नागदा जं.--उज्जैन की तर्ज पर नागपुर में भी बनेगा अनुभूति दिव्यांग पार्क केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने पंकज मारू को सौंपा दायित्व
MP NEWS24-लायन्स ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू को केन्द्रीय सडक, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन की तर्ज पर नागपुर में दिव्यांग अनुभूति पार्क बनाने का जिम्मा सौंपा है।
स्नेह के सचिव विनय राज शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में तत्कालीन कलेक्टर उज्जैन संकेत भोंडवे के मार्गदर्शन एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ अभिषेक दुबे के निर्देशन में पंकज मारू द्वारा उज्जैन में कोठी रोड पर दो हेक्टेयर क्षेत्र में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अनुभूति उद्यान की डिजाईन एवं निर्माण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाई गई थी। 3 करोड की लागत से निर्मित इस उद्यान में तत्कालिन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचन्द गेहलोतजी के सहयोग से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के द्वारा 2 करोड रूपये का अनुदान सीपडा योजना के तहत प्रदान किया गया था। उद्यान को गोल्डन बुक ऑफ लिम्का रिकार्डस् में विश्व के सबसे बडे समावेशी उद्यान के रूप में सम्मिलित किया गया है।दिव्यांग अनुभूति उद्यान में दिव्यांगों के घुमने के लिए टेक्टाईल टाईल्स, रैलींग, टच एण्ड स्मैल गार्डन, अरोमा पार्क, बौद्धिक दिव्यांगों के लिए सेंसरी गार्डन, झाईलो फोन, अस्थि बाधित दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर पर बैठ कर व्यायाम करने हेतु ओपन जिम, भारत के प्रतिभाशाली दिव्यांगों के कार्यो को प्रदर्शित करने वाला हॉल ऑफ फेम, ब्रेल शतरंज एवं ब्रेल कार्ड तथा अन्य इंडोर गेम्स हेतु चिटचेट रूम, सुगम्य ध्यान स्थल, द्रोण वाटिका, नक्षत्र वाटिका सहित मनोरंजन के अनेक संसाधन उपलब्ध हैं। रात्रि में लाईट एवं साउण्ड की भी आकर्षक व्यवस्था इस उद्यान की सुंदरता को बढाती है। इस उद्यान में प्रतिदिन उज्जैन के दिव्यांगजनों के साथ-साथ हजारों सामान्य नागरिक भी भ्रमण करते हैं जिससे समावेशी समाज की परिकल्पना भी साकार होती है।
गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने दिव्यांग अनुभूति पार्क का सुक्ष्मता से अवलोकन कर विभिन्न सुविधाओं के बारे में श्री मारू से जानकारी प्राप्त कर इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार का एक उद्यान उनके संसदीय क्षेत्र नागपुर में भी बनाने हेतु मारू को आग्रह किया।
मारू ने बताया कि रात्रि को ही उनके कार्यालय से इस हेतु प्रोजेक्ट रिर्पोट एवं प्रजेंटेशन मार्च माह में श्री गडकरी के समक्ष करने के निर्देश मिले हैं। नागपुर में बनने वाले उद्यान में दिव्यांगों हेतु मिनीप्लेक्स एवं केन्टीन के साथ-साथ अन्य अनेक नई सुविधाऐं भी उसमें प्रदान की जावेगी।
श्री गडकरी द्वारा मारू को यह महती जिम्मेदारी सौंपे जाने पर गोविन्द मोहता, रवि कांठेड, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, सुरेन्द्रसिंह चौहान, महेशचन्द्र राठौड, अजय गरवाल, सतीश बजाज, कृष्णकांत गुप्ता, गुलजारीलाल त्रिवेदी, कमलेश जायसवाल, राकेश डाबी, मनोहरलाल शर्मा, राजेश इन्द्र, रवि शर्मा, हरीश तिवारी, चन्द्रशेखर जैन, सलीम खान, लियो हर्षल धाकड, विप्लव चौहान, झमक राठी, अशोक बिसानी, राजेश मोहता, प्रदीप राठी, घनश्याम राठी, अजय पोरवाल, डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डे, कमलेश नागदा, शशांक सेठिया, सौरभ मोहता, विजय जायसवाल, विरेन्द्र जाजोरिया, अशोक सकलेचा, जमना मालपानी, तेजपाल जवेरिया आदि ने बधाई प्रेषित की है।