June 2021



Nagda(mpnews24)।  हेल्थ सर्विसेज उज्जैन डिविजन के डिप्टी डायरेक्टर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. संजीव कुमरावत ने कोरोना महामारी के बच्चों पर होने वाले प्रभाव को लेकर की जा रही शोध को साझा करते हुए राहत भरी खबर दी है।

डाॅ. कुमरावत ने बताया कि देश और दुनिया से आ रही जानकारियाॅं कोविड महामारी में राहत की खबर ला रही है यह न्युज मुंबई, अहमदाबाद और वाशिंगटन से आयी है। उन्होंने बताया कि मुम्बई में किए गए सीरो सर्वे मे यह निष्कर्ष निकला की 51 प्रतिशत बच्चों मे कोविड की एंटीबाडी पायी गयी। इसी प्रकार वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के एएलिबेडी ने बताया कि कोविड इंफेक्शन के बाद इम्युनिटी कई सालो तक या आजीवन रहने के प्रमाण मिले। ऐसे में बच्चों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने में इन शोधों का काफी असर पडने वाला है।

बच्चों की वैक्सीन के ट्रायल भी पुरे हुए
डाॅ. कुमरावत ने बताया कि इस प्रकार की जानकारी भी मिली है कि अहमदाबाद की जायडस केडिला के वैक्सीन के ट्रायल पूरे हुए हैं तथा मुंबई में एक अप्रेल से 15 जून के बीच बीएमसी ने नवजात से लेकर 18 वर्ष के बच्चों में सीरो सर्वे कराया, यह सर्वे सभी 24 वार्डो मे लगभग 2100 सेम्पल के द्वारा किया गया था। इस सर्वे मंे यह निष्कर्ष निकला कि मुंबई में नवजात से 18 साल तक के 51 प्रतिशत बच्चों मे कोविड की एंटीबाडी पायी गयी, यानि लगभग आधे बच्चे कोविड से संक्रमित हो चुके है और उनमे कोविड के विरुद्ध इम्युनिटी आ गयी है। हालांकि एडमिट मरीजों में बच्चों का प्रतिशत बहुत कम था, इससे सिद्ध होता है कि बच्चों मे कोविड माइल्ड लक्षण या बिना लक्षण के हुआ था। उन्होंने बताया कि यह 51 प्रतिशत बच्चे बिमारी के फैलने में बेरियर का काम करेगें तथा बिमारी को फैलने से रोकेगें।

जरूरत के समय शरीर अपने आप बना लेगा एंटीबाॅडी
डाॅ. कुमरावत ने बताया कि वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च मे बताया कि अभी तक यह माना जाता था कि कोविड इंफेक्शन के बाद एंटीबाडी (इम्युनिटी) 3 से 5 महीने तक ही रहती है परंतु रिसर्च से पता चला है कि इसके बाद बी-सेल और टी-सेल मेमोरी सेल बनाती है जिनको प्लाज्मा सेल भी कहते है.यह मेमोरी सेल लिम्फ नोड में 1 से 2 साल तक एवं बोनमेरो मे दस साल या आजीवन स्लीपिंग सेल के रुप मे रहती है। यानि सुसुप्त अवस्था मे रहती है और जब भी कोरोना वाइरस शरीर मे आता है यह एक्टिव हो कर एंटीबाडी बनाने लगती है। यानि इंफेक्शन के तीन महीने बाद एंटीबाडी कम होने लगती है तो कोई चिंता की बात नही है जरूरत के समय हमारा शरीर पर्याप्त एंटीबाडी बना सकता है।

आपात उपयोग के लिए तैयार वैक्सीन
डाॅ. कुमरावत ने बताया कि अहमदाबाद की जाइडस केडिला की वैक्सीन इमरजेंसी उपयोग के लिये तैयार है। संभवतः अगस्त में लगना शुरू हो जायेगी। यह वैक्सीन 12 से 18 साल के बच्चों में उपयोगी है। इस वैक्सीन की तीन डोज लगेगी। डाॅ. कुमरावत ने कहा कि इन तीनो खबर को एक साथ रखे तो राहत की खबर बनती है। मुंबई सीरो सर्वे के अनुसार बच्चों मे कोविड की एंटीबाडी बनने लगी है.वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के अनुसार इंफेक्शन के बाद इम्युनिटी कई सालो तक रहती है, यानि यह बच्चे लम्बे समय तक इम्युन रहेंगे और जायडस केडिला का वैक्सीन 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिये तैयार है यानि हम जल्दी ही बच्चों का टीकाकरण शुरु करने वाले है।

वायरस को फैलने का मौका नहीं देना है
डाॅ. कुमरावत ने बताया कि इनमे दो बाते चिंता का विषय है पहला यदि वायरस में हल्का सा म्युटेशन होता है तो इम्युन सिस्टम उसको पकड़ लेता है परंतु वाइरस में बड़ा म्युटेशन हुआ तो फिर इम्युन सिस्टम पकड़ नही पाता है। इसलिए वाइरस को म्युटेट होने का मौका मत दिजिये यानि मास्क लगाए, दुरी बनाए, भीड़भाड़ न करे, बहुत आवश्यक होने पर बाहर जाये और प्रारंभिक लक्षण में ही टेस्ट कराए। दुसरी बात मोटे तोर पर देश मे 12 से 18 साल के लगभग 13 या 14 करोड़ बच्चे है। इनके लिये लगभग 40 करोड़ डोज की आवश्यकता होगी। इतने डोज का उत्पादन करना अत्यंत आवश्यक है।



Nagda(mpnews24)।  वर्ष 2016-17 से इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कर दिए जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में आवासविहिन, कच्चे मकान व एक कमरे वाले हितग्राहीयों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान निर्माण हेतु एक लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लेकर 2022 तक सभी आवासविहिन हितग्राहीयों व कच्चे मकान वालों को पक्की छत बनाने की घोषणा प्रधानमंत्री व सरकार ने की थी। हितग्राहीयों का चयन वर्ष 2011 की जनगणना व सामाजिक एवं आर्थिक गणना के आधार पर माना गया था। जिसके कारण किसी ग्राम में 100 से अधिक आवास स्वीकृत किये गये व कई ग्राम में एक भी आवास अभी तक स्वीकृत नहीं हुए है।

ग्राम रतन्याखेडी के पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि ग्राम पंचायत ने कई बार जनपद व जिला पंचायत द्वारा आवासविहिन हितग्राहीयों की सूची पोर्टल पर अपलोड की है। लेकिन एक भी हितग्राही को वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक पांच साल में आवास निर्माण स्वीकृत नहीं हुई है।

श्री पंवार ने बताया कि ग्राम रतन्याखेडी, जलोदिया जागीर, खजुरिया, बनबनी, डाबरी सहित करीब बारह ग्राम के हितग्राही पांच वर्ष से आवास निर्माण की राह देख रहे हैं व हर बरसात के पूर्व पुनः खपरेल को ठीक कर या बरसादी लाकर वर्षा ऋतु को इस आशा के साथ निकाल रहे हैं कि बरसात बाद इस बार निश्चित उन्हें आवास योजना का लाभ मिल जावेगा। पंवार ने 2021-22 में अब तक वंचित ग्रामों को प्राथमिकता देने का आग्रह जिला पंचायत व विधायक से किया है।



Nagda(mpnews24)।  पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्रसिंह गुर्जर ठिकाना मोकडी के बड़े भाई के सपुत्र नरेंद्रसिंह गुर्जर उम्र 35 वर्ष का मंगलवार प्रातः अकस्मात निधन हो गया। गुर्जर परिवार में हुए इस वज्रपात पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रृद्धांजली दी। इस दौरान रामलाल मुकाती धारासिंह सुरेल, बाबू बागेडी नमित वनवट, अनिल भरावा, चम्पालाल चैधरी, नागेश्वर पाटीदार, गजेंद्रसिंह चैहान, विरम सोमचीड़ी, निज सचिव स्वरूप नारायण चतुर्वेदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।



Nagda(mpnews24)।  विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से कोरोना महामारी से जुझ रहे क्षेत्र के रहवासियों को महामारी की तिसरी लहर की दस्तक ने बैचेने कर दिया है। पहली लहर में महामारी का जहाॅं कम प्रभाव देखा गया था वहीं दुसरी लहर ने जिस प्रकार से मौत का तांडव किया है उससे हर कोई सहमा हुआ है। शहर में ही 500 के लगभग परिवारों ने इस महामारी के चलते अपनो को खो दिया तथा देश एवं प्रदेश में मौतों की संख्या लाखों में है। ऐसे में जिला मुख्यालय एवं समीपस्थ रतलाम शहर में तिसरी लहर के डेल्टा वैरियेंट के मामले सामने आने से भय एवं डर का माहौल एक बार फिर बनने लगा है। वहीं जानकारों का कहना है कि कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र साधन यदि कुछ है तो वह वैक्सीनेशन है।

समय से पूर्व आ रही है थर्ड वेव
कई जाने-माने चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव डेल्टा प्लस की आशंका 6 से 8 सप्ताह अर्थात सितम्बर-अक्टुबर माह में आने की जताई थी। लेकिन संक्रमण का वेरिएंट इतनी जल्द आ जाऐगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहंीं की थी। चुंकि वेरिएंट की एन्ट्री जल्द से हुई इसलिए सरकार को अनलाॅक करने से पहले विशेषज्ञों की रिसर्च पूर्ण होने के बाद आने वाली रिर्पोट का इंतजार करना चाहिए। जीविका से ज्यादा जीवन जरूरी है इसलिए हर संभव प्रयास जीवन को बचाने के होना चाहिए। सरकार को भी चिकित्सकों से विचार-विमर्श करना चाहिए चूंकि तिसरी लहर की आशंका अक्टूबर में आने की थी लेकिन अब वो जून में ही सर उठाने लगी है। सरकार व प्रशासन यदि अभी भी नहीं चेता तो तबाही का वह मंजर होगा जो अप्रैल, मई से ज्यादा भयावह होगा।

चिकित्सकों का मानना है कि डेलटा प्लस वेरिएंट इतना घातक है कि जिस व्यक्ति को इसका संक्रमण होगा उस मरीज की संक्रमण फैलाने की क्षमता 100 गुना ज्यादा होगी। वहीं डेल्टा प्लस वेरिएंट मात्र 5 दिनों में मरीज के लंग्स को पुरी तरह से खा जाता है या यूं कहें कि लंग्स को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता है।

समीपस्थ शहर रतलाम में फिर बिगड रहे हालात
कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। उज्जैन के बाद समीपस्थ रतलाम शहर में भी डेल्टा वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। रतलाम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित करीब 20 लोगों की रिर्पोट पाॅजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के डेल्टा संक्र्रमित पाऐ जाने के बाद अब पूरा महकमा हाई अलर्ट पर है। जिन लोगों की रिर्पोट पाॅजिटिव आई है वह सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। बताया जाता है कि विभाग द्वारा ऐसे लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिन्हें बुखार बार-बार आ रहा था।

कोरोना और ब्लैक फंगस से भी बडा खतरा
डेल्टा वायरस कोरोना और ब्लैक फंगस से भी अधिक खतरनाक है। यही कारण है कि रतलाम में जो लोग अब बार-बार बीमार हो रहे हैं उन लोगों पर स्वास्थ्य विभाग विशेष तौर पर नजर रखा रहा है। मेडिकल काॅलेज में वर्तमान में जो मरीज भर्ती हैं उनमें से भी कुछ डेल्टा के शिकार हैं, इसी कारण से वह डिस्चार्ज नहीं हो सके हैं। जिन लोगों की रिर्पोट पाॅजिटिव आई है, उन सभी का उपचार जारी है।

वैक्सीनेटेड होना रहेगा फायदेमंद
डेल्टा की चपेट में आए मरीजों में से कुछ का टीकाकरण हो चुका था। यही कारण है कि उनकी तबीयत इतनी नहीं बिगडी। मरीजों को बुखार उतरने के साथ पुनः चढ रहा है लेकिन वैक्सीनेटेड होने के कारण बहुत बहुत ज्यादा विपरित प्रभाव पडता नजर नहीं आ रहा है।



Nagda(mpnews24)।  स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि महावीर भवर में श्री जयघोशमुनीजी ने कहा कि जब मनुष्य दुनिया में आता है तब उसके सर्वप्रथम गुरू माता-पिता होते है। बच्चे को जो बचपन में संस्कार दिये जाते है वह उसके जीवन पर्यन्त काम में आते है। यहि भावना उसको सबके साथ सम्मान आदर इज्जत की शिक्षा प्रदान करता है। महासतिजी जयश्रीजी ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन के निर्माण में जाप एवं पुण्य दोनो को समझता हे और अपने दोनो भवों का सुधार कर लेता है।
धर्मसभा में प्रमुख रूप से प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, सुरेन्द्र पीतलिया, सुभाष छोरिया, नरेश ओरा, गंभीरमल पावेचा, नवीन तरवेचा, महेन्द्र बाफना आदि उपस्थित थे। संचालन राजेन्द्र कांठेड ने किया एवं आभार समाज के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला ने माना। धार्मिक प्रभावना का लाभ श्री अशोक जी लक्ष्मीनारायणजी राठौड़ ने लिया।



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने से पहले इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं तथा नागदा के सिविल अस्पताल को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए चयनित किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रारंभिक स्तर पर स्ट्रक्चर बनाने का काम भी प्रारंभ हो गया है। जिससे आने वाले दिनों में सिविल अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेगा। ऑक्सीजन प्लांट लगने से नागदा नगर सहित आसपास के गांवों के गंभीर मरीजों को भी नगर में ही उपचार मिल सकेगा और अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

आॅक्सीजन नहीं मिल पाने से मरीज एवं परिजन होते रहे थे परेशान
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण अधिकांश मरीजों को उज्जैन-रतलाम जाना पड़ा था। समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई थी। इसकी वजह यह थी कि सिविल अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर नहीं था और अन्य स्त्रोतों से ऑक्सीजन सिलेंडर यहां जुटाए गए थे। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया प्रधानमंत्री केयर फंड से सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का यह कार्य किया जा रहा है। आॅक्सीजन प्लांट लगाऐ जाने हेतु प्रोजेक्ट मैनेजर, बीएमओ और नगर पालिका परिषद् के सीएमओ सहित अन्य अधिकारी सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर चुके हैं। जिसके कारण स्थान का चयन कर प्लांट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। अस्पताल परिसर में इसके लिए गड्ढों की खुदाई भी हो चुकी है। अगर बारिश आड़े नहीं आई तो करीब एक महीने में प्लांट के सिविल वर्क सहित इंस्टॉलेशन का काम यहां पूरा हो जाएगा। यह ऑक्सीजन प्लांट कोरोना की तीसरी लहर में स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में कारगर साबित होगा। इंगोरिया रोड स्थित बीमा अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।

डीआरडीओ करेगा इंस्टाॅलेशनएनएचए बनाएगी स्ट्रक्चर
ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचए) कंपनी द्वारा स्ट्रक्चर बनाने का काम किया जा रहा है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार लगभग 15 से 20 दिनों के भीतर सिविल वर्क पूरा हो जाएगा। इसके बाद डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा प्लांट का इंस्टाॅलेशन का काम किया जाएगा।

200 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनिट मिल सकेगी
बीएमओ डॉ. सोलंकी ने बताया सिविल अस्पताल में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट से प्रति मिनट 200 लीटर ऑक्सीजन बन सकेगी। जिससे ऑक्सीजन के मामले में सिविल अस्पताल पूरी तरह आत्मनिर्भर बन जाएगा। जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल ही ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी और मरीजों को तुरंत ही इसका लाभ मिल सकेगा।



Nagda(mpnews24)।  शासकीय महाविद्यालयों की फाईनल कक्षाओं की होने वाली ओपन बुक परीक्षाओं के विक्रम युनिर्वसिटी द्वारा जारी प्रश्न पत्र एवं लिखने हेतू उत्तर पुस्तिकाओं एवं प्रवेश पत्र का निःशुल्क वितरण विधायक दिलीपसिंह जी गुर्जर के नागदा एवं खाचरौद कार्यालयों में किया जाएगा।

विद्यार्थीयों की सुविधा हेतु प्रदान करेंगे सहयोग
उक्त जानकारी देते हुए विधायक श्री गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल के कारण शासन द्वारा ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विद्यार्थी को किसी भी आॅनलाईन सेंटर पर जाकर प्रश्न पत्र एवं प्रवेश पत्र निकलवाकर बाजार से उत्तर पुस्तिका खरीदकर प्रश्न पत्र हल करना होता है तथा लगभग 5 दिन तक महाविद्यालय में जाकर जमा करना होता है। चुंकि प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को कम से कम 5 प्रश्न पत्र एवं उतने ही प्रवेश पत्र हर बार आॅनलाईन सेंटर पर जाकर निकलवाने पडते है जिससे विद्यार्थियों को धन एवं समय का काफी व्यय उठाना पडता है।

नागदा-खाचरौद के कार्यालयों पर उपलब्ध होगी सामग्री
श्री गुर्जर ने बताया कि विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए हमारे द्वारा विधायक कार्यालय नागदा एवं खाचरौद पर निःशुल्क आॅनलाईन सेंटर स्थापित किया गया है जिससे विद्यार्थी को उसके सभी प्रश्न पत्र, प्रवेश पत्र एवं लिखने हेतू उत्तर पुस्तिकाओं का निःशुल्क वितरण किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी।

श्री गुर्जर ने विद्यार्थियों एवं उनके अभीभावको से अनुरोध किया है कि सभी अपने प्रश्न पत्र, प्रवेश पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को प्राप्त करने के लिए नागदा में विधायक निवास 4, रामसहाय मार्ग एवं खाचरौद में विधायक कार्यालय, केनरा बैंक के उपर प्राप्त कर सकते है।

इन नम्बरों पर कर सकते हैं संपर्क
विद्यार्थी एवं उनके अभीभावकों को किसी प्रकार की जानकारी के लिए वह कार्यालयीन नम्बर नागदा के 07366-245776, 244316, खाचरौद के  07366-231001 पर सम्पर्क कर सकते है।



Nagda(mpnews24)।  सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज तराना स्थित समाज की धर्मशाला के अध्य्क्ष पद पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. कमल जोशी का मनोनयन हुआ। सोमवार को नागदा आगमन पर नगर के सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज के अखिल भारतीय महिला महासभा जिला अध्यक्ष निर्मला रावल द्वारा उनके निवास पर डॉ. जोशी का स्वागत किया गया। डॉ. जोशी भाजपा तराना मंडल के महामंत्री भी है। डॉ. विनोद रावल ने साफा बांधकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर चंद्रनारायण शर्मा, सतीश जोशी, लक्ष्मी जोशी, डॉ. रमेश रावल, निर्मला रावल, डॉ. विनोद रावल, सीमा पण्ड्या, सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण युवा संगठन अध्यक्ष निलेश मेहता व उपस्थितजन ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। जानकारी अ.भा.औदीच्य महासभा महिला जिला मीडिया प्रभारी वर्षा मेहता ने दी।



Nagda(mpnews24)।  बिरलाग्राम स्थित केमिकल उद्योग केमिकल डिविजन के दो बडे अधिकारियों पर ठेका श्रमिक से स्थायी नेचर का कार्य करवाऐ जाने तथा दुर्घटना में घायल होने के मामले में प्रकरण दर्ज हुआ है। घटना 26 मार्च की बताई गई है। जिन दो बडे अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज हुआ है उनमें उद्योग के यूनिट हेड एवं कारखाना अधिभोगी शामिल हैं। उद्योग के बडे अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज होने की चर्चा शहर में काफी जोरों से सुनाई दे रही है। प्रकरण दर्ज होने की पुष्टि उद्योग के सूत्रों ने भी की है।

क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार केमिकल डिवीजन में गत 26 मार्च को ठेका श्रमिक गोवर्घन पिता नानुराम कार्य के दौरान न्यु कास्टिक प्लांट में कार्य के दौरान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। श्रमिक एक प्लेटफार्म से सीट समेत तकरीबन 12 फीट उंचाई से नीचे गिरा था। उसके सिर में गंभीर चोट आने पर उसे बेहोशी की हालत में इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। औद्योगिक सूत्रों के अनुसार इस मजदूर से स्थायी नेचर का कार्य लिया जा रहा था। इस दुर्घटना में उद्योग प्रबंधक को औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने जांच के बाद प्रथम द्ष्टया दोषी माना है। प्रबंधन से सवाल-जवाब के बाद विभाग ने सीजेएम न्यायालय में प्रकरण दायर किया जोकि पंजीबद्ध हुआ है। यह प्रकरण कारखाना अधिभोगी ओपी रूगंटा एवं स्थानीय यूनिट हेड डॉ. प्रेम तिवारी के खिलाफ दर्ज हुआ।

प्रकरण दर्ज होने की पुष्टि
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि मजदूर गोर्वधन पिता नानूराम की दुर्घटना के प्रकरण में कारखाना अधिभोगी ओपी रूगटा एवं यूनिट हेड डॉ. प्रेम तिवारी के खिलाफ सीजेएम न्यायालय उज्जैन में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने इस प्रकरण में कुल चार धाराओं में प्रकरण लगाया है। जिसमें पमुख रूप से धारा 7 ए  है। जिसके तहत प्रबंधन की लापरवाही के कारण  किसी की जान पर संकट मंडराया है। साथ ही यह भी इश्यु बनाया गया कि मजदूर जब कार्य कर रहा था उसको हेलमेंट उपलब्ध नहीं कराया गया। जिस प्लेटफार्म की प्लेट पर मजदूर खड़ा था , उसके समेत वह नीचे गिरा। नतीजन प्लेट जर्जर हो चुकी थी।



Nagda(mpnews24)।  सेवा करना ईश्वरी वरदान माना गया है गौ माता सेवा, पशु पक्षियों की सेवा, निर्जीव आत्मा की सेवा, प्यासे को पानी-भूखे को भोजन, साधु संतों की सेवा अनेक सेवाएं की जा सकती हैं, आपका मन इस सेवा को करना चाहता। कुछ ऐसा ही सामाजिक कार्यकर्ता नारायणसिंह बेस गत 3 वर्ष से पक्षियों को अनाज डाल रहे हैं।


पूर्व पार्षद सीएल वर्मा को साथ लेकर गुरु पूर्णिमा एवं वट वृक्ष पूर्णिमा कबीर जयंती के शुभ अवसर पर प्रकाश नगर के नागरिकों को भी इस सेवा कार्य से जोड़ा जा रहा है। अभियान के तहत के तहत दो मुट्ठी दाना हर घर से दोनों पूर्णिमा को लिया गया, जिसमें चावल, गेहूं, ज्वार, बाजरा सिर्फ 2 मुट्ठी प्राप्त कर करीब 100 किलो अनाज एकत्रित किया गया जो प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे के बीच पक्षियों को डाला जा रहा है।
इस पुनीत अभियान में ओम प्रकाश सैनी, सुनील शर्मा, पूर्व पार्षद शांति देवी प्रजापत, नर्मदा शंकर जोशी, भरत लाडोती, रामलाल गुजराती, राजु राठौड आदि का सहयोग मिल रहा है। पूर्व पार्षद श्री वर्मा एवं श्री नारायणसिंह ने बताया कि हर महीने की पूर्णिमा को दो मुट्ठी दाना पक्षियों का होगा खाना अभियान निरंतर चलाया जाऐगा। उन्होंने बताया कि अभी मात्र 200 परिवारों से अनाज लिया गया। पक्षियों को दाना महात्मा ज्योतिबा फूले मार्ग, इंगोरिया रोड लाल गेट के पास खिलाया जाता है। इस हेतु सभी नागरिकगणों ने उत्साह पूर्वक सेवा में सहयोग किया।



Nagda(mpnews24)।  नुरानी मस्जिद कमेटी द्वारा सोमवार को चंबल सागर कॉलोनी में टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष वाहीद लाला ने बताया कि टीकाकरण को उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है इसके टीकाकरण स्थल को गुब्बारे से सजाया जाएगा। 250 के लक्ष्य को लेकर टीकाकरण शिविर आयोजित होगा। जिसमें हज पर जाने वाले व्यक्तियों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। शिविर को सफल बनाने की अपील शाहिद खान, हाजी फरीद अंसारी, अशरफ खान, इकरार बाबा, इसरार एहमद, नासीर खान, लाला भाई, हाजी कुर्बान एहमद आदि ने की है।



Nagda(mpnews24)।  भारतीय जनता पार्टी नागदा मंडल द्वारा सीएम अतुल की अध्यक्षता में नगर में निवासरत लोकतंत्र सेनानियों के निवास पहुंचकर स्वागत सत्कार किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता रघुवंशी के नेतृत्व में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता स्वर्गीय अब्दुल कयूम की धर्मपत्नी श्रीमती हेमराज बी का शॉल, पुष्प माला एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। पश्चात महिला मोर्चा के सभी कार्यकर्ता गवर्नमेंट कॉलोनी मनकामेश्वर मंदिर पर स्वर्गीय अशोक कुमार शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती लीला बाई का स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती इंद्रकुंवर शेखावत, विनीता शर्मा, चेतना मिमरोट, उषा निषाद, उर्मिला डांगरा, इंदु शर्मा, पूजा स्वामी, लता डोडिया, प्रेम जीजी, आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Nagda(mpnews24)।  रविवार को नमो फाउंडेशन ग्रुप द्वारा बाल हनुुमान मंदिर पर पौधारोपण किया गया। जिसमें तहसील अध्यक्ष लखन हाटवा प्रजापति, नगर अध्यक्ष निलेश प्रजापति, उपाध्यक्ष बाबूलाल डाबी, महामंत्री रितिक मेहरा, ऋषिकेश, कोषाध्यक्ष नितिन जायसवाल, राहुल गढवाल, राहुल खंडेलवाल, निखिल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।



Nagda(mpnews24)।  नागरिक अधिकार मंच द्वारा लगातार जनहित कि मांग उठाने से नगर के युवाओ में इस गैर राजनीतिक संगठन के प्रति काफी आकर्षण उत्पन्न हो रहा है। रविवार को संगठन के अध्यक्ष अभय चोपड़ा, संयोजक शैलेन्द्र चैहान एडव्होकेट, वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र कोठारी द्वारा युवा समन्वयक प्रितेश गुर्जर के प्रयासो से वार्ड क्र. 1 में मनीष बैरवा, वार्ड क्रं 8 में नाना मालवीय, वार्ड क्रं 9 में मनीष धाकड़, वार्ड क्रं 18 में दीपक पाटीदार, वार्ड क्रं 17 में जयन्त शर्मा, वार्ड क्र 16 शरद सेठिया को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
होटल आंगन मे आयोजित एक समारोह मे मनोनीत करते हुए अध्यक्ष चोपड़ा ने बतलाया कि वार्ड अध्यक्ष पिछले पाॅंच वर्षों के किये गये कार्यो कि आरटीआई में जानकारी निकालेंगे और वार्ड के शेष बचे कार्यो के लिये ज्ञापन देंगे तथा पुस्तक बैंक और मेडीसीन बैंक के लिये काम करेंगे। संयोजक चोहान एडहोकेट् ने जनता से जुड़ने का आव्हान करते हुए जनता के साथ हो रहे गैर कानूनी कृत्यो पर पूरी ताकत से सहयोग देने का आव्हान किया है। पदाधिकारियों ने नवनियुक्त अध्यक्षो का स्वागत करते हुए बधाई दी। उक्त जानकारी मिडीया प्रभारी राहुल वाडिया ने देते हुए बताया कि वार्ड अध्यक्ष प्रत्येक वार्ड मे शीघ्र सात व्यक्तियो कि समिती कि घोषणा करेंगे।



Nagda(mpnews24)।  स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में प्रातः 9 बजे कोरोना नियमो एवं गाइडलाईन का पालन करते हुए महासति जयश्रीजी महासति राजश्रीजी, महासति समीक्षाश्रीजी के सानिध्य में करीब 51 श्रावक एवं श्राविकाओं ने सहजोड़े पैसठिया छन्द के जाप किये गये। इसका आयोजन स्व. समरथमल राठौड की स्मृति में गौतम राठौड़ द्वारा करवाया गया एवं धार्मिक प्रभावना का लाभ गौतम राठोड एवं मालुबाई प्रेमलता तरवेचा द्वारा लिया गया।
गुरूभक्तों को मुनिराज जयघोषजी ने कहा कि सुख पाने के लिये पुण्य करना पड़ता है। पुण्य हेतु पुरूषार्थ जीवन में सबकुछ मिल जाये तो भी व्यक्ति सुखी नहीं हो सकता। चाहे वह धन, दौलत, मकान, जमीन, जायदाद, सन्तान, पत्नी, सत्ता प्राप्त होने के बाद भी वह सुखी संसार के पीछे भागता है लेकिन उसको सुख प्राप्त नहीं होता है। सब कुछ छोड़कर अन्तिम समय प्राप्त करता है। श्री संघ अध्यक्ष  प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला ने सभी गुरूभक्तो को अधिकतम धर्मलाभ की अपील की है।



Nagda(mpnews24) । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की त्रैमासिक अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, उज्जैन) की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी माह के प्रमुख आयोजनों के बारे में विचार विमर्श के पश्चात् अनेक प्रमुख निर्णय लिये गये। बैठक में संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (उज्जैन), डॉ. हरिसिंह पाल (दिल्ली), हरेराम वाजपेयी (इन्दौर), विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक) एवं राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव, राकेश छोकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीडी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल ओझा, महासचिव डॉ. प्रभु चैधरी मंचासीन थे।

संगोष्ठी का शुभारम्भ में सरस्वती वंदना श्रीमती पूर्णिमा कौशिक ने एवं बैठक की प्रस्तावना डॉ. मुक्ता कौशिक ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण श्रीमती सुवर्णा जाधव (राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष) ने तथा संस्था प्रतिवेदन में डॉ. प्रभु चैधरी राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की स्थापना के पश्चात् अभी तक 180 सदस्य है। इस वित्तीय वर्ष में 05 नवीन त्रैवार्षिक सदस्य एवं 2 आजीवन सदस्य ने सदस्यता ली है। शिक्षक सम्मान समरोह का 2 दिवसीय आयोजन उज्जेन में 28 व 29 अगस्त 2021 को होगा।
राष्ट्रीय बैठक में डॉ. मुक्ता कौशिक (राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता), मोहनलाल वर्मा, डॉ. ममता झा, गरिमा गर्ग, डॉ. आशीष नायक, डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा, डॉ. मंजू रस्तोगी, लता जोशी, डॉ. शिवा लोहारिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई) ने बैठक में आगामी मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन मुम्बई में रखने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष डॉ. भरत शेणकर, डॉ. रजिया शेख, बाला साहेब, डॉ. अर्चना झा, डॉ. शैलचन्द्रा, महासचिव डॉ. रश्मि चैबे, डॉ. पूर्णिमा कौशिक, डॉ. रेनू सिरोया ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ. रोहिणी डावरे ने किया एवं आभार श्रीमती लता जोशी ने माना।



Nagda(mpnews24)।  शनिवार को माॅं कामख्या देवी प्राचीन मंदिर भीकमपुर में हवन, पुजन एवं भंडारा आयोजित किया गया जिसमें कई भक्तजन ने मां से आशीर्वाद लिया इसके बाद भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर मंदिर पुजारी चांदगीरी महाराज, समाजसेवी वीरेन्द्रसिंह गुर्जर भीकमपुर, डाॅ. सुरेश चंदेल, विशालसिंह गुर्जर, जगजीत चावला, डाॅ. शंकर गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, सरपंच अर्जुनसिंह गुर्जर, अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



Nagda(mpnews24)।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है बावजुद इसके शहर के वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगवाने हेतु भटकना पड रहा है।


श्री स्वामी ने उदाहरण देते हुए बताया कि 70 वर्षीय गंगा प्रसादजी कोविड-19 टीके का दुसरा डोस लगाने के लिए विगत 2 दिन से शासकीय चिकित्सालय के सामने कन्या विद्यालय एलआईजी हाउसिंग बोर्ड से 30 रूपये ऑटो को अदा कर टीकाकरण केंद्र तक पहुंचते है लेकिन उन्हें टीका उपलब्ध नहीं हो रहा। इसी प्रकार  56 ब्लॉक निवासी बसंती बाई विगत 3 दिन से अपना दूसरा डोस लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र का चक्कर लगा रही है लेकिन वह भी बेरंग लौट रही। स्वामी ने कहा कि ऐसे अनेक बुजुर्ग माताएं बहने और वरिष्ठ नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर बैरंग लौट रहे क्योंकि प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर टीके उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं और जो टीके उपलब्ध हो रहे हैं वह भी बहुत सीमित मात्रा में जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।


स्वामी ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान के नाम से थोती वाहवाही लूटने वाली भाजपा के नेताओं को शर्म आना चाहिए कि शहर के बुजुर्ग व अन्य नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर परेशान हो रहे हैं औंर भाजपा नेताओं ने एक दिन हजारों की तादाद में टीका लगवा कर अपने अभियान की इतिश्री कर ली  उसके बाद आम जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया टीका मिल जाए तो जनता की किस्मत नहीं मिले तो अपनी किस्मत को कोसते हुए घर चले जाओ।


स्वामी ने कहा कि घर में नहीं है खाने को और जनता को भंडारे का न्योता दे दिया कुछ इसी तरह की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। भारत सरकार के टीकाकरण अभियान की हकीकत यह है कि भाजपा सरकार द्वारा कई दिनों तक लोगों को टीको से वंचित किया गया फिर एक ही दिन में सुनियोजित तरीके से लोगों को टीके लगाए गए और फिर शिवराज सरकार द्वारा लाखों की संख्या बताकर अपनी पीठ थपथपाई गई लेकिन उस के दूसरे दिन में ही टीकाकरण केंद्रों पर आम जनता को टीके के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिन नेताओं ने टीकाकरण महा अभियान में फीता काटे थे भाजपा सरकार का महिमामंडन किया था प्रत्येक केंद्रों पर जा जाकर नौटंकी की थी वह सारे नेता आज घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जनता का दर्द समझने को तैयार नहीं जनता टीके लगवाने को उत्सुक है लेकिन शासन पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।


स्वामी ने कहा कि नौटंकी करने में नंबर वन भाजपा नेताओं द्वारा टीकाकरण अभियान के दौरान 1 दिन की सक्रियता तो ऐसे दिखाई थी जैसे भाजपा नेता अपनी जेबों से पैसा देकर लोगों को टीके लगवा रहे हैं जबकि यह सारे टीके आम जनता के टैक्स के पैसों से खरीदे गए हैं जिस पर जनता का अधिकार है और उससे भी जनता को वंचित किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र पर अनियमितता की शिकायत श्री स्वामी ने तहसीलदार आशीष खरे को की है।



Nagda(mpnews24)।  शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में उनके कार्यालय पर वैक्सीनेशन को लेकर एक बैठक भी रखी गई। बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में जानकारी देते हुए सीएसपी श्री रत्नाकर ने बताया कि नागदा अनुभाग अंतर्गत वृहद स्तर पर कोराना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नवीन गाईड लाईन आई है कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी अब वैक्सीन लगाई जा सकती है। ऐसे में उनके लिए मंगलवार एवं शुक्रवार को जबकि अन्य टीकाकरण भी रहता है उस दिन सिविल हाॅस्पिटल अथवा समीप ही स्थित विद्यालय के टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाऐ जाने की व्यवस्था जल्द ही की जा रही है। बैठक में तहसीलदार आशीष खरे, बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी, कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत भी मौजुद रहे।

शनिवार को लगे 1899 टीके
कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नागदा अनुभाग अंतर्गत 11 केन्द्रों पर 1899 टीके नागरिकों को लगाऐ गए। कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत व बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी ने बताया कि नागदा अनुभाग अंतर्गत 1899 टीके लगाऐ गए हैं। टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में सरस्वती स्कूल गवर्मेंट कालोनी पर 159, ग्रेसिम खेल परिसर बिरलाग्राम में 157, गुरूकुल स्कूल प्रकाश नगर में 165,  56 ब्लॉक (राम  मंदिर) पर 153, डे केयर सेंटर श्री राम कालोनी (रिजर्व फ्रंट लाइन) पर 288, कन्या स्कूल सिविल अस्पताल के सामने (45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों पहली व दुसरी डोज के रूप में) 209 यूपीएचसी रामलीला मैदान (कोवेक्सिन 18 वर्ष व 45 वर्ष वालों को सेकण्ड डोज) 38 टीके लगाऐ गए। इस प्रकार नागदा शहर में कुल 1160 टीके लगाऐ गए। इसी प्रकार उन्हेंल शहर के कम्युनिटी हाल में 220 टीके लगाऐ गए। ग्रामीण क्षेत्र में भी शनिवार को तीन सेंटर बनाऐ गऐ थे जिसमें ग्राम नायन में 156, ग्राम हिडी में 200, ग्राम करनावद 163 कुल 519 नागरिकों को टीका लगाया गया।



Nagda(mpnews24)।  लैंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत समस्त स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो इस अभियान को लेकर लैंक्सेस प्रबंधक द्वारा 25 एवं 26 जून को उद्योग में अपोलो हॉस्पिटल इंदौर के मार्गदर्शन में दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान में कर्मचारियों ने भी पूर्ण उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। 18 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारियों ने एक साथ कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। साथ ही कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों ने भी इस अभियान में भाग लेकर वैक्सीन लगवाई।

पूर्व में भी लैंक्सेस प्रबंधक द्वारा कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जनहित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। कोरोना काल में उद्योग में कार्यरत श्रमिकों का रोजगार चलता रहे जिसके लिए प्रबंधक द्वारा श्रमिक हित में कई निर्णय लिए गए। लैंक्सेस प्रबंधक द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उद्योग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने लैंक्सेस प्रबंधक के प्रति प्रसन्नता जाहिर की है। लैंक्सेस उद्योग द्वारा आयोजित इस टीकाकरण अभियान में लगभग 500 कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ।

सफल टीकाकरण के आयोजन होने पर इंद्रजीत सिंह रघुवंशी, राजकुमार सिसोदिया, जितेंद्र कुशवाह, महेश नायर, अखिलेशसिंह सेंगर, वीरेंद्रसिंह चैहान, राजेश पाल, सुरेंद्र सिंह तंवर आदि कर्मचारियों ने  उद्योग प्रबंधक के प्रति प्रसन्नता जाहिर की है।



Nagda(mpnews24)।  प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को सामाजिक चेतना एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश के नागरिकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से स्थापित गौतम बुद्ध राज्य स्तरीय सम्मान हेतु वर्ष 2017 में प्रदेश के युवा समाजसेवियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए थे।

सरकार के प्रस्ताव आमंत्रण में शहर के युवा आरटीआई कार्यकर्ता बंटू बोडाना ने सामाजिक चेतना एवं सामाजिक सद्भावना बढ़ाने तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में दिए जाने वाले गौतम बुद्ध राज्य सम्मान वर्ष 2015 एवं 16 के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मध्यप्रदेश शासन भोपाल, कलेक्टर जिला उज्जैन के समक्ष 9 मई 2017 को प्रस्तुत किया।

4 साल के लंबे अंतराल के बाद भी नहीं हुई पुरस्कारों की घोषणा
शासन के प्रस्ताव आमंत्रण को लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब पुरस्कारों की घोषणा नहीं हुई तो आरटीआई कार्यकर्ता बोडाना ने सूचना का अधिकार के तहत पुरस्कारों की प्रचलित कार्यवाही एवं परिणामों की प्रति लेनी चाहि, लेकिन आवेदन की समय सीमा निकल जाने के बाद भी संबंधित पुरस्कारों की जानकारी शासन द्वारा नहीं दी जाने पर बोडाना द्वारा प्रथम अपील कलेक्टर उज्जैन के समक्ष 18 फरवरी 2021 को प्रस्तुत की गई 1 मार्च को प्रथम अपील पंजीकृत कर सुनवाई हेतु 6 अप्रैल निश्चित की गई तथा लोक सूचना अधिकारी कलेक्टर कार्यालय उज्जैन से जवाब तलब कर आवेदक को सात दिवस में गौतम बुद्ध राज्य सम्मान के दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश अपर कलेक्टर उज्जैन ने 21 जून को लोक सूचना अधिकारी कलेक्टर कार्यालय उज्जैन को दिया है।



Nagda(mpnews24)।  स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि जवाहर मार्ग स्थित स्थानक भवन में विराजित महासति जयश्रीजी नागदा नगर की बेटी महासती राजश्रीजी एवं श्री समीक्षाश्रीजी ठाणा 3 ने गुरूभक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का सम्पूर्ण जीवनकाल साप्ताहिक होता है। मानव जीवन में सोमवार को मंगल प्रवेश होता है, मंगलवार को मंगल गीत गाये जाते है, बुधवार को बुद्धि प्राप्त होती है, गुरूवार को गुरू का प्रवेश होता है, शुक्रवार को जीवन की दिनचर्या प्रारम्भ होती है, शनिवार को अन्तिम यात्रा प्रारम्भ होती है एवं रविवार को सबकुछ खत्म हो जाता है।

इसी प्रकार मानव की तीन गतियां होती है बाल्यावस्था तो जैसे-तैसे निकल जाती है। सभी कर्म व्यक्ति युवावस्था में करता है। धन कमाते-कमाते इतना इकठ्ठा कर लेता है कि प्रौढावस्था कब आ जाती है एवं यह इसका उपयोग नहीं कर पाता है।
धर्मसभा में हुकुमचंद चपलोत, चन्दनमल संघवी, प्रशान्त नाहर, गंभीरमल पावेचा, वर्धमान नवादावाला, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, नरेन्द्र सांवेरवाला, राजेन्द्र ओरा, आत्माराम राठौड, धार्मिक प्रभावना का लाभ रमेश नवीन तरवेचा एवं गौतम राठौड ने लिया। संचालन राजेन्द्र कांठेड़ एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला ने माना।



Nagda(mpnews24)।  स्थानिय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कर्मठता से कोविड-19 बिमारी से लडाई लड रहा है। विगत दो दिनों में वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाने के बाद भी विभाग के अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रत्तीभर भी थकान महसूस नहीं कि है तथा गुरूवार को वैक्सीन की डोज देरी से मिलने के बाद भी देर शाम तक वैक्सीनेशन कार्य को अंजाम दिया।

क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार एवं बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिकार्ड टीकाकरण को अंजाम दिया। मंगलवार को जहाॅं 10 हजार से अधिक टीके लगाऐ गऐ वही बुधवार को भी 4 हजार 600 नागरिकों को टीके लगाऐ गऐ। वैक्सीन की डोज समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण गुरूवार को टीकाकरण दोपहर 3 बजे के बाद ही प्रारंभ हो सका। जिसके पीछे कारण बताया गया है कि दोपहर 1.30 बजे के लगभग वैक्सीन की डोज जिला मुख्यालय पर ही पहुॅंची थी। बावजुद इसके डोज को संपूर्ण जिले में उपलब्ध करवाया गया तथा दोपहर 3 बजे तक नागदा क्षेत्र में वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया गया था जो देर शाम 8 बजे तक चला। रात्रि तक चले टीकाकरण के चलते लगाऐ गए टीकों का सटीक आंकडा उपलब्ध नहीं हो पाया है, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी शाम तक काफी लोग टीका लगवाने हेतु खडे हुए थे।

बाॅक्स
टीका नहीं लगवाने वाले शासकीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा जुलाई माह में वेतन

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। सूत्रों का कहना है कि जिला प्रशासन ने इस बात के निर्देश जारी किए हैं कि जिन शासकीय कर्मचारियों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है उन्हें जुलाई माह से वेतन नहीं प्रदान किया जाऐगा। इस प्रकार की चर्चा शहर के कई शासकीय कार्यालय में भी सुनाई दी है। ऐसे में जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है ऐसे कर्मचारी जल्द से जल्द टीका लगवाने के प्रयासों में है।

इनका कहना है
जिला मुख्यालय से दोपहर 1.30 बजे वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो सकी है। 3 बजे तक सभी सेंटरों तक वैक्सीन उपलब्ध करवा दी गई थी। ऐसे में देर शाम तक टीकाकरण किया जा रहा है।
डाॅ. कमल सोलंकी, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर, नागदा



Nagda(mpnews24)।  प्रेस क्लब नागदा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत मेहता की पूज्यनिय माताजी स्व. पदमादेवी मेहता का गत मंगलवार को निधन हो जाने पर विधायक निज सचिव स्वरूप नारायण चतुर्वेदी, खाचरौद ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, पूर्व जनपद सदस्य रामलाल मुकाती, धारासिंह सुरेल, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, नवीन वनवट, नागेश्वर पाटीदार, मनोज मेहता, चंपालाल चैधरी आदि ने दिवंगत आत्मा को श्रृद्वांजली अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की।



Nagda(mpnews24)।  रतलाम रेल मण्डल अंतर्गत आने वाले नागदा जंक्शन अंतर्गत पुरानी कोटा लाईन वाली रेल्वे की करोडों रूपये मूल्य की अनुपयोगी भूमि पर यदि अच्छा प्रोजेक्ट बनाकर इसका व्यवसायिक उपयोग किया जाऐ तो रेल प्रशासन को करोडों रूपये की कमाई हो सकती है। स्थानिय कोटा फाटक चैराहे से मवेशियों के हाट से होते हुए बायपास ब्रीज तक रेल्वे की बेशकीमती करोडों रूपये लागत की भूमि वर्तमान में रेल प्रशासन के लिए अनुपयोगी साबित हो रही है। वहीं रेल्वे को इस भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए लाखों-करोडों रूपये दिवाल आदि बनाने पर खर्च करना पड रहे है। ऐसे में यदि विस्तृत प्राजेक्ट बना कर नागदा की अनुपयोगी भूमि का व्यवसायिक उपयोग किया जाता है तो रेल्वे को करोडों की कमाई हो सकती है वहीं भूमि को भी बचाया जा सकता है। ऐसे में आवश्यकता एक सकारात्मक पहल की है।

खुलेंगे रोजगार के द्वार, रेल्वे के साथ ही नागरिकों को भी होगा फायदा
वर्तमान दौर में शहरों के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता को लेकर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा रेंकिंग प्रणाली को लागू कर शहरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के प्रयास किए जा रहे है। इसी कडी में यदि नागदा शहर के सौंदर्यीकरण एवं सुव्यवस्थित यातायात को लेकर कोटा फाटक एप्रोच रौड चैराहे से सीधे मवेशियों के हाट वाली जमीन से होते हुए सीधे बायपास तक मार्ग निर्माण करने से क्षेत्र को एक नई सौगात मिल सकती है। वर्तमान में उक्त भूमि खुली अवस्था में स्थित है तथा यहाॅं काफी गंदगी आदि भी रहती है। कच्चा मार्ग तो बना हुआ लेकिन यदि मात्र एक-डेढ किलोमीटर के मार्ग का निर्माण यदि हो जाता है तो शहर के सौंदर्यीकरण में चार चांद लग सकते हैं तथा जावरा-उज्जैन बायपास मार्ग से सीधे भारी वाहन उक्त नवीन मार्ग से एप्रोच रोड होते हुए औद्योगिक क्षेत्र में पहुॅंच जाऐंगे। जिससे इंगोरिया रोड रहवासी बस्ती से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों से क्षेत्रवासियों को निजात मिल जाऐगी।

नए मार्ग के सृजन से बढेगी क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियाॅं
कोटा फाटक एप्रोच रोड के सीधे मवेशियों के हाट से होते हुए बायपास तक वर्तमान में कच्चा मार्ग उपलब्ध है। पूर्व में यहाॅं कोटा रेल लाईन स्थित थी लेकिन नवीन रेल लाईन बनाऐ जाने से उक्त भूमि वर्तमान में ऐसे ही अनुपयोगी पडी हुई। रेल प्रशासन चाहे तो स्वयं उक्त भूमि पर कमर्शीयल काॅम्पलेक्स बनाकर सडक निर्माण कर सकता है अथवा एप्रोच रोड की तर्ज पर सडक का निर्माण नगर पालिका द्वारा भी किया जा सकता है। मवेशियों के हाट वाली खूली भूमि पर व्यवसायिक काॅम्पलेक्स बनने से इस क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा वहीं शहर के सैकडों लोगों को रोजगार के अवसर भी दिलाऐ जा सकते है।

क्षेत्र के सांसद एवं विधायक ने भी लिखा है रेल मंत्रालय को पत्र
सांसद अनिल फिरोजिया ने भी एप्रोच रोड की भूमि को स्थानिय शासन को दिए जाने के संबंध में रेल प्रशासन को पत्र लिखा है। ऐसे में दोनों भूमियाॅं यदि मिलती हैं तो शहर विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने नगर विकास परियोजना के प्रारूप प्रकाशन तथा दावे-आपत्तियों में उक्त मार्ग के सृजन करने का प्रस्ताव शासन को दिया है। साथ ही रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीयों को भी विभिन्न मार्गो के सृजन हेतु पत्र लिखा है। एप्रोच रोड के सामने से गुजरने वाले मार्ग के समीप ही विद्यानगर सहित कई रहवासी काॅलोनियाॅं स्थित है जहाॅं आवागमन के साधन काफी सिमित है। विकास परियोजना में दिए गए प्रस्ताव के तहत यदि नए मागर्् का सृजन कर सीधे जावरा-उज्जैन बायपास से जोड दिया जाता है तो बायपास पर भी एक नवीन तिराहे का निर्माण होगा तथा वहाॅं पर भी काफी व्यवसायिक गतिविधियों के अवसर मिल सकते है।

एप्रोच रोड की भूमि को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया भी चल रही
गौरतलब है कि स्थानिय प्रशासन एवं रेल विभाग के मध्य एप्रोच रोड की भूमि को रेल प्रशासन से लिए जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसको लेकर रेल्वे के अधिकारियों का एक दल भी आने वाला है। रेल प्रशासन को एप्रोच रोड के साथ नवीन मार्ग की भूमि का भी स्थल निरीक्षण करना चाहिए। जिससे रेल्वे को भी फायदा होगा एवं शहर के नागरिकों को भी लाभ मिल सकेगा।



Nagda(mpnews24)।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में स्थानीय पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए व मुखर्जीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक लालसिंह राणावत रहे, जिन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह डाॅ. मुखर्जी ने कश्मीर आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई व अपने प्राणों की आहुति दी। भाजपा आज जिस स्थिति में है उसके पीछे डॉ. मुखर्जी का अपना एक बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में अशोक मालवीय, गोपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता रघुवंशी, भाजपा प्रदेश सदस्य डॉ.तेजबहादुर सिंह चैहान ने भी अपने विचार व्यक्त करें स कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने किया व आभार मंडल उपाध्यक्ष विजय पोरवाल ने माना। पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात सभी नेतागण व कार्यकर्तागण पुलिस थाना परिसर में पहुंचे और वहां परिसर में पांच वृक्ष लगाएं। इस अवसर पर सज्जनसिंह शेखावत, मोतीलाल प्रजापत, राजकुमार साहनी, महेंद्र राठौर, छोटेलाल मल्ला, हरीश रघुवंशी, राजा पवार, राहुल गढ़वाल, राजेश मोदी, गिरीश ठाकुर, रूपम ठाकुर, कल्पेश भंसाली, सूरत सिंह कुशवाह, आदित्य रघुवंशी, हरीश अग्रवाल, कमल शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Nagda(mpnews24)।  नागदा अनुभाग अंतर्गत बुधवार को भी मेगा वैक्सीनेशन हुआ। नागदा शहर में जहाॅं 2223 टीके लगाऐ गए वहीं उन्हेल में 421 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 2005 टीके लगे। इस प्रकार कुल 4 हजार 649 टीके नागरिकों को लगाऐ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागदा अनुभाग अंतर्गत नागदा शहर में बनाऐ गऐ 9 केन्द्र एवं 2 मोबाईल टीम द्वारा 2223 नागरिकों को टीके लगाऐ गऐ जिसमें सरस्वती स्कूल गवर्मेंट कालोनी 206, ग्रेसिम खेल परिसर बिरलाग्राम 200, शासकीय स्कूल मेहतवास 206, गुरूकुल स्कूल प्रकाश नगर 200, राजपूत धर्मशाला 200, जन्मेजय स्कूल 200, दर्जी धर्मशाला चन्द्रशेखर मार्ग (सब्जी फल विक्रेता रिजर्व) 250, डे केयर सेंटर श्री राम कालोनी (रिजर्व फ्रंट लाइन) 150, कन्या स्कूल सिविल अस्पताल  के सामने 45 वर्ष से अधिक नागरिकों को दुसरी डोज के लिये 261, मोबाइल टीम (स्नेह) 200, मोबाइल टीम (यूपीएचसी) 150 टीके लगाऐ गऐ। इसी प्रकार उन्हेल शहर के दो सेंटरों बालक हाई सेकेंडरी स्कूल उन्हेंल 217, कम्युनिटी हाल 204 कुल 421 टीके लगाऐ गए।

ग्रामीण क्षेत्र में भी हुआ टीकाकरण
बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी अच्छा टीकाकरण हुआ। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के 11 केन्द्रों पर 2005 टीके लगाए गए जिसमें करनावद 186, ग्राम आरोलिया जस्सा 226, ग्राम बेदावन 200, ग्राम अलोट जागीर( झिरनिया उन्हेल) 225, ग्राम लेकोडा आंजना 270, ग्राम पिपलोदा सगोती माता 200, ग्राम पिपलिया सारंग 103, ग्राम टुटियाखेड़ी 102, ग्राम भीलसुडा 156, ग्राम गुराड़िया पितरामल 161, ग्राम ककरदा 176 नागरिकों को टीके लगाऐ गऐ।



Nagda(mpnews24)।  युवा समाजसेवी व पोरवाल युवा संगठन के सदस्य मुकेश पोरवाल के आकस्मिक निधन होने पर श्री बद्रीविशाल धर्मशाला में बुधवार को पुष्पांजली का आयोजन हुआ। जिसमें परिवारजनों द्वारा उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये उनके अनुज भ्राता कमल पोरवाल एवं पुत्र सुरज पोरवाल द्वारा माताजी श्रीमती तारादेवी पोरवाल की प्रेरणा से श्री बद्रीविशाल मंदिर जांगड़ा पंच पोरवाल ट्रस्ट को 1,11,111 (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये) व नागदा पोरवाल युवा संगठन को सेवा गतिविधियों के लिये 11000 (ग्यारह हजार रूपये) व पोरवाल धर्मशाला आलोट में 51000 (इक्यावन हजार रूपये), पोरवाल धर्मशाला महिदपुर रोड में 51000ध् (इक्यावन हजार रूपये), महावीर गौसेवा समिति में 11000 (ग्यारह हजार रूपये) मुक्तिधाम सेवा समिति को 11000 (ग्यारह हजार रूपये), विकलांगो के लिये स्नेह संस्था को 11000 (ग्यारह हजार रूपये) की राशि दान स्वरूप प्रदान की गई। इस मौके पर पोरवाल समाजजन नगर के गणमान्यजन ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की।



Nagda(mpnews24)।  प्राणीमात्र चाहे वह पशु-पक्षी हो या मानव सेवा का कार्य हर समय जीवदया का कार्य करने वाले मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ ने नवकार कपल गु्रप के बैनर तले मंगलवार शाम 6 बजे वर्धमान कालोनी निवासी मंजू साहनी को एक माह की दवाईया भेटकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
गौरतलब हैै कि मंजू साहनी विगत पांच वर्षो से किडनी खराब होने के कारण डायलेसिस की समस्या से ग्रसित है। माता-पिता का देहान्त होने के पश्चात बीमारी का सारा खर्च भाई द्वारा वहन किया जा रहा था, किन्तु कोरोना की दूसरी लहर ने मंजू से उसके एकलौते भाई को भी छिन लिया।
गु्रप संस्थापक राजेश सकलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि दानदाता श्री कांठेड़ को समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि नगर की बेटी जो किडनी की समस्या से ग्रसित है और संरक्षक के रूप के काई भी नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मरीज मंजू साहनी को एक माह की दवाई उपलब्ध करवाई तथा आगे भी हर संभव मदद करने की वचन दिया। इस मौके पर गु्रप अध्यक्ष डाॅ. विपिन वागरेचा, संरक्षक राजेश धाकड़, पूर्व अध्यक्ष शरद जैन एवं अमित बम उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  बुधवार को बिरलाग्राम एयरपोर्ट के समीप स्थित रेलवे स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मेडिकल आॅफिसर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसआर चावला, डॉ देवराज सिंह जादौन, शशांक अग्रवाल (फार्मासिस्ट), सईद मोहम्मद, आशा बोरासी, शक्ति डागर, संजय फुलेरा एवं समाज संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल सोनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर योगेश सोलंकी, शैलेंद्र सोनी, गिरधारीलाल सोनी, शिव धनी गुप्ता, राजेश सोनी, मनीष सोनी, मनोज सोनी (बेरछा वाले) आदि उपस्थित थे।



Nagda(mpnews24)।  कोविड-19 टीकाकरण के महाअभियान का शुभारम्भ  केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर थावरचंद गेहलोत की उपस्तिथि में दिव्यांगजन को सर्वप्रथम टीकाकरण कर की गयी।

स्नेह के उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड ने बताया कि स्नेह संस्थापक पंकज मारू जो कि वाॅईस आॅफ सेप के साथ विभिन्न अभियानों में सक्रियता से जुडे हैं द्वारा इसके संस्थापक प्रणव देसाई से चर्चा कर महाअभियान में दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने हेतु राशन किट वितरित करने का अनुरोध किया था। देसाई द्वारा उनके अनुरोध पर नागदा एवं आसपास के क्षेत्र के 500 दिव्यांगजनों को टीकाकरण करने पर 750 रूपये मुल्य की राशन किट जिसमें चावल, आटा, मूंग-तुवर दाल, चाय पत्ती, शक्कर, तेल, साबुन सहित फेस मास्क स्नेह के सहयोग से  प्रदान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की।

इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को श्रीराम काॅलोनी स्थित डे-केयर सेंटर में 15 दिव्यांगजनों को किट प्रदान कर केन्द्रीय मंत्री डाॅ. थावरचन्द गेहलोत द्वारा किया गया। इस अवसर पर असंगठित  कामगार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुलतान सिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, डाॅ. तेजबहादुर सिंह चैहान, धर्मेश जायसवाल, विमला चैहान, अशोक मालवीय, साधना जैन, सीएम् अतुल, ओपी गेहलोत, विनयराज शर्मा, कमलेश जायसवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्तिथ थे।



Nagda(mpnews24)।  नागदा बिरलाग्राम से भीकमपुर, सरवना, कुम्हारवाडी होते हुए खाचरौद शहर कुल लम्बाई 18.360 किमी लागत 1346.17 लाख की स्वीकृति होकर टेण्डर आमंत्रित किए गए है जिसकी शीघ्र स्वीकृति होकर रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा जिससे क्षैत्र के लोगों को यातायात की एक अच्छी सुविधा मिलेगी।

सडक को मिली स्वीकृति, जल्द होगा निर्माण प्रारंभ
विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य शासन के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सडक योजना अन्तर्गत सडकों के उन्नयन कार्य हेतू साढे पांच मीटर चैडी व 3 मीटर के शोल्डर वाली नागदा बिरलाग्राम से भीकमपुर, सरवना, कुम्हारवाडी होते हुए खाचरौद शहर तक की 18.360 किमी सडक निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके टेण्डर भी आमंत्रित किए गए है जिसकी शीघ्र स्वीकृति होकर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

बडनगर, भाटपचलाना, रूनिजा, बदनावर जाने वालों को भी मिलेगी सुविधा
श्री गुर्जर ने बताया कि इस रोड के निर्माण से नागदा से बडनगर, भाटपचलाना, रूनिजा, बदनावर जाने हेतू एक अच्छे मार्ग की सुविधा नागरिकों को मिलेगी जिसके कारण समय व धन की बचत होगी। इस रोड के निर्माण होने से मालाखेडी, टुमणी, जलवाल, बडागांव, खामरिया, पाडसुतिया सहित 25-30 गांवों के किसानों व मजदुरों को मण्डी व उद्योग आने-जाने हेतू एक अच्छे मार्ग की सुविधा मिलेगी।

नायन ब्रीज का निर्माण भी अंतिम दौर में
श्री गुर्जर ने कहा है कि नायन चम्बल नदी ब्रिज का कार्य भी शीघ्र पुरा होगा जिससे कि उक्त मार्ग बरसात के समय भी चालु रहेगा। उक्त रोड के निर्माण होने से गांव में उन्नति के रास्ते खुलेगें।

इन्होंने जताया हर्ष
इस रोड के निर्माण की स्वीकृति होने पर जनपद सदस्य बाबूलाल चैहान, सरपंच अर्जुन गुर्जर, रामनाथसिंह नरूका, लक्ष्मणसिंह गुर्जर, बद्रीलाल पटेल, पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष नरसिंह गुर्जर, जीवन गुर्जर, दशरथ गुर्जर, विक्रम गुर्जर, भेरूसिंह गुर्जर, रामचन्दर पाटीदार, देवीसिंह गुर्जर टुमणी, विरेन्द्र गुर्जर, कन्हैयालाल पाटीदार, मुकेश जोशी, सुरेश पाटीदार, ईश्वरलाल कांगरा, सोहनलाल परमार, संजय गुर्जर, राजपालसिंह नरूका, अमरू चैधरी, संदीप नरूका, मांगीलाल चन्द्रवंशी, मानसिंह गुर्जर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर व राज्य शासन व केन्द्र के प्रति आभार व्यक्त किया।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget