December 2021

MP NEWS24-बुधवार को बजरंग दल के पदाधिकारी राकु चैधरी की दिन दहाडे हुई हत्या के बाद पुरे शहर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। बजरंग दल के नेता के हत्यारों में तरूण शर्मा, आर्यन आर्य एवं पृथ्वीसिंह के नाम सामने आए हैं। पुलिस की माने तो उक्त आरोपीयों ने पूर्व से सोची समझी साजिश के तहत उक्त हत्याकाण्ड को अंजाम दिया है। बजरंग दल के नेता के हत्या में संलिप्त दो युवकों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं आर्यन अभी भी फरार है। ऐसे में पुलिस आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है। वहीं इस पुरे मामले को लेकर आरोपी बनाए गए आर्य परिवार के समर्थन में भारतीय किसान संघ एवं सर्व हिन्दू समाज नागदा के बैनतरले अलग-अलग ज्ञापन दिया गया तथा ज्ञापन के माध्यम से आर्य परिवार के लोगों को जबरन फसाने की बात कही गई है।

भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन
पुलिस अधीक्षक के नाम से भारतीय किसान संघ के संभागीय उपाध्यक्ष उदयसिंह आंजना एवं तहसील अध्यक्ष नागेश्वर शर्मा के हस्ताक्षर से प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि नगर में हुई हत्या के प्रकरण में पुलिस द्वारा प्रतिष्ठित परिवार पर झूठा प्रकरण लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा सकता है। आर्य परिवार की सुरक्षा बढाई जाने व पेट्रोल पंप पर दो जवानों को तैनात करने की मांग भी ज्ञापन में की गई है। किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मृतक परिवार द्वारा आपसी विवाद के तहत प्रतिष्ठित परिवार के खिलाफ झुठा एवं बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से घटना एवं शिकायत की जांच कराई जावे तथा जांच के बाद गिरफ्तारी जैसा कदम उठाने के निर्देश स्थानियय पुलिस को दिए जाऐं तथा प्रतिष्ठित परिवार को प्रताडित नहीं किया जाऐ।
सर्व हिन्दू समाज नागदा ने भी दिया ज्ञापन
इसी प्रकार सर्व हिन्दू समाज के बैनरतले भी एक ज्ञापन एसपी के नाम सीएसपी मनोज रत्नाकर को दिया गया। जिसमें कहा गया कि 29 दिसम्बर को राकु चैधरी हत्या के मामले में हुडदंगियों के दबाव में पुलिस प्रशासन ने कई निर्दोष लोगों को प्रकरण में शामिल कर लिया गया है जो गलत है। ज्ञापन में बताया कि यशवंत आर्य, विजय पटेल, आर्यन आर्य, पृथ्वीराज पंवार के नाम दर्ज किए गए हैं। ज्ञापन में बताया कि पूर्व मेमं एक हत्याकाण्ड मामले में भाजपा पार्षद विजय पटेल पर दबाव में प्रकरण दर्ज हो चुका है और फिर अब इसी तरह हुडदंगियों के दबाव में निर्दोष लोगों पर झूठा नाम दर्ज हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि मामले में द्वेषतापूर्वक जो नाम शामिल किए गए हैं उसकी उच्चस्तरीय जांच कर निर्दोषों को बहाल किया जाऐ अन्यथा उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पडेगा। साथ ही प्रकरण में जिन लोगों के नाम दर्ज किए है उनके घर पर हुडदंगियों द्वारा पथराव किया जा रहा है ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाऐ।
यह थे उपस्थित
ज्ञापन प्रेषित करते समय जीवनसिंह आंजना जिला मंत्री भाजपा, जीवनसिंह डेाडिया पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, संजय पटेल म.प्र. युवा आंजना समाज प्रदेश अध्यक्ष, भारत गुज्रर पूर्व सरपंच भाजपा, अमरसिंह राठौर सरपंच भाजपा, धर्मेन्द्र आंजना मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा नागदा, विक्रमसिंह सोहनुपरा अध्यक्ष कांग्रेस पिछडा वर्ग प्रकोष्ठद्व पदमसिंह झांझाखेडी सरपंच, प्रहलादसिंह लसुडिया, दिनेश पटेल, रामेश्वर आंजना, जसवंत आंजना, विक्रमंिसह भाखेडा, ईश्वरसिंह रोल, रामसिंह पटेल, कैलाश, भीमंिसह, लाखन आंजना, दिलीपसिंह पचलासी, अनिल भाट, राजेन्द्र मकवाना, अर्जुन आक्या, संदीप भाखेडा, बालुसिंह, कैलाश जोशी,

MP NEWS24-इस्लाम की अच्छाईयो में से एक अच्छाई दूसरो की मदद करो। यह मोहम्मद साहब का पैगाम है, चाहे कोई किसी भी मजहब का हो उसकी हमेशा मदद करो। इसी बात से प्रेरणा लेकर जामा मस्जिद कमेटी द्वारा जरूरतमंदो को कंबल बांटने का कार्यक्रम शुक्रवार को को रखा गया। जिसमें लगभग 100 कंबल का वितरण किया गया। यहाॅं पर उपस्थित समाजजनों एवं अन्य नागरिकों को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ अब्दुल हमीद ने कहा कि वर्तमान में इस्लाम की एक अलग छवि समाज के सामने प्रस्तुत की जा रही है, जबकि इस्लाम का हमेशा ही पैगाम रहा है कि दिन-दुखीयों की मदद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न कमेटियों के माध्यम से समाजजन समाजसेवा में अग्रसर हैं जिसमें प्रतिदिन राशि एकत्रित कर जरूरतमंदों तक भोजन पहुॅंचाना प्रमुख है। इसी प्रकार अन्य समाजसेवा भी समाज के युवाओं द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम का आरंभ पवित्र कुरआन की तिलावत से किया गया।

इस मौके पर समाजसेवी श्री हमीद नेताजी, मुन्ना लाला सदर जामा मस्जिद, जामा मस्जिद इमाम इलियास साहब, मकबूल साहब, जामा मस्जिद सचिव अमजद लाला, नुरानी मस्जिद इमाम साहब, वाहिद लाला, जुलजुलाले काफ, राजु खुशी, डब्बु मंसूरी, अशफाक अली, अयान, जुनैद, अली, अफरीदी, डॉ. अशद, एजू आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- बैरवा समाज के आराध्य देव संत बालीनाथ की जयंति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को समाजजनों द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। बैरवा समाज की विभिन्न पंचायतों द्वारा अलग-अलग आयोजन किए गए। मुख्य आयोजन वाहन रैली व गुरू महाराज की आरती का हुआ। रैली दोपहर को चेतनपुरा चैराहे से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बिरलाग्राम स्थित बीसीआई श्रमिक क्लब पर पहुॅंची। यहाॅं पर समापन हुआ। रैली में बालीनाथ महाराज का रथ आकर्षण का केन्द्र रहा। जगह-जगह रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा समापन पर आभार नगर कार्यकारी अध्यक्ष योगेश जुनवाल ने माना। इस मौके पर अशोक सुलानिया, महेन्द्र उच्चेनिया, अजय जाटवा, हेमन्त जुनवाल, मनोज हनोतिया, प्रकाश गोमे, निलेश ललावत, पंकज वाडिया, पुरूषोत्तम सिसौदिया, आन्नद भदाले आदि मौजुद थे।

MP NEWS24- नवकार कपल ग्रुप द्वारा वर्ष 2022 के मनोनीत अध्यक्ष अमित बम सचिव धर्मेन्द्र बम ने ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा, ग्रुप संरक्षक रवि कांठेड, राजेश धाकड, शरद जैन, मनीष चपलोत, पंकज मारू से विचार विमर्श के पश्यात नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।

कार्यकारिणी के अनुसार संयोजक अजीत कांठेड़, राकेश ओरा, संतोष नाहटा, सहसंयोजक डाॅ. विपिन वागरेचा, श्रीमती हीरामणी ओरा, सुरेन्द्र संचेती, सुशील कोलन, राजेश मेहता, उपाध्यक्ष मनोज गांग, प्रमोद सकलेचा, दीपक गांग, रवि संघवी, निलेश चण्डालिया सहसचिव मनीष धाकड़, मनीष भण्डारी, निर्मल भटेवरा, मनीष व्होरा अंकुर जैन, निलेश कोठारी परामर्शदाताप्रकाश चपलोत, श्रेणिक बम, जम्बू सुराना जीवदया समिति आशीष पोखरना, सतीश जैन सांवेरवाला, कमलनयन चपलोत सांस्कृतिक समिति श्रीमती रेखा नाहटा, श्रीमती अंतिमा ओरा, श्रीमती मनीषा गांग श्रीमती प्रीति मेहता कार्यकारिणी मनोज जैन(सुविधा), राहुल कटारिया, श्रीमती ज्योति दलाल श्रीमती सरोज सकलेचा, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती नेहा खिंदावत प्रमोद कोठारी, संजय गोखरू, दिलीप गांधी, जितेन्द्र कोलन,  भूपेन्द्र संघवी, पंकज दलाल, श्रीमती निकिता ओस्तवाल, गौरव बोहरा कमलेश नागदा, कमलेश भटेवरा को नियुक्त किया गया।

MP NEWS24- सर्वब्राह्मण महासभा द्वारा वर्ष 2022 के आगमन पर पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन 2 जनवरी, रविवार को किया जाएगा। इस अवसर पर प्रकाशनगर स्थित औदीच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला में महिला मंडल द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी द्वारा सांय 5 बजे सुन्दर कांड का सामूहिक पाठ किया जाएगा, जिसके बाद सामूहिक भोज के साथ मिलन समारोह सम्पन्न होगा। सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष डॉ. अनिल दुबे ने बताया रविवार को श्रीजी अस्पताल से प्रातः 9 बजे ब्राह्मण महिला व पुरुष शहर में साईकल रैली निकालेगे, जिसमे पर्यावरण व स्वास्थ्य रक्षा हेतु जनजागरूकता के लिए दैनिक जीवन मे अधिक से अधिक साईकल का उपयोग किया जाए, इसके साथ ही कोरोना से बचाव हेतु सामाजिक दूरी व मास्क लगाने का संदेश दिया जाएगा। सर्वब्राह्मण महासभा व राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के पदाधिकारी व सदस्य गणों ने सभी ब्रह्म समाजजन से आग्रह किया कि पर्यावरण रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनावे। साथ ही आमंत्रित समाजजनों से अपील की कि कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजन में सभी मास्क उपयोग करे।

MP NEWS24- गौ हत्या के विरोध में बनी हिंदी फीचर फिल्म जियो और जीने दो के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित प्रीमियर के दौरान नवकार महामंत्र टाइम्स-अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन के द्वारा एनिमल लवर्स अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया। जिसमे मध्य प्रदेश के नागदा के समाजसेवी जीवन जैन को नवकार जीवदया रत्न के सम्मान से फिल्म निर्माता एवं वरिष्ठ पत्रकार विनायक अशोक लुनिया कोलकाता, अमिताभ चैहान (बॉलीवुड फेम) इंदौर, अनिल जैन पत्रकार, इंदौर की मौजूदगी में अमिताभ चैहान फिल्म स्टूडियो में सम्मानित किया गया।

इंदौर के स्टूडियो में सम्मान के दौरान श्री लुनिया ने कहा की हम (समाज का कॉमन व्यक्ति) सक्षम होकर भी दान या किसी की मदद करने को कई बार सोचते है, किन्तु जीवनलाल जैन एक ऐसा व्यक्तित्व है, जिन्होंने खुद आर्थिक तंगी के दौर से गुजरते हुए भी अपनी दैनिक अनुमानित आमदनी 500 रुपये से भी 1/4 हिस्सा से दूध क्रय कर उसकी चाय बनाकर रोजाना गरीब बेसहारा लोगो को पिलाते है। मानव सेवार्थ व असहाय के जीवन मुस्कान बिखेरने के उद्देश्य से यह वास्तविक सेवा है और हम इसके लिए जीवन जी को साधुवाद देते है। साथ ही आशा करते है की जीवन जी इसी तरह सेवाभावी कार्य करते रहे और समाज के अन्य लोग भी उनके व्यक्तित्व से कुछ सीख अपने जीवन में उतार सके। इस संबंध में नागदा के छोटे चाय व्यवसायी से चर्चा में उन्होंने बताया की उन्हें इस सेवा कार्य की प्रेरणा विगत समय मे कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन से मिली जिसमे उनका चाय का रोजाना का व्यवसाय तो ठप्प हो गया लेकिन अपने गुरु ऋषभ बाबजी की शिक्षा से प्रेरित हो उन्होंने इस समय मे जरूरत मंद को निःशुल्क चाय पिलाकर उनको हौसला दिया फिर ये उनकी रोज की आदत बन गया। जब से लगातार 1 वर्ष से वे इस तरह रोजाना अपना यह सेवा कार्य कर रहे है। अपने किराये के घर से चाय बनाकर बाजार में खुद घुमकर चाय बेचने से जो आमदनी होती उसी से परिवार का पालन करते है। अब रोजाना लगभग 500 रुपये तक मुनाफा कमाकर 200 रुपये की चाय सेवार्थ पिलाना उनका ध्येय बन गया है।

MP NEWS24-नवकार कपल ग्रूप के बैनर तले नवीन अध्यक्ष अमित बम एवं सचिव धर्मेन्द्र बम के मार्गदर्शन में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। ग्रूप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा एवं संरक्षक शरद जैन ने बताया कि 1 जनवरी, शनिवार को जीवदया मानवसेवा समिति में ग्रूप का बैनर तले नवकार मंत्र जाप, शपथ विधि एवं भक्ति का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी कड़ी में शनिवार को 7 से 8 श्रीमती हेमलता बांठिया के 165 उपवास के उग्र तपस्या के उपलक्ष्य में नवकार महामंत्र के जाप होंगे जिससे  लाभार्थी मनोहरलाल रवि कुमार कांठेड़ एवं अजीत सिद्धार्थ कांठेड़ होंगे। वर्ष 2022 के अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की शपथ विधि होगी। शपथ अधिकारी राजेन्द्र कांठेड़ पूरी टीम की शपथ विधि सम्पन्न कराएंगे। इसके पश्चात मधुकर म्यूजिकल ग्रूप द्वारा भक्ति का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत जाप के लाभार्थी परिवार का बहुमान भी किया जाएगा। साथ ही प्रथम 100 सदस्यों के आगमन पर लकी ड्रा भी रखा गया है।

MP NEWS24- मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नागदा की बुधवार की शाम को समाज की धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठजनों द्वारा सर्वसहमति से दीपक सोनी को समाज अध्यक्ष, मनोज सोनी को युवा संगठन अध्यक्ष व महिला मंडल में निर्मला सोनी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान समाज के मदनलाल सोनी, कन्हैयालाल सोनी, गोवर्धनलाल सोनी, बद्रीलाल सोनी, शैलेंद्र सोनी, महेश सोनी मड़ावदा, गिरधारीलाल सोनी, मुकेश सोनी, संजय सोनी संगम ज्वेलर्स, महेश सोनी, मनोज सोनी, विशाल सोनी, राकेश सोनी, राजेश सोनी, संजय सोनी आदि उपस्थित थे। जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी नीरज सोनी ने दी।

MP NEWS24-बुधवार को बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राकु चैधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार की देर रात एक और आरोपी को हिरासत में लिया। दुसरे आरोपी की गिरफ्तारी मुख्य आरोपी तरूण से पुछताछ के बाद हुई है। पुलिस ने यह भी बताया है कि मामले में अभी तक तीन आरोपीयों की संलिप्तता सामने आई है, तीसरा आरोपी फिलहाल फरार बताया गया है। तरूण सहित दो अन्य को भी हत्या के इस मामले में आरोपी बनाया गया है। तीन अन्य लोगों के नाम इस मामले में शामिल होने की बात पर पुलिस का कहना है कि अब इस पर विस्तार से जांच की जा रही है। तीन आरोपीयों में से दो गिरफ्तारी की जा चुकी है एक अन्य फरार आरोपी के भी गिरफ्तार होने के बाद पुछताछ के दौरान वस्तुस्थिति का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाऐगा।

     गुरूवार शाम को सीएसपी मनोज रत्नाकर एवं थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने सीधे तौर पर मामले का खुलासा तो नहीं किया लेकिन सुत्रों के मुताबिक जो जानकारियाॅं मिली है उसके अनुसार चैधरी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी तरूण व दो अन्य ने इस साजिश का खाका खींचने के बाद गंभीर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि बजरंग दल नेता चैधरी को गोली तरूण ने ही मारी थी। मुख्य आरोपी तरूण ने आरंभिक पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उसने चैधरी के आॅफिस टेबल पर रखी पिस्टल से गोली मारी थी लेकिन बाद में जब पुलिस ने गंभीरता से पुछताछ की तो पता चला कि पिस्टल तरूण ही लेकर गया था जो उसे साजिश में शामिल अन्य आरोपीयों ने उपलब्ध करवाई थी। पुलिस अधिकारियों ने मुख्य आरोपी से पुछताछ में निकली बातों को लेकर यह जरूर बताया कि बजरंग दल नेता राकु और आरोपीयों से पूर्व से विवाद चल रहा था तथा इसी रंजीश के चलते उसकी हत्या की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक तरूण के अलावा दो अन्य आरोपीयों के नाम पृथ्वीराज पंवार व आर्यन आर्य बताऐ गए हैं, जिनमें से आर्यन अभी फरार है।

गुरूवार सुबह अंतिम संस्कार के पूर्व फिर हंगामा हो गया। सुबह 9 बजे मृतक राकु चैधरी के समर्थकों ने आरोपी आर्यन व विजय पटेल के घर पर पथराव कर दिया। हालांकि किसी को चोट तो नहीं आई। हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओं व चैधरी समर्थकों का कहना था कि पुलिस पहले आरोपीयों को गिरफ्तार करे तथा उनके मकान तोडे उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाऐगा। मामला बढता देख पुलिस आर्यन के घर पहुॅंची और उसके परिजनों को थाने ले गई। मौके पर पहुॅंचे प्रशासन के समक्ष विहीप के प्रांतीय मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने मांग रखी थी कि एएसपी डाॅ. रविन्द्र वर्मा सार्वजनिक रूप से खुलासा करें कि कार्रवाई कब की जाऐगी। इसके बाद एएसपी डाॅ. वर्मा ने मौके पर ही आश्वासन दिया कि मकान तोडने की कार्रवाई भी की जाऐगी। एएसपी के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे निकली जो पाडल्या रोड, भैरू चैराहा, तिलक मार्ग, थाना चैराहा, चंबल मार्ग होती हुई चंबल तट पर पहुॅंची जहाॅं पर अंतिम संस्कार हुआ।

यह कहानी आ रही सामने

 आर्यन के पिता यशवंत आर्य व चाचा कमल आर्य के साथ राकु चैधरी का वर्ष 2018 में विवाद हुआ था। इसी प्रकार तरूण शर्मा के पिताजी महेश शर्मा के साथ भी विवाद हुआ था। आरोपी व मृतक एक ही मोहल्ले में रहते हैं। मोहल्ले में भी राकु का दबदबा था। इस भय के चलते तथा पिता से मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपीयों ने षडयंत्र रचा। पुलिस ने इन तीन युवाओं के अलावा युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य, भारतीय किसान संघ के यषवंत आर्य व भाजपा के पूर्व पार्षद विजय पटेल के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। उपरोक्त तीन आरोपीयों को छोड सामने आऐ शेष तीन नाम अभी जांच में हैं। तीन मुख्य आरोपी में तरूण, आर्यन व पृथ्वीराज शामिल हैं।

यह था घटनाक्रम

  बुधवार दोपहर 1 बजे बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राकु चैधरी पर गोली से फायर कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना उस समय हुई थी जब चैधरी गीताश्री गार्डन स्थित अपने कार्यालय पर बैठे हुए थे। चैधरी पर हमला तरूण शर्मा ने किया था। शर्मा ने तीन फायर किए थे। घायल अवस्था में राकु को शासकीय अस्पताल ले जाया गया था जहाॅं पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस घटना के बाद शहर में तनाव फेल गया था। यहाॅं तक की स्टेट हाईवे पर भी दो घंटे तक चक्काजाम किया गया था।

यह थे मौजुद

  शव यात्रा में विहीप के प्रांतीय मंत्री सोहन विश्वकर्मा, सहमंत्री विनोद शर्मा, विभाग संगठन वासुदेव पण्ड्या, धर्मप्रचार प्रमुख जगदीश धाकड, जिला मंत्री जितेन्द्र पांचाल, प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश प्रजापत, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भैरूलाल टाक, मोनू ठक्कर, अजय जाटवा, आरएसएस के विशाल बहल, मनीष सेन, सुनील जोशी, उज्जैन के हिन्दुवादी नेता रूपेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावतपूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, जितेन्द्र गेहलोत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल, राजेश धाकड, समाज सेवी मनोज राठी बारदान वाला सहित बडी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौजुद थे। अंतिम यात्रा के आगे-पीछे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।


MP NEWS24- 31 दिसम्बर संत श्री श्री 1008 श्री बालीनाथ जी महाराज की जन्मोत्सव के उपलक्ष में बिरलाग्राम पंचायत की ओर से 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेवाकार्य के साथ-साथ वरिष्ठो का सम्मान किया जायेगा।


समाज अध्यक्ष चंपालाल शेर ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिवस दिनांक 30/12/2021 को सुंदरकांड का आयोजन बिरलाग्राम स्थित बैरवा पंचायत भवन पर होगा एवं दिनांक 31/12/2021 को प्रातः 11 बजे संतो एवं बुजुर्गो का सम्मान तथा विकलांगो को स्वेटर वितरण का आयोजन किया जावेगा। साथ ही बैरवा नवयुवक मण्डल की ओर से सिविल हास्पीटल में मरीजो को फल वितरण तथा वृद्धाश्रम में वृद्धो का सम्मान व फल वितरण किया जाएगा।

दिनांक 01 जनवरी 2022 को बिरलाग्राम पंचायत की ओर से शासकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्णापुरा के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया जावेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील बिरलाग्राम पंचायत अध्यक्ष चम्पालाल शेर, समिति सदस्यगण रमेश भागवंशी, महेश पिण्डोलीया, रमेश अखण्ड, रवि ललावत, चेतन मिमरोट,  रवि जाटवा, प्रहलाद ललावत, अशोक मरमट, अशोक मिमरोट, भेरूलाल बडोदिया, घनश्याम चन्दन, कैलाश अकोदिया, कैलाश मरमट एवं अन्य समाजजनो ने की है।

MP NEWS24-नवकार कपल ग्रुप द्वारा वर्ष 2022 के मनोनीत अध्यक्ष अमित बम सचिव धर्मेन्द्र बम ने ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा, ग्रुप संरक्षक रवि कांठेड, राजेश धाकड, शरद जैन, मनीष चपलोत, पंकज मारू से विचार विमर्श के पश्यात नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।


कार्यकारिणी के अनुसार संयोजक अजीत कांठेड़, राकेश ओरा, संतोष नाहटा, सहसंयोजक डाॅ. विपिन वागरेचा, श्रीमती हीरामणी ओरा, सुरेन्द्र संचेती, सुशील कोलन, राजेश मेहता, उपाध्यक्ष मनोज गांग, प्रमोद सकलेचा, दीपक गांग, रवि संघवी, निलेश चण्डालिया सहसचिव मनीष धाकड़, मनीष भण्डारी, निर्मल भटेवरा, मनीष व्होरा अंकुर जैन, निलेश कोठारी परामर्शदाताप्रकाश चपलोत, श्रेणिक बम, जम्बू सुराना जीवदया समिति आशीष पोखरना, सतीश जैन सांवेरवाला, कमलनयन चपलोत सांस्कृतिक समिति श्रीमती रेखा नाहटा, श्रीमती अंतिमा ओरा, श्रीमती मनीषा गांग श्रीमती प्रीति मेहता कार्यकारिणी मनोज जैन(सुविधा), राहुल कटारिया, श्रीमती ज्योति दलाल श्रीमती सरोज सकलेचा, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती नेहा खिंदावत प्रमोद कोठारी, संजय गोखरू, दिलीप गांधी, जितेन्द्र कोलन,  भूपेन्द्र संघवी, पंकज दलाल, श्रीमती निकिता ओस्तवाल, गौरव बोहरा कमलेश नागदा, कमलेश भटेवरा को नियुक्त किया गया।

MP NEWS24- मुगलो व अंग्रेजो ने हिंदुओं को बांटने का प्रयास किया, पर हर काल में शिवाजी, महाराणा प्रतापत, कबीर, गुरू गोविन्दसिंह जैसे महापुरूषो ने अपना सर्वस्व राष्ट्र को न्यौछावर कर भारतीय संस्कृति, संस्कार को अक्षुण्ण बनाये रखा। मुगल आतताईयो की कुदृष्टि से बचने के लिये भारत की वीरांगनाओं ने घुंघट या पर्दा प्रथा के साथ-साथ झांसी की रानी बनकर व जौहर करके भी अपना स्वाभिमान बनाये रखा। आजादी के बाद भी सही इतिहास रचना न होने से अकबर को महान व महान चन्द्रशेखर को आतंकवादी बताया गया। इस घृणित इतिहास में आमुलचूल परिवर्तन की सख्त आवश्यकता है। यह विचार सामाजिक समरसता के प्रान्त संयोजक मुकेशजी दिसावल उज्जैन ने श्रीराम काॅलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर आयोजित सामाजिक समरसता जिला सम्मेलन में व्यक्त किये।


सम्मेलन में ताराचंद जी तंवर जिला संघ चालक, मनोज जी सोनी आगर विभाग संयोजक व ललित जी राठौर सामाजिक समरसता जिला सहसंयोजक ने उत्कृष्ट भारतीय परंपरा व संस्कृति पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक समरसता मंच नागदा के संरक्षक गुलजारीलाल त्रिवेदी व संचालन मुकेश पुरोहित ने किया। सम्मेलन में खाचरौद, उन्हेल, बडनगर के पदाधिकारियो के साथ सुल्तानसिंहजी शेखावत, प्रकाश जैन सांसद प्रतिनिधि, भेरूसिंह तंवर, हनुमानप्रसाद शर्मा, हरचरण चावला, भरत पाटीदार, प्रेम भाटिया, दीपक मकवाना, अशोक करात, निलेश मेहता, लाला कुमावत, राजेश पंडया, शरद त्रिवेदी, सत्यनारायण टेलर, श्रीमती सुमन शर्मा, हेमलता तोमर, निर्मला रावल, लता शर्मा व कई मातृशक्ति इस अवसर पर उपस्थित थी।

MP NEWS24-बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी की आज दोपहर 1 बजे के लगभग महिदपुर रोड स्थित गीताश्री गार्डन के समीप गोली मारकर हत्याकर कर दी गई। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी तरूण पिता मुकेश शर्मा 20 वर्ष को घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के विरूद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना के बाद नगर में अफरा-तफरी का माहोल देखा गया। मृतक के परिजनों के साथ संगठन कार्यकर्ताओं ने पहले इंगोरिया रोड स्थित अस्पताल के सामने शव को रख कर चक्काजाम किया, बाद में उन्होंने गोल्डन केमिकल के सामने बायपास चौराहे पर भी चक्काजाम किया। चक्काजाम के चलते यहॉं कई घंटों तक इस व्यस्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। दुसरी तरफ चौधरी के समर्थकों तथा संगठन कार्यकर्ताओं ने प्रमुख बाजारों में घुम कर दुकानें बंद करवा दी थी। स्थिति पर काबु पाने के लिए पुलिस को कुछ स्थानों पर हल्का बल प्रयोग भी करना पडा। जिले के विभिन्न थानों से यहॉं स्थिति को देखते हुए पुलिस बल बुलाया गया। संवेदनशील स्थानों पर देरशाम तक पुलिस बल की तैनाती वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की जा चुकी थी। मृतक चौधरी के शव का अन्त्य परीक्षण भी शाम को चक्काजाम खत्म होने के बाद शासकीय अस्पताल में किया गया। अंतिम संस्कार गुरूवार को होगा।

जिस स्थान पर गोलीचालन कर चौधरी की हत्या आरोपी तरूण द्वारा की गई वहॉं सामने जैन समाज के धार्मिक स्थल पर पोष दशमी का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद लहुलुहान हाल में बजरंग दल पदाधिकारी चौधरी को सडक पर गिरा देख मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। इस बीच आरोपी वहॉं से भाग निकला था। कार्यक्रम में शामिल होने पहुॅंचे पूर्व पार्षद राजेश धाकड व अन्य लोगों ने चौधरी को एक वाहन से सीधे अस्पताल पहुॅंचाया जहॉं चिकित्सकों ने चौधरी को मृत घोषित कर दिया। इधर खबर लगते ही अस्पताल में संगठन कार्यकर्ताओं का जमावडा लग गया था। चौधरी की मौत की खबर नगर में भी आग की तरह फेलने के बाद अस्पताल पर लोगों की भीड बढती गई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शव को दो स्थानों पर सडक पर रख कर चक्काजाम किया। कार्यकर्ताओं ने चौधरी की हत्या के मामले में षडयंत्र की शंका जाहिर करते हुए पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं तथा मृतक के परिजनों ने यहॉं पुलिस को मुख्य आरोपी के अलावा अन्य संदिग्धों के नाम भी बताऐं और आरोपी के साथ उन सभी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने की मांग की। कार्यकर्ताओं के आंदोलन के दौरान ही कुछ लोगों ने नगर के प्रमुख बाजारों में घुम कर दुकानें बंद कराना शुरू कर दिया। इस दौरान उत्पन्न हालात के चलते कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पडा। बल की कमी को देखते हुए यहॉं जिले के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अन्य थानों से भी तुरंत आला अधिकारियों के साथ बल को भेजकर व्यवस्था को संभालने का कार्य किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे के दरर्मियान बजरंग दल के पदाधिकारी चौधरी उम्र 24 वर्ष महिदपुर रोड स्थित अपने कार्यालय पर बैठे थे जहॉ ंउनका विवाद आरोपी के साथ होने की बात सामने आई है। विवाद गहराने पर आरोपी युवक ने पिस्टल से ताबडतोड चौधरी पर फायर कर दिए। एक गोली चौधरी के मुॅंह पर लगने के बाद उनकी मौत होना पुलिस सुत्रों ने बताया है। जिस पिस्टल से चौधरी को गोली मारी गई वह आरोपी खुद लेकर आया था या चौधरी की थी इस बात की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। हत्या की वजह क्या थी इस पर पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कही है। पुलिस ने यह जरूर बताया कि मुख्य आरोपी के विरूद्ध फरियादी राजू पिता रमेश चौधरी की सूचना पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों ने चार अन्य लोगों के नाम भी पुलिस को बताऐं हैं।
आधा दर्जन थाना व जिला मुख्यालय से आया बल
घटना के बाद शहर के लगभग 1 दर्जन स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। नागदा, बिरलाग्राम, महिदपुर सिटी, बडनगर ,भाटपचलाना, खाचरौद, महिदपुर रोड, उन्हेल व जिला मुख्यालय से पुलिस बल नागदा बुलाया गया।

MP NEWS24- श्री हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर श्री अंबेमाता सेवा समिति ई-ब्लॉक द्वारा विश्व शांति एवं कोरोना महामारी विनाश तथा विश्वकल्याणनार्थ क्षेत्रवासियों द्वारा सामूहिक रूप से 108 भक्तों द्वारा समूह में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को समिति की और से हनुमान चालीसा की पुस्तक प्रदान की गई। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में क्षेत्रवासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हनुमान चालीसा पाठ में विशेष रुप से- श्री विक्रम, रामसिंह शेखावत, नपाउपाध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत, मोहनलाल प्रजापत, जगदीश प्रजापत, रमेश पाल, दीपक परमार, मनीष सेन, अनिल व्यास, अर्जुन बागड़ी, राम गोपाल, नीलम शर्मा, चंदन यादव, राकेशसिंह राठौड़, दिलीप जैन, दिनेश जायसवाल, दिलीपसिंह जमादार, सरवनसिंहजी, राजू यादव, रूद्रप्रताप सिंह, रवीश भैया, राहुलसिंह चौहान, बबलू प्रजापत, विनोद शर्मा, संदीप चौधरी, योगेश तोमर, शैलेंद्र भाटी, नरोतम सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय बॉस, संजय गहलोत, रवि प्रजापत रोहित, प्रजापत, मुकेश पटेल, प्रकाश प्रजापत, मनीष जायसवाल, अरुण प्रजापत सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित हुए।

MP NEWS24- चैरिटी स्पिरिट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन के सहयोग से समाजजन से उपयोग किये गए व्यवस्थित ऊनी स्वेटर ओर ब्लेजर नागदा शहर क़े अंजनी नगर की बस्ती में जरूरतमंद महिलाओं, बच्चों व पुरुषो को वितरित किये व समाज के सभी वर्ग से निवेदन किया कि आपके पास भी ऐसी कोई उपयोगी वस्तु हो जो आप समाज हित मे इन जरूरतमंद परिवार के उपयोग में आ सके संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते है इस अवसर पर संस्था के फ़ाउंडर विकास रघुवंशी को-फ़ाउंडर उमेश शर्मा, रवि मडोती, धीरज पहलवान, सुमित जटिया, अंकलेश राउ, आकाश पांडिया, हेमंत वाधवनी, दिव्यांशु कुमावत, लालचंद सल्तनिया, काकू,, गोविंद पांडिया आदि उपस्तिथ थे।

MP NEWS24- स्वतंत्रता और समता के संघर्ष की अग्रदूत, स्वराज के लक्ष्य पर अडिग और बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान निर्माण की प्रक्रिया का आगाज किया, सत्ता हस्तांतरण में अटुट विश्वास, देश की अखंडता, एकता के लिए बलिदान दिया, बापू ने सत्याग्रह का मार्ग दिखाया ऐसी सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्रांति की वाहक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होने पर हमें गर्व है यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुराना बस स्टेण्ड नागदा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।

श्री स्वामी ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा इस देश के जन-जन में बसी हुई है यही कारण है कि कांग्रेस मुक्त का नारा देने वाली भाजपा अपना विश्वास नागरिकों से खोती जा रही है।
शहर कांर्ग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी व नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह सुरेल द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात महात्मा गांधी व इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा शहर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सरनामसिंह चौहान, व्ही.पी. शुक्ला, जिला महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव निशा चौहान, सेवालाल यादव, अययुब कामरेड, रमेश अखण्ड, लोकुमल खत्री, राजेन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गुर्जर, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, सुल्तान खोकर, सुरेश उपाध्याय, रमेश बिहाणिया, जगदीश शर्मा, गोविन्दलाल परमार, बद्रीलाल अहीरवार, शकुर कामरेड, साबिर पटेल, मोहम्मद रंगरेज, विनोद परासिया, नारायण मण्डावलिया, जगदीश मिमरोट, राधा मालवीय, भीमराज मालवीय, विक्रम शेखावत, देवानन्द भारद्वाज, सुजान ठाकुर, राजु खटाना, मुकेश खटाना, जीवन ढोला पाटीदार, कान्हा परिहार, हेमलता शाक्य, राहुल भाटी, कमला कुमावत, अमित राठौर, ईश्वर गुर्जर, बाबुलाल चौहान, विक्रम गुर्जर, मनोज पाण्डे, प्रितेश गुर्जर, जीतु टेलर, नरेन्द्र गुर्जर, प्रदीप डे, महेन्द्र यादव, कमलेश शंखवार, रतन सिंह, राम लक्ष्मण, रामतारा शर्मा, श्यामा राव, जीवन कटारिया, दिनेश ररोतिया, हाकमसिंह गेडावदा, नीरज रघुवंशी, मधु भारद्वाज, प्रीति पोरवाल, किरण चौहान, शकुंतला, पवन चौहान, आराधना रघुवंशी, आशा बैरागी, गोविन्द बोडाना, अशोक मीणा, राधेश्याम भीलवाडा, राजेन्द्र सिंह भैंसोला, भुपेन्द्रसिंह, अनिल मिश्रा, सलीम खान, रणजीत क्षत्रिय, राजेश गुर्जर, भानूसिंह, निर्भयराम कीर, रतनसिंह जलोद, मुन्ना सरकार, असलम खान, गोरव गुर्जर, कैलाश राठौर, विनय सिंगोटिया, मुकेश परमार आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- हनुमान अष्टमी के अवसर पर सोमवार को श्री बद्रीविशाल मंदिर में स्थित मंशापूर्ण पंचमुखी हनुमानजी की पुजा-अर्चना व विशेष श्रृंगार किया गया व फूलों से साजसज्जा की गई। इस अवसर पर भजन कीर्तन व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया किया। रात्रि 8 बजे मोहनभोग परिवार द्वारा महाआरती की गई व प्रसादी का वितरण किया गया। महाआरती में पोरवाल समाज अध्यक्ष नन्दकिशोर पोरवाल, उपाध्यक्ष कैलाश सेठिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पोरवाल, सचिव अशोक पोरवाल, रमेशचन्द्र फरक्या, मंदिर समिति के मोहनलाल खजूरीवाला, प्रकाशचन्द्र पोरवाल, दिलीप मेहता, अनिल पोरवाल, देवेन्द्र सेठिया, युवा संगठन अध्यक्ष आनन्द सेठिया, राकेश वेद, शिवा पोरवाल, योगेश पोरवाल, रवि पोरवाल, मांगीलाल पोरवाल(मोहनभोग), रवि पोरवाल, पंकज पोरवाल, राजेन्द्र मेहता, दिलीप पोरवाल गजानन, मनीष पोरवाल राधिका, राकेश पोरवाल, बाबुलाल धनोतिया, विकास पोरवाल, कालुराम पोरवाल, नवीन मेहता बंटी, पियुष सेठिया, पवन पोरवाल, प्रेम पोरवाल, दिनेश वेद गुड्डा, कमल पोरवाल, शरद सेठिया, सत्यनारायण पोरवाल सहित समाजजन, पोरवाल महिला मण्डल, बहुमण्डल व सखीमण्डल की महिलाएँ, युवा संगठन के सदस्यगण व भक्तगण उपस्थित थे।

MP NEWS24- स्वर्गीय रामचंद्र पांचाल माऊखेड़ी वाले की स्मृति में उनकी सुपुत्री निर्मला पांचाल ने पांचाल समाज की धर्मशाला में वाटर कूलर भेंट किया। पंचाल समाज अध्यक्ष दिनेश मंडोरा ने बताया कि मेरे दो वर्ष के कार्यकाल में समाज के तीन सदस्यो ने अपने परिवार में दिवंगत आत्माओं की स्मृति में समाज को भेंट प्रदान की गई। जिसमें रमेशचंद्र, कैलाश चन्द्र, अशोक पांचाल (स्वस्तिक) की माताश्री की स्मृति में समाज को 500 थाली भेंट की, उनके बाद मनोहर लाल, सतीश, मुकेश, राजेश पंचाल (सुजापुर) द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में समाज की धर्मशाला में 11 पंखे भेंट किए। दिवंगत स्वजनो की स्मृति में समाजजनो द्वारा पांचाल समाज को दी गई भेंट पर समाजजनो एवं समाज अध्यक्ष दिनेश मंडोरा ने आभार व्यक्त किया।

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन का दो दिवसीय आयोजन इन्दौर के लाभ मण्डपम् अभय प्रशाल में आयोजित किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में करीब 800 प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन के माध्यम से एक दुसरे से परिचय कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई एवं मंच पर भी अपना परिचय प्रदान किया गया। दुसरे दिवस पर इसी स्थान पर जैन विधवा-विधुर-तलाकशुदा महिला एवं पुरूषो का परिचय सम्मेलन में करीब 230 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने भविष्य के सपने संजोने में इस पहल का लाभ उठाया।

ग्रुप के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेन्द्रकुमार, रेखा जैन एवं नागदा समाज के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला ने बताया कि परिचय सम्मेलन में प्रमुख अतिथि इन्दौर के सांसद शंकर ललवानी एवं डॉ. नरेन्द्र धाकड़ मार्गदर्शक, रेखा विरेन्द्र जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष, संजय नाहर थे। इसमें भाग लेने हेतु सम्पूर्ण भारत के विभिन्न प्रान्तो के कई शहरों से भाग लेकर एवं दोनो की अलग-अलग पुस्तको को प्राप्त कर अपने घर पर ही सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ है। परिचय सम्मेलन की शुरूआत एक विधवा प्रत्याशी से दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। सम्मेलन में पधारे अधिकतम प्रतिभागी एवं अभिभावको ने जीवनसाथी चुनने में इस पहल का स्वागत किया।

MP NEWS24- आजादपुरा रेल्वे स्टेशन रोड, बिरलाग्राम स्थित नवग्रह शनिदेव मंदिर पर नये साल के पहले दिन 1 जनवरी शनिवार को शनिदेव की महाआरती का आयोजन किया जावेगा इसके पश्चात् महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा। मंदिर के पुजारी सुनील जोशी पंडित ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शनिदेव नवग्रह मंदिर पर आकर शनिदेव पर तेल, काली तिल्ली, काली दाल, काला कपड़ा चढ़ाने एवं काले जूते व चप्पल दान करने पर हर समस्या का समाधान होता है एवं सभी की मुरादे पुरी होती है। किसी के भी जीवन में यदि कोई समस्या हो तो वह शनि मंदिर आकर दर्शन करने से उसका फायदा मिलता है। नये वर्ष में शनि मंदिर में आकर महाआरती में उपस्थित होकर शनिदेव के दर्शन लाभ लेने की अपील शनिदेव मंदिर पुजारी पंडित सुनील जोशी ने की है।

MP NEWS24- विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री चेतन चौहान ने ज्ञापन को वाचन करते हुए बताया कि हमारे कॉलेज की विडम्बना है कि पूर्व में हमारे महापुरुष श्री स्वामी विवेकानंद के नाम से लगा बोर्ड भी हटा दिया गया व ना ही जिनके नाम से कॉलेज है उनके नाम से यहां किसी प्रकार की कोई उपलब्धि है तथा परिषद आपसे ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती जो कि युवा दिवस के रूप में पूरे देश मनाई जाती है से पहले यहां स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित करे व स्वामी विवेकानंद जी के नाम से लगा बोर्ड पुनः स्थापित करे व कॉलेज से लेकर बायपास तक के कच्चे पग डंडी के मार्ग का नवीनीकरण करे जिससे विद्यार्थियों कि समस्या का समाधान हो सके इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुरज मकवाना नगर मंत्री चेतन चौहान नगर उपाध्यक्ष अम्बर सोनी, अभिषेक पहाड़िया, आदिश जैन, निखिल परिहार, महाविद्यालय सहप्रमुख मोनु यादव, धवल साहनी, विशाल काठा, शुभम पहाड़िया, कार्तिक हनोतिया, अमन प्रजापत, रोहित पोरवाल ब्रजेश,सनी, शुभम भनोपिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

MP NEWS24- लायंस क्लब के तत्वाधान में मक्सी से सफल ऑपरेशन करा कर लौटे 51 मरीजों का मंगलवार को लायंस क्लब द्वारा आदित्य विद्या मंदिर स्कूल परिसर में उनका माला पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारु, झोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा, सेंट्रल बैंक मैनेजर साकेत कुमार, एमपीईबी जेई दिनेश शर्मा, बिहार परिषद के अध्यक्ष राजीव साही, क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर, लायन मनोहर लाल शर्मा, लायन डॉ प्रदीप शर्मा, लायन राजेश इंद्र, लायंस क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, स्वर्णकार समाज के मनोज सोनी, स्कूल संचालिका प्रीति जायसवाल, गीता सेन, राजेश सैनी, नीरज सोनी, डॉक्टर लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, राजेश उमठ, आसिफ हुसैन, विश्वजीत , पवन प्रजापत, जितेंद्र अग्रवाल, दिनेश मीणा, रश्मि वेद, वंदना शर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, आयुषी राठौड़, सपना परिहार सहित ऑफिस स्टॉफ मौजूद था। ऑपरेशन करा कर लौटे सभी मरीजों सम्मान कर कंबल व स्वल्पाहार वितरित किया गया।

MP NEWS24- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा आज शनिवार को जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान एवं प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाऐगा।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मुनपा अधिकारी सीएस जाट ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता संदर्भ में प्रेरणा का संचार करना है, जिससे आगामी सर्वेक्षण में अधिक से अधिक नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु दौडेगा मध्यप्रदेश-जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान का आयोजन शनिवार प्रातः 8.30 बजे से 10.45 बजे होगा। इसी प्रकार प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लॉग रन नरेन्द्र मोदी खेल प्रशाल में आयोजित की जाऐगी। वहीं प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन बस स्टेण्ड स्थित कम्युनिट हॉल में होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री का लाइव स्वच्छता प्रेरणा संवाद भी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाऐगा।

MP NEWS24- प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर इन्दौर झोन के पूर्व क्षेत्रिय निदेशक ओमप्रकाश भाईजी की छठवी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था। शिविर में महिला एवं पुरूषें ने भाग लिया तथा 22 युनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदान शिविर का आरंभ स्व. ओमप्रकाश भाईजी को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में उज्जैन से पधारी मेडिकल टीम तथा नागदा सेवा केन्द्र प्रभारी पुनम बहन, संजीवनी ग्रुप के अध्यक्ष सुनील भावसार, पप्पु सिसौदिया आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-शासकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को महाविद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव  2021-22 का समापन हुआ। उत्सव के तहत 22, 23 एवं 24 दिसंबर को सांस्कृतिक साहित्यिक और  रुपांकन प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई, जिसका समापन हुआ। अंतिम दिन सुगम संगीत, लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिता संपन्न हुई। समूह लोक नृत्य में दक्षा पांचाल, सोनम शेख, सिमरन सैनी, साक्षी कर्दम, प्रियंका राव, कनकेश्वरी पगारे, निकिता देवड़ा और नीतू राज प्रथम, शास्त्रीय एकल नृत्य में हेमलता मीणा प्रथम। सुगम संगीत प्रतियोगिता में प्रिया जटिया प्रथम रही द्वितीय स्थान पर साक्षी और तृतीय स्थान पर निकिता देवड़ा रहे।

22 एवं 23  को रंगोली, पोस्टर और स्पॉट पेंटिंग की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न शिक्षाप्रद संदेश दिए गए। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन सैनी, द्वितीय प्रियंका राव, और तृतीय स्थान पर जानी मालवीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन सैनी, द्वितीय साक्षी कर्दम और तृतीय स्थान पर  प्रिया जटिया रहे।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अर्चना करंदीकर, डॉ. माधवी पाटीदार और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलका चौहान ने बताया कि इन 3 दिनों में छात्राओं ने उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस अवसर पर  डॉ. बुधौलिया, डॉ. शीला ओझा एवं स्टाफ उपस्थित था।

MP NEWS24- औद्योगिक नगरी नागदा का नाम पुरे देश में गौरवान्वित करने वाले राष्ट्रकवि स्व. जगन्नाथ विश्व की स्मृति को चिर स्थायी बनाने हेतु सामाजिक संस्था समझ द्वारा स्मृति दिवस का आयोजन 26 दिसम्बर को किया जाऐगा।

संस्था समझ द्वारा राष्ट्रकवि स्व. विश्व की स्मृति में रविवार को सुफी भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें इन्दौर के प्रसि, रोहित चावरे मित्र मण्डल द्वारा सुफी भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक स्थानिय अग्रोहा भवन, जवाहर मार्ग पर किया जाऐगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध संस्था सफल के संयोजक गुलजारीलाल त्रिवेदी, अध्यक्ष हरचरणसिंह चावला, संध्या विश्व, अशोक गौर, दिनेश दवे, कैलाश सोनी, अभय चौपडा, कमलेश शुक्ला, सुरेश परमार,द्व अनिल दवे आदि ने किया है।

MP NEWS24-शहर में संचालित इन्दुभाई पारिख मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल के माध्यम से ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन द्वारा शहर के नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराऐ जाने हेतु एक याचिका अनुविभागीय अधिकारी नागदा के न्यायालय में प्रस्तुत की गई है।

याचिका के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने बताया कि हजारों करोड़ प्रति वर्ष मुनाफा कमाने वाला ग्रेसिम उद्योग के अधीन जन सेवा ट्रस्ट चिकित्सालय में नागदा नगर व आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। इस संबंध में एक याचिका राजस्व न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी को 23 दिसंबर गुरुवार को प्रस्तुत की गई।
करोडों का मुनाफा कमाता है उद्योग
याचिकाकर्ता स्वामी के अभिभाषक संतोष साहू ने राजस्व न्यायालय में तर्क दिया कि हजारों करोड़ का मुनाफा कमाने वाले उद्योग जिसके द्वारा बनाए गए ग्रेसिंग जन सेवा ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से चिकित्सा सुविधा के एवज में मोटी रकम वसूली जाती है, जबकि कोई भी ट्रस्ट सामाजिक उद्देश्यों के तहत बनाया जाता है और सामाजिक रचनात्मक कार्यों के उदेशों में यह स्पष्ट होता है कि समाज सेवा के तहत चिकित्सालय को संचालित किया जा रहा है, लेकिन जन सेवा ट्रस्ट को उद्योग द्वारा कमाई का जरिया बना दिया गया है क्षेत्र के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के पूर्व मोटी रकम काउंटर पर जमा करना होती है उसके पश्चात ही उनका इलाज शुरू होता है। ऐसे भी कड़वे अनुभव नागरिकों को हुए हैं कि आर्थिक तंगी के कारण काउंटर पर रुपया जमा नहीं कराने पर उन्हें चिकित्सालय से बाहर कर दिया गया।
ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल प्रबंधन वसुलता है मोटी राशि
ग्रेसिम जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित चिकित्सालय चिकित्सा सुविधा के अत्यधिक फीस तय की गई है जबकि प्रदेश और देश में संचालित ट्रस्ट के अधीन चिकित्सालयों में नागरिकों को न्यूनतम दरों पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, तो क्या कारण है कि हजारों करोड का मुनाफा कमाने वाले उद्योग जिसने चिकित्सालय को सामाजिक उद्देश्यों के तहत संचालित करना बताया है नागरिकों से मोटी रकम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में वसूल रहा है।न्यायालय द्वारा याचिका स्वीकार करते हुए अगली तारीख 10 जनवरी नियत की गई है।

MP NEWS24- विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 25वाँ दीक्षा समारोह बुधवार को उज्जैन में सम्पन्न हुआ। इसमें वर्ष 2020 के होनहार विद्यार्थियों को राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री ने स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्रदान की जिसमें नागदा पोरवाल समाज की बिटिया कु. सलोनी सुभाष मेहता को एम.एससी. रसायन शास्त्र में विश्वविद्यालय में टॉप करने दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक के साथ सम्मान किया गया। सलोनी मेहता की इस उपलब्धि पर नागदा पोरवाल युवा संगठन द्वारा भी उनके निवास पर पहुंच कर उनका स्वागत कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

इस मौके पर पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष आनन्द सेठिया, सचिव योगेश पोरवाल, राकेश वेद, शिवा पोरवाल, अनिल पोरवाल, पियुष सेठिया, अंशुल पोरवाल, भगवानलाल पोरवाल, पवन पोरवाल, अंकित पोरवाल, नवीन मेहता, सत्यनारायण पोरवाल, राजेश पोरवाल, सुभाष पोरवाल, राहुल पोरवाल, विनय पोरवाल उपस्थित थे।

MP NEWS24- मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष स्वरूपनारायण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के शिक्षकों को 12, 24 और 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर क्रमोन्नती देने का आदेश पूर्व से ही है आपसे तो वर्षाे से शिक्षक वर्ग पदनाम परिवर्तन व अध्यापक सवर्ग पेंशन, ग्रेज्युटी की मांग करता आ रहा है लेकिन शिक्षक कई बार वादा किया गया परंतु अमल आज तक नहीं हुआ है यदि अब देना है तो पदनाम परिवर्तन तथा अध्यापक संवर्ग की पेंशन बहाली की सौगात दे तो सर्वथा उचित होगा।

श्री चतुर्वेदी ने पत्र में इस और भी ध्यान दिलाया है कि मध्यप्रदेश में पदस्थ सहायक शिक्षक जिसकी प्रथम नियुक्ति वर्ष 1985-86 में हुई थी वो आज भी 36 वर्ष की सेवा एक ही पद पर पूर्ण कर वर्तमान में भी सहायक शिक्षक ही है जबकि उन्हें 12, 24 और 30 वर्ष की क्रमोन्नती विभाग द्वारा प्रदान कर दी गई है। यानी प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान अध्यापक व व्याख्याता का वेतन प्राप्त कर रहे है सरकार सिर्फ इनका पदनाम परिवर्तन कर दे तो प्रदेश के स्कूलों में वर्षों से रिक्त उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान अध्यापक, व्याख्याताओं के पदो की पूर्ति आसानी से सरकार पर बिना एक धेले के भार के पदों की पूर्ति हो जाएगी।
श्री चतुर्वेदी ने पत्र के माध्यम से यह भी अनुरोध किया है कि वर्षों से सहायक शिक्षकों व अध्यापक संवर्ग को छला जा रहा है इस वर्ग के साथ न्याय जरूरी है। प्रदेश के सहायक शिक्षकों के पदनाम परिवर्तन व ढाई लाख अध्यापकों की पेंशन बहाल कर इन्हें नियमित शिक्षकों के समान ग्रेज्युटी प्रदान की जानी चाहिए सिर्फ क्रमोन्नती देने मात्र से इनकी समस्या का निराकरण संभव नहीं है शिक्षकों के साथ न्याय की गुहार है।

MP NEWS24- नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की जनता पर आर्थिक मार थोपते हुए विकास शुल्क 5 रूपये प्रति स्क्वेयर फीट से डेढ़ गुना ज्यादा बढ़ाकर 14 रूपये प्रति स्क्वेयर फीट कर दिया है। नपा द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णय पर भाजपा अपनी स्थिति स्पष्ट करें। क्योंकि पूर्व वह मे भी जनता पर नपा द्वारा जनता से लिये जा रहे करों मे बेतहाशा व्रद्धि की गई थी, जिसके पश्चात जनता का चौतरफा विरोध भाजपा को सहना पड़ा और जनविरोधी निर्णय को वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा था। उसके पश्चात भाजपा नेताओं का मीडिया में यह बयान आया था कि हमने करों को बढ़ने नहीं दिया।

सरकार ने की नपा के अनुदान में भारी कटौती
जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने बताया कि राज्य की भाजपानित सरकार द्वारा नगर पालिका को दिए जा रहे समस्त अनुदान मूलभूत अनुदान जो 75 लाख रुपए के लगभग आता था उसमें कटौती कर 40 लाख कर दिया गया है। सड़क अनुरक्षा अनुदान जो 40 लाख आता था उसे कटौती कर 20 लाख कर दिया गया है वित्त आयोग अनुदान जो 50 लाख आता था उसे कटौती कर 32 लाख के लगभग कर दिया गया और नगर पालिका अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका को संचालित करने में जो भी खर्चा आ रहा है उसे आप जनता से कर व्रद्धि करते हुए वसूले। यही कारण है कि बिना जनता को विश्वास में लिए ना ही कोई पूर्व सूचना दिए आनन-फानन में विकास शुल्क को 5 रूपये से बढ़ाकर 14 कर दिया गया है।
भाजपा नेताओं की सहमती से लिया गया निर्णय
स्वामी ने बताया कि या तो यह निर्णय भाजपा की सहमति से लिया गया है और अगर भाजपा की सहमति से नहीं लिया गया तो जिन अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है, उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए कोरोना का हाल के बाद जब राज्य कि सरकार की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है और सरकार ने नगर पालिका को दिए जाने वाले अनुदान में भारी मात्रा में कटौती कर दी है ऐसे में नगर पालिका अधिकारी और राज्य सरकार नगर की जनता पर करो का भार थोप कर कौन सी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं ?
विकास शुल्क वृद्धि क पुरजोर विरोध करेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बढायेे गए विकास शुल्क का विरोध करेगी और जनता के बीच में जाकर भाजपा नेताओं की कथनी और करनी को उजागर करेगी। भाजपा नेता जब कर वृद्धि हो रही है तब मौन क्यों धारण किए हुए हैं ? उन्हें सामने आकर विकास शुल्क पर हुई वृद्धि पर अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए नहीं तो जब जनता इसके विरोध में कांग्रेस के साथ आंदोलन करेगी तो आपको नौटंकी लगेगी और कांग्रेस जन विरोधी नीतियों के विरोध में नौटंकी बार बार करेगी।

MP NEWS24-नगर में प्रतिवर्ष होने वाला साहित्यिक अनुष्ठान राष्ट्रीय स्वाभिमान यज्ञ समारोह 26 दिसम्बर को जीवदया मानव सेवा समिति के विशाल सभाग्रह पर सम्पन्न होगा। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष डॉ. पं. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी ने बताया कि आयोजन युवराजसिंह राणावत की अध्यक्ष्ता व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में वेद-योग-व्याकरणाचार्य आचार्य रामस्वरूप ब्रह्मचारी (पतंजली आश्रम हरिद्वार), शान्तिलाल शर्मा (केन्द्र प्रभारी राज्य सरकारी विपणन संघ), नितिन पोरवाल, लायन गुलजारीलाल त्रिवेदी (वरिष्ठ समाजसेवी) नागदा उपस्थित रहेंगे। अतिथि वक्ता के रूप में सुरेश माथुर (अंतराष्ट्रीय निर्णायक-खिलाड़ी) शाजापुर, रामचन्द्र अम्बर (सचिव अनुभूति साहित्यिक संस्था रतलाम), नयन राठी (बाल साहित्यकार इन्दौर) होंगे।

सारस्वत अतिथि के रूप में आशुतोष गोस्वामी (अनुविभागीय अधिकारी नागदा), मनोज रत्नाकर (नगर पुलिस अधीक्षक), कमलेश जायसवाल (अध्यक्ष लायंस क्लब), राजेश रघुवंशी (अध्यक्ष प्रेस क्लब नागदा), श्रीमती हेमलता तोमर (राष्ट्रीय महामंत्री, अ.भा.क्षत्रिय महासभा) उपस्थित रहेंगे।
समारोह में हिन्दीसेवी चिकित्सक, पत्रकार, लायन अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवियों का नागरिक अभिनन्दन भी किया जायेगा तथा विद्या विनोद, विद्यारत्न, विद्या विशारद के परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया जावेगा। हिन्दी दिवस पर आयोजित रांगोली व नारा लिखो प्रतियोगिता के विजेता को पुरूस्कृत किया जायेगा।
समारोह को सफल बनाने की अपील संरक्षक हनुमानसिंह शेखावत, अंतरंग प्रमुख गोविन्द मोहता, परामर्शदाता डॉ. श्रीचन्द चावला, सुन्दरलाल उपाध्याय, नरेन्द्र सुयल, रामकिशोर पंचमणी, विशाल बहल, विरेन्द्र कुमार माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण चौहान, कैलाशचन्द्र खनार, विशाल यादव, विश्वाजीत जायसवाल, आसिफ हुसैन, दिनेश मीणा, जितेन्द्र अग्रवाल, राजेश उमठ, मंत्रणा साहित्य संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड, अशोक शर्मा, यशवन्द दीक्षित, सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘, धर्मेन्द्र बम, राजेश रंगीता, मदन मस्ताना तथा महिला हिन्दी प्रचारिणी सभा की ममता पोरवाल, दुर्गा खींची, पूजा खत्री, मंजू जोशी, सोना सोनी, रश्मि वैद्य, वन्दना शर्मा, अनिता राठी, सपना परिहार, गौरी अग्रवाल, सुश्री शीतल गुर्जर, प्रियंका श्रीवास्तव, दीपिका शर्मा, अंजली कुमावत, ऋतु पाण्डे, ज्योति शर्मा, श्रीमती अंशु चौधरी, श्रीमती सत्यार्थी ने की है।

MP NEWS24-नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र की नागदा-खाचरौद रोड सहित अन्य सडकों, रेल्वे ओव्हर ब्रिज तथा अन्य पुलों के निर्माण का मामला विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधानसभा प्रश्न के माध्यम से उठाकर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का ध्यान आकर्षित किया।

सरकार के मंत्री ने कहा मार्ग को सुधार दिया
विधायक गुर्जर के विधानसभा प्रश्न नागदा-खाचरौद दोनो तहसीलो को जोडने वाली 14 कि.मी. रोड जो खराब होकर बडे-बडे गड्डे हो चुके है, के निर्माण एवं चौडकरण हेतू विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है? कब तक रोड को सुधार कर चौडीकरण कर दिया जाएगा? के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा बताया गया कि जी नहीं, मार्ग सुधार किया जा चुका है।
विधायक ने लगाया आरोप सदन में गुमराह कर रही सरकार
श्री गुर्जर ने मिडिया को चर्चा में बताया कि विधानसभा प्रश्न की गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह किया गया है नागदा-खाचरौद रोड जो पूर्णरूप से खराब हो चुकी है और उसमें कोई सुधार नहीं किया गया है विधानसभा में गलत उत्तर देने पर यह मामला प्रश्न संदर्भ समिति से जांच कराने हेतू सौंपा जाएगा।
रेल्वे ओव्हर ब्रिज का मामला भी सदन में गूंजा
अन्य प्रश्न रेल्वे फाटक एससी क्रं. 103, क्रं. 102, क्रं. 98 रेल्वे ओव्हर ब्रिज का कितना निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है? के उत्तर में माननीय मंत्री द्वारा बताया गया है कि गवर्नमेंट कॉलोनी रेल्वे फाटक क्रं. 103 निजी स्वामित्व की भूमि का प्रकरण माननीय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण कार्य की समानुपातिक प्रगति न होने के कारण अनुबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। अनुबंधक के अभ्यावेदन पर विचारोपरान्त 31 दिसम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण करने की अनुमति प्रदान की गई। खाचरौद-उमरनी फाटक रेल्वे समपार क्रं. 102 में 7 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया एवं 93 प्रतिशत कार्य शेष है। कार्य की समानुपातिक प्रगति न होन के कारण अनुबंधक को दिनांक 29 नवम्बर 2021 को अनुबंध के प्रावधान अनुसार नोटिस जारी किया गया है। खाचरौद शहर में रेल्वे समपार क्रं. 98 में 53 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 47 प्रतिशत कार्य शेष है। कार्य समानुपातिक प्रगति न होने के कारण अनुबंधक को दिनांक 2 दिसम्बर 2021 को अनुबंध के प्रावधान अनुसार नोटिस जारी किया गया है।
पुल निर्माण का मामला भी उठाया
अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा बताया गया कि सुरेल, सण्डावदा, मदगनी , पिपलोदा बागला मार्ग के कि.मी. 16/6 पर जलमग्नीय पुल के निर्माण की रिवाईज टेक्नीकल स्वीकृति प्रदान कर निविदा रामप्रकाश गुप्ता इन्दौर के पक्ष में स्वीकृत। एलएओ जारी होना शेष है पुल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
नायन पुल का निर्माण 64 प्र्रतिशत पूर्ण, रिंग रोड पर पुल निर्माण हेतु कार्रवाई की
नायन चम्बल पुल का 64 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है 36 प्रतिशत कार्य शेष है शीघ्र ही पुल का कार्य पूर्ण किया जाएगा। औद्योगिक क्षैत्र को जोडने वाली रिंग रोड पर फाटक नं. 2 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में मुख्यमंत्री के पत्र क्रं. 4120/सीएमएस/एमएलए/02/12/2020, 590 दिनांक 12 जनवरी 2021, 3963 दिनांक 12 अगस्त 2021 एवं 4134 दिनांक 23 अगस्त 2021 प्राप्त हुए है।
नागदा चम्बल नदी से भगतपुरी तक 900 मीटर की रोड जो पूर्व में नागदा-जावरा व खाचरौद रोड का हिस्सा थी के निर्माण हेतू विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है के उत्तर में बताया कि उक्त रोड विभागीय संधारण में है एवं किसी भी योजना में सम्मिलित नहीं है।

MP NEWS24- शासकीय विक्रम विश्वविद्यालय खाचरौद की प्रतिभावान खिलाडी शिवानी नागवंशी (उडिया) ने कबड्डी में ऑलराउंडर (रेडर एवं लेफ्टरेडर) के रूप में पुरे प्रदेश में खाचरौद का नाम रौशन किया है। सुश्री नागंवशी ने कबड्डी में सम्भाग स्तरीय से फायनल जीत हांसिल कर नेशनल टीम में जगह बनाई है तथा प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल टीम में खेलेंगी।

MP NEWS24- अभिभाषक संघएक बडा परिवार है, सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के अपने-अपने विचार होते हैं, सभी के मान, प्रतिष्ठा एवं सम्मान के साथ नवीन कार्यकारिणी सभी को साथ में लेकर कार्य करे। जिससे की अभिभाषक संघ का गौरव और अधिक बढ सके। अभिभाषक संघ नागदा की नवीन कार्यकारणी बेहतर से बेहतर कार्य करके दिखाऐ तथा पुरे उज्जैन जिले में उत्कृष्ट कार्य करें ऐसी कामना मैं करता है।

यह बात गुरूवार को अल्प प्रवास पर नागदा पहुॅंचे जिला अभिभाषक संघ उज्जैन के मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र त्रिवेदी ने अभिभाषक संघ नागदा के नवीन पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा संघ का यह कार्य होता है कि वह सभी पदाधिकारियों एवं विधि विभाग से जुडे सभी अधिकारियों के बीच बेहतर से बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें।
श्री त्रिवेदी का नवनिर्वाचित अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय वर्मा, उपाध्यक्ष शकेब कुरैशी, सचिव स्मिता कुमार, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, वरिष्ठ अभिभाषक केशव रघुवंशी, इन्द्रजीतसिंह चौहान, लईक एहमद अंसारी, रमेशचन्द्र चंदेल, जगतसिंह तिरवार, तलत परवीन खान, प्रिती श्रीमाल, एलएन लोहडवाल, राजेश तिवारी, कमल मालवीय, गोपालसिंह देवडा, जितेन्द्र सुनेरी, सुरेश जैन आदि अभिभाषकों ने श्री त्रिवेदी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।

MP NEWS24-शहर में स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों को पकडने का अभियान स्थानिय निकाय द्वारा प्रारंभ किया है। गौरतलब है कि शहर में स्वच्छंद विचरण करने वाले नंदी द्वारा कई नागरिकों को घायल कर दिया था, जिसकी शिकायत भी नागरिकों द्वारा नगर पालिका में की गई थी। नपा की टीम द्वारा नंदी की पहचान कर उसे पकडने का प्रयास बुधवार किया, लेकिन वह नपा के कर्मचारियों को चकमा देकर भाग गया। हालांकि नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों ने बताया कि शहर में स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों से नागरिकों को बचाने हेतु नपा हर संभव प्रयास कर रही है तथा उन्हें सुरक्षित रूप से पकड कर अन्यंत्र छोडने का प्रयास किया जा रहा है।

MP NEWS24- शासन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु नागरिकों के वृहद वैक्सीनेशन हेतु महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण किया गया। हालांकि द्वितीय डोज को लेकर अनुभाग को मिले लक्ष्य एवं हुए वैक्सीनेशन में आज भी काफी अंतर है। जानकारी के अनुसार बुधवार के महाअभियान में 2400 टीके लगाए गए हैं, जबकि लक्ष्य इससे चार गुना अधिक था।

बुधवार को कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। अभियान के तहत नागदा अनुभाग को द्वितीय डोज के लिए लगभग 10 हजार से अधिक का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन अनुभाग में मात्र 2400 के लगभग ही टीके लग पाऐ। मामले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया कि खेल परिसर अंतर्गत जहॉं 500-600 टीके लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित था उसकी तुलना में 100 टीके ही लग पाऐ हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि पहली डोज लेने के बाद कई नागरिक बाहर चले गए हैं तथा कई लोगों ने अपना नम्बर भी बदल दिया है। ऐसे में दुसरी डोज के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड रही है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द संपूर्ण अनुभाग को वैक्सीनेटेड किए जाने हेतु स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग का अमला निरंतर कार्य कर रहा है तथा जल्द ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाऐगा।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget