। भाजपा के 22 पार्षदों में से दो पार्षद ऐसे हैं जो दुसरी मर्तबा निर्वाचित होकर सदन में पहुॅंचे हैं, जिनमें शशीकांत मावर एवं श्रीमती बबीता रघुवंशी प्रमुख हैं। मावर एवं श्रीमती रघुवंशी को सदन के संचालन एवं कामकाज का पूर्व से अनुभव भी हैं, लेकिन पार्टी द्वारा इसे दरकिनार करते हुए पहली बार के पार्षद श्री शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया। सूत्र बताते हैं कि संगठन की बैठक के दौरान उपाध्यक्ष पद हेतु की गई रायशुमारी में शर्मा पर सभी पार्षद एकमत नहीं थे। सांसद प्रतिनिधि एवं तेजतर्रार युवा नेता एवं पार्षद प्रकाश जैन भी इस पद हेतु प्रबल दावेदार थे। बैठक के दौरान भी कुछ पार्षदों ने जैन के समर्थन में खुलकर अपनी बात भी रखी थी, ऐसा भी सूत्र बताते हैं, किन्तु पार्टी ने मण्डी एवं बिरलाग्राम क्षेत्र में संतुलन बनाने के नाम पर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया तथा जुलुस के रूप में सर्कीट हाउस से एमजी रोड स्थित पार्टी कार्यालय तक पहुॅंचे। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पूर्व विधायकद्वय दिलीप शेखावत, लालसिंह राणावत, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, धर्मेश जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल, नन्दलाल जोशी, पंकज मारू आदि द्वारा स्वागत किया गया।
बॉक्स
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा पुलिस प्रशासन
नपा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान एसडीएम कार्यालय पर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई। यहॉं मण्डी थाने के प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाने के प्रभारी श्री पाल एवं पुलिस बल तैनात था तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पार्षदों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को कार्यालय में आने की अनुमती नहीं थी। पुरी निर्वाचन प्रक्रिया एसडीएम कार्यालय के प्रथम तल पर संपन्न करवाई गई तथा मिडिया को भी पुरी तरह से दुर रखते हुए नीचे के कार्यालय में ही बैठने की व्यवस्था की गई थी। सभी प्रकार की सूचनाऐं उद्घोषणा के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी ने प्रदान की।

MP NEWS24- दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने स्वयं द्वारा तैयार राखियों को बांधकर उत्साहपूर्वक रक्षाबंधन पर्व मनाया।

स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया की संस्था द्वारा बौद्धिक दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें नियमित रूप से व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कलात्मक वस्तुओं को तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत संस्था के बच्चों द्वारा रक्षाबंधन पर्व के के लिए दो माह पूर्व ही कलात्मक राखियों के निर्माण कार्य को शुरू कर लगभग 3000 राखियां तैयार की। बच्चों द्वारा तैयार राखियों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, तीनों सेना प्रमुखों सहित प्रशासनिक अधिकारीयों आदि को भेज कर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की है। संस्था द्वारा देश के विभिन्न शहरों एवं विदेशों में सोशल मिडिया, ई कॉमर्स एवं प्रदर्शनी के माध्यम से भी राखियों का विक्रय किया गया।
बच्चों द्वारा तैयार राखियों के विक्रय से प्राप्त लाभांश से बच्चों ने रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जिसमे स्नेह की छात्राओं को मेहँदी लगाई गयी तत्पश्चात उन्होंने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और आरती कर अपनी सुरक्षा का वचन मांगा। इस अवसर पर संस्थापक पंकज मारू, उप निदेशक महेशचन्द्र राठौड़, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र सिंह, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर, मनीष जोनवाल, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, जीवेन्द्र बिसेन, रंजीता तंवर, दीपिका भवसार, पप्पू पनोला, दिनेश दसलानिया, गुडिया शर्मा, गौरव नागर, लोकेश चौहान, अनिल कँवर, सरिता उपाध्याय, पूजा खेरवार, प्रमोद धर एवं बच्चे उपस्थित थे।

MP NEWS24-नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा सोमवार को आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें नगर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राओं द्वारा नपा अधिकारी कर्मचारी के साथ सम्पन्न किया गया व साथ ही अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट द्वारा बताया गया कि हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाय द्वारा 20 रुपये में प्रति तिरंगा प्रदान किया जाएगा।

MP NEWS24-माहेश्वरी सोश्यल ग्रुप द्वारा रविवार को स्थानिय रांगोली गार्डन में तिरंगा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने देश की आन, बान, शान हमारे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से तिरंगे रंग में सजा सेल्फी पाईंट भी बनाया गया था। आयोजन में ग्रुप के झमक-सुषमा राठी, राजेश ज्योती मोहता, राजेन्द्र प्रिती मालपानी, घनश्याम सुनीता राठी, प्रियंका राठी, रिषिता कांठेड, मनोज नीता राठी, अजय सीमा राठी, सीमा मालपानी, राजू मोहता, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे तिरंगा यात्रा वाहन रैली निकाली जाऐगी।

MP NEWS24- विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल नागदा की प्रखण्ड बैठक बाल हनुमान मंदिर चम्बल तट पर सपन्न हुई। बैठक मे विहिप के विभाग धर्मप्रसार प्रमुख जगदीश धाकड़ एवं विहिप नागदा के जिला मंत्री  जितेन्द्र पांचाल द्वारा कार्यकर्ताओ को आगामी अखण्ड भारत संकल्प दिवस पर नागदा शहर मे निकलने वाली मशाल यात्रा को लेकर संबोधित किया गया, जिसमे श्री पांचाल द्वारा मशाल यात्रा मे अनुशासन एवं सुरक्षा के बिन्दूओ पर प्रमुखता से कार्यकताओ एवं प्रखण्ड के पदाधिकारीयो को मार्गदर्शन दिया गया।

बजरंगदल नागदा द्वारा प्रतिवर्षानुसार मशाल यात्रा का आयोजन किया जाता है, जो कि इस वर्ष भी मशाल मशाल यात्रा अपने पारंपरिक रूट से 14 अगस्त, रविवार शाम 6 बजे शिव हनुमान मंदिर रेल्वे कालोनी पर धर्म सभा होने के पश्चात प्रांरभ होगी जो कि दिनदयाल चौक, स्टेशन चौराहा, एमजी रोड, जन्मेजय मार्ग, पुरानी नगर पालिका मार्ग से चम्बल मार्ग होते हुए अम्बे माता मंदिर किल्कीपुरा पर पहॅूचेगी वहा से पूनः पलटकर चम्बल मार्ग होते हुए थाना चौराहा, गुर्जर मोहल्ला, रामसहाय मार्ग, बस स्टेण्ड होते हुए जवाहर मार्ग से कल्याशाला मार्ग, स्टेशन चौराहे पर यात्रा का समापन किया जायेगा। बैठक का संचालन विहिप नागदा प्रखण्ड मंत्री मनीष व्यास द्वारा किया गया।  
बैठक मे बजरंगदल नागदा जिला सहसंयोजक महेश आजंना, जिला सहसंयोजक विशालसिंह, जिला सहमंत्री रामगोपाल परमार, जिला प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र सेन, योगेश जायसवाल, अजय जाट, दिनेश पटेल, निर्भयसिंह गुर्जर, दीपक चौधरी, क्रिपालसिंह, संदीप कछावा, हेमु चंदेल, आकाश चौहान, नरेन्द्र माली, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, दीपक परमार, सोनु चौहान, राहूल चौहान, अनिल प्रजापत, लखन प्रजापत, गणेश प्रजापत, क्रितेश जैन, गोपाल चौधरी, दुर्गेश राठौर, निलेश गोयल, सन्नी पंवार, राहूल राजपूत, शुभम प्रजापत, जयंत मांझी, विजेंद्र मांझी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक मे विहिप के पदाधिकारीयो के साथ साथ हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री मोनु ठक्कर, पूर्व सैनिक राजेन्द्रसिंह शेखावत, राकेश पाराशर, परशुराम सेना अध्यक्ष लाला पाराशर, केसरिया हिन्दू वाहिनी अध्यक्ष अक्षय रावल, अर्जुन पंडित, रोहित व्यास सहित नगर के कई वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात मशाल यात्रा के लिए कार्यक्रम संयोजक योगेश जायसवाल को बनाया गया।

MP NEWS24-लायन्स एवं लियो क्लब नागदा ग्रेटर की वर्ष 2022-23 नवीन कार्यकारिणी का शनिवार को स्नेहकुंज में आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह पुरी तरह आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा नजर आया। तिरंगे में सजे हाल में जंहा सभी लायन एवं लियो सदस्यों ने श्वेत वस्त्र पर तिरंगे दुपट्टे को धारण कर वातावरण को जोश में भर दिया, वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं दायित्व ग्रहण विधि अधिकार के रूप में डिस्ट्रिक्ट-3233-जी1 की पूर्व गर्वनर पीएमजेएफ लायन रश्मि गुप्ता इंदौर ने भी देश भक्ति पूर्ण गानों के माध्यम से पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध करवाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को हम इतनी तन्मयता से करें कि जब सफलता मिले तो उसका उद्घोष दूर-दूर तक सुनाई दे। आपने स्नेह के माध्यम से नागदा शहर को दिव्यांगों का तीर्थ बताते हुए कहा कि स्नेह जैसे प्रोजेक्ट ने लायनवाद एवं नागदा शहर के नाम को देश ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुचाया है।

कार्यक्रम संयोजक लायन अजय गरवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना से किया। ध्वज वंदना पाठ लायनेड किरण बजाज एवं विश्व शांति पाठ लायनेड लेखा पोरवाल ने किया। स्वागत उद्बोधन निवृत्तमान अध्यक्ष लायन कृष्णकांत गुप्ता, लियो हर्षल धाकड एवं विगत वर्ष की गतिविधियों का वाचन सचिव लायन राकेश डाबी, लियो शुभम सकलेचा ने किया। लायन गुप्ता द्वारा विगत वर्ष में सहयोग हेतु सभी सदस्यों को आभार पत्र एवं लियो धाकड द्वारा लियो ऑफ द ईयर 2021-22 लियो शुभम सकलेचा, इमरजींग लियो विप्लव चौहान, राईजिंग स्टार ऑफ द क्लब लियो वरूण भाटिया एवं लियो एडवाईजर लायन पंकज मारू को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इन्होंने किया दायित्व ग्रहण
मुख्य अतिथि लायन रश्मि गुप्ता द्वारा वर्ष 2022-23 के अध्यक्षद्वय लायन झमक राठी एवं लियो शुभम सकलेचा के नेतृत्व में दायित्व ग्रहण करवाया। सचिव मनोहरलाल शर्मा, लियो वरूण भाटिया, कोषाध्यक्ष लायन कमलेश नागदा, लियो अनुज कांठेड, प्रथम उपाध्यक्ष लायन श्याम पोरवाल, लियो मिमिन जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन राकेश डाबी, लियो प्रित्येश गगरानी, तृतीय उपाध्यक्ष लायन महेश पंजाबी, लियो आशय पोरवाल, सहसचिव लायन रोहित प्रजापत, लियो शुभम मोहता, सहकोषाध्यक्ष लायन सौरभ मोहता, लियो हर्ष माहेश्वरी, टेल ट्वीस्टर लायन विजय जायसवाल, लियो चिराग जायसवाल, टेमर लायन यशवंत दुबे, लियो आयुष कोलन, पीआरओ लायन सलीम खान, सर्विस कमेटी चेयरमेन लायन डॉ. ओम बैरागी। संचालक मण्डल सर्वश्री लायन अशोक बिसानी, सतीश बजाज, राजेश मोहता, विजय पोरवाल, पंकज मारू, विनयराज शर्मा, डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डे, रवि कांठेड, निर्मल जैन, विरेन्द्र जाजोरिया, तेजपाल जवेरिया, सुशील मोदी, अजय गरवाल, अजय पोरवाल, बाबुलाल प्रजापत, पंकज मोहता, प्रदीप राठी, राजकुमार मोहता, ललीत खण्डेलवाल, श्यामलाल चौहान, आरसी केरवार, दीपक केरवार, गुरविन्दरसिंह नेगी, पंकज पावेचा, हरजीतसिंह, जमना मालपानी, विनोद पोरवाल, प्रकाश राठी, शशांक सेठिया आदि ने शपथ ली।
नवीन सदस्यों ने भी ली सदस्यता
नवीन सदस्य के रूप में वरिष्ठि चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र पाल, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, मुकेश राठौर, शेर मोहम्मद के साथ ही लियो क्लब से आनन्द पोरवाल, अनुज नाहर, अनन्त जैन, आयुष कोलन, आयुष पोरवाल, आकाश बोहरा, प्रतीम सुराना, गोपाल पोरवाल, नवजोत सलुजा, आदित्य गेलडा, प्रिंस जैन ने शपथ ली।
थाना प्रभारी श्री शर्मा एवं टीम का किया सम्मान
नगर में विगत दिनों घटित घटनाओं के त्वरित समाधान करने हेतु नागदा नगर के थाना प्रभारी श्री श्यामचन्द्र शर्मा एवं उनकी टीम को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सुश्री राठी ने दी आकर्षक कत्थक नृत्य की प्रस्तुती
देश-विदेशों के कई बडे मंचों पर प्रस्तुती देकर पुरस्कार अर्जीत कर चुकी नागदा शहर का गौरव अजय-सीमा राठी की सुपुत्री अर्पिता  राठी ने कत्थक की प्रस्तुती देते हुए तिरंगा ध्वज लहरा कर सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह थे मंचासीन एवं उपस्थित
दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन लायन धर्मेन्द्र सर्राफ उज्जैन, झोन चेयरपर्सन लायन कमलेश जायसवाल, थाना प्रभारी श्री शर्मा आदि मंचासीन थे। इस अवसर पर लायन्स क्लब नागदा, खाचरौद, खाचरौद श्रीसांई, उज्जैन अशोक, उज्जैन डायमंड के पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एवं लायन्स व लियो क्लब नागदा ग्रेटर के सदस्यगण  के अलावा गणमान्य नागरिकगण, पत्रकारगण एवं बडी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. ओम बैरागी तथा लायन सलीम खान ने किया एवं आभार लायन अजय पोरवाल ने माना।

MP NEWS24-सावन माह के चौथे एवं अंतिम सोमवार पर शिवालयों में बडी संख्या में भक्तगण पहुॅंचे तथा भगवान भोले शंकर की पूजा की। सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है। सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ की सवारी भी निकाली जाती है। बच्चों ने आकर्षक रूप में भगवान भोलेनाथ की सवारी ढोल-ढमाकों के साथ्ज्ञ शहर के विभिन्न मार्गो पर निकाली।

दिन भर लगा रहा भक्तों का तांता
चंबल तट स्थित अति प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहॉं बडी संख्या में पहुॅंचे श्रृद्धालुओं ने मुक्तेश्वर महादेव भगवान का जल, दुध, पंचामृत आदि से अभिषेक कर पुण्यलाभ अर्जीत किया। मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन का क्रम सुबह से आरंभ होने के बाद रात्रि तक अनवरत चलता रहा। यहॉं नगर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी श्रृद्धालु भोले की भक्ति के लिए पहुॅंचे थे। बद्रीविशाल मंदिर, रेल्वे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर, बस स्टेण्ड स्थित शंकर मंदिर आदि स्थानों पर भी महादेव के दर्शन के लिए श्रृद्धालु महिला पुरूषों की भीड नजर आई।
शहर के मुख्य मार्गो से निकली कावड यात्रा
हिंद सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में सावन माह के अंतिम सोमवार को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से जल भरकर कावड़िए उज्जैन बाबा महांकाल का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए। कावड यात्रा चंबल तट से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती उज्जैन के लिए रवाना हुई। इस दौरान जगह-जगह कावड यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा चंबल मार्ग, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, बस स्टैंड, कोटा फाटक, इंगोरिया रोड होकर उज्जैन के लिए रवाना हुई। मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को शहर से निकली कावड यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
जगह-जगह हुआ स्वागत
कावड यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। व्यापारी, सामाजिक अन्य संगठनों के आगेवानों द्वारा कावड यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। महात्मा गांधी मार्ग पर पोरवाल समाज एवं अभा पोरवाल युवा संगठन द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इसी प्रकार श्री गुजराती सेन समाज नागदा के अध्यक्ष जितेंद्र डाबी, उपाध्यक्ष लालचंद केलवा, सचिव अशोक राठौड़,  मीडिया प्रभारी राजेश बोराना व वरिष्ठ समाजजन शिवनारायण सोलंकी, कन्हैयालाल डाबी, मोहनलाल बोराना, शंकरलाल राठौड़, वासुदेव देवड़ा, लखन डाबी, राहुल केलवा, आशीष डाबी, इंदरमल जी, राम परमार, लखन भाटी, संगीता चौहान, पुष्पा वर्मा, ममता बोराना आदि भी कावड यात्रा का स्वागत किया।
भीकमपुर के लिए रवाना हुई कांवड़ यात्रा
इसी प्रकार जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी की अगुवाई में सोमवार को चिकित्सालय मार्ग स्थित हनुमान मंदिर से पूजन अर्चन के बाद कांवड़ यात्रा शुरू की गई। यात्रा नागदा से प्रारंभ होकर ग्राम भीकमपुर स्थित वृद्ध महाकाल मंदिर पहुॅंची।

MP NEWS24- महावीर भवन में महासति दिप्तिश्रीजी म.सा. ने कहा कि प्रभु परमात्मा भगवान हर पल प्रत्येक सुख-दुःख में हमारे साथ है लेकिन हम अपने अहंकार में इतने मदमस्त हो गये है कि केवल दुःख कष्ट तकलीफ में भी प्रभु के पास जाकर प्रार्थना करते है कि प्रभु हमारे दुःखो को दुर करो, समस्या का निवारण होते ही हम प्रभु का साथ छोड़ देते है। महासति वैभवश्रीजी म.सा. ने कहा कि हमें मानव शरीर मिला है इसको कर्मयोग के साथ धर्मयोग हेतु भी समय निकालना चाहिये। पूज्य काव्याश्रीजी एवं पूज्य नाव्याश्रीजी ने ‘क्या साथ लाया था क्या साथ ले जायेगा‘ मधुर स्तवन से सबका मन मोह लिया।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठैड़ व नितिन बुडावनवाला ने बताया कि तीन उपवास की तपस्या सरीता रामसना का पुर्ण हुआ। कल से तेले की लड़ी .हितेश कांठेड़ की प्रारम्भ होगी। अतिथि सत्कार का लाभ निर्मलाजी अनंतजी दलाल ने लिया। जाप की प्रभावना जयमाला पितलीया की है। संचालन श्रेणीक बम ने किया एवं आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना। महावीर भवन में पारस पोखरना, देवेन्द्र कांठैड, रमेश तांतेड, चंदनमल संघवी, ब्रजेश भटेवरा, श्रीमती प्रीति भटेवरा, पुष्पादेवी चौरडिया, अलका गोखरू, प्रतिभा कांठेड, दिव्यांशी भटेवरा, मनाली भंडारी, सीमा कांठैड, रानी नाहर, सोनाली बुडावनवाला आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- शनिवार को अचानक आई बारिश के बाद कृषि उपज मण्डी परिसर में अपनी फसल को विक्रय करने हेतु पहुॅंचे एक किसान की फसल पानी में भीग गई। मामले में बताया जाता है कि कृषि उपज मण्डी परिसर में किसानों को अपनी उपज रखने के लिए दो शेड का निर्माण किया गया है लेकिन उक्त शेड पर व्यापारियों ने अपनी सामग्री को रख रखा है जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। शनिवार को भी मण्डी समिति में अपनी फसल को विक्रय करने हेतु पहुॅंचा कृषक बारिश का शिकार हो गया। मामले की जानकारी कांग्रेस नेता भीमराज मालवीय को लगने के बाद उन्होंने मण्डी समिति के सचिव श्री खींची से जाकर मुलाकात की तथा उन्होनें मण्डी समिति की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सचिव के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई कि जब मण्डी समिति परिसर में किसानों की उपज को रखने के लिए शेड का निर्माण किया गया है तो वहॉं पर व्यापारी अपना सामान कैसे रख सकते हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद सचिव श्री खीची द्वारा मण्डी प्रांगण में मुनादी करवा कर व्यापारियों से शेड में रखी सामग्री को हटाने को कहा गया है।

MP NEWS24-गुलाबबाई कॉलोनी स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर पर शनिवार को विशाला भण्डारे एवं कन्याभोज का आयोजन किया गया। भण्डारे का आयोजन क्षेत्र के रहवासियों एवं श्रृद्धालुओं द्वारा दशा माता की दस दिनों तक आराधना एवं उपवास के पश्चात किया गया था। आयोजन से पूर्व यहॉं विधि विधान के साथ हवन-पूजन किया गया एवं महिलाओं द्वारा भजन भी गाऐ गए। आयोजित भण्डारे में वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता मनोहरलाल शर्मा, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती निशा चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र के युवाओं का विशेष योगदान रहा।

MP NEWS24- शहर में एक बार फिर बदमाश सक्रिय‎ हो चुके हैं, ऐसे में सावधानी जरूरी है।‎ शुक्रवार को एक ज्वेलर्स दुकान पर‎ पहुंची महिला ने कर्मचारियों को‎ उलझाकर सोने के कान के कांटे का‎ पत्ता ही गायब कर दिया। दुकान के‎ मुनीम की समझदारी से महिला को‎ कर्मचारियों ने रोक लिया। तभी पड़ोसी‎ दुकानदार ने पहुंचकर बताया कि‎ उसकी दुकान से भी एक जोड़ चांदी‎ की पायजेब गायब हुई। सूचना पर मंडी‎ पुलिस मौके पर पहुंची। थाने पर जब‎ एसआई प्रीति कनेश ने महिला की‎ तलाशी ली तो जेवरात मिल गए।‎ जन्मेजय मार्ग स्थित मुन्नालाल एंड‎ संस ज्वेलर्स दुकान के मुनीम‎ खिमलाखेड़ी निवासी दशरथसिंह ने‎ पुलिस को बताया शुक्रवार को उनकी‎ दुकान पर पलसोड़ा निवासी‎ कमलाबाई पति रमेश पहुंची थी।‎ महिला ने सोने के कांटे का पत्ता देखने‎ के लिए लिया था, जिसमें लगभग‎ 10-12 कांटे थे। कुछ देर बाद‎ कर्मचारी यशवंत और मुनीम दूसरे‎ ग्राहक को जेवर देखने लगे। तभी‎ महिला दुकान से बिना कांटे खरीदे‎ जाने लगी। शंका होने पर जब मुनीम‎ और कर्मचारी ने महिला को दुकान से‎ कुछ दूरी पर रोका तो वह आनाकानी‎ करने लगी। तभी पड़ोसी दुकानदार‎ सोनू वागरेचा पहुंचे और उन्होंने बताया‎ महिला पायजेब खरीदने उनकी दुकान‎ पर भी आई थी। उनकी दुकान से भी‎ एक जोड़ी पायजेब की पट्टी गायब है।‎ उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जब‎ एसआई कनेश ने महिला की तलाशी‎ ली तो जेवर मिल गए, जिसकी कीमत‎ 25 हजार रुपए बताई जा रही है।‎

MP NEWS24-मुस्लिम समाज नागदा द्वारा मण्डी थाने में पदस्था थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं उनकी टीम की बहादुरी को लेकर उनका पुष्पहार पहना कर सम्मान किया गया। इस मौके पर मुन्ना लाला, अमजद लाला, युसुफ पहलवान, समरोज लाला, सैयद रहमत अली, नुर साहब, वाहिद लाला, हाजी हनीफ, सादिक भाई, अकरम भाई, हाजी अय्यूब, मोहम्मद शब्बीर कुरैशी, बाबू भाई, साबिर पटेल, नसरुला आजाद सर, मुस्ताक भाई, सरदार भाई, सलीम मामू, अयुब मेव, जावेद इरशाद मेव सहित मुस्लिम समाजजन उपस्थित थे।

MP NEWS24- पूज्य महासति दिव्यज्योतिजी ने कहा कि कागज के फुल बेशक दिखने में बहुत खुबसूरत होते है लेकिन उनमें खुशबु बिलकुल नहीं रहती है। इसी प्रकार संसार में गुणी रूपी गुणवान मानव जहां भी जाते है औरो को भी अपना बना लेते है एवं अवगुणी जहां भी जाते है वो कागज के फुलो की तरह आपनो को भी पराया बना लेते है। पूज्य वैभवश्रीजी ने कहा कि मानव का मन चंचल होता है जो इधर-उधर भटकता रहता है लेकिन जीनवाणी के श्रवण से वह ज्ञान ध्यान पर आकर्षण होने लगता है। पूज्य नाव्याश्रीजी ने ‘मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया‘ की तर्ज पर ‘मान जा मन अब मुझे विश्राम करने दे‘ आकर्षक स्तवन सुनाया।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि अतिथि सत्कार का लाभ अशोकजी अश्विनजी कोलन ने लिया। जाप की प्रभावना का लाभ दीपिका दिनेशजी ओरा ने लिया। तेले की लड़ी सरिता नरेन्द्र रामसना की थी। संचालन अशोक कोलन ने किया आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
धर्मसभा में राजेन्द्र कांठेड़, अमरचंद जैन, अभय चपलोत, अनिल पावेचा, रमेश तांतेड, रखबचन्द पितलीया, हुकुमचन्द चपलोत, सुरेन्द्र पितलीया, दिलीप कांठेड, अजीत मारू, किशोर राठौड, अजय मुरडिया, विजय पितलीया एवं राजा कर्नावट आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-- 6 अगस्त महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्रेसिम उद्योग द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए आदित्य बिडला बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम बैरछा पर लेबरनेट संस्था के सहयोग से असिसटेन्ट ब्युटी थेरेपिस्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्रेसिम उद्योग के जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास एवं नवनिर्वाचित जनपद सदस्य प्रतिनिधि अनील शर्मा, ग्राम पंचायत झांझाखेडी, निपानिया, कलसी, बैरछा, बनवाडा, रजला, टुटियाखेडी के नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंचों के आतिथ्य में किया गया।

ग्रेसिम उद्योग के संजय व्यास ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड कर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्वंय का रोजगार-स्वरोजगार प्रारंभ कर सके। जिससे क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण को बढावा मिल सकेगा। आपने सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए ग्रेसिम द्वारा संचालित असिसटेन्ट ब्युटी थेरेपिस्ट प्रशिक्षण को प्रोफेशनल तरीके से प्राप्त कर अपने जीवन में आत्मसात कर आय अर्जन की सिख देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए बचाई एवं शुभकामना प्रदान की।
ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के महाप्रबंधक सतीश भुवीर ने कहा, ग्रेसिम उद्योग के ईकाई प्रमुख के सुरेश के नेतृत्व एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमारसिंह के मार्गदर्शन में ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के क्षेत्र में विकास कार्यो को करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है, इसी श्रृंखला में प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारंभ करने के उद्देश्य एंव लेबरनेट संस्था द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में संजय व्यास द्वारा नव निर्वाचित जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं सरपंच एवं उपसरपंचों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रदान की तथा ग्रामीण विकास के कार्यो में ग्रेसिम सरपंचों को हर सम्भव सहयोग प्रदानक करने की बात की।


MP NEWS24-बढती महंगाई, बेरोजगारी तथा आवश्यक वस्तुओ पर लगाई गई जीएसटी व अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खाचरौद द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार को सौपा गया।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि आज पुरे देश में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की बढी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही, दुध जैसी आवश्यक वस्तुओ पर जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढी है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2014 के चुनाव में महंगाई कम करने के वादे के साथ खाद्यान्न वस्तुओ, उर्वरक खाद, पेट्रोल, डीजल आदि के दाम कम करने का वादा किया था इसके विपरित महंगाई चौगुना वृद्धि हुई है कांग्रेस के शासन में उर्वरकों के दाम जैसे सुपर फास्फेट 100 रूपये बोरी और युरिया 120 रूपये बोरी में मिलता था वर्तमान में चार गुना वृद्धि कर दी गई है।
जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार ने कहा कि विवादास्पद, खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना जिसमें कई जोखिम है, ने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट कर दिया है बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओ की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है। जबसे संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनो जगह केन्द्र सर

कार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है लेकिन सरकार द्वारा विपक्ष की कताई सुनवाई नही कर रही है और ज्वलंत समस्याओ को ध्यान में नही रखा जा रहा है।

ज्ञापन का वाचन पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी ने किया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, धारासिंह सुरेल, शहर अध्यक्ष राधे जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष मोहनलाल ठन्ना, देवीलाल चन्द्रवंशी, रामलाल मुकाती, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, घनश्यामसिंह देवडा, अर्जुन पहलवान, ईश्वरसिंह गुर्जर, सुरेन्द्रसिंह चौहान, संजयसिंह अर्जला, सरदार पहलवान, माणकदास बैरागी, रतन आंजना, दिपेन्द्रसिंह पंवार, जितेन्द्रसिंह केशरिया, विनोद परासिया, बाबुलाल चौहान, अर्जुन गुर्जर, मुकेश मालवीय, शंकर गुर्जर, प्रवीणसिंह पंवार, सुरेन्द्रसिंह देवडा, बापूलाल डाबी, दौलतराम डिन्डोर, नरसिंह गुर्जर, शांतिलाल चौधरी, राकेश चौधरी, विनोद गुर्जर, प्रकाश पंवार, विरम गुर्जर, नारायण चौधरी, गोपाल गुर्जर, रवि शर्मा, श्रवण पटेल, विनोद धाकड, गोपाल पटेल, कमल शर्मा, संदीप चौधरी, नरसिंह सिसौदिया, भेरूसिंह गुर्जर, शरीफ पटेल आदि सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MP NEWS24- सिद्धमनकामनेश्वर हनुमान डेम स्थित श्री इच्छेश्वर महादेव मंदिर का प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नागपंचमी पर स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण बटुको द्वारा रूद्री पाठ कर वैदिक रीति से भगवान शिव का रुद्राभिषेक व हवन सम्पन्न कराया गया। पंडित भुवनेश्वर शर्मा, अनिल  शर्मा ने बताया नागपंचमी पर प्रतिवर्ष मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर कन्याभोज व शाम को चम्बल मैया की आरती का आयोजन प्रतिवर्ष सिद्धमनकामनेश्वर भक्त मंडल द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर निलेश मेहता व ब्रजमोहन गुप्ता दम्पति द्वारा इच्छेश्वर महादेव का अभिषेक कर हवन में आहुतिया दी गयी। पंडित भुवनेश्वर शर्मा व सिद्ध मनकामनेश्वर हनुमान भक्त मंडल द्वारा नव निर्वाचित पार्षद प्रकाश जैन का स्वागत किया गया। शाम को भव्य महाआरती व कीर्तन का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए।

MP NEWS24- दिगंबर जैन समाज द्वारा जैन आगम के 23वें तीर्थंकर 1008 भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 4 अगस्त को मंदिर जी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समाज अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे भगवान का अभिषेक शांति धारा एवं मोक्ष कल्याण की पूजन की गई। शांति धारा की बोली के लाभार्थी श्री पराग जैन एवं परिवार रहे। तत्पश्चात निर्वाण लाडू चढाया गया। जिसकी बोली के लाभार्थी श्री पंकज जैन एवं परिवार रहे। उक्त कार्यक्रम में समाज के सुनील जैन, पंकज जैन, प्रेमचंद शाह, रमेश जैन, नीरज जैन, पराग जैन, अशोक जैन, रितेश जैन, सौरभ सेठी, नवनीत जैन, महिला मंडल एवं बहू मंडल एवं समाज जन काफी संख्या में उपस्थित थे। इसी दिन मोक्ष सप्तमी पर कु. अनोशी अंकुर जैन, उम्र 5 वर्ष एवं कु. याशी सचिन बड़जात्या, उम्र 12 वर्ष ने 1 दिन की निर्जरा उपवास तपस्या की। दोनो बालिकाओं ने पूरे दिन अन्न, जल, फलाहार सभी का त्याग रखा। कु. अनोशी अंकुर जैन सुपौत्री श्रीमती प्रेमलता देवी जैन के मात्र 5 साल की उम्र में प्रथम निर्जरा उपवास के तप अनुमोदनार्थ चौबीसी का आयोजन श्री सुनील जैन के निवास पर रखा गया। दोनो बालिकाओं का समाजजनो द्वारा बहुमान किया गया। उपरोक्त जानकारी समाज के अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा दी गयी।

MP NEWS24- केसरिया हिन्दू वाहिनी युवा संगठन की ओर से मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा व उनकी टीम का उनकी बहादुरी के कार्य को लेकर केसरिया हिन्दू वाहिनी के नगर अध्यक्ष अक्षय रावल के नेतृत्व में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पदाधिकारीयो द्वारा थाना प्रभारी शर्मा को पुष्पहार पहनाया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर ललीत वाडिया, राज शर्मा, विक्रमसिंह, विकास सिंह, शुभम चावडा, हेमन्त कार्तिक, गोलू धाकड, अंकित राजावत, सावंत आदि लोग मौजूद थे।

MP NEWS24-लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

स्नेह के परियोजना अधिकारी विपल्व चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, विशेष अतिथि ज़ोन चेयरपर्सन लायन कमलेश जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन झमक राठी, समाजसेवी रवि कांठेड और विजय पोरवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत स्नेह के बच्चो मोहित, भूमि, सिमरन, श्रुति एवं सोनू मारू ने किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि भारत सरकार के दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग के स्वायत्तसाशी उपक्रम राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली के द्वारा देश भर में दिव्यांगजनों के कौशल प्रशिक्षण हेतु 17 स्वावलम्बन केन्द्रों का सञ्चालन किया जा रहा है, जिनमे विभिन्न विधाओं में उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जिससे वे  अपने स्वयं का कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके। नागदा में भी स्नेह जो कि राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम का नॉलेज पाटर्नर है के माध्यम से 75 दिव्यांग जनों को सेल्फ इम्प्लोयड टेलर एवं रिटेल सेल्स असोसिएट का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया है तथा शहर एवं आस पास के अन्य दिव्यांगजनों को भी प्रशिक्षित करने का कार्य स्नेह द्वारा निरंतर जारी है।
मुख्य अतिथि आशुतोष गोस्वामी ने कहा कि दिव्यांगजनों के समग्र पुनर्वास हेतु स्नेह द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों तक पहुचने हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाए जाने की दिशा में किये प्रयासों को आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर लायन अशोक बिसानी, सतीश बजाज, अजय गरवाल, रमेश सिलावट, चन्दनसिंह, दिनेश दसलानिया, रंजीता तंवर, पप्पू पनोला, गौरव नागर सहित स्नेह के प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी एवं स्नेह के बच्चे उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन स्नेह के उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौर ने किया।

MP NEWS24-नागदा में 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। इसके तहत नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के मुख्य चौराहो रेल्वे स्टेशन चौराहा एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर नुक्कड़ नाटक कर शहरवासियों को बताया कि आने वाली 15 अगस्त को अपने घर तिरंगा जरूर लगाए। इस दौरान नगर पालिका के इंजीनियर निलेश पंचोली द्वारा बताया गया कि 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा, आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागरुक करने के लिए सरकार द्वारा हर घर तिरंगा फहराने की तैयारियां की गई है।

MP NEWS24- प्रकाश नगर दुर्गा माता मंदिर प्रांगण पर विराजित शिव परिवार में प्रमुख नंदी भगवान जो भोलेनाथ को सबसे प्रिय नंदी जिनको भगवान शिव ने सबसे पहले मन महेश की कथा श्रवण कराई थी। नंदीजी की प्रतिमा पैर की उंगली खंडित होने से आज पुनः समारोह पूर्वक प्रतिष्ठित की गई पंडित शिव नारायण तिवारी एवं विनोद तिवारी सिमरोल द्वारा मंत्रोच्चार यज्ञोपवीत पूजा पाठ हवन करा कर सावन के पवित्र मास नाग पंचमी के शुभ अवसर पर समारोह पूर्वक स्थापित की गई। आयेाजन में मुख्य यजमान उदयसिंह सोलंकी मकला एवं रामचंद्र प्रजापत ने प्राण प्रतिष्ठा की प्रतिष्ठा के पूर्व क्षेत्र में नंदीजी का चल समारोह निकाला गया। प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम दो दिवसीय कर मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में धर्मालुजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर आरती एवं महा प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रामलाल निंबोला, नर्मदा शंकर जोशी, भारत लाडो-टी, अशोक पोरवाल, शिवराजसिंह शाक्य, गोपाल सोलंकी, मुकेश भारद्वाज, मोहनलाल चौहान, उमाशंकर चौधरी, गोपाल प्रजापत, शांतिदेवी प्रजापत, किरण पारीक, कल्पना पाटनी, बल्लू टांक, रिंकू प्रजापत सूरत, मन्नू मीणा, कमलादेवी राजावत, श्रीमती देवड़ा, रमा वर्मा, विष्णु राठौर, सोनू प्रजापत आदि ने भाग लिया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आभार व्यक्त सामाजिक कार्यकर्ता सीएल वर्मा ने माना।

MP NEWS24-नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को शहर के विभिन्न तेजाजी महाराज मंदिर एवं नाग देवता के मंदिरों में बडी संख्या में भक्तों ने पहुॅंच कर पुजा अर्चना की। बैरछा स्थित श्री नागदेवता के मंदिर पर भी पंडाजी श्री मांगीलाल शर्मा ने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। बैरछा स्थित मंदिर पर बडी संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे थे तथा उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर पंडाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी प्रकार पाडल्यांकलां स्थित श्री नवकली नाग मंदिर, गुर्जर मोहल्ला स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर आदि पर श्रृद्धालुओं ने पहुॅंच कर श्रीफल आदि चढाऐ।

MP NEWS24-श्री सांवरिया सेठ भक्त मण्डल के तत्वाधान में दस युवाओं का जत्था सांवरिया सेठ मंदिर सांवरियाजी के लिए सोमवार को रवाना हुआ। यात्रा 56-ब्लॉक स्थित श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई जो चंबल मार्ग, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, चामुण्डा माता मंदिर होते हुए घिनोदा की और रवाना हुई। भक्त मण्डल के सदस्य निशान को थामे हुए थे श्री सांवरिया सेठ की जय के जयघोष के साथ रवाना हुए। यात्रा में लक्की परमार, सागर भानोपिया, बंटी गुर्जर, दिनेश जीजा, दीपक रघुवंशी, गोपाल गुर्जर, चेतन मालवीय, वैभव राठौर, संदीप गुर्जर, भारत गुर्जर, नानू बना, महेश बना आदि सम्मिलित हैं।

MP NEWS24-लायंस क्लब द्वारा 73वां एवं सत्र 21-22 का प्रथम मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन गवर्नमेंट कॉलोनी खाटू श्याम मंदिर (शर्माजी की टाल) पर संपन्न हुआ शिविर मै 149 मरीजों का परिक्षण कर 37 मरीजों को मोतियाबिंद हेतु चयनित कर चोयातराम हॉस्पिटल नेत्रालय इंदौर भेजा गया।

शिविर मै मुख्य अथिति के रूप में समाजसेवी हनुमान प्रसाद शर्मा एवं विशेष अथिति लायंस क्लब के वरिष्ठ लायन गोविन्द मोहता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ लायन मेल्वीन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। अध्य्क्षता लायन लता अग्रवाल ने की एवं अथिति स्वागत अध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष एवं उपस्थित लायन सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर संयोजक लायन मुकेश मोहता का सम्मान सम्मान पत्र द्वारा किया गया। शिविर मै पधारे प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान का अथिति द्वारा पुष्प माला से सम्मान किया गया। शिविर में सचिव लायन एनके मिश्रा कोषाध्यक्ष एसएस शर्मा, झोन चेयरमैन कमलेश जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन सुनील नरूला, वीरेंद्र कटियार, अरविन्द नाहर, अजय खेतान, शिल्पी गुप्ता, राजेश इंद्र, समाज सेवी प्रहलाद, पंकज अग्रवाल एवं पार्षद साहिल शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन लायन हरीश तिवारी द्वारा किया गया।

MP NEWS24- लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास हेतु देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह में दिव्यांगों के कौशल प्रशिक्षण कक्ष हेतु बैंक ऑफ़ इण्डिया की नागदा शाखा द्वारा 4 सीलिंग फेन भेंट किये गए।

स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया की क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए स्नेह द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहते हुए संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं को प्रत्यक्ष रूप से जानने के लिए विभिन्न संस्था प्रमुखों द्वारा स्नेह का भ्रमण किया जाता है। इसी तारतम्य में सोमवार को बैंक ऑफ़ इण्डिया की स्थानीय शाखा के अधिकारियों द्वारा स्नेह का भ्रमण किया गया एवं स्नेह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्ष हेतु बैंक ऑफ़ इण्डिया शाखा प्रबंधक मिथलेश कुमार के निर्देशन में जितेन्द्र मीणा, महेंद्र राठौड़ एवं मनोज शेर द्वारा 4 सीलिंग फेन स्नेह संस्थापक पंकज मारू एवं उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ को भेंट किये गए। इस कार्य हेतु स्नेह के गोविन्द मोहता, विनयराज शर्मा, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, रवि कांठेड, सुरेन्द्र सिंह चौहान आदि ने बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

MP NEWS24- सावन माह के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में बडी संख्या में भक्तगण पहुॅंचे तथा भगवान भोले शंकर का पूजा अर्चन किया। सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है। सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ की सवारी भी निकाली जाती है। बच्चों ने आकर्षक रूप में भगवान भोलेनाथ की सवारी ढोल-ढमाकों के साथ्ज्ञ शहर के विभिन्न मार्गो पर निकाली।

दिन भर लगा रहा भक्तों का तांता
चंबल तट स्थित अति प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहॉं बडी संख्या में पहुॅंचे श्रृद्धालुओं ने मुक्तेश्वर महादेव भगवान का जल, दुध, पंचामृत आदि से अभिषेक कर पुण्यलाभ अर्जीत किया। मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन का क्रम सुबह से आरंभ होने के बाद रात्रि तक अनवरत चलता रहा। यहॉं नगर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी श्रृद्धालु भोले की भक्ति के लिए पहुॅंचे थे। बद्रीविशाल मंदिर, रेल्वे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर, बस स्टेण्ड स्थित शंकर मंदिर आदि स्थानों पर भी महादेव के दर्शन के लिए श्रृद्धालु महिला पुरूषों की भीड नजर आई।
लक्कडदास मंदिर से बैण्ड बाजों के साथ निकली शंकर सवारी
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रानीलक्ष्मीबाई मार्ग स्थित लक्कडदास मंदिर से भगवान भोलेनाथ की सवारी शाम को निकाली गई। प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करने के उपरंात सवारी का समापन मंदिर पहुॅच कर हुआ। मार्ग पर श्रृद्धालु नागरिकों ने जगह-जगह सजा कर निकाली गई सवारी में विराजे भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के साथ ही पूजा अर्चना भी की। महात्मा गांधी मार्ग पर समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा सवारी की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। पुरानी नगर पालिका के समीप स्थित मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया। यहॉं भी शाम को महादेव के दर्शन हेतु श्रृद्धालुओं की भीड देखी गई।
बॉकस
शिव हनुमान मंदिर पर स्वामी पढ रहे हैं शिव महापुराण कथा
चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर में कांग्रेस नेता सुबोध स्वामी द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। सावन के पावन माह के दौरान श्री स्वामी के मुखारविन्द से हो रही कथा का श्रवण करने भी अनेक श्रृद्धालु मंदिर पहुॅंच रहे हैं। सोमवार को श्री स्वामी ने पुराण में उल्लेखित विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डाला। दोपहर 3 बजे अध्याय के समापन के पश्चात आरती तथा प्रसाद वितरण किया गया। आरंभ में मंदिर के पुजारी ओमजी महाराज व श्रृद्धालुओं ने श्री स्वामी का पुष्पमाला पहना कर स्वागत, सत्कार भी किया। कथा के आयोजन से पूर्व जय महादेव भक्त मण्डल के सदस्य केपी मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर श्री स्वामी सहित उपस्थित श्रृद्धालुओं ने उनका भी पुष्पमालाऐं पहना कर स्वागत किया।

MP NEWS24-शराब पीकर गाली-गलौच करने की बात को लेकर गांव भाटीसुड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्षों में जमकर लट्ठ-तलवार चले। विवाद में आधा दर्जन लोगों को चोटे आई है। बिरलाग्राम पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस कायमी की है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात गांव के गणेश मंदिर पर कथा और भजन-कीर्तन का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान गांव के ही कमल पिता कैलाश बागरी व प्रहलाद पिता मोहन शराब पीकर मंदिर पहुंचा और महिलाओं एवं ग्रामीणों से गाली-गलौच करने लगा। दोनों युवकों को जब भैरूसिंह राजपूत ने रोकने की कोशिश की तो कैलाश और प्रहलाद ने अपने साथी अमरसिंग को मौके पर बुला लिया और भैरूसिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद बढ़ता देख भैरूसिंह की तरफ से मेहरबानसिंह, लाखनसिंह, रिव पाटीदार ने बीच-बचाव किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार और लट्ठ से हमला कर दिया। हमले में गोवर्धनसिंह, मेहरबानसिंह, लाखनसिंह, रवि पाटीदार को चोंटे आई है। जबकि दूसरे पक्ष से कमल घायल हुआ है। सभी घायलों को उज्जैन रेफर किया है। बिरलाग्राम पुलिस ने गोवर्धनसिंह की शिकायत पर कमल, प्रहलाद एवं अमरसिंह के खिलाफ धारा 323,324,294,506 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह दूसरे पक्ष के प्रहलाद की रिपोर्ट पर भेरूसिंह, गोवर्धन व नरेंद्रसिंह पर केस दर्ज किया है।

MP NEWS24- शनिवार को सट्टा कारोबारी दिलीप पोरवाल (दिलीप सावन) का दिनदहाडे अपहरण करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने चंद घंटों में ही पकड लिया था। न्यायालय में आरोपीयों को पेश करने के बाद 2 अगस्त तक का पुलिस रिमांड न्यायालय द्वारा प्रदान किया गया है। सोमवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपीयों को साथ लेकर रेल्वे कॉलोनी स्थित मंदिर पर पहुॅंची तथा पुरे घटनाक्रम की तस्दीक की गई। थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तस्दीक के बाद पुलिस अधिकारी आरोपीयों को पैदल थाने तक लेकर गए जिससे की क्षेत्र के रहवासियों में आरोपीयों का किसी भी प्रकार का भय नहीं रहे। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने स्वयं भी कहा कि यदि कोई आरोपी किसी से अवैध वसुली कर रहा है तो वह पुलिस में आकर सूचना दें, नाम गुप्त रखकर आरोपीयों को पकड लिया जाऐगा।

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
शनिवार सुबह जवाहर मार्ग से दीनदयाल चौक निवासी दिलीप पोरवाल का हिस्ट्रीशीटर बदमाश गुलफाम, इमरान और समद ने योजनाबद्ध तरीके से बंदूक और चाकू की नोंक पर अपहरण कर लिया था। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी श्री शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की तथा आरोपीयों को तो पकडा ही पोरवाल को भी छुडा लाऐ थे। हालांकि आरोपीयों द्वारा की गई मारपीट के चलते दिलीप का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने आरोपीयों को साथ लेकर घटनास्थल की तस्दीक की तथा आरोपीयों ने वारदात को किस प्रकार से अंजाम दिया इसका पुरा ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। आरोपीयों को आज पुनः न्यायालय में पेश किया जा सकता है।
बदनावर के हत्याकांड में हो सकता है हाथ
कुछ दिनों पूर्व बदनावर में हुई हत्या में इसी तरह चाकू से लगातार वार कर युवक की हत्या की गई थी। हत्या में तीनों हिस्ट्रीशीटर बदमाशों का हाथ हो सकता है। इसी आशंका के चलते बदनावर पुलिस रविवार को शहर पहुंची। यहां पर पुलिस तीनों से दिनभर पूछताछ करती रही। इसकी पुष्टि मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने की है।
बॉक्स
टीआई सहित पूरी पुलिस टीम का स्वागत
पहले कंजर और अब महज तीन घंटे में व्यापारियों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के बाद जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा हैं। रविवार को किराना व्यापारी संघ, लायंस क्लब सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने टीआई श्यामचंद्र शर्मा, सहित एसआई प्रशांत गूंजाल, एएसआई जोगेंद्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक विनोद माली, नारायणसिंह कुशवाह, धर्मेंद्रप्रताप सिंह, आरक्षक सुखदेव सोलंकी, संदीप यादव, मुकेश राठौड़, यशपालसिंह सिसौदिया, मनोहर मोहरी, विजय मीणा, रोहित मालवीय, मुकेश राठौड का स्वागत किया। सोमवार को सहारा इंडिया परिवार द्वारा थाना प्रभारी श्री शर्मा व स्टाफ का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेक्टर मैनेजर रणविजय कुमार गुप्ता, कमल जैन, विक्रम तंवर, जगदीश शर्मा, अनिल परेल, संजय पोरवाल, जितेंद्र सोलंकी, रामेश्वर जोशी अनिल डोरवाल आदि उपस्थित थे।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget