February 2022

              

MP NEWS24-लायन्स ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू को केन्द्रीय सडक, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन की तर्ज पर नागपुर में दिव्यांग अनुभूति पार्क बनाने का जिम्मा सौंपा है।

स्नेह के सचिव विनय राज शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में तत्कालीन कलेक्टर उज्जैन संकेत भोंडवे के मार्गदर्शन एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ अभिषेक दुबे के निर्देशन में पंकज मारू द्वारा उज्जैन में कोठी रोड पर दो हेक्टेयर क्षेत्र में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अनुभूति उद्यान की डिजाईन एवं निर्माण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाई गई थी। 3 करोड की लागत से निर्मित इस उद्यान में तत्कालिन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचन्द गेहलोतजी के सहयोग से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के द्वारा 2 करोड रूपये का अनुदान सीपडा योजना के तहत प्रदान किया गया था। उद्यान को गोल्डन बुक ऑफ लिम्का रिकार्डस् में विश्व के सबसे बडे समावेशी उद्यान के रूप में सम्मिलित किया गया है।
दिव्यांग अनुभूति उद्यान में दिव्यांगों के घुमने के लिए टेक्टाईल टाईल्स, रैलींग, टच एण्ड स्मैल गार्डन, अरोमा पार्क, बौद्धिक दिव्यांगों के लिए सेंसरी गार्डन, झाईलो फोन, अस्थि बाधित दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर पर बैठ कर व्यायाम करने हेतु ओपन जिम, भारत के प्रतिभाशाली दिव्यांगों के कार्यो को प्रदर्शित करने वाला हॉल ऑफ फेम, ब्रेल शतरंज एवं ब्रेल कार्ड तथा अन्य इंडोर गेम्स हेतु चिटचेट रूम, सुगम्य ध्यान स्थल, द्रोण वाटिका, नक्षत्र वाटिका सहित मनोरंजन के अनेक संसाधन उपलब्ध हैं। रात्रि में लाईट एवं साउण्ड की भी आकर्षक व्यवस्था इस उद्यान की सुंदरता को बढाती है। इस उद्यान में प्रतिदिन उज्जैन के दिव्यांगजनों के साथ-साथ हजारों सामान्य नागरिक भी भ्रमण करते हैं जिससे समावेशी समाज की परिकल्पना भी साकार होती है।
गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने दिव्यांग अनुभूति पार्क का सुक्ष्मता से अवलोकन कर विभिन्न सुविधाओं के बारे में श्री मारू से जानकारी प्राप्त कर इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार का एक उद्यान उनके संसदीय क्षेत्र नागपुर में भी बनाने हेतु मारू को आग्रह किया।
मारू ने बताया कि रात्रि को ही उनके कार्यालय से इस हेतु प्रोजेक्ट रिर्पोट एवं प्रजेंटेशन मार्च माह में श्री गडकरी के समक्ष करने के निर्देश मिले हैं। नागपुर में बनने वाले उद्यान में दिव्यांगों हेतु मिनीप्लेक्स एवं केन्टीन के साथ-साथ अन्य अनेक नई सुविधाऐं भी उसमें प्रदान की जावेगी।
श्री गडकरी द्वारा मारू को यह महती जिम्मेदारी सौंपे जाने पर गोविन्द मोहता, रवि कांठेड, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, सुरेन्द्रसिंह चौहान, महेशचन्द्र राठौड, अजय गरवाल, सतीश बजाज, कृष्णकांत गुप्ता, गुलजारीलाल त्रिवेदी, कमलेश जायसवाल, राकेश डाबी, मनोहरलाल शर्मा, राजेश इन्द्र, रवि शर्मा, हरीश तिवारी, चन्द्रशेखर जैन, सलीम खान, लियो हर्षल धाकड, विप्लव चौहान, झमक राठी, अशोक बिसानी, राजेश मोहता, प्रदीप राठी, घनश्याम राठी, अजय पोरवाल, डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डे, कमलेश नागदा, शशांक सेठिया, सौरभ मोहता, विजय जायसवाल, विरेन्द्र जाजोरिया, अशोक सकलेचा, जमना मालपानी, तेजपाल जवेरिया आदि ने बधाई प्रेषित की है।

MP NEWS24- बिना लाईसेंस के उपज खरीदने के मामले में चौपाल सागर पर कृषि उपज मंडी द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की गई थी, प्रकरण की सुनवाई मंडी बोर्ड भोपाल में चल रही है, मामले में निर्णय आता उसके पहले ही चौपाल सागर ने 38 लाख रुपए जुर्माने की राशि बोर्ड को जमा कराई। कृषि उपज मंडी द्वारा प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है।

आईटीसी कंपनी प्रायवेट लिमिटेड (चौपाल सागर) नागदा द्वारा बिना लाईसेंस के उपज खरीदने के मामले में कृषि उपज मंडी के सचिव मनोजकुमार खिंची के निर्देश पर 10 फरवरी 2021 को टीम गठित कर आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम का दल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षण गोपालकृष्ण कालरा को बनाया, जबकि टीम में रायसिंह गुर्जर, निर्मला सोलंकी, चेतन गुंजाल एवं अशोक शर्मा आदि शामिल थे। लगभग आठ घंटे से अधिक समय तक चले निरीक्षण के दौरान 11033 क्विंटल सोयाबीन बिना क्रय विक्रय लाईसेंस के अवैध पाई गई। टीम ने कार्यवाही कर चौपाल सागर के गोदाम को सील कर दिया और स्टॉक प्रतिबंधित कर दिया। सचिव खिंची के अनुसार आईटीसी पर मंडी शुल्क अपवंचन होना पाए जाने पर मंडी शुल्क का पांच गुना जुर्माना 38 लाख 47 हजार 915 रुपए का लगाया गया, वहीं अतिरिक्त निराश्रिम शुल्क 1 लाख 02 हजार 611 रुपए वसूली के लिए 5 मार्च 2020 को सूचना पत्र जारी किया। प्रकरण में सुनवाई के लिए आईटीसी ने मंडी बोर्ड भोपाल में अपील की थी। शुक्रवार को प्रकरण में मंडी बोर्ड न्यायालय भोपाल की निर्णय के पूर्व जुर्माने की राशि 30 लाख 78 हजार 332 रुपए जमा करा दिए। गौरतलब है कि कार्यवाही के दौरान चौपाल सागर के स्थानीय से लेकर प्रदेश के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया गया था। चौपाल सागर के प्रदेश में 26 सेंटर संचालित है जिनके लाईसेंस के नवीनीकरण को के लिए आवेदन किया था लाईसेंस की वैधता फरवरी 2022 के अंत तक समाप्त होने वाली है ऐसे में यदि मंडी द्वारा जुर्माने की राशि जमा नहीं कराई जाती तो लाईसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया पर तलवार लटक सकती थी। शुक्रवार को मंडी कर्मचारियों ने मंडी सचिव खिंची का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

MP NEWS24- गुरूवार को उज्जैन आगमन पर केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन-नागदा-जावरा टु लेन मार्ग को फोर लेन करने की घोषणा करने पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

श्री गुर्जर ने कहा कि रोड के फोर लेन बनने से क्षैत्र के उन्नति व विकास की काफी सम्भावना रहेगी तथा सिहस्थ की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगा। दिल्ली-मुम्बई को जोडने के लिए वर्तमान में सुपर कोरिडोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो उज्जैन - नागदा - जावरा स्टेट हाईवे के (भुतेडा जावरा) में मिलता है वर्तमान में यह स्टेट हाईवे टु लेन है जिसपर अत्याधिक ट्रैफिक रहता है यह रोड गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर शहरों को जोडता है इनके मध्य सिर्फ यह 90 किमी मार्ग ही टु लेन है बाकी का मार्ग फोर लेन है अत्याधिक यातायात के कारण एक्सीडेंट होते रहते है। दिल्ली - मुम्बई सुपर कोरिडोर से कनेक्ट होने पर उक्त रोड पर ट्रैफिक दुगना हो जाएगा उक्त मार्ग के फोर लेन होने से यातायात सुचारू रूप से हो जाएगा तथा एक्सीडेन्ट की संभावना नहीं रहेगी।

MP NEWS24- शिव दुर्गा विकास समिति संरक्षक कौशल्या देवी रघुनाथसिंह बब्बू के सानिध्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भजनामृत फ़ाग महोत्सव ‘श्री खाटू श्याम भजन संध्या‘ का आयोजन 26 फरवरी शनिवार रात्रि 8 बजे से शिव दुर्गा विकास समिति दुर्गापुरा प्रांगण में होगा।

मीडिया प्रभारी नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि शिवदुर्गा विकास समिति द्वारा प्रतिवर्ष फाग महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें कृष्ण भजन एवं फाग गीतो की प्रस्तुति भजन गायको द्वारा दी जाती है एवं इस आयोजन में नगर के हजारो श्रद्धालु आकर कृष्णभक्ति में झूमते है एवं आनंद उठाते है। 26 फरवरी शनिवार को होने वाले फाग महोत्सव में आमंत्रित भजन गायक प. भुवनेश्वर शर्मा, प. अनिल शर्मा, दिलीपसिंह दिलबर, नयन श्री, योगेश राय रहेंगे। जो सुमधुर आवाज से अपने भजनो की प्रस्तुति देंगे।
आयोजक समिति संरक्षक ने निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु आए एवं फाग महोत्सव का आनंद ले। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील शिव दुर्गा विकास समिति के समस्त सदस्यो ने की है।

MP NEWS24-पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने सीएमओ व पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत को धन्यवाद दिया कि उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री से चर्चा कर कॉलेज की बस को हाईटेक बनाया। कॉलेज की बस के दरवाजे सेन्सर युक्त हो गए है वहीं बैठक व्यवस्था की सीट इतनी आराम दायक हो गई है कि दो दिन तक भी विद्यार्थी उसमें सफर करे तो उनकी कमर में जरा सा भी दर्द नहीं होगा। वहीं बस पुरानी नगर पालिका पानी की टंकी से फ्लाई ओव्हर के सहारे चल कर बच्चो को कॉलेज छोड कर वहीं खडी हो जाती है।

विद्यार्थीयों को हो रही परेशानी, बस की हालत खस्ता
श्री गुर्जर ने बताया कि लैंक्सेस द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों को कॉलेज लाने व छोडने के लिए बस को डोनेट किया गया था डोनेट की गई बस का संचालन नगर पालिका द्वारा किया जाता है। कोरोना के बाद जब कॉलेज नियमित चालु हुए तो एक माह तक बस खराब पडी रही बच्चों के आंदोलन व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के प्रयास से बस को ठीक कराकर उसे चालु करवाया गया। एक माह तक चलने के बाद लगभग विगत 20 दिनों से बस खराब पडी है, जिसके कारण विद्यार्थियों को रोज पैदल कॉलेज जाना पड रहा है। अधिकारियों से चर्चा करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। बस के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका की थी, लेकिन आज बस पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है उसकी तरफ किसी भी अध्किारियों का ध्यान नहीं है।
लैंक्सेस उद्योग ने की है बस दान
लैंक्सेस द्वारा विद्यार्थियों को छोडने के लिए बस को डोनेट किया गया था लेकिन पूर्व में देखा गया है कि उस बस का उपयोग भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों में, मेले में व शादियों में उपयोग किया गया है। मैं सीएमओ साहब से पुछना चाहता हुं कि अगर बस की जगह आपकी गाडी होती तो क्या यह इतने दिनों तक पडी रहती और इस तरह से इसकी हालत होती। दुर्भाग्य की बात है कि करोडों की नगर पालिका फिजुल काम में पैसे को पानी की तरह बहाती है वहीं बस 20 दिन से बंद पडी है जिसके कारण शासकीय बालक महाविद्यालय व कन्या महाविद्यालय का जो एनएसएस का केम्प संचालित हुआ उसमें निजी कॉलेज की बस का उपयोग करना पडा यह हमारे लिए शर्म की बात है।
गुर्जर ने लैंक्सेस के अधिकारियों से भी निवेदन किया है कि आपके द्वारा डोनेट की गई बस की हालत क्या है आपका भी कर्तव्य बनता है कि आपके द्वारा डोनेट की गई चीजों की जानकारी समय-समय पर ले और उसका निरीक्षण भी करा जाए। वहीं महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ रही है लगभग 1200 से अधिक विद्यार्थी नियमित है एक बस से कॉलेज की पूर्ति नहीं हो पाती है। आप एक बस और महाविद्यालय को सीआरएस फण्ड से डोनेट करने का भी कार्य करें।
वहीं पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष गुर्जर ने नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी दी है कि 7 दिन के भीतर बस की मरम्मत करके उसे चालु नहीं कराया गया तो विद्यार्थियों के साथ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।

MP NEWS24-ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ग्रेसिम) ने हाल ही में दो स्वर्ण पुरस्कार अपने नाम किये। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के दिल्ली में आयोजित इस भव्य पुरस्कार समारोह में आईसीएआई की रिसर्च कमेटी तथा सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड (एसआरएसबी) के अंतर्गत यह दोनों पुरस्कार ग्रेसिम को प्राप्त हुए। ग्रेसिम ने  इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग (मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर) के लिए आईसीएआई सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग अवॉर्ड 2020-21 में प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार एवं आईसीएआई अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग- मेन्युफेक्चरिंग एन्ड ट्रेडिंग सेक्टर (3,000 करोड़ रूपये के बराबर या इससे अधिक के टर्नओवर के सन्दर्भ में) में भी स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त किया।

उद्योग के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि उद्योग को यह पुरस्कार डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, विज्ञान एवं तकनीक, राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग द्वारा ग्रेसिम को प्रदान किये गए है।
कम्पनी के इस प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण के बारे में बताते हुए, आशीष अदुकिया, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि हम आईसीएआई के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें यह सम्मान दिया। यह ग्रेसिम के लिए एक गौरव का क्षण है। यह एक सुखद संजोग भी है कि इन पुरस्कारों के साथ हम अपने निगमीकरण के 75 वर्षों का उत्सव मना रहे हैं और इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग श्रेणी में व्यक्तिगत स्तर पर एक पुरस्कार जीतने वाली पहली कम्पनी बन गए हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपने हितग्राहियों के लिए अपनी रिपोर्टिंग में सर्वांगीण और विस्तृत सोच को आगे बढ़ा सकें जो कि आज की दुनिया में प्रासंगिक है।
आईसीएआई सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग अवार्ड्स 2020-21 का उद्देश्य इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में व्यावसायिक उत्कृष्टता को सम्मान, पहचान देना और उनका उत्साहवर्धन करना है। साथ ही सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए 2030 के अजेंडे में एक परिवर्तनकारी योगदान के साथ आगे बढ़ रहे व्यवसायों के अभियानों को स्वीकृति देना भी इस अवॉर्ड के उद्देश्यों में शामिल है।
श्री व्यास ने बताया कि इस पुरस्कार की चयन प्रक्रिया एक 3-टियर प्रक्रिया से होकर गुजरती है जिसमें मानक पैमानों पर तकनीकी समीक्षकों द्वारा समीक्षा, शील्ड पैनल द्वारा चुनी गई सस्टेनबिलिटी रिपोर्ट्स की समीक्षा, बाहरी ज्यूरी द्वारा चयन, जिसमें नियामक मंडल, व्यवसायी, समाजसेवक, प्रोफेशनल्स और शिक्षाविद आदि जैसे विश्वभर के प्रतिनिधि शामिल हैं।
इस पुरस्कार समारोह के अंतर्गत 1958 में स्थापित आईसीएआई अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग की विरासत के साथ आगे बढ़ रहे सर्वाेत्तम प्रयासों व कार्यों पर प्रकाश डाला गया। आईसीएआई ने वित्तीय जानकारी को तैयार कर उन्हें प्रस्तुत करने की दिशा में किये जा रहे कंपनियों/संस्थाओं के अभियानों और प्रयासों को एक पहचान देने और पुरस्कृत करने के लिए एक प्रकिया एवं मंच को स्थापित किया है।
परवीन जैन, सीनियर प्रेसिडेंट, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस अवसर पर कहा कि ग्रेसिम की ईएसजी यात्रा पिछले कुछ वर्षों में बहुत परिवर्तनकारी रही है और हमने रिपोर्टिंग के स्तर पर कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है। हम अपने सभी हितग्राहियों के लाभ के लिए सर्वश्रेष्ठ ईएसजी डिस्क्लोजर हेतु प्रतिबद्ध हैं।

MP NEWS24- नीलांजन बनर्जी 1 जुलाई, से एक संक्षिप्त कार्य अवधि के बाद लैंक्सेस कॉरपोरेशन, अमेरिका में बिजनेस यूनिट लुब्रिकेंट्स एडिटिव्स के नए वैश्विक प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वे अगस्त 2018 से लैंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रमुख, वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं और 2009 से कार्यकारी निदेशक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पिछले 16 वर्षों में उन्होंने संगठन में वरिष्ठ प्रबंधन पदों पर जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।  

श्री बैनर्जी मार्टिन सेवे की जगह ले रहे हैं, जो ग्रुप इनिशिएटिव ई-मोबिलिटी और सर्कुलर इकोनॉमी के प्रमुख बन गए हैं। वह फिलिप जुंज का स्थान लेंगे, जिन्होंने अगस्त 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से समूह की पहल का नेतृत्व किया है और ई-मोबिलिटी और सर्कुलर इकोनॉमी के आसपास लैंक्सेस की रणनीति और परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया है। कंपनी से बाहर नई चुनौतियों को संभालने के लिए फिलिप जुंज अपनी मर्जी से 31 मार्च से लैंक्सेस को छोड़ रहे हैं।
नमितेश रॉय चौधरी, वर्तमान में उत्पादन, तकनीकी, सुरक्षा और पर्यावरण समूह कार्य भारत के प्रमुख और लैंक्सेस इंडिया के कार्यकारी निदेशक हैं और वे नीलांजन बनर्जी की जगह लेते हुए लैंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कंट्री रिप्रेजेंटेटिव (देश प्रतिनिधि) और मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रबंध निदेशक) की जिम्मेदारी संभालेंगे। नए पद पर उनकी नियुक्ति एक जुलाई 2022 से प्रभावी होगी। वे 1989 में बायर से जुड़े थे और इसके बाद वह 2005 में लैंक्सेस इंडिया के साथ जुड़ गए। उन्हें रासायनिक उद्योग में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
अमेरिका के शेल्टन, सीटी में मुख्यालय वाली बिजनेस यूनिट लुब्रिकेंट एडिटिव्स (बीयू एलएबी) दुनिया भर में लगभग 800 ग्राहकों और ईस्ट हनोवर, फोर्ड, (अमेरिका), एलमीरा, वेस्ट हिल (कनाडा), अल्टामिरा (मेक्सिको), मैनहेम (जर्मनी), लैटिना (इटली), काओशिउंग (ताइवान) और नैनटॉन्ग, क्विंगडाओ (चीन) में उत्पादन केंद्रों के साथ वैश्विक रूप से स्थित है। इसकी अमेरिका के गीज़मार, लुईसियाना (रूबीकॉन लैंक्सेस एवं  हंट्समैन  के  साथ  संयुक्त  उपक्रम) में उत्पादन  सुविधा भी  है। कंपनी की व्यापार इकाई में नौगाटक (यूएसए) और वेस्ट हिल (कनाडा), मैनहेम (जर्मनी), और शंघाई (चीन) में एपीएसी एप्लीकेशन डेवलपमेंट सेंटर(एएडीसी) में स्थित 5 वैश्विक तकनीकी क्षमता केंद्र हैं। इसके 3 क्षेत्रीय बिक्री केंद्र भी हैं जो अमेरिका, यूरोप और एपीएसी क्षेत्र में स्थित हैं। बीयू लैब सभी लुब्रिकेंट्स एप्लिकेशंस (स्नेहक अनुप्रयोगों) के लिए एक व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो प्रदान करता है। यह मुख्य रूप से 3 सेगमेंट पर केंद्रित है, जिसमें परिवहन एडिटिव्स, औद्योगिक एडिटिव्स और सिंथेटिक बेसस्टॉक व तरल पदार्थ शामिल है। यह कारोबारी इकाई मोटर वाहन, समुद्री, नई मोबिलिटी, विमानन, बिजली उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण, धातु कार्य और सामान्य औद्योगिक जैसे आकर्षक वैश्विक एंड एप्लिकेशन उद्योगों की जरूरतों को पूरा करती है।

MP NEWS24-दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में स्नेह की सह-संस्थापक स्वर्गीय लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन की 39 वीं जन्म जयंती पर स्नेह में निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया द्य

स्नेह संस्थापक लायन पंकज मारू ने बताया कि पीड़ित मानवता के लिए लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन के सेवा कार्यों निरंतर रखते हुए उनकी 39 वीं जन्म जयंती के अवसर पर दो दिवसीय निःशुल्क परीक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह पूर्वक लायन डिस्ट्रिक्ट 3233जी2 झोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अजय गरवाल, कृष्णकान्त गुप्ता अध्यक्ष लायन क्लब नागदा ग्रेटर, वरिष्ठ सदस्य निरंजन खण्डेलवाल, सतीश बजाज, राजेश इंद्र के आतिथ्य में माँ शारदा एवं स्व. लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्व्लन कर किया। इस अवसर पर स्नेह के वोकेशनल ग्रुप के डिम्पल हनोतिया, सोनु मारु, श्रुति निषाद, पायल निम्बोला एवं छात्र कृष्णा राठौर ने प्रार्थना गीत की प्रस्तुती दी द्य अतिथियों का स्वागत परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर, विशेष शिक्षक रमेश सिलावट, गुडिया शर्मा ने किया स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड़ ने किया।
दो दिवसीय शिविर में आज भी हो निःशुल्क परीक्षण इन समस्याओं होगी जाँच
शिविर में फिजियोथेरेपी एवं ऑक्युपेशनल थेरेपी विशेषज्ञ द्वारा लकवा, घुटनों में दर्द, कमर दर्द, स्पाइनल कार्ड इन्ज्युरी, स्लिप डिस्क, मांस पेशियों का दर्द, नसों का दर्द, अकडन, चलने फिरने में परेशानी, लिखने पढ़ने व बोलने सम्बंधित समस्याओं, आपरेशन के बाद आर्थाे मेनेजमेंट, फ्रेक्चर के बाद मसल्स एवं ज्वाइंट मूवमेंट, कोरोना के बाद की समस्याओं, मस्क्युलर डिस्ट्रोफी, सीपी, दिव्यांगता आदि की जाँच की जाएगी। परिक्षण शिविर में आज भी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक हितग्राही निःशुल्क पंजीयन कर शिविर का लाभ ले सकते है इस हेतु हितग्राही को अपनी सभी मेडिकल रिपोर्ट साथ में लाना होगी।
निःशुल्क परीक्षण शिविर कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
थेरपी परीक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर सुरेन्द्रसिंह चौहान, निर्मल जैन, मनोहरलाल शर्मा, राकेश डाबी, प्रमोद कोठारी, डॉ. प्रदीप शर्मा, स्नेह के सुनील गौतम, मनीष जोनवाल, चन्दनसिंह, गौरव नागर, लोकेश चौहान, प्रिया राठौर, दीपिका भावसार, पूजा खेरवाल, दिनेश दस्लानिया, हेमंत तलाज, शाहनवाज, प्रमोदधर दुबे, हिरोन डे, आशा नामदेव उपस्थित थे। आभार स्नेह की रंजीता तंवर ने माना।

MP NEWS24-मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2020 की खरीफ एवं रबी फसल की बीमा क्लेम की राशि किसानों के खातों में भेजे जाने के बाद बुधवार को जिला सहकारी बैंक परिसर में किसानों की लम्बी कतारें देखने को मिली। कृषकों को जैसे ही फसल बीमा राशि बैंक में जमा होने के मैसेज प्राप्त हो रहे हैं वह बैंक पहुॅंच कर राशि प्राप्त करना चाह रहे हैं, जिसके चलते लम्बी कतारें भी बैंकों में लग रही है।

क्या है मामला
बुधवार को महिदपुर मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक परिसर में किसानों की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली। क्षेत्र के कृषक शासन द्वारा वर्ष 2020 की खरीफ एवं रबी की फसल की बीमा क्लेम की राशि जो सीधे बैंक खातों में भेजी गई है को प्राप्त करने हेतु बैंक पहुॅंच रहे है। ऐसे में बैंक परिसर में किसानों की भारी भीड देखने को मिल रही है। किसान इतनी अधिक तादात में बैंक में पहुंच रहे हैं कि उनकी लम्बी-लम्बी लाईन बैंक के बाहर तक देखी जा सकती है।
इनका कहना है
मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 खरीफ एवं रबी की बीमा क्लेम की राशि बैंक खातों में सीधे जमा की गई है। अब तक 13-14 करोड रूपये की राशि किसानों के खातों में जमा हो चुकी है। जिन कृषकों को मैसेज प्र्राप्त हो रहे हैं वह राशि बैंक से निकालने हेतु कृषक शाखा कार्यालय पहुॅंच रहे हैं।
बीके शर्मा, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक, नागदा

MP NEWS24-शहर में शारीरिक जांच के लिए पहली बार प्रदेश की प्रथम आधुनिक आधुनिक तकनीकी के आधार पर पल्स हेल्थ केयर मशीन का शुभारंभ जवाहर मार्ग मोहन श्री ट्रेड सेंटर में समाजसेवी राजेंद्र कांठेड़ ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व आर्य समाज के वेदाचार्य मुकेश आचार्य उज्जैन ने वेद मंत्रों द्वारा यज्ञोपवित पूजन हवन करवाया, जिसमें संचालक लाजवंती महेश पांचाल, शांतिदेवी पंचाल, गायत्री, पायल परिहार ने आहुति दी। शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ कवि वेदाचार्य लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, पांचाल समाज के अध्यक्ष दिनेश पांचाल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश मंडोरा, दिलीप पांचाल, गेम्स टीचर एचएस बर्मी, विनोद पांचाल, जमुना पंचाल, धर्मचंद, नंदकिशोर पांचाल आदि मौजुद थे।

संचालक महेश पांचाल ने बताया कि पल्स एक्टिव पर नागरिकों की 16 प्रकार की जांच एक ही जगह मात्र 5 मिनट में की जा सकेगी तथा रिर्पोट भी प्राप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सीएल वर्मा द्वारा किया गया। आभार सेंटर के संरक्षक भंवरलाल पांचाल ने माना।

MP NEWS24-प्रदेश में सिविल हॉस्पिटल द्वारा संचालित डायलीसीस केन्द्रों के माध्यम से की जाने वाली डायलीसीस में सबसे अधिक डायलीसीसी किए जाने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बुधवार को भाजपा नेताओं द्वारा मशीन ऑप्रेटर का स्वागत किया।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सिविल हॉस्पिटल द्वारा संचालित डायलिसिस केन्द्रों के माध्यम स्पर्धा में नागदा को प्रथम स्थान मिला है। इसी को लेकर हॉस्पिटल के डायलेसिस मसीन ऑपरेटर श्रीराम बोड़ाना का स्वागत सत्कार कर नागरिक अभिनंदन किया। बागरी समाज के श्री बोडाना (जावरा, गांव लालाखेड़ा) के हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में डायलिसिस में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज नागदा सिविल हॉस्पिटल में बागरी समाज के युवाओं के साथ पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल भेंट कर स्वागत सम्मान किया।  स्वागत सम्मान के अवसर पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, महामंत्री ओपी गेहलोत, साहिल शर्मा, हरीश अग्रवाल, बंटू बोडाना, मुकेश भीलवाड़ा (टकरावदा), मनोहर बोडाना, देवीलाल बोडाना (अजीमाबाद पारदी) सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाज के युवा उपस्थित थे।

MP NEWS24-केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उज्जैन-नागदा-जावरा मार्ग को फोरलेन बनाने व औद्योगिक रिंग रोड रेल्वे फाटक क्रं. 2 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने की मांग करते हुए घोषणा करने का अनुरोध विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने पत्र के माध्यम से किया है।

फोरलेन बनने से सुलभ आवागमन एवं आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढावा
श्री गुर्जर ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दिल्ली-मुम्बई को जोडने के लिए वर्तमान में सुपर कोरिडोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो उज्जैन-नागदा-जावरा स्टेट हाईवे के (भुतेडा जावरा) में मिलता है, वर्तमान में यह स्टेट हाईवे टु लेन है जिसपर अत्याधिक ट्रैफिक रहता है यह रोड गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर शहरों को जोडता है इनके मध्य सिर्फ यह 90 किमी मार्ग ही टु लेन है बाकी का मार्ग फोर लेन है अत्याधिक यातायात के कारण एक्सीडेंट होते रहते है। दिल्ली - मुम्बई सुपर कोरिडोर से कनेक्ट होने पर उक्त रोड पर ट्रैफिक दुगना हो जाएगा जिससे यातायात में बाधा आएगी तथा एक्सीडेन्ट की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में उज्जैन-नागदा-जावरा मार्ग को फोरलेन निर्माण की घोषणा किए जाने की अत्यंत आवश्यकता है।
रिंग रोड पर ब्रिज बनाने की मांग भी की
इसी प्रकार केन्द्रीय सडक निधि से ग्रेसिम उद्योग, केमिकल उद्योग, लैंक्सेस उद्योग, गुलब्रॉण्डसन, मण्डेलिया केमिकल आदि औद्योगिक क्षैत्र बिरलाग्राम से उज्जैन-जावरा मार्ग को जोडने वाली औद्योगिक रिंग रोड पर रेल्वे फाटक नं. 2 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने की स्वीकृति की घोषणा करने की मांग की है।

MP NEWS24-दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में स्नेह की को-फाउंडर स्वर्गीय लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन की 39वीं जन्म जयंती पर दो दिवसीय निःशुल्क परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

स्नेह संस्थापक लायन पंकज मारू ने बताया कि लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन विगत एक दशक से दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु संस्था स्नेह की को-फाउंडर के रूप में सेवा कार्य कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का सराहनीय कार्य किया। वर्ष 2019 में 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर संस्था स्नेह को देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से महामहिम उप राष्ट्रपति के करकमलों से सम्मानित किये जाने में लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन द्वारा किये गए कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पीड़ित मानवता के लिए लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन के सेवा कार्यों निरंतर जारी रखने हेतु उनकी 39 उत्कृष्ट कार्यों की स्मृति में लायंस क्लब नागदा ग्रेटर एवं स्नेह द्वारा उनकी 39वीं जन्म जयंती पर दो दिवसीय निःशुल्क परिक्षण शिविर का आयोजन 24-25 फरवरी गुरूवार एवं शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से संस्था स्नेह के श्रीराम कॉलोनी स्थित सूरज स्नेह भवन नागदा में किया जा रहा है।
इन समस्याओं की विशेषज्ञ करेंगे जाँच
शिविर में स्नेह के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर द्वारा लकवा, घुटनों में दर्द, कमर दर्द, स्पाइनल कार्ड इन्ज्युरी, स्लिप डिस्क, मांस पेशियों का दर्द, नसों का दर्द, अकडन, चलने फिरने में परेशानी, लिखने पढ़ने व बोलने सम्बंधित समस्याओं, आपरेशन के बाद आर्थाे मेनेजमेंट, फ्रेक्चर के बाद मसल्स एवं ज्वाइंट मूवमेंट, कोरोना के बाद की समस्याओं, मस्क्युलर डिस्ट्रोफी, सीपी, दिव्यांगता आदि की जाँच की जाएगी।
शिविर में शामिल होने के लिए ऐसे करें पंजीयन
गुरूवार एवं शुक्रवार को स्नेह में होने वाले दो दिवसीय निःशुल्क परिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए हितग्राही को स्नेह के मोबाईल नम्बर 9981582726 पर कॉल कर पंजीयन करना होगा साथ ही हितग्राही को अपनी सभी मेडिकल रिपोर्ट साथ में लाना होगी।
इन्होने की शिविर को सफल बनाने की अपील
शिविर को सफल बनाने की अपील स्नेह के विनयराज शर्मा, गोविन्द मोहता, पंकज पावेचा, रवि कांठेड, सुरेन्द्र सिंह चौहान, विजय पोरवाल, स्नेह उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़, विप्लव चौहान, कृष्णाकांत गुप्ता, सतीश बजाज, झमक राठी, राजेश मोहता, अजय गरवाल, मनोहरलाल शर्मा, राकेश डाबी, बाबुलाल प्रजापत, मनीष जोनवाल, सुनील गौतम, रंजीता तंवर, मनीष जोनवाल, चन्दन सिंह, गौरव नागर, लोकेश चौहान, प्रिया राठौर, दीपिका भावसार, गुडिया शर्मा, पूजा खेरवाल, दिनेश दस्लानिया, मनीष बामनिया, हेमंत तलाज, शाहनवाज, प्रमोदधर दुबे, हिरोन डे, आशा नामदेव ने की।

MP NEWS24- ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ग्रेसिम) ने हाल ही में दो स्वर्ण पुरस्कार अपने नाम किये। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के दिल्ली में आयोजित इस भव्य पुरस्कार समारोह में आईसीएआई की रिसर्च कमेटी तथा सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड (एसआरएसबी) के अंतर्गत यह दोनों पुरस्कार ग्रेसिम को प्राप्त हुए। ग्रेसिम ने  इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग (मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर) के लिए आईसीएआई सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग अवॉर्ड 2020-21 में प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार एवं आईसीएआई अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग- मेन्युफेक्चरिंग एन्ड ट्रेडिंग सेक्टर (3,000 करोड़ रूपये के बराबर या इससे अधिक के टर्नओवर के सन्दर्भ में) में भी स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त किया।

उद्योग के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि उद्योग को यह पुरस्कार डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, विज्ञान एवं तकनीक, राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग द्वारा ग्रेसिम को प्रदान किये गए है।
कम्पनी के इस प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण के बारे में बताते हुए, आशीष अदुकिया, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि हम आईसीएआई के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें यह सम्मान दिया। यह ग्रेसिम के लिए एक गौरव का क्षण है। यह एक सुखद संजोग भी है कि इन पुरस्कारों के साथ हम अपने निगमीकरण के 75 वर्षों का उत्सव मना रहे हैं और इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग श्रेणी में व्यक्तिगत स्तर पर एक पुरस्कार जीतने वाली पहली कम्पनी बन गए हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपने हितग्राहियों के लिए अपनी रिपोर्टिंग में सर्वांगीण और विस्तृत सोच को आगे बढ़ा सकें जो कि आज की दुनिया में प्रासंगिक है।
आईसीएआई सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग अवार्ड्स 2020-21 का उद्देश्य इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में व्यावसायिक उत्कृष्टता को सम्मान, पहचान देना और उनका उत्साहवर्धन करना है। साथ ही सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए 2030 के अजेंडे में एक परिवर्तनकारी योगदान के साथ आगे बढ़ रहे व्यवसायों के अभियानों को स्वीकृति देना भी इस अवॉर्ड के उद्देश्यों में शामिल है।
श्री व्यास ने बताया कि इस पुरस्कार की चयन प्रक्रिया एक 3-टियर प्रक्रिया से होकर गुजरती है जिसमें मानक पैमानों पर तकनीकी समीक्षकों द्वारा समीक्षा, शील्ड पैनल द्वारा चुनी गई सस्टेनबिलिटी रिपोर्ट्स की समीक्षा, बाहरी ज्यूरी द्वारा चयन, जिसमें नियामक मंडल, व्यवसायी, समाजसेवक, प्रोफेशनल्स और शिक्षाविद आदि जैसे विश्वभर के प्रतिनिधि शामिल हैं।
इस पुरस्कार समारोह के अंतर्गत 1958 में स्थापित आईसीएआई अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग की विरासत के साथ आगे बढ़ रहे सर्वाेत्तम प्रयासों व कार्यों पर प्रकाश डाला गया। आईसीएआई ने वित्तीय जानकारी को तैयार कर उन्हें प्रस्तुत करने की दिशा में किये जा रहे कंपनियों/संस्थाओं के अभियानों और प्रयासों को एक पहचान देने और पुरस्कृत करने के लिए एक प्रकिया एवं मंच को स्थापित किया है।
परवीन जैन, सीनियर प्रेसिडेंट, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस अवसर पर कहा कि ग्रेसिम की ईएसजी यात्रा पिछले कुछ वर्षों में बहुत परिवर्तनकारी रही है और हमने रिपोर्टिंग के स्तर पर कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है। हम अपने सभी हितग्राहियों के लाभ के लिए सर्वश्रेष्ठ ईएसजी डिस्क्लोजर हेतु प्रतिबद्ध हैं।

MP NEWS24-लैंक्सेस उद्योग में कार्यरत एक ठेका श्रमिक की आज  दोपहर को भोजन अवकाश पर घर जाते समय दुपहिया वाहन से गिरने से अचानक मौत हो गई। घटना के बाद ठेका श्रमिक को तत्काल इन्दुभाई पारिख अस्पताल ले जाया गया, जहॉ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में उद्योग से जुडी युनियन के पदाधिकारी एवं राजनेता भी पहुंच गए थे जिन्होंने लैंक्सेस प्रबंधन से चर्चा कर श्रमिक को हितलाभ दिलाऐ जाने की बात कही है।   आज

क्या है मामला          
मामले में परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंक्सेस उद्योग में ठेका श्रमिक के रूप में प्रहलाद पाराशर के ठेके में कार्यरत ठेका श्रमिक कैलाश पिता मांगीलाल सोलंकी आयु लगभग 50 वर्ष बुधवार की सुबह कार्य पर पहुॅचे थे। इसी दौरान भोजन अवकाश के समय लगभग दोपहर 12 बजे वह उद्योग परिसर से निकल कर जितेन्द्र जायसवाल के दुपहिया वाहन पर बैठ कर अपने निवास स्थल की तरफ जा रहे थे कि मेहतवास के करीब अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तथा वह दुपहिया वाहन से गिर गए, इसी दौरान उन्हें संभवतः गंभीर चोट आई तथा उनकी नाक से खून आदि बहने लगा। वाहन चालक श्री जायसवाल द्वारा अन्य लोगों की सहायता से श्रमिक को इन्दुभापाई पारिख मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल लेकर गए जहॉं चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद उद्योग में कार्यरत युनियन के पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस नेता रघुनाथसिंह बब्बू भी अस्पताल पहुॅच गए थे। सभी ने उद्योग प्रबंधन से चर्चा कर ठेका श्रमिक के परिजनों को हितलाभ देने की बात कही। दुर्घटना के संबंध में बिरलाग्राम पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर ठेका श्रमिक का अन्त्य परीक्षण करवाया गया तथा देर शाम को परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
नियमानुसार मिलना चाहिए हितलाभ
गौरतलब है कि नियमानुसार कर्तव्य स्थल से निकलने के 45 मिनिट तक किसी भी श्रमिक की दुर्घटना होने पर समझौता अनुसार उसे हितलाभ दिए जाते हैं। ऐसे में उद्योग प्रबंधन द्वारा समझौता अनुसार हितलाभ दिए जाने की बात कही है। मामले में उद्योग के अधिकारी ने बताया कि श्रमिक का रोड एक्सीडेंट हुआ है, अनुबंध के अनुसार श्रमिक के हितलाभ की कार्यवाही की जाएगी।

MP NEWS24-शासकीय कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत छात्राओं के लिए सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के तीसरे दिन आज कई गतिविधियां संपन्न हुई। मंगलवार के बौद्धिक सत्र में  वक्ता के रुप डॉ अर्चना करंदीकर एवं आदित्य बिरला हायर सेकेंडरी स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गांधी विशेष अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य से अवगत कराया और व्यक्तिगत विकास एवं देश के विकास के लिए राष्ट्रीय योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री गांधी ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन भी किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलका चौहान ने किया और आभार डॉ विवेक अग्रवाल ने माना। छात्राओं ने रैली निकालकर ग्राम भ्रमण किया और ग्राम वासियों को शिक्षा स्वच्छता एवं मताधिकार के प्रति नारे लगाकर जागरुक किया। परिसर की सफाई के लिए छात्राओं ने श्रमदान भी किया और सांस्कृतिक सत्र में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे पूर्णतरू छात्राओं द्वारा ही संचालित किया गया।

MP NEWS24- रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव पाल्यारोड मोहन श्री विद्या पीठ में मनाया गया। जिसमे मुख्य वक्ता पंकज देशमुख व मुख्य अतिथि मनीष सेन रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री देशमुख ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने बाल्यावस्था में ही हिन्दू पद पादशाही का स्वप्न देखना प्रारम्भ कर अल्प आयु में ही विदेशी आक्रमणकारियों पर विजय प्रकल्प चला दिया था।

कार्यक्रम संचालन अर्जुन बागड़ी ने किया व आभार आकाश विश्वकर्मा ने माना। कार्यक्रम में देवेंद्र सेन, रमेश बालाजी, संदीप काछवा, रोशन शुक्ला, मनीष प्रजापत, गोविंद गुर्जर, किशन शेखावत, अमन प्रजापत, आदित्य हाड़ा, अर्पित भाटी, अमन मरमट, मनीष प्रजापत, अरमान गोड़, कुशाल सिकरवाल, आर्यन हाड़ा, बलराम प्रजापति, दर्शन मीणा, ग्रंथ पोरवाल, गर्व चौहान तुषार मरमट, शुभांकर आदि उपस्थित रहे।

MP NEWS24-भारतीय जनता यूवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र जलवा के प्रथम नगर आगमन पर युवा मोर्चा कार्यकर्ता लखन गुर्जर के नेतृत्व में यूवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला मंत्री धर्मेश जी जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेशजी जाट उपस्थित थे।

इस मौके पर विक्रमसिंह शेखावत, गजेन्द्रसिंह राणावत, मेहरबानसिंह गुर्जर, पुष्पेन्द्रसिंह सोलंकी, अर्जुन गुर्जर, जीतू बना, श्याम बैरागी, लक्की गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, दिलीप गुर्जर, कमलेश भाट, सुरेश गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर, दरबारसिंह, भारतसिंह बैरागी, कैलाश जैन, विशाल पाटीदार, सुरेश पाटीदार, विक्रम गुर्जर, राकेश चौहान, जितेन्द्र चौहान, अर्जुन गुर्जर, विशालसिंह, नेपालसिंह, बनेसिंह, रमेश गोयल, दीपक राठौर, कमल सोनगरा, विकास चौरसिया, हुकुमसिंह बोडाना, दिलीप चौहान, सहित अनेक भाजयूमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MP NEWS24-भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा मंगलवार को किसानो को बिमा क्लेम राशी का पूर्ण रूप से भुगतान नहीं होने तथा कुछ राशी ही किसानो को प्राप्त होने के चलते परेशान किसानो की समस्या को हल करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार आशीष खरे को सौपा।

ज्ञापन में बताया गया कि किसानो की फसल का जो नुकसान हुआ है जिसका बीमा क्लेम राशि किसानो के खाते में आ रही है लेकिन उनके खातो में जो राशि डाली जा रही है वह एकमूश्त नहीं डालते हुए थोड़ी-थोड़ी डाली जा रही है तथा बिना किसी आकलन के राशि का भुगतान किया जा रहा है। जिससे किसान बैको के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो रहे। ज्ञापन में मांग की गई कि किसानो को बिमा राशी एकमुश्त मिले एव बैको मे किसान को कोई परेशानी ना हो इसके लिए कुछ समय के लिए अस्थाई कैश काउंटर लगवाए जाए।
इस अवसर पर छात्र नेता पंकज जाट, सामाजिक नेता कवि देवसिंह गुर्जर, नितिन पाटीदार, निलेश गुर्जर पटेल, लाखन सिंह राजपूत, शुभम शर्मा, धर्मेंद्र दायमा, मदन चौधरी आदि मौजूद थे।

MP NEWS24- ग्रेसिम उद्योग में कार्यरत ठेका श्रमिकों को कोविड-19 के बाद से कार्य पर नहीं रखे जाने तथा अन्य समस्याओं को लेकर ठेका श्रमिकों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को तहसीलदार आशीष खरे से मिला।

ठेका श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले रमेश गौतम ने बताया कि उद्योग से वर्ष 2014 से श्रमिकों की न्यायोचित मांगों को लेकर लडाई लडी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा कोरोना की आड में उद्योग में कार्यरत हजारों श्रमिकों को कार्य पर रखना बंद कर दिया था, जिसका मामला श्रम न्यायालय में भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुछ ठेकेदारों द्वारा न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन पर कुछ श्रमिकों से कार्य करवाया जा रहा है, उक्त श्रमिक मजबूरी में कार्य करने के लिए मजबूर हैं वहीं हजारों श्रमिक आज भी बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि वर्ततान में ठेका श्रमिकों को कार्य पर नहीं रखे जाने से उनके परिवार के समक्ष जीवन-यापन का गंभीर संकट उत्पन्न हो चुका है साथ ही बच्चों की पढाई आदि भी काफी प्रभावित हुई है। गौतम ने क्षेत्र के सांसद एवं विधायक से भी आग्रह किया है कि वह श्रमिकों के हित में प्रबंधन से चर्चा कर उन्हें पूर्व की तरह कार्य पर रखे जाने हेतु बाध्य करें। इस अवसर पर श्री गौतम के अलावा बडी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
इनका कहना है
उद्योग में कार्यरत कुछ श्रमिक समस्याओं को लेकर मिले हैं। उनकी समस्याओं के हल हेतु एक दल का गठन कर निराकरण करवाया जाऐगा।
आशीष खरे, तहसीलदार

MP NEWS24-सुभाष मार्ग स्थित कंप्यूटर दुकान में बीती रात को शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आगजनी की घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। दुकान मालिक गोपाल गुर्जर वाडिया ने बताया कि बीती रात को शार्ट सर्किट के कारण उनकी दुकान में आग लग गई। जिससे 4 मॉनिटर, 4 सीपीयू, रंगीन प्रिंटर, कंप्यूटर केबल, फिंगरप्रिंट डिवाइस और दुकान में रखें करीब दस हजार रुपए की नकदी जलकर स्वाहा हो गई। प्रत्याशियों के अनुसार बीती रात को दुकान से निकलता दुकान से धुआं देख आग लगने का पता चला। जिसके बाद दुकान संचालक को इसकी सूचना दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मामले की सूचना मंडी पुलिस को दे दी गई है।

MP NEWS24- विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार दोपहर को भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र जलवा का नागदा आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जलवा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा बतौर कार्यकर्ता जो मुझे कार्य सौंपा जाएगा उसे पूरी निष्ठा के साथ करूंगा। भाजपा ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश मुखिया सजग हो चुके है।

सोमवार को खाचरौद, घिनौदा, उन्हेल पहुंचकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी। भाजपा इस प्रकार की रणनीति बना रही है कि हर बूथ से जीत हासिल की जा सके। इस मौके पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला युवा मोर्चा का काफिला सोमवार दोपहर 2 बजे नागदा में प्रवेश हुआ। जो बाय-पास मार्ग होता हुआ पुराने बस स्टैंड, जवाहर मार्ग होता हुआ एमजी रोड स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचा। जहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधन हुआ।

MP NEWS24-शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में शनिवार को वार्षिक गतिविधियों के अन्तर्गत मेंहदी, रागोली, पुष्प सज्जा, सलाद सज्जा, केश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कालेज के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर एक से बढकर एक अपनी कला का प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम रांगोली प्रतियोगिता में रंगों के माध्यम से देश भक्ति, सेना द्वारा देश की रक्षा, प्राकृतिक दृश्य, कोरोना से बचाव, बेटी बचाव एवं भक्ति से ओतप्रोत आकृतियों का चि़ंत्रण किया। जिसमें प्रथम स्थान छवि कॅवर, द्वितीय स्थान दिव्यानी कश्यप, राजनन्दनी डोडिया, तृतीय स्थान अनुश्का यादव, नन्दिनी व्यास रहे। द्वितीय कडी में पुष्प सज्जा प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रंगबिरंगे फुलो के द्वारा सजावट की जिसमें प्रथम हर्षिता जायसवाल व सोनू पाटीदार द्वितीय अनुश्का यादव व खुषी जोशी, तृतीय रूचिका पोरवाल व मोनिका प्रजापत रही, तृतीय कडी में सलाद सज्जा प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा फल एवं सब्जियों के द्वारा सजावट की जिसमें प्रथम प्रिति यादव द्वितीय शितल प्रजापत, तृतीय तुलसी कलेट व मोन्टी मेहंदीरता रहे। इसी तरह केश सज्जा में छात्राओं द्वारा केश की सजावट की जिसमें प्रथम स्थान अनुष्का यादव, द्वितीय स्थान सपना पॉचाल, तृतीय स्थान शिल्पा अलाडिया ने प्राप्त किया। सबसे कडा मुकाबला मेंहदी प्रतियोगिता में हुआ जिसमें विजेता प्रथम रिजवा खान द्वितीय टिना सोनी व पायल माली तृतीय लक्ष्मी जोषी व खशी जोशी रही। कार्यक्रम में प्रेस क्लब सचिव दिपक चौहान, हरिश पॉचाल एवं प्रदीप व्यास उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक कुमार शर्मा एवं संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता सहित कालेज स्टाफ उपस्थित रहे निर्णायक की भूमिका सतीष गंगवाल एमए फाईन आर्ट द्वारा निभाई गई।

MP NEWS24-शिवसेना नागदा इकाई द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती इंगोरिया रोड स्थित खड़े हनुमान मंदिर पर मनाई गई। कार्यक्रम में उज्जैन जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय चावला ने कहा कि वीर शिवाजी ने अखंड भारत वर्ष के लिए बहुत ही कम उम्र में स्वराज के लिए मुगलों से कई लड़ाइयां लड़ी और संपूर्ण देश में भगवा झंडा लहराया। हमारा देश वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का हमेशा ऋणी रहेगा। शिवाजी की जयंती पर शिवसेना नागदा द्वारा खड़े हनुमान जी मंदिर पर आरती का आयोजन किया गया तथा वीर शिवाजी के शौर्य को याद किया गया।

इस अवसर पर उज्जैन जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय चावला, जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार भाट, युवा सेना जिला महामंत्री ध्रुव रघुवंशी, तहसील अध्यक्ष इंदर सिंह आंजना, तहसील प्रवक्ता राम किशोर जी शर्मा, कोषा अध्यक्ष सुरेश जी शर्मा ,मीडिया प्रभारी मोहन पांडे ,सुरेश जैन, लखन, मुन्ना परिहार, राहुल, विजय, प्रहलाद गोयल, सुमित ,आकाश, चिंतक, दीपक, कमल, लखन नागु सिंह आंजना, भरत सिंह आंजना, जयपाल आंजना, ईश्वर चौधरी, ओमप्रकाश, राहुल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

MP NEWS24-कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत ने वार्ड क्रमांक 3 में स्थित श्री विकट हनुमान व्यायाम शाला में नो लाख चालीस हजार की राशि से निर्मित होने वाले भवन का रविवार को भूमि पूजन किया। डॉ. गेहलोत जब केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री थे जब उन्होंने राज्यसभा सांसद रहते हुए अपनी सांसद निधि से नो लाख चालीस हजार की राशि व्यायाम शाला में निर्माण हेतु दी थी।

भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ वर्षों पहले भी डॉ. गेहलोत ने राज्यसभा सांसद रहते हुए अपनी सांसद निधि से नो लाख की राशि से विकट हनुमान व्यामशाला में एक भवन का निर्माण करवाया था, जिसके कारण वहां पर पहलवानी करने वाले पहलवानों को टपकती छत से राहत मिली थी। रविवार को हुए इस भूमि पूजन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने डॉ. गेहलोत सहित मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का माला पहनाकर कर स्वागत किया। डॉ. गेहलोत ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित भी किया। डॉ. गेहलोत के पहले पूर्व विधायक दिलीप शेखावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने मंच पर मौजूद डॉ गेहलोत, पूर्व विधायक शेखावत, प्रदेश भाजपा नेता तेजबहादुरसिंह चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय, गोपाल यादव, जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल का स्वागत किया।
श्री विकट हनुमान व्यायाम शाला की और से मोतीलाल प्रजापत ने डॉ. गेहलोत को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर व्यायाम शाला संचालक विक्रम गुरू, पूर्ण मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, पूर्व जिला मंत्री अशोक मावर, विजय पोरवाल, दिनेश अग्रवाल, पूनमचन्द गेहलोत, जया पांडे, आशीष वोरा, सुरेश प्रजापत मुकेश प्रजापत, बाबूलाल प्रजापत, अंकुर साहनी, पूरन पोरवाल, रामचंद्र सिसोदिया, महेश प्रजापत, महेश गवरी, प्रकाश प्रजापत, राहुल प्रजापत, दिपक जटिया, चुन्नीलाल प्रजापत, बाबूलाल डाबी, नीलेश प्रजापत, शैलेश चौहान, हरिकिशन लोहरवाल, संतोष जटिया, देवीलाल डाबी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री ओपी गेहलोत ने किया व आभार मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने माना।

MP NEWS24-शनिवार को प्रधानमंत्री, प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व अतिथियों द्वारा इंदौर के गोबर धन प्लांट का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आनंद घर प्रांगण श्रीराम कालोनी में आयोजित किया गया था। जिसमे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, सीएम अतुल, पंकज मारू, पूर्व पार्षद राधेश्याम मकवाना, अतिथि गणों की उपस्थिति में किया गया। मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट द्वारा सफाई को लेकर वार्ड के मेट, व उपस्थित सफाई मित्रो से नागदा को नबर 1 बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश पंचोली, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे, राकेश पंवार, अशोक परमार, भूपेंद्र शेखावत, संदीप चौहान सहित नपा के मेट व नागरिक उपस्थित थे।


स्वच्छता रांगोली, ड्रॉइंग, वेस्ट से बेस्ट  प्रतियोगिता आयोजित की गई
नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर के विद्यालय के छात्र छात्राओं की सहभागिता बढ़ाने व स्वच्छता के प्रति  जागरूक करने के उद्देश्य से आज फातिमा कान्वेंट स्कूल में स्वच्छता की रांगोली, स्वच्छता की ड्राइंग, वेस्ट से बेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 65 से 70 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसका निरीक्षण स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश पंचोली, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुश्री चित्रा जैन, सिस्टर रोज, सिस्टर दिव्या, शिक्षक नवदीप कोर, संदीप चौहान आदि ने प्रतियोगिता का निरीक्षण कर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी श्री पंचोली ने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता को लेकर 3 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें बड़े उत्साह देखने को मिला वेस्ट से बेस्ट में बच्चों द्वारा अच्छी चीजें बनाई है। उन्होंने अपील कि की स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर के एक नागरिक की सहभागिता हो स्वच्छता के प्रति सभी की जिम्मेदारी है सभी को स्वच्छता के इस महाअभियान में भाग लेना चाइये। इस दौरान स्वच्छता जागरूक टीम के लक्की सेन, रोहित आदि उपस्थित थें।

MP NEWS24-आदित्य बिरला उद्योग समुह की कंपनी ग्रेसिम ने अपने मजबूत प्रदर्शन की गति के साथ निरंतरता को बनाऐ रखा है। विभिन्न विस्तार प्रोजेक्ट्स की सफलतापूर्वक शुरुआत के साथ ही विलायत ब्राउनफील्ड का 220 केटीपीए क्षमता का वीएसएफ प्रोजेक्ट 2 चरणों में शुरू, इसमें 110 केटीपीए नवम्बर 21 में और बचा हुआ 110 केटीपीए फरवरी 22 में प्रारम्भ हो जाऐगा। 2040 तक सम्पूर्ण वीएसएफ व्यवसाय में कुल कॉर्बन उत्सर्जन शून्य करने की ओर उद्योग अग्रसर हो चला है। कंसोलिडेटेड राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़कर 24, 402 करोड़ तथा कंसोलिडेटेड पीएटी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़कर 1,746 करोड़ पर पहुंचा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड राजस्व 16 प्रतिशत बढ़कर रूपये 24,402 करोड़ पर पहुंचा, ईबीआइटीडीए रूपये 4,107 करोड़ पर रहा और पीएटी 26 प्रतिशत बढ़कर रूपये 1,746 करोड़ पर पहुंचा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में  वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही पर स्टैंडअलोन राजस्व 56 प्रतिशत की ऊँची छलांग मारकर रूपये 5,785 करोड़ पर पहुंचा, ईबीआइटीडीए 36 प्रतिशत बढ़कर रूपये 963 करोड़ रूपये पर पहुंचा और पीएटी 46 प्रतिशत बढ़कर बंद किये गये संचालनों (फ़र्टिलाइज़र व्यवसाय) से प्राप्त राजस्व तथा ईबीआइटीडीए वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के लिए क्रमशः रूपये 974 करोड़ तथा रूपये 53 करोड़ रहा (वित्तीय वर्ष 21 की तीसरी तिमाहीरू रूपये 598 करोड़ तथा रूपये 57 करोड़) हो चुका है।

विस्कोज़ बिजनेस
नागदा स्थित युनिट के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि यूएस और यूरोप में टैक्सटाइल उत्पादों में वैश्विक मांग में वृद्धि होने से वीएसएफ के लिए सकारात्मक मांग का माहौल बना. वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में थोड़ी सी मंदी के बाद जनवरी 22 में चीनी फाइबर और यार्न मैन्युफेक्चरर ऑपरेटिंग रेट्स (ओआर) में तेज वृद्धि दर्ज की. जनवरी 22 में वीएसएफ के लिए ओआर सुधरकर 12 महीनों के ऊँचे आंकड़े 83 प्रतिशत पर पहुंचा और यार्न के लिए भी ओआर सुधरकर 55 प्रतिशत पर आया. वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में वीएसएफ के दाम पिछली तिमाही की तुलना में औसतन ऊँचे रहे. हालाँकि दिसंबर 21 के अंत तक कोविड-19 के कारण वसूली ने नीचे की और जाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के दौरान विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा लगाई गई रोक के बावजूद, भारत में टैक्सटाइल उत्पादों के लिए मजबूत मांग ने वीएसएफ के संचालन को मजबूती दी। वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के लिए वीएसएफ की बिक्री मात्रा विलायत में ब्राउनफील्ड विस्तार (300 टीपीडी) के शुरू होने से और आगे बढ़ी. कुल मिश्रित बिक्री में वैल्यू एडेड उत्पादों का हिस्सा बढ़कर 29 प्रतिशत पर पहुंचा। लागत के दबाव के बावजूद वीएफवाय व्यवसाय ने वसूली में सुधार और मजबूत मांग के चलते क्रमबद्धता के आधार पर सशक्त संचालन और वित्त संबंधी प्रदर्शन दर्ज किया।
वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में, लगातार चौथी तिमाही के लिए अंतर्राष्ट्रीय कास्टिक सोडा के दामों ने ऊँची बढ़त जारी रखी है. घरेलू कास्टिक सोडा के दामों ने भी कास्टिक के दाम के मामले में अंतर्राष्ट्रीय चलन को प्रतिबिम्बित किया है, घरेलू मांग की स्थितियों ने भी दाम को बढ़ाने में सहयोग किया। वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में कास्टिक सोडा कैपेसिटी यूटिलाइजेशन (क्षमता का उपयोग) क्रमवार 7 प्रतिशत बढ़ते हुए 93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. क्लोर अल्कली व्यवसाय सम्पूर्ण पावर मिक्स में ग्रीन पावर की हिस्सेदारी बढ़ाने के रास्ते पर है और यह 3.4 प्रतिशत (वितीय वर्ष 22 के नौवें महीने) से 10 प्रतिशत (वित्तीय वर्ष 23) की ओर बढ़ रहा है. यह आगे सस्टेनबिलिटी के प्रदर्शन को बढ़ाने के साथ ही दामों में प्रतियोगितात्मकता की ओर भी कदम बढ़ाएगा।
सस्टेनबिलिटी-निरंतरता
कम्पनी के वीएसएफ व्यवसाय ने वर्ष 2040 तक अपने सभी संचालनों में नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन पर  पहुंचने का लक्ष्य रखा है. कम्पनी ने पहली बार 2021 में सीडीपी (कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट) में प्रतिभागिता की थी और मैनेजमेंट बैंड स्कोर-बी हासिल किया। खरच की वीएसएफ यूनिट एनवायरमेंट मैनेजमेंट में उत्कृष्टता के लिए सीआईआई-आईटीसी सस्टेनबिलिटी अवार्ड 2021 प्रदान किया गया.  ग्रेसिम ने इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) से श्इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंगष् के लिए गोल्ड शील्ड अवार्ड तथा ष्एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंगष् पुरस्कार भी प्राप्त किया।

MP NEWS24-नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर नगर के खिलाड़ियों का स्वागत सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन द्वारा उनके निवास पर पुष्पमाला पहना कर स्वल्पाहार कराया गया। इस दौरान जैन ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर कहा कि आप इस प्रकार ही खेले और आगे बढ़े और नगर का नाम रोशन करे और जहाँ आवश्यकता हो बताए सांसद अनिल फिरोजिया के नेतृत्व में आपकीं हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पुष्पेंद्र सोलंकी, हरिओम राजावत, मुकेश चौधरी, अनिल सोनी, जितेंद्र सेंगर आदि मौजूद रहे। ज्ञात रहे मि नगर के कुलदीपसिंह व विकाससिंह ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम व दृतिय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में नगर के जशनप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में हंशा शेखावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व महिला कब्बडी प्रतियोगिता में नगर की महिला कब्बडी टीम उपविजेता रही।

MP NEWS24-श्री भूतेश्वर महादेव मंडली बादीपुरा के द्वारा पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के फायनल में झलारिया टीम प्रथम स्थान पर रही और नागदा स्पोर्ट्स की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर बड़नगर एवं चतुर्थ स्थान पर मसवाडिया की टीम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिव दुर्गा विकास समिति दुर्गापुरा संरक्षक कौशल्या देवी रघुनाथसिंह बब्बू सरकार एवं विशेष अतिथि के रूप में राजेश धाकड़ एवं हेमलता तोमर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं चारों विजेता टीम को उचित पुरस्कार अतिथियों के द्वारा प्रदान किये गये। प्रथम विजेता टीम को 7551 रूपये का नगद पुरस्कार संरक्षक कौशल्या देवी के द्वारा दिया गया, वहीं भूतेश्वर महादेव मंडली के द्वारा 5551 रू. द्वितीय स्थान पर रही टीम को दिया गया। उक्त जानकारी नरेन्द्र रघुवंशी द्वारा दी गई।

MP NEWS24-ग्राम पिपलोदा सागोती माता पंचायत में संत शिरोमणि रविदास जयंती जन्म उत्सव मनाया गया। इस मौके सरपंच प्रतिनिधि बहादुर बोडाना, उपसरपंच मुकेश ठक्कर, सचिव रवि जैन पटवारी, शैलेंद्रसिंह चौहान, सुरेंद्रसिंह राणावत, रणछोड़ चौहान, ईश्वरसिंह डोडिया, अखिलेश पाठक, तेजपालसिंह डोडिया, मानसिंह चौधरी, रमेश चंद्र कपासिया, नागु लाल कपासिया, हरिराम कपासिया, राधेश्याम कपासिया, वीरम बोडाना, राजेश  बोडाना, जगदीश  बोडाना आदि उपस्थित थे। यह जानकारी  कमलनाथ विचार सद्भावना मंच जिला अध्यक्ष रामकिशोर भाटी ने दी।

MP NEWS24- दशहरा मैदान के हनुमान मंदिर में स्थित पुर्णेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णाेदर कार्य प्रारंभ हो गया। लगभग 100 वर्ष पुराने मंदिर कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका था इसके चलते मंदिर समिति द्वारा जीर्णाेधार का कार्य प्रारंभ किया गया। जनसहयोग से लगभग 15 लाख की लागत से 800 स्केवर फीट में मंदिर का निर्माण किया जाएगा। लगभग 21 फीट ऊंचा शिखर भी बनेगा। जीर्णाेदार कार्य का भूमिपूजन सोमवार को हुआ। इस मौके पर मंदिर समिति के अशोक शर्मा, नंदकिशोर मालपानी, विरेन्द्र जैन (बिंदु), प्रहलाद रघुवंशी, गोपाल मावर,  रविन्द्र रघुवंशी, मदन राठौर, भेरूलाल शर्मा, नारायण पांचाल, राजू पांचाल, ज्ञानेश्वर वत्स, उमेश जगताप, हितु शुक्ला, कैलाश राठौर आदि मौजूद थे। भूमिपूजन कार्य पंडित शांतिलाल जोशी द्वारा करवाया गया।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget