September 2021

MP NEWS24- लियो क्लब नागदा ग्रेटर द्वारा मल्टीपल की थीम एजुकेशन अवेयरनेस कैंपेन के अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी स्थित बाल शिक्षा केन्द्र के विद्यार्थियों को पेन, पेंसिल, ड्राइंग बुक, नोटबुक, नक्शा आदि स्टेशनरी आइटम की सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर लियो क्लब अध्यक्ष हर्षल धाकड़, सचिव शुभम सकलेचा, वरुण भाटिया, ऋषभ नागदा, गौरव गरवाल, अक्षय पंजाबी, शुभम मोहता, हर्ष माहेश्वरी, प्रियेश गगरानी, आयुष कोचर, मिकीन जैन, आयुष जैन, अनीश पोरवाल, आशय पोरवाल, आयुष गेलड़ा व स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।

MP NEWS24- वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महासंघ के तत्वाधान में संरक्षक केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य मंे तीन दिवसीय वरिष्ठ नागरिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजन के पहले दिन गुरुवार को समाज मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान संरक्षक शेखावत के माध्यम से कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल डॉ. गेहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने कई योजनाएं वरिष्ठजनों के लिए लागू की है, जिनका लाभ वरिष्ठ नागरिकों को लेना चाहिए। उन्होंने मंच से कहा कि योजनाओं का लाभ लेने में यदि कोई परेशानी आए तो श्री शेखावत से मिले, क्यांेकि उन्हें वरिष्ठजनांे के लिए लागू योजनाओं की काफी जानकारी है। स्वागत भाषण महासंघ संरक्षक श्री शेखावत ने दिया। संचालन सचिव गिरधारीलाल सोनी ने किया। आभार अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत ने माना।
इन्हें किया सम्मानित
वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजनांे का सम्मान किया गया। जिसमें हरिकिशन मेलवाणी बड़नगर, मातादीन जोशी, मनोहरलाल कांठेड़, हनुमानप्रसाद शर्मा, हरबंससिंह शर्मा, एचडी चौपड़ा, राधेश्याम गगराड़े, उपेंद्रसिंह राठौड़, हरदेश कुमार गुप्ता, प्रहलादचंद राठी, मोहनलाल शर्मा, बसंतीलाल शर्मा, केसी भट्ट, नंदलाल पांचाल, कन्हैयालाल चौहान, पुरणमल शर्मा, रघुनाथ धवन, आनंद हरि, गंगाराम गुर्जर, नारायणसिंह रघुवंशी, हाजी रौनक अली, भूपेंद्र, अमृतदेवी मारू, जितेंद्र नरुका का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में इन्होंने की शिरकत
रांगोली गार्डन में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीपसिंह शेखावत, डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान, ओमप्रकाश ओझा, डीके शर्मा, जोधसिंह राठौड़, बसंत रघुवंशी, सत्यनारायण शर्मा, बलविंदरसिंह सलूजा, विनयसिंह, प्रेम भाटिया, सुरेश शर्मा, पारसनाथ साहू, विजय पाराशर, जयभगवानसिंह निर्वाण, अशोक गुर्जर, सत्यनारायण परमार सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में विशेष योगदान मोतीसिंह शेखावत, जितेंद्रसिंह कुशवाह, रामसिंह शेखावत, प्रकाश राठौर का रहा।

MP NEWS24- वरिष्ठ अभिभाषक रमेशचन्द्र चंदेल एवं युवा नेता पवन गुर्जर का जन्मदिवस गुरूवार को इष्टमित्रों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय मार्ग स्थित हनुमानजी के मंदिर पर दोनों का पुष्पमालाओं से स्वागत कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, पूर्व पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, कमलेश चावण्ड, योगेश मीणा, औमप्रकाश मौर्य, सायराम सेन, जितेन्द्र चौहान, मनोज सोनी, कैलाश तंवर, चेतन गुर्जर, फकरू भाई, जितेन्द्र चौहान आदि द्वारा किया गया।

MP NEWS24- राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा संगठन के सक्रिय सदस्य पंडित दीपक रावल का सम्मान किया एवं भागवत कथा के मधुर अमृत रसपान को ग्रहण किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के सक्रिय सदस्यगण उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख रूप से पं. नीलेश मेहता, हेमन्त त्रिपाठी, मुरली मनोहर पराशर, मनीष व्यास, संतोष शर्मा, विवेक शर्मा, सुनील शर्मा, आकाश शर्मा, अर्जुन पंडित, अवधेश पुरोहित सहित समस्त राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी नागदा के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

MP NEWS24- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा हमेशा छात्रों की समस्याओ को लेकर अथक प्रयास किये जाते रहे है। महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीट बढ़ाने को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन देकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का ध्यान आकर्षित करवाया है।

परिषद के नगर मंत्री जुबेर कुरैशी ने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति बनी रही है। जिसके कारण प्रदेश के विद्यार्थियों की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से हुई। ओपन बुक प्रणाली परीक्षा से सभी विद्यार्थियों के पास होने पर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश सीट भर चुकी हैं परंतु अभी भी प्रदेश के हज़ारों ऐसे विद्यार्थी हैं जो महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने से वंचित रह गये हैं। ऐसे में इन विद्यार्थियो की समस्या को हल करने की मांग माननीय मंत्रीजी के माध्यम से म.प्र. सरकार से मांग की है। उक्त मांगो का निराकरण नहीं होने की दशा में विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना, चेतन चौहान, आकाश विश्वकर्मा, तरुण रघुवंशी, अभिषेक पहाड़िया, सचिन टाक, आदीष जैन, निखिल परिहार, मोनू यादव, अंकित भट्ट, केशव परिहार आदि परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MP NEWS24-नगर पालिका परिषद कार्यालय में वर्षो तक सेवा देने के बाद गुरूवार को सेवानिवृत्ती पर कार्यालय में कार्यरत तीन कर्मचारियों को भावभीनी विदाई मुनपा अधिकारी सीएस जाट एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सभी अधिकारी, कर्मचारी निवास स्थान तक छोड कर भी आऐ। कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में लेखाशाखा में कार्यरत कैशियर बद्रीनारायण मेहता, जल शाखा में कार्यरत मोहम्मद सिद्धिक, लेखा शाखा के रमेशचंद्र पोरवाल निकाय में लंबे समय से सेवा देने के उपरांत सेवा से निर्वत हुए। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल मनोज पंवार ने किया। मुनपा अधिकारी श्री जाट ने उपस्थित दोनों का साफा, शाल-श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान अवसर पर मुनपा अधिकारी श्री जाट ने कहा के निकाय के लेखा, जल शाखा के मजबूत  कर्मचारियों का सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कमानाये करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। आभार नपा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जीएल गुप्ता ने माना। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत इंजीनियर शाहिद मिर्जा, जितेंद्र पटेल नीलेश रघुवंशी, राकेश पंवार, कन्हैयालाल चौहान, दीपक मकवाना ,सगीता बैरागी, रईस कुरेशी बाबूलाल मीणा, सीताराम सेन, कुशलपाल यादव, ललित पंथी, मोहन वर्मा, बलराम चौहान, महेंद्र गुर्जर, संदीप चौहान आदि ने किया।

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि आचार्य प्रवर जिन शासन गौरव पूज्य श्री उमेशमुनिजी मसा अणु की पावन स्मृति में 3 दिवसीय भव्य स्मृति दिवस कार्यक्रम जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में पूज्य श्री पुण्यशिलाजी एवं पूज्य श्री अनुपमशिलाजी ठाणा 7 के सानिध्य में जप, तप, त्याग, तपस्या के साथ गुरूवार को प्रारम्भ हुआ। 30 सितंबर, 1 अक्टु. एवं 2 अक्टु. सामुहिक परिवार जाप कुमारी प्रियंका सुरेन्द्र पितलिया, रवि मनोहरलाल कांठेड़ एवं अनिल गंभीरमल पावेचा की ओर से रखे जा रहे है एवं तीनो दिन सामुहिक एकासना के लाभार्थी श्रीमती चन्दाबाई रमेशचन्द्र, सुरेशकुमार एवं सुनील वौरा मुलथानवाले एवं अतिथि सत्कार का लाभ भी लिया जा रहा है। प्रथम दिवस सामायिक दिवस, दुसरा छतीशवंदना एवं तीसरा प्रश्न मंच का रखा गया है। तपस्या में तेले की लड़ी रेखा धोका, 27 उपवास की तपस्या श्रीमती पुष्पाबहन नवीन तरवेचा, 29 उपवास श्री निलेश भटेवरा के चल रहे है जो मासखमन की अग्रसर है। श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला चातुर्मास अध्यक्ष सुनील वौरा ने अधिकतम धर्मलाभ की अपील की।

MP NEWS24-शिवपुरा कॉलोनी में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन 28 सितंबर मंगलवार से प्रारम्भ हुआ जिसके तीसरे दिन परम श्रद्धेय पंडित पवन पौराणिक ने अपने मुखारविंद से कथा में नरसिंग चरित्र का वर्णन श्रोताओ को बताया। कथा में आगे बताया कि अंत में धन वैभव मनुष्य के साथ में जाने वाला नहीं है भगवान की भक्ति ही अंत समय में उसके साथ जावेगी और धर्म को मनुष्य का सच्चा मित्र बताया।

श्रीमती हेमलता तोमर ने बताया कि गुरूवार के तृतीय दिवस के पोथी पूजा के यजमान सुधीरसिंह, श्रीमती सुमित्रा देवीजी लाभार्थी बने। नरसिंग अवतार के रूप में कृष्णा तोमर एवं प्रहलाद अवतार के रूप में तमन्ना प्रजापत द्वारा प्रस्तुति दी साथ ही संगीत मण्डली में साज पर मनमोहक प्रस्तुति देने वाले कलाकार पैड प्लेयर नितेश गंधर्व, ढोलक प्लेयर बंटी गंधर्व, कीबोर्ड प्लेयर अजय गंधर्व, छोटा सिंगर हरि ओम रहे।

कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जावेगा। इस मौके पर ध्यानयोगी पं. रोहित गुरूजी (रूद्राक्ष वाले) भागवत कथा में पधारेंगे और सभी भक्तजनो को रूद्राक्ष का वितरीत करेंगे। इस मौके पर रमेश बालाजी प्रजापति, प्रहलाद प्रजापत, राजेशसिंह चौहान, दीपक मीणा, महादेव मीणा, राजू प्रजापत, कृष्णा तोमर, कृष्णा प्रजापत उपस्थित थे।

MP NEWS24- क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा शहरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा व्यायाम हेतु शासकीय विद्यालय में ओपन जीम स्थापित करवाया है। यहॉं स्थित ओपन जीम में बच्चों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी प्रतिदिन पहुॅंुच कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखा रहे हैं। यहॉं पर बच्चे, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य नागरिकगण प्रतिदिन व्यायाम हेतु पहुॅंच रहे हैं तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी दिखा रहे हैं।

MP NEWS24- हिन्दी प्रचार सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. पं. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी ने बताया कि गुरूवार रात्रि 8 बजे विश्वकर्मा मंदिर के सभागार में श्रीमद् भागवत पुराण कथा की समापन वेला में तथा हिन्दी पखवाड़े के अंतिम दिवस के उपलक्ष्य में मंत्रणा साहित्यिक संस्था के फलक तले सर्व विश्वकर्मा सामाजिक कल्याण संस्था के सानिध्य में एक आध्यात्मिक काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें नगर के ख्यातनाम कवि अपनी प्रतिनिधि रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

गोष्ठी को सफल बनाने की अपील कैलाश सनोलिया, रामअवतार शर्मा, मोहनलाल लुहार, राजेन्द्र शर्मा, आरसी विश्वकर्मा, कैलाश लोहार, प्रभु पांचाल, रामचन्द्र पांचाल, प्रभुलाल लोहार, ठेकेदार आर.सी. विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, भूपेन्द्रसिंह राणावत, भागवत कथावाचक पंडित दीपक रावल तथा भागवत कथा समिति ने की है।

MP NEWS24- बुधवार को नगर के 35 व्यापारी संगठनो के अध्यक्षो एवं सचिवो ने एकत्रित होकर कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत के साथ पुलिस थाना मण्डी परिसर में पौधारोपण किया। पौधारोपण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये। इस मौके पर राज्यपाल डॉ. गेहलोत ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया एवं सभी लोगो से ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध करने की अपील की।

इस अवसर पर व्यापारी महासंघ के सदस्य, नागदा व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, मेडिकल व्यापारी एसोसिएशन, मिठाई व्यापारी एसोसिएशन, बुक व स्टेशनरी व्यापारी एसोसिएशन, नमकीन व्यापारी एसोसिएशन, बर्तन व्यापारी एसोसिएशन, बीज खाद व्यापारी एसोसिएशन, ऑटो डील एसोसिएशन, नागदा डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, अनाज व्यापारी एसोसिएशन एवं अन्य व्यापारी संगठनो के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिसमें प्रमुख रूप से व्यापारी महासंघ अध्यक्ष अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बिन्दु, सचिव रमेश मोहता, दिनेश अग्रवाल, दिलीप कांठेड़, हनुमानप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र कांठेड, सुभाष गेलड़ा, निलेश चौधरी, दीपक जैन दलाल, सज्जनसिंह शेखावत, नंदकिशोर पोरवाल, दीपक दलाल, राधेश्याम पोरवाल, नरेन्द्र राठी, गोपाल मोहता, कैलाश पोरवाल, बसन्तीलाल मेहता, शिवनारायण प्रजापत, अरविन्द नाहर, बद्रीलाल पोरवाल, योगेश शुक्ला, श्याम शेखावत, मोहनसिंह ललावत, बद्रीलाल पोरवाल, नीरज सेनी, आशीष चौधरी, गोपाल सलूजा, शौकत मोहम्मद, ललीत खण्डेलवाल, बृजमोहन टांक, सुनील जायसवाल, राजेश गगरानी, अभिषेक कोलन, चन्दु टिलवानी, शकील भाई, बाबुलाल धनोतिया, अशोक बिसानी, देवेन्द्र फर्नाखेडी, विकास पोरवाल, रितेश नागदा, दिलीप ओरा, बंशी पोरवाल, अनु शर्मा, शरण गर्ग, जाबीर भाई, पवन पोरवाल, दशरथ राठोड, दिलीप सोनगरा, महेन्द्र बिसानी, आशीष शर्मा सहित अनेक व्यापारीगण मौजूद थे।

MP NEWS24-ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया कि जवाहर मार्ग स्थित सिविल हॉस्पिटल को जमींदोज कर नवीन बिल्डिंग का निर्माण होना है। ऐसे में सिविल हॉस्पिटल में नागरिकों को प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाओं को इंगोरिया रोड स्थित बीमा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉ. सोलंकी ने बताया कि शासन द्वाराप हॉस्पिटल की बिल्डिंग जो कि काफी जर्जर हो गई थी को तोड कर नवीन सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाना है। ऐसे में अस्पताल की सेवाओं को बीमा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होनं सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं हेतु बीमा अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।

बीएमओ डॉ. सोलंकी ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल में प्रदत्त की जाने वाली ओपीडी (ब्राह्य रोगी सुविधा), डिलेवरी (प्रसुती), लेब में की जाने वाली विभिन्न जांचे, एनआरसी एवं अन्य सुविधाऐं बीमा अस्पताल में प्राप्त की जा सकेंगी।

MP NEWS24- नागदा शहर के निवासी कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत के आगमन पर दिव्यांगों के हितार्थ एवं कल्याणार्थ कार्यरत संस्था स्नेह के बच्चों एवं संस्था पदाधिकारियों ने डॉ. गेहलोत को आगामी दीपोत्सव पर्व को दृष्टिगत रखते हुए स्नेह के बच्चों एवं स्टाफ द्वारा निर्मित कलात्मक दीपक प्रदान कर सम्मान किया गया। बच्चों ने पुलिस थाना परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया इस दौरान महामहिम डॉ. गेहलोत के करकमलों से पौधारोपण भी किया गया।

MP NEWS24- 29 सितम्बर विश्व ह्दय दिवस के अवसर पर बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ नागदा, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ शेषशाही कॉलेज नागदा, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर एवं आनंदम नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में निः शुल्क मधुमेह रोग जांच व नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे भारतवर्ष में आज के दिन एक मिलियन या 10 लाख लोगों का परीक्षण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विभिन्न संस्था के पदाधिकारियों द्वारा लायंस फाउंडर मालविन जोन्स एवम रोटरी क्लब फाउंडर पॉल हैरिस के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व डिस्ट्रिक्ट चेयर डिसेबिलिटी व स्नेह संस्था के प्रमुख लायन पंकज मारु रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का एक प्लेटफार्म पर आकर जन सेवा करना सराहनीय है, तथा वह आज की जरूरत के हिसाब से अति महत्वपूर्ण है। इसके लिए उन्होंने इस संस्थाओं को धन्यवाद दिया वह उनका मनोबल बढ़ाया।
शिविर के माध्यम से शहर के लगभग 106 लोगों ने लाभ उठाया तथा डॉक्टरों द्वारा उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर लायन्स ग्रेटर के अध्यक्ष लायन कृष्णकांत गुप्ता, लायंस क्लब नागदा अध्यक्ष लायन कमलेश जायसवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अनुराग गुप्ता, लायंस क्लब जोन चेयर लायन विनय राज शर्मा, गोविंद मोहता, रवि शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, अजय गरवाल, अशोक बिसानी, सतीश बजाज, निर्मल जैन, रोटेरियन अल्केश शर्मा, श्रीमति श्रद्धा शर्मा उपस्थित रहे।
शेषशाही कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के रोटरेक्टर दृहिणी शर्मा, देवेंद्र सिंह डोडिया, मेघा शर्मा, श्रृष्टि गुप्ता, रूपाली चौहान, साक्षी शर्मा, श्वेता गुप्ता आदि  टीम सदस्यों ने आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉक्टर रेनूसिंह ने किया। मधुमेह परीक्षण लायन डॉक्टर ओम बैरागी, श्रीमति नीतू शर्मा सिविल अस्पताल नागदा ने किया एवं नेत्र जांच परीक्षण डॉक्टर विवेकसिंह ने व टीम आनन्दम  नेत्रालय ने किया। कार्यक्रम की जानकारी डिस्ट्रिक चेयर पेराफेरी लायन हरिश तिवारी तथा रोटरी क्लब नागदा सेक्रेक्टरी रोटेरियन अल्केश शर्मा ने दी व सभी का आभार माना।

MP NEWS24- मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री स्वरूपनारायण चतुर्वेदी ने पत्र लिखकर मांग की है कि वैश्विक महामारी कोविड से प्रदेश के हजारों कर्मचारी/शिक्षक काल के गाल में समा गए है। शासन स्तर पर अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल देने की ताबडतोड घोषणा तो ढाढंस बंधाने के लिए कर दी जाती है लेकिन धरातल पर घोषणा का सख्ती से पालन नहीं होने से मृतक कर्मचारी के आश्रित अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दर-दर की ढोकरे खाने को मजबुर हो रहे है।

श्री चतुर्वेदी ने अनुरोध किया है कि सेवा में रहते कर्मचारी की किसी कारण मृत्यु हुई हो तो अनुकम्पा यानी दया शासन की जिम्मेदारी होती है कि उस मृतक परिवार के भरण पोषण आदि की व्यवस्था करना होती है तो फिस ऐसे प्रकरणों पर सरलतम त्वरित कार्यवाही की बजाय दुनियाभर की जटिल प्रक्रिया क्यों ?
श्री चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि इस तरह की नियुक्तियों में परिवार के आश्रित सदस्य का बीएड-डीएड  जैसे प्रशिक्षण की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए क्योकि शासकीय कर्मचारी को यह थोडा मालूम था कि सेवा में रहते हुए ही मृत्यु हो जाएगी तो अनुकम्पा नियुक्ति तो मानवीय आधार पर दयाभाव से तत्काल देनी चाहिए शासन स्तर पर ऐसी नियुक्ति का सरलीकरण कर सबको तत्काल नियुक्ति मिले ऐसी व्यवस्था करें तो उचित होगा।

MP NEWS24- महालय के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन शिवपुरा कॉलोनी में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस पर 28 सितंबर मंगलवार को बिरलाग्राम स्थित गणेश मंदिर से शिवपुरा कॉलोनी तक कलश यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात् भागवत कथा का श्रवण कथा व्यास परम श्रद्धेय पंडित पवन पौराणिक के मुखारविंद से कथा प्रारंभ महात्मा की कथा परीक्षित सुखदेव का गंगा तट पर मिलन, जीव मात्र परमात्मा की भक्ति से ही भवसागर से पार होता है कथा के साथ प्रारंभ हुआ।

श्रीमती हेमलता तोमर ने बताया कि कोरोना काल में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु जनकल्याणार्थ श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन श्रीश्री 1008 नैष्टिक ब्रम्हचारी कृष्णानंदजी महाराज(माँ बगलामुखी शक्तिपीठ खाचरौद) एवं पंच अग्नि अखाडा केशवानंदजी महाराज के आशीर्वाद से शिवपुरा कॉलोनी पर किया जा रहा है। नगर की समस्त धर्मप्रेमी जनता भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करे एवं अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनावे। कथा की पूर्णाहूति दि. 4 अक्टुबर सोमवार को होगी। कथा का समय प्रातः 11.30 बजे से सायं 4 बजे तक है।
कथा में प्रथम दिवस का यजमान रमेश बालाजी, श्रीमती कृष्णा चौहान रहे। इस मौके पर भेरूसिंह चौहान, राजेश इन्द्र, रमेश प्रजापत, विरेशसिंह, मनोज व्यास, संजय राजपुत, दीपक मीणा राहुल तोमर  श्रीमती कृष्ण प्रजापत, वर्षा अग्रवाल मीना अग्रवाल, स्वाति जैन, उषा सिकरवार, रांची अग्रवाल, मधुबाला भारद्वाज, ममता राठौर, सारिका सिसौदिया, सुधा पंचमणी उपस्थित थे।

MP NEWS24- दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय परिक्षण शिविर सूरज स्नेह भवन में संपन्न हुआ।

स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की एडीप योजना के तहत दिव्यांगजनों का परिक्षण कर निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किया जाता है। इसी तारतम्य में मंगलवार को नागदा एवं आस-पास के ग्रामीण आंचलों के दिव्यांगजनों हेतु एक दिवसीय परिक्षण शिविर का आयोजन कर 28 दिव्यांगों को 5 पांच लाख रूपये की राशि के अत्याधुनिक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के तहत 2 हाथ, 11 पैर 15 कैलीपर्स, व्हील चेयर, क्रच आदि उपकरण वितरित किये जाने हेतु चयन किया गया।
इस शिविर में स्नेह द्वारा संचालित समुदाय आधारित समावेशी विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने प्रशासनिक उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ के निदेशन में शैक्षणिक भ्रमण कर प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। परिक्षण शिविर में स्नेह के सचिव एवं झोन चेयरपर्सन लायन विनयराज शर्मा, एलिम्को उज्जैन के अनुज धाकड़, पी एण्ड ओ सीताराम शर्मा, गिरीधारी नायक, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के सचिव लायन  राकेश डाबी, स्नेह की उप निदेशक (एकेडमिक) डॉ. नीति डेनियल, चंदनसिंह शर्मा, शाहनवाज हुसेन, गौरव नागर, प्रिया राठौर, दिनेश दस्लानिया ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

MP NEWS24- मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने मांगों का निराकरण नहीं होने पर हडताल कर दी है। हडताल पर गए कर्मचारियों ने मांगों का पत्र विभाग के अधिकारियों को सौंपा है तथा जल्द से जल्द निराकरण की मांग की है।

क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 400 केवी उपकेन्द्र पर मंगलवार को दर्जनों आउटसोर्स कर्मचारियों ने हडताल कर दी। कर्मचारियों ने कार्य बंद रखकर मांग पत्र अधिकारियों का सौंपा है जिसमें बताया गया है कि म.प्र. बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन एवं बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उर्जा मंत्री एवं सचिव से आउटसोर्स कर्मचारी संगठन की बैठक अगस्त माह में हुई थी जिसमें उर्जा मंत्री द्वारा मौखिक आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों की मांगों का उचित निराकरण एक माह में कर दिया जाऐगा। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया है जिसके चलते कर्मचारी काफी परेशान हैं। 24 सितम्बर को कर्मचारी संगठनों की मिटिंग इन्दौर में हुई थी जिसमें 27 सितम्बर से काम बंद हडताल का निर्णय लिया गया था। इसी तारतम्य में सभी कर्मचारी कार्य से विरत रहकर आंदोलन कर रहे हैं।

MP NEWS24- शहर में संचालित एक निजी विद्यालय मदर मेरी स्कूल द्वारा बिना पढाये ही जबरन फीस वसुलने के मामले में एक शिकायती आवेदन ताराचन्द्र पिता ओमप्रकाश पोरवाल ने अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी के कार्यालय में दिया है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर एसडीएम द्वारा एक दल का गठन कर निजी विद्यालयों द्वारा वसुली जा रही फीस की जांच करने के निर्देश दिए थे, लेकिन न तो आज तक कोई जांच हुई और ना ही अभिभावकों को इंसाफ मिल सका है। ऐसे में निजी विद्यालयों की जबरिया वसुली से अभिभावक परेशान हो रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग एवं स्थानिय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

क्या है मामला
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मदर मेरी विद्यालय में अध्ययनरत एक विद्यार्थी के अभिभावक ताराचन्द्र ने एसडीएम को दिए पत्र में बताया है कि उसकी बालिका साक्षी पोरवाल (6वर्ष) का विद्यालय में कक्षा नर्सरी में प्रवेश दिलवाया था जिसकी यूकेजी तक सन् 2019-2020 तक 5500 रूपये बकाया हैं जो वह स्कूल संचालक को देने को तैयार है, तथा शुल्क जमा कर शाला छोडने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करना चाहता है। परन्तु विद्यालय की प्राचार्या उनसे वर्ष 2020-21 की फीस 16000 रूपये मांग रही है तथा परेशान कर रही हैं। जबकि विद्यालय द्वारा उनकी पुत्री को न तो ऑनलाईन पढाया गया और ना ही ऑफलाईन, लेकिन बार-बार फीस जमा करने के लिए परेशान कर रही हैं तथा स्कुल के चक्कर लगवा रही हैं।
पोरवाल ने बताया कि जब तक टीसी नहीं मिलती है तब तक अन्य विद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पाऐगा तथा मदर मेरी विद्यालय प्रबंधन जानबुझ कर उसकी पुत्री का भविष्य बर्बाद कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह ठेला लगाकर मेहनत-मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट पालता है, वर्तमान में बेरोजगारी चरम पर है तथा उसे कोई काम भी नहीं मिल पा रहा है तथा वह बिना पढाये 16 हजार रूपये की राशि जमा करने की स्थिति में नहंी है। पोरवाल ने निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाते हुए पुत्री के भविश्य को लेकर प्रशासन से मदद की गुहार की है।

MP NEWS24- मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में .देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के तहत चलाऐ जा रहे अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसी कडी में निकाय में स्थित स्वच्छता के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रहवासियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों का अभिनंदन कर मोतियों की माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए एवं सम्मानित किया गया। शासकीय विद्यालय में छात्रों को 4 डस्टबिन रखने और कचरे के निपटान की जानकारी दी एव स्वच्छता की सपथ दिलाई। इस दौरान टीम लीडर संदीप चौहान ने बताया कि 29 सितम्बर को जनभागीदारी से सार्वजनिक शौचालय की सफाई की जाएगी। सम्मान के दौरान जितेंद्र राठौर, लक्की सेन, विकाससिंह, दिलीप, राजेंद्रसिंह आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24-स्टेट बार कौंसिल मध्यप्रदेश के सचिव प्रशांत दुबे ने मंगलवार को तहसील अभिभाषक संघ नागदा के नवीन चुनाव हेतु तदर्थ समिति गठित किये जाने की जानकारी प्रदान की है। समिति में संयोजक सहित 6 अभिभाषकों को सदस्य मनोनित किया गया है।

क्या है मामला

स्टेट बार कौंसिल के सचिव श्री दुबे ने पत्र जारी पत्र में बताया कि मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद को तहसील अभिभाषक संघ नागदा के सदस्य अधिवक्ताओं के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी, कि संघ के नवीन चुनाव को वेरीफिकेशन आधार पर तैयार की गई फोटोयुक्त मतदाता सूची से क्रियांवित नहीं किया जा रहा था। इस कारण से परिषद के द्वारा 7 सितम्बर को प्रतापचन्द्र मेहता अधिवक्ता उज्जैन को तहसील अभिभाषक संघ नागदा में पर्यवेक्षक के रूप में नियुकत किया गया था। पर्यवेक्षक द्वारा परिषद को नवीन चुनाव को लेकर प्रस्तुत की गई रिर्पोट में बताया है कि अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से मतदाता सूची तैयार की जा रही है एवं परिषद द्वारा संघ को प्रेषित की गई फोटोयुक्त मतदाता सूची से संघ के अधिवक्ताओं के नाम विलोपित कर चुनाव कराये जा रहे थे। चुंकि तहसील अभिभाषक संघ नागदा की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।

उक्त विवाद व पर्यवेक्षक की रिर्पोट के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा नागदा की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए, संघ के आगामी कार्यकारिणी के निर्वाचन संपन्न होने तक व संघ के सभी महत्वपूर्ण कार्यो के सुचारू रूप से संचालन के लिये तदर्थ समिति गठित की जाती है। तदर्थ समिति को वह समस्त अधिकार होंगे जो कि संघ की कार्यकारिणी समिति को रहते हैं, जिसमें वित्तीय अधिकार भी शामिल हैं।
इन्हें बनाया समिति में पदाधिकारी
राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा बनाई गई तदर्थ समिति का संयोजक विजयसिंह वर्मा अधिवक्ता को बनाया गया है। इसी प्रकार 5 अभिभाषकों को सदस्य के रूप में मनोनित किया गया है जिसमें श्रीमती तलत परवीन, सुरेश जैन, ओमप्रकाष राठौर, आशीष सनोलिया, राजेन्द्र गुर्जर शामिल हैं। साथ ही समिति को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि अतिशीघ्र निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त कर संघ का निर्वाचन कार्यक्रम परिषद कार्यालय को प्रेषित करें। नवीन निर्वाचन हेतु वेरीफिकेशन के आधार पर तैयार की फोटो युक्त मतदाता सूची के आधार पर ही संघ के नवीन चुनाव सम्पन्न करावे एवं मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद कार्यालय को नवीन कार्यकारिणी की सूची आवश्यक रूप से प्रेषित करने के निर्देश के साथ ही पूर्व पदाधिकारीयों को तदर्थ समिति को प्रभार सौंपे जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

MP NEWS24- अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना प्रदेश अध्यक्ष कमलसिंह गुर्जर व प्रदेश युवा अध्यक्ष उपेंद्र छाबरी ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अनुशंसा पर सुरेंद्रसिंह गुर्जर ठिकाना मोकड़ी को अखिल भारती देवसेना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। गुर्जर के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर खाचरोद स्थित रेलवे स्टेशन विधायक कार्यालय पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य रामलाल मुकाती, धारासिह सुरेल, नागेश्वर पाटीदार, चंपालाल चौधरी, बगदीराम गुर्जर, गजेंद्रसिंह चौहान, नमित वनवट, राजेंद्रसिंह, अजीज मंसूरी, भूरा मेवाती, बगदीराम गुर्जर, उदयसिंह गुर्जर, जीवन छाजेड़, निजी सचिव स्वरूप नारायण चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप के जुझारू एवं ऊर्जावान अध्यक्ष शरद जैन द्वारा एक फ्रीज, सचिव मनीष चपलोत द्वारा गैस का भट्टा, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कांकरिया द्वारा मिक्सर मशीन, मुकेश धोका द्वारा 8 नग तपेले तथा निलेश चौधरी द्वारा 3 परात जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में श्री महावीर भोजन स्थानक भोजनशाला को भेंट करने पर सभी दानदाताओं का स्थानकवासी जैन समाज द्वारा बहुमान सम्मान एवं सत्कार किया गया।

स्थानकवासी जैन श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला, सुनील वौरा, राजेन्द्र कांठेड़, मनोज चपलोत, रजनेश भटेवरा, प्रेचचन्द बोहरा, सुरेन्द्र पितलीया, विजय पितलीया, सचिन वोरा, कमलेश भटेवरा, रमेश तरवेचा, श्रीमती प्रिया वौरा, विनिता पितलीया एवं अन्य समाजजनो द्वारा उपरोक्त भेंट दिये जाने पर जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यो का आभार माना। साथ ही 1 वर्ष के लिये सम्पूर्ण जलसेवा का लाभ लेते हुए स्वर्गीय मौडुलालजी की प्रेरणा से श्री आशीष पोखरना द्वारा महावीर भवन में पेयजल व्यवस्था रखी जायेगी।
तेले की लड़ी अंतिमा चपलोत की चल रही है। 25 उपवास श्रीमती पुष्पाबहन नवीन तरवेचा, 27 उपवास श्री निलेश भटेवरा के चल रहे है।

MP NEWS24- म.प्र. बाह्य स्त्रोत व बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन द्वारा की जा रही हडताल का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री व विद्युत मंत्री से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मांग की है कि पूर्व में जो कर्मचारी संगठनों मांगों का निराकरण का आश्वासन दिया था उसको तत्काल पूर्ण कर इन्हें न्याय प्रदान करें।

यह बात मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत व बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठनों द्वारा मंगलवार को दिए गए ज्ञापन के अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री गुर्जर ने कहीं।
श्री गुर्जर ने अवगत कराया कि कर्मचारी संगठनों की भोपाल स्थित म.प्र.पा.ट्रां.कं.लि. के मुख्यालय पर आयोजित बैठकों में प्रमुख सचिव उर्जा विभाग के ड्रॉट प्रपोजल मंगाए जाने व माननीय उर्जा मंत्री जी के मौखिक आश्वासन अन्य मांगों के साथ शीघ्र समस्या का निराकरण 1 माह के भीतर किए जाने अंतिम दिनांक 23/09/2021 तक किए जाने पर उस समय होने वाले कामबंद आंदोलन को स्थगित किया गया था। परंतु शासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे मजबुरन प्रदेशव्यापी आंदोलन करना पड रहा है।
ज्ञापन में कर्मचारियों द्वारा जिन समस्याओं तथा मांगों का निराकरण की मांग की है उनमें कंपनी से संविलियन, म.प्र. की समस्त बिजली कंपनियों में विगत कई वर्षाे से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों का बिजली कंपनियों में बिना किसी शर्त के संविलियन किया जाये व जॉब सिक्युरिटी प्रदान की जाए ताकि म.प्र.  45000 मूलनिवासी आउटसोर्स कर्मचारी परिवारों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। 45 वर्ष से अधिक आयु तथा शैक्षणिक योग्यताओं का हवाला देकर अकारण कार्य से निकालने पर रोकरू- अनुभवी तथा कई वर्षों से कार्यरत विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों को 45 वर्ष की आयु तथा शैक्षणि योग्यताओं का हवाला देकर अधिकारियों द्वारा कार्य से निष्काषित यिका जा रहा है, इस पर रोक लगाई जाकर आउटसोर्स कर्मचारियों की वार्षिक चरित्रावली बनाई जावें।

MP NEWS24- आर्य समाज के मंत्री एवं शिविर संयोजक कमल आर्य ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 10 वर्ष से अधिक आयु की हमारी बहनो को अपनी आत्मरक्षा करने हेतु आर्य समाज द्वारा 1 से 15 अक्टुंबर तक 15 दिवसीय निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजित करवाया जा रहा है। शिविर में कराटे ट्रेनिंग कोच पायल भावसार(के ए आई ब्लेक बेल्ट) द्वारा बहनो को ट्रेनिंग दी जावेगी।

आर्य ने बताया कि शिविर में यदि किसी बहन को हिस्सा लेना है तो वह आर्य गार्डन स्थित कार्यालय से प्रवेश फार्म ले तथा अपने माता-पिता की सहमति लेकर उसे भरकर 30 सितम्बर तक जमा कराना अनिवार्य है। उक्त शिविर का आयोजन आर्य गार्डन, पाल्या रोड, सेवाराम की बावडी पर होने जा रहा है जिसका समय सायं 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा। शिविर पूर्णतः सुरक्षित माहौल में आयोजित किया जावेगा।
शिविर को सफल बनाने की अपील चेतन नामदेव, लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, विजय पटेल, जगदीश पांचाल, भंवरलाल पांचाल, महेश सोनी, रमेशचन्द्र चंदेल, रामसिंह आंजना, यशवंत आर्य, अनंतनारायण अग्रवाल, अग्निवेश पाण्डेल, आर्यन आर्य, जसवन्त पटेल, अजय कुशवाह आदि ने की है।

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि जैन समाज के वरिष्ठतम शताब्दी नायक दिवाकर श्रमणसंघीय वरिष्ठ उपाध्याय पूजय श्री मुलमुनिजी का 25 सितम्बर को कोटा राजस्थान में संथारापूर्वक प्रभु मिलन होकर देवलोकगमन हो गया। वहीं पर डोल अन्तिम यात्रा निकालकर मुखाग्नि दी गई। नगर में समाचार प्राप्त होते शोक की लहर छा गई एवं 26 सितम्बर को जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में नवकार महामंत्र के जाप किये एवं गुणानुवाद सभा में उनके 100 वर्षीय जीवनकाल बचपन से लगाकर अन्तिम यात्रा तक के विभिन्न प्रसंगो का वर्णन महासति पूज्य पुण्यशिलाजी म.सा. एवं महासति अनुपमशिलाजी म.सा. सहित समाज के लोगो ने अनुभवो को साझा किया गया।

स्थानकवासी जैन समाज के गुरूभक्तो ने संतश्री के देवलोकगमन पर भावभरी श्रद्धांजली श्रद्धासुमन अर्पित किये जिसमें प्रमुख रूप से श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला, नानालालजी नाहर, प्रेमचन्द्र मुरडिया, वर्धमान जैन नवादावाला, अरविंद नाहर, नवीन तरवेचा, पारस पोखरना, मनोहरलाल कांठेड, सतीश जैन सांवेरवाला, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, प्रशान्त नाहर, संजय मुरडिया, मुकेश धोका, गंभीरमल पावेचा, अक्षय नाहर, रमेश तांतेड, अजय मुरडिया, सुनील सकलेचा, चन्द्रप्रकाश कांठेड, अमरचन्द जैन, चंदनमल संघवी आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

MP NEWS24-दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम शाखा उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण हेतु परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडीप योजना के तहत दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ, पैर, सहायक उपकरण मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कैलीपर, स्मार्ट स्टिक, वाकर, बैसाखी सामान्य ट्राईसाईकिल निःशुल्क प्रदान किये जाने हेतु एक दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया जावेगा।
दिव्यांगजन जाँच परीक्षण हेतु शिविर में मंगलवार सुबह 11.30 बजे सूरज स्नेह भवन श्रीराम कालोनी में आवश्यक दस्तावेज लेकर निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्राप्त कर सकते है।
इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु दिव्यांग व्यक्ति के 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड या आय प्रमाण पत्र एवं समग्र आईडी की फोटोकॉपी लाना आवश्यक है। शिविर को सफल बनाने की अपील स्नेह के विनयराज शर्मा, विजय पोरवाल, गोविन्द मोहता, पंकज पावेचा, रवि कांठेड, सुरेन्द्र सिंह चौहान, स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़, डॉ. नीति डेनियल, विप्लव चौहान, डॉ. विजेन्द्रसिंह डोडिया, डॉ. सपना राठौर, कृष्णकांत गुप्ता, राकेश डाबी, मनोहरलाल शर्मा, चंदनसिंह शर्मा आदि ने की।

MP NEWS24- डेंगू बचाओ अभियान के साथ-साथ मटमैला पानी परोस रही नगर पालिका विगत 3-4 दिनों से नपा द्वारा नगर की जनता को मटमैला पानी प्रदाय किया जा रहा है। प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत जलकर में वृद्धि करने वाली नपा नगर के नागरिकों को अपने दावे के अनुसार मिनरल वाटर पिलाना तो दूर मटमैला और गंदा पानी पीने पर विवश कर रही है। एक और नगर पालिका द्वारा डेंगू बचाव का अभियान पूरे नगर में छेड़ रखा है और नपा के द्वारा नागरिकों को मटमैला जल प्रदाय कर बीमारी के मुंह में धकेला जा रहा है।

यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने मुनपा अधिकारी सीएस जाट के समक्ष मटमैला पानी दिखाते हुए कही। श्री स्वामी ने कहा कि एक ही नदी से रा-वाटर लेने वाली नपा व ग्रेसिम उद्योग द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में क्रमशः मटमैला व स्वच्छ जल प्रदाय किया जा रहा है। कई वर्षों से नपा के अधिकारियों को कांग्रेस द्वारा इस गंभीर समस्याओं को लेकर चेताया जाता रहा है, लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते हैं। जबकि नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका की प्राथमिकता होती है। वही अशुद्ध पेयजल प्रदाय करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। बावजूद इसके नपा अधिकारियों में इस कानून का कोई डर नहीं है उन्हें यह अच्छी तरह ज्ञात है कि जब सत्ता के सभी नेता नेताओं को वह मोटा माल बांटते हैं तो फिर जनता जाए भाड़ में।
फिर नगर पालिका अधिकारियों ने नदी की टरबिडीटी का बहाना बनाया
एक ही नदी से रा-वाटर लेने वाले ग्रेसिंम उद्योग द्वारा प्रदाय किए जा रहे स्वच्छ जल की बात पर निरुत्तर हुए नपा अधिकारी और फिल्टर प्लांट की सफाई की बात कहकर बात को टालने की कोशिश करते नजर आए और नपा के अधिकारी, ग्रेसिम उद्योग द्वारा फिल्टर प्लांट की जो व्यवस्था की गई है उस का दौरा कर उसी व्यवस्था के तहत नागरिकों को स्वच्छ जल प्रदाय करने का प्रयास क्यों नहीं करते जय नगर के प्रत्येक नागरिको के मन में यक्ष प्रश्न है ?
नपा अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण 3 वर्षों से अंतिम किस्त इंतजार कर रहे हैं आवास योजना के हितग्राही की परेशानियों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। सीएमओ जाट को कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद भी किस्त नहीं डालने की शिकायत मय प्रमाण के साथ की गई। वहीं सत्ता पक्ष के दबाव में पैसों का लेनदेन कर सूची में फेरबदल कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का गंभीर आरोप भी नेताओं द्वारा लगाया गया जिसकी जांच का आश्वासन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दिया गया साथ ही कांग्रेस नेताओं को यह आश्वस्त किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी कि कितने लोगों को कितनी कीस्त आवंटित की गई है और वर्तमान में कितने हितग्राही शेष बचे हैं सभी की सूचना पटल पर पारदर्शिता से चस्पा की जाएगी। इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य पूर्व पार्षद योगेश मीणा व कमलेश चावंड उपस्थित थे।

MP NEWS24-श्रीसहस्त्र औदीच्य समाज धर्मशाला नागदा में रविवार को प्रधानमंत्री बीमा योजना की जानकारी देने के लिए एक केम्प लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष डॉ. अनिल दुबे ने करते हुए सुझाव दिया कि ऐसी योजना के लिए बैंको में खाता खुलने के साथ ही बीमा फार्म भरना अनिवार्य कर देना चाहिए क्योंकि 12 में कोई अन्य 2 लाख का बीमा नही करेगा। प्रकाश जैन ने योजना की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को देते हुए इसके लाभों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस योजना के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया। विशेष अतिथि औदीच्य समाज के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिवेदी थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुंदरलाल जोशी सूरज ने किया ।आभार  कोषाध्यक्ष कृष्णचन्द्र पुरोहित ने माना। इस अवसर पर महासभा की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती वंदना दुबे, विजय व्यास, राजेश तिवारी, सुभाष व्यास लोकेन्द्र तॅवर, श्रीमती सुमन शर्मा, ओम वाजपेयी, मनोज व्यास आदि ने लोगों के बीमा फार्म भरवाने में काफी सहयोग किया।  लगभग 75 बीमा फार्म वहीं भरे गए।

MP NEWS24- शासकीय महाविद्यालय खाचरौद में पीजी रसायन शास्त्र व शासकीय महाविद्यालय नागदा में युजी बीए संकाय में सीट बढाने हेतू पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मांग की है।

श्री गुर्जर ने बताया कि नागदा-खाचरौद क्षैत्र की जनसंख्या 3 लाख से अधिक है वहीं क्षैत्र में 4 महाविद्यालय है इन महाविद्यालयों में से युजी क्लास पास करके पीजी के रसायन शास्त्र के लिए 300 से अधिक विद्यार्थी आवेदन करते है। पुरे क्षैत्र में पीजी रसायन शास्त्र सिर्फ शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरौद में है। वहां पर वर्तमान में 30 ही सीट आवंटित है सीएलसी का तीसरा चरण चालू है और सम्पूर्ण सीट फुल हो चुकी है सीट फुल हो जाने के बावजुद भी 90 से 100 विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में है जो रसायन शास्त्र से पीजी करना चाहते है अगर उन्हें एडमिशन नहीं मिलता है तो उनका भविष्य संकट की ओर रहेगा क्योंकि नागदा एक औद्योगिक क्षैत्र है और यहां पर रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों की जरूरत रहती है।
इसी तरह शासकीय महाविद्यालय नागदा में युजी बीए संकाय में भी 100 से 125 विद्यार्थी वेटिंग में है। श्री गुर्जर ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय खाचरौद में पीजी रसायन शास्त्र व शासकीय महाविद्यालय नागदा में युजी बीए संकाय की सीट तत्काल बढाने के आदेश प्रदान करे जिससे कि विद्यार्थी आगे की पढाई जारी रख सके।

MP NEWS24-स्पेशिलिटी केमिकल्स कंपनी, लैंक्सेस इंडिया को इंडियन केमिकल काउंसिल (आईसीसी) द्वारा तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किये गए हैं। ये पुरस्कार विशेष रूप से स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्रो में संगठन की प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए गए हैं। लैंक्सेस इंडिया ने एक्सीलेंस इन मैनेजमेंट ऑफ हेल्थ एंड सेटी, बेस्ट रिस्पॉन्सिबल केयर कमिटेड कंपनी और रिस्पॉन्सिबल केयर के तहत कोड्स के लिए बेस्ट कॉम्प्लाएंट कंपनी के लिए आइसीसी सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट और बेस्ट नाइसर ग्लोब यूजर कंपनी का पुरस्कार जीता।

लैंक्सेस इंडिया को उपर्युक्त पुरस्कार 24 सितंबर शुक्रवार को एक वर्चुअल पुरस्कार समारोह में प्रदान किये गए। पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अथिति भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के मंत्री मनसुख मंडाविया उपस्थित थे। उनके अलावा सम्मानित अतिथि के रूप में समीर कुमार बिश्वास, आईएएस, अतिरिक्त सचिव, रसायन एवं पेट्रोरासयन विभाग, भारत साकार के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस सफलता पर लैंक्सेस इंडिया के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, नीलांजन बनर्जी ने कहा कि, ये पुरस्कार हमारी परिसंपत्तियों और कर्मचारियों और व्यापक जन-समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हैं। हम इस सम्मान के लिए आभारी हैं और हम निरंतर उन्नति की यात्रा जारी रखेंगे।

MP NEWS24-नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा मुनपा अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सोमवार को कचरा अलग करो अमृत दिवस के अंतर्गत ’वार्ड क्रमांक 13 भार्गव कॉलोनी, वार्ड क्र. 14 श्रीराम कालोनी के नागरिकों को दस्तक अभियान के माध्यम से चार प्रकार के कचरे (गिला, सुखा, सेनेटरी वेस्ट एवं घरेलू हानिकारक कचरा) प्रथक्कीकरण को लेकल जागरूकता फैलाई गई एवं चार बीन तथा कचरे के प्रथक्कीकरण से होने वाले फायदों को बताया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

मुनपा अधिकारी श्री जाट ने बताया कि 75वॉं आजादी अमृत महोत्सव शासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है। जिसमे नागरिकों को आज हर घर से अलग अलग कचरे व स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश रघुवंशी द्वारा बताया गया है कि 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत मंगलवार को रहवासियों को कचरा अलग-अलह डालने, कचरे का प्रथक्कीरण करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता टीम के लीडर संदीप चौहान, जितेंद्र राठौर, लक्की सेन, जितेंद्र बन्ना, दिलीप सिंह विकास आदि उपस्थित थे।

MP NEWS24- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा के मन्दिर, श्रीराम कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा का भावपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। कथा 24 सीतम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगी व 1 अक्टोबर को सुबह पूर्णाहुती व कन्या भोज के साथ संपन्न होगी। कथा के भावपूर्ण आयोजन में मंगल कलश यात्रा के बाद श्री सुखदेव जन्म, शिव विवाह प्रसंग, प्रह्लाद चरित्र, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कथा व्यास पंडित दीपक रावल द्वारा सूंदर चित्रण किया गया। प्रवचन में श्री गोवर्धन लीला, कृष्ण रुक्मणि विवाह व कृष्ण सुदामा चरित्र का वर्णन होगा। दोपहर 1 से 5 बजे तक शृद्धालुओ ने उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर आनंद लिया। कथा के दौरान पंडित दीपक रावल ने कहा कि श्राद्ध पक्ष पितरो को मनाने का उत्सव है, इसमे पितरो को याद करने व धर्मार्थ सेवा से जीवन का उद्धार किया जा सकता है। माता-पिता की सेवा करने वाला ही देव कृपा का पात्र बनता है। पितृ कृपा से परिवार में मांगलिक कार्य होते है। शाम 5 बजे अतिथि सत्कार व आरती के साथ कथा चरित्र सम्पन्न हुआ।

MP NEWS24-सोमवार को वार्ड नम्बर 4 के रहवासियों ने प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बसंत मालपानी के साथ जाकर एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएस जाट को सौपा। जिसमें मांग की गई कि वार्ड की गलियों व गफूर बस्तियों की सड़क का निर्माण करवाया जाए साथ ही वार्ड 3 और 4 को जोड़ने वाली पुलिया का नवीन निर्माण कर ऊँचाई बड़ाई जाए। क्योंकि उक्त पुलिया छोटी होने से कचरा नाले के आसपास जमा होता है जिससे पानी की बहाव नही बन पाता और यहाँ मच्छरों का प्रकोप रहता है। जमा पानी की वजह से की नाले के आसपास रहने वाले घरों में बीमारी नियमित रूप से बनी रहती है। ज्ञापन का वाचन कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नागदा अध्यक्ष मोहम्मद अली सैलानी ने किया।

इस मौके पर मौजूद मीडिया को श्री मालपानी ने कहा की वर्षाे से वार्ड नम्बर 4 की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। दो चार साल में बारिश के मौसम में यहाँ के नाले में अत्यधिक पानी आने से क्षेत्र मे बाढ़ की स्थिति बन जाती है। कई बार ज्ञापन प्रदर्शन के माध्यम से वार्डवासियों ने समस्याओं को उठाया लेकिन नगर पालिका परिषद नागदा वार्ड नं 4 की समस्याओं को नजरअंदाज करती है। अगर शीघ्र ही ज्ञापन में उलेखित समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य, चेतन नामदेव, एन एस यू आई शहर अध्यक्ष यशवंत पाठक, इमरान मंसूरी, कय्यूम मेव सहित वार्ड 4 की महिला एवं पुरूष मौजूद थे।

MP NEWS24- खाचरौद विकासखण्ड के 87 हितग्राहियों को 2 करोड रूपये की अनुग्रह राशि संबल योजना में हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की गई है।

यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सोमवार को ऑनलाईन खातों में राशि ट्रांसफर की गई है।
गुर्जर ने बताया कि आकस्मिक, दुर्घटनाओं में क्षैत्र के जिन लोगों की अकस्मात मृत्यु हो गई थी उन पात्र परिवारों के आश्रित को परिवार के भरण पोषण के लिए शासन की संबल योजना अन्तर्गत राशि प्रदान करने हेतू ग्रामीण क्षैत्र के प्रस्ताव जनपद पंचयात के माध्यम से शासन को स्वीकृति हेतू भेजे गए थे शासन द्वारा क्षेत्र के पात्र 13 हितग्राहियों को 4-4 लाख रूपये के मान से 52 लाख रूपये तथा 74 हितग्राहियों को 2-2 लाख रूपये के मान से एक करोड 48 लाख रूपये इस प्रकार कुल दो करोड रूपये की राशि संबल योजना अन्तर्गत स्वीकृत हुई थी जिनके खातों में आज ऑनलाईन राशि ट्रांसफर की गई है।
इन हितग्राहियों को मिलेगी 2-2 लाख रूपये की राशि
74 परिवारों को मिलेगी 1 करोड 48 लाख की राशि

गुर्जर ने बताया कि जिन गांव के हितग्राही की राशि स्वीकृत हुई है उनमें अशोक शंकर नंदियासी, सोहन बाई भुंवासा, मनोहर सिंह भुंवासा, जगदीश चन्द्रवंशी चांपाखेडा, सत्यनारायण रमेश भुंवासा, राधेश्याम चिरोला, पार्वती बाई चांपाखेडा, सुनीता बाई पानवासा, शांतिलाल धानका कमठाना, पप्पु बाई रतन्याखेडी, कचरूलाल फर्नाखेडी, मोहन बाई टकरावदा, अमर नाथ नायन, मंजु कुमारी लुसडावन, विक्रम मांगीलाल अमलावदिया, प्रभुलाल बेहलोला, समरथ बुरानाबाद, पप्पु बाई गिन्दवानिया, बंशीलाल खामरिया, श्यामलाल अलसी, तुफान सिंह रिंगनिया, भंवरसिंह खेडावदा, कैलाश अजीमाबाद पारदी, भुपेन्द्र सिंह भुंवासा, जगदीश पुनाजी बैरछा, रेशम कंवर फर्नाखेडी, कृष्णा मडावदा, तेजाराम संदला, लिला बाई झिरमिरा, तोलाराम पांचाल बनवाडा, श्रवण दास बेडावन्या, कैलाश पाटीदार पाडसुत्या, गोपाल टेलर नावटिया, प्रवीण कुमार चिरोला, ईश्वर सिंह नंदवासला, जितेन्द्र दास कमठाना, प्रकाशी बाई अटलावदा, बालू चन्द्रवंशी नावटिया, गोविन्द अमरजी बरलई, राधेश्यामलाल बडागांव, शंकरलाल भाटखेडी, दशरथ अमलावदिया, रामेश्वर कालुराम बागेडी, भौमसिंह गुर्जर बरखेडा जावरा, कन्हैयालाल कंचनखेडी, प्रकाशजी गिदगढ, लीला बाई मोकडी, गोपाल बरथुन, रामेश्वरदास फर्नाखेडी, शब्बीर हुसैन खेडावदा, मोहनलाल भीलसुडा, बलवंत सिंह पानवासा, बासू बाई लेकोडिया टांक, रेखा कुंवर तंवर लेकोडिया टांक, ईश्वरलाल बडागांव, राम मेहता नागझिरी, मायाराम झांझाखेडी, कालू जी करनावद, दशरथ पिपल्या डाबी, दुलेसिंह गुरला, बाबुलाल करोंदिया, कला बाई बेडावन, मेहरबान सिंह करोंदिया, किशोर भेरूलाल निम्बोदिया कलां, जगदीश सरवना उन्हेल, भमर बाई पिपल्या डाबी, कृष्णा कुंवर पिपलोदा सा.मा., श्यामलाल आक्याकोली,  कालूसिंह अमरसिंह सुरजाखेडी, कमल सिंह खोखरी, मोहनलाल पाटीदार रूपेटा, रमेशचन्द्र सुतार बेडावन, शारदा बाई भडला, भारती दल्लाहेडा,  आदि को 2-2 लाख रूपये के मान से 1 करोड 48 लाख रूपये हितग्राहियों के खातों में स्थानातंरित किए गए।
इनके परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख
वहीं नाथुलाल फर्नाखेडी, लाखन भाटखेडी, जितेन्द्रलाल अर्जला, भरतलाल अर्जला, श्यामलाल दिवेल, ओमप्रकाश पोरवाल कनवास, गजराजसिंह रतन्याखेडी, माधुलाल अटलावदा, सीताबाई कंचनखेडी, सुनीललाल हताई, कमलसिंह सुरजाखेडी, अमृतलाल नागझिरी, मुकेशलाल करोंदिया आदि को 4-4 लाख रूपये के मान से 52 लाख रूपये हितग्राहियों के खातों में स्थानांतरित किए गए।

MP NEWS24-भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा और समर्पण अभियान के निमित्त सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण जिले भर के युवा कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए और 78 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीपसिंहजी शेखावत, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. तेजबहादुसिंह चौहान, जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता रघुवंशी, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय, श्रीमती विमला चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सीएम अतुल, राजेश धाकड़, सज्जनसिंह शेखावत, अश्विन डिंडोरकर, ओपी गेहलोत, साहिल शर्मा, श्रीमती साधना जैन आदि वरिष्ठगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए श्री बोरमुण्डला ने रक्तदान की उपयोगिता एवं आगामी 7 अक्टुबर तक चलने वाले कार्यक्रमो के बारे में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी रक्तादन नरेन्द्रप्रतापसिंह चौहान ने किया एवं आभार जिला महामंत्री रितेश जैन चांदीवाला ने माना।  
इस अवसर पर युवा मोर्चा से जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, उमेश जाट, राजू चौधरी, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश चौहान, छोटे मल्लाह, हरिकिशन लोहरवाड, विजय पटेल, नरेन्द्र सेंगर, रविराज राणावत, विनोद प्रजापत, हार्दिकसिंह बैंस, विशाल रघुवंशी, गोपाल सोलंकी, चेतन राठौर, राजु सिसोदिया, राजेन्द्र डाबी, आदित्य रघुवंशी, कार्तिक ठाकुर, राहुल पोरवाल, लक्की गुर्जर, रविन्द्र राणावत, कार्तिक विजयवर्गीय, गोपाल धाकड, अर्पित मोदी, अमित जाट, पुष्पेन्द्र सोलंकी, रूपम ठाकुर, अंकुर साहनी, राहुल गढ़वाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MP NEWS24-कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण का सोमवार को महाअभियान आयोजित किया जाऐगा। स्थानिय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रथम डोज शत-प्रतिशत तक लगाऐ जाने के लक्ष्य के बेहद करीब बताऐ जाते हैं। जानकारी के मुताबिक शहर में 77 हजार नागरिकों में से लगभग 76 हजार लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। शेष नागरिकों को टीका लगाने हेतु प्रशासन पुरा प्रयास कर रहा है।

सोमवार को इन स्थानों पर लगेगा टीका
टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत नागदा अनुभाग में सोमवार को अब कोई न छुटे महाअभियान में प्रथम डोज पूर्ण करने हेतु कोविड-19 का कोविडशील्ड एवं को-वैक्सीन का पहला एवं दुसरा टीका जिन स्थानों पर लगाया जावेगा उसमें कोविशील्ड डेकेयर, ग्रेसिम खेल परिसर, रघुवंशी धर्मशाला, गुलाबबाई कॉलोनी, चंचल रैना आंगनवाड़ी, चम्बल मार्ग पर दिया जावेगा। इसी प्रकार उन्हेल कांजीहाउस,           ग्रामीण में ग्राम नवादा, ग्राम हिडी, ग्राम पानखेड़ी, में लगया जावेगा। इसी को-वेक्सीन का टीका नागदा शहर में डेकेयर, ग्रेसिम खेल परिसर, उन्हेल कांजीहाउस, ग्राम सरवना, ग्राम रूपाखेड़ी इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में मोबाईल टीमों से भी टीकाकरण किया जाऐगा।

MP NEWS24- रविवार को बेटी दिवस के अवसर पर किराना व्यापारी संघ, यूथ बिग्रेड एवं महिला मण्डल ने संघ सदस्यों की उन होनहार बेटियों का सम्मान किया जो बेटियॉं बेटों के स्थान पर व्यापार-व्यवसाय में अपने माता-पिता की सहायक बनकर जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं। संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड ने बताया कि संघ सदस्य बालकृष्ण बिंदल का कोरोना काल में आकस्मिक निधन होने के पश्चात उनकी पुत्री सुभि बिंदल कन्याशाला चौराहे पर किराना दुकान संचालित कर रही हैं। ऐसी होनहार बेटियों का संघ की और से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संघ संरक्षक मनोज राठी, मयूर राठौड, घनश्याम राठी, किशोर सेठिया, आशीष जैन, नवीन पोरवाल, टीटी पोरवाल, राहुल छिपानी, किरण पोरवाल, महिला मंडल संयोजक मंजुबाला पोवाल आदि मौजुद रही।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget